कुशीनगर👉 एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश
👉चालीस हजार छः सौ पचास रुपये के साथ 9 अदद एटीएम कार्ड सहित दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार—
जनपद में अपराध औऱ अपराधियो पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में,क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज संदीप बर्मा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष विशुनपुरा मय हमराह के साथ एटीएम/बैंक चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध एटीएम से पैसे निकलकर भाग रहे दो शातिर अभियुक्त पंकज सिंह पुत्र सत्तन सिंह निवासी पकड़ी गोसाई थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, प्रदीप सिंह पुत्र वंशबहादुर सिंह निवासी पकड़ी गोसाई थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। अभियुक्त पंकज सिंह की जामातलाशी से 19300 रुपये, भिन्न-भिन्न बैंकों के 05 अदद एटीएम कार्ड व एक अदद कट्टा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त प्रदीप सिंह पुत्र वंशबहादुर – 21350 रुपये व भिन्न-भिन्न बैंकों के 4 अदद एटीएम कार्ड व दो अदद मोबाईल सैमसंग बरामद किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
1.पंकज सिंह पुत्र सत्तन सिंह - 19300 रुपये, 05 अदद एटीएम कार्ड व एक अदद कट्टा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।
2.प्रदीप सिंह पुत्र वंशबहादुर – 21350 रुपये व 4 एटीएम कार्ड व दो अदद मोबाईल सैमसंग
पकड़े गये लोगो का आपराधिक इतिहास –
1.पंकज सिंह पुत्र सत्तन सिंह-
1.मु0अ0सं0 48/2020 धारा 419,420,379,411 भादवि थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0 53/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2. प्रदीप सिंह पुत्र वंशबहादुर सिंह–
1.मु0अ0सं0 48/2020 धारा 419,420,379,411 भादवि थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0 195/14 धारा 147,148,452,307,302,504,506 भादवि थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
थानाध्यक्ष अनिल कुमार थानाध्यक्ष उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह हे0का0 विश्वनाथ ठकुराई ,का0 सूरज गिरी,
का0 यशवन्त यादव
- रिपोर्ट हरेंद्र पांडे कुशीनगर
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com