➡️किरावली : पेयजल समस्या पर गंभीर दिखे सीडीओ, 2 दिन में आदेशों पर अमल करने के निर्देश ।
विधायक के साथ बैठक में गंभीर मुद्दों पर हुआ मंथन
तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में पेयजल से लेकर सिंचाई के लिए ग्रामीण मोहताज हैं। विषम परिस्थितियों के बीच जीवन निर्वाह करना पड़ रहा है। जिस अकबर बादशाह को भीषण जलसंकट के बाद अपनी राजधानी को फ़तेहपुर सीकरी से समेटना पड़ा था, सदियों बाद आज भी समस्या ज्यों की त्यों है।
बताया जाता है कि समस्या के निदान के प्रति गंभीर विधायक चौधरी बाबूलाल की अगुवाई में तहसील मुख्यालय पर सीडीओ ए मनिकण्डन के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में एसडीएम किरावली अनुज नेहरा के साथ डीसी मनरेगा, बीडीओ अछनेरा और फ़तेहपुर सीकरी, अधिशासी अभियंता सिंचाई,लघु सिंचाई व जल निगम आदि अधिकारियों ने सहभागिता की। बैठक के दौरान विधायक ने कड़े तेवर दिखाते सिंचाई और पेयजल समस्या के अविलंब समाधान की मांग की।
विधायक ने गांव उत्तू में चारागाह की 64 बीघा जमीन के सदुपयोग हेतु तालाब और गौशाला का प्रस्ताव रखा। गांव डाबर के लोगों ने गांव में फ्लोराइड का पानी होने की शिकायत की जिस पर सीडीओ ने तत्काल जल निगम के अधिकारियों को 2 दिन में आरओ प्लांट लगाने के निर्देश दिए वीडियो ने कहा कि जिन गांवों में फ्लोराइड एवं खारा पानी है वहां तत्काल आरो प्लांट लगाए जाएं एक हफ्ते में विधानसभा फतेहपुर सीकरी के ग्रामीणों को पीने का पानी मिलना चाहिए जिसके लिए आरो प्लांट लगाने पड़े या बंद पड़ी टीटीएसपी टंकियों को सुचारू करने और पाइपलाइनों को दुरुस्त करने के तत्काल निर्देश दिए। विधायक के प्रस्तावों के बाद सीडीओ ने भी कड़े तेवर अपना लिए। उन्होंने अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि मैं समुद्र किनारे का रहने वाला हूँ। खारे पानी को मीठा करके पीता हूँ। इसलिए जिन गांवों में फ्लोराइड और टीडीएस ज्यादा है, वहां पर आरओ लगाकर ग्रामीणों को मीठा पानी मुहैया कराया जाए। बारिश से पहले जिन नालों की सफाई रह गयी थी उनको प्राथमिकता के साथ साफ करवाया जाए। गांवों में जलस्तर बढाने हेतु तालाबों की पर्याप्त खोदाई उपरांत सफाई करायी जाए।
लखवार डैम से अतिरिक्त जलराशि लेने हेतु बनेगी कार्ययोजना
बैठक के दौरान विधायक ने लखवार से पूर्व में मिलने वाली जलराशि के अतिरिक्त 2200 क्यूसेक जलराशि और लेने हेतु संसाधनों की कमी का मुद्दा सामने रखा। विधायक के मुताबिक राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में पेयजल और सिंचाई की भीषण समस्या है। लगभग 70 से 80 गांव इससे प्रभावित हैं।
लखवार डैम से मिलने वाली अतिरिक्त जलराशि से इन गांवों को बेहद लाभ मिलेगा। इसके लिए नहरों की क्षमता बढ़ाने से लेकर नवीन नहर निकालने की आवश्यकता है। सीडीओ ने इस पर सहमति जताते हुए अधीनस्थ विभागीय अधिकारियों की कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम किरावली अनुज नेहरा तहसीलदार रजनीश बाजपेई वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर सिंह सुनील कुमार पाराशर पप्पू प्रधान लाखन प्रधान गुड्डा चौधरी आदि लोग मौजूद रहे ।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com