👉उदयपुर : 7वी मेघवाल समाज उपखण्ङ खेरवाड़ा एवं ऋषभदेव शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 का झुथरी में समापन ।
उपखण्ङ खेरवाड़ा के राजस्व ग्राम झूथरी में 7सातवीं मेघवाल समाज के दोनों उपखंडों की तरफ से 06 छह दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2020 का दिनांक 25दिसम्बर 2020से30/12/2020 समापन खेल मैदान झूथरी में मेघवाल समाज शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति झूथरीे निर्देशन में हुआ कुल विभिन्न क्षेत्रों की मेघवाल समाज की 14 टीमों ने हिस्सा लिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - मेघवाल समाज उपाध्यक्ष -मोहनलाल मेघवाल विशिष्ट अतिथि- अखिल राजस्थान मेघवाल समाज सुधार रजिस्टर्ड सोसायटी के सचिव- बाबूलाल मेघवाल योजना मंत्री रमेशचन्द्र मेघवाल कार्य कर्म की अध्यक्षता सचिव- कन्हैया लाल मेघवाल अति विशिष्ट अतिथि सांस्कृतिक मंत्री- नवीन चन्द्र मेघवाल मेघवाल समाज मीडिया- प्रभारी एवं पीएलवी चन्दू लाल मेघवाल बाबा रेडीमेड &एण्ड स्पोर्ट्स शूज के प्रोपराइटर एवं समाज सेवी कपिल मेघवाल खेल मंत्री संजय मेघवाल आयोजन कमेटी के समस्त पदाधिकारी में मोगाराम मेघवाल,देवीलाल मेघवाल, लक्ष्मण चन्द्र मेघवाल, अमृत लाल मेघवाल, जगदीश चन्द्र मेघवाल की तरफ से 95ट्राफी विजेता टीम- ङैया को तीन हजार रुपये की पारितोषिक नकद राशि मेङल, प्रशस्ति पत्र,मुख्य ट्राफी व उपविजेता टीम- भूधर को एक हजार दो सो रूपये पारितोषिक राशि नकद दी गयी मेङल प्रशस्ति- पत्र ट्राफी विजेता टीम व उपविजेता टीम को प्रशस्ति- पत्र मंचासीन अतिथियों के द्वारा प्रत्येक खिलाड़ियों को 32ट्राफी प्रदान किये गये ।
मैन ऑफ द मैच 20मैन आफ द सीरीज 01बेस्ट बैट्समैन को 01एक ट्राफी बेस्ट बोलर को 01ट्राफी 05एम्पायर 05वालियन्टर 20ट्राफी आयोजन कमेटी की तरफ से 15ट्राफी भामाशाह को सम्मानित किया गया। समापन समारोह के कार्यक्रम में 14चौदह टीमों के कप्तान मेघवाल समाज के खैरवाङा व ऋषभदेव दोनों उपखंडों के पूर्व व वर्तमान समाज कार्यकारिणी के पदाधिकारी गण समाज सेवी, कर्मठ युवाओं, खेल प्रेमियों की उपस्थिति रहीं ।कार्यक्रम में भूधर ,सुलयी ,नया गाँव,ङैया, थाणा की क्रिकेट टीमें उपस्थित थी । समाज सेवी कपिल मेघवाल के द्वारा समस्त टीम के प्रत्येक खिलाड़ी सहित कुल 14टीमों को 250प्रशस्ति- पत्र,व मुख्य ट्राफी विजेता टीम ङैया व उप विजेता टीम भूधर को प्रदान की गयी है ।प्रतियोगिता का कार्यक्रम सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक आयोजित किया गया है ।
उक्त जानकारी मेघवाल समाज मीडिया प्रभारी एवं पीएलवी चन्दू लाल मेघवाल द्वारा दी गयी ।
*
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com