समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

31 अक्टूबर 2020

 ➡सिद्धार्थनगर - श्रीमती वानती श्रीनिवासन को महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने से देश की नारी शक्ति को गति मिलेगी । कुमारी  मोनी पांडे सिद्धार्थ नगर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने श्रीमती वानती श्रीनिवासन को दी बधाई ।
 सिद्धार्थनगर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कुमारी मोनी पांडे ने महिला मोर्चा की नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में संपूर्ण भारतवर्ष की नारी जागृतभाव के साथ संगठन से जुड़ा ने का कार्य करेंगी और बूथ स्तर पर सर्व समाज की हमारी बहने अपनी पूरी ताकत के साथ संगठन को मजबूती देती हुई वट वृक्ष में फल लगाने का काम करेंगी इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती विजया रहाटकर जी ने भी बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य किया जिससे हमारी बहने मजबूती के साथ नेतृत्व की कुमारी मोनी पांडे ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के प्रति भी आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने ऐसी मातृशक्ति को संगठन की जिम्मेदारी दी है हम सब बहने उनके साथ मिलकर महिला मोर्चा की ताकत को बूथ स्तर पर संगठित करते हुए भाजपा से अधिक से अधिक बहनों को जोड़ने का काम करेंगे भाजपा महिला मोर्चा सिद्धार्थनगर की जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि देश की महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उनके नेतृत्व में संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगी जो कि आगामी दिनों में अपना स्वयं का नेतृत्व कर सके और उन्हें ताकतवर बना कर आगे बूथ स्तर पर खड़ा कर सके जो भी वह कार्यक्रम हम सब बहनों को सौंपेंगी उन्हें मतदान केंद्रों तक ले जाने का काम हमारी भाजपा महिला मोर्चा की बहनें करेंगी कुमारी मोनी पांडे ने कहा कि श्रीमती वानती श्रीनिवासन तमिलनाडु में भाजपा संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के पद पर कार्य करते हुए उन्होंने संगठन को गति प्रदान की अब महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व मिलने से वे सर्व समाज की बहनों के साथ मिलकर पूरे देश में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अपना मार्गदर्शन हम सब बहनों को  देकर महिला सशक्तिकरण  को आगे बढ़ाने का काम करेंगी मोनी पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो भी योजनाएं है हम सब महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सर्व समाज की बहनों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे यह जिम्मेदारी भी हम सब बहनों की है कि नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष का हम सब बहनों को समय-समय पर मार्गदर्शन मिलेगा तो निश्चित ही हैं हमें ऊर्जा प्राप्त होगी और आगे आने का अवसर प्रदान होगा भाजपा नेत्री कुमारी मोनी पांडे ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उनको सौंपी है हम सब बहने नवनीत राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।

कासगंज जनपद ब्रेकिंग - कासगंज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ती हुई महंगाई सब्जी आलू प्याज पर बड़ी बेइंतहा महंगाई को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय दिल्ली के नाम सदर एसडीएम महोदय कासगंज को सौंपा ।
 माननीय प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राज्यसभा सांसद जी के निर्देशानुसार जिलेवार जिला मुख्यालय पर आलू प्याज और अन्य सब्जियों की महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपै गए हैं साथ हीआम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत ने कहा हमारी पार्टी मांग कर ती है तत्काल महंगाई को रोकने में यूपी सरकार कोई ठोस कदम उठाए जिससे कि आम  आदमी दो वक्त की रोटी भरपेट खाकर चैन से सो सकें ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया जिला प्रचार मंत्री अनुज कुमार दुबे जिला उपाध्यक्ष अनिला कुमार सक्सेना जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मीना सक्सेना महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष श्रीमती  ऊषा देवीकुशवाह पत्नी विनोद कुशवाह नगला महिला मोर्चा प्रभारी अफसाना शाहीन रेखा देवी ,हुस्न बानो रईसन ,रहमन गुड्डू ,गुड डो मुमताज विमलेश ,सीमा ,कांति मीना इत्यादि भारी संख्या में महिलाएं एवं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे ।

➡दिल्ली- दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी का बयान, आज देश इंदिरा जी को याद कर रहा, युवा,किसान,मजदूर वर्ग याद कर रहा, इंदिरा जी लोगों को सुनकर नीति बनाती थीं, भाजपा सरकार अपनी नीतियों को थोप रही, कांग्रेस ने आज किसान अधिकार दिवस मनाने का फैसला किया, पूरे देश में किसान अधिकार दिवस मनाएंगे- चौधरी.

➡दिल्ली - कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और उपलब्धि, कोरोना से होने वाले मृत्यु दर में कमी दर्ज की, देश में अब कोरोना से मृत्यु दर 1.49 फीसदी, 23 राज्यो में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम है, 65 फीसदी मौत सिर्फ 5 राज्यो में दर्ज की गई हैं, जिसमे महाराष्ट्र में अकेले 36 फीसदी मौत हुई, 10 राज्यो में कोरोना से 85% मौत दर्ज की गई.

➡केवडिया - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को संबोधित किया, श्रेष्ठ आत्मनिर्भर भारत के लिए मंथन जरूरी, अफसरों के फैसलों में देशहित पहले होना चाहिए, फैसला एकता को मजबूत करने वाला हो-पीएम, रूल और रोल का संतुलन जरूरी- पीएम मोदी, जिस समाज से निकले उसे मत भूलिए-पीएम, इससे समाज आपकी शक्ति बनेगा- पीएम मोदी, अफसर के लिए जनता से जुड़ना बेहद जरूरी, सामान्य लोगों का जीवन आसाम करने का लक्ष्य, आसान रास्ते पकड़ने से सिर्फ कठिनाई- पीएम, दिमाग में बाबू मत आने दीजिए- पीएम मोदी, मन में आसान रास्ते की कामना मत कीजिए, जो भी काम करें अपना समझ कर करें- पीएम, मीडिया में काम की तारीफ हो तो अच्छा-पीएम, मीडिया में तारीफ के लिए काम करना गलत, आपकी पहचान आपके काम से होना चाहिए, दिखास,छपास से दूर रहें अफसर-पीएम मोदी.

➡लखनऊ - पूर्व कैबिनेट सचिव के कुत्ते की हत्या का मामला, मामले में केयर टेकर ने दर्ज कराई एफआईआर, घर के नौकर ने बेजुबान की पीटकर हत्या की थी, गोमतीनगर पुलिस कार्रवाई की कर रही बात,गोमतीनगर स्थित विपुलखण्ड का मामला.

➡लखनऊ - प्रदेश सरकार घर-घर पहुंचाएगी सस्ते आलू प्याज, जनता के लिए फायदे और सुविधा की स्कीम, बढ़ते दाम को लेकर यूपी सरकार की स्कीम, सस्ते दाम पर आलू-प्याज उपलब्ध कराएगी सरकार, उद्यान भवन से मोबाइल वैन के जरिए होगी बिक्री, मोबाइल वैन से सस्ते आलू प्याज की होगी बिक्री.

➡लखनऊ - अखिलेश यादव का मायावती पर पलटवार, कुछ लोग बीजेपी के साथ मिल गए हैं-अखिलेश, पर्दाफाश के लिए निर्दलीय को समर्थन किया था, बीजेपी कुछ भी गठबंधन कर सकती-अखिलेश, निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन किया गया था, उनका पर्दाफाश करने के लिए समर्थन किया था, निर्दलीय को समर्थन किया ताकि वोट पड़ सके, जिससे पता चल सके कि BSP-BJP मिली हुई हैं, आचार्य नरेन्द्रदेव की समाधि स्थल गए थे अखिलेश, जयंती पर उनकी समाधि स्थल पर गए थे अखिलेश.

➡लखनऊ - एयरपोर्ट पर विमानों की सेवा प्रभावित रहेगी, रात 10.30 से सुबह 5.30 बजे तक नहीं उड़ेंगे विमान, रनवे की मरम्मत के कार्य को लेकर लिया फैसला, 11 उड़ानों के समय में किया गया बदलाव, 
31 मार्च 2021 तक समय में रहेगा बदलाव, पुणे, शारजाह, दुबई के विमानों के समय में बदलाव, एयरपोर्ट के विस्तार का भी हो रहा है कार्य.

➡लखनऊ - नगर आयुक्त तानाशाही से चला रहे नगर निगम, लखनऊ में टैक्स के नाम पर व्यापारी उत्पीड़न, अफसरों ने 4 व्यापारियों का खाता सीज कराया, अजय द्विवेदी और अर्चना द्विवेदी की मनमानी, टैक्स देने वालों की आपत्ति तक नहीं सुनी, हजारों का टैक्स करोड़ों का बनाता है नगर निगम, बीजेपी सरकार में अफसरों की तानाशाही जारी, लखनऊ में व्यापारियों की सुनने वाला कोई नहीं.

➡आगरा - केंद्रीय सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का आगरा दौरा, राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ के साथ बैठक शुरू, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की कर रहे समीक्षा बैठक, सचिव नगर विकास दीपक कुमार भी मौजूद, कमिश्नर, डीएम और नगर आयुक्त भी मौजूद, आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के विषय में समीक्षा, प्रदेश सरकार और स्थानीय अधिकारियों से बैठक, मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस, जमीनों के हस्तांतरण, पीएसी की शिफ्टिंग, एनओसी के संदर्भ में करेंगे वार्ता.

➡लखनऊ - सेवानिवृत प्रोफेसर के घर लाखों की चोरी, एल्डिको ग्रीन में प्रोफेसर के घर चोरी हुई, नौकरानी और चालक को हिरासत में लिया, गोमतीनगर स्थित एल्डिको ग्रीन कॉलोनी की घटना.

➡लखनऊ - बच्चों को दिए जाने वाला सिरप जांच में फेल, बच्चों का सिरप लिवोसिट्रीजन जांच में फेल, हरिद्वार की एक कंपनी कर रही थी सप्लाई, फ़ार्मूलेसन प्राइवेट लिमिटेड कर रही थी सप्लाई, यूपी मेडिकल सप्लाईज ने सप्लाई को रोका, काफी समय से कंपनी कर रही थी सिरप की सप्लाई.

➡आगरा - SDM बाह को नहीं सरकार के निर्देश की परवाह, सुबह 12 बजे तक ऑफिस में बैठने के हैं निर्देश, 10.45 तक अपने ऑफिस नहीं पहुंचे एसडीएम बाह, अपने आवास पर मौजूद हैं एसडीएम अब्दुल बासित, फरियादी तहसील कार्यालय में इंतजार को मजबूर.

➡बिजनौर - 15 हजार का इनामी बदमाश काला गिरफ्तार, बदमाश के तमंचा और कारतूस बरामद, हीमपुरदीपा के चांदपुर रोड से गिरफ्तारी.

➡बुलंदशहर - कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने की वोट की अपील, बुलंदशहर उपचुनाव के लिए की वोट की अपील, रेमो डिसूजा ने अपील का वीडियो किया जारी, 3 नवंबर को बुलंदशहर सदर में उपचुनाव.

➡कानपुर - कानपुर पुलिस का बड़ा आपराधिक कारनामा, जुआ खेल रहे युवक को गोली मार दी, पुलिस ने पप्पू बाजपेयी को गोली मार दी, कानपुर पुलिस ने बाजपेयी की गोली मारकर हत्या की, पुलिस की गोली से पप्पू बाजपेयी की मौत, पप्पू बाजपेयी अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था, पुलिस देख भागे थे जुआरी, पुलिस ने गोली चला दी,बाजपेयी मारा गया, बाद में पुलिस ने हमले की झूठी कहानी रची-सूत्र, एक दारोगा 4 और सिपाही शामिल थे, कानपुर के घाटमपुर थाने का मामला, घाटमपुर थाने के भदरस गांव में हत्या.

➡बरेली - महिला की हत्या कर शव फेंका गया, महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या, शव को चादर में लपेटकर फेंका गया, महिला के पूरे शरीर पर चाकू से वार, सड़क किनारे पड़ा मिला महिला का शव, महिला की शिनाख्त में जुटी पुलिस, विशारतगंज के अखा मोड़ पर मिला शव.

➡कौशाम्बी - अस्पताल में युवती से गैंगरेप के बाद हत्या, पीड़ित परिजनों ने डीएम से शिकायत की, डीएम ने 3 सदस्यीय टीम गठित की थी, डीएम ने मजिस्ट्रेटी जांच के दिए थे निर्देश, जांच में पीड़ित परिजनों के आरोप सच साबित, अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ पर मुकदमा, मंझनपुर के न्यू तेजमती अस्पताल का मामला.

➡कन्नौज - पुलिस की जांच में किशोरी के अपहरण की बात निकली झूठी, सौतेली मां से तंग किशोरी गई थी ननिहाल, मामा के साथ ननिहाल चली गई थी किशोरी, पुलिस ने फोन पर की किशोरी से बात, झूठी सूचना देने वाले पिता पर कार्रवाई, गुरसहायगंज क्षेत्र के कुड़रीपुर्वा गांव का मामला.

➡गोरखपुर - टहलने निकली 2 लड़कियों को ट्रक ने रौंदा, दोनो लड़कियों की मौके पर हुई मौत, ट्रक चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार, बेलीपार क्षेत्र के महावीर छपरा की घटना.

➡ग्रेटर नोएडा - केमिकल के टैंकर धुल रहे 2 युवक बेहोश, टैंकर चालक, सर्विस स्टेशन कर्मचारी बेहोश, पुलिस ने दोनों को अस्पताल में कराया भर्ती, दादरी थाना क्षेत्र के चिठहेरा गांव की घटना.

➡ललितपुर - किसान का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला, किसान ने जताई थी हत्या की आशंका, 3 दिन पहले थाने में जताई थी आशंका, पुलिस की लापरवाही से गई किसान की जान, ग्रामीणों में थाने का घेराव किया,
जाखलौन थाने के आलापुर गांव का मामला.

➡हरदोई - सड़क किनारे खाई में मिला युवक का शव, छत विछत अवस्था में पड़ा मिला शव, ग्रामीण हत्या की जता रहे आशंका, युवक के पास मिला आधार कार्ड, पैनकार्ड, लखनऊ के हनुमंतपुर का रहने वाला था युवक.

➡फर्रुखाबाद - गंगा नदी में मगरमच्छ आने से मचा हड़कंप, गंगा नदी के किनारे बसें गांव के ग्रामीण परेशान, मगरमच्छ का वीडियो बनाकर किया वायरल, शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा नदी का मामला.

➡प्रतापगढ़ - रेलवे क्रॉसिंग के पास शव मिलने का मामला, माता-पिता ने हत्या कर फेंका था बेटी का शव, पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया जुर्म, 3 महीने की गर्भवती थी अविवाहित बेटी, अपमान के डर से बेटी की कर दी हत्या , नवाबगंज के किशुनदासपुर गांव का मामला.

➡प्रतापगढ़ -  पड़ोसी गुंडों ने भाई-बहन को जमकर पीटा, घर में घुसकर गुंडों ने बेरहमी से की पिटाई, गंभीर हालत में भाई-बहन अस्पताल में भर्ती, जमीन के विवाद में गुंडों ने ढाया कहर, जेठवारा थाने के बरापुर भीख गांव का मामला.

➡लखीमपुर खीरी - नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला, पुलिस ने छात्रा को बरामद किया, प्रेम प्रसंग के चलते घर से गई थी छात्रा, मामले में आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास तेज, नीमगांव थाना इलाके का मामला.

➡महोबा - कूड़े के ढेर में लगी आग मकान तक पहुंची, भीषण आग में लोगों ने भागकर बचाई जान, 3 मकानों की गृहस्थी जलकर हुई खाक, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, कुलपहाड़ कोतवाली के सुगिरा गांव की घटना.

➡मिर्जापुर - बिजली उपकरणों में किसानों की सब्सिडी खत्म, पोल और ट्रांसफार्मर पर सब्सिडी योजना हुई बन्द, अबतक किसानों को 68 हजार की मिलती थी छूट, किसानों को अब देना होगा पूरा पैसा.

➡एटा - भारत समाचार की खबर का असर, एसएसपी ने सिपाही को किया लाइन हाजिर, घूसखोर सिपाही का वीडियो हुआ था वायरल, नगर के हिंदू नगर में कर रहा था वसूली.

➡सिद्धार्थनगर - डुमरियागंज में सरकारी धन का बंदरबांट, बसडिलिया में इंटरलॉकिंग में जमकर धांधली, बीडीओ, डीपीआरओ से कई बार हो चुकी शिकायत, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, डुमरियागंज ब्लॉक के बसडिलिया का मामला.

➡अलीगढ़ - नायब तहसीलदार की संदिग्ध हालत में मौत, गभाना तहसील सरकारी आवास में मिला शव, बाथरूम में मिला नायब तहसीलदार का शव, कृष्ण दत्त सिंह की तहसील खैर में थी तैनाती,नायब तहसीलदार की मौत से मची सनसनी.

➡कानपुर - घाटमपुर में हत्याकांड का मामला, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सपाई, पुलिस पर लगाए गए गंभीर आरोप, पूर्व विधायक मुनीन्द्र शुक्ला ने उठाए सवाल, पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल, राजनीतिक षड्यंत्र के तहत हुई हत्या, ब्राह्मण कार्यकर्ता की हत्या हुई- मुनींद्र.

➡मुरादाबाद - मुरादाबाद में डबल मर्डर से सनसनी, बन्द मकान में पिता-पुत्री का मिला शव, धारदार हथियार से की पिता-पुत्री की हत्या, घर में अकेले रहते थे पिता-पुत्री, नागफनी थाना क्षेत्र में डबल मर्डर.

➡गोंडा -  डीजल शेड कर्मी की संदिग्ध मौत, घर के भीतर फांसी पर लटका मिला शव, देवरिया का रहने वाला था डीजल शेड कर्मी, दरवाजा तोड़कर निकाला गया कर्मी का शव, रेलवे डीजल शेड कॉलोनी का मामला.

➡हरदोई - पैसे के लेनदेन को लेकर हुई मारपीट, गुंडों ने बुजुर्ग महिला का पैर तोड़ा, पीड़ित परिवार एसपी ऑफिस में बैठा, सांडी थाने के गुरोली गांव का मामला.

➡कानपुर देहात - डीएम के स्कार्ट वाहन में ट्रक ने मारी टक्कर, स्कार्ट में सवार डीएम का अर्दली हुआ घायल, पुलिस ने घायल अर्दली को पहुंचाया अस्पताल, जिले में भ्रमण पर निकले थे डीएम और एसपी, हाइवे से कस्बा सिकन्दरा मोड़ पर हुआ हादसा, पुलिस ने ट्रक समेत चालक को किया गिरफ्तार, सिकन्दरा क्षेत्र के कस्बे के पास NH2 का मामला.

➡सोनभद्र - चोरों ने घर से लाखों का माल किया पार, 15000 कैश, लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार, करमा थाना के अतरवा गांव का मामला.

➡फिरोजाबाद - भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश के समर्थन में, भाजपा नेता बीएल वर्मा ने जनता से की अपील, भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की अपील की.

➡अलीगढ़ - दोस्त ने दोस्त की निर्मम हत्या की, दोस्त ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट, कल शाम घर से बुलाकर ले गया था दोस्त, हत्या के बाद शव खेत में फेंककर फरार, इगलास थाना क्षेत्र के गोरई की घटना.

➡कानपुर - घाटमपुर में हत्याकांड का मामला, कानपुर डीआईजी/एसएसपी गांव पहुंचे, पीड़ित परिवार,ग्रामीणों से की पूछताछ, दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा-DIG, पूरे मामले की जांच की जा रही- DIG.

➡सहारनपुर - जंगली जानवरों के 4 शिकारी गिरफ्तार, वन विभाग की टीम ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से कई जानवर बरामद, शिकार करने के हथियार भी किए गए बरामद, कुतुबशेर इलाके के नकुड़ तिराहे से गिरफ्तारी.

➡दिल्ली- भारत में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू, टीकाकरण को लेकर केंद्र ने राज्यों को दिए निर्देश, टीकाकरण के लिए समिति गठित करने के निर्देश, राज्य और जिला स्तर पर समिति बनाने को कहा, वैक्सीन के कामकाज को देखने को लेकर निर्देश, समन्वय करने के लिए समिति गठित करें- केंद्र, 'सोशल मीडिया पर शुरुआत से ही नजर रखी जाए', 'अफवाहों पर लगाम लगाने सोशल मीडिया पर नजर रखें', 'सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका कम असर पड़े', टीके को देने में करीब एक साल का समय लगेगा-केंद्र, टीका लगाने की शुरुआत स्वास्थ्य कर्मियों से होगी-केंद्र,  'समिति टीकाकरण की तैयारियों की समीक्षा करेगी', राज्यों,केंद्र शासित प्रदेशों को लिखी चिट्ठी में सुझाव, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दिए सुझाव, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति बनाने का सुझाव, राज्य संचालन समिति (एसएससी) बनाने का सुझाव, जिलाधिकारी के नेतृत्व में DTF बनाने का सुझाव दिया। 
➡दिल्ली- यूपी राज्यसभा चुनाव में आया नया मोड़, प्रकाश बजाज ने चुनाव आयोग में शिकायत की, मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखित शिकायत दी, चुनाव आयोग पहुंचा पर्चा खारिज का मामला, प्रकाश बजाज का पर्चा खारिज हुआ था,31 पेज की लिखित शिकायत में सबूत भी दिए, समाजवादी समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी थे प्रकाश बजाज।
➡दिल्ली- दिल्ली में 5891 नए कोरोना केस सामने आए , लगातार तीसरे दिन 5000 से ज्यादा नए मिले, दिल्ली में 24 घंटों में 5891 नए केस आए, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 47 की मौत हुई, दिल्ली में मरीज़ों की संख्या 3,81,644 हुई, दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट- 9.88%
➡दिल्ली- तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके, 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके, पश्चिमी इज़मिर प्रांत के तट के पास भूकंप, तुर्की के इज़मिर शहर की तस्वीरें सामने आईं, इसमें कई इमरात गिरी हुई नजर आ रहीं हैं।  
➡दिल्ली- दिल्ली की बसों में सवारियां कर सकेंगी सफर, जितनी सीटें उतनी सवारियां कर सकेंगी सफर, प्रस्ताव पर LG की मुहर, कल जारी होगी SOP, अगले हफ्ते से इंटर स्टेट बस सेवा भी शुरू होगी। 
➡जम्मू कश्मीर- बडगाम में आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका, CRPF कैंप के पास ग्रेनेड फेंका गया, किसी के नुकसान की खबर नहीं 
➡लखनऊ- अखिलेश यादव से मिला शिक्षक,कर्मचारी संघर्ष मोर्चा, कस्तूरबा गांधी कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलकर सौंपा ज्ञापन, सपा दफ्तर में अखिलेश यादव को सौंपा ज्ञापन, संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर ज्ञापन सौंपा, कर्मचारियों की आजीविका पर संकट से कराया अवगत, अखिलेश यादव ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया 
➡लखनऊ- वाल्मीकि जयंती पर कल रामायण पाठ का आयोजन, प्रमुख स्थलों, मंदिरों पर रामायण पाठ का आयोजन, कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रामायण पाठ होगा, लखनऊ में 23 जगहों पर रामायण पाठ का आयोजन, राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में आयोजन 
➡प्रयागराज- धर्म परिवर्तन को लेकर हाईकोर्ट का अहम फैसला, महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं- HC, HC ने विपरीत धर्म के जोड़े की याचिका खारिज की, मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने की दी छूट, शादी के लिए धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं-हाईकोर्ट, बिना जाने,बिना आस्था के धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं-HC, ऐसा करना इस्लाम के भी खिलाफ है- हाईकोर्ट।
➡आगरा- गुंडों के डर से परिवार ने किया पलायन, पीड़ित ब्राह्मण परिवार ने किया पलायन, घर में ताला डाल कर किया पलायन, पड़ोसी गुंडों ने परिवार को दौड़ाकर पीटा था, आरोपियों पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे गुंडे, आगरा के थाना सैया के मोहरे का मामला।    
➡बागपत - युवक की हत्या का किया खुलासा , 3 आरोपियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, प्रधान की चुनावी रंजिश में हुई थी हत्या, हत्या कर पेड़ से लटकाया गया था शव, बिनोली क्षेत्र के चिरचिटा गांव का मामला। 
➡बलरामपुर- तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुसी , कार सवार 3 लोगों का दर्दनाक मौत, दंपति समेत 3 लोगों की हुई मौत, कार सवार 4 की हालत गम्भीर, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, नगर कोतवाली के नव्वाबाग की घटना
➡चंदौली- युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध सम्बंधों के चलते की गई थी हत्या, भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर की थी हत्या, पिस्टल, कारतूस, 2 मैगजीन बरामद की, आरोपी छोटे भाई को किया गिरफ्तार, सदर कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा।  
  
➡कानपुर देहात- विचित्र बुखार से 2 लोगों की मौत, महिला और एक शिक्षक की मौत, इलाज के दौरान दोनों की हुई मौत, निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, डेंगू, बुखार से मरने वालों की संख्या 45
 
➡बहराइच- बहराइच में बच्ची की हत्या से सनसनी, ओवरब्रिज के नीचे बच्ची का शव मिला, अपहरण कर बच्ची की हत्या की आशंका, बच्ची के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान, बच्ची का अभी तक शिनाख्त नहीं हुआ, नानपारा के भूपतिपुर इलाके में शव मिला।
➡लखीमपुर खीरी- गलत अभिलेखों पर धान विक्रय का मामला,गलत अभिलेख देने वालों के खिलाफ मुकदमा,26 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया,न जमीन न गांव फिर भी धान बेचने की कोशिश की,डीएम के आदेश पर मितौली में केस दर्ज,फर्जीवाड़ा करने वालो में मचा हड़कम्प।
➡बलिया- यूपी में बिहार के किसानों की गुंडई, बंदूक के बल पर खेत जबरन जोता ,बलिया के किसानों का खेत जबरन जोता,यूपी के सीमा में 20 बीघा खेतों को जोता,बिहार के किसानों ने 2 ट्रैक्टरों से की जुताई
विरोध करने पर कई राउंड हवाई फायरिंग की,हवाई फायरिंग से गांव में दशहत की स्थिति,मौके पर बलिया के किसान फायरिंग से भागे,बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव का मामला 
➡हरदोई- सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी का निरीक्षण, अवैध पटाखों की बिक्री को लेकर किया निरीक्षण, निरीक्षण में कई दुकानों में बिकते मिले पटाखे, निरीक्षण के दौरान पटाखों को किया गया जब्त, रेलवे गंज की कई दुकानों को किया गया चेक।    
➡चित्रकूट- टायर फटने से कार खाईं में गिरी, हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 मासूमों समेत 3 लोगों की मौत, 6 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, पहाड़ी के बकटा गांव के पास की घटना।  
➡रामपुर- ADM ने नगर पालिका ईओ को हड़काया, एडीएम जगदम्बा प्रसाद ने जमकर फटकारा, नगर में नालियां चोक होने पर ईओ को फटकारा, बिजली विभाग के जेई को भी भड़के ADM, अतिक्रमण को लेकर जेई पर भड़के एडीएम, 'नपुंसकों की तरह काम करोगे तो ऐसे ही होगा।
➡कानपुर- नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म, डिलीवरी में घाटमपुर सीएचसी की बड़ी लापरवाही,  अस्पताल की लापरवाही से वैन में डिलीवरी, गैंगरेप पीड़िता ने वैन में दिया बच्चे को जन्म, पुलिस ने अगस्त में दर्ज़ किया था मुकदमा, घटना के 4 महीने बाद मुकदमा दर्ज किया था।
➡कौशाम्बी- सांसद अनुप्रिया पटेल का कौशाम्बी आगमन कल, 12.30 बजे सर्किट हाउस मंझनपुर में आगमन, 3 बजे दिलीप सिंह इंटर कॉलेज बाकरगंज में कार्यक्रम, गोरजू में सरदार पटेल की प्रतिमा अनावरण करेंगी।  
 
➡हापुड़ - छात्रा के अपहरण की कोशिश,छेड़छाड़ का मामला, हापुड़ कांड का मुख्यारोपी गिरफ्तार,पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र का मामला।    
➡चित्रकूट- डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत, डिलेवरी के दौरान महिला की हुई मौत, परिजनों ने लापरवाही करने का आरोप लगाया, मऊ के छिवलाहा ग्राम पंचायत का मामला।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022