समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

सच्ची पहल समाचार :खबरें 05 सितंबर

बारिश से गिरा मकान दबकर  भैंस व पढरा मरा, दम्पति घायल।   


  अमांपुर । सहावर रोड पर स्थित बनूपुरा बकाक्लान गांव में बुधवार सुबह 4, बजे बारिश के चलते मकान गिरने से एक भैस व पढरा दबकर मर गया। और मलबे के नीचे दबने से बुजुर्ग दम्पति व एक भैस गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर अधिकारी पहुंच गए। बारिश अब तो आफत बनकर बरस रही है। बुधवार को अचानक मकान गिरने से राजपाल मास्टर 70 वर्ष, पुत्र नाथूराम जाटव, शांति देवी 60 वर्ष, पत्नी राजपाल मास्टर, मकान में सो रहे थे। उसी दौरान तेज आवाज के साथ मकान भरभराकर गिर गया। आवाज सुनकर परिवार के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चीख-पुकार की आवाज सुनकर मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने खासी मशक्कत के बाद मलबा हटाते हुए दबे दम्पति को बाहर निकाल कर प्रधमिक चिकित्सालय अमांपुर लेकर गये जहा डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल दम्पति को जिला अस्पताल कासगंज रेफर कर दिया। जहां राजपाल की पत्नी शांति देवी, की हालत गंभीर बनी हुई है। भैंस स्वामी महेशचन्द ने बताया कि मकान गिरने से 70, हजार रुपये की भैंस व पढरा मरा गया वही मलबे से घरेलू सामान दबकर क्षतिग्रस्त हो गया । सूचना पर एसडीएम सहावर संदीप केला, तहसीलदार मनोज प्रकाश, लेखपाल अजय सिंह, कोतवाली प्रभारी शशीकान्त शर्मा,ने मय पुलिस बल के गांव पहुंच कर मौका मुआयना किया ।
---------------------

आज दिनाँक 04.09.2018 को एक विक्षिप्त महिला एक छोटे बच्चे के साथ कोतवाली कासगंज पुलिस को ग्राम नगला समस के पास मिली है यह महिला जनपद कासगंज में ही कहीं की रहने वाली प्रतीत होती है अमांपुर व ढोलना व मिरहची के तरफ के गाँवों के नाम बता रही है यदि इस महिला व बच्चे के सम्बन्ध में किसी थाना पर कोई सूचना प्राप्त होती है तो प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कासगंज के सरकारी मो०नंo 9454403244 पर सम्पर्क करें।
--रिपोर्ट : ब्रजेश मिश्रा 
==================================
*एटा*

*छत गिरने से 1 परिवार के 5 सदस्य मलबे मे दबे,इलाज के दौरान 1 मासूम की मौत*

बरसात का कहर लगातार जारी है,इसकी वजह से न जाने कितने लोग काल के गाल मे समां चुके हैं।

लगातार हो रही बरसात के कारण *रात्रि करीब 1 बजे मकान की कच्ची छत गिरने से 1 ही परिवार के 5 सदस्य मलबे में दब गए।*

रात मे कुछ गिरने की आवाज पर ग्रमीणों मे जाग हो गई तो देखा कच्चे मकान की छत भरभरा कर गिर चुकी है। *ग्रामीणों ने तत्काल राहत का कार्य शुरू कर दिया तथा पुलिस को सूचना दी।*


*पुलिस ने घायलों उपचार के लिए ज़िला चिकित्सालय भेज़ दिया जहाँ 4 लोग गम्भीर घायल तथा 1 मासूम सोनम (7 वर्ष) की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई*
*कोतवाली नगर क्षेत्र के बागीपुर का मामला।*
=================================
*लखनऊ*

*CM योगी आज 11:30 बजे कैबिनेट मीटिंग की करेंगे अध्यक्षता,कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर*

*CM योगी का कार्यक्रम निम्नवत रहेगा------*

_1-दोपहर 1:00 बजे, लोक सेवा आयोग द्वारा रिक्त पदों को भरे जाने के संबंध में बैठक_ 

_2 -शाम 4:00 बजे,RML विधि विश्वविद्यालय के नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण_

_3- शाम 5:30 बजे, खनन नीति में प्रस्तावित संशोधनों एवं खनिकर्म विभाग की समीक्षा बैठक_ 

_4- शाम 7:00 बजे, नियोजन विभाग की समीक्षा बैठक_ 
-------------------------------------------------------------

इलाहाबाद में रिटायर्ड दारोगा की हत्या का मामला

हाईकोर्ट ने हत्या मामले को स्वत: संज्ञान लिया

हाईकोर्ट ने कायम की जनहित याचिका

अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल से पूछा 

सीसीटीवी फुटेज के बावजूद गिरफ्तारी क्यों नहीं

आरोपियों की क्यों नही हुई गिरफ्तारी

5 सितम्बर को कोर्ट ने मांगी है जानकारी

देवरिया सेल्टर होम मामले के बाद कल होगी सुनवाई

इलाहाबाद में नृशंस हत्या पर हाईकोर्ट सख्त।
-------------------------------------------------------------
इलाहाबाद में गुंडों ने पूर्व दारोगा को मार डाला 

सड़क पर गुंडों ने पीट-पीटकर मार डाला

गरीब और ईमानदार पूर्व दारोगा की हत्या 

हिस्ट्रीशीटरों ने बीच सड़क पीटकर मार डाला

सीसीटीवी फुटेज में दरिंदगी दिखी

मुख्य आरोपी गुंडे अबतक पकड़ में नहीं

अपनों को ही इंसाफ नहीं दे पा रही पुलिस

5 फालतू लोगों को हिरासत में लेकर नौटंकी 

मुख्य आरोपी गुंडे अबतक फरार हैं

इसके पहले रेस्टोरेंट मालिक की ऐसी हत्या हुई थी

काम कम नौटंकी ज्यादा करती है इलाहाबाद पुलिस 

सीनियर अफसर कार्रवाई में गुमराह कर रहे।

लखनऊ

बायो बदलने के बाद शिवपाल का बड़ा कदम

शिवपाल यादव ने सपा का झंडा भी हटाया

गाड़ी से समाजवादी पार्टी का हटाया झंडा

ट्विटर पर बायो बदलने के बाद अब झंडा

ट्विटर शिवपाल ने सेक्युलर मोर्चा लिखा

खुद को सेक्युलर मोर्चा का नेता बताया

शिवपाल यादव ने सेक्युलर मोर्चा बनाया है

*एटा पुलिस की आम जनता से अपील-----*


*आपके द्वारा दी गई हर सूचना अनमोल है।*

           सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यदि आपके थाना क्षेत्र में आपको निम्न प्रकार की अवैध गतिविधियों में किसी व्यक्ति या पुलिसकर्मी की संलिप्तता प्रतीत होती है, तो आप अविलम्ब इस नम्बर *7088674000* पर तत्काल अवगत करायें जिससे एटा पुलिस द्वारा आप सभी को हर प्रकार की सुरक्षा/सहायता उपलब्ध कराई जा सकें। आपके द्वारा दी गई सूचना को गोपनीय रखते हुए त्वरित आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

*1.* अवैध शराब के निष्कर्षण/बिक्री।
*2.* किसी भी व्यक्ति द्वारा संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री।
*3.* जुआ/सट्टे में संलिप्त व्यक्ति।
*4.* स्कूल/काॅलेज के निकट छात्राओं से छींटाकशी/छेड़छाड़ करने वाले शोहदों/मनचलों।
*5.* किसी भी कार्य में गैर कानूनी रूप संलिप्त व्यक्ति। 
*6.* जेबकटी/छिनौती की घटनाओं में संलिप्त व्यक्ति।
*7.* लूट/चोरी की घटनाओं में शामिल व्यक्ति।
*8.* पुलिसकर्मी द्वारा किये गये दुव्र्यवहार के सम्बन्ध में।
*9.* दबगों द्वारा किसी भी व्यक्ति के साथ की गयी मारपीट/गाली-गलौच।
*10.* किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त पुलिसकर्मी के सम्बन्ध में।
*11.* नशाखोरी *(अफीम, हीरोइन,गांजा आदि)* में संलिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में।
*12.* आपके क्षेत्र में पुलिस से सम्बन्धित कोई भी समस्या होने पर।
*13.* किसी भी प्रकार की गोपनीय सूचना व संदिग्ध व्यक्ति के बारे में।
*14.* अन्य किसी भी तरह के विवाद के सम्बन्ध में सूचित करें।

आपकी हर सूचना से मिलेगी किसी न किसी असहाय को सुरक्षा और सहायता।

*
*सुलह के लिए मुलायम ने शिवपाल के साथ बुलाई बैठक, नहीं बनी बात!*

शिवपाल यादव द्वारा समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की घोषणा के बाद से सपा में घमासान मचा हुआ है.


इटावा के जसवंतनगर से सपा विधायक शिवपाल यादव ने जब से समाजवादी पार्टी से अलग होकर 'सेक्युलर मोर्चा' का गठन किया है तब से उन्हें पार्टी में दोबारा लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. मुलायम सिंह ने उन्हें लखनऊ बुलाकर समाजवादी कुनबे में सुलह का प्रस्ताव रखा. मुलायम सिंह से शिवपाल यादव उनके निजी आवास पर मिले.पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ने उनके सामने सुलह का प्रस्ताव रखा लेकिन शिवपाल यादव ने सेक्युलर मोर्चे को आगे बढ़ाने की बात की. बता दें सोमवार शाम अखिलेश यादव भी मुलायम सिंह के आवास पर पहुंचे थे.शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी से अलग होकर 'सेक्युलर मोर्चा' का गठन करने के बाद अब उन्होंने अपने ट्विटर पर नया प्रोफाइल बना लिया है. जिसमें उन्होंने खुद को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के नेता के तौर पर लिखा है, जबकि पुराने प्रोफाइल में सीनियर समाजवादी लीडर लिखा था.बता दें कि 1 सितंबर को शिवपाल यादव ने ऐलान किया था कि 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जैसे-जैसे शिवपाल यादव अपने पार्टी के लिए अलग रास्ता तैयार करते जा रहे हैं वैसे-वैसे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता जा रहा है और वो अखिलेश यादव के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.

*कम्पिल/फर्रुखाबाद 

*रुदायन रेलवे स्टेशन के नज़दीक मिली अज्ञात महिला की लाश*

 कम्पिल थाना क्षेत्र के रूदायन स्टेशन के पास खम्बा न. 183/9 के सामने अर्धनग्न मिला कई दिनों पुराना सड़ा गला शव।

शव में पड़े कीड़े,दुर्गध आने पर हुई शव की जानकारी

रुदायन रेलवे स्टेशन के नजदीक निर्जन स्थान पर गन्दा नाला के नजदीक नग्न अवस्था मे पड़ी है लाश।

रेलवे स्टेशन से कासगंज की तरफ़ पोल संख्या 183/9 के सामने घनी झाड़ियों मे पेड़ के नीचे पड़ी है लाश।उम्र लगभग 23-25 के लगभग
लाश मिलने पर क्षेत्र मे मची सनसनी।
*रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह*

गोरखपुर 
रेलवे के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने गोली मार की आत्महत्या

पूर्वोत्तर रेलवे के वाणिज्य विभाग में उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीओ ) के पद पर तैनात तरुण शुक्ला ने खुद को गोली मारी,मौके पर ही मौत
आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही चला
शाहपुर क्षेत्र के कौआ बाग रेलवे कॉलोनी का मामला 



Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022