➡दिल्ली - किसान आंदोलन पर अकाली दल और सक्रिय, विपक्ष को एकजुट करने में जुटा अकाली दल, 5 दिसंबर को ममता बनर्जी से बात करेगा अकाली दल, 6 दिसंबर को उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाक़ात, अखिलेश यादव,शरद पवार से भी बातचीत होगी.
➡दिल्ली - किसान आंदोलन को लेकर कई बॉर्डर बंद, सिंघु, लामपुर, औचंदी, साफियाबाद बॉर्डर बंद, पिआवो मनियारी और सबोली बॉर्डर बंद, एनएच-44 भी दोनों तरफ से बंद किया दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की लोगों से अपील, अल्टरनेट रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइज़री, हरियाणा जाने वाले लोगों के लिए एडवाइज़री, हरियाणा जाने के लिए धानसा, कापसहेड़ा, राजोकरी NH-8, बिजवासन/बाजगहेड़ा, पालम विहार, और डूंडाहेड़ा बॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
➡दिल्ली - सर्वदलीय बैठक पर राहुल गांधी का ट्वीट, कोरोना वैक्सीन को लेकर राहुल का ट्वीट, नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन कब दी जाएगी, हमें आशा है कि PM ये स्पष्ट करेंगे-राहुल, मुफ़्त वैक्सीन कब तक दी जाएगी, स्पष्ट हो.
➡लखनऊ - शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव रिजल्ट, बरेली-मुरादाबाद शिक्षक खंड सीट पर BJP जीती, बरेली-मुरादाबाद सीट पर बीजेपी की जीत, BJP प्रत्याशी हरि सिंह ढिल्लों चुनाव जीते, सपा के प्रत्याशी संजय मिश्र को हराया, हरि सिंह ने 4864 मतों के अंतर से हराया.
➡लखनऊ - उत्तर प्रदेश में अवैध असलहों की सप्लाई, MP, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र से सप्लाई, पंचायत चुनाव को लेकर असलहों की बढ़ी मांग, कुछ दिन पहले एसटीएफ ने पकड़े से असलहे, लखनऊ में आरोपी जेडी, उसके साथी हुए थे अरेस्ट, 19 पिस्टल और 38 मैगजीन बरामद की गई थी, पूछताछ में खुलासा, पूर्वांचल में होनी थी सप्लाई, गिरफ्तार MP के गिरोह ने भी डिमांड की बात कबूली.
➡लखनऊ - यूपी 112 की लिंक सेवा से जुड़े 5 हजार प्रतिष्ठान, प्रतिष्ठानों को किया गया पैनिक बटन से लैस, बटन दबाते ही यूपी 112 को पहुंचेगी सूचना, सूचना मिलते ही तत्काल सेवाएं उपलब्ध होंगी, पुलिस,फायर,एम्बुलेंस समेत तमाम सेवाएं मिलेंगी, सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द शुभारम्भ करेंगे.
➡सीतापुर - घरेलू विवाद में महिला की पिटाई, जेठानी और भतीजियों ने बेरहमी से पीटा, महिला की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल, महमूदाबाद के संगत वार्ड का मामला.
➡मिर्जापुर - 3 बच्चों की निर्मम हत्या का मामला, कल देर रात परिजनों से मुख्यमंत्री ने की बात, फोन से की बात कर सीएम ने बंधाया ढांढस, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन, नगर विधायक के पहुंचकर सीएम से बात कराई, मुख्यमंत्री योगी ने की पीड़ित परिवार से बात, सीएम योगी ने परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया.
➡मेरठ - कूड़े के ढेर पर मिली नवजात बच्ची का मामला, चाइल्ड लाइन ने लावारिश बेटी का किया नामकरण, चाइल्ड लाइन ने बिटिया का नाम अपर्णा रखा, आज से शुरू होगी बाल गृह भेजने की कवायद, बिटिया अपर्णा को बदायूं बालगृह भेजा जाएगा, अपर्णा को गोद लेने वालों की लंबी लाइन है, देश के कई सेलेब्रिटी भी अपर्णा को लेना चाहते है.
➡मेरठ - शिक्षक, स्नातक MLC चुनाव से जुड़ी खबर, ओम प्रकाश शर्मा का दबदबा टूटा, मेरठ सीट पर बीजेपी ने तोड़ा 48 साल का रिकॉर्ड, 8 बार से MLC रहे ओपी शर्मा को हराया, 1970 के बाद चुनाव हारे ओम प्रकाश शर्मा, BJP के श्रीचंद शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की, श्रीचंद शर्मा ने 4187 वोटों से हराया, द्वितीय वरीयता के आधार पर शिकस्त, पिछले 8 बार से एमएलसी थे ओपी शर्मा.
➡मेरठ - सीसीएसयू के कुलपति की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, कल कुलपति एनके तनेजा भी पॉजिटिव मिले थे, दोनों को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में कराया भर्ती, सीसीएसयू कैंपस में अभी तक मॉस टेस्टिंग नहीं.
➡मेरठ - अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज सौरभ चौधरी को मदद, अर्जुन अवॉर्डी खिलाड़ी को मिलेंगे हर महीने 20 हजार, सरकार में खिलाड़ियों के लिए शुरू की है योजना, खिलाड़ियों को आजीवन मिलेगी सरकारी आर्थिक मदद,
देश के सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय शूटर हैं सौरभ.
➡कानपुर देहात - घर में घुसकर महिला से मारपीट-छेड़छाड़, मोहल्ले के 4 लोगों पर लगाया आरोप, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, कोर्ट के आदेश पर 4 युवकों पर केस हुआ, थाना मंगलपुर क्षेत्र के झींझक कस्बे का मामला.
➡झांसी - झांसी-प्रयागराज स्नातक एमएलसी सीट पर 10 राउंड की गिनती पूरी, सपा के मानसिंह यादव 2500 वोटों से आगे, उन्हें 19421 मत मिले, भाजपा के यज्ञदत्त शर्मा को मिले 16888 वोट, सपा 2533 वोटों से आगे, अब होगी दूसरी वरीयता के मतों की गिनती.
➡सोनभद्र - संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, राबर्ट्सगंज के बढौली चौराहे के पास मिला शव, चोपन के सलखन क्षेत्र का रहने वाला था युवक.
➡हरदोई - 4 दुकानों का ताला तोड़कर चोरी, दुकान पहुंचने पर दुकानदारों को दुकान मिली खाली, बिलग्राम नगर के राठौर बाजार का मामला.
➡गोरखपुर - शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव रिजल्ट, MLC चुनाव में ध्रुव कुमार त्रिपाठी की हैट्रिक, शर्मा गुट ने अपना वर्चस्व कायम रखा, गोरखपुर-फैजाबाद खंड में शर्मा गुट की जीत, ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने जीत की हैट्रिक लगाई, ध्रुव त्रिपाठी ने 1900 से ज्यादा वोटों से जीते, अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय सिंह को हराया, दूसरे वरीयता के मतों की गिनती के बाद नतीजा.
➡गोंडा - बाबागंज बाजार में आग से हाहाकार, तेज रफ्तार डीसीएम ने पोल में मारी टक्कर, टक्कर से डबल पोल पर रखा ट्रांसफॉर्मर गिरा, आनन-फानन में कटवाई गई बाजार की बिजली, तेल खत्म होने पर 3 घंटे बाद बुझी आग, बाजार के 250 घर-दुकानों की गुल हुई बिजली.
➡प्रतापगढ़ - कोहरे के चलते आपस में टकराई दो ट्रकें, पीछे से आई ट्रेलर भी ट्रक से टकराई, हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की हुई मौत, ट्रेलर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल, हाईवे के छैवा पुल के पास की घटना.
➡बिजनौर - ट्रक की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी की मौत, बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना धामपुर के नहटौर मार्ग की घटना.
➡गाजियाबाद - एक्सप्रेस-वे पर कई गाड़ियां आपस में भिड़ीं, हादसे में ट्रक चालक की मौत, 3 घायल, मसूरी थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे का मामला.
➡नोएडा - किसानों का धरना लगातार जारी, चौथे दिन भी किसान बैठे चिल्ला बॉर्डर पर, वार्ता विफल होने के बाद बना रहे रणनीति, अन्य किसानों के पहुंचने का किया आह्वान, 6 महीने का राशन लेकर बॉर्डर पर बैठे किसान, प्रदर्शन को बड़ा करने को लेकर कर रहे बैठक, 4 दिन से बंद है दिल्ली-नोएडा रुट का चिल्ला बॉर्डर.
➡अमरोहा - बिना अनुमति के काट डाला 5 बीघे का बाग, पुलिस की मिलीभगत से रातों रात हरे भरे बाग पर चलवा दिया आरा, बाग के मालिक के भाई ने पुलिस से की शिकायत, थाना डिडौली क्षेत्र के मंजुपुरा का मामला.
◾दिनभर चली थका देने वाली मतगणना के बाद देर रात आकाश अग्रवाल को विजयी घोषित किया गया
◾24 साल से काबिज शर्मा गुट के जगबीर किशोर जैन परास्त हो गए हैं। वह तीसरे स्थान पर रहे।
◾पहली बार वित्तविहीन शिक्षकों के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े निर्दलीय डॉ. आकाश अग्रवाल ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्हें 5798 मत मिले।
◾भाजपा से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे डॉ. दिनेश चंद्र वशिष्ठ को 3685 मत प्राप्त हुए।
◾जगवीर किशोर जैन को 2952, निर्दलीय गुमान सिंह यादव 2288 और सपा के हेवेंद्र सिंह को 1509 वोट मिले।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com