समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

03 जून 2020


कासगंज : निर्झर साहित्यिक संस्था के माध्यम से आनलाइन श्रद्धांजलि- 
संदेश प्रेषित कर नगर के साहित्यकारों ने अपने प्रिय युवा साथी, प्रखर व्यंगकार सुकवि दविन्दर सिंह चण्डौक के असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया, निर्झर के अध्यक्ष डॉ० राम प्रकाश "पथिक" ने कहा-
*"गम्भीर व्यंग्य का एक समर्थ कवि चला गया/जीवंत, मुखर,कवि मित्र मृत्यु से छला गया*" इसीके साथ पथिक ने यह भी कहा कि जिसके नाम से हंसी आती है, आज उसके नाम से रोना आ रहा है! निर्झर के संरक्षक डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने कहा- "हमने दविन्दर चण्डौक के साथ ही एक प्रखर, बेबाक होनहार रचनाकार को खो दिया है!" निर्झर के प्रबंध- निदेशक डा० सुरेन्द्र गुप्ता ने कहा - "दविन्दर चण्डौक यारों का यार था, बहुत ही मिलनसार और एक उभरता हुआ रचनाकार था " डा० विमलेश अवस्थी ने कहा-"दविन्दर चण्डौक, एक अच्छे इंसान ही नहीं, कुशल व्यापारी नेता, सशक्त व्यंग्यकार थे, उनका जाना, हम सभी को बहुत आहत कर गया है ! वरिष्ठ साहित्यकार डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा-"सुतीक्ष्ण व्यंग्य से प्रारंभ होकर समसामयिक विषयों पर ग़ज़लें कहने तक के उत्कृष्ट काव्य के लिए सदैव स्मृतियों में रहेंगे !"निर्झर के सचिव अखिलेश सक्सेना ने कहा- "दविन्दर चण्डौक का जाना, युवा कवि मित्रों के दिलों को गहरी कचोट दे गया है!" गीतकार होरी लाल व्यास ने, अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा -"दविन्दर का असामयिक जाना, हर कवि हृदय को झकझोर गया है!कवयित्री प्रमेश लता पाण्डेय ने कहा -"यूँ तो सबको जाना है, और सभी जाते हैं, लेकिन कुछ ही खास जो जाकर,बहुत अखर जाते हैं!"   "डा० अजय अटल ने कहा-" हिंदी कविता के प्रेमी, व्यंग्य- कार और बेबाक टिप्पणी कार थे, दविन्दर! "डा० शंकर लाल ने कहा-" अल्हड़, मस्त चाव था उसका, मुंहफट ग़ज़ल राग था उसका/ छोड़ गया रोता हम सबको, हंसना बोल स्वभाव था उसका" निर्मल सक्सेना ने कहा-"कासगंज के लाड़ले व्यक्तित्व थे, कवि ,समाज- सेवा, पत्रकारिता, और व्यापारी नेता के रूप में विशिष्ट पहचान थी उनकी! "मनोज शर्मा" शलभ", आदर्श सक्सेना एड०, मनोज " मंजुल ", मधुर पुढ़ीर, दीपक सक्सेना, आदि ने भी अपना गहरा व्यक्त किया!

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन