➡️मेरठ 16 जनवरी 2022 : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में युवा सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य के महत्व को ध्यान में रखते हुए सलाद सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 40 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक कलाकृतियों में सलाद की सजावट की तथा महाविद्यालय के अन्य छात्राओं को स्वस्थ रहने के लिए अधिक से अधिक सलाद को आहार में शामिल करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का आयोजन गृह विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर गौरी एवं जंतु विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमकुम द्वारा कराया गया। डॉक्टर गौरी ने बताया कि सलाद में बहुत अधिक मात्रा में विटामिन एवं खनिज लवण पाए जाते हैं एवं हमें अपने दैनिक आहार में इन पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए सलाद को अवश्य ही शामिल करना चाहिए।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर लता कुमार समाजशास्त्र विभाग एवं डॉ स्वर्णलता कदम हिंदी विभाग रहे। डॉक्टर शालिनी सिंह डॉ मंजू रानी डॉ अनीता गोस्वामी डॉ सुरेश जैन आदि उपस्थित रहे।
सलाद सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी अनम b.a. तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर शीबा बीए द्वितीय वर्ष रही। वर्णिका सिंह B.ed प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके अतिरिक्त रूबी शाहीन इलमा तरन्नुम एवं अनुष्का ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने छात्राओं को उनकी सुंदर रचनात्मकता हेतु बधाई दी।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com