सोनभद्र जिले में बहुअरा गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का हुआ आगमन ।
आपको बता दे की आज दिनांक 12 09 18 को सोनभद्र जिले के बहुअरा गांव में माननिय मुख्यमंत्री जी का आगमन हुआ
मुख्यमंत्री जी ने ग्राम बहुअरा में अधुकनिक लेंस प्राथमिक विद्यालय का उद्धघाटन किया और उसका निरीक्षण किया ।
और सिलाई केन्द्रों को 101 सिलाई मसिन दिया।
माननीय मुख्यमंत्री मंत्री ने विद्यालयो के निरीक्षण भी किया और वहा के बच्चों से भी मुलाकात करके उनके शिक्षा के बिसय के बारे में भी जानकारी ली ।की उनकी शिक्षा सहि प्रकार से हो री है और उनको विद्यालय के सभी लाभ मिल रहे है कि नही
उन्होनेअपने कार्यकाल में हो रहे योजनाओं के बारे मे भी लोगो को बताया । ताकि सभी लोग सभी योजनाओ के बारे में जान सके और उनका लाभ ले सके ।। बच्चो के चेहरों पर खुसी नजर आयी । माननिये मुख्यमंत्री जी से मिलकर ।
मुख्यमंत्री जी ने मुसहर बस्ती में जाकर अपने हो रहे कार्यकाल के योजनावो के घर घर जाकर निरीक्षण किया। बच्चो को योजनाओ के लाभ हो रहा है की नई जो उनके दौरा योजनाए चलाये चलाये जा रहे हैं।उन सब से मिलकर जानने के कोसिस की। और ग्रामीणों में बाटे गए सवचालये और प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास के बारे मे भी जानकारी लिया
उन्होने कई अधिकारियों को फटकार भी लगाई ।
उन्होंने कहा कि जमीनी अस्तर में कुछ चीजो मे अभी पूरा न हो पाया है ।आने वाले समय मे लोगो तक सभी योजनाओ का लाभ सभी तक समय से उप्लब्ध कराया जाए । और लोगो के बीच मे अस्वासन भी दिया । के अबतक जो लोगो के बीच मे न पहुच पाया है । वह समय से पहुच जाएगा ।
सोनभद्र ब्यूरो वुवेक कुमार
================================
उत्तर प्रदेश के जिला हाथरस स्थित सासनी कोतवाली मैं कस्बा सासनी के लोगों ने SDM को शिकायत पत्र व मोहर्रम शांतिपूर्वक निकालने की वार्तालाप की और अपनी समस्याएं भी सुनाई कस्बा सासनी मैं ईदगाह कमेटी ने ताजिया को सुपुर्द-ए-खाक ए खाक करने का एक मात्र निर्धारित रूपं था जिसको ईदगाह कमेटी ने बंद कर दिया है जिससे ताजिया निकलने का रास्ता बंद हो गया है और ताजिए निकलने का अन्य कोई रास्ता नहीं है ऐसी स्थिति में ईदगाह कमेटी ने ताजिया निकलने का रास्ते को बंद किया है उसे एक खुलवाया जाना न्याय हित में परम आवश्यक है मौके पर सभी की समस्याओं को SDM ने सुना और सभी समस्याओं का समाधान किया
हाथरस से रूबिया की खास रिपोर्ट
==============================
कासगंज--पुलिस ने फिर एक और बड़ी असलाह फैक्ट्री का किया खुलासा
एसपी कासगंज के निर्देश पर एक और बड़ी कार्यवाही
एक बंदूक दस बने तमंचे 11 अधबने तमंचे औ र कारतूस सहित भारी मात्रा में असलाह बनाने के उपकरण बरामद
पटियाली के भरगैन कस्वे के मक्का के खेत मे बनाया जा रहा था नाजायज असलाह
स्वाट टीम ओर कोतवाली पटियाली पुलिस ने किया खुलासा पकड़ी शस्त्र फैक्टरी
क़स्बा भरगैन के लाल बाग़ मे संचालित हो रही थी अवैध हथियारों की फैक्टरी
स्वाट टीम प्रभारी मुकेश कुमार,पटियाली थाना प्रभारी हरि सिंह मय फ़ोर्स, दरियावगंज चौकी प्रभारी महावीर सिंह मय फ़ोर्स के मारा शस्त्र फैक्टरी पर छापा
फैक्टरी से भारी मात्रा मे बने अधबने अवैध शस्त्र और बनाने के उपकरण बरामद
2 अभियुक्त गिरफ़्तार,4 भागने मे सफ़ल
लाल मोहम्मद निवासी लाल बाग़ भरगैन
महावीर उर्फ़ मोटे निवासी नगला सावा अलीगंज
गिरफ़्त मे
==================================
अलीगंज/जलेसर/एटा
अब अलीगंज और जलेसर भी होगा हाईटेक
नये कप्तान की पहल, अपराधियो के मंसूबे होंगे पस्त
आशीष तिवारी ने विधायको से बात कर दी जानकारी
अलीगंज और जलेसर कस्बे होंगे हाईटेक
दोनों कस्बो में लगाये जायेंगे कैमरे,
एटा के बाद अब अलीगंज और जलेसर में भी लगेंगे कैमरे
बढ़ते अपराध को लेकर नए एसएसपी ने जनप्रतिनिधियों से की बात
मैन चौराहों,सार्वजनिक स्थलों पर लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे
अब अलीगंज और जलेसर में रहेगी कैमरे की तीसरी नजर
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
फर्रुखाबाद
एटा जिले से पुलिस अभिरक्षा में फरार हुये बंदियो को ले कर गये दीवान सहित तीन पर बड़ी कार्रवाई।
मंगल वार की सुवह सेंट्रल जेल फतेह गढ़ से बुलन्द शहर ले गये थे न्यायालय पेशी पर।
लौटते समय जीप से कूद कर 2 बंदी होगये थे फरार।
प्रतिसार निरीक्षक ने सौपी एस पी को रिपोर्ट।
पेशी पर ले जाने वाले दीवान तथा 2 सिपाहियो का निलंबन तय।
आर आई बोले निलंबन के साथ होगी बैधानिक कार्यवाही।
पुलिस अभिरक्षा से बंदियो का भागना बड़ी लापरवाही।
एटा के सम्बंधित थाने में दर्ज होगी रिपोर्ट।
>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
सोनभद्र : भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ ने विभिन्न माँगो को लेकर दिया ज्ञापन,मांग पूरी न करने पर करेंगे आन्दोलन.
सरकार व कोयला प्रबंधन, उद्योग एवं मजदूरों के समस्याओं का करे समाधान
सोनभद्र : सोनभद्र के बीना स्थित कृष्ण शिला परियोजना में भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर कोल इण्डिया समेत केन्द्र सरकार से लेकर जिला प्रबंधन को पत्र के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। मजदूर संघ का कहना है कि फोरम में लिए गए फैसले को लागू किया जाए ताकि मजदूरों का भला हो सके। भारतीय मजदूर कोयला खदान मजदूर संघ ने अपने मांग पत्र में कृष्णशिला परियोजना के कई कमियों मे सुधार करना। एन सी एल में कास्ट कट के नाम पर कर्मचारियों के सन्डे व ओभर टाइम बन्द करने की साजिश को रोकना,बजट में सुधार,पदोन्नति,परियोजना के आवासो की मरम्मत,मजदूरों की हाजरी को बायोमैट्रिक करने और n c l कालोनीयो में कर्मचारियों को सुद्ध पेयजल कआ पानी उपलब्ध कराया जाये । जैसी कई समस्याओं के निवारण की मांग की है ।
जब संघ के अध्यक्ष दद्दी प्रसाद से इस विषय में बात की गई तो उन्होने बताया कि अगर हम मजदूरो के समस्याओं का निवारण 4 अक्टूबर से पूर्व नही किया तो हम जबरजस्त आन्दोलन करने को मजबूर होंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्र शासन एवं कोल इण्डिया सहित सम्बन्धित परियोजना की होगी । ज्ञापन देने वालो में सचिव के डी तिवारी,संतोष तिवारी,अनुराग मिश्रा,देवानन्द,मुनेश,स्वतंत्र सिंह,रामेश्वर तथा विपिन तिवारी उपस्थित थे।
सोनभद्र ब्यूरो विवेक कुमार
=============================
आगरा : SC ST Act का विरोध करने पर देवकी नंदन ठाकुर गिरफ्तार
आगरा के रेस्टोरेंट से पुलिस ने किया गिरफ्तार, देवकी नंदन ठाकुर बोले ये लोकतंत्र की हत्या
आगरा। कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को आगरा में सवर्ण वर्ग के साथ एससी एसटी एक्ट के विरोध में रणनीति बनाने के लिए आगरा में आए थे। थाना हरीपर्वत पुलिस ने उन्हें प्रेसवार्ता करने से पहले की हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद कहा कि आगरा में धारा 144 लागू है और कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर के पास कोई परमीशन नहीं थी। गिरफ्तारी के बाद कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या है
>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>
कासगंज : थाना सहावर के ग्राम बौंदर में बीती रात एक मकान गिरा जिसमें पडोसी की दबकर मौत हुई और भेंस घायल
42 वर्षीय यासीन पुत्र माव खाँ जो अपनी भेंस को रखाने के लिये बाहर सोते थे ।
बीती रात पड़ोसी सब्बीर पुत्र लाल मोहम्मद का मकान उनके ऊपर गिर पड़ा जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई ।भेंस घायल हुई।
रिपोर्ट-आमिर पटियाली
==================================
अयोध्या : अपने बयानों से चर्चा में रहने वाली साध्वी प्राची अयोध्या पहुँची और राम मंदिर निर्माण आन्दोलन को हवा दे गईं
उन्होंने रामजन्म भूमि परिसर में विराजमान राम लला के दर्शन किये और बेबाक शब्दों में कहा मैं तो चाहती हूँ कि राम मंदिर का निर्माण तत्काल शुरू हो जाय,किन्तु मैं मांग करती हूँ कि 2019 से पहले ही विराजमान राम लला स्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ किया जाय | उन्होंने शासन और प्रशासन को नसीहत देते हुए कहा कि वर्तमान में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को नैतिक और व्यवहारिक ज्ञान के लिए प्रशिक्षित करने की जरूरत है |साध्वी निजी कार्यक्रम से अयोध्या पहुँची थीं
अयोध्या : बाबरी मस्जिद के मुद्दई हाजी महबूब की पुत्र वधु पहुंची हक़ लेने अपने ससुराल
सुप्रीमकोर्ट के आदेश के कम्पलयांस का मामला। सीओ अयोध्या महिला थाना प्रभारी, रेजिडेंस मजिस्ट्रेट अयोध्या समेत बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद थाना रामजन्मभूमि के ठीक सामने हो रहा हाजी फैमिली का हाइबोल्टेज ड्रामा
सच्ची पहल हिंदी समाचार पत्रिका को चाहिए - रिपोर्टिंग विस्तार हेतु सम्पूर्ण भारत में ब्यूरो चीफ, जिला संवाददाता , मीडिया प्रतिनिधि,पत्रकारिता के इच्छुक युवक/युवतियां तुरंत संपर्क करें : संपादक - डॉ० सर्वेश सुधाकर
ReplyDeleteWhatsApp:8273195247
http://sachchipahalnews.blogspot.in