उदयपुर दारा राज्यव्यापी आह्वान
माकपा उदयपुर दारा राज्यव्यापी आह्वान पर मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर पेट्रोल डीजल के दाम कम करने मनरेगा मे 100 दिन की बजाय 200 दिन करने शहरों मैं मनरेगा लागू करने बरोजगार को 3500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने 1 वर्ष तक सभी प्रकार की छात्रों की फीस माफ करने वनाधिकार कानून लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर सभा की मुख्य्मंत्री कशोक गहलोत व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर जिला कलेक्टर उदयपुर को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मन ज्ञापन सौंपा
रिपोर्ट
संजय मेघवाल
उदयपुर :विधायक एवं पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर दयाराम परमार ने कहा कोरोना महामारी के बचाव के लिए हर व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी
उदयपुर : डाँ.परमार बलाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के पदाधिकायो एवं बलाँक के अगि्म संगठनों के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय खेरवाड़ा में आयोजित कोरोना संक्रमित महामारी जन जागरूकता अभियान की बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कांग्रेस पंचायती कई बूथ इकाई के पदाधिकारियों से समपरक कर इस महामारी की जानकारी दे तथा वे हर नागरिक को इस कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक करें उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे दस दिवसीय जागरूकता अभियान मे सहयोग करें तथा कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ हैं यह लम्बा चल सकता है हमारी छोटी सी लापरवाही संक्रमण बढा सकती है।
बैठक की अध्यक्षता बलाँक के कार्यकारी अध्यक्ष सुनदरलाल अहारी ने की बैठक मे उपाध्यक्ष मनालाल परमार फैज मो. वीरेंद्र सिंह गरासिया लक्ष्मण भगोरा बलाँक प्रवता गणेश मीणा देहात जिला काँग्रेस कमेटी उदयपुर की महासचिव मुमताज़ कुरैशी पुष्पा मीणा अब्दुल रजाक मकरानी रतन लिमबात मीर मोहम्मद मकरानी प्रदीप भणात दिनेश मीणा आदि उपस्थित थे।
उदयपुर मे सात नए संक्रमित 676 हुई संख्या
उदयपुर . उदयपुर में गुरुवार को सात नए संक्रमित सामने आने के साथ ही संख्या बढ़कर 676 हो गई है । सुबह उदयपुर जिले के ऋषभदेव ब्लॉक के कल्याणपुर में एक पॉजिटिव मिला जबकि शाम को जारी रिपोर्ट में सलूम्बर क्षेत्र के गुड़ेल में 2 मुम्बई से लौटे प्रवासी 1गोवर्धन विलास में क्लॉज कांटेक्ट ओर 3 मुम्बई से आए प्रवासी भींडर में संक्रमित है ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com