समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

खबरें 20 सितंबर

*कोन-

*सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र के चाँची कला पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर चाँची पुलिस चौकी इंचार्ज विजय शंकर राय जी द्वारा दौड़ाकर बुधवार रात लगभग 10 बजे पकड़ा गया।जो अभी ट्रैक्टर को चाँची पुलिस चौकी पर खड़ा किया गया है।गुरुवार दोपहर 2 बजे तक किसी तरह की कोई कार्यवाई की खबर नही दी गयी है ।*

◆ कोन थाना अंतर्गत चाँचीकला के सोन नदी से बालू अवैध रूप से खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से कोन क्षेत्र में लाकर धड़ल्ले के साथ बेचा जाता है।

कासगंज ब्रेकिंग : ट्रक ने महिला को कुचला 

राज कोल्ड स्टोरेज अमापुर रोड पर हुआ हादसा 

महिला की मौके पर ही मौत 

कासगंज : कासगंज का दबंग डॉक्टर उद्देश्य जिला अस्पताल में खबर बना रहे पत्रकारों से की अभद्रता

इलेक्ट्रोनिक मीडिया  के पत्रकार का मोबाइल छीना और चैन तोड़ी और हाथापाई की  ... 

 सारा मामला कैमरे में रिकॉर्ड हुआ ..
पीड़ित पत्रकार ने कासगंज कोतवाली में दी तहरीर कासगंज के जिला अस्पताल का मामला


 
कासगंज न्यूज : शासन द्वारा नव नियुक्त चौकीदारों को सूचना हेतु साइकिले मिली,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने आज पुलिस ऑफिस पर 11 चौकीदारों को साइकिल वितरण की गई ,,,,,,,,,,,पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने सभी चौकीदारों को गांव में कोई अवैध काम की सूचना एस पी, सीओ,एस एच ओ को सूचना तत्काल देनी होगी
कोटा में एक और लड़के ने आत्महत्या कर ली।
≠≠≠≠≠==============%=%====%===

अलीगढ़ : हरदुआगंज में पुलिस मुठभेड़ में दो ईनामी बदमाश ढेर

*25-25 हज़ार के दो ईनामी नौशाद और मुस्तकीम को पुलिस ने घण्टों चली मुठभेड़ में मार गिराया*
*मुठभेड़ के दौरान पाली थानेदार को लगी गोली*
*दोनों कुख्यात कई मामलों में थे वांछित*
*रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह*
=================================

*मोहर्रम को दृष्टिगत थानावार मजिस्ट्रेट की तैनाती*
.....................................................
एटा। डीएम आई0पी0 पाण्डेय ने सूचित किया है कि गतवर्षां की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम समुदाय का मोहर्रम का मुख्य पर्व चन्द्र दर्शन के अनुसार 21 सितम्बर तक मनाया जाएगा। मोहर्रम के मुख्य पर्व से पूर्व शोक सभाएं मजिलसे आदि कार्यक्रम 10 दिन पहले प्रारंभ हो जाते हैं। मोहर्रम की दसवीं तारीख पर ताजियों का जुलूस के रूप में ले जाकर करबलाओं पर दफन कर दिया जाता है। चूंकि जनपद की स्थिति संवेदनशील श्रेणी में हैं, जिससे विशेष सतर्कता बरतने एवं शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु थानावार मजिस्ट्रेट ड्यूटियां लगाई गई है।

               *जिला मजिस्ट्रेट* के आदेशानुसार दुर्गेश यादव तहसीलदार एटा को कोतवाली नगर, लक्ष्मण सिंह अधिशासी अभियंता नलकूप को कोतवाली देहात, फूलचन्द बीडीओ मारहरा को थाना मारहरा, एनएस भट्ट बीडीओ निधौलीकलां को थाना निधौलीकलां, एके भारती अधिशासी अभियंता सिंचाई को थाना बागवाला, एमपी सिंह बीडीओ सकीट को थाना सकीट, एएस भाटी अधिशासी अभियंता जल निगम को थाना मलावन, राजीव मिश्रा डीएसओ को थाना पिलुआ, रमेश चन्द्र डीएसटीओ को थाना रिजोर, रूपचन्द्र गौतम भूमि संरक्षण अधिकारी को थाना मिरहची, विजय कुमार छत्रपति तहसीलदार जलेसर को थाना जलेसर, अजय पाण्डेय बीडीओ अवागढ़ को थाना अवागढ़, रघुवीर सिंह बीडीओ जलेसर को थाना शकरौली, राकेश कुमार त्यागी तहसीलदार अलीगंज को थाना अलीगंज, सत्यप्रकाश सारस्वत भूमि संरक्षण को थाना जैथरा, समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार को राजा का रामपुर, राकेश शुक्ला बीडीओ अलीगंज को थाना नयागांव, दीपक सिंह बीडीओ जैथरा को थाना जसरथपुर हेतु मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।

              *डीएम ने* तैनात सभी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय रखते हुए उक्त पर्व के अवसर पर पूरे थाना क्षेत्र में सौहार्द एवं शांति कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें। समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट अपनी तहसील क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होंगे,यदि आवश्यकता हो तो तहसील स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की जा सकती है। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन इस दौरान सम्पूर्ण जनपद की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभारी होंगे।
==============+++++===============
कोटा जहॉ इंजीनियर और डॉक्टरो की संकर नस्ल पैदा की जाती है।कोचिंग का इंजेक्शन लगा कर लौकी की तरह भावी इंजीनियर और डॉक्टर की पैदावार की जाती है।अब नेचुरल देसी नस्ल छोटी रह जाती है तो तनाव में आकर या तो मुरझा जाती है या बाजार में बिकने लायक नही रहती।
अब आपको बीस साल पहले ले जाते है जब सरकारी स्कूलो का दौर था।जब एक औसत लड़के को साइंस ना देकर स्कूल वाले खुद ही लड़के को भट्टी में झोकने से रोक देते थे।आर्ट्स और कामर्स देकर लड़को को शिक्षक बाबु..पटवारी..नेता और बनिया बनाने की तरफ मोड़ देते थे...मतलब की पानी को छोटी-छोटी नहरो में छोड़ कर योग्यता के हिसाब से अलग अलग दिशाओ में मोड़ देते थे ताकी बाढ़ का खतरा पैदा ना हो।
शिक्षक लड़के के गलती करने पर उसको डंडे से पीट पीटकर साक्षर करने पर अड़े रहते और तनाव झेलने के लिये मजबूत कर देते थे।पापा मम्मी से शिकायत करो तो दो झापड़ पापा मम्मी भी जड़ देते थे और गुरुजी से सुबह स्कूल आकर ये और कह जाते थे की अगर नही पढ़े तो दो डंडे हमारी तरफ से भी लगाना।अब पक्ष और विपक्ष एक होता देख  लड़का पिटने के बाद सीधा फील्ड में जाकर खेलकूद करके अपना तनाव कम कर लेता था।खेलते समय गिरता पड़ता और कभी कभी छोटी मोटी चोट भी लग जाती तो मिट्टी डाल कर चोट को सुखा देता,पर कभी तनाव में नही आता।दसवीं आते आते लड़का लोहा बन जाता था।तनावमुक्त होकर मैदान में तैयार खड़ा हो जाता था।हर तरह के तनाव को झेलने में...
फिर आया कोचिंग और प्राईवेट स्कूलो का दौर यानी की शिक्षा स्कूल से निकल कर ब्रांडेड शोरुम मे आ गई।शिक्षा सोफेस्टीकेटेड हो गई।बच्चे को गुलाब के फूल की तरह ट्रीट किया जाने लगा।मतलब बच्चा 50% लाएगा तो भी साइंस में ही पढ़ेगा।हमारा मुन्ना डॉक्टर बनेगा।हमारा बच्चा IIT से B.tech करेगा।शिक्षक अगर हल्के से मार भी दे तो पापा मम्मी मानवाधिकार की किताब लेकर मीडिया वालो के साथ स्कूल पर चढ़ाई कर देते हैे की हमारे मुन्ना को हाथ भी कैसे लगा दिया।मीडिया वाले शिक्षक के गले मे माईक गुसेड़ कर पूछने लग जाते की आप ऐसा नही कर सकते।यहॉ से आपका बच्चा सॉफ्ट टॉय बन गया।बिलकुल टेडी बियर की तरह....अब बच्चा स्कूल के बाद तीन चार कोचिंग सेंटर में भी जाने लग गया।खेलकूद भूल गया।फलाने सर से छूटा तो ठिमके सर की क्लास में पहुंच गया।बचपन किताबो में उलझ गया और बच्चा कंपीटीशन के चक्रव्युह में उलझ गया...
क्यो भाई आपका मुन्ना केवल डॉक्टर और इंजीनीयर ही क्यो बनेगा...वो आर्टीस्ट..सिंगर...खिलाड़ी..किसान और दुकानदार से लेकर नेता और कारखाने का मालिक क्यो नही बनेगा..हजारो फिल्ड है काम के योग्यता के हिसाब से चुनो।अभी कुछ दिनो पहले मेरे महंगे जुते थोड़े से फट गऐ पता किया एक लड़का अच्छी तरह से रिपेयर करता है की पता ही नही चलता की रिपेयर किये है।उसके पास गया तो 300 रुपये मांगे रिपेयर करने के और पॉच दिन बाद मिलेगें।उस लड़के की आमदनी का हिसाब लगाया तो पता चला की लगभग एक लाख रुपये महीने कमाता है।यानी की पुरा बारह लाख का पेकेज।वो कोटा नही गया।उसने अपनी योग्यता को हुनर में बदल दिया और अपने काम में मास्टर पीस बन गया।कोई शेफ बन कर लाखो के पेकेज मे फाईफ स्टार होटलो मे नौकरी कर रहा है तो कोई हलवाई बन कर बड़े बड़े इवेंट में खाना बना कर लाखो रुपये ले रहा है कोई डेयरी फार्म खोल कर लाखो कमा रहा है।कोई दुकान लगा कर लाखो कमा रहा है तो कोई कस्ट्रक्शन के बड़े बड़े ठेके ले रहा है।तो कोई फर्निचर बनाने के ठेके ले रहा है।कोई रेस्टोरेंट खोल कर कमा रहा है तो कोई भंगार का माल खरीद कर लाखो कमा रहा है तो कोई सब्जी बेच कर भी 20-25 हजार महीने का कमा रहा है तो कोई चाय की थड़ी लगा कर 40-50 हजार महीने के कमा रहा है तो कोई कचोरी समोसे बेच कर लाखो रुपये महीने के कमा रहा है।कमा वो ही रहा है जिसने अपनी योग्यता और इन्ट्रेस्ट को हुनर में बदला और उस हुनर में मास्टर पीस बना।जरुरी नही है की आप डॉक्टर और इंजिनीयर ही बने आप कुछ भी बन सकते है।
हॉ तो अभिभावको बच्चो को टेडी बीयर नही लोहा बनाओ।अपनी मर्जी की भट्टी मे मत झोको।उसे पानी की तरह नियंत्रित करके छोड़ो वो अपना रास्ता खुद बनाने लग जाएगा।पर बच्चो पर नियंत्रण जरुर रखो ।अगर अनियंत्रित हुआ तो पानी की तरह आपके जीवन में बाढ़ ला देगा।
कहने का मतलब ये है की शिक्षा को नेचुरल ही रहने दो,क्यो सिंथेटिक बना रहे हो।
-संकलित आलेख
===============================++=

*यूपी में अब अफसर अपनी मर्जी से नहीं कर सकेंगे भर्तियां, आदेश जारी*


*विभागाध्यक्ष को पद सृजित करने से पहले मुख्यमंत्री का अनुमोदन लेना अनिवार्य होगा. सीएम के अनुमोदन के बाद वित्त विभाग की अनुमति लेनी जरूरी होगी. जब वहां से हरी झंडी मिलेगी, तब जाकर विभागाध्यक्ष पद सृजित कर भर्ती कर सकेंगे।*

उत्तर प्रदेश में पद सृजन कर होने वाली भर्तियों पर रोक लग गई है. इस मतलब ये हुआ कि विभागाध्यक्ष जो पहले जरूरत के हिसाब से पद सृजित कर कुछ भर्तियां कर लेते थे, वह अब नहीं कर सकें. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.  आदेश में कहा गया है कि विभागाध्यक्ष को पद सृजित करने से पहले मुख्यमंत्री का अनुमोदन लेना अनिवार्य होगा. सीएम के अनुमोदन के बाद वित्त विभाग की अनुमति लेनी जरूरी होगी. जब वहां से हरी झंडी मिलेगी, तब जाकर विभागाध्यक्ष पद सृजित कर भर्ती कर सकेंगे.बता दें इससे पहले योगी सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर अधिकारियों से साफ-साफ कहा है कि वे विदेश यात्राओं, प्रकाशन सामग्री और विज्ञापनों पर होने वाले खर्च में कटौती करें. प्रदेश सरकार ने खर्च में कटौती करने के साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पांच सितारा होटल की संस्कृति से बाज आएं. इसके अलावा सरकार ने नई पद सृजित करने, सं​विदा कर्मचारियों की नियुक्ति पर रोक व चतुर्थ श्रेणी में नियमित नियुक्तियों को रोकने का ऐलान किया.उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नौकरियों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला किया. अखिलेश के अनुसार, नोटबंदी और जीएसटी की असफलताओं को छिपाने के लिए सरकार अब बचत करने के नाम पर नौकरियां कम कर रही है.अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि कि नोटबंदी व जीएसटी जैसे अर्थव्यवस्था को चौपट करने वाले अपरिपक्व फैसलों ने लोगों के काम छीने हैं और नयी नौकरियां देने में ये सरकार अक्षम है, जिसे छिपाने व ध्यान भटकाने के लिए वो बचत के नाम पर नये पद-सृजन व संविदा-कर्मचारी पर रोक व चतुर्थ श्रेणी में नियमित नियुक्तियों को बंद कर रही है।

*रिपोर्ट~अनन्त मिश्र✍🏻*

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन