समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

खबरें 22 सितंबर

कासगंज :  ईयर फोन लगाना पड़ा 24 वर्षीय युवक को महंगा,


कासगंज-बरेली रेलवे ट्रेक पर बैठा युवक ट्रेन की चपेट में आने से गम्भीर घायल,
जिला अस्पताल में भर्ती उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर,
सदर कोतवाली के आवास विकास कालोनी का मामला,...

ढोलना/कासगंज
शराब माफिया पर कार्यवाही,2 गिरफ्तार

कासगंज SP अशोक कुमार शुक्ल के निर्देश पर कार्यवाही
थाना ढोलना के अंतर्गत ग्राम बिरहरा एवं नगला तैय्यब मे मारा छापा
मुखबिर की सटीक सूचना पर मारा छापा
2 अभियुक्त 55 ली अवैध शराब के साथ बंदी
मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद,500 ली लहन भी नष्ट किया गया

रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह
==================================

*भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे की जमीन पर बन रहे अवैध चर्च के कार्य को रुकवाया*


सोनभद्र ब्यूरो विवेक कुमार

अनपरा थाना क्षेत्र के कहुआनाला बस्ती के समीप रेलवे की जमीन पर रह रही लालमती नामक महिला अवैध रूप से चर्च का निर्माण कार्य करा रही थी, सूचना मिलते ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भाजपा, वीएचपी एवं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंच कर उक्त कार्य को रोक दिया | महिला से पूछताछ की गयी तो पहले घर बनाने की बात कही, उसके बाद सूचना पाकर मौके पर रेनूसागर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार मौर्या ने उक्त महिला को थाने पर बुलाकर पूछताछ की तो किसी अनपरा तापीय परियोजना में रह रहे अालोकनाथन का नाम लिया जिसने निर्माण हेतु ईंट, बालू, सीमेंट व मजदूरों का प्रबंधन किया था |
चौकी इंचार्ज के कड़ाई से फोन पर पूछताछ में आलोकनाथन ने चर्च बनाने की बात स्वीकार की | चौकी इंचार्ज ने उक्त व्यक्ति को तुरंत अवैध निर्माण को रोकने का निर्देश दिया तथा रिपोर्ट सीओ को सौंप दी |
मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह नगर कार्यवाह प्रदीप, श्रीराम, अमरेश चंद्र त्रिपाठी, भाजपा से सरजू वैश्य, संजय सिंह, बंशी वैश्य, राकेश वैसवार, अशोक केशरी, मनीष श्रीवास्तव, नितेश चौहान, उमेश मिश्रा, कुंदन सिंह, शिव प्रकाश, कृष्णा चौरसिया, इत्यादी लोग मौजूद थे |
==================================
फैजाबाद।
गोमती नदी में नाव पलटने का मामला।डूबे हुए दोनों शव बरामद। हलियापुर क्षेत्र के गौहनिया घाट के पास से हुई बरामद।एक शव पहले ही हो चुका है बरामद।तीन हुए थे लापता।तीनों शव बरामद।कल कुमारगंज थाना क्षेत्र के गोमती नदी में पलटी थी नाव।

फैजाबाद।
अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला शव।पुलिस का बयान। परिवारिक विवाद में अधेड़ राजेंद्र यादव ने की आत्महत्या।थाना महाराजगंज के रामपुर मया गांव का मामला।
==================================
फैजाबाद रक्तदान एक महान कार्य रक्तदान करने से दूसरे के जीवन रक्षा होती है इससे महान कार्य दूसरा कोई हो नहीं सकता जिन युवाओं ने रक्तदान किया है  वह साधुवाद के पात्र हैं यह उद्गार रामचंद्र सरोज प्रभारी निरीक्षक बीकापुर प्रतिनिधि अरविंद कुमार चौरसिया क्षेत्राधिकारी बीकापुर ने  नेहरू युवा मंडल मंगारी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार मे व्यक्त किया

श्री सरोज ने कहा कि रक्तदान से हम किसी का जीवन ही नहीं स्वयं की स्वास्थ्य जॉच हो जाती है कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर आर डी सिह अधीक्षक ब्लड बैंक  जिला फैजाबाद  विशिष्ट अतिथि  डीपी सिंह यस आई  हैदरगंज कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा मंडल मंगारी अध्यक्ष /प्रधान  प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव ने की।

 कार्यक्रम को संबोधित करने वाले अशोक अग्रहरि व्यापार मंडल अध्यक्ष चोरी रविंदर कुमार यादव प्रधान संघ अध्यक्ष बीकापुर रामकिशोर कनौजिया मिहीलाल यादव राम मिलन यादव अशोक कुमार यादव श्रीनाथ निषाद प्रधान गण  तिलक राम निषाद रामनाथ  पीयूष कुमार सिंह राजन अध्यक्ष युवा जागो संगठन कुल 15 लोगों ने रक्तदान किया सब रविंदर यादव, विष्णु अग्रहरी,संदीप कुमार , नरेंद्र यादव ,मनोज प्रजापति , अवधेश कुमार मोरिया ,सर्वेश कुमार कसौधन, विपिन, दिलीप कुमार ,चंद्रशेखर, प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार ,संदीप यादव, सबसे अंत में सुरेंद्र यादव ने रक्तदान कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की ।ममता खत्री काउंसलर आरके यादव गीता यादव विष्णु पांडे ब्लड  बैंक का सराहनीय  योगदान रहा ।

==================================
रिटेल व्यापार बचाने के लिए 28 सितम्बर को भारत व्यापार बंद... कन्फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स के साथ आया उप्र आदर्श व्यापार मंडल... वालमार्ट-फ्लिपकार्ट डील रद्द करने की मांग... ई-कॉमर्स के लिए पॉलिसी घोषित करने की मांग... 23 सितम्बर को मशाल जुलूस निकालेंगे व्यापारी... 16 दिसंबर को दिल्ली में विशाल रैली

*ग़ाज़ियाबाद*
जीजा के द्वारा साले को गोली मारे जाने का मामला।
आरोपी जीजा ने कोतवाली इलाके में नए बस अड्डे के पीछे खुद को गोली मारी।
आरोपी जीजा की मौत।
गंभीर रूप से घायल साला अभी भी अस्पताल में भर्ती।
पुलिस मौके पर।

औरैया-छेड़खानी के आरोप में युवक का सिर मुड़ाया, 10 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी का आरोप,ग्रामीणों ने पिटाई के बाद सिर के बाल काटे,पिटाई के बाद रस्सी से भी बाँधा,जनता ने खुद कर दिया फैसला,आरोपी युवक को पुलिस को सौंपा, शहर कोतवाली क्षेत्र के भडारी पुर गांव की घटना

गाजियाबाद
बॉडी व्रेन कैमरे से लैस होंगे एसआईबी जांच दल की टीम
-विशेष जांच दल (एसआईबी) की कार्रवाई पर कैमरे से रहेगी नजर
-वाणिज्य कर विभाग के कमिश्नर ने भेजा आदेश, चार कैमरे खरीदे जाएंगे
-कारोबारियों के यहां छापेमारी और जांच के दौरान पारदर्शी व्यवस्था रहेगी
वाणिज्य कर विभाग की जांच ईकाई (एसआईबी) नियमित जांव एवं छापेमारी के दौरान मनमर्जी नहीं कर सकेंगे।
 कारोबारियों से जांच के बदले सांठगांठ भी नहीं कर सकेंगे।
 सरकार ने कारोबारियों के साथ पारदर्शी व्यवस्था बनाने के लिए जांच इकाई के मुखिया के लिए बॉडी व्रेन कैमरे लगाने की तैयारी में ।

गाजियाबाद
सप्ताह में पांच दिन जीडीए में काम करेंगे सीएटीपी
जीडीए के चीफ आर्किटेक्ट टाउन प्लानर इश्तियाक अहमद कद बढा।
वो अब केवल पांच दिन ही प्राधिकरण में काम करेंगे।
प्रमुख सचिव (आवास) ने हफ्ते में एक दिन मेरठ विकास प्राधिकरण का काम देने का जिम्मेदारी सौंपी।
इस आदेश के बाद सीएटीपी ने मेरठ में ज्वाइन किया।

गाजियाबाद
वसुंधरा में 15 अवैध निर्माण सील किए
  वसुंधरा में अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए आवास विकास परिषद ने गुरुवार को 15 निर्माणाधीन अवैध निर्माण सील किये ।
 एकल यूनिट पर नक्शे के विपरित फ्लैट बनाए जा रहे थे। परिषद ने खरीदारों को भी आगाह किया है कि बिना नक्शे की जांच कराए फ्लैट ना खरीदें।

कानपुर-- कोचिंग संचालक ने 10 साल की मासूम को बेरहमी से पीटा
         मामला दर्ज कराने के लिए पीडित थाने चौकी के काट रहे चक्कर
         किदवई नगर थाना क्षेत्र के e ब्लाक का मामला

 झाँसी- हठधर्मिता पर उतारू हुआ स्वास्थ्य महकमा, ड़ेंगू की चपेट में आये चार मेडिकल छात्रों की अबतक नही ली सुध, चारो छात्रों की लगातार बिगड़ रही हालत,स्वास्थ्य महकमे ने राजकीय आयुर्वेदिक कालेज का मामला कहकर झाड़ा पल्ला,गंदगी से पटे पड़े है राजकीय आयुर्वेदिक छात्र, छात्राओं का हॉस्टल,डेंगू की दहशत के चलते कई छात्रों ने पढ़ाई छोड़ होस्टल से किया पलायन, जिला प्रशासन ने भी नही ले रहा बेहाल मेडिकल छात्रों की सुध

 BSP ने जारी की mp विधानसभा चुनाव के प्रत्यासियो की सूची...
पहली सूची में 22 उम्मीदवारों के नामो का एलान..
BSP से गठबंधन की आस हुई खत्म....
BSP ने विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का किया एलान..
230 सीटों पर उतारेगी BSP प्रत्यासी...

 मैनपुरी- दबंगो ने मामूली विवाद में की फायरिंग
गोली लगने से बृद्ध दलवीर की हुई मौत
जानवरो को लेकर हुआ था मामूली विवाद
थाना दन्नाहार के नगला मही की घटना

बागपत -
7 साल की मासूम बच्ची की हत्या से सनसनी...बोरे में बंद पड़ा मिला लहूलुहान शव...दुष्कर्म के बात हत्या की जताई जा रही असंका,बच्ची के सरीर पर जख्मो के कई निसान...शाम को दुकान पर सामान खरीदने गयी थी बच्ची..पुलिस लापता बच्चो को कर रही थी तलाश... पुलिस तलाशती रही शव... हत्यारा हत्या कर फरार...खेकड़ा थाना क्षेत्र के कस्बे की वारदात

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 22 सितंबर को फैजाबाद और गोंडा के दौरे पर रहेंगे। वह फैजाबाद मंडल के पांच जिलों की 141 करोड़ रुपये की 120 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। वहीं, देवीपाटन मंडल के चारों जिलों की सभी विधानसभाओं में एक-एक सड़क का शिलान्यास करेंगे।

फैजाबाद में समारोह का आयोजन अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद प्रेक्षागृह में होगा। यहां वह मंडल की लोक निर्माण विभाग 120 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में फैजाबाद में 37, अंबेडकरनगर में 31, सुल्तानपुर में 13, अमेठी में 8, बाराबंकी में 31 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास शामिल है। अंबेडकरनगर में बनने वाले पुल का भी शिलान्यास उपमुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। यहां समारोह को भी संबोधित करने के बाद वह गोंडा के लिए प्रस्थान करेंगे।

गोंडा के टॉमसन इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। देवीपाटन मंडल के चारों जिलों की सभी विधानसभाओं में एक-एक सड़क का शिलान्यास करने के बाद वह भगवान घनश्याम की जन्मस्थली नारायण छपिया मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे।

बस्ती। कुआनो नदी के अमहट घाट पर नाव में चढ़कर सेल्फी ले रहा युवक नदी में गिरने से डूब गया। शुक्रवार शाम हुई घटना के बाद परिवार और पुलिस के लोग देर रात तक नदी में खोजते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। शहर के बैरिहवा मोहल्ले में रहने वाले बंटी(32) अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ शुक्रवार शाम कुआनो नदी के अमहट घाट पर गए थे। अमहट पुल टूटने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग नाव से नदी को पार करते हैँ। घाट पर नाव देखकर बंटी समेत चारों लोग नाव पर चढ़कर सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने के दौरान ही शरीर का बैलेंस बिगड़ते ही बंटी नदी में गिर गया। उसे डूबता देखकर तीनों दोस्तों ने तत्काल डायल 100 पुलिस को घटना की सूचना दी। परिवार वालों को भी हादसे की जानकारी दी। जिसके बाद दो दोस्त चले गए। मौके पर पहुंची पुलिस उसके तीसरे दोस्त से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस के साथ परिवार के लोग नदी में तलाशते रहे। रात होने के चलते गोताखोर नहीं आ सके।

पैकोलिया (बस्ती)। थाना क्षेत्र के मुसहाबरह पेड़ा गांव में अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करने पर 16 के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रवर्तन दल गोरखपुर की टीम ने गांव में छापेमारी कर जांच की थी।
मुसहाबरहपेड़ा गांव में गोरखपुर की टीम बृहस्पतिवार देर शाम पहुंची। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह प्रवर्तन दल गोरखपुर, अवर अभियंता अश्विनी पांडेय, आरक्षी अजीत सिंह तथा संतोष सिंह ने बिजली चेकिंग की। जिसमें राम सहाय, घनश्याम, मूलचंद गुप्ता, गौरी शंकर, विजय कुमार, हनुमान प्रसाद, पतिराम, विजय कुमार, सतीश कुमार, आलोक, राम कुबेर, उदय शंकर, अंगद श्रीवास्तव, राम संवारे, उत्तम तथा बेचन संयोजन संख्या तथा भार प्रपत्र नहीं दिखा सके। सभी चोरी से बिजली उपभोग करते पाए गए। पैकोलिया पुलिस ने संजय सिंह की तहरीर पर उक्त सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन