समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

19 जून 2020

“कोरोना”
काम ज़ोर-शोर से चालू है
लगता है
यमराज...सौ सालों का
टार्गेट पूरा कर रहे हैं

आसमान की सरकार
जीत का जश्न मना रही है शायद
इसलिए
धरती पर
#बलि दी जा रही है

जिन्हें गुमान था
बंदूक़ें-टैंक-बमों पर
उनको उनकी
औक़ात दिखाई जा रही है

जिन्हें हासिए में रखा गया उन्हीं
हॉस्पिटल और स्कूलों में असली
लड़ाई लड़ी जा रही है

प्रकृति ख़ुश
रिश्ते ख़ुश
माँ भारती की संस्कृति
फिर श्वास ले पा रही है

अहा!!!
कितना शांत हो गया है
माहौल जन्नतों सा
माँ वसुधा फिर से
अपना श्रृंगार कर रही है

मिट गया भ्रम
कि आदमी ही है ब्रह्म
यमराज को अधिकार दे
हमें बंधक बना रही है

तथाकथित फ़ॉरवर्ड पीढ़ी
बैकवर्ड बन गई
टिश्यु पेपर वालों को
हाथ धोना सीखा रही है

इंग्लिश मीडियम बच्चे
बेरोज़गार हो गए
सरकारी नौकरों को
गुणगान गा रही है

अगली पीढ़ी देख सके
स्वच्छ धरती
नीला आसमान
इसलिए
ये कायनात
पुनर्निर्माण कर रही है

सेवाभावी
दानदाता
अन्नदाता...ही है...मनुष्य
गली-गली हर राह
ज़िंदगी..बस यही सीखा रही है

#वो_चाहे_तो_पल_में_उरूज
#और_पल_में_ज़वाल_कर_दे
#ज़िंदगी
#सिर्फ़_और_सिर्फ़
#उसकी_अमानत_है
#न_जाने_कितनी_ज़िंदगियाँ_गवाँ_कर
#ये_इल्म_पाया_है
#और_ये_हमें
#कोरोना_ने_सिखाया_है

©® #Meera_Krishna ( सरला सोनी )

#बेसबब_आदमी
मेरी आत्महत्या
कवर पेज की सुर्ख़ियाँ नहीं बनती
मेरी भुखमरी पर
मो’तबरों की बहसें नहीं होती
मैं दो गज़ ज़मीन
जीते-जी कमा न पाऊँ
तो किसी को हैरानी नहीं होती
मेरे बच्चे भूखे मर जाए
तब भी
मेरे लॉन की किश्त
माफ़ नहीं होती
बराबर टैक्स भरकर भी
टैक्स चोरी के इल्ज़ाम पर
ज़िल्लत महसूस नहीं होती
मेरे टैक्स को
अमीर..बीपीएल परिवारों में
बाँट दिया जाता है
और मेरे बच्चे को
ठीक से..रोटी भी नसीब नहीं होती
मेरे हाथ के छालों
और..मरी हुई चमड़ी पर पड़ी
बिवाइयाँ देखकर
किसी की आँख नम नहीं होती
मेरी मौत पर भी
मिलता नहीं मुआवज़ा किसी को
सोचती हूँ...मैं भी कोई
आपदा की मारी
किसी खेत की #फसल होती
मेरी हत्या तक
किसी इंसान को
विचलित नहीं करती
ना मैं ग़रीब कि
किसी की सहानुभूति मिले
ना मैं इतना अमीर कि
#टॉप_पचास में मेरा नाम हो
और...मेरे हर गुनाह माफ़ हो
हाय री...ज़िंदगी
मैं कैसा
बेसबब
बेहया
बेकार सा
मध्यमवर्गीय इंसान हूँ

©® #Meera_Krishna ( सरला सोनी )

मिलन
किसी शाम
तू मेरे काँधे पर
सर टिकाए
गुम हो जाए मुझमें
और मैं समेट लूँ तुम्हें
जैसे कमल समेट लेता है
भौंरे को
और मैं
सूरज की किरण को भी
कर दूँ नज़रअंदाज़
और पंखुड़ियाँ कस के जकड़ लूँ
प्रकृति के ख़िलाफ़
समा लूँ मैं तुझको
और...
मिलन हो जाए हमारा भी
कृष्ण और “मीरा”सा

©® #Meera_Krishna ( सरला सोनी )

क्षणिकाएँ
#अनाउंसमेंट
महिला दिवस पर
आयोजित इस भव्य प्रोग्राम में
आपका स्वागत है
अब आपके समक्ष
सरपंच प्रतिनिधि
(माननीय सरपंच पति)
महिला विकास पर
अपने विचार साझा करेंगे

#काग़ज़
मरहूम ज़ुबैर के
बूढ़े..बीमार अब्बू ने आँसू पौंछे
और घर से निकलने लगे
कि पीछे से
ज़ुबैर की नव वधु ने आवाज़ दी
अब्बू...ये लो”काग़ज़”
इनके बिना...मुआवज़ा नहीं मिलेगा

#रानी_चींटी
चींटियों का एक झुंड
रानी चींटी को बचाकर
दूर सुरक्षित स्थान पर ले गया
रानी चींटी बचा ली गई
ताकि वो फिर एक फ़ौज बना सके
अपनों के ख़िलाफ़ लड़ने वालों की फ़ौज

#मुआवज़ा
मुआवज़ा सिर्फ़ फसलों का होता है
अहसासों का नहीं
ज़रूरतों का नहीं
आँसुओं का नहीं
भूख का नहीं
पीछे छूटी..अभागी..बीमार फसलों का नहीं

#कोरोना
तुम्हारे पास कोई न आना चाहे
तब..तुम मुझे याद कर लेना
तुरंत हाज़िर हो जाऊँगी
तुम्हारा साथ
जिस हाल में मिले
मुझे मंज़ूर है

#बदनाम_गली_से
अरी लज्जो
इ गिराहक आने बंद कैसन होई गवा
रामजी की मेहर हुई है बिब्बी
सुना है
कोई एड्स से भी भला रोग आया है
-सरला सोनी ( मीरा कृष्णा ) 
जोधपुर ( राजस्थान) 
वरिष्ठ शिक्षक
--------------------------------------
उदयपुर :खेरवाडा उपखंड नया गांव पंचायत समिति के गांव में कोरोना पॉजिटिव मिले
 खेरवाडा उपखंड की नया गांव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नगर के कुंडा फला में एक सेवानिवृत्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया यह व्यक्ति को दिन पूर्व ही मेवाड़ भील कोर से सेवानिवृत्त होकर आया था यहां सर्दी जुकाम बुखार होने पर गुजरात के नीचे हॉस्पिटल में दाखिल हुआ हालत ज्यादा खराब होने पर उदयपुर ले गए वहां जांच करने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया जो भी व्यक्ति संपर्क में आया था उसकी जांच में जुटी है ।
दूसरा पहाड़ा में मुंबई से आई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई वह पति व दो बच्चों सहित दस जून को गांव आई थी पहाड़ा पीएससी के चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक मीणा ने बताया कि सैंपल में महिला भी पॉजिटिव पाई गई महिला पूर्व में हांगकांग टाइम की गई थी इसके बाद महिला की सैंपल इन करवाई गई थी जिसमें पॉजिटिव पाई गई चिकित्सा विभाग के लोग जांच में जुट गये साथ ही पहाड़ा थाना अधिकारी ने एक किलोमीटर का एरिया सील कर दिया है। 
 रिपोर्ट संजय मेघवाल
 खेरवाड़ा उदयपुर
  9636701527

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022