समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
16 अक्टूबर 2020
- Get link
- X
- Other Apps
➡दिल्ली- विहिप के महामंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन का बयान,लव जिहाद अब और बर्दास्त नहीं, कानून बनाए सरकार,लव जिहाद के 170 मामलों की सूची जारी की,इन घटनाओं की झड़ी सी लग गई,षड्यंत्रकारियों का एक जाल बिछा,केंद्र,राज्य सरकारें सशक्त कानून बनाएं।
➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा पत्र, केंद्रीय शिक्षामंत्री को पत्र लिखकर की मांग, यूनिवर्सिटी एक्ट में बदलाव की मांग की, 'एक्ट के सेक्शन 5(2) को खत्म किया जाए।
➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन, बाराबंकी रेप कांड को लेकर प्रदर्शन, परिवर्तन चौक पर महिला विंग का प्रदर्शन, बढ़ते बलात्कार के मामलों को लेकर प्रदर्शन, परिवर्तन चौक पर भारी पुलिस फोर्स तैनात, पुलिस ने महिला विंग को हिरासत में लिया, सभी को बस से ईको गार्डन भेजा गया।
➡लखनऊ- बिहार के चुनावी रण में उतरेंगे सीएम योगी, 20 अक्टूबर से बिहार में करेंगे चुनावी सभाएं, पहले ही दिन कैमूर,रोहतास, अरवल में सभाएं, 21 अक्टूबर को गोह,औरंगाबाद में चुनाव सभा, तरारी,भोजपुर,पालीगंज,पटना में होगी सभाएं, भाजपा के स्टार प्रचारकों में CM योगी शामिल।
➡लखनऊ - कोरोना की मार के बाद अब डेंगू का वार, गोमतीनगर, इंदिरानगर में डेंगू का प्रकोप, सिर्फ गोमतीनगर, इंदिरानगर में 50% CJRP, अलग अलग क्षेत्रो में मिले 10 मरीज, इन कॉलोनियों के 6 घरों में मिले डेंगू के लार्वा.
➡लखनऊ- केजीएमयू प्रशासन ने की कार्रवाई, रुपये लेकर बेड दिलाने के मामले में कार्रवाई, KGMU का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बर्खास्त, 9 माह पहले प्रकरण आया था सामने, जांच में दोषी पाए जाने पर हुई कार्रवाई, कार्रवाई पर कर्मचारी संघ ने किया विरोध।
➡गोंडा - नाबालिग लड़की से रेप का मामला, जान से मारने की धमकी देकर रेप, 2 साल से लड़की से कर रहा छेड़खानी, टैम्पो से ले जाकर सुनसान जगह किया रेप, मुकदमा लिखाने पर दी जान की धमकी, पुलिस, गवाह और कोर्ट खरीदने की धमकी, 3 लाख में सबको मैनेज करने की कर रहा बात, मुकदमा न लिखाने के लिए 5 लाख का ऑफर, पीड़ित परिवार को धमकी का ऑडियो वायरल, ऑडियो में पुलिस से लेकर कोर्ट तक का मजाक, पीड़ित ने पुलिस को मुहैया कराया ऑडियो, दुष्कर्म के आरोपी पर कोतवाली में मुकदमा, गिरफ्तारी के लिए एसपी ने गठित की टीम।
➡प्रतापगढ़- BJP नेता अभय प्रताप सिंह पर FIR का मामला, अधिवक्ता से विवाद पर कल दर्ज हुई थी FIR, व्यापारियों ने केस वापस लेने का बनाया दबाव, आक्रोशित व्यापारियों ने प्रशासन पर बनाया दबाव,
हीरागंज बाजार को बंदकर प्रशासन पर बनाया दबाव, उच्च अधिकारियों को मौके पर आने की किया मांग, महेशगंज थाना क्षेत्र के हीरा गंज बाजार का मामला.
➡उन्नाव- सत्ता पक्ष के आगे नतमस्तक जिला प्रशासन, बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन में उड़ी धज्जियां, आचार संहिता की जमकर उड़ाई गई धज्जियां, नामांकन कक्ष के बाहर तक समर्थकों की भीड़,
तमाशबीन बना रहा जिला प्रशासन, आचार संहिता,सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां.
➡मेरठ- मेरठ में विद्युत विभाग टीम पर हमला, लाइनमैन को खंभे से उतार दबंगों ने पीटा, जान बचाकर भागी विद्युत विभाग टीम, बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची टीम, विद्युत अधिकारियों ने थाने में थी तहरीर, 4 नामजद, आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर केस, खरखौदा थाने के अलीपुर गांव का मामला.
➡हाथरस- बूलगढ़ी में गैंगरेप,हत्याकांड का मामला,सुरक्षा के बाद भी पीड़ितों ने उठाई मांग,दिल्ली जाने की मांग कर रहा परिवार, मृतक गुड़िया के भाई ने उठाई मांग,केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग ,परिवार को दिल्ली शिफ्ट कराने की मांग।
➡पीलीभीत- वकीलों ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा,तहसील परिसर में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी,तहसील परिसर में लगाए मुर्दाबाद के नारे,झूठे मुकदमे जेल भेजने का लगाया आरोप,अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन,पूरनपुर कोतवाली इलाके का मामला।
➡कानपुर- नवीन दुबे को पुलिस ने किया गिरफ्तार,खुद को दूसरा विकास दुबे बताता था नवीन,2 दिन पूर्व महिला के घर पर किया था पथराव, महिला के साथ नवीन ने किया था गाली गलौज,नौबस्ता थाने के राजीव नगर का मामला।
➡ललितपुर- मुआवजे में मांग को लेकर किसानों का धरना,घंटाघर पर सैकड़ों किसान धरने पर बैठे,सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर लगाए आरोप, धोखे से जमीन हथियाने के लगाए आरोप,अनुपूरक राशि, मुआवजा देने की मांग की,SDM मौके पर किसानों को समझाने में जुटे।
➡कानपुर- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मानसिक तनाव के चलते किया सुसाइड,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 2 का मामला।
➡गाजियाबाद- लड़की से छेड़छाड़ पर व्यापारी पर मुकदमा,मुकदमे के विरोध में उतरे दवा कारोबारी,फर्जी मुकदमा वापस लेने की कर रहे मांग,दवाओं के थोक मार्केट,नई बस्ती बाजार बंद,मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में बाजार बंद,आरोपी व्यापारी की पत्नी SSP ऑफिस पहुंची ।
➡आगरा में राशन माफियाओं के हौसले बुलंद,संदिग्ध गतिविधि पर यूपी 112 पर दी सूचना, मलपुरा पुलिस,सप्लाई इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे, सप्लाई इंस्पेक्टर अजय चौहान का पुलिस पर आरोप,5 बार करा चुका हूं कालाबाजारी की FIR-अजय चौहान,पुलिस की मौजूदगी में गोदाम का तोड़ा ताला, मौके पर राशन के 51 कट्टे, एक ड्रम बरामद, मलपुरा थाने के मिर्जापुर रोड का मामला।
➡हाथरस- युवक पर युवती ने चाकू से किया हमला,न्यायालय परिसर में घटना से अफरातफरी, युवक की गर्दन पर चाकू से हमला किया, न्यायालय में तारीख आए युवक पर हमला,युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया, घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया,सदर कोतवाली के न्यायालय परिसर की घटना।
➡नोएडा- निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन, बड़ी संख्या में अभिभावकों ने सड़क पर भीख मांगी,प्रदेश सरकार ने भी अभिवावकों की नहीं की मदद
कोरोना काल में कई अभिभावकों की गई नौकरी,स्कूल की तरफ से नहीं मिल रही कोई राहत,पैरेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले किया प्रदर्शन, प्रदेश सरकार से राहत दिए जाने की मांग की।
➡बलिया- विधायक सुरेंद्र सिंह से पुलिस की पूछताछ,बीजेपी विधायक से पूछताछ कर रही पुलिस,BJP विधायक ने आरोपी का बचाव किया है, एडीजी ने बीजेपी विधायक से की बातचीत,रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव का मामला।
➡प्रतापगढ़- शोहदों से परेशान युवती का सुसाइड मामला,मुख्य आरोपी गन्नू पुलिस की पकड़ से बाहर,कुए में छलांग लगाकर की थी आत्महत्या,घटना के 3 दिन बाद मुख्य आरोपी फरार,ढाबा संचालक समेत 3 युवकों पर आरोप,2 युवकों को पकड़कर मामले में खानापूर्ति, पीड़ित परिजन को लगातार मिल रही धमकी, बाघराय थाना क्षेत्र के पुआसी का मामला।
➡मुजफ्फरनगर- अभिनेता नवाजुद्दीन की पत्नी पहुंची कोर्ट,कड़ी सुरक्षा में कोर्ट पहुंची आलिया सिद्दीकी,नवाज़ुद्दीन और परिवार से चल रहा विवाद, CJM कोर्ट में आलिया ने बयान दर्ज कराए, CJM कोर्ट में 164 के बयान के लिए पहुंचीं।
➡मुजफ्फरनगर- सुधीर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार,आरोपियों से 2 तमंचे और 4 कारतूस बरामद,गोली मारकर की गई थी सुधीर की निर्मम हत्या,अवैध संबंध में मास्टर सुधीर की गई थी हत्या,मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर पुलिस ने किया खुलासा।
➡अम्बेडकरनगर- मंत्री बृजेश पाठक ने अध्यापकों को बांटे नियुक्ति पत्र, चयनित सहायक अध्यापकों को बांटा नियुक्ति पत्र, 5 अभ्यर्थियों को एनआईसी में दिया नियुक्ति पत्र, 580 को अकबरपुर हवाई पट्टी पर बांटा नियुक्ति पत्र।
उदयपुर - बांसवाड़ा मेगा हाइवे पर केवडे की नाल में एक पेंथर ने हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार महिला घास काटने जंगल में आई थी इसी दौरान घात लगाए बैठे पेंथर ने हमला बोल दिया और महिला को तकरीबन 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गया एवम महिला का पूरा शरीर नोच डाला। बताया गया कि भंवरी बाई पत्नी रमेश कुमार मीणा निवासी एकलिंगपुरा ग्राम पंचायत ओडा थाना जावर माइंस दोपहर बाद केवडे की नाल में झाड़ू निकालने की घास लेने तीन अन्य महिलाओं के साथ आई थी । घास काटकर रवाना होने गयी थी लेकिन भंवरी पानी की बोतल भूल गयी और तीन अन्य महिलाओं को कहा आप चले में बोतल लेकर आती हु इसी दौरान बोतल लेने गयी थी कि पीछे से घात लगाए बैठे पेंथर ने हमला बोल दिया और महिला को मौत के घाट उतार दिया।
वर्तमान में एडीशनल एसपी, 7 थानों के जाब्ता , 5 वन रेंज के अधिकारी मौके पर है। जंगल मे वार्ता हुई ,जहाँ वन अधिनियम के तहत चार लाख का मुहावजा ओर सरकार की योजनाओं से परिवार को जोड़ने पर सहमति हुई और परिजन शव उठाने को राजी हुए और शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जहां कल इसका पोस्टमार्टम होगा ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com