➡भोपाल- कांग्रेस के बागी विधायकों ने DGP को लिखा पत्र ,कांग्रेस विधायकों ने कर्नाटक के DGP को लिखा पत्र,कांग्रेस के 19 विधायकों ने सुरक्षा की मांग की।
➡दिल्ली- विवेक जौहरी होंगे मध्य प्रदेश के अगले DGP,मध्य प्रदेश के अगले DGP होंगे विवेक जौहरी,मध्य प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी हैं विवेक जौहरी।
➡दिल्ली- राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान - सिंधिया ने विश्वासघात किया ,ऐसे लोग सत्ता के बिना नहीं रह सकते ,देश के बुरे दौर में बीजेपी का हाथ थामा ,यह राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को दिखाता-गहलोत
➡दिल्ली- सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा पत्र,कमलनाथ ने 6 मंत्रियों को हटाने के लिए लिखा पत्र,सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को लिखा पत्र,6 मंत्रियों को हटाने की राज्यपाल से सिफारिश,तुलसी सिलावट को मंत्री पद से हटाने की सिफारिश,इमरती देवी को मंत्री पद से हटाने की सिफारिश,गोविंद सिंह को भी मंत्री पद से हटाने की सिफारिश,महेंद्र सिसोदिया को भी मंत्री पद से हटाने की सिफारिश,प्रद्युमन सिंह को भी मंत्री पद से हटाने की सिफारिश,प्रभुराज चौधरी को मंत्री पद से हटाने की सिफारिश।
➡लखनऊ- गोमतीनगर में भीषण सड़क हादसा ,आंबेडकर पार्क के पास भीषण हादसा ,कार के उड़े परखच्चे,कार सवार युवक घायल,नशे में धुत युवक साइड रेलिंग से टकराई ,भीषण हादसे में 3 युवक गंभीर रूप से घायल,गोमतीनगर के आंबेडकर पार्क के पास की घटना।
➡लखनऊ- होली पर्व की आड़ में हुड़दंगी कर रहे हुड़दंग ,माहौल खराब करने के लिए हुड़दंग कर रहे,कार पर नशेबाजों ने किया ईंट पत्थरों से हमला,कमिश्नर के आदेश के बाद भी पुलिस रही नदारत,थाना चौक के कक्कड़ पार्क के पास का मामला।
➡लखनऊ- बीजेपी MLC यशवंत सिंह ने दी शुभकामनाएं,प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं- यशवंत सिंह,होली की बधाई और शुभकामनाएं- यशवंत सिंह
➡लखनऊ- डिप्टी सीएम डॉक्टर दिनेश शर्मा का बयान,सभी को होली की शुभकामनाएं ,सादगी से होली मनाने का फैसला ,कोरोना को लेकर सावधानी बरतें ,इस बार होली के जुलूस में शिरकत नहीं करेंगे ,चौक के होलियारों से हम मुलाकात करेंगे ,कमलनाथ की कुर्सी डोल रही है,कांग्रेस की अंतर कलह से स्थिति पैदा हुई- दिनेश ।
➡मेरठ- होली के मद्देनजर मेरठ में सुरक्षा के भारी इंतजाम,एडीजी.आईजी,एसएसपी फुट पेट्रोलिंग कर ले रहे जायजा,सड़कों पर उतर अधिकारियों की हुडदगाइयो पर नजर,अतिरिक्त फोर्स को जगह जगह किया गया तैनात।
➡फिरोजाबाद- मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर खेली होली,रंग गुलाल अमीर लगाकर भाईचारे का दिया पैगाम ,नाल बंद चौराहे पर एकत्रित होकर खेली होली, अमीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को दी बधाई।
➡इटावा- होली पर एक साथ दिखा मुलायम परिवार,चाचा- भतीजे समेत परिवार एक मंच पर,मुलायम,रामगोपाल,शिवपाल,अखिलेश एक साथ,सैफई में सभी ने एकसाथ खेली फूलों की होली,होली पर पूरा परिवार एक साथ नजर आया,अखिलेश ने चाचा शिवपाल से लिया आशीर्वाद,शिवपाल ने भाई रामगोपाल से लिया आशीर्वाद।
➡बहराइच - पैसे के विवाद में भाई की हत्या मामला,हत्याकाण्ड में पुलिस का ढुलमुल रवैया,परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप,शव को जानबूझकर गड्ढे में पड़ा रहने देने का आरोप,हरदी पुलिस मामले को दबाने में लगी।
➡बिजनौर- दुलेंडी जुलूस के बाद गंगा में डूबे दो होलियारे,गंगा में नहाने के लिए लगाई छलांग,गोताखोर की मदद से युवकों बाहर निकाला,दोनों की हालत गंभीर, सीएचसी में भर्ती,शेरकोट के गंगा खो बैराज का मामला।
➡बिजनौर- जुलूस में कार ने हुलियारों को मारी टक्कर,4 हुलियारे कार की चपेट में आए,एक की हालत गंभीर,सीएचसी में भर्ती,गुस्साए हुलियारों ने रोका जुलूस,सड़क पर लगाया भीषण जाम, नहटौर के जोशीयां न इलाके का मामला।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com