समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

सच्ची पहल समाचार : खबरें 11 सितम्बर

कासगंज : बड़ती डीजल पेट्रोल व अन्य वस्तुओं की  बढ़ाती महगाई  के विरोध को  लेकर भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाप भारत बंद का आंशिक असर जनपद कासगंज मे भी दिया दिखाई। 

समाज वादी पार्टी के जिलाअध्यछ पूर्व सांसद डॉक्टर कुँवर देवेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में सदर तहसील कासगंज में समाज वादी पार्टी के वेनर तले किया धरना प्रदर्शन

धरना में भाजपा सरकार की विफलता का खूब किया बखान   ओर पड़े कसीदे।  ओर देश व प्रदेश की सरकार के खिलाफ बजाया डंका ।2बजे सदर एस डी एम को सपा जिलाध्यक्ष व पूर्व सांसद ने अपनी 18 सूत्रीय  मांग पत्र ज्ञापन मा महिम राज्यपाल महोदय के नाम सोपा । ओर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारे बाजी जी और शांति प्रिय तरीके से विरोध प्रदर्शन किया  वही अहतियात के तौर पर सुरच्छा विवस्था केलिए पुलिस फोर्स की विवस्था चौक चोकन्द थी धरना शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ ।तो बही रास्ट्रय लोकदल के  कुलदीप पांडेय वकांग्रेस की शासिलता चौहान ने ज्ञापन सदर एस डी एम कोकेद्र सरकार के खिलाप प्रेषित किया ।

एटा- अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी


संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी।
पुलिस ने शव को कब्जे में कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए।
कोतवाली सिटी के कैलाश मंदिर के सामने मैदान में पड़ा मिला अज्ञात व्यक्ति का शव।

कासगंज: अमाँपुर थाना के ग्राम वीनपुर कलां के पास अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी। 

पुलिस फ़ोर्स के साथ कोतवाली निरीक्षक शशिकांत शर्मा ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

एटा : गाँव अखतौली जिला  एटा  बम्बा के पास एक किसान के खेत  मे बाजरा कि फसल मे गिरा हेलिकाँप्टर
सैकड़ो बीघा जमीन जलकर हुई खाक



========================

 की रात 10  बजे तक की बड़ी खबरें
---------------------
--


*लखनऊ- जल निगम की परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला, यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षाओं में धांधली को रोकेगा, UPSSSC ने परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए उठाया बड़ा कदम, UPSSSC ने परीक्षा कराने वाली एजेंसियों को बदलने का दिया आदेश, एजेंसियों को बदलने के लिए आयोग ने शासन से मांगी अनुमति, पेपर लीक न हो और गोपनियता बरकरार रखने के लिए शुरु हुई कवायद

* अमरोहा- कलयुगी मां की शर्मनाक करतूत, नवजात बच्ची को प्लास्टिक की बोरी में बन्द किया मां, मन्दिर के पास नवजात को छोड़कर गायब हुई मां, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सुचना, पुलिस ने नवजात बच्ची को लिया कब्जे में
नवजात बच्ची को अस्पताल में कराया भर्ती

* दिल्ली- पीएनबी फ्रॉड मामले में मेहुल चौकसी का बयान, ईडी ने गैरकानूनी तरीके से अटैच की मेरी संपत्ति- मेहुल, गीतांजलि जेम्स के मालिक, बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी हैं मेहुल चौकसी, 13,500 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले में आरोपी हैं मेहुल चौकसी 

* कासगंज- सीओ सिटी, ड्रग इंस्पेक्टर का सरकारी दवाओं पर छापा, भारी मात्रा में जब्त की गई सरकारी सप्लाई की दवाएं
हॉस्पिटल सप्लाई की दवाओं को बेचने का चल रहा है गोरखधंधा, दवाओं को जब्त कर मामले की जांच शुरु, भारी मात्रा में जब्त कर कोतवाली में लायी गई दवाएं, हिरासत में लिए लोंगो से पुलिस कर रही है पूछताछ

* कानपुर- शहर में नहीं थम रही चोरी की वारदातें, घर के अंदर खड़ी कार को लेकर चोर हुए फरार, कार सवार चोरों ने वारदात को दिया अंजाम, चोरी की पूरी घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी में कैद, नौबस्ता थाना क्षेत्र के के ब्लाक इलाके की घटना

* कानपुर- गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आने से पहले कांग्रेसी पार्षद का विरोध, पानी की टंकी पर कांग्रेसी पार्षद राजीव सेतिया ने चढ़कर दिखाए काले झंडे, पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस ने पार्षद को किया गिरफ्तार, पुलिस के सामने कांग्रेसी पार्षद राजीव सेतिया ने जमकर की नारेबाजी 

* मऊ- प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा, डॉक्टर ने मौत की कीमत लगाई ढाई लाख रुपए, मामले की जांच में जुटी पुलिस, कोपागंज थाना क्षेत्र भातकोल मोड़ की घटना

* लखनऊ- राजभवन चौराहे पर निकला अजगर, शहर का सबसे व्यस्त चौराहा है राजभवन चौराहा, चौराहे के फव्वारे में के बिजली पैनल में बैठा था अजगर, वन विभाग कर्मियों ने अजगर को पकड़ा

* NEWS1 इंडिया को CM योगी का EXCLUSIVE इंटरव्यू, दिल्ली-सहारनपुर हाईवे से विकास का खुलेगा नया रास्ता, चीनी मिलों को देना होगा गन्ना किसानों का बकाया, 15 अक्टूबर तक चीनी मिलों को देना होगा बकाया  

* बागपत- सीएम योगी के कार्यक्रम में पीड़ित युवती का हंगामा, सीएम से मिलने से रोकने पर भीड़ ने किया हंगामा, पिता की हत्या के मुकदमे में झूठा फंसाने की शिकायत करने आई थी पीड़िता, पुलिस ने युवती के साथ सभा में की धक्का-मुक्की

* कानपुर- सिपाही की दूसरी पत्नी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सिपाही ने अपनी साली से किया था प्रेम विवाह, आए दिन दोनों में होता था घरेलू विवाद, कानपुर के कैंट थाना क्षेत्र की घटना

* मऊ- डॉक्टर की लापरवाही से हुई महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल कर्मियों से किया मारपीट, शहर कोतवाली के ब्रमस्थान सहादतपुरा की घटना

* आगरा- कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद पुलिस लाइन ले गई पुलिस, बिना अनुमति के सभा करने का देवकीनंदन पर आरोप, 1.5 घंटे बाद पुलिस ने नजरबंद करने के बाद की कार्रवाई

* कासगंज- नोएडा से चोरी हुई कार कासगंज पुलिस ने की बरामद, 2 शातिर वाहन चोरों को किया कार समेत गिरफ्तार, पीआरवी 1,135 ने सुचना पर बरामद की कार, सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहिनी का मामला

* अलीगढ़- 15-15 हजार के 2 इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद की आरोपियों पर कार्रवाई, लोधा पुलिस ने को वीरमपुर चौराहे से की कार्रवाई

* सहारनपुर- दिल्ली - सहारनपुर हाईवे का शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री 1750 करोड़ रुपये देकर खुद शिलान्यास करने पहुंचे
सीएम योगी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का जताया अभार

* अमेठी- 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को भेजा जेल, संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ननकुदास कुटी के पास से हुई गिरफ्तारी

* बलरामपुर- राम मंदिर पर सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान, अयोध्या में राममंदिर था राम मंदिर है और राम मंदिर रहेगा, राम मंदिर के निर्माण को कोई रोक ही नहीं सकता- धर्मपाल सिंह

* कानपुर- ओवरटेक करते समय बस, ट्रैक्टर की टक्कर, मामूली भिड़ंत के बाद रोड के नीचे उतरे बस, ट्रैक्टर, दोनों की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टला, बिधनू के संभुआ में रोडवेज पर हुआ दोनों वाहनों की टक्कर, घटना के समय रोडवेज बस में मौजूद थे दर्ज़नों यात्री

*रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, जगतपुर थाना क्षेत्र के जुगराजपुर का मामला

* रुड़की- NH-73 पर युवती से दिनदहाड़े बाइक सवार ने की लूट, मौके पर पहुंची पुलिस CCTV फटेज के माध्यम से जांच में जुटी, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की घटना

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022