➡मुंबई- महाराष्ट्र में कोरोना से 7वीं मौत हुई, कोरोना से पीड़ित युवक की मौत हुई, सांस लेने में परेशानी पर भर्ती हुआ था, युवक को उच्च रक्तचाप की बीमारी थी।
➡दिल्ली- भारत में 1050 लोगों को कोरोना, भारत में 86 लोग कोरोना से सही हुए, भारत में अबतक 27 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में अबतक कोरोना से 7 लोगों की मौत, कर्नाटक में कोरोना से 3 लोगों की मौत, गुजरात में कोरोना से 5 लोगों की मौत, दिल्ली-मध्यप्रदेश में 2-2 लोगों की मौत।
➡दिल्ली- कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, पीएम राहत कोष में 5 लाख रुपए दिए, कोरोना के रोकथाम,बचाव के लिए राशि, छोटी सी प्रणाम राशि मेरी सांसों का आभार, ये राशि इंसानियत के दुश्मन के खिलाफ।
➡दिल्ली- विश्व में कोरोना का कहर जारी, स्पेन में 24 घंटे में 838 लोगों की मौत, स्पेन में कोरोना ने मचाई तबाही।
➡स्पेन- राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत, कोरोना से पीड़ित थीं राजकुमारी, कोरोना से शाही परिवार में मौत, 86 साल की मारिया टेरेसा की मौत।
➡लखनऊ- अब घर नही पहुंच पाएंगे दिल्ली से निकले मज़दूर, 14 दिन पूरा होने पर ही घरों को जा सकेंगे, लॉकडाउन का समय पूरा होने पर ही जा सकेंगे, मुख्य सचिव ने सभी जिलों को लिखा पत्र, जो लोग बाहर से घर पहुंच रहे जांच हो-मुख्य सचिव, बाहर से आए लोगों को जनसामान्य से दूर रखें, धर्मशालाओं,हॉस्टलों में क्वारेंटाइन करें-मुख्य सचिव, मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था करें-मुख्य सचिव, क्वारेंटाइन के बाद ही घरों को भेजें-मुख्य सचिव, डीएम,एसपी,पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित हो, सोशल डिस्टेसिंग कर ईंट-भट्ठों को चालू रखें-मुख्य सचिव, ईंट भट्ठों के मजदूरों को खाने-पीने को दिया जाए-मुख्य सचिवजिलों में आपूर्ति की व्यवस्था की जाए-मुख्य सचिव
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया निरीक्षण, आगरा एक्सप्रेस वे टोल का किया निरीक्षण, टोल पर मौजूद लोगों से की बातचीत, सीएम योगी ने लखनऊ में किया निरीक्षण, आलमबाग में सीएम ने लोगों से की बात, अवध अस्पताल के पास सीएम गाड़ी से उतरे, सीएम योगी ने लोगों का हालचाल जाना, कोरोना महामारी के बीच सीएम का निरीक्षण।
➡लखनऊ- कैसरबाग बस स्टैंड सैनिटाइज्ड किया जा रहा, नोएडा से लोगों को छोड़ने के बाद काम शुरू, बसों को सैनिटाइज्ड करने का काम शुरू, चारबाग के बाद कैसरबाग में प्रक्रिया शुरू।
➡लखनऊ- अपर मुख्य सचिव गृह की प्रेसवार्ता, एसीएस अवनीश अवस्थी की प्रेसवार्ता, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के साथ पीसी, 4 बजे लोकभवन में प्रेसवार्ता करेंगे।
➡नोएडा- लंदन से आए ऑडिटर ने कोरोना संक्रमण बांटा, नोएडा की सीजफायर कंपनी का ऑडिटर जॉन, जॉन 4 दिन तक कोरोना संक्रमण बांटता रहा, जिले के निजाम को इसकी भनक तक नहीं थी, कंपनी और ऑडिटर ने भी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई, स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए बिना रुका रहा, कंपनी ऑडिटर शहर के एक होटल में रुका था, ऑडिटर के संपर्क में कुल 18 कर्मचारी थे, 8 कर्मचारी समेत 13 लोगों को कोरोना बांटा, जॉन से 13 लोगों को कोरोना वायरस फैला, अब पूरी सोसाइटी को क्वारंटाइन करना पड़ा, पहला संक्रमण SEC-137 के दंपति को हुआ, महिला इसी कंपनी में कार करती थी, महिला से पति और बेटी को भी कोरोना।
➡आगरा- आगरा प्रशासन की सराहनीय पहल, यात्रियों को ढोने के लिए सेना के ट्रक लगे, बसों के साथ-साथ सेना के ट्रक भी लगाए, डीएम और एसएसपी ने खुद संभाला मोर्चा, डीएम ने लोगों से ठहरने की अपील भी की, 128 बस और 10 सेना के ट्रक लगाए गए।
➡मेरठ- NCR से आ रहे यात्रियों के लिए बना चेकिंग प्वाइंट, सुभारती मेडिकल को बनाया गया चेकिंग प्वाइंट, सभी बसों को सुभारती मेडिकल में कराई जा रही जांच, सभी यात्रियों की जांच कर हाथ पर मोहर लगा रहे हैं, जांच करने वाले यात्रियों का डेटा भी हो रहा है तैयार, डेटा तैयार कर यात्रियों की निगरानी की जाएगी।
➡नोएडा- नोएडा में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, नोएडा में 3 और कोरोना मरीजों की पुष्टि, 3 और लोगों को कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि, नोएडा में अब तक 30 लोगों को कोरोना, तीनों मरीजों को जिम्स में कराया गया भर्ती, तीनों के सम्पर्क में आए लोगों की जांच शुरू, परिजनों के भी लिए जा रहे सैम्पल।
➡सहारनपुर- मध्यप्रदेश के यात्रियों ने घर वालों को दिया संदेश, घर पर ही रहना जल्द ही लौटेंगे अपने मध्यप्रदेश, एमपी,दिल्ली के यात्री अम्बाला से सहारनपुर पहुंचे, यात्रियों को नहीं मिल पा रही बसें, यात्री परेशान, अम्बाला से पैदल यात्रा कर सहारनपुर पहुंचे यात्री।
➡अमेठी- गांव-गांव राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी स्मृति ईरानी, लॉकडाउन में मदद के लिए राहत सामग्री पहुंचाएंगी, स्मृति ईरानी ने जिला प्रशासन से मांगी सूची, अमेठी के असहाय,निर्धन मजदूरो की मांगी सूची, संस्था ने मोदी राहत किट वितरित की।
➡सहरानपुर- मध्यप्रदेश के यात्रियों ने घर वालों को दिया संदेश, घर पर ही रहना जल्द ही लौटेंगे अपने मध्यप्रदेश, एमपी,दिल्ली के यात्री अम्बाला से सहरानपुर पहुंचे, यात्रियों को नहीं मिल पा रही बसें, यात्री परेशान, अम्बाला से पैदल यात्रा कर सहरानपुर पहुंचे यात्री।
➡हमीरपुर - आसमान से गुब्बार गिरने से हड़कंप, गुब्बारे बैटरी-इलेक्ट्रानिक उपकरणों से लैस, घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी, पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में ली शुरू की जांच, सुमेरपुर क्षेत्र के भमोरा गांव का मामला।
➡प्रतापगढ- प्रतापगढ से दो सैम्पल लखनऊ भेजे, लखनऊ लैब में भेजे गए 2 ब्लड सैम्पल, तीन दिन में आएंगी सैम्पल की रिपोर्ट, स्वास्थ्य विभाग की पूरी सुरक्षा में दोनों मरीज, मुंबई से कुछ दिन पहले ही लौटे हैं दोनों, सीएमओ ए.के श्रीवास्तव ने दी जानकारी।
➡कन्नौज- सैकड़ों किलीमीटर पैदल चल कन्नौज पहुंचे मजदूर, कई राज्यों से पैदल चल कन्नौज पहुंचे, जिला प्रशासन की लापरवाही सामने आई, कई राज्यो से आये हुए दिहाड़ी मजदूर, 24 घंटे से भूखे चल कन्नौज पहुंचे मजदूर, कन्नौज जिला अस्पताल के पास का मामला।
➡गाजियाबाद- मेरठ रेंज के आईजी लालकुआ पहुंचे, बसों रवाना कराने के लिए पुलिस को निर्देश, लोगो जहां हैं वही रुकने की अपील की, सरकार उन्हें सेवाएं उलब्ध कराएगी-IG, हरियाणा से 600 रोडवेज बसें लगाईं-IG
➡उन्नाव- उन्नाव जेल से भी छूटेंगे बंदी, 83 बंदियों की सूची भेजी गई शासन को, 34 सजयाफ्ता-49 विचाराधीन की भेजी गई सूची, शासन से अप्रूवल मिलने के छूटेंगे बंदी, 6 से 8 सप्ताह के पेरोल पर छूटेंगे बंदी, उन्नाव जिला जेल से बाहर जाएंगे बंदी।
➡इटावा - सांसद रामशंकर कठेरिया ने 1 करोड़ की मदद की, पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपए डोनेट किए, सांसद निधि से एक करोड़ रुपए दिये, कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए दी मदद, सांसद ने आम जनता से भी मदद की अपील की।
➡बलिया- पुलिस ने बेजुबानों का भी रखा ध्यान, लॉक डाउन में सैकड़ो बंदरो को खिलाया खाना, खुद इंस्पेक्टर ने अपने हाथों से खिलाया खाना, हनुमान मंदिर में सैकडों बंदर का जमावड़ा, उभाव थाने के बाजार का मामला।
➡कानपुर देहात- लॉक डाउन के बाद 487 लोगों की स्क्रीनिंग, दूसरे प्रदेशों से आए लोगों की स्क्रीनिंग, स्क्रीनिंग में किसी को नहीं वायरस का लक्षण, ब्लाक क्षेत्र में 748 लोगों की हो चुकी है वापसी, संदलपुर ब्लॉक क्षेत्र में स्क्रीनिंग।
➡सुल्तानपुर- लॉक डाउन का आज पांचवा दिन, बेवजह घूम रहे लोगों को DM की फटकार, आवश्यक सामग्री के लिए दिए निर्देश, मेडिकल स्टॉफ को भी दिए निर्देश, बाहर से आने वालों के लिए जांच के आदेख, DM इंदुमती ने दिए जरूरी निर्देश।
➡कानपुर- डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने दिए निर्देश, मजदूरों को निशुल्क भेजने के निर्देश, बस का किराया वापस करने के निर्देश, बसों को डीजल देने के निर्देश भी दिये।
➡ललितपुर- दिल्ली लखनऊ से आये भूखे को मिला खाना, पुलिस ने सभी मजदूरों को दिया खाना, सारे मजदूर छुपकर पैदल आ रहे थे, नाराहट पुलिस की सराहनी पहल।
➡मेरठ- मेडिकल कॉलेज से भागा कोरोना संदिग्ध, मेडिकल कॉलेज से भाग कर घर पहुंचा, पुलिस और मेडिकल टीम ने दोबारा भर्ती कराया, कोरोना संक्रमित लोगों के आया था संपर्क में, नौचंदी के सेक्टर-13 का मामला।
➡आगरा- अपने घर जाने को बेताब मजदूर, सैकड़ों किलोमीटर चल आगरा पहुंचा गरीब, ईदगाह चौराहे पर हजारों मजदूरों की भीड़, ट्रक-बसों से मजदूरों को भेजा जा रहा है, मौके पर पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट तैनात।
➡बिजनौर- गुलदार ने 2 किसानों पर किया हमला, खेत की रखवाली करने के दौरान किया हमला, दो किसान गंभीर घायल, सीएचसी में भर्ती, नजीबाबाद के समीपुर इलाके का मामला।
➡सहारनपुर- पैदल मार्च,जुगाड़बाजी कर पहुंच रहे सैकड़ों यात्री, अलग अलग जनपदों में जाने वाले यात्री, काम छोड़ कर अपने घर की ओर निकल पड़े, सभी यात्री का कराई जा रहा थर्मल स्कैनिंग।
➡रामपुर- तेज रफ्तार ट्रक ने राहगीरों को रौंदा, पैदल चल रहे 10 लोगों को मारी टक्कर, एक युवक की मौत,9 लोग गंभीर घायल, थाना पटवाई के शाहबाद मार्ग की घटना।
➡झांसी- दिल्ली और गुजरात से आ रहे मजदूर, बुन्देलखण्ड वापस आने का सिलसिला जारी, ट्रकों,गैस गाड़ियों में भूसे की तरह भरे लोग, अपने-अपने घरों के लिए जा रहे हैं लोग।
➡अमेठी- घर में पड़े छप्पर में लगी भीषण आग, ग्रामीणों ने भीषण आग पर पाया काबू, मुसाफिरखाना के दुवारिया गांव का मामला।
➡अलीगढ़-सोशल मीडिया पर कोरोना चालीसा वायरल, लॉक डाउन के दौरान व्यक्ति ने पढ़ी चालीसा, अपने परिवार के साथ घर में पढ़ी चालीसा।
--------------------------------------------------------------
बिग ब्रेकिंग : स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा की मौत, Covid_19 से मरने वाली बड़ी हस्ती ।
➡जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 5 नए मामले, जांच में 5 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, श्रीनगर में कोरोना के 2 पॉजिटिव केस मिले, बड़गाम में 2 और बारामूला में एक केस मिला।
➡दिल्ली- आनंद विहार पर NDRF ने मोर्चा संभाला, NDRF मजदूरों को बसों में बैठा रही है, सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बताया गया, कई एनजीओ के लोग आनंद विहार पहुंचे, खाने का पैकेट और पानी बांटा जा रहा है, बसों में बैठाकर यूपी रवाना किया गया है।
➡दिल्ली सीएम केजरीवाल ने अपील की, दिल्ली से जा रहे लोगों से अपील की, जो जहां है वहीं रहे घर ना जाएं- CM, क्योंकि कोरोना होने का डर रहेगा-CM, सरकार खाने-पीने का इंतजाम करेगी-CM
➡दिल्ली- अभिषेक मनु सिंघवी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे, 1 बजे मीडिया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे, कांग्रेस मुख्यालय से वीसी करेंगे कांग्रेस प्रवक्ता।
➡पटना- कोरोना को लेकर बिहार सरकार का फैसला, राज्य के बॉर्डर पर रहने,खाने की व्यवस्था की, बाहर से आने वालों को बॉर्डर पर ही रोकेंगे, 14 दिन डॉक्टर्स की देखरेख में रहेंगे ये लोग।
➡लखनऊ- भारी मुश्किलों के बीच गरीबों का सफर, गरीब,मजदूर अपने घरों के लिए जा रहे, ट्रक,डीसीएम में बैठकर घर को रवाना हुए, शहीद पथ पर लोगों से भरी डीसीएम दिखी, सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं, ये लोग पूर्वी यूपी के जिलों में जा रहे, इनके लिए कोई इंतजाम,देखभाल नहीं, सड़कों पर बेहाल जनता पैदल निकली, या तो जानवरों की तरह गाड़ियों में भरी, इनकी बात सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे, जीने का संघर्ष क्या होता है इनसे सुनिए, लॉकडाउन की मार झेल रहे सफर पर लोग।
➡लखनऊ- कोरोना को लेकर बैंक कर्मियों ने की मांग, बिल्डिंग को सेनेटाइज करने की मांग की, बैंक में सुरक्षा उपकरण की भी मांग की, SBI बैंक के अधिकारियों,प्रशासन से मांग की, बिना ग्लब्ज,मास्क,सेनेटाइजर के काम कर रहे, जिला प्रशासन से भी कर्मियों ने लगाई गुहार, विभूतिखंड के यूपीपीसी बिल्डिंग का मामला।
➡लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने मांग की, सरकार से जल्द राशन उपलब्ध कराने की मांग, तत्काल राशन लोगों तक पहुंचाया जाए- लल्लू, तेल,नमक,चीनी और साबुन भी दिया जाए-लल्लू, PDS में अंगूठा लगाने का चलन रोकें - लल्लू, इससे संक्रमण फैलने की संभावना है- लल्लू
➡लखनऊ- पास लेकर शॉप बंद करने पर करवाई होगी, मेडिकल शॉप वालों पर मुकदमा दर्ज होगा, 250 से अधिक लोगों को पास जारी हुए हैं, प्रशासन ने FSDA को सौंपा रिकॉर्ड।
➡लखनऊ- कैसरबाग बस अड्डे से लोग घरों को रवाना, बड़ी संख्या में लोग अपने गांव के लिए रवाना, दिल्ली से मजदूरों का ग्रुप लखनऊ पहुंचा था, 4 दिन पैदल चलकर दिल्ली से लखनऊ पहुंचे।
➡लखनऊ- राजधानी के सभी बस स्टैंड्स पर सन्नाटा, पुलिस मजदूरों को जमा नहीं होने दे रही, सैकड़ों की संख्या में सड़क पर मजदूर, दिल्ली से पैदल चलकर लखनऊ पहुंचे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया।
➡लखनऊ- लोहिया संस्थान में कोरोना की जांच होगी, लखनऊ में कोरोना जांच का तीसरा सेंटर, अभी तक KGMU,पीजीआई में होती थी जांच, एक दिन में 40 जांच करेगा लोहिया संस्थान।
➡लखनऊ- आलमबाग रेल कोच कारखाने में काम शुरू, कोच को आइसोलेशन वॉर्ड बनाने का काम, यहां कुल 10 रेल कोच तैयार किए जाएंगे, एक-एक केबिन नर्स, डॉक्टर के लिए होंगे, आइसोलेशन वॉर्ड में हर सुविधा दी जाएगी।
➡लखनऊ- कमता बस स्टेशन पर कमिश्नर मुकेश मेश्राम, UPSRTC एमडी राजशेखर,नगर आयुक्त मौजूद, बाहर से आए लोगों को लंच पैकेट बांटे गए हैं, बसों की व्यवस्था कराकर उन्हें रवाना किया।
➡लखनऊ- कोरोना को लेकर सीबीएसई का एलान, ग्रुप-A के कर्मचारी 2 दिन का वेतन देंगे, ग्रुप-B और C के कर्मचारी 2 दिन का वेतन देंगे, पीएम राहत कोष में पैसा जमा कराया जाएगा, 21 लाख रुपए की मदद करेगा सीबीएसई बोर्ड।
➡लखनऊ- कामगारों के लिए स्क्रीनिंग कैंप लगाएगी सरकार, बाहर से आ रहे कामगारों के लिए स्क्रीनिंग कैंप, अपर मुख्य सचिव राजस्व ने धनराशि जारी की।
➡लखनऊ- कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार सजग, खरीदे जाएंगे 200 वेंटीलेटर,10 लाख N-95 मास्क, पीपीई किट के लिए भी सरकार ने दिया भरोसा।
➡लखनऊ- 56 जिलों में 40935 मीट्रिक टन गेहूं आवंटित, सरकार ने कोरोना के मद्देनजर लिया फैसला, खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
➡लखनऊ- 2 अप्रैल से सरसों,चना,मसूर की खरीद होगी, किसानों के हित में सरकार ने उठाया कदम, प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केंद्र की अनुमति।
➡लखनऊ- पशुधन प्रसार अधिकारी 50 लाख देंगे, सीएम राहत कोष में जमा कराएंगे पैसे, पशुधन प्रसार अधिकारी संघ का फैसला।
➡लखनऊ- गली-मोहल्लों की दुकानों में कालाबाजारी, दोगुने दामों पर बेचा जा रहा है सामान, दुकानदार आटा,चावल ब्लैक कर रह हैं।
➡लखनऊ- मास्क,दवा,आटे के उत्पादन में लगी सरकार, कर्मचारियों को वेतन दिलाने का भी प्रयास, 4200 इकाइयों ने वेतन भुगतान किया है।
➡लखनऊ- लॉकडाउन में सहारा बनी रोडवेज की बसें, दिल्ली व अन्य राज्यों से पहुंचे 10000 लोग, 150 बसों से लोगों को भेजा गया घर।
➡लखनऊ- एकेटीयू ने बनाया मल्टीचैनल वेंटीलेटर, पीजीआई करेगा इस वेंटीलेटर की टेस्टिंग, एक वेंटीलेटर से 4 मरीजों को लाभ मिलेगा।
➡प्रतापगढ़- मेडिकल कॉलेज निर्माण में लगे 150 मजदूर फंसे, कंपनी के जिम्मेदारों का फोन हुआ बंद, नगर के गायघाट रोड पर बन रहा मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद के रहने वाले हैं सभी मजदूर, जिला प्रशासन ने नही की खाने पीने की व्यवस्था, भूख से तड़प रहे मजदूरों को छोड़कर ठेकेदार फरार, जिले में भारी अव्यवस्था का दंश झेल रहे मजदूर।
➡नोएडा- सुपरटेक चैयरमैन ने 10 लाख की मदद दी, कोरोना से लड़ाई के लिए दिए 10 लाख रुपए, नेशनल रियल स्टेट डेवलेपमेंट काउंसिल ने मदद की, डीएम राहत कोष में दी सहायता राशि, आरके अरोड़ा ने डीएम को सौंपा 10 लाख का चेक, डीएम आवास पर सहायता राशि का चेक सौंपा, NAREDCO UP के अध्यक्ष भी है आरके अरोड़ा।
➡नोएडा- CEASE फायर कंपनी के खिलाफ केस दर्ज, कंपनी के एमडी ने ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई थी, कंपनी में 13 और लोगों को कोरोना हुआ, एमडी और कंपनी पर मुकदमा दर्ज हुआ, MD की लापरवाही से 13 लोगों को कोरोना।
➡रुद्रप्रयाग- PCS अफसर डीपी सिंह ने सैलरी दान की, प्रधानमंत्री राहत कोष में सैलरी डोनेट की, कोरोना से लड़ाई के लिए सहयोग राशि दी, कोरोना को लेकर जागरुक कर रहे DP सिंह।
➡बस्ती- बस्ती में सैकड़ों की संख्या की पहुंची भीड़, अलग अलग जनपद जाने के वालों की भीड़, सभी की मेडिकल चेकअप कराया जा रहा, सैकड़ो की तादाद में दिल्ली से पहुंचे यात्री, सभी यात्री का कराया जा थर्मल स्कैनिंग, चेकअप के दौरान 4यात्रियों को तेज बुखार, चारों यात्रियों को भीड़ से कराया गया अलग, जिले के बड़ेबन चौकी क्षेत्र का मामला।
➡मेरठ- लॉकडाउन में सड़कों पर एडीजी प्रशांत कुमार, मंडियों को डिसेंट्रलाइज कर रहे हैं, हर गली,मोहल्ले तक सब्जी की सप्लाई, राशन की थोक दुकानों पर निगेहबानी, मुख्य मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग लागू, पलायन कर रहे लोगों की हो रही स्क्रीनिंग, तैनात अफसर कर रहे बसों की व्यवस्था।
➡गाजियाबाद- कौशाम्बी बस स्टैंड से भीड़ हुई खाली, बसों में भरकर गंतव्य को भेजा गया, सभी को यूपी रोडवेज की बसों में भेजा, मजदूरों को गंतव्य स्थान तक भेजा गया, डीएम,एसएसपी ने मौके पर लिया जायजा, लालकुआं के पास अभी भी लोगों को भेजा जा रहा।
➡बरेली- बरेली में कोरोना का पहला मामला आया सामने, बरेली में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, युवक को आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती, नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता है युवक, कंपनी का मालिक भी कोरोना पॉजिटिव मिला था।
➡नोएडा- रोडवेज कंडेक्टर का रोल अदा कर रही पुलिस, यात्रियों से पुलिस ही पूछ रही ‘कहां जाओगे’, शहरों का नाम लेकर यात्रियों को बुला रही पुलिस, अपने अपने घरों की तरफ भेजने में जुटी पुलिस, गाड़ियां कम फिर भी पुलिस संभाल रही व्यवस्था, नोएडा पुलिस पूरी रात लोगों को बसों से भेजती रही।
➡गोंडा- लाखों रुपए का केला चढ़ा लॉकडाउन की भेंट, 20 मार्च से गाड़ियों में सड़ रहा लाखो टन केला, नवरात्रि के चलते मंगवाए गए थे केले, 8 दिन से केले की सुध लेने वाला कोई नहीं, परमिट न मिलने से बर्बाद हुआ लाखों का केला, 6 ट्रक केला खुले आसमान में पड़ा।
➡गोंडा- घर जाने के लिए बस अड्डे पर लगी भीड़, रात भर इंतजार के बाद सुबह लगाई लाइन, रात में सभी की जिला अस्पताल में हुई थी स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग पर नहीं ध्यान दे रहे लोग, बस अड्डे पर स्क्रीनिंग के लिए लगी स्वास्थ्य टीम, मौके पर रहकर लोगों को घर भेज रहे हैं SDM, CO
➡चित्रकूट- मानिकपुर MLA आनंद शुक्ला की अनूठी पहल, कामतानाथ आपदा राहत समिति का गठन, MLA आनंद ने 5 लाख प्रारंभिक योगदान दिया, समिति का लक्ष्य कोई भूखा ना सोए- आनंद, पहले भी विधायक निधि से 25 लाख दिया था।
➡कानपुर- दिल्ली से आई बसों से हजारों लोग पहुंचे कानपुर, हजारों की तादाद में लोग कानपुर पहुंचे, झकरकटी बस अड्डे पर लगा लोगों का रेला, कानपुर से दिल्ली पहुंची थी 40 बसें, यात्रियों को उनके घर तक भेजने के नही इंतजाम।
➡उन्नाव- आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिखा रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, एक युवक की मौत दूसरा गम्भीर घायल, घायल को CHC से जिला अस्पताल रेफर, बांगरमऊ के देवखरी गांव के पास की घटना।
➡हरदोई- प्रसव पीड़िता का सड़क पर हुआ प्रसव, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में प्रसव, एक स्थानीय महिला ने ही कराया प्रसव, एंबुलेंस से जच्चा-बच्चे को अस्पताल भेजा, बिलग्राम के ग्राम महमूदनगर का मामला।
➡बदायूं- मजदूरों से भरा पिकअप वाहन पलटा, अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन पलटा, दो दर्जन लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, कादरचौक के भूरा भदरोल का मामला।
➡झांसी- मीलों का सफर तयकर लोग पहुंचे झांसी, लॉकडाउन को लेकर लोग पहुंचे रहे झांसी, पैदल चल कर थक जाने पर जमीन पर लेटे, बसों में भूसे की तरह भरकर लोग निकल रहे।
➡पीलीभीत- लोहा कारोबारी को पुलिस ने दबोचा, दुकान का शटर खोल कर बिक्री करते लोहे कारोबारी को पकड़ा, माल बिक्री की शिकायत पर CO ने व्यापारी को दबोचा, पूरनपुर के मुन्ना लोहे की दुकान का मामला।
➡वाराणसी- बस स्टैंड पहुंचे सैकड़ों लोगों को वापस भेजा, पुलिस ने लोगों को समझाकर किया वापस, वाराणसी में कार्य करने वाले मजदूर पहुंचे थे, सोनभद्र से मजदूरों को वाराणसी में रखा गया, अगले आदेश आने तक शेल्टर होम में रहेंगे।
➡मेरठ- पीएम मोदी की मन की बात में मेरठ, सदर थानेदार विजय गुप्ता की तारीफ की, विजय गुप्ता लॉकडाउन में कर रहे गरीबो की मदद, हर रोज एक हजार लोगों को खिला रहे भोजन, हर राहगीर की मदद कर रही विजय गुप्ता की टीम, गायों को चारा, गरीबो को भोजन का इंतजाम।
➡बुलंदशहर- लॉकडाउन की आड़ में पुलिस पर मारपीट का आरोप, नाराज नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, जहांगीराबाद नगर पालिका के 2 कर्मचारियों को पीटा, 2 कर्मचारियों पुलिस पर पीटने का लगा आरोप, सफाई कर्मचारियों ने की पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, जहांगीराबाद नगर पालिका का मामला।
➡पीलीभीत- अवैध शराब कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा, दुकान में रखकर चोरी से बेच रहा शराब, पुलिस ने 4 पेटी अवैध शराब बरामद की, पूरनपुर क्षेत्र के सिरसा चौरह का मामला।
➡वाराणसी- बाहर से आने वाले लोगों को लेकर तैयारी, लोगों को अस्पताल में रखने की तैयारी, बड़ी संख्या में दिल्ली से वाराणसी पहुंच रहे लोग, सभी यात्रियों का कोरोना के जांच के आदेश।
➡लखीमपुर- एसडीएम मितौली से की भारी लापरवाही, मदद करने के दौरान भूले सोशल डिस्टेंसिंग, कर्मचारियों की भीड़ लेकर मदद कर रहे SDM, राहगीरों को लंच पैकेट बांटते वीडियो वायरल।
➡ललितपुर- भाई ने अपने भाई की निर्मम हत्या की, कुल्हाड़ी,लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्या, मामूली विवाद में भाई की हत्या की, सदर कोतवाली क्षेत्र अमरपुर गांव का घटना।
➡बांदा- लॉकडाउन के चलते लोग पैदल ही निकले, मानिकपुर के मजदूर परिवार के साथ निकले, 120 किमी दूर मानिकपुर के लिए निकले लोग, छोटे-छोटे बच्चे,महिलाओं के साथ निकले मजदूर।
➡बलरामपुर- 3 व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर केस, भीड़ लगाकर लोगों को सामान बेचने का आरोप, उतरौला कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई।
➡गाजियाबाद- कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले आए सामने, पति और पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मोहन नगर के सेवियर सोसाइटी के निवासी, निजी लैब की जांच में कोरोना की पुष्टि हुई।
➡झांसी- यूपी-एमपी सीमा पर सैकड़ों लोग इकट्ठा, वाहनों में भूसे की तरह भरे हैं लोग, ट्रक के ऊपर बैठकर जा रहे हैं लोग, पैदल चलकर पहुंचे है सैकड़ों लोग, वाहनों से अपने घर जा रहे हैं लोग।
➡सहरानपुर- पैदल मार्च,जुगाड़बाजी कर पहुंच रहे सैकड़ों यात्री, अलग अलग जनपदों में जाने वाले यात्री, काम छोड़ कर अपने घर की ओर निकल पड़े, सभी यात्री का कराई जा रहा थर्मल स्कैनिंग।
➡अयोध्या- बड़ी संख्या में पैदल यात्री पहुंचे अयोध्या, गाड़ियों की छत पर बैठकर कर रहे यात्रा, बसों,ट्रकों पर बैठकर लोग कर रहे हैं यात्रा, यात्रियों को पुलिस जगह-जगह करा रही जलपान।
➡कौशांबी- सैकड़ों लोगों की भीड़ कौशांबी पहुंची, सैनी कृषि मैदान में एकत्रित हुए लोग, भूखे-प्यासे लोग मैदान में एकत्रित, डॉक्टरों की टीम ने की स्क्रैनिंग, जांच के बाद पुलिस भेज रही घर।
➡देवरिया- कई बसों से देविया पंहुँच रहे सैकड़ों लोग, बार्डर और रोडवेज पर हो रही थर्मल स्कैनिंग, नोएडा,लखनऊ,कानपुर से पहुंच रहे है मजदूर, कई स्थानों पर ज़िला प्रशासन दे रहा भोजन।
➡गोरखपुर- रोडवेज बस स्टैंड पर काफी भीड़, दूर दूर से आए यात्रियो की भीड़, चेकिंग के बाद भेजने की व्यवस्था, जिला प्रशासन ने की व्यवस्था, कैंट क्षेत्र रेलवे बस स्टैंड पर भीड़।
➡ललितपुर- पेड़ से लटका मिला किसान का शव, थाना मदनपुर के उल्दना खुर्द की घटना।
➡गाजियाबाद- लाल कुआं पर यात्रियों की भारी भीड़, हरियाणा रोडवेज से भी ली गई मदद, हरियाणा रोडवेज की बसें लगाई गई।
➡सीतापुर- युवक का शव मिलने से सनसनी, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, रंजिश के चलते हत्या का आरोप, थानगांव के कटरा थानगांव का मामला।
➡उन्नाव- सांसद साक्षी महाराज ने दिए एक करोड़ रुपए, पीएम फण्ड में सांसद निधि से मदद की, कोरोना महामारी में उन्नाव सांसद ने की मदद।
➡प्रतापगढ- मुम्बई से ट्रक से पहुंचे 50 लोग, जिला अस्पताल में हुई सभी की जांच, पुलिस ने लाइन लगाकर कराई जांच, कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला कोई।
➡सुल्तानपुर- नदी किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी, नगर कोतवाली क्षेत्र के गोलाघाट का मामला।
------------------------------------
एटा ब्रेकिंग...एटा में बिना जरूरी काम के कर्फ्यू के दौरान 70 लोगों को सड़कों पर टहलना पड़ा भारी..
जनता कर्फ्यु के नियमों का उलंघन करने वाले अब तक 70 लोगों पर एफआईआर दर्ज,30 लोगों को भेजा जेल।
पुलिस ने अभी तक 380 लोगों के वाहनों का चालान कर 3 लाख 86 हजार का वसूला जुर्माना।
एटा डीएम सुखलाल भारती और एसएसपी सुनील कुमार ने जनता से घरों में रहकर लॉक डाउन पालन करने की अपील।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com