समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
23 जुलाई 2022
- Get link
- X
- Other Apps
इस दौरान माता-पिता एक बार भी हाल-चाल जानने नहीं आए. बल्कि, उल्टा कहने लगे कि अगर तुम्हें कुछ हो गया तो तुम्हारे ससुराल वालों को जेल भेजेंगे और हमारी बात नहीं मानी तो तुम्हे जान से मार देंगे. इसके बाद पीड़ित महिला महिला सेल और एसपी ऑफिस पहुंची और माता-पिता के खिलाफ शिकायत की. उसने आवेदन में खुद की जान को खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है ।
➡️मेरठ : श.मं.पा. राजकीय महाविद्यालय, मेरठ में भूजल संरक्षण अभियान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ।
➡लखनऊ- सरोजनीनगर में भीषण सड़क हादसा,खड़े डंपर में जा घुसी सरकारी रोडवेज बस,डिवाइडर के बगल में गलत तरीके से खड़ा था डंपर,हादसे के बाद बस ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंसा,हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
➡वाराणसी- पीएम मोदी के राजनीति का 20 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम,पीएम-सीएम के तौर पर 20 वर्ष 28 जुलाई को होंगे पूरे,वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा कार्यक्रम,सीएम योगी ' मोदी@20 ' पुस्तक का करेंगे विमोचन,पीएम मोदी के 20 वर्ष के कार्यकाल पर केंद्रित है पुस्तक,28 जुलाई को आयोजित होगा कार्यक्रम.
➡बुलन्दशहर- बीजेपी विधायक ने सड़क पर जमा गंदे पानी को निकाला,गंदे पानी को बाल्टियों ने निकाला, वीडियो वायरल,स्थानीय लोगों की शिकायत पर बीसा कालोनी पहुंचे थे,गंदे पानी से गुजर रहे स्कूली बच्चों से भी की बात,लोगों को जल निकासी का आश्वासन देकर लौटे,बुलंदशहर सदर से बीजेपी के विधायक हैं प्रदीप चौधरी.
➡फिरोजाबाद- प्राइवेट ट्रामा सेंटर में महिला की मौत,गलत इंजेक्शन देने से महिला की मौत का आरोप,मरीज के इलाज के लिए नहीं आया स्टाफ,दूसरे स्टाफ ने दी मरीज को गलत दवा,कंपाउंडर पर महंगे इंजेक्शन चुराने का आरोप,विरोध करने पर कंपाउंडर ने की थी बदसलूकी,थाना उत्तर के प्राइवेट ट्रामा सेंटर का मामला.
➡कन्नौज- कन्नौज के 2 दिवसीय दौरे पर मंत्री असीम अरुण,ठठिया क्षेत्र में शोक संवेदनाओं को करेंगे व्यक्त,बूथ सशक्तिकरण समिति की करेंगे बैठक,विकास भवन में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में लेंगे भाग,आलू मंडी निर्माण कार्य की करेंगे समीक्षा बैठक,कन्नौज में बनी एफएफडीसी का करेंगे निरीक्षण.
➡देहरादून- बद्रीनाथ हाईवे हादसा मामले में इंजीनियरों पर एक्शन,नरकोटा पुल मामले में PWD के 3 इंजीनियरों पर एक्शन,एक इंजीनियर निलंबित,दूसरा मुख्यालय से अटैच हुआ,तीसरे इंजीनियर के खिलाफ विभागाध्यक्ष को लिखा पत्र,प्रमुख सचिव आरके सुंधाशु ने जांच के आदेश दिए थे.
➡गोरखपुर- ADG ने जोन के कप्तानों के साथ ऑनलाइन बैठक,टॉप-10 चिन्हित बदमाशों पर कार्रवाई की जानकारी ली,गोरखपुर में प्रभावी कार्रवाई न होने से जताई नाराजगी,माफियाओं की सूची अपडेट कर प्रभावी कार्रवाई हो - ADG,टॉप-10 की सूची में शामिल लोगो पर कार्रवाई हो - ADG
➡देहरादून- झारखंड के स्कूलों में जुमे की छुट्टी के फरमान का मामला,उत्तराखंड के एक स्कूल ने भी इसका एलान कर दिया,बीजेपी नेता कादिर हुसैन स्कूल ने किया एलान,जुमे के दिन समय से पहले छुट्टी का एलान करना पड़ा भारी,विकासनगर स्थित ब्राइट एंजेल्स पब्लिक स्कूल का मामला.
➡झांसी- फर्जी पुलिसकर्मी बनकर कारोबारी से ढाई लाख रुपए हड़पे,चेकिंग करने के नाम पर कारोबारी का थैला खुलवाया,ढाई लाख रुपए लेकर थाने की बात कह कर चले गए,पुलिस बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी खंगालने में जुटी,शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में पसरट वाली गली का मामला.
➡हाथरस (अपडेट)- कांवड़ियों के जत्थे को अज्ञात ट्रक ने रौंदा,6 कांवड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत,कांवड़ लेकर जा रहा था कांवड़ियों का जत्था,एक कांवड़िये की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,हरिद्वार से कांवड़ लेकर ग्वालियर जा रहे थे,हाथरस रोड के चौधरी ढाबा के पास की घटना.
➡मेरठ- आज मेरठ आएंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,IIMT अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ करेगें,शाम 3 बजे IIMT विश्वविद्यालय पहुंचेंगे डिप्टी सीएम,शाम 4 बजे डॉक्टर्स के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,डिप्टी सीएम बनने के बाद ब्रजेश पाठक का दूसरा दौरा.
➡हाथरस- कावड़ियों के जत्थे को ट्रक द्वारा रौंदने का मामला,7 कावड़ियों में से 6 कावड़ियों की हुई मौत,मृतकों के परिजनों की 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद,डीएम रमेश रंजन ने की आर्थिक मदद देने की घोषणा,कोतवाली सादाबाद के हाथरस रोड पर हुआ हादसा.
➡बरेली- हाईस्कूल सीबीएसई की छात्रा गार्गी पटेल को मिली स्कॉलरशिप,एसआर इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने दिया एक लाख रुपए दिया,इससे प्रेरित होकर बच्चे आगे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे-स्कूल प्रबंधन,छात्रा को हाईस्कूल सीबीएसई में 600 में से 600 अंक मिले थे.
➡रायबरेली- पत्रकार का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव,सचिवालय के सामने पेड़ से लटकता मिला शव,अखबार का तहसील रिपोर्टर बताया जा रहा मृतक मुकेश,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,महराजगंज के कुसुडी सागरपुर गांव की घटना.
➡हापुड़- हापुड़ पहुंचे मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल,आईजी प्रवीण कुमार भी हापुड़ पुलिस लाइन पहुंचे,पुलिस लाइन में पुलिस अफसरों के साथ की बैठक,बैठक कर कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया,भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना-एडीजी.
➡ललितपुर- माताटीला बांध के 15 गेट खोले जाने से डेम फुल,सुकुवां ढुकुवां बांध के रिपटे के 2 फीट पानी ऊपर आया,सुकुवां ढुकुवां से झांसी बबीना सम्पर्क मार्ग बंद,2 दर्जन गांवों के लोगों यातायात व्यवस्था बंद,तालबेहट क्षेत्र सुकुवां ढुकुवां बांध का मामला.
➡प्रतापगढ़- रिटायर्ड सेक्रेटरी, प्रधान, तकनीकी सहायक पर केस दर्ज,डीएम के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,सरकारी धन के गबन का है आरोप,खड़ंजा निर्माण के नाम पर रुपये गबन का है आरोप,बीडीओ सांगीपुर की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा.
➡देवरिया- पीड़ित महिला को नहीं मिला अभी तक न्याय,मदनपुर पुलिस अभियुक्तों का दे रही है साथ,लव मैरिज करने पर ससुराल वाले के बने हैं दुश्मन,केस के बाद भी अभी तक 9 आरोपी नहीं गिरफ्तार,मदनपुर थाना क्षेत्र के बलुआर गांव का मामला.
➡सम्भल- पुलिस रात्रि में सोती रही चोरों ने किया हाथ साफ,एक भैंस और एक ट्रैक्टर का बैटरा उठा ले गए चोर,एक रात में दो स्थानों पर चोरी से मचा हड़कंप,पुलिस गस्त की खुली पोल,पीड़ितों ने दी तहरीर,रजपुरा थाना के कस्बा गवां चौकी का मामला.
➡बदायूं- एसडीएम के वाहन पर ईंट लगने से शीशा टूटा,ईंट लगने से वाहन चालक हुआ घायल,एसडीएम क्षेत्र में भ्रमण का लौट रही थीं कार्यालय,चालक ने अज्ञात के खिलाफ ईंट मारने की तहरीर दी,बिसौली कोतवाली क्षेत्र के तहसील मोड़ का मामला.
➡अल्मोड़ा- किसानों को सरकार द्वारा कई योजनाओं का मिल रहा लाभ,अल्मोड़ा के भारतीय स्टेट बैंक ने एक चोपाल लगाई,मेरा गांव मेरा बैंक के माध्यम से चौपाल का आयोजन,किसानों को बैंक की योजनाओं की जानकारी देना मुख्य उद्देश्य.
➡संभल- संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत,परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस,पति और सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज किया,मृतक महिला की 15 माह पूर्व हुई थी शादी,गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के कोटा गांव का मामला.
➡हाथरस- सादाबाद में कावंड़ियों की मौत का मामला,परिजनों का हंगामा, सैया टोल पर जुटी भीड़,लोग जाम लगाकर कर रहे मुआवजे की मांग,कई थानों का पुलिस बल मौके पर मौजूद,सैयां थाना क्षेत्र के ग्वालियर हाइवे का मामला.
➡रामपुर- केशव देव मौर्य ने आज़म खान से की मुलाकात,महान दल के नेता केशव देव मौर्य ने आज़म संग किया लंच,लंच के दौरान राजनीतिक समीकरणों पर की चर्चा,सपा विधायक मोहम्मद फ़हीम इरफान रहे मौजूद.
➡वाराणसी- प्रति घंटे करीब 1 सेमी बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,खतरे के निशान से 9 मीटर की दूरी पर जलस्तर,वाराणसी में निचले घाटों का आपसी संपर्क टूटा,शाम 6 बजे के बाद छोटी नावों के संचालन पर प्रतिबंध.
➡हाथरस- कावड़ियों के जत्थे को ट्रक द्वारा रौंदने का मामला,7 घायल कावड़ियों में से 6 कावड़ियों की हुई मौत,हरिद्वार से कावड़ लेकर ग्वालियर जा रहे थे सभी,कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के हाथरस रोड की घटना.
➡लखीमपुर खीरी- ईसानगर पुलिस की भारी लापरवाही,थाने में जमा कराई गई बंदूक की हुई दुर्दशा,मालिक को 2 टुकड़ों में वापस मिली डबल बैरल बंदूक,बंदूक मालिक ने अधिकारियों से की मामले की शिकायत.
➡रुड़की- चालक के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज,ट्रैक्टर चालक ने साइकिल सवार को मारी थी टक्कर,साइकिल सवार हुआ था गंभीर रूप से घायल,लक्सर रुड़की मार्ग पर हुआ था हादसा.
➡बाराबंकी- विक्रम गौतम की धारदार हथियार से हत्या,हत्या कर शव को सड़क किनारे गड्ढे के पास फेंका,पुलिस हत्या की वजह तलाशने में जुटी,थाना रामनगर के तेलवारी गांव की घटना.
➡एटा- तेज रफ्तार 2 बाइकों की टक्कर,बाइक सवार की हायर सेंटर ले जाते समय मौत,मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,सकीट क्षेत्र के एटा सकीट मार्ग क्षेत्र की घटना.
➡लखीमपुर- नेपाल सीमा पर नशीले पदार्थो का कारोबार,पुलिस ने 78 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 3 को पकड़ा,पुलिस ने की तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी.
➡महराजगंज- फांसी से लटकता मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घुघली नगर पंचायत वार्ड नम्बर 2 की घटना.
➡बांदा- सीएम योगी ने डीएम अनुराग पटेल को किया सम्मानित,भूजल संचयन,संवर्धन के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मान.
➡दिल्ली- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हवाई हमले का खतरा,दिल्ली में सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हुईं,ड्रोन समेत अन्य हवाई वस्तु उड़ाने पर रोक,दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने 16 अगस्त तक रोक लगाई,पुलिस कमिश्नर के नोटिस जारी कर दिया निर्देश,दिल्ली में 16 अगस्त तक हवाई प्लेटफार्म पर रोक,उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
➡लखनऊ- लखनऊ से अयोध्या हाईवे 23 से 26 जुलाई तक बंद रहेगा,कांवड़ियों के लिए हाईवे की दो लेन आरक्षित रहेंगी,दो लेन आवश्यक सुविधाओं के लिए आरक्षित रहेंगी,छोटे वाहनों के संचालन की अनुमति दी जाएगी,वाहनों के रूट डायवर्जन का चार्ट भी तैयार हो गया है,सावन माह में 23 से 26 जुलाई तक भारी भीड़ की संभावना,अयोध्या पहुंचने वाले कांवड़ियों की भारी भीड़ होने की संभावना.
➡लखनऊ- घर गई युवती के साथ रेप के आरोप का मामला,परिजनों ने पुलिस को दी युवक के खिलाफ तहरीर,3 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं दर्ज हुआ केस,कार्रवाई न होने पर चौक थाने का किया घेराव,पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आश्वासन,हाथरस के चौक कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡लखनऊ- अनप्लग्ड कैफे के बाहर मारपीट का वीडियो वायरल,कैफे के बाहर युवक-युवती के बीच जमकर मारपीट,युवती ने एक युवक को कैफे के बाहर पीटा,विभूति खंड थाना के अनप्लग्ड कैफे का मामला.
➡अमरोहा- नेशनल हाईवे पर उमड़ रहा कांवड़ियों का जनसैलाब,सुरक्षा व्यवस्था परखने पहुंचे ADG राजकुमार सिंह,हाईवे पर DM, SP के साथ एडीजी ने किया निरीक्षण,कांवड़ यात्रा मार्गों पर परखी सुरक्षा व्यवस्था
रूट डाइवर्जन समेत ट्रैफिक व्यवस्था परखी,कांवड़ियों से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया,ADG ने पुलिस को विशेष सतर्कता,प्रभावी ड्यूटी के निर्देश दिए,ब्रजघाट से लेकर नेशनल हाईवे पर किया निरीक्षण.
➡कानपुर- कानपुर में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली,पैगी जुलूस के आयोजकों ने लिया बड़ा फैसला,कानपुर के अमन चैन के लिए बड़ा फैसला लिया,पैगी जुलूस के दोनों खलीफ ने लिया ऐतिहासिक फ़ैसला,इस वर्ष पैगी जुलूस न निकालने की अपील की,जुलूस को नही निकालने की लोगों से की गुजारिश,माहौल को देखते हुए जुलूस के दोनों प्रमुख की घोषणा,खलीफा ने दूसरे संगठनों के आयोजकों से भी की अपील.
➡अम्बेडकरनगर- संदीप हत्याकांड में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार,आरोपी अब्दुल्ल कुद्दूस को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अन्य आरोपियों की तलाश में है अम्बेडकरनगर पुलिस,दो दिन पूर्व संदीप की गला काटकर हुई थी हत्या,पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल,आपसी रंजिश में संदीप की हुई थी हत्या,हंसवर के बरहीं हरसम्हार के पास की थी घटना.
➡गाजियाबाद- बिजली विभाग ने नगर निगम का कनेक्शन काटा,कांवड़ शिविर की बिजली का कनेक्शन काटा,अपर नगर आयुक्त ने कनेक्शन जोड़ने का आग्रह किया,पत्र लिखकर बिजली कनेक्शन जोड़ने का आग्रह किया,बिजली विभाग के कार्यालय निर्माण को किया धवस्त,कार्यालय निर्माण धवस्त करने से दोनों आमने सामने.
➡कानपुर- गांजा माफिया राजा रब्बानी की दबंगई आई सामने,गरीब बेटी की शादी की रस्म में दिखाई दबंगई,डी.जे बजने के दौरान राजा रब्बानी ने किया बवाल,अपने गुर्गों के साथ जमकर किया बवाल,सूचना देने के बावजूद नहीं पहुंची पुलिस,जाजमऊ थाना क्षेत्र के बुढ़िया घाट का मामला.
➡प्रतापगढ़- खुलेआम किया जा रहा असलहों का प्रदर्शन,युवक बंदूक से मछली का कर रहा है शिकार,बंदूक से तालाब की मछलियों पर लगा रहा निशाना,वीडियो में फायरिंग करते नजर आया युवक,युवक का फायरिंग करते वीडियो हुआ वायरल,बाबा बेलखरनाथ गांव अहियापुर का वीडियो.
➡हाथरस- कांवड़ियों के जत्थे को अज्ञात ट्रक ने दौंदा,5 कांवड़ियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत,कांवड़ लेकर जा रहा था कांवड़ियों का जत्था,2 कांवड़ियों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,हरिद्वार से कांवड़ लेकर ग्वालियर जा रहे थे,हाथरस रोड के चौधरी ढाबा के पास की घटना.
➡रुड़की- नारसन बॉर्डर पर कावंडियों की जबरदस्त भीड़,रात्रि में हाईवे पर कांवड़िये ही कांवड़िये,डीजे कांवड़ बन रही आकर्षण का केंद्र,डीजे की धुन पर थिरक रहे कांवड़िये,आसपास के गांव के हजारों लोग देखने पहुंचे कांवड़,देव नगरी हरिद्वार से ला रहे पवित्र गंगाजल.
➡प्रयागराज- प्रयागराज में हिंसा का मामला,जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई,हिंसा की मुख्य आरोपी है जावेद पंप,आरोपी ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी,हड़ताल होने के कारण अर्जी पर सुनवाई टल गई थी,आज एडीजी तृतीय की अदालत में सुनवाई होगी.
➡रुड़की- नारसन बॉर्डर पर कावंडियों की जबरदस्त भीड़,रात्री के हाईवे पर कांवड़िए ही कांवड़िए,डीजे कांवड़ बन रही आकर्षण का केंद्र,डीजे की धून पर थिरक रहे कांवड़िए,आसपास के गांव के हजारों लोग देखने पहुंचे कांवड़,देव नगरी हरिद्वार से ला रहे पवित्र गंगाजल.
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता,जुला खेलते 16 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा,पुलिस ने 4 लाख रुपए के साथ किया गिरफ्तार,सीओ कटघर ने पुलिस टीम के साथ मारा छापा,गलशहीद क्षेत्र के इंद्रा चौक इलाके का मामला.
➡अमरोहा- संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत,झूठी शान में हत्या की जलाई जा रही आशंका,मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,परिजन नहीं करा रहे शव का पोस्टमार्टम,नगर कोतवाली के तकिया मोती शाह का मामला.
➡आगरा- 40 लाख रुपए की लूट का मामला,सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश,बाइक और पैदल जाते चोरों की फोटो दिखी,पुलिस के हाथ लगे हैं कई अहम सुराग,कोरियर के ऑफिस में हुई है लूट,कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला.
➡कानपुर- फायरिंग मामले में तीनों युवक गिरफ्तार,बीच सड़क देशी तमंचे से कर रहे थे फायरिंग,तीनों को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया,बिधनू थाना क्षेत्र के रहने वाले है तीनों आरोपी.
➡कानपुर- युवक का तमंचे के साथ फायरिंग करते वीडियो वायरल,युवक खुलेआम सड़क पर तमंचे से कर रहा फायरिंग,बिधनू थाना क्षेत्र के गोपाल नगर इलाके का मामला.
➡बिजनौर- ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से कांवड़िये घायल,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,मंडावर थाना क्षेत्र के चंदक रोड की घटना.
➡चंदौली- आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत,मवेशी को चराने सिवान में गया था किशोर,चकर्घट्टा थाना क्षेत्र के जरहर गांव की घटना.
➡दिल्ली- जयराम रमेश और पवन खेड़ा करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस,12 बजे 24 अकबर रोड कांग्रेस मुख्यालय में पीसी.
➡दिल्ली- आज 11 बजे बीजेपी विरोध प्रदर्शन करेगी,केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति के खिलाफ प्रदर्शन,मनीष सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन करेगी बीजेपी.
➡दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रात्रि भोज का आयोजन रखा,यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रात्रि भोज में हुए शामिल,रात्रि भोज में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम रहे मौजूद,अशोका होटल में किया गया कार्यक्रम का आयोजन,गुलाम नबी आजाद, अधीर रंजन चौधरी भी हुए शामिल.
➡दिल्ली- आज द्रौपदी मुर्मू की जीत का जश्न मनाएगी बीजेपी,आज देश भर में जीत का उत्सव मनाएगी भाजपा,एक लाख से अधिक आदिवासी बहुल गांवों में उत्सव,आदिवासी गांवों में खासतौर से बड़े पैमाने पर उत्सव,देश को पहला आदिवासी राष्ट्रपति मिलने का जश्न.
➡दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का विदाई समारोह आज,राष्ट्रपति के विदाई समारोह में पीएम होंगे शामिल,राष्ट्रपति का 24 जुलाई को खत्म हो रहा कार्यकाल,23 जुलाई को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित होगा,उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू,लोक सभा अध्यक्ष होंगे शामिल,साथ ही दोनों सदनों के सांसद भी समारोह में शामिल होंगे,आज शाम 5.30 बजे संसद भवन में विदाई समारोह,संसद भवन के सेंट्रल हॉल में विदाई समारोह का आयोजन,राष्ट्रपति कोविंद को एक 'स्मृति चिन्ह' भेट किया जाएगा,राष्ट्रपति को एक 'हस्ताक्षर पुस्तिका' भी भेंट की जाएगी,संसद सदस्यों की ओर से हस्ताक्षरित पुस्तक भेंट की जाएगी.
➡लखनऊ- सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया, 1 जनवरी से महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान, लगभग 15 लाख राज्य कर्मियों को मिलेगा लाभ।
➡लखनऊ- महानगर इलाके में फर्जी IPS गिरफ्तार, राकेश त्रिपाठी नाम के ठग को पुलिस ने पकड़ा, IPS की वर्दी पहनकर हनक जमाता था राकेश, महानगर पुलिस ने राकेश त्रिपाठी को अरेस्ट किया।
➡लखनऊ- साइबर क्राइम सेल, पुलिस को मिली सफलता, 2 शातिर ठगों की कच्छ गुजरात से गिरफ्तारी, संजय तिवारी, सागर ठक्कर की हुई गिरफ्तारी, व्यापारियों से लकड़ी व्यापार के नाम करते थे ठगी।
➡लखनऊ- वांटेड राशिद नसीम की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, EOW की टीम ने करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क की, डालीबाग में करीब 2 करोड़ की संपत्ति की कुर्क, 2 थानों की पुलिस,EOW टीम की संयुक्त कार्रवाई।
➡प्रतापगढ़- पीड़ित परिवार को गुंडे दे रहे खुलेआम धमकी, आरोपियों के खुलेआम घूमने से दहशत में परिवार, पानी भरने को लेकर दो दिन पहले हुआ था विवाद, 6 गुंडों ने लाठी डंडा और फावड़े से किया था हमला, जानलेवा हमले में पीड़िता के दोनों बेटे हुए जख्मी, एक बेटे की हालत हुई नाजुक, हॉस्पिटल में भर्ती, मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, जेठवारा थाना के हैदरपुर गांव का मामला।
➡रामपुर- आजम,बेटे अब्दुल्ला के मामले में नहीं हुई सुनवाई, रामपुर MP-MLA कोर्ट में पेशी पर आए थे दोनों, 2 मुल्जिमों के कोर्ट ना पहुंचने से नहीं हुई सुनवाई, कांवड़ यात्रा के चलते समय से कोर्ट नहीं पहुंचे मुल्जिम, मामले में कोर्ट थोड़ी देर बाद अगली तारीख देगी, SC मेरा मामला डिस्कस हो रहा–आजम खान, SC के आदेशों की अवहेलना हो रही-आजम खान, हमारी यूनिवर्सिटी पर जबरन कब्जा किया-आजम, लुलु मॉल विवाद पर बोले आजम खान, नमाज कहां पढ़नी है ये बहस का मुद्दा-आजम खान।
➡उन्नाव- क्लास की छत का अचानक प्लास्टर गिरने से हड़कंप, जर्जर छत के नीचे एक ही कमरे में छात्र कर रहे थे पढ़ाई, मलबा गिरने से 45 छात्रों की जिंदगी पड़ गई थी खतरे मे, स्कूल परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी नगर का है कार्यालय, अधिकारी की मौजूदगी के बाद भी जर्जर छत के नीचे क्लास, शहर के बाल प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइंस की घटना।
➡उन्नाव- युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, नीम की डाली में अंगौछा से लटकता मिला शव, युवक का घुटनों के बल फांसी पर लटका मिला शव, मृतक के कपड़ों पर मिले खून के धब्बे, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही घटना की जांच, हत्या या आत्महत्या के बिंदु की कर रही जांच, फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के नगहरी गांव का मामला।
➡महोबा- सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित, 10वीं में यश सोनी ने 96% पाकर पहला स्थान मिला, सक्षम अग्रवाल ने 95.2% अंक पाकर दूसरा स्थान मिला, 10वीं में स्वेच्छा ओझा ने 93.8% अंक किए हासिल, 12वीं में उज्ज्वल सक्सेना ने 94.4% अंक किए हासिल, 15 छात्र छात्राओं ने 80%से ज्यादा अंक किए हासिल।
➡रामपुर- सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोले आजम खान, आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट का किया धन्यवाद, इंसाफ की दलील हमारे आंसुओं से लिखी- आजम, सुप्रीम कोर्ट हमें न्याय दे रही है – आजम खान, सील इमारतों को खोलने का आदेश हुआ- आजम, सुप्रीम कोर्ट ने रामपुर प्रशासन को दिया आदेश, जौहर विवि की जमीन पर कब्जा छोड़े प्रशासन- SC
➡कानपुर- बारिश से कई जगह भीषण जलभराव हुआ, जलभराव,कीचड़ में मार्गों पर आवाजाही प्रभावित, नालों की सफाई न होने से समस्या खड़ी हुई, उत्तर को दक्षिण से जोड़ने वाला जूही पुल जलमग्न, भीषण जलभराव से पूरी तरह आवागमन बंद हुआ, ब्रह्म नगर, गोविंद नगर, यशोदा नगर में जलभराव, आवास विकास,तुलसी नगर में भीषण जलभराव।
➡कन्नौज- दबंग हमलावरों के डर से बिजली कर्मी पहुंचे कोतवाली, बिजली संविदाकर्मी प्रदीप कुमार पर कियी था हमला, लाइन दुरुस्त करते वक्त दबंग ने किया था हमला, 5 दिन बीतने के बाद भी दबंग पर नहीं हुई कार्रवाई, केस लिखवाने कोतवाली पहुंची संविदाकर्मियों की भीड़, सदर क्षेत्र के राजधानी होटल के पास का मामला।
➡गोंडा- कृषि उपनिदेशक के काम से अधिवक्ता नाराज, जूता चप्पल उतारने के फरमान से नाराज, फरियाद सुनानी हो तो जूता चप्पल बाहर उतारें, अधिवक्ता ने डीएम से की मामले की शिकायत, जिले में कृषि उपनिदेशक है शैलेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार ने ऐसे किसी फरमान को नाकारा, जिला कृषि उपनिदेशक कार्यालय का मामला।
➡बिजनौर- प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को परिजनों ने दबोचा, प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की, सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोतवाली देहात के क्रेतो नंगली गांव का मामला।
➡पीलीभीत- तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार की दर्दनाक मौके पर मौत दूसरा घायल, आनन फानन में घायल को जिला अस्पताल कराया भर्ती, घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से हुआ फरार, गजरौला के हाइवे NH730 स्थिति खाग सराय का मामला।
➡हरदोई- कब्जा करने के लिए तोड़ा भैंस, बकरी का बाड़ा, सरेआम कुल्हाड़ियों से काट कर की तोड़फोड़, बाड़े में बंधे जानवरों को भी आई चोटें, दोनों पक्षों में जमकर हुई थी मारपीट, प्रधान पर दबंगों को साथ देने का लगा आरोप, साण्डी थाना क्षेत्र के ग्राम रौरा का मामला।
➡वाराणसी- वाराणसी में तनिष्का गुप्ता ने जिले में किया टॉप, 12वीं CBSE बोर्ड की परीक्षा जिले में किया टॉप, 99% लाकर छात्रा तनिष्का गुप्ता ने किया टॉप, वाराणसी के सनबीम स्कूल की है छात्रा तनिष्का, जीव विज्ञान की छात्रा है जिला टॉपर तनिष्का गुप्ता।
➡गोंडा- 4 साल से घिसटते हुए पेशियां कर रहा दिव्यांग, दिव्यांग का पेशी पर आते जाते वीडियो वायरल, हत्या के एक केस में सजायाफ्ता है उदयभान, जेल प्रशासन आज तक नहीं दे पाया व्हीलचेयर, कई बार उदय भान ने अधिकारियों से लगाई गुहार, गोंडा जिला कारागार के कचेहरी का मामला।
➡बाराबंकी- बारिश,नेपाल से पानी छोड़े जाने से नदियां उफनाईं, सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंचा, किनारे बसे ग्रामीणों में आशियाना उजड़ने की दहशत, बाढ़ विभाग द्वारा कटान रोकने के कोई इंतजाम नहीं, सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सरयू नदी की तलहटी का मामला।
➡सीतापुर- नकली सीमेंट की फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, सैकड़ों नकली सीमेंट की बोरियां हुईं बरामद, साथ ही सीमेंट बनाने वाली उपकरण बरामद, मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, 2 कंपनी के मैनेजर तहरीर पर मुकदमा दर्ज, थाना सिधौली क्षेत्र का मामला।
➡नोएडा- चलती कार के बोनट पर खतरनाक स्टंटबाजी, जान जोखिम में डालकर कर रहा खतरनाक स्टंटबाजी, नोएडा की सड़कों पर कानून की उड़ा रहा धज्जियां, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रही वायरल, सेक्टर 113 क्षेत्र एलिट सोसाइटी सेक्टर 79 के पास का वीडियो।
➡बाराबंकी- विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने, करंट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत, गांव में सभी पोलों में उतर रहा था करंट, अब तक एक बच्ची, 2 गौवंशों को लग चुका करंट, सूबेहा के अंचली के पुरवा गांव का मामला।
➡रायबरेली- कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर विरोध, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी की अगुवाई में प्रदर्शन, डीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ता।
➡बरेली- बरादरी क्षेत्र में हुई चोरी का किया खुलासा, एसओजी और थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, गाजियाबाद और हापुड़ के 5 चोरों को पकड़ा, 4.64 लाख रुपए, भारी मात्रा में सोना बरामद, भोजीपुरा के बिलवा पुल से हुई चोरों की गिरफ्तारी।
➡आगरा- 40 लाख की लूट का मामला, 4 बदमाशों ने वारदात को दिया है अंजाम, कर्मचारियों को बंधक बनाकर हुई है लूट, खुलासे के लिए सात टीमें लगाईं गईं, मामले में सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस, कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है लूट।
➡बांदा- मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, करीब 63.3 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 2 गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त फरार, पुलिस कर रही तलाश, पैलानी के पैलानी डेरा लकी ढाबा के पास से गिरफ्तारी।
➡बिजनौर- CBSE की 10वीं में छात्र रूद्र प्रताप सिंह ने मारी बाजी, बिजनौर जिले में छात्र रूद्र प्रताप सिंह किया टॉप, 10वीं क्लास में 99.6 फीसदी अंक किये प्राप्त, मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल का छात्र है रूद्र प्रताप सिंह।
➡लखीमपुर- सांसद रेखा वर्मा आचार संहिता मामले में बरी, धौराहरा लोकसभा सांसद रेखा वर्मा बरी, 2014 लोकसभा चुनाव में दर्ज हुआ था केस, एडीजे थर्ड कोर्ट ने किया बरी।
➡बरेली- भूमाफिया लोटन सिंह को पुलिस ने किया अरेस्ट, भूमाफिया लोटन सिंह पर 14 मुकदमें दर्ज हैं, अपनी पत्नी की भी हत्या कर चुका लोटन सिंह, इज्जतनगर पुलिस ने आशुतोष सिटी से पकड़ा।
➡शामली- शामली की बेटी ने CBSE 10th में किया टॉप, दिया नामदेव को CBSE की परीक्षा में प्रथम स्थान, दिया के पिता मिठाई की दुकान चलाते हैं, दिया स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की है छात्रा।
➡मिर्जापुर- 200 ग्राम हेरोइन पुलिस ने किया बरामद, चुनार पुलिस ने हेरोइन किया बरामद, बरामद हेरोइन की अनुमानित कीमत 21 लाख, पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किए गिरफ्तार।
➡गाजीपुर- युवक ने सौतेली मां को मारी गोली, घायल महिला का वाराणसी में चल रहा इलाज, पुलिस मामले की जांच में जुटी- एसपी, करंडा थाना इलाके के वासूचक की घटना।
➡गाजियाबाद- लूटकर भाग रहे बदमाशों की बाइक फिसली, लोगों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, बैग में लाखों के जेवरात पकड़े गए, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की घटना।
➡उन्नाव- युवक की संदिग्ध हालत में लटकता मिला शव, नीम की डाली में अंगौछा से लटकता मिला शव, युवक का घुटनों के बल फांसी पर लटका मिला शव, फतेहपुर 84 थानाक्षेत्र के नगहरी गांव का मामला।
➡बुलंदशहर- महिला ने बेटी के साथ दुष्कर्म का लगाया आरोप, संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी युवती, गांव के युवक पर दुष्कर्म का नामजद मुकदमा दर्ज, शिकारपुर तहसील के थाना अहमदगढ़ का मामला।
➡ललितपुर- 60 हजार की टप्पेबाजी कर रहा युवक पकड़ा गया, पैसा लेकर भागने की फिराक में था टप्पेबाज, स्थानीय लोगों ने युवक को पुलिस को सौंपा, सदर कोतवाली के पिसनारी चौराहा के पास की घटना।
➡मिर्ज़ापुर- 25 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 2 अरेस्ट, डीसीएम ट्रैक में 245 पेटियों में बरामद हुई शराब, हरियाणा से बिहार प्रांत शराब ले जा रहे थे तस्कर, कछवा थाना क्षेत्र के कटका क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।
➡आगरा- अवैध तमंचा के साथ युवक का फोटो वायरल, पुलिस ने युवक को तमंचा सहित किया गिरफ्तार, पिनाहट के विप्रावली गांव से गिरफ्तार हुआ युवक।
➡हरदोई- सुभासपा अध्यक्ष को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर खुशी, प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी ने सरकार के कदम को सराहना, 2024 का चुनाव भी सपा के साथ ही लड़ना चाहते हैं।
➡सीतापुर- यूपी सरकार की मंत्री रजनी तिवारी पहुंची, आरएमपी महाविद्यालय का किया निरीक्षण, हिंदू कन्या,RMP महाविद्यालय का निरीक्षण।
➡वाराणसी- 4 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 11 वाहनों को पुलिस ने किया बरामद, वाराणसी के लक्सा थाना क्षेत्र का मामला।
➡हल्द्वानी- STH की आउटसोर्सिंग नर्सिंग स्टाफ ने खोला मोर्चा, 4 माह से वेतन न मिलने पर किया कार्य बहिष्कार, सरकार और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी, अस्पताल प्रबंधन पर धमकारने का लगाया आरोप, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अरुण जोशी का बयान, 31 मार्च को आउटसोर्स स्टाफ का अनुबंध खत्म-जोशी, नई एजेंसी TDS के माध्यम से दोबारा नियुक्त हुई-जोशी, 1 जुलाई से इन लोगों को दोबारा नियुक्ति दी गयी-जोशी, वेतन के भुगतान को सरकार से वार्ता चल रही है-जोशी।
➡देहरादून- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का बयान, राष्ट्रपति चुनाव में MLA की क्रॉस वोटिंग पर भड़के, जिसने भी ऐसा किया खुद सामने आए- माहरा, क्रॉस वोटिंग पार्टी के साथ धोखा है- करण माहरा, मैंने प्रतिपक्ष यशपाल आर्य से आग्रह किया- माहरा, पार्टी आलाकमान से निर्देश पर कमेटी बनाए-माहरा, इस मामले की जांच कर विधायक का पता लगाए।
➡हल्द्वानी- अर्बन डेवलपमेंट को लेकर कुमाऊं कमिश्नर ने बैठक, नगर निगम तथा कार्यदायी संस्थाओं की बैठक ली, कार्यदाई संस्थाओं ने वीडियो प्रेजेंटेशन से खाका रखा, कमिश्नर,मेयर के समक्ष विकास योजनाओं का खाका रखा, सीवरेज,पेयजल व्यवस्था,विकास कार्यों को रोड मैप देखा।
➡श्रीनगर- ASP के निर्देश पर सघन वाहन चेकिंग अभियान, पाबौ से बुआखाल पौड़ी रोड पर चलाया वाहन चेकिंग, अवैध लीसे से भरे 3 ट्रकों से 2003 कनस्तर पकड़े, वाहन चालक पांडवाखाल से ऋषिकेश ले जा रहे थे, 5 अभियुक्तों पर वन अधिनियम में दर्ज हुआ केस।
➡खटीमा- लकड़ी व्यवसाईयों ने वन रेंज अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, रवन्ना और ट्रांजिट पास शीघ्र जारी कराने की मांग की, रवन्ना और ट्रांजिट पास पर अस्थाई रूप से लगी है रोक, खटीमा के लकड़ी व्यवसायियों का व्यापार काफी प्रभावित, लकड़ी मंडी से लकड़ी निकासी चालू कराने की मांग की।
➡रूड़की- कांग्रेसियों ने कांवड़ियों को फल, दवा वितरित की, कांग्रेस नेत्री रश्मि चौधरी,MLA फुरकान अहमद रहे मौजूद, रुड़की में जादूगर रोड पर कावड़ियों की सेवा की, कैंप लगाकर शिव भक्तों को फल-नमकीन-दवा वितरण।
➡हरिद्वार- हरिद्वार से 4 स्मैक तस्करों की हुई गिरफ्तारी, पुलिस,SOG और एंटी ड्रग टीम ने किया अरेस्ट, 4 तस्करों के कब्जे से लाखों की स्मैक बरामद।
➡रुड़की- हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा, कावड़िया पर की गई पुष्प वर्षा, नारसन बॉर्डर, मंगलौर में की पुष्प वर्षा, मुख्यमंत्री के आदेश पर शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा, शिव भक्तों में हर्षोल्लास का माहौल।
➡दिल्ली- कानपुर के बिकरू कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, विकास दुबे एनकाउंटर मामले की जांच रिपोर्ट पर आदेश, मामले की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए – सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने पूरी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने को कहा, जांच कमेटी जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करे- सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया, जांच कमेटी के सुझाव पर एक्शन ले सरकार- सुप्रीम कोर्ट।
➡दिल्ली- उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी का बयान, द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने से देश में खुशी-धामी, देश का हर वर्ग उनके राष्ट्रपति बनने से उत्सुक-धामी, लोकतंत्र पर लोगों की आस्था और मजबूत हुई है-धामी, द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में भारत लगातार आगे बढ़ेगा-धामी।
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट से आजम खान को बड़ी राहत, जौहर विवि की जमीन पर कब्जा छोड़े प्रशासन- SC, रामपुर जिला प्रशासन को सुप्रीम कोर्ट का आदेश, सुप्रीम कोर्ट से आजम खान को बड़ी राहत मिली।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com