➡️कासगंज : कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास समिति के तत्वाधान में जिला कारागार कासगंज में श्री कौशल किशोर सिंघल जिला अध्यक्ष एवं चेयरमैन कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास समिति की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgBz8DvHzrEg2qExVwIZ-tBz7vuQcpBtNMwRyPQLwb9DNvomdbDzA-KgbyrUtx06xIKO6Sgho3zP8mVBx26ZCgaA5hTKn1uN_RqLyLfuMnP259MX3NmeNOiG817n8gNeGIEpx1Fsp_osBUDLOV3dvXsUddsQxUvk3vtPmT3zXl4ocdmMV_J8Emsi1YV/w640-h288/IMG-20230129-WA0084.jpg)
इस अवसर पर जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने कहा हम सब देशवासियों को अपने अधिकारों के साथ-साथ एक नागरिक के रूप में दायित्व को लेकर भी सजग होकर राष्ट्र निर्माण के प्रति संकल्पित रहना चाहिए जिला अध्यक्ष एवं चेयरमैन कौशल किशोर सिंघल ने कहा गणतंत्र दिवस अमर शहीदों को याद रखने का दिन है और हमें देश के शहीदों की कुर्बानियों को कभी भूलना नहीं चाहिए आजादी की रक्षा का संकल्प हम सभी को लेना चाहिए विजय राजपूत ने कहा समय-समय पर अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान समारोह होता रहता है तो कर्मचारियों और अधिकारियों का मनोबल बढ़ता रहता है कारागार बंदी जीवन सुधार न्यास समिति अधिकारियों कर्मचारियों के सम्मान के साथ बंदियों के जीवन में सुधार लाने का भी कार्य करती है
इस अवसर पर जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह सेवा निवृत्त जेलर उदय नारायण सिंह चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार उपकारापाल संदीप भास्कर उपकारापाल श्रीमती सरोज वर्मा लिपिक राजकुमार हेड बॉर्डर रतीराम हेड बॉर्डर चंद्रप्रकाश सिंह हेड बॉर्डर जेल महिला कुमारी रूपा जेल बॉर्डर पीएसी पंकज को प्रतीक चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बंदी जीवन सुधार न्याय समिति के उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश वशिष्ट संगठन सचिव तपन बिरला जनसंपर्क प्रभारी विजय राजपूत सुनील कुमार सभासद पुनीत गौंड तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
➡️कासगंज : प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण
जनपदभर में भाजपा की ओर से प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कराया गया। इस दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। कासगंज शहर के मोहल्ला नाथूराम वार्ड नंबर 11 में स्थित कश्यप धर्मशाला में लोगों को प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया गया। लोगों ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। इस दौरान मौजूद भाजपा नेताओं ने भी लोगों से विभिन्न जानकारी दीं।
इस दौरान भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, नवल कुलश्रेष्ठ, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, राकेश अग्रवाल, दुर्गेश माहेश्वरी, केपी सिंह, शरद गुप्ता, अमित गुप्ता, प्रतीक माहेश्वरी, अमित राजपूत, वीरू कश्यप, अजय शर्मा, श्यामू यादव, शिवम दीक्षित, वार्ड प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।
➡️कासगंज के देवी सरस्वती मंदिर में बसंतोत्सव आयोजित
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg0R1xFW-U-U82nlF-_jDbnin3GcdnLKTrcwb04OOcpZewQbrsifJCsh8sznA0X9TMPeB2A1odV-ZWLwrtxLjPqfqrLfuqa0tDBzxWl0wrupSvOWXkozilvs5XiCtERAaku9OvAWSLw5swow3QNl5wp57D0-bLZESrmmIdRCQmEIgvQh8JwuMaZ5XbG/w640-h360/IMG-20230129-WA0110.jpg)
कासगंज की आवास विकास कालोनी स्थित श्री मन मस्त धाम देवी सरस्वती मंदिर में भक्तजनों ने दो दिवसीय देवी सरस्वती का पूजन अर्चन कर भजन कीर्तन आदि के आयोजन प्रस्तुत किए इस अवसर पर नगर के भक्तजनों एवं ऊषा किड्स प्ले स्कूल ने अलग - अलग दो दिन मां सरस्वती की शोभा यात्रा निकाली भक्तजन यात्रा के समक्ष भजन कीर्तन एवं नृत्य करते हुए झूम रहे थे , यात्राओं का समापन आवास विकास स्थित देवी सरस्वती मंदिर श्री मन मस्त धाम पर हुआ ।
दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ जल - कल अधिकारी श्री हिमांशु शर्मा ने प्रथम दिवस , द्वतीय दिवस नायब तहसीलदार श्रीमती गरिमा सिंह ने देवी सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर धार्मिक सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ किया तथा श्री मन मस्त सत्संग मंडल द्वारा किए जा रहे धार्मिक कार्यों की प्रशंसा की , जल - कल अधिकारी श्री हिमांशु शर्मा एवं नायब तहसीलदार श्रीमती गरिमा सिंह ने श्री मन मस्त महाराज सिद्धपीठ के पीठाधीश्वर गुरु श्री योगेश योग महाराज का पूजन अर्चन कर सद आशीष प्राप्त किया श्री योग ने बसंतोत्सव पर प्रवचन उपदेश किए तथा देवी सरस्वती की शक्तियों से भक्तजनों को अवगत कराया ।
श्री अशोक शुक्ला , श्रीमती पूनम शुक्ला एवं उनके साथियों ने भक्ति संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन भी हुए , मंडल द्वारा कलाकारों को पुरुष्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
कु० प्रतिज्ञा , श्रीमती नितिज्ञा श्रीमती सरला त्रिपाठी, श्रीमती रेणु दुबे , श्रीमती पूनम वसिष्ठ , श्रीमती सुधा , श्रीमती सरला भारद्वाज , कु० गौरी , श्रीमती मंजू शर्मा , श्रीमती पूनम मिश्रा, श्रीमती संध्या शुक्ला , श्रीमती शोभा मोरया , श्रीमती ज्योति , श्रीमती आशा शर्मा , श्रीमती स्नेहलता , श्रीमती नीतू , श्री प्रमोद ,श्री रवि कृष्णा , श्री भविष्य , श्री अजीत , श्री बंटी , श्री लवकुश , श्री वीरेन्द्र आदि ने बस्नातोत्सव में सहयोग प्रदान किया । मंडल द्वारा प्रसाद वितरण किया गया ।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com