समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

अभय मंजुला सेवा संस्थान गरीब बच्चों एवं बूढ़ों के साथ मनाई दीपावली

Image
02 नवंबर 2024 उदयपुर : रिपोर्ट - मीनल भंडारी  दिवाली के अवसर पर कल बच्चों को बड़ों को कपड़े , कंबल , जूस, चिप्स , शूज , ड्राई फ्रूट्स, बिस्कुट के पैकेट और  मिठाई देकर उनके साथ दीपावली की खुशियां बनाई । साथ ही  इस संस्था के मीनल जैन हर्षिल  भंडारी, मंथन मेहता साथी दिव्यांशी भंडारी और आयुष आमेटा भी  अवसर पर शामिल हुए ।            विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें | Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

'निर्झर' ने मनाया गीत- ऋषि 'नीरज जी' का जन्मदिन


➡️भव्य काव्य- संध्या हुई आयोजित.. गीतों की बही बयार...
कासगंज 5 जनवरी ,निर्झर साहित्यिक संस्था, कासगंज के तत्वावधान में, अखिल भारतीय काव्य- मंचों के उत्कृष्ट एवं यशस्वी कवि, हिन्दी कविता के हिमालय और हृदयस्पर्शी गीतों के सागर तथा पद्मश्री, यश भारती एवं पद्म भूषण सम्मानों से सम्मानित गोपालदास 'नीरज' की 'जयंती' अवसर    पर "एक शाम नीरज जी के नाम " कार्यक्रम का आयोजन  छोटी सब्जी मंडी स्थित "माहेश्वरी फर्नीचर्स" प्रतिष्ठान   पर वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश बिड़ला जी की अध्यक्षता व वरिष्ठ चिकित्सक डा० सुरेन्द्र गुप्ता के मुख्य आतिथ्य तथा डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ एवं श्रीमती प्रतिभा गुप्ता के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ| कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माता सरस्वती एवं सुकवि नीरज जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक सतीश माहेश्वरी द्वारा मंचासीन अतिथियों का शाल ओढा़कर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, वहीं उपस्थित कवियों व प्रबुद्ध जनों को भी सम्मानित किया गया| तत्पश्चात डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ की सरस्वती वंदना, " भारती वागेश्वरी श्वेताम्बरा माँ शारदे" के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ| इसी क्रम में मनोज मंजुल ने पढा़, "देश देवता से बड़ा कौन देवता है यहाँ,पहले राष्ट्र देवता की आरती उतारिये "   तत्पश्चात तदोपरांत मनोज शर्मा 'शलभ' ने पढा़, "गीतों में दर्द और दर्द में गीत , दिलों के गीत गाना कोई 'नीरज' से सीख ले" डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने नीरज जी को समर्पित गीत पढा़, "है सुकवि नीरज नयन में,मेघ पीड़ा के लिए,गीत ग़ज़लों में सुधारस धरा पर छलका गया" कार्यक्रम का संचालन कर रहे, अखिलेश सक्सेना ने गीत पढा़, " मृदु बैन तेरे बेचैन करें रैन तुम्हारी यादों में,मैं रात- रा भर रहूं तुम्हारी यादों में " शैलेष लोढ़ा के टी०वी० शो 'वाह भई वाह' में लगातार तीन बार प्रस्तुति देने वाले हास्य कवि निर्मल सक्सेना ने अपनी कई हास्य रचनाएँ पढ़ीं उनकी एक बानगी कुछ यूँ रही,"इश्क़ में मिलती है टेंशन ही समझ लूंगा उसे, डांट ही दोगी तो मेंशन ही समझ लूंगा उसे " तदोपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा० सुरेन्द्र गुप्ता द्वारा प्रस्तुत दार्शनिक रचना , " एक दिन है एक रात है,बस इतनी- सी बात है " को श्रोताओं ने खूब सुना और सराहा!कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिवक्ता राकेश बिड़ला ने अपने आत्मीय उद्बोधन में कार्यक्रम की बहुत सराहना करते हुए, भीषण शीत में भी पधारे प्रबुद्ध श्रोताओं के प्रति धन्यवाद निवेदित किया तथा 'निर्झर' के साहित्यिक सरोकारों की भूरि- भूरि प्रशंसा की| कार्यक्रम में रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, भगवान दास वर्मा, विनोद कुमार साहू, चन्द्रशेखर माहेश्वरी, ललित वार्ष्णेय, विपुल गर्ग, अनिल माहेश्वरी (जनता आप्टीकल्स), पंकज माहेश्वरी आदि की कार्यक्रम के अंत तक प्रशंसनीय उपस्थिति रही| संयोजक सतीश माहेश्वरी ने सभी के धन्यवाद ज्ञापित किया ।









| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन