समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

06 दिसम्बर 2020


👉बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया ।
झंवर - पंचायत समिति लूणी क्षेत्र के झंवर गांव के अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया ।  
सामाजिक कार्यकर्ता किशन भाटी  ने बताया कि  उपसरपंच मनोहर  मांगस व युवा साथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई | इस अवसर पर दिनेश मरवण, तेजाराम मांगस, गोपाल, राकेश भाटी, मनोहर, सुरेश, नेमीचंद,दिनेश,चावण्डाराम अनाराम,लेखाराम,वागाराम आदि मौजूद थे ।

👉बाबा साहब को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि । 
कासगंज : पटियाली कस्वा के  मुख्य मुख्य बाजार स्थित डॉ बी आर अंबेडकर पार्क में आज बाबा साहब के अनुयायियों ने इकट्ठे होकर नम आंखों के साथ बाबा साहब को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान काफी संख्या में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति , जनजाति कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन  जनपद कासगंज सहित विभिन्न संगठनों के लोग जिनमें महिलाएं ,बच्चे, दलित ,शोषित एवं  पीड़ित लोग इकट्ठे हुए, बारी बारी से उनके जीवन की उप्लब्धयों , जीवन परिचय और व्यक्तित्व के बारे में लोगों को बताया । डॉ0आरपी सिंह ने कहा कि हम बाबा साहब के  कारवां को आगे की ओर ले जाएंगे किसी भी कीमत पर उनके मिशन को पीछे नहीं जाने देंगे ।  जिलाध्यक्ष रतन प्रकाश ने कहा कि बाबा साहब ने करोड़ों करोड़ों लोगों की आंखों में रोशनी दी ऐसे मसीहा को आजीवन नहीं भूल सकते हैं ।  कार्यक्रम के दौरान डॉ0 आरपी सिंह, कृष्ण पाल सिंह, ब्रह्म देव, अनूप कुमार, भूपेंद्र कुमार, सुरजीत, मनोज, अखिलेश, जितेंद्र,वीरेंद्र कुमार,मुनीश कुमार प्रधान, जाहिद अली निजामी, वारिस अली, सलीम अहमद मुकेश, प्रदीप, के पी सिंह  राजपूत  शुभम,विपन राहुल प्रिय गौतम, अल्केश, नवलेश बौद्ध, अखिलेश ,दिनेश, मोहित, गौरव, अंकित, सौरव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। 
 इसी क्रम में आज जनपद कासगंज शहर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी बाबा अम्बेडकर के महानिर्माण दिवस पर संगोष्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जहां कार्यकर्ताओं ने बाबा आम्बेडकर साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और संबिधान निर्माता को याद कर लोगों को उनके व्यक्तित्व और जीवन परिचय के बारे में बताया । इस अवसर पर संतोष राजपूत जिला मीडिया प्रभारी ,अनुज कुमार दुवे उर्फ मिंटू प्रचार मंत्री , राकेश कुमार असोलिया जिला महासचिव , मनोज कुमार शाक्य जिला सचिव , सुधाकर जिलासचिव ,मानपाल सिंह ,सोनू कश्यप ,रमेश चंद्र ,योगेश कुमार ,कमल गोला ,सर्वेभद्र सिंह , मुकेश बाबू असोलिया  व अन्य कार्य करता मौजूद रहे । 

➡ दिल्ली- गाजियाबाद से दिल्ली के लिए NH-24 बंद, दिल्ली जाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर बंद हुआ,किसानों के विरोध को लेकर बॉर्डर बंद किया,दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर बंद किया है, किसानों के समर्थन में आए कई बैंक यूनियन, 8 दिसंबर को भारत बंद के फैसले का समर्थन, ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज संघ समर्थन में आया, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन का समर्थन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन का समर्थन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस का समर्थन.

➡ लखनऊ- दारोगा की गर्लफ्रेंड की संदिग्ध मौत का मामला, पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है,दारोगा राहुल के साथ लिव इन में थी महिला, सुसाइड नोट में खुद को बताया मौत का जिम्मेदार, कमरे से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल बरामद की,पुलिस के मुताबिक ममता ने खुद गोली मारी,दारोगा राहुल राठौर और उसके नौकर से पूछताछ.

➡ लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी का होमगार्डों के लिए एलान,होमगार्ड के साथ दुर्घटना हुई तो परिजनों को मदद,परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि दी जाएगी, 1200 जवान बाढ़ के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं, राज्य सरकार कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण ,बिकरु कांड में घायल जय राम को सरकारी मदद,चिकित्सा उपचार के लिए 6 लाख की मदद मिली. 

➡ बहराइच- किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी, किसान आंदोलन और भारत बंद का किया समर्थन, मटेरा विधायक यासर शाह ने किया एलान, कृषि कानून किसानों को बंधुआ मजदूरी बना रहा, आने वाली पुश्ते बंधुआ मजदूर पैदा होंगी-यासर, आज के साहूकार का मतलब कंपनियां- यासर, इंसाफ दिलाने के किसानों के साथ सपा-यासर, 8 तारीख को अन्नदाता करेगा भारत बंद-यासर

➡लखनऊ- दारोगा की गर्लफ्रेंड की संदिग्ध मौत का मामला, पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया है, दारोगा राहुल के साथ लिव इन में थी महिला, सुसाइड नोट में खुद को बताया मौत का जिम्मेदार, कमरे से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल बरामद की, पुलिस के मुताबिक ममता ने खुद गोली मारी, दारोगा राहुल राठौर और उसके नौकर से पूछताछ

➡ लखनऊ- कांग्रेस एससी विभाग में 3 नई नियुक्तियां, तीन नेता अलग-अलग क्षेत्रों के वर्किंग प्रेसिडेंट , रामसजीवन निर्मल को पूर्वी यूपी की जिम्मेदारी, तनुज पुनिया को सेंट्रल उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी, योगी जाटव वेस्ट यूपी के वर्किंग प्रेसिडेंट बने. 

➡ लखनऊ- MP विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर का बयान, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का बयान- रामलला दर्शन को अवध की धरती पर आया,अयोध्या लगातार विकास की ओर बढ़ रही,यूपी में विकास की गंगा अविरल बह रही,यूपी की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है,लव जिहाद पर एमपी में कानून ला रहे हैं,इसके लिए सीएम योगी से मुलाकात करेंगे,विधानसभा स्पीकर से भी मुलाकात होगी– शर्मा

➡लखनऊ- 5 खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम घोषित, एमएलसी चुनाव में स्नातक की 5 सीटों के परिणाम,लखनऊ खंड स्नातक से BJP के अवनीश कुमार सिंह जीते, वाराणसी खंड स्नातक से सपा के आशुतोष सिन्हा जीते, आगरा खंड स्नातक से BJP के मानवेंद्र प्रताप सिंह जीते, मेरठ खंड स्नातक से BJP के दिनेश कुमार गोयल जीते, इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक से मान सिंह यादव जीते, समाजवादी पार्टी के डॉ मान सिंह यादव की जीत हुई

➡ आगरा- विद्युत बिल को लेकर विभाग की कार्रवाई, बिल जमा ना होने पर गांव की बिजली काटी, 1 सप्ताह से अंधेरे में डूबा पूरा गांव, पेयजल के लिए ग्रामीण हो रहे परेशान, विद्युत विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कंप, खेड़ाराठौर क्षेत्र के धांधूपुरा गांव का मामला. 

➡आगरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल आगरा दौरा, 10.45 बजे आगरा पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, 11 बजे 15वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड पहुंचेंगे सीएम, 11 बजे PM मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ करेंगे, पीएम मोदी परियोजना का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे, 12.45 बजे CM योगी लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

➡सहारनपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का लगा आरोप,विवाहिता से आए दिन होती थी मारपीट, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ससुर पुलिस हिरासत में, अन्य आरोपी फरार,नानौता थाने के गांव ओलरा का मामला.

➡नोएडा- चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने दिखाई मानवता, दिल्ली बॉर्डर पर आई एम्बुलेंस को दिया रास्ता, दिल्ली पुलिस ने एंबुलेंस के लिए खोली बैरीकेडिंग, एम्बुलेंस में सवार था नोएडा का मरीज़

➡ फर्रुखाबाद - मामूली विवाद में दलित परिवार से मारपीट, गुंडों ने घर में घुसकर दलित परिवार को पीटा, दलित परिवार की महिलाओं को बनाया निशाना, मारपीट से परिवार की 3 महिलाएं हुई घायल , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , गुंडों पर लगाम लगाने पर पुलिस रही नाकाम , मऊदरवाजा थाने के अदिउली गांव का मामला.

➡गोंडा - जल शक्ति मंत्री का गोंडा औचक दौरा, नहर सफाई की हकीकत जानने पहुंचे मंत्री,नहर की सिल्ट-सफाई का लिया जायजा, सरयू घाट का मंत्री महेंद्र सिंह ने किया निरीक्षण, नहर विभाग के अफसरों के साथ की बैठक, सरयू घाट के सुंदरीकरण पर मंत्री का जोर, नहर का कटान रोकने का अफसरों को निर्देश, करनैलगंज के सरयू घाट पहुंचे थे सिंचाई मंत्री। 

➡कौशाम्बी- ग्राम प्रधान को गुंडों ने दी जान की धमकी, पीएम आवास की जांच करने पहुंचे थे प्रधान, पीड़ित प्रधान ने 2 लोगों के खिलाफ तहरीर दी, तहरीर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी, सराय अकिल थाना के खोंपा गांव का मामला।

➡बांदा- अवैध खनन, ओवरलोडिंग पर कसेगा शिकंजा, CCTV से रखी जाएगी अवैध खनन पर नजर, खनन बाहुल्य क्षेत्रों में लगाए जाएंगे CCTV , एमपी बॉर्डर के थानों और चौकियों पर कैमरे, अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन की तैयारी। 

➡कानपुर- वरिष्ठ RSS कार्यकर्ता के पोते पर हमला, विधायक के पीए पर हमले का आरोप, पीड़ित के घर में घुसकर जमकर पीटा, पानी टंकी में छिपकर युवक ने बचाई जान, लाठी-डंडों से युवक की कार की क्षतिग्रस्त, विधायक अभिजीत सांगा का पीए है धीरु चंदेल, पीड़ित सत्यम शुक्ला ने दी थाने में तहरीर, बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदरनगर का मामला। 

➡बागपत- 8 दिसंबर भारत बंद को RLD का समर्थन, शहर को पूर्ण रूप से बंद कराएंगे कार्यकर्ता , मुख्य चौराहों पर रहेगा कार्यकर्ताओं का कब्जा , RLD कार्यकर्ताओं ने मीटिंग में बनाई रणनीति.

➡लखनऊ- सब इंस्पेक्टर की गर्लफ्रेंड की संदिग्ध मौत, लिव-इन में रह रही महिला की हुई मौत, महिला की गोली लगने से संदिग्ध मौत, सिर में बाए तरफ गोली लगने से मौत, दारोगा के साथ लिव-इन में थी महिला, दारोगा राहुल राठौर के साथ रह रही थी, लंबे समय थे लिव-इन में थी ममता सिंह, घटना के समय राहुल,उसका नौकर मौजूद था, चिनहट के ओमेगा अपार्टमेंट में रह रहे थे, ललितपुर क्राइम ब्रांच में तैनात हैं दारोगा, दारोगा राहुल का पत्नी से चल रहा विवाद, विवाद के चलते राहुल से अलग रहती पत्नी, कुछ समय पहेल पत्नी ने किया था हंगामा, दारोगा की ऑफिस में ही पिटाई कर दी थी, उस समय साइबर सेल में दारोगा तैनात था

➡लखनऊ- गाजीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 4 चार पहिया वाहन बरामद किए गए, गैंग का मास्टरमाइंड पुलिस गिरफ्त से दूर, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, गाजीपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡लखनऊ- किसान आंदोलन में शामिल हुए विजेंदर सिंह, बॉक्सर विजेंदर सिंह आंदोलन में शामिल हुए, किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पहुंच विजेंदर, ‘कानून वापस नहीं तो पुरस्कार वापस लौटा दूंगा’, खेल रत्न वापस लौटा दूंगा- विजेंदर सिंह

➡लखनऊ- नक्खास के पटरी-स्थाई दुकानदार आमने-सामने, पटरी दुकानदारों से स्थाई दुकानदार नाराज हैं, स्थाई दुकानदारों का व्यापार नहीं हो पा रहा है, हम बर्बादी की कगार पर- स्थाई दुकानदार, मार्केट के पार्किंग स्थल पर कब्ज़ा है-स्थाई दुकानदार, स्थाई दुकानदारों ने पुलिस से लिखित शिकायत

➡लखनऊ - किसान के घर में घुसे शातिर चोर, घर के लोगों के जागने पर भाग रहे थे चोर, लोगों ने एक चोर को पकड़कर जमकर पीटा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले, निगोहा के दखिना गांव का मामला

➡हरदोई - परिवार के साथ धरने पर बैठा सिपाही, हरपालपुर कोतवाल पर प्रताड़ित करने का आरोप, 1 सप्ताह पहले ही हरपालपुर में हुई ज्वाइनिंग, एसपी से बीमारी के चलते मांगी थी राहत, पुलिस लाइन में ही रहने देने की कही थी बात, प्रभारी निरीक्षक पर उत्पीड़न करने का आरोप, सिपाही ने विभाग को लिखा अपना त्यागपत्र.

➡उन्नाव- भूमाफियाओं की जमीनों पर चला बुल्डोजर, शुक्लागंज विकास प्रधिकरण ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की, UDA मास्टर प्लान में हो रही थी अवैध प्लाटिंग, करोड़ों के राजस्व को भूमाफिया लगा रहे थे चूना, करेड पतारी आजाद मार्ग में हो रही थी प्लॉटिंग, अचलगंज के बदरका चौराहे के पास का मामला.

➡नोएडा - दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों का उग्र प्रदर्शन, किसानों ने अर्द्ध नग्न प्रदर्शन शुरू किया, अर्द्ध नग्न होकर दिल्ली जाने का एलान, महापंचायत में बॉर्डर घेरना का लिया निर्णय, पार्क के बाहर भारी पुलिस बल तैनात, अपने कपड़े उतार कर किसान कर रहे प्रदर्शन, भाकियू लोक शक्ति संगठन का चल रहा प्रदर्शन, मौके पर भारी पुलिस बल और RAF तैनात.

➡कानपुर- बाबरी विध्वंश की बरसी पर पुलिस अलर्ट, ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस मुस्तैद, मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस का रूट मार्च, महाराजपुर के सरसौल कस्बे में मार्च, एसओ ने पुलिस बल के साथ निकाला मार्च, अफवाहों से बचने की लोगों को दी सलाह.

➡मुजफ्फरनगर - सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह समारोह, ब्लॉक में 11 जोड़ों का हुआ विवाह संपन्न, मुख्य अतिथि रहे विधायक प्रमोद ऊंटवाल, जोड़ों को 35-35 हजार कैश, वैवाहिक सामान दिया, पुरकाजी के ब्लॉक में संपन्न हुआ कार्यक्रम.

➡कानपुर- डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार साले की मौत, जीजा घायल, मौके से गुजर रहे थे मंत्री सतीश महाना, मंत्री ने अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया, कोयला नगर फ्लाईओवर पर हुआ हादसा.

➡हरदोई  - नगर पालिका के कूड़े को लेकर विवाद, निजी प्लाटों में डाला जा रहा था कूड़ा, कई बार शासन प्रशासन से की जा चुकी शिकायत, स्थानीय लोगों ने जमकर किया विरोध और हंगामा.

➡आगरा- बांस-बल्ली का ग्रामीणों ने बनाया पुल, अस्थाई पुल के ऊपर से निकल रहें ग्रामीण, कई बार नहर में गिर कर ग्रामीण हो चुके हैं घायल, ग्रामीणों ने पक्का पुल निर्माण की मांग की, बाह के साइकिल ट्रैक के पास चंबल नहर का मामला.

➡उन्नाव- नहर सफाई के नाम चल रहा बड़ा खेल, मजदूरों की जगह JCB से हो रही सफाई, मजदूरों के काम पर डाला जा रहा डाका, नियम विरुद्ध JCB से हो रही नहर सफाई, नहर विभाग के अफसरों की मिलीभगत.

➡झांसी - 4 बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में युवक अस्पताल में भर्ती, गोली मारकर चारो बदमाश मौके से फरार, बरुआसागर थाना क्षेत्र का मामला

➡नोएडा- दलित प्रेरणा स्थल से किसान निकले, कलिन्दीकुंज बॉर्डर जा रहे सभी किसान, प्रदर्शन करते दिल्ली जा रहे किसान, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, किसानों ने पूरी रोड पर लगाया जाम.

➡कानपुर - पत्नी से तंग आकर पति ने लगाई फांसी, पड़ोसियों की मदद से परिजनों ने बचाई जान, चकेरी थानां क्षेत्र के तड़बगिया का मामला.

➡वाराणसी- कृषि कानून के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन, गले में फांसी का फंदा बांधकर जताया विरोध, कृषि कानून को बताया फांसी का फंदा, सरकार से कृषि कानून रद्द करने की मांग.

➡फतेहपुर- कुएं में मिला अज्ञात युवक का शव, शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, शव को कुएं से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा, धाता थाना क्षेत्र के देवरी गांव का मामला.

➡बदायूं- 2 कारों की टक्कर से बच्चे की मौत का मामला, करीब एक घण्टे बाद पुलिस ने खुलवाया जाम, इस्लामनगर के भवीपुर पीवरी गांव का मामला.

👉 उदयपुर : एमनिया पाड़ला/सलूंबर - एमनिया पाड़ला के आगनवाड़ी केंद्र में  भीम सेना ने डॉ आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया ।
भीम सेना जिलाध्यक्ष उदयपुर दिनेश रायकवाल एमनिया पाड़ला के नेतृत्व में रोनक मेघवाल इंटाली खेड़ा के मुख्य आतिथ्य में विश्व रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गई। महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भंवरलाल मेघवाल रोनक मेघवाल और दिनेश रायकवाल एमनिया पाडला ने संबोधित किया। वक्ताओं ने बाबा साहेब की जीवनी, उनके संघर्षों के बारे में बताया और साथ ही सभा में उपस्थित लोगों को बाबा साहेब के मूल मंत्र 'शिक्षित बनो ','संघर्ष करो' और 'संगठित रहो' को आत्मसात करने का संकल्प दिलाया .इस अवसर पर हुरजी भाई मीणा, शांति लाल मेघवाल ,नारायण लाल मेघवाल ,शिव लाल मेघवाल, भावना, सुनीता, मोहन मीणा, मगन मेघवाल , कोदरी देवी ,सूरज नाथ, हीना नाथ,दिनेश मेघवाल, शैतान मेघवाल ,मुकेश मेघवाल, लोकेश कैलाश ,ममता ,विनोद खुशाल आदि कई माताएं ,बहने और बहुजन समाज के युवा उपस्थित रहे।इस दौरान तय किया गया कि *मेघवाल समाज एमनिया पाडला की बिनोली के अवसर पर बैंड बाजे और डीजे का निषेध किया* जाएगा।
 परिनिर्वाण दिवस के दौरान *दिनेश मेघवाल की सामाजिक सेवाओं के प्रति रुचि को देखते हुए  भीम सेना  में सलुंबर ब्लॉक के  एमनिया पाड़ला  'ग्राम स्तरीय इकाई के उपाध्यक्ष' के पद पर नियुक्त किया गया।* मुख्य अतिथि रोनक मेघवाल इंटाली खेड़ा और भंवर लाल मेघवाल एमनिया पाड़ला ने भीम  सेना के पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022