सिंगरौली एन सी एल द्वारा गांधी जयंती के पर्व पर स्वछ भारत अभियान के तहत हुआ प्रदर्सनी का आयोजन
सोनभद्र ब्यूरो विवेक कुमार
आपको बता दे कि सिंगरौली एन सी एल के सभी ए प्रोजेक्ट में पिछले कई दिनों से स्वछता अभियान को लेक्क़र प्रोजेक्ट के अंदर आने वाले सभी स्कूलों में स्वछ भारत के तहत स्कूलों के बच्चो द्वारा रैली निकालर लोगो को स्वछ भारत रखने के बारे मे सबको बताया ज रहा था । और स्वछता ही जीवन हैं लोगो को समझाया ज रहा था जिससे की लोगो मे जागरूकता हो और हमारा भारत स्वछ बना रहे ।
आज दिनांक 2 अक्टूबर को एन सी एल सिंगरौली द्वारा गांधी जयंती के पर्व पर जयंत परियोजना के अधिकारी मनोरंजन केंद्र पर प्रदर्सनि का जयंत परियोजना में आयोजन किया गया था ।
जिस प्रदर्सनी में सिंगरौली के अंतर्गत आने वाले समस्त परिजयोना के स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया ।। बच्चो द्वारा बनाये गए स्वछ भारत अभियान के तहत चित्र प्रदर्सनी में लगाये गए थे ।। जिसे की चित्र को देखकर लोगो के अंदर आस पास स्वछ रखे ।। लोगो के अंदर स्वछ रखने काे जागुरकता आये ।
प्रदर्सनी के दौरान बच्चो के चेहरो पर अपने द्वारा बनाये गए चित्र को लगे देख प्रदर्सनी में बहुत खुसी देखने को मिली । सभी बच्चे अपने बने हुए चित्र को देख कर अधिक पर्सन दिखाई दे रहे थे।। इस प्रतियागिता में सभी स्कूलों के बच्चो ने हिसा लिया था ।
सोनभद्र ब्यूरो
रेलवे लाइन पर मिला अज्ञात युवक का सिर कटा शव
आपको बता दे की अनपरा थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक का रेलवे लाइन पर शव मिलने ने लोगो मे सनसनी फैल गयी
अनपरा थाना क्षेत्र के रेनुसागर चौकी के सिनेमा रोड पहाडी इलाका काली मंदिर के पीछे रेलवे लाइन पर दो हिसों में एक युवक का कटा शव मिला ।
सुबह जब कुछ लोगो की नजर उस पर पड़ी तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी । जिसमे मौके पर पहुची पुलिस घटना अस्थल का जायजा लेकर शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया
बतया जाता है कि मीले शव की सिनख्त आकाश कोल पुत्र लालता कोल उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी पूर्वी पारसी की हुई है
पुलिस का कहना है कि पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारड सामने आ सकता है ।। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज राजेश कुमार और उनकी टीम साथ मे थी ।
_________________________________________
शक्तिनगर थाना परिसर में रविवार दोपहर क्षेत्राधिकारी पिपरी व शक्तिनगर थानाध्यक्ष के मौजूदगी में नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा त्योहारों को देखते हुए पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई ईस बैठक में आने वाले त्यौहारों को बड़े ही शांति ढंग से मनाया जाय और कोई समस्या न उत्पन्न हो इस पर चर्चा करते हुए।पिपरी क्षेत्राधिकारी ने कहा कि आगामी त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ त्योहार को मनाए इसलिए इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाए और जो लोग इसमे आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगें उसे बख्शा नही जाएगा अगर ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो कठोर कार्रवाई उसके खिलाफ किया जाएगा।बैठक में थानाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने उपस्थित सभी लोगों से शांति एवं सौहार्द पूर्वक त्योहारों को मनाने का अनुरोध किए पिपरी क्षेत्राधिकारी राहुल मिश्रा ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से मुस्तैद एवं चाक-चौबंद रहेगी । नवरात्रि के दिनो मे पडने वाले दुर्गा पूजा, दशहरा का विशेष ध्यान रखना होगा जगह जगह लगने वाले पंडालों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद रहेगी ,जरा भी गडबडी फैलाने वाले सलाखो के पीछे होगे।
वह शक्तिनगर एनटीपीसी में दशहरे में लगने वाले मेले में लगभग लाखों की संख्या में मौजूद लोगों को भीड़ को काबु करने के लिए जरूरत पड़ा तो और थाने से सुरक्षा बल उपलब्ध कराए जाएंगे वहीं नगरवासियों ने नवरात्र के दौरान शक्तिनगर खड़िया क्षेत्र मे कई जगहें पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के साथ ही उन्होंने रोशनी की भी व्यवस्था के लिए भी जोर दिया गया शक्तिनगर बस स्टैंड में रोड पर भी विशेष ध्यान दिया गया जगह-जगह गड्ढे के कारण जो दिक्कतें हो रही है थाना अध्यक्ष ने आश्वासन दिया जल्द से जल्द गड्ढे को दुरुस्त किया जाएगा वही कोल ट्रांसपोर्ट को लेकर पूजा समिति वाले ने कहा कि दशहरे और दुर्गा पूजा के दिन कोल ट्रांसपोर्ट बंद कराने की अपील भी किए।. वही कोल ट्रांसपोर्ट व हाईवा के कारण आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं के बारे मे भी अवगत कराते हुए कहा गया कि एनजीटी के आदेश के बाद भी कोल परिवहन बाय रोड किया जा रहा है जोकि क्षेत्र में सांस लेना दुश्वार हो गया है इस पोलूशन के कारण वह आए दिन दुर्घटना का भी कारण तेज रफ्तार चल रहे हाईवा हि हैं क्षेत्राधिकारी ने आश्वासन दिए नगर वासियों को सारे समस्या का निराकरण किया जाएगा इस बैठक में मौजूद रहे क्षेत्राधिकारी राहुल मिश्रा शक्तिनगर थाना अध्यक्ष राजीव मिश्रा एस आई राजेश सिंह एसआई संजय सिंह एसआई अभिनव वर्मा बिना चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव व सामाजिक लोग मौजूद रहे ,मोहन गुप्ता ,प्रशांत श्रीवास्तव ,गृजेंद्र पाल सिंह उर्फ रॉकी, ब्रिज बिहारी यादव, बबलू जयशवाल , गणेश सिंह ,मो, दमड़ी ,केसी शर्मा, वकील खान, राजाराम गुप्ता, दुर्गा पूजा पंडालों के सभी सदस्यों ,वरिष्ठ नागरिक व सम्मानित नागरिकों के साथ पत्रकारगण विवेक कुमार प्रवीण पटेल मनोज कुमार सोनी धर्मेन्द्र कुमार सुशील तिवारी उमेश सागर राजेन्द्र गुप्ता भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com