समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

31 जुलाई 2022

➡️कासगंज : अटेवा ने प्रतिभा को किया सम्मानित ।
दिनांक 30 जुलाई 2022 को टीम अटेवा कासगंज  ने टीम अटेवा के पदाधिकारी श्री फुरकान अली के भतीजे फरहान अली पुत्र श्री तैयब अली निवासी चामुंडा गेट कासगंज द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2022  कक्षा 10 में 500 में से 493 अंक प्राप्त कर जनपद कासगंज में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उनके निज निवास पर सम्मानित किया तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। फरहान अली से बात की तो उन्होंने बहुत ही सहजता और सरलता से बताया कि उनका लक्ष्य आईएएस बनना है। फरहान अली का कक्षा 11 में प्रवेश जामिया मिलिया दिल्ली में हो गया है।इस सुअवसर पर सुमन कुरील ,राधा प्यारी रावत,  विनीता यादव ,सपना गौतम, योगेश यादव, सुरेन्द्र सिंह देवेंद्र कुमार एवं अन्य अटेवियन उपस्थित रहे।

➡️कासगंज : 25000 का इनामियां शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में घायल ।
तीन दिन पूर्व कासगंज के हुल्का मोहल्ले में 65 वर्षीय व्यक्ति सुबोध कुमार पुत्र सुरेश चन्द शर्मा की हत्या के अभियुक्त राजा पुत्र नत्थू सिंह शाक्य 20 वर्ष की फरारी के बाद पुलिस अधीक्षक बी बी जी टी एस मूर्ति के द्वारा 25000 के इनाम की घोषणा के बाद आज रात्रि 10 बजे के लगभग हजारा नहर के पास काशी राम आवासीय कालोनी के करीब सीओ दीप कुमार पन्त के नेतृत्व में गश्त कर रही सर्विलांस टीम, एवं स्थानीय पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में युवक के पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पडा जिसकी पहिचान राजा के रूप में हुई, पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति भी घटना स्थल पर पहुँच गए. उक्त युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है, अपराधी के पास से एक तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस और 03 खोखे और एक बिना न. प्लेट की मोटर साइकिल बरामद हुईं बताई जाती है ।
रिपोर्ट... डॉ. विनय शौनक  कासगंज ।

➡️कायस्थ बंधुओं ने मनाई मुंशी प्रेमचंद्र की जयंती ।
कासगंज : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनरतले कायस्थ रत्न एवं उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन नावल्टी रोड स्थित नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष नवल कुलश्रेष्ठ ने मुंशी प्रेमचंद्र के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अखिलेश सक्सेना ने कहा मुंशी प्रेमचंद्र एक अद्भुत एवं बेजोड़ कथा शिल्पी थे, वे सच्चे अर्थों में कलम के सिपाही थे। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद्र के साहित्य में तत्कालीन युग प्रतिबिंबित होता है। अन्य लोगों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान राकेश शरण सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, करन सक्सेना, लवनीश गहराना, आदित्यशरण सक्सेना, नीरज कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

➡लखनऊ- कोविड काल मे केजीएमयू में की गई महंगी खरीद,262 फीसदी से ज्यादा कीमत में खरीद की गई,प्लास्टिक वेयर,कोरोना किट और रीजेंट की खरीद,लेखा परीक्षक की प्रथम ऑडिट आपत्ति के बाद मामले ने पकड़ा तूल,शासन ने 4 अगस्त तक मांगा केजीएमयू से जवाब,KGMU ने 42.21 लाख से ज्यादा का किया था भुगतान,KGMU ने कोविड जांच के लिए 3 फर्मों से किया था करार,एक वर्ष के करार के पहले ही 1.37 करोड़ का सामान खरीदा,तय हुए रेट के मुकाबले 16 से 262% की महंगी खरीद की.

➡लखनऊ- देश में मोदी, यूपी में योगी जनता की पहली पसंद,आज चुनाव हों तो मोदी-योगी की जोड़ी होगी हिट,पिछले चुनावों के मुकाबले भी अच्छा होगा प्रदर्शन,निजी चैनल के सर्वे में जनता ने बताया अपना मूड,यूपी में आज चुनाव हो तो 80 में 76 सीटें मिल सकती हैं,403 विधानसभा सीटों में 292 सीटें मिलने का अनुमान,लोकसभा चुनाव में NDA को 362 सीटें मिल सकती हैं,निजी चैनल के सर्वे में जनता ने बताया अपना मूड.

➡चित्रकूट- बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग का आज अंतिम दिन,आज 11.45 बजे से सत्र की शुरुआत होगी,भाजपा की कार्य पद्धति विषय से सत्र की शुरुआत,संगठन मंत्री सुनील बंसल सत्र की शुरुआत करेंगे,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या करेंगे संबोधित,प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों-चुनौतियों पर बोलेंगे केशव,अंतिम सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे संबोधित,सुशासन की ओर बढ़ता उत्तर प्रदेश विषय पर बोलेंगे CM,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना उद्बोधन देंगे,शहर के बिन्दीराम होटल में चल रहा प्रशिक्षण वर्ग.

➡लखीमपुर- फर्जी कम्पनी ने चीनी मिल को लगाया करोड़ों का चूना,चीनी बंदरगाह पहुंचने की बजाय कम्पनी ने बीच में चीनी बेची,नियमों का उल्लघन कर सस्ती चीनी महंगी कर रास्ते में बेची,चीनी मिल को अनुदानित इंवेसन मिलने से घपले का खुलासा,फर्जी कम्पनी ने सहकारी चीनी मिल को 1.32करोड़ का चूना लगाया,डीएम के आदेश पर चेन्नई की कम्पनी पर केस दर्ज,बेलरायां सहकारी चीनी मिल में सामने आया फर्जीवाड़ा.

➡बिजनौर- भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत,कार सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत,तेज रफ़्तार कार और बस की भीषण भिड़ंत,ड्राइवर को नींद की झपकी से हुआ हादसा,4 लोग गंभीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना मंडावली के हरिद्वार मार्ग की घटना.

➡ललितपुर- पूर्व प्रधान की इलाज के दौरान मौत,ढाबा हटाने के विवाद में आत्मदाह किया था,पीड़ित प्रधान ने पुलिस के सामने किया था आत्मदाह,गुस्साएं ग्रामीणों ने NH44 जाम किया,पुलिस ने 2 नामजद, 7 लोगों पर किया केस दर्ज,सदर कोतवाली क्षेत्र के अमरपुर गांव का मामला.

➡मथुरा- भाजपा नेता के घर बड़ी चोरी की वारदात का मामला,बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर,17 दिन बीत जाने के बाद भी चोरी का खुलासा नहीं,5 लाख नगदी, ज्वेलरी, लाइसेंसी रिवाल्वर, पर हाथ साफ किया था,शहर की पॉश कॉलोनी चौकी कृष्णा नगर क्षेत्र का मामला.

➡इटावा- सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल,ऑटो में बेकाबू ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर,ट्रक की टक्कर से सड़क पर पलटा ऑटो,पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,बकेवर से इटावा की ओर जा रहा था ऑटो,इकदिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 की घटना.

➡पीलीभीत- अपहरण कर किशोरी से दुष्कर्म की वारदात,तमंचे के बल पर बाइक सवारों ने किया था अपहरण,3 लोगों ने किशोरी का किया था अपहरण,परिजनों ने किशोरी को कराया बन्धन मुक्त,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,थाना जहानाबाद इलाके का मामला.

➡गोरखपुर- किशोरी की आत्महत्या करने का मामला,हिस्ट्रीशीटर की छेड़खानी से तंग आकर की आत्महत्या,1 सप्ताह बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है आरोपी,अब STF कर रही हिस्ट्रीशीटर अच्छेलाल की तलाश,पिपराइच क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡लखीमपुर- दबंगों ने घर में घुसकर महिला से की मारपीट,दबंगों ने महिला की झोपडी में आग भी लगाई,महिला समेत 4 लोग मारपीट में घायल हुए,चचेरे देवरों के मकान निर्माण को लेकर हुआ था विवाद,सदर के शारदानगर उमरिया का मामला.

➡गोरखपुर- 1 माह बाद भी महिला के हत्या का खुलासा नहीं,झाड़ियों में महिला का हत्या कर शव हुआ था बरामद,महिला के हत्यारों को पकड़ने में पुलिस नाकाम,एक माह बाद खबर चलने के हुआ था केस दर्ज,गोरखपुर के गुलहरिया क्षेत्र का मामला.

➡जौनपुर- केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव का बयान,राष्ट्रपति पर अभद्र टिप्पणी मामले पर बयान,कांग्रेस के ओछी मानसिकता दर्शाती है- मंत्री,‘इसी सोच की वजह से कांग्रेस का पतन हुआ है’,‘बिना भेदभाव के सरकार विकास के कार्य कर रही.’

➡पीलीभीत- बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया अंजाम,दिनदहाड़े हाइवे पर जा रही महिला से कुंडल लूटा,पुलिस के पीछा करने पर फरार हुए बाइक सवार बदमाश,पूरनपुर कोतवाली की घुंघचाई चौकी इलाके का मामला.

➡बुलन्दशहर- पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़,20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश घायल,चोरी के जेवरात, नकदी, अवैध असलहा बरामद,कोतवाली नगर पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी.

➡पीलीभीत- हथियारों से लैस बदमाशों ने किसान के घर में बोला धाबा,बदमाशों और ग्रामीणों के बीच कई राउंड फायरिंग,फायरिंग से इलाके में फैली दहशत मचा हड़कंप,पूरनपुर कोतवाली इलाके के खंडेपुर गांव का मामला.

➡नोएडा- पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,मौके पर एक बदमाश को लगी गोली,दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,3 तमंचे, लुटा हुआ ई रिक्शा बरामद,सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़.

➡नोएडा- सेक्टर 45 एनआरआई सोसायटी में लगी आग,सोसायटी के 12वें फ्लोर के फ्लैट में लगी भीषण आग,फ्लैट में रखा सामना जलकर हुआ राख,सोसायटी के पास फायर एनओसी भी नहीं,नोएडा के थाना 39 क्षेत्र की घटना.

➡बस्ती- नहर कटने से गांव में घुसा पानी ग्रामीणों में दहशत,नहर कटने के बावजूद प्रशासन ने नहीं किया कोई संज्ञान,गांव में भर रहा नहर का पानी गंदगी का लगा अम्बार,हरैया तहसील के रानीपुर ग्राम का मामला.

➡हरदोई- अनियंत्रित होकर बाइक पुलिया के नीचे गिरी,बाइक सवार किशोर की मौत, 2 गंभीर घायल,घायलो को इलाज के लिए सीएचसी में कराया भर्ती,हरपालपुर कस्बे के बरंबाबा पुलिया की घटना.

➡हापुड़- शराब पीने को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, पथराव,मारपीट में 3 लोग घायल,मौके पर जांच में जुटी,नगर कोतवाली के गांव दस्तोई का मामला.

➡देवरिया- अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी,शरीर पर चोट के निशान मिले, हत्या की आशंका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लार थाने के डुमरी गांव के बंधे का मामला.

➡हापुड़- चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,मुठभेड़ में 1 बदमाश घायल, 2 गिरफ्तार,कब्जे से तमंचा, बाइक, 3 किलो गांजा बरामद,थाना धौलाना पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡फतेहपुर- रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस,कल्याणपुर थाने के दरियापुर गांव का मामला.

➡रामपुर- मंत्री बलदेव ओलख मनाएंगे शहीदी दिवस,मिलक खानम में मनाएंगे शहीदी दिवस,10 बजे भगवंत नगर पहुंचेंगे सभी मंत्री सांसद,जिला प्रशासन ने की तैयारियां कम्प्लीट.

➡हापुड़- मकान में काम करते समय इंवर्टर में करंट,करंट लगने से बुरी तरह झुलसा मजदूर,अस्पताल में इलाज के दौरान मजदूर की मौत,थाना बाबूगढ़ के गांव उपेड़ा का मामला.

➡भदोही- दर्शनार्थियों की कार ट्रक से टकराई,कार में सवार एक दर्शनार्थी की मौत,कार सवार व्यक्ति घायल, प्रयागराज रेफर,ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन की घटना.

➡रुद्रप्रयाग- तेज मूसलाधार बारिश ने बढ़ाई परेशानियां,सिरोबागड में बद्रीनाथ हाईवे एक घंटे से बाधित,दोनों तरह वाहनों के लगी लम्बी कतार लगी,केदारनाथ हाईवे भी बांसबाडा में हो रहा बाधित,बारिश से अलकनंदा और मंदाकनी नदी उफान पर,नदी किनारे रह रहे लोगों की किया गया अलर्ट,लगभग आधा दर्जन लिंक मोटरमार्ग अवरुद्ध.

➡पिथौरागढ़- धारचूला तहसील के सोबला में फटा बादल,बादल फटने से बीआरओ का बैली ब्रिज बहा,सोबला का भेटी नाला पूरी तरह उफान पर,धौलीगंगा के साथ ही काली नदी का जलस्तर भी बढ़ा,तवाघाट-सोबला रोड भी कई जगह हुई बंद,जगह जगह पहाड़ से हो रहा है भूस्खलन.

➡रूड़की- बसपा का एक दिवसीय सदस्यता सम्मेलन आज,प्रदेश अध्यक्ष आदित्य बृजवाल की अध्यक्षता में सम्मेलन,त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर हो सकती है चर्चा,मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी होंगे शामिल,लक्सर के बसेड़ी खादर में होगा सम्मेलन.

➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ करेगी विरोध प्रदर्शन,हाउस टैक्स दोगुना करने के विरोध में होगा प्रदर्शन,AAP का बीजेपी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन होगा,दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा आम आदमी पार्टी का विरोध.

➡दिल्ली- नरेंद्र मोदी कैबिनेट में फेरबदल की सुगबुगाहट,JDU और शिंदे गुट को मिल सकती है जगह,सरकार में अभी सहयोगी दलों से एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं,केवल रिपब्लिकन पार्टी से रामदास आठवले राज्यमंत्री,केंद्रीय मंत्रियों में अभी 5 मंत्रियों के पास 3-3 मंत्रालय.

➡पटना- पटना में आज BJP फ्रंट लीडर्स मीटिंग का आखिरी दिन,बीजेपी की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.

➡मुंबई- संजय राउत के घर ED की टीम पहुंची,संजय राउत से ED की टीम करेगी पूछताछ,शिवसेना नेता संजय राउत के घर ED,संजय राउत को हिरासत में लेकर पूछताछ संभव,ED की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे राउत.


➡️महिला ने 11वीं मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस ।
नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शनिवार दोपहर निराला एस्टेट सोसायटी की बिल्डिंग से कूदकर महिला ने आत्महत्या कर ली. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतका काफी समय से डिप्रेशन की शिकार थीं. जिस समय उसने सुसाइड किया परिवार के अन्य लोग फ्लैट के दूसरे कमरे में थे मौजूद थे. जैसे ही घरवालों को इस बात का पता चला, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ।
मामला बिसरख इलाके का है. बताया जा रहा है कि महिला ने  बिल्डिंग की 11वीं मंजिल से कूदकर जान दी है. पुलिस ने बताया कि महिला का नाम प्रतिभा यादव था और वह 55 साल की थीं. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. बाकी की कार्रवाई जारी है. बिल्डिंग के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही घर वालों से भी पूछताछ की जा रही है ।
बिसरख थाने के SHO उमेश बहादुर ने बताया, पुलिस को शनिवार सुबह करीब 12 बजे इस घटना की सूचना मिली थी. फौरन पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस हर एक एंगल से इस सुसाइड केस की जांच कर रही है. घटनास्थल से तमाम सबूतों को एकत्रित किया जा रहा है. जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ जाएगी ।

➡️सोशल मीडिया वाला प्यारः नाबालिग को 2 बच्चों की मां से हुई मोहब्बत, प्रेमिका से मिलने पहुंचा घर, रिश्तेदार बताकर पति को दिया गच्चा, आपत्तिजनक हालत में दोनों को पकड़ा, फिर…
सच कहा जाता है प्यार करने की ना कोई उम्र होती है ना कोई सीमा होती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक 15 साल के नाबालिग लड़के को 2 बच्चों की मां से प्यार हो जाता है. इतना ही दोनों का प्यार इतना परवान चढ़ा कि आशिक अपनी प्रेमिका से मिलने रातों-रात उसके घर पहुंच गया. हालांकि प्रेमी को प्रेमिका से मिलना भारी पड़ गया ।
बता दें कि, 15 साल के लड़के को फेसबुक के माध्यम से जमुई के एक गांव में रहने वाली दो बच्चे की मां से प्यार हो जाता है. प्यार परवान चढ़ता है. मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान होता है और दोनों के बीच प्यार की बातें होने लगती हैं. बातचीत इतना बढ़ती है कि प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी जहानाबाद से ट्रेन से जमुई स्टेशन पहुंचा फिर देर शाम प्रेमिका के घर पहुंच गया. जब प्रेमिका के पति ने लड़के के बारे में पूछा तो उसने अपने मायके का रिश्तेदार बताकर रात भर उसे अपने घर में रख लिया ।
दरअसल, दोनों की मुसीबत तो तब बढ़ी जब दोनों को पति ने आपत्तिजनक स्थिति में मिलते देख लिया. फिर पति आग बबूला हो गया. फिर महिला के पति ने जमकर हंगामा किया और दोनों की जमकर धुनाई कर दी. हालांकि प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बचाने की भरपूर कोशिश की. लेकिन नहीं बचा सकी. वहीं जब गांव में हंगामे की जानकारी पंचायत के मुखिया के पास पहुंची तो मुखिया ने दोनों को बचाया और इसकी जानकारी नाबालिग प्रेमी के परिवार वालों को दी. लड़के के परिजन जमुई पहुंचकर लड़के को अपने साथ जहानाबाद ले गए ।

➡लखनऊ- स्वास्थ्य विभाग में तबादला घोटाला,स्वास्थ्य विभाग के तबादला घोटाले पर कार्रवाई,बड़ों पर करम छोटों के सिर कलम,संयुक्त स्तर के 5 अफसर सस्पेंड,डीजी हेल्थ ऑफिस के 5 संयुक्त निदेशक सस्पेंड,तबादले में घोटाला किया घूस खाई गड़बड़ी की,तत्कालीन डीजी हेल्थ डॉक्टर वेद व्रत सिंह पर जांच,30 जून को घोटाला कर रिटायर हो गए थे वेद व्रत सिंह,शासन के किसी अफसर पर अब तक कार्रवाई नहीं,तबादला घोटाले में शामिल थे शासन के अफसर,एसीएस अमित मोहन प्रसाद पर कोई कार्रवाई नहीं,स्वास्थ्य सचिव रविंद्र मन्नान अख्तर पर कोई एक्शन नहीं,ये सभी स्वास्थ्य विभाग के तबादला घोटाले में शामिल हैं,बड़ों को क्लीनचिट और छोटे अफसरों पर गाज गिरी,तबादलों के सूत्रधार डायरेक्टर एडमिन भी बचाए गए,चपरासी और क्लर्क सस्पेंड कर दिए गए,स्वास्थ्य विभाग में तबादला घोटाले की कार्रवाई में भी घोटाला.

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट,मीराबाई चानू ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की-सीएम,मां भारती को स्वर्ण पदक से गौरवभूषित किया है-सीएम,कॉमनवेल्थ गेम में भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में जीत दर्ज की-सीएम,स्वर्ण पदक प्राप्त करने की ढेरों बधाई,शुभकामनाएं-सीएम,हमें आप पर गर्व है-सीएम योगी आदित्यनाथ.

➡लखनऊ- सीएम योगी का अयोध्या,चित्रकूट दौरा आज,अयोध्या में रामचंद्र परमहंस की पुण्यतिथि शामिल होंगे,10 बजे पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी,सीएम कार्यक्रम के बाद चित्रकूट के लिए रवाना होंगे,चित्रकूट में प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में शामिल होंगे.

➡अम्बेडकरनगर- अय्यासी का अड्डा बना जिला अस्पताल का रसोई घर,किचन के अंदर बिखरी पड़ी शराब की बोतलें,आपत्तिजनक सामान की तस्वीरें हुई वायरल,किचन में घटिया सामान सप्लाई करने का भी आरोप,रसोइया ने CMS से कई बार कर चुकी है शिकायत,मामले में लापरवाह बना रहा अस्पताल प्रशासन,शिकायत से बौखलाए ठेकेदार ने रसोइया से की अभद्रता,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक तक पहुंचा मामला,आनन-फानन में जांच के लिए गठित हुई टीम,4 सदस्यीय टीम जांचकर 1 सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट.

➡अमरोहा- जिले में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित मरीज मिले,एक साथ 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप,दूसरी लहर के बाद पहली बार बड़ी संख्या में मरीज मिले,सरकारी चिकित्सक,10 महिलाएं समेत 18 लोग पॉजिटिव,जिले में रोजाना बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या,जिले में अब तक कुल 54 कोरोना संक्रमित हुए,कोरोना की रोकथाम को विभाग नहीं कर रहा कोई इंतजाम,कोरोना के प्रति लोगों को नहीं किया जा रहा जागरूक.

➡कानपुर- डीएम ने एनएच-91 के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया,कानपुर-अलीगढ़ एनएच-91 का निर्माण कार्य देखा,रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य धीमा चलने पर हुए नाराज,मंधना चौराहे के पास बना रहा रेलवे ओरवब्रिज,डीएम ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को लगाई फटकार,कारदायी संस्था से जल्द कार्य पूर्ण कराए जाने को कहा,निरीक्षण के दौरान अन्य अधिकारी साथ में रहे मौजूद.

➡हरदोई- कांवरियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक की मौत,हादसे में 9 लोग घायल,अस्पताल में कराया गया भर्ती,रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने टक्कर,फर्रुखाबाद के घटिया घाट से जल लेने जा रहे थे कांवरिया,हरदोई के शाहाबाद के नगलालोथू से जा रही थी कांवड़ यात्रा,नगलालोथू निवासी युवक अंकित गुप्ता की हादसे में मौत,हरदोई के शाहाबाद-पाली मार्ग पर हुआ हादसा.

➡बिजनौर- पुलिस और दो शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़,एक बदमाश और पुलिसकर्मी को लगी गोली,मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को किया गिरफ्तार,एसपी सिटी के नेतृत्व में मंडावर पुलिस की मुठभेड़,दोनों बदमाशों पर लूट,अन्य घटनाओं के केस हैं दर्ज,मंडावर थाना क्षेत्र के इनामपुरा तिराहे के पास मुठभेड़.

➡कानपुर- काकादेव में बदमाशों ने युवक को मारपीट कर पैसे छीने,मारपीट कर जबरन उठा ले गए तिवारी घाट रुपए लेकर फरार,दुस्साहस करने वाले बदमाश पहले भी बना चुके लोगों को निशाना,आरोपियों के खिलाफ अभी तक नहीं दर्ज हुआ है मुकदमा,काकादेव थाना क्षेत्र के तिवारी घाट इलाके का मामला.

➡बाराबंकी- 6 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,चोरी की योजना बना रहे थे सभी शातिर अभियुक्त,अभियुक्तों के पास से 3 तमंचे, 7 जिंदा कारतूस बरामद,अभियुक्त जनपद सीतापुर के थाना तंबौर के निवासी हैं,फतेहपुर कोतवाली के फतेहपुर कस्बे का मामला.

➡शाहजहांपुर- पुलिस फोर्स के साथ आईजी बरेली रेंज ने किया पैदल मार्च,भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा,आईजी बरेली रेंज ने पुलिस कर्मियों को दिए दिशा निर्देश,निगोही कस्बे में आईजी बरेली रेंज रमित शर्मा का पैदल मार्च.

➡शाहजहांपुर- कावड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने किशोर को कुचला,14 साल के किशोर की मौके पर दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सड़क पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आई,जलालाबाद थाना क्षेत्र के कलेक्टरगंज की घटना.

➡जौनपुर- पूर्व सांसद धनंजय सिंह राष्ट्रीय महासचिव बने,जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव बने,जनता दल यूनाइटेड अपने को मजबूत करने में जुटी,जनता दल यूनाइटेड बाहुबलियों का ले रही है सहारा,सोशल मीडिया में लगा बधाइयों का तांता.

➡जौनपुर- परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ में  गोलीकांड का मामला,आश्रम में रहने वाले लोगों की कुंडली खंगाली जा रही,गोली से घायल आशीष दुबे के बारे में पुलिस ने की पूछताछ,मीरजापुर के चुनार कोतवाली दमोदरा मनुई गांव का मामला.

➡बाराबंकी- विकास खंड क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान की खुली पोल,वृक्षारोपण अभियान को पलीता लगा रहे अधिकारी,वृक्षारोपण के लिए आए पौधे लगाने के बजाय फेंके गए,सिरौलीगौसपुर विकासखंड परिसर का मामला.

➡हरदोई- तेज रफ्तार बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की भीषण टक्कर,पाली रोड पर कांवड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी,हादसे में एक कांवड़िये की मौत,कई कांवड़िये घायल,पाली रोड के सहोरा गांव के पास हुआ हादसा.

➡कानपुर- अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल व्यक्ति घायल,सड़क पार करते समय चपेट में आया व्यक्ति,पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती,गुजैनी थाना क्षेत्र के गुजैनी हाईवे की घटना.

➡चित्रकूट- तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज आखिरी दिन,सुनील बंसल,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य होंगे शामिल,सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में होंगे शामिल.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,आज 11 बजे पीएम के मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे,मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सुनेंगे मन की बात,समाजसेवी स्वर्गीय मांगेराम अग्रवाल की पुण्यतिथि आज,19वीं पुण्य तिथि पर आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल,प्रतिमा अनावरण,पौधारोपण एवं विचार गोष्ठी कार्यक्रम,स्व.हरज्ञान चंद्र अग्रवाल सरस्वती शिशु मंदिर डोईवाला,2 बजे 108 एम०पैक्स के कम्प्यूटरीकरण का शुभारम्भ,टोटल मिक्स राशन TMR छरबा इकाई का शिलान्यास.

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे मन की बात,सुबह 11 बजे होगी पीएम के मन की बात कार्यक्रम.

🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️

➡लखनऊ- 1.91 करोड़ अभिभावकों के खातों में जाएगा पैसा, छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खातों में जाएगा पैसा, स्वेटर,स्कूल बैग,जूता-मोजा, स्टेशनरी के लिए मिलेगा पैसा, प्रति छात्र 1200 रुपए की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी, सीएम योगी आदित्यनाथ 1 अगस्त को करेंगे ट्रांसफर, मंत्री बेबी रानी मौर्य, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय रहेंगे मौजूद, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी,संदीप सिंह होंगे शामिल, एक अगस्त को 11 बजे IGP में होगा कार्यक्रम. 

➡लखनऊ- पुलिस कर्मियों को ही नहीं मिल रही सुविधाएं,टीन शेड में बनाया गया महिला हेल्प डेस्क,महिलाओं के लिए टीन शेड में बनाया हेल्प डेस्क,ज़रा सी बारिश से महिला हेल्प डेस्क में भरा पानी,विकास नगर थाने के महिला हेल्प डेस्क का मामला,पुलिस कर्मियों को हर बारिश में झेलनी पड़ती परेशानी.

➡लखनऊ- लखनऊ पुलिस का सराहनीय कार्य आया सामने, दिव्यांग व्यक्ति को सड़क पार कराकर भेजा, पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा पर बैठाकर भेजा घर, बेसहारा दिव्यांग व्यक्ति को मदद कर भेजा घर. 

➡चित्रकूट- बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन का सत्र खत्म, बिंदीराम होटल में चल रहा बीजेपी का प्रशिक्षण वर्ग, प्रशिक्षण सत्र खत्म होने के बाद नेता पहुंचे रामघाट, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,केशव मौर्य पहुंचे रामघाट, कैबिनेट मंत्री और संगठन के पदाधिकारी भी पहुंचे, ई रिक्शा से भारी बारिश के बीच पहुंचे रामघाट, रामघाट पहुंच कर की गई मां मंदाकनी की आरती, तेज बारिश के बीच सभी मंत्रियों ने की आरती. 

➡कानपुर देहात- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोतवाली भोगनीपुर के गांव देवीपुर का मामला.

➡चित्रकूट- केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव पर बोला हमला,अब की बार सिक्सर लगाने की बारी - केशव प्रसाद,लोकतंत्र में जनता से बड़ी कोई भी अदालत नहीं- केशव,2024 में भी जनता हिसाब करेगी- केशव प्रसाद मौर्या

➡अमेठी- संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट होने से बड़ा हादसा,2 मंजिला मकान हुआ धाराशाही,1 युवक गंभीर घायल,सिलेंडर फटने से बताया जा रहा हादसा,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,जामो थाना क्षेत्र के दाखिनवारा का मामला.

➡आगरा- पोल से बांधकर पत्नी की पिटाई का मामला, पत्नी को पीटने वाले पति को पुलिस ने पकड़ा, पत्नी की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने गंभीर धाराओं में किया मुकदमा दर्ज, सिकंदरा क्षेत्र के अरसैना गांव का मामला. 

➡सुल्तानपुर- चेकिंग के दौरान मिनी ट्रक से 13 गोवंश बरामद, एक गोवंश की मौत,ट्रक चालक मौके से फरार, गोवंशों को गोवंश आश्रय स्थल को किया गया सुपुर्द, लम्भुआ कोतवाली के शिवपुरी चौराहे का मामला. 

➡फिरोजाबाद- विद्युत विभाग के नारखी सबस्टेशन पर बवाल, शराब पीकर लोगों ने जमकर किया बवाल,हंगामा, भीड़ ने की सबस्टेशन पर जमकर की गाली गलौज, बवाल करने का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल, ड्यूटी पर तैनात ऑपरेटर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, थाना क्षेत्र नारखी के नारखी सबस्टेशन का मामला. 

➡कौशाम्बी- खेल - खेल में चली गोली बच्चे की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, करारी थाना क्षेत्र का मामला. 

➡बुलंदशहर- खुर्जा नगर पालिका चेयरमैन की तानाशाही, चेयरमैन खुद ही बनी प्रशासनिक अधिकारी, सफाई इंस्पेक्टर से चार्ज लेकर सफाई नाइक को दिया, चेयरमैन ने शासन के आदेशों का उल्लंघन किया, एक सफाई नाइक के नाम लिखा पत्र,दिया चार्ज, चेयरमैन के आदेश की कॉपी हो रही है वायरल. 

➡मिर्जापुर- धर्म परिवर्तन कराने का बड़ा मामला आया सामने, 2 महिला समेत 4 के खिलाफ चील्ह थाने में केस, धर्म परिवर्तन कराने की धाराओं में मुकदमा दर्ज, 11 वर्षीय हिन्दू बच्चे की करा दी गई मुसलमानी, बच्चे के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा, हरियाणा के सोनीपत से मिर्जापुर पहुंचा पीड़ित. 

➡प्रतापगढ़- कानूनगो का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, राजस्व निरीक्षक अशर्फीलाल का वीडियो वायरल, रिपोर्ट लगाने के लिया 5 हजार रुपए रिश्वत मांगी, रानीगंज तहसील के सराय सुल्तानी का मामला.

➡वाराणसी- सीएचसी हाथी बाजार में ऑपरेशन से हुआ पहला प्रसव,सीएम योगी का गोद लिया है सीएचसी हाथी बाजार,गर्भ में शिशु के गर्दन में लिपट गयी थी नाल,जान बचाने के लिए किया गया आपरेशन,सीएचसी में सामान्य के साथ सिजेरियन प्रसव की भी सुविधा.

➡बुलन्दशहर- ग्राम पंचायत सचिव से DPRO के बिगड़े बोल, ग्राम पंचायत सचिव से अभद्रता से की बात, ग्राम पंचायत सचिव-DPRO का ऑडियो वायरल, शिकारपुर के सलेमपुर का ग्राम पंचायत सचिव. 

➡बस्ती- अमहट पुल के पास हुआ सड़क हादसा, आधा दर्जन से ज्यादा टकराई गाड़िया, मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का वाहन भी शामिल, सूचना मिलते ही पुलिस ने संभाला मोर्चा, अचानक ब्रेक लगने से गाड़ियां आपस में टकराई, किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं, बस्ती के अमहट पुलिस चौकी के पास की घटना. 

➡मुजफ्फरनगर- देश में संयुक्त किसान मोर्चा का चक्का जाम स्थगित, कल संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर था चक्का जाम, किसान कल हाईवे के किनारे बैठकर करेंगे प्रदर्शन, 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपेंगे प्रशासन को ज्ञापन, हरियाली तीज को लेकर चक्का जाम का प्रदर्शन कैंसिल, गन्ना भुगतान व अन्य समस्याओं को लेकर होगा प्रदर्शन, बीकेयू किसान नेता राकेश टिकैत ने चक्का जाम कैंसिल किया. 

➡प्रयागराज- बीजेपी ने प्रयागराज की निर्मला पासवान को बनाया उम्मीदवार,एमएलसी चुनाव के लिए निर्मला पासवान को घोषित किया प्रत्याशी,30 सालों से सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही हैं निर्मला,महिला मोर्चा समेत कई प्रकोष्ठ में कर चुकी है काम.

➡बिजनौर- तालाब की ज़मीन को कराया कब्ज़ा मुक्त, 78 हेक्टेयर भूमि को प्रशासन ने कराया मुक्त, थाना चांदपुर के पितन ओन्धा का मामला. 

➡प्रयागराज- प्रतिबंधित मछली की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,3 आरोपी 2 ट्रक मागुर मछली के साथ गिरफ्तर,कर्नाटक से तस्करी के लिए लाई गई थीं मछलियां,फूलपुर इलाके का है मामला.

➡एटा- खेत में पानी लगाने को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों से खूनी संघर्ष में 7 लोग हुए घायल,पुलिस ने घायलों को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती,मिरहची थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर की घटना.

➡अलीगढ़- AMU की मेडिकल छात्राओं ने VC लॉज घेरा,छात्राओं ने सुरक्षा की मांग को लेकर किया प्रदर्शन,हॉस्टल से आते-जाते समय होती है छेड़छाड़,AMU की छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए,छात्राएं सुरक्षा बढ़ाने,दूसरा गेट खोलने की मांग,सिविल लाइन के एएमयू कैंपस का मामला.

➡अमरोहा- वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ खूंखार तेंदुआ, 8 वर्षीय मासूम बच्चे पर किया था हमला, घायल मासूम का हायर सेंटर में चल रहा उपचार, वन विभाग की टीम ने गांव के किनारे लगाया था पिंजरा, देर शाम पिंजरे में कैद हुए खूंखार तेंदुआ, धनौरा तहसील के झूझेला चक गांव का मामला. 

➡मुजफ्फरनगर- मुज़फ्फरनगर मासूम के साथ हैवानियत, 8 साल की मासूम से रेप की वारदात, 22 वर्षीय युवक ने की मासूम से हैवानियत, मासूम को बहला-फुसलाकर किया रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, मासूम बच्ची गंभीर हालत में मेरठ रेफर, शहर थाना क्षेत्र की घटना. 

➡प्रतापगढ़- 81 किलो गांजा पुलिस ने पकड़ा, 3 शातिर तस्कर को किया अरेस्ट, स्कॉर्पियो कार भी बरामद की गई, दिलीपपुर के पिपरी मोड़ के पास से गिरफ्तारी. 

➡कानपुर- आकाशीय बिजली गिरने से हुई महिला की मौत,खेत पर काम करने गई थी महिला,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बिल्हौर थाना क्षेत्र का मामला.

➡सीतापुर- ऑटो को ओवर टेक करते समय हादसा,3 बाइक सवार गंभीर रूप से घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,थाना लहरपुर इलाके में हुआ हादसा.

➡फर्रुखाबाद- सभासदों ने नगर पालिका परिषद बोर्ड मीटिंग का किया बहिष्कार,तीसरी बार सभासदों ने बैठक का किया बहिष्कार,पूर्व में सभासदों ने परिषद के खर्चे का मांगा था विवरण,उपलब्ध न कराने पर बोर्ड मीटिंग का किया बहिष्कार,कायमगंज नगर पालिका परिषद सभागार का मामला.

➡बांदा- मंत्री जेपीएस राठौर पहुंचे मेडिकल कॉलेज,मेडिकल कॉलेज  में जाना घायलों का हालचालकल हुए सड़क हादसे में हुई थी 6 लोगों की मौत,7  लोग हुए थे गंभीर रूप से घायल,रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज,मंत्री ने घायलों के समुचित इलाज के दिए निर्देश.

➡फिरोजाबाद- बच्चे को ले जाते चोर को लोगों ने पकड़ा, भीड़ ने बच्चा चोर की जमकर की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरोपी के पास से बच्चा बरामद हुआ, लाइनपार के वेस्ट ग्लास नाले के पास का मामला. 

➡प्रयागराज- जिले में कोरोना के 21 नये मरीज मिले, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 92, होम आइसोलेशन से स्वस्थ होकर 6 व्यक्ति डिस्चार्ज.

➡फिरोजाबाद- अवैध अस्पतालों के संचालन का मामला, डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, एमएल सिद्धार्थ नर्सिंग होम को किया गया सीज, गंगा देवी हॉस्पिटल, मां माया देवी हॉस्पिटल मिला बन्द, डॉक्टर न मिलने पर मां लक्ष्मी हॉस्पिटल को नोटिस, प्रेम हॉस्पिटल में डॉक्टर न होने पर थमाया नोटिस. 

बुलंदशहर- लोगों ने पत्रकार की बेरहमी से पिटाई की, पत्रकार की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, महिला से टकरा गया था बाइक सवार पत्रकार, आधा दर्जन लोगों ने पत्रकार पर किया हमला, शिकायत के बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं, नरसेना क्षेत्र के नगला मदारीपुर का वीडियो. 

➡उत्तरकाशी- उत्तरकाशी में लगातार दो दिनों से बारिश जारी, लगातार बारिश से आम लोगों को हो रही परेशानी, हाईवे से लेकर गांव-गांव में पानी ही पानी दिख रहा, किसानों के उपजाऊ खेत गदेरे का रूप ले रहे हैं.

➡रामनगर- युवक का नहर में शव मिलने से सनसनी, हाथीडगर क्षेत्र में सिंचाई नहर से शव बरामद, परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई, रामनगर क्षेत्र के हाथीडगर इलाके में मिला शव.

चमोली- चमोली पुलिस चारधाम यात्रा पर जिम्मेदारी निभा रही, उफनाते हुए नाले में फंसे वाहन को किया गया रेस्क्यू, बदरीनाथ राजमार्ग गोविन्द घाट में फंसे वाहन को निकाला, वाहन को जेसीबी में बाध कर सुरक्षित निकाला गया, वाहन में सवार लोगों को सुरक्षित बचाय गया. 

➡दिल्ली- ऑल इंडिया सूफी सज्जादनशीन काउंसिल का इंटरफेथ सम्मेलन,इंटरफेथ सम्मेलन में एनएसए अजीत डोभाल ने लिया हिस्सा,'देश की तरक्की  बाधित करने की कुछ तत्व कोशिश कर रहे-डोभाल,'वे लोग धर्म-विचारधारा के नामपर कटुता-संघर्ष पैदा कर रहे हैं-डोभाल,सिर तन से जुदा हमारा नारा नहीं, इस्लाम विरोधी नारा-काउंसिल.

➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कल बिहार दौरा, बीजेपी अध्यक्ष नड्डा पटना में करेंगे शोभायात्रा, सुबह 8.30 बजे शुरु होगी पटना में शोभायात्रा. 

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे मन की बात, सुबह 11 बजे होगी पीएम के मन की बात. 
---------------------------------------------------------

➡लखनऊ- वाराणसी डीएम कौशलराज शर्मा का तबादला रुका, कौशलराज शर्मा बनारस के डीएम बने रहेंगे, एस राज लिंगम कुशीनगर के डीएम बने रहेंगे, उन्नाव डीएम रविंद्र कुमार विशेष सचिव बनाए गए, रविंद्र कुमार विशेष सचिव खाद्य रसद बने, कल 13 IAS अफसरों के तबादले हुए थे, देर रात बनारस डीएम को लेकर बदला आदेश, विजय विश्वास पंत प्रयागराज के नए मंडलायुक्त, मनीष चौहान मंडलायुक्त आजमगढ़ बने, कानपुर में उद्योग निदेशक थे मनीष चौहान, ऋतु माहेश्वरी को कानपुर लाने की तैयारी, डायरेक्टर इंडस्ट्री बनाई जा सकती हैं ऋतु माहेश्वरी, ऋतु माहेश्वरी के पति मयूर यूपीसीडा के एमडी हैं। 

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत काम हुआ – सीएम योगी, निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए- सीएम योगी, बिजली वितरण में भेदभाव दूर किया- सीएम योगी, आज बिजली के लिए VIP जिला नहीं है- सीएम योगी, सभी जिलों को बिना भेदभाव बिजली मिल रही- CM

➡लखनऊ- सहारा हॉस्पिटल के पास पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, 20 हजार इनामी सिराज से पुलिस की मुठभेड़ हुई, पैर में गोली लगने से गैंगस्टर घायल,अस्पताल में भर्ती, सुल्तानपुर और लखनऊ में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं, पुलिस ने तमंचा,कारतूस और सोने का हार बरामद किया, मौके से एक अन्य आरोपी बाइक लेकर फरार हुआ। 

➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का बयान, बिजली हमेशा से ही बड़ा मुद्दा रहा– एके शर्मा, ऊर्जा क्षेत्र में अब काफी बदलाव हुआ- एके शर्मा, ऊर्जा क्षेत्र में देश आत्मनिर्भर बन रहा- एके शर्मा, वन नेशन वन ग्रिड से बिजली उपलब्धता बढ़ी है, 100 दिन की कार्ययोजना समय से पूरी– शर्मा, बिजली की कमी को पूरा किया गया– एके शर्मा, गर्मी में बिजली की मांग काफी बढ़ गई थी- शर्मा, पीक और नॉन-पीक डिमांड को पूरा किया- शर्मा। 

➡लखनऊ- नए बिजली उपकेंद्रों का लोकार्पण कार्यक्रम, लोकभवन में उपकेंद्रों का लोकार्पण किया गया, CM योगी ने बिजली उपकेंद्रों का लोकार्पण किया, ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद, 17 विद्युत उपकेंद्रों का लोकार्पण किया गया। 

➡लखनऊ- 2 शातिर चोरों को पुलिस ने अरेस्ट किया, चोरी की 2 बाइक और जेवर किए गए बरामद, विकास नगर पुलिस,क्राइम टीम ने अरेस्ट किया।

➡लखनऊ- सुबह से हो रही बारिश से नगर निगम की खुली पोल, पुराने लखनऊ समेत कई इलाकों में जलभराव की स्थिति, अवध विहार कॉलोनी, सरोजनी नगर इलाके में जलभराव।

➡प्रतापगढ़- दारोगा गिरीशधर दुबे ने गायब कर दी केस डायरी, गिरीशधर दुबे ने गायब कर दी मुकदमों की सीडी, संग्रामगढ़ थाने में तैनाती के दौरान दारोगा की लापरवाही, थानेदार सत्येंद्र राय ने दारोगा पर लिखवाई एफआईआर, नगर कोतवाली इलाके में तैनात है दारोगा गिरीश धर दुबे। 

➡बाराबंकी- कांवड़ियों के साथ अराजक तत्वों ने की अभद्रता, सामने बाइक खड़ीकर कांवड़ियों का रोका रास्ता, अराजक तत्वों ने रोककर की गाली गलौज, अराजक तत्वों ने जान से मारने की दी धमकी, कार्रवाई ना होने पर थाने के बाहर बैठे कांवड़िए, सुबेहा थाना के सुलेमानपुर गांव का मामला।

➡अमरोहा- बिजली घर पर अनिश्चितकालीन धरने पर किसान, किसानों का 17वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी बारिश के मौसम में भी धरने में डटे हैं किसान, एचटी लाइन को हटाने को लेकर किसान धरने पर, बिजली विभाग समेत जिला प्रशासन ने नहीं ली सुध, अमरोहा के सूदनपुर बिजलीघर पर चल रहा धरना। 

➡नोएडा- 150 से अधिक लड़कियों से ठगी करने वाले अरेस्ट, मामले में विदेशी युवक-युवती को किया गया अरेस्ट, शादी का झांसा देकर करते थे लड़कियों से ठगी, नाइजीरियन गैंग भारतीय महिलाओं से करता था ठगी, ग्रेनों के कॉलेज में पढ़ते हैं दोनों विदेशी नागरिक, करोड़ों रूपयों की कर चुके अब तक ठगी, 15 सिम,200 से अधिक नंबर,400 ईमेल डाटा बरामद, थाना साइबर क्राइम ने की अरेस्टिंग। 

➡बुलन्दशहर- कहासुनी को लेकर युवक को चाकू से गोदा, चिकित्सकों ने घायल को हायर सेंटर किया रेफर, 6 हमलावरों ने घर में घुसकर चाकू से गोदा, घटना के बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का हंगामा, गैर समुदाय के आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के गांव तौली का मामला।

➡जालौन- मॉर्निक वॉक पर निकले युवक को ट्रक ने रौंदा, ट्रक के कुचलने से हुई युवक की मौके पर मौत, मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, गुस्साए ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर लगाया जाम, 2 घंटे से लगा जाम, पुलिस,शासन के अधिकारी पहुंचे, कुठौंद थाना के ग्राम शेखपुर बुजुर्ग का मामला। 

➡वाराणसी- वाराणसी में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, 3 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा जलस्तर, वाराणसी में गंगा का जलस्तर 66.50 पहुंचा चेतावनी बिंदु से करीब, 4 मीटर की दूरी पर पहुंचा हरिश्चंद्र घाट के ऊपरी स्थान पर हो रहा शव दाह, बढ़ते गंगा के जलस्तर को लेकर अलर्ट जारी। 

➡बुलंदशहर- पुलिस हिरासत से फरार आरोपी सुनील आहूजा गिरफ्तार, औरंगाबाद समेत कई थानों की पुलिस ने कॉम्बिंग कर पकड़ा, आहूजा की तलाश में इलना में मुंबई पुलिस ने दी थी दबिश, मुंबई पुलिस को गांव इलना में मिली थी सुनील की लोकेशन, सादी वर्दी में पुलिस देख ग्रामीणों ने पुलिस का किया विरोध, सुनील आहूजा के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा थाने में केस दर्ज। 

➡श्रावस्ती- पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को किया निलंबित, ड्यूटी के दौरान बंदूक आम आदमी के कंधों पर दी थी, आरक्षी सिपाही की सरकारी बंदूक आम लोग संभालते थे, आरक्षी की बंदूक लेकर आम आदमी ने खिचवाई थी फोटो, थाना मल्हिपुर मे तैनात था सिपाही प्रवीण कुमार।

➡कानपुर देहात- डॉक्टर और स्टाफ के विवाद में तड़पती रही महिला, डॉक्टर और स्टाफ मरीज को तड़पता छोड़कर फरार, प्रसव पीड़ित महिला को डॉक्टरों ने आपरेशन की सलाह दी, स्टाफ ने महिला को आपरेशन थियेटर में किया था शिप्ट, बेहोशी का इंजेक्शन देने के बाद डॉक्टर-स्टाफ में विवाद, हालत नाजुक देख परिजनों ने सीएमएस से लगाई गुहार, सीएमएस के आदेश पर दूसरे डॉक्टर ने किया उपचार, पूरे मामले में डीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश। 

➡प्रतापगढ़- कन्या उच्चतर प्राथमिक स्कूल बना तालाब, पढ़ने की बजाय बच्चे स्कूल में लगा रहे डुबकी, छत और रेलिंग से कूदकर बच्चे करते हैं स्टंट, बेसिक शिक्षा विभाग अनहोनी का इंतजार कर रहा, स्कूल में पानी भरने से टीचर नहीं आते स्कूल, जमीन चिन्हित कर स्कूल शिफ्ट किया जाना था, जमीन चिन्हित की गई लेकिन स्कूल शिफ्ट नहीं, प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र का मामला। 

➡चित्रकूट- राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का बयान, देश में मोदी जी का मॉडल कामयाब- नरेंद्र कश्यप, यूपी सरकार ने कानून व्यवस्था में परिवर्तन किया, पहले सरेआम लूट हत्या डकैती होती थी- नरेंद्र कश्यप, योगी जी ने अपराधों को रोका है- नरेंद्र कश्यप, गरीबों,मजदूरों, किसानों के हित में काम किया- नरेंद्र कश्यप, बुलडोजर भी बहुत काम किया है- नरेंद्र कश्यप। 

➡हरदोई- देसी पेट्रोल बम से युवक पर जानलेवा हमला, आग लगाकर फेंकी पेट्रोल से भरी बोतल, बुरी तरह झुलसा ढोल बजाने वाला युवक, ढोल बजाने को लेकर पहले हुआ था विवाद, आरोपी और पीड़ित ढोल बजाने का कार्य करते हैं, घायल का मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज, पिहानी थाना क्षेत्र के मीर सराय का मामला। 

➡अलीगढ़- टहलने गए बसपा नेता को वाहन ने मारी टक्कर, अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से हुआ फरार, हादसे में मौके पर बसपा नेता की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, छर्रा के ग्रीन वैली के पास अतरौली मार्ग की घटना।

➡हरदोई- मारपीट में महिला के गर्भ में 8 माह के शिशु की मौत, बेटे को भी विपक्षियों पर गड्ढे में डुबोकर मारने का आरोप, अल्ट्रासाउंड कराने पर हुई शिशु के मौत की जानकारी, घर लौटने पर 1 वर्षीय बेटे का गड्ढे में पड़ा मिला शव, साण्डी थाना क्षेत्र के मोहल्ला मिर्जापुर का मामला।

➡बरेली- अवैध कॉलोनी पर एक बार फिर चला बीडीए का बुल्डोजर, बदायूं रोड दूरदर्शन केंद्र के पास बीडीए की बड़ी कार्रवाई, 20 बीघा में बने कॉलोनी के निर्माण को ढहाया गया, 30 बीघा में बनी बद्रीनाथ पुरम कॉलोनी पर कार्रवाई, दोनों कॉलोनियों पर चला बीडीए का बुल्डोजर। 

➡एटा- स्कूल बस बाइक सवार से टकराने का मामला, बाइक सवार पिता-पुत्र ने बस ड्राइवर को पीटा, ड्राइवर सहित मासूम बच्चों के साथ की मारपीट, बच्चों की पिटाई की सूचना पर स्कूल पहुंचे मां-बाप, मेडिकल कॉलेज में बस चालक का चल रहा उपचार, थाना कोतवाली देहात के नगला गलू के पास की घटना। 

➡हमीरपुर- जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे छात्र,छात्राएं, अध्यापक भी नाव से आवागमन करने को मजबूर, नदी पुल का निर्माण पूरा ना होने से आवागमन, क्षमता से अधिक लोगों को नदी पार करा रहा नाविक, मौदहा ब्लॉक के छिऔली गांव के चंद्रावल नदी का मामला।

➡बलिया- दबंग देवर ने विधवा भाभी को जमकर पीटा, गलत नीयत से भाभी के कपड़े भी फाड़े, मन नहीं भरा तो घर में घुस कर तोड़फोड़ भी की, दबंग देवर का साथ उसकी पत्नी और मां ने भी दिया, थाने पर सुनवाई न होने पर महिला पहुंची SP दरबार, रसड़ा के खिरौली गांव का है मामला।  

➡बांदा- संदिग्ध हालत में सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, हाल ही में छुट्टी से वापस ड्यूटी पर आया था सिपाही, घरेलू समस्याओं की वजह से तनाव में रहता था सिपाही, थाने के बगल में किराए के कमरे में लगाई फांसी, कमासिन थाने इलाके का मामला।

➡फतेहपुर- मामूली बात पर बाप-बेटे को पीटकर किया लहुलुहान, दोनों नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती, धान पौध लगाने को लेकर हुआ था विवाद, गांव के ही दबंगों पर पीटने का लगाया आरोप, मलवां थाने के खानपुर गांव का मामला। 

➡जौनपुर- मारपीट में गोली चलने की सूचना पर मचा हड़कंप, बाइक रोककर युवक को अन्य लोगों ने की मारपीट, मारपीट की घटना में 4 लोग गंभीर घायल, 3 गम्भीर घायल जिला अस्पताल में भर्ती, केराकत कोतवाली के परमानंदपुर का मामला। 

➡लखीमपुर- साइकिल से हरिहरपुर मार्केट के लिए निकला युवक लापता, खोजबीन के बाद नहर में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला शव, पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लिया, थाना हैदराबाद क्षेत्र के गांव तेलिया कुंड का मामला।

➡चित्रकूट- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी का बयान, बीजेपी की सरकार में कानून व्यवस्था कायम- अजय टेनी, सबका साथ सबका विकास उसी को लेकर हम आगे बढ़ रहे, प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने पहुंचे अजय मिश्रा उर्फ टेनी। 

➡ग्रेटर नोएडा- चलती बाइक में अचानक लगी भीषण आग, आग लगने से आसपास मची अफरा-तफरी, बाइक सवार चालक ने कूदकर बचाई जान, शॉर्ट सर्किट के कारण बाइक में लगी आग, दादरी थाना क्षेत्र के रेलवे रोड की घटना।

➡एटा- न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर नष्ट की गई शराब, जलेसर थाने में रखी गई 450 लीटर शराब नष्ट की, एक लाख 68 हजार रुपए कीमत की शराब नष्ट की, जेसीबी से गड्ढा खोदकर जमीन में दफनाई गई शराब। 

➡मैनपुरी- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, सर्प दंश की जताई आशंका-परिजन, करीब 6 माह से मायके में थी- महिला, मृतका के शरीर पर कोई घाव के निशान नहीं, थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव मोहब्बत पुर की घटना। 

➡बरेली- बरेली जोन में जल्द बनेंगे 2 साइबर थाने, साइबर थानों के निर्माण को लेकर कवायद शुरू, जमीन अधिकरण को लेकर समस्त प्रक्रिया हुई, साइबर क्राइम के मामलों पर लगेगा अंकुश। 

➡हरदोई- बेटे ने पिता की चाकू मारकर की हत्या, 50 हजार रुपए न देने पर की हत्या, पिता के डांटने पर चाकुओं से गोदा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हरदोई के पिहानी कस्बे का मामला। 

➡वाराणसी- अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती वाराणसी पहुंचे, बंगाली फिल्म "प्रजापति" की कर रहे हैं शूटिंग, वाराणसी के अस्सी घाट पर नौका विहार की हुई शूटिंग, मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिए प्रशासकों की लगी भीड़।

➡चित्रकूट- पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कार्यक्रम में पहुंचे, विपक्ष के पास कोई सिद्धांत नहीं है- दिनेश शर्मा, उनके पास जाति है धर्म है- दिनेश शर्मा, बिंदीराम होटल चित्रकूट पहुंच हैं  दिनेश शर्मा। 

➡कौशाम्बी- शॉर्ट सर्किट से गोदाम में लगी आग, जिंदा पशु समेत लाखों का सामान जलकर खाक, घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, कोखराज क्षेत्र के सिंघिया गांव का मामला।

➡रायबरेली- विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा, खेत में काम करते करंट की चपेट में आया किसान, किसान की हालत गंभीर,बैलों की हुई मौके पर मौत, लालगंज के भुरकुसपुर मजरे जमुआवा गांव की घटना। 

➡सहारनपुर- जेल के दो बंदी सहित 13 कोरोना संक्रमित मिले,  जिले में 14 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी, जिलों में अब सक्रिय केस संखअया 77 हुई। 

➡बुलन्दशहर- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, बाइक सवार की मौत और एक घायल, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेजा, खुर्जा के एनएच 91 पहावटी के पास हादसा। 

➡उन्नाव- किन्नर की हत्या से में फैली सनसनी, लूट के इरादे से हत्या की जताई गई आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही घटना की जांच,  सफीपुर कोतवाली के बबरअली खेड़ा की घटना।

➡अमरोहा- अज्ञात युवक का नाले में पड़ा मिला शव, हत्याकर शव नाले में फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव नाले से निकालकर पोस्टमार्टम को भेजा, थाना गजरौला क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 का मामला। 

➡बरेली- घर में घुसकर लूटपाट करने वाले 6 लोगों को सजा, लूटपाट करने वाले 6 लोगों को 10 साल की कैद, सभी पर 34 हजार रुपए का लगाया गया जुर्माना, शाही थाना क्षेत्र के सब्जीपुर खाता गांव का मामला।

➡बांदा- नौनिहाल बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़, नौनिहाल घंटों करते हैं अपने शिक्षकों का इंतजार, कभी भी समय से विद्यालय नहीं आते शिक्षक, बबेरू के प्राथमिक विद्यालय प्रथम अछाह का मामला।

➡संभल- इन्वर्टर बैट्री की दुकान से लाखों की हुई चोरी, दुकान के पीछे दीवार काटकर चोरी की वारदात, 50 मीटर की दूरी पर सोती रही कस्बा पुलिस, बहजोई कस्बा के मुख्य चौराहे का मामला। 

➡चित्रकूट-प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने पहुंचे विधायक पंकज सिंह, सपा-बसपा ने जनता के बीच विश्वास खो दिया-पंकज सिंह, अब उनके लिए कोई स्कोप नहीं बचा है-पंकज सिंह।

➡देहरादून- उत्तराखंड बिजली विभाग से जुड़ी बड़ी खबर, उत्तराखंड ऊर्जा निगम ने बिजली दरें बढ़ाई, 3 माह के लिए बिजली दरें 6 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई, 3 माह के लिए औसतन 6 पैसे/यूनिट बिजली दर बढ़ी, बिजली दरों में औसतन 6 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी, बढ़ी दरें जुलाई,अगस्त, सितंबर माह के बिल में लागू होंगी, BPL उपभोक्ताओं के लिए 2 पैसे प्रति यूनिट दर बढ़ी, घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 5 पैसे प्रति यूनिट दर बढ़ी, व्यवसायिक,सरकारी ऑफिस के लिए 7 पैसे प्रति यूनिट, कोयले के दाम बढ़ने पर फ्यूल चार्ज के नाम पर इजाफा।

➡देहरादून- टिहरी,पौड़ी समेत 7 जिलों में बारिश की चेतावनी, 24 घंटे में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ, तेज गर्जना के साथ हो सकती है भारी बारिश, देहरादून,टिहरी,पौड़ी,चंपावत के लिए ऑरेंज अलर्ट, नैनीताल,पिथौरागढ़,बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी।

➡रुद्रप्रयाग- रात से जिले में लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश, बारिश से सिरोबगड में कई घंटे बंद मार्ग अब खुला, केदारनाथ राजमार्ग बांसबाड़ा में मलबा,बोल्डर आने से बंद, दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार, लोग जाम में परेशान, वहीं जिले में कई लिंक मार्ग बारिश के चलते बाधित।

➡देहरादून- BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान, जिम्मेदारी देने के लिए आलाकमान का धन्यवाद- महेंद्र, कोशिश रहेगी पार्टी को मजबूत किया जाए– महेंद्र भट्ट, महेंद्र भट्ट ने पूर्व अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात की। 

➡हरिद्वार- राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग का मामला, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का बयान, चिन्हित कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी- यशपाल, देश में महंगाई आसमान छू रही है- यशपाल आर्य। 

➡रुड़की- तेज बारिश के चलते भरभरा कर गिरी दीवार, घर के बाहर खड़ी कार हुई क्षतिग्रस्त, जर्जर स्थिति में प्लाट में खड़ी थी दीवार, दीवार गिरने से नहीं हुई कोई जनहानि, रुड़की के सिविल लाइंस जामुन रोड का मामला। 

➡चमोली- थोड़ी सी बारिश में लामबगड नाला उफान पर, चमोली-बद्रीनाथ धाम के बीच में लामबगड नाला, बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त, बद्रीनाथ धाम से जोशीमठ लौटने वाले यात्री रास्ते में फंसे। 

➡दिल्ली- अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सम्मेलन, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से आयोजन, प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन सत्र को आज संबोधित करेंगे, CJI और सुप्रीम कोर्ट के जज कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

➡दिल्ली- 24 घंटे में दूसरी बार रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मैसेज के जरिए रांची एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली, धमकी देने वाले शख्स ने 20 लाख रुपए की मांग की। 

➡दिल्ली- स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर PFI का कार्यक्रम रद्द, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए PFI का कार्यक्रम रद्द, 30 जुलाई को झंडेवालान इलाके में होना था कार्यक्रम, विश्व हिंदू परिषद ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी। 

➡दिल्ली- IAS जूथिका पाटणकर ने इस्तीफा दिया, 1988 बैच की यूपी कैडर की IAS हैं जूथिका पाटणकर, व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया, केंद्रीय सूचना आयुक्त की सचिव हैं जूथिका पाटणकर ।


| Sachchi Pahal news | SPNews |सच्ची पहल समाचार|

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन