समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

20 जुलाई 2022


➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया,दिनेश खटीक के मामले में माया का ट्वीट,दलित मंत्री की उपेक्षा निंदनीय- मायावती,BJP मंत्रिमंडल में दलित मंत्री की उपेक्षा- माया,सरकार अपनी जातिवादी मानसिकता त्याग दे- माया,‘दलितों के सम्मान,सुरक्षा का दायित्व निभाए सरकार’।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम,कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना शुरू करेंगे CM,12 बजे लोकभवन में सीएम योगी का कार्यक्रम,राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना शुरू करेंगे,दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना। 

➡लखनऊ- केजीएमयू के डॉ सूर्यकांत को बड़ी जिम्मेदारी,राजस्थान चिकित्सा विवि के बोर्ड में सदस्य बने,बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के सदस्य नामित किए गए,KGMU में रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के HOD हैं,राज्यपाल कलराज मिश्रा ने सदस्य नामित किया।

➡लखनऊ- मल्टी-टास्किंग सर्विस परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर गैंग,गिरोह के 6 सदस्यों को एसटीएफ ने कानपुर से पकड़ा,नालंदा बिहार का सॉल्वर गैंग कर रहा था फर्जीवाड़ा,आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज और कैश बरामद।

➡लखनऊ- संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बैठक,बैठक में DM ने अभियान की समीक्षा की,कलेक्ट्रेट में DM सूर्यपाल गंगवार ने बैठक की,समीक्षा में विभागों को लक्ष्य पूर्ति के दिए निर्देश।

➡ग्रेटर नोएडा- प्रदर्शन के दौरान किसानों का जमकर हंगामा,पुलिस और किसानों के बीच हुई नोकझोक,धरना दे रहे किसानों को जेल भेजने के विरोध में प्रदर्शन,गंगा जल परियोजना के मुआवजे के लिए धरना,दादरी के पल्ला गांव में ग्रेनो प्राधिकरण के विरोध में प्रदर्शन।

➡वाराणसी- वाराणसी में पति ने पत्नी की निर्मम हत्या की,सिर कूच कर पत्नी को मौत के घाट उतारा,हत्या के बाद आरोपी पति मौके से हुआ फरार,आरोपी पति का अपनी साली से था अवैध संबंध,पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की,मौके पर पहुंची वाराणसी पुलिस जांच में जुटी,बड़ागांव थाना क्षेत्र के करमपुर गांव का मामला।

➡वाराणसी- वाराणसी में पीने की पानी की समस्या,कई क्षेत्रों में आ रहा पीने का गंदा पानी,करीब 400 परिवार है समस्या से प्रभावित,जल संस्थान के अधिकारी नहीं ले रहे समस्या का सुध,वाराणसी के लक्सा क्षेत्र का मामला।

➡कानपुर- बिल्डर ने ठेकेदार को पेट्रोल डालकर लगाई आग,बिल्डर शैलेन्द्र श्रीवास्तव पर आग लगाने का आरोप,ठेकेदार को अपने घर बुलाकर लगाई आग,आग से ठेकेदार करीब 80 प्रतिशत झुलसा,ठेकेदार गंभीर हालत में उर्सला अस्पताल रेफर,उर्सला अस्पताल में इलाज के दौरान ठेकेदार की मौत,18 लाख के लेन देन में ठेकेदार को लगाई आग,पुलिस ने बिल्डर शैलेन्द्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया,चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर इलाके की घटना।

➡कानपुर देहात- आटा चक्की फटने से युवक की मौत,हादसे में 1 युवक गंभीर रूप से घायल,आटा चक्की का पत्थर फटने से हुआ हादसा,घायल युवक को परिजनों ने सीएचसी में कराया भर्ती,शिवली क्षेत्र के गांव भक्तिन पुरवा का मामला।

➡कानपुर- बिल्डर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने ठेकेदार की हत्या की,18 लाख के लेनदेन में ठेकेदार को जिंदा जलाया,पेट्रोल डालकर बिल्डर शैलेंद्र श्रीवास्तव ने जलाया,गंभीर झुलसा ठेकेदार उर्सला अस्पताल में भर्ती था,उर्सला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई,बिल्डर शैलेंद्र से बकाया मांग रहा था ठेकेदार,पुलिस ने शैलेंद्र श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया,चकेरी के श्याम नगर में सनसनीखेज वारदात।

➡अयोध्या- प्रसव बाद डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत,स्वाती मेडिकल सेंटर में महिला को जुड़वा बच्चे हुए,ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ी,मौत हुई,निजी अस्पताल के सामने बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीण,रुदौली थाना क्षेत्र के भेटौरा गांव का मामला।

➡मिर्ज़ापुर- कार से दबकर पिता-पुत्र की मौत का मामला,दो दिन पहले पिता की मौके पर हुई थी मौत,आज वाराणसी ट्रामा सेंटर में घायल युवक की मौत,आरोपी के घर पहुंच कर ग्रामीणों ने तोड़फोड़ किया,ग्रामीणों ने परिवार को बंधक भी बनाया,पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को किया निलंबित,सीओ, एसओ के खिलाफ जांच का एसपी ने दिया आदेश,चुनार थाना क्षेत्र के लहौरा गांव का मामला।

➡झांसी- मंत्री नंद गोपाल  गुप्ता नंदी की सराहनीय पहल,घायल युवक को अपनी स्कॉर्ट से अस्पताल भेजा,घायल युवक के इलाज के लिए डीएम, CMO से बात की,झांसी में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे,सड़क किनारे घायल युवक को देखते ही गाड़ी रोकी,मंत्री नंदी ने युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

➡शाहजहांपुर- वित्तमंत्री और PWD मंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक,मंत्री आवास पर तैनात पुलिसकर्मी ड्यूटी से नदारद,ड्यूटी में सिनेमा हॉल में फिल्म देख रहे सुरक्षा कर्मी,CO की चेकिंग में मंत्री आवास से सुरक्षा कर्मी नदारद,लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई।

➡बलिया- उल्टी की दवा खाने से 6 छात्रों की हालत बिगड़ी,सभी छात्रों के उल्टी दस्त की शिकायत की,शिक्षकों ने छात्रों को आनन-फानन में पहुंचाया,डॉक्टरों ने इलाज कर बच्चों की स्थिति को नियंत्रण में किया,बैरिया के प्राथमिक वि दुर्जनपुर का मामला।

➡चित्रकूट- बुजुर्गसानी पहाड़िया में आज तक नहीं पहुंची बिजली,आजादी के कई दशकों बाद भी अंधेरे में जी रहे लोग,गांव में बिजली न होने से अंधेरे में रहता है पूरा गांव,आजादी के बाद भी आज तक गांव में नहीं पहुंची बिजली,बिजली को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,कर्वी तहसील के बुज़ुर्गसानी पहाड़िया गांव का मामला।

➡फर्रुखाबाद- युवक ने नाबालिग छात्रा के साथ की छेड़छाड़,स्कूल जा रही छात्रा के साथ की अश्लील हरकत,छात्रा ने घर पहुंच कर परिजनों को दी जानकारी,परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में दी तहरीर,कोतवाली कायमगंज क्षेत्र का मामला।

➡रायबरेली- दिनदहाड़े नव विवाहित की गला रेत कर हत्या,अज्ञात बदमशों ने वारदात को दिया अंजाम,घर के अंदर मिला विवाहित का शव,पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी,डीह थाने के गोसाई का पुरवा मजरे डीह की घटना।

➡सोनभद्र- फाइनेंस कंपनी से बदमाशों ने 4 हजार 800 रुपये लूटे,बाइक सवार 3 बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर पैसे लूटे,पुलिस बदमाशों के पकड़ने के प्रयास में जुटी,अनपरा थाना क्षेत्र के माइक्रो फाइनेंस कंपनी का मामला।

➡चंदौली- पुलिस ने पिकअप से 161 पेटी अंग्रेजी शराब किया जब्त,पुलिस टीम को देख शराब तस्कर मौके से फरार,शराब की कीमत 9 लाख रुपये बताई जा रही,अलीनगर पुलिस ने चकिया चौराहे से पकड़ा।

➡अमरोहा- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में पथराव का मामला,लाठी डंडो से हुई मारपीट, जमकर बवाल,पुलिस ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया,थाना नोगावा सादात के सैदपुर इम्मा गांव का मामला।

➡बिजनौर- रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पेट्रोल पंप में घुसी,ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ हादसा,सीसीटीवी में कैद हुई हादसे की घटना,बिजनौर थाना के बैराज पेट्रोल पंप की घटना।

➡देहरादून- ईडी कार्यालय के बाहर कल प्रदर्शन करेगी कांग्रेस,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने किया एलान,केंद्र सरकार अपनी नाकामियां छिपा रही है-माहरा,विपक्ष के खिलाफ राजनैतिक षड़यंत्र रचा जा रहा-माहरा,फर्जी मुकदमें दर्ज कर उत्पीड़न हो रहा है- माहरा,सोनिया गांधी का ED के माध्यम से उत्पीड़न-माहरा।

➡देहरादून- विवि की स्वायत्ता के लिए राज्यपाल ने उठाए कदम,कुलपति चयन के लिए पारदर्शी साक्षात्कार की व्यवस्था,विवि में शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार,पारदर्शिता के लिए साक्षात्कार की वीडियो रिकार्डिंग होगी,विवि की कार्य परिषद की बैठकों की रिकार्डिंग के निर्देश।

➡रुड़की- चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार,पुलिस को चकमा देकर जंगल में फरार हुआ चोर,आरोपी के फरार होने से पुलिस में हड़कंप मचा,रायपुर से वारंटी को पुलिस ने अरेस्ट किया था।

➡दिल्ली- इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 9 जज,सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दी मंजूरी,9 न्यायिक अधिकारी हाईकोर्ट में जज बने,रेनू अग्रवाल, मो. अजहर हुसैन इदरीसी,राम मनोहर नारायण मिश्रा हाईकोर्ट में जज बने,ज्योत्सना शर्मा,मयंक कुमार जैन,शिव शंकर प्रसाद,गजेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह-1 हाईकोर्ट में जज बने,नलिन कुमार श्रीवास्तव इलाहाबाद HC में जज बने।

➡दिल्ली- केंद्र सरकार ने संसद में लिखित जवाब दिया,केंद्रीय मंत्रालयों,विभागों में 10 लाख पद खाली,रेल मंत्रालय में 2.94 लाख पद खाली पड़े है,रक्षा विभाग में 2.64 लाख में पद रिक्त है,गृह मंत्रालय में 1.4 लाख पद रिक्त पड़े है,डाक विभाग में करीब 90,000 पद रिक्त है,राजस्व विभाग में लगभग 80,000 रिक्तियां।

➡दिल्ली- राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल वोटों की गिनती,कल संसद भवन परिसर में वोटों की गिनती होगी,संसद भवन परिसर में सुबह 11 बजे से मतगणना।


➡️कासगंज : 716817 लाख को कृमि मुक्ति की दवा खिलाने का अभियान शुरू ।
-2,111आंगनबाड़ी केंद्रों व2,278 स्कूलों पर मना राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस ।
-डीएम व सीएमओ ने फीता काटकर कृमी मुक्ति अभियान का किया शुभारंभ ।
-नहीं खा पाएं कृमि मुक्ति की दवा तो 25,26,27 जुलाई को मापअप राउंड में खा लें ।
जिले में बुधवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) पर जिलाधिकारी / मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने  कृमि मुक्ति ने प्राथमिक विद्यालय प्रलाहदपुर पर फीता काटकर अभियान का शुभारंभ किया। यह दवा 1 वर्ष से 19 वर्ष उम्र तक के सभी लोगों को खानी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि जिले में 7 लाख 16हज़ार 8 सौ 17बच्चों और किशोरों को कृमि मुक्ति की दवा यानि पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाने के उद्देश्य से यह अभियान शुरू हुआ है। इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों और पंजीकृत स्कूलों, ईंट भट्ठों पर कार्य करने वाले श्रमिकों और घुमन्तू लोगों को दवा खिलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि किसी कारण आज जो बच्चे दवा नहीं खा पाए हैं उनको मॉपअप राउंड में खिलाई जाएगी। जनपद में मॉपअप राउंड 25 जुलाई से 27 जुलाई तक चलेगा। शिक्षक, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह दवा अपने सामने ही खिलाने के निर्देश हैं। 
नोडल अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि कुछ खाकर ही यह दवा खानी है। 3 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यह दवा पीसकर पिलानी है जबकि 3 वर्ष से ऊपर के बच्चों को यह दवा चबाकर खानी है। उन्होंने बताया कि पेट से कीड़े निकलने की दवा एल्बेन्डाजॉल बहुत ही स्वादिष्ट बनाने की कोशिश की जाती है। इससे बच्चे आसानी से खा लेते हैं। पहले यह दवा वनीला और मैंगो फ्लेवर में उपलब्ध थी जबकि इस बार यह स्ट्राबेरी फ्लेवर में मिल रही है।
✴️क्यों खाएं दवा
डीसीपीएम के. पी सिंह ने बताया कि बच्चे अक्सर कुछ भी उठाकर मुंह में डाल लेते हैं या फिर नंगे पांव ही संक्रमित स्थानों पर चले जाते हैं। इससे उनके पेट में कीड़े विकसित हो जाते हैं। इसलिए एल्बेन्डाजॉल खाने से यह कीड़े पेट से बाहर हो जाते हैं। अगर यह कीड़े पेट में मौजूद हैं तो बच्चे के आहार का पूरा पोषण कृमि हजम कर जाते हैं। इससे बच्चा शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होने लगता है। बच्चा धीरे-धीरे खून की कमी (एनीमिया) समेत अनेक बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है। कृमि से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए यह दवा एक बेहतर उपाय है। जिन बच्चों के पेट में पहले से कृमि होते हैं उन्हें कई बार कुछ हल्के प्रतिकूल प्रभाव हो सकते हैं। जैसे हल्का चक्कर, थोड़ी घबराहट, सिर दर्द, दस्त, पेट में दर्द, कमजोरी, मितली, उल्टी या भूख लगना। इससे घबराना नहीं है। दो से चार घंटे में स्वतः ही समाप्त हो जाती है। आवश्यकता पड़ने पर आशा या आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से चिकित्सक से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि कृमि मुक्ति दवा बच्चे को कुपोषण, खून की कमी समेत कई प्रकार की दिक्कतों से बचाती है।
कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद , डीपीएम पवन कुमार, डीसीपीएम  के. पी. सिंह, शिक्षा विभाग, बीएसए, जिला समन्वयक बी. के सिंह,सीडीपीओ,अन्य लोग मौजूद रहे ।

➡️भाजपा की बैठक में आगामी कार्यक्रमों को सौंपी जिम्मेदारी ।
कासगंज : भाजपा जिला कार्यालय पर बुधवार को जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में बैठक हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश नेतृत्व से आए आगामी कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया, कार्यक्रमों के सफल आयोजन को उन्हें जिम्मेदारी भी सौंपी।  
सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्वलित किया गया। जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार के सफलतम 100 दिन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने को कहा। उन्होंने आगामी कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुख का पुनरीक्षण करने, घर घर तिरंगा झंडा लगाने, प्रत्येक मंडल में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कराने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात मंडल के प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम कराने के बारे में बताया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने किया। मंचासीन नवल कुलश्रेष्ठ, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, रमेश साहू, राजवीर सिंह भल्ला, संजय सोलंकी ने भी बैठक को संबोधित किया। इस दौरान रामेश्वर दयाल महेरे, शिवकुमार भारद्वाज, कुमकुम वार्ष्णेय, कौशल साहू, डा. योगेंद्र चौहान, रूप किशोर कुशवाह, संजीव चौहान, रामनिवास राजपूत, केपी सिंह, रानू वर्मा, नीतू सिंह, डा. खूब सिंह, शरद गुप्ता, प्रवेंद्र राणा, रविंद्र ब्रह्मचारी, कृष्णकांत वशिष्ठ, कुलदीप प्रतिहार, हिना सिंह, स्नेहलता शर्मा, मनोज चौहान, अरविंद मौर्य, सुनील गुप्ता, सुशील सोलंकी, रूद्र प्रताप सिंह, नंदकिशोर दिवाकर, लालता लोधी, अर्जुन वैश्य, अभय मिश्रा, हिमांशु उपाध्याय, प्रतीक माहेश्वरी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।



➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, आजम खान के बयान पर बोले ओम प्रकाश राजभर, मेरे बयान पर आजम खान ने मुहर लगाई- राजभर, अखिलेश यादव धूप में खड़े नहीं हो सकते- राजभर, एयर कंडीशंड राजनीति पर मेरा बयान सही था- राजभर, 2 दिन बाद आजम खान से मुलाकात करेंगे– राजभर, अखिलेश के नवरत्नों को बोलना चाहिए- ओपी राजभर, आजम खान पर नवरत्न बोलकर दिखाएं– ओपी राजभर। 

➡लखनऊ- दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर पर बोले ओपी राजभर, दिनेश खटीक अब कैबिनेट मंत्री बनना चाहते हैं- राजभर, दिनेश खटीक सरकार पर दबाव बना रहे हैं- ओपी राजभर, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह भले इंसान हैं– ओपी राजभर, मेरा अनुभव है कि राज्यमंत्रियों के पास काम नहीं होता है। 

➡लखनऊ- दिनेश खटीक के इस्तीफे की खबर पर बोले स्वंतत्र देव, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बयान, दिनेश खटीक से मेरी रोज बात होती है-स्वतंत्र देव, राज्यमंत्री दिनेश खटीक नाराज नहीं है-स्वतंत्र देव, इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है -स्वतंत्र देव। 

➡लखनऊ- फैजुल्लागंज में सूअरों की मौत का मामला, सूअरों के मरने की जांच रिपोर्ट लैब से आई, मौत का कारण अफ्रीकन स्वाइन फीवर पाया गया, फैजुल्लागंज इलाके में फैला अफ्रीकन स्वाइन फीवर, फैजुल्लागंज इलाके में संक्रामक बीमारी का खतरा, फैजुल्लागंज क्षेत्र में फैला अफ्रीकन स्वाइन फीवर। 

➡लखनऊ- मानक नगर फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार वाहन पलटा, वाहन सवार 3 लोग हुए गंभीर रूप से घायल, स्थानीय लोगों ने पहुंचाया लोक बंधु हॉस्पिटल, मानक नगर थाना क्षेत्र का मामला।

➡गाजीपुर- पुलिस मुठभेड़ में सरगना समेत 2 बदमाश गिरफ्तार, मुठभेड़ के दौरान गैंग का सरगना गोली लगने से घायल, गैंग का सरगना आलम शेख और ताहिर शेख गिरफ्तार, बदमाशों के पास से चोरी का सामान, पिस्टल बरामद, चोरी की बाइक,चोरी करने के औजार भी बरामद किए, सैदपुर के डेहराकलां के पास चेकिंग के दौरान अरेस्टिंग। 

➡मेरठ- इस्तीफे की चर्चाओं को टाल गए दिनेश खटीक, घर से निकले, कैमरे पर बोले- 'कोई विषय नहीं', चुपचाप घर से निकले खटीक,पीछे से मंगाया बैग, मंत्री का करीबी बैग लेकर दूसरी गाड़ी से गया, दिल्ली या लखनऊ जाने की मंत्री जी की चर्चाएं, कल लखनऊ से रूठ कर लौटे थे दिनेश खटीक, जल शक्ति राज्यमंत्री हैं दिनेश खटीक। 

➡ग्रेटर नोएडा- आदेशों के बाद भी कांवड़ियों के लिए व्यवस्था नहीं, कही रोड टूटी तो कही बिजली नहीं, झांजर नांकेश्वर महादेव जाने वाले मार्ग पर रोशनी नहीं, मंदिर मार्ग की रोड पर बड़े बड़े गड्डे, उस्मानपुर भट्टा पुलिया पर लाइट की व्यवस्था नहीं, बिहारीलाल कावड़िया रूट पर पूरी सड़क टूटी पड़ी है, कांवड़ियों के रूट दनकौर,दादरी,जेवर और रबूपुरा बुरा हाल। 

➡रायबरेली- महिला जिला अस्पताल में कर्मचारी बने गुंडे, जिला अस्पताल कर्मचारियों की खुलेआम गुंडई, मरीजों-तीमारदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, मरीजों-तीमारदारों को कर्मियों ने दौड़ाकर पीटा, गुंडई और मारपीट की घटना कैमरे में हुई कैद, महिलाओं को भी कर्मचारियो ने जमकर पीटा, महिला की डिलीवरी करवाने आये थे परिजन, शहर कोतवाली के महिला जिला अस्पताल की घटना। 

➡मेरठ- यूपी एसटीएफ-कोलकाता पुलिस की छापेमारी, अतीक अहमद  के 2 बेटों की तलाश, कोलकाता के वाटगंज की कॉलोनी में छिपे थे दोनों, 3 महीने से रिवर व्यू कॉलोनी में रह रहे थे उमर, अली, उमर पर 2.5 लाख, अली पर 50 हजार का इनाम है,  जेल में व्यापारी को पीटने के मामले में उमर की तलाश, अली ने प्रयागराज में मांगी थी 50 करोड़ की फिरौती, दोनों की सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है बेल, अभी भी पश्चिम बंगाल में भाग रहे हैं उमर,अली, UPSTF, वेस्ट बंगाल पुलिस दोनों की तलाश में। 

➡कानपुर- 500 के लेनदेन में युवक पर जानलेवा हमला, युवक पर धारदार हथियार से हमला किया, ठेकेदार के घर मजदूरी के रुपये मांगने गया था युवक, ठेकेदार ने धमकी देकर धारदार हथियार से किया हमला, पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लिया, घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, थाना जाजमऊ क्षेत्र के ओमपुरवा का मामला। 

➡एटा- पुलिस पर हमला कर हिस्ट्रीशीटर छुड़ा ले गए साथी, हिस्ट्रीशीटर,उसके साथियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस टीम, हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल, हिस्ट्रीशीटर हुआ फरार, हिस्ट्रीशीटर उपेंद्र पर कई संगीन धाराओं में दर्ज हैं केस, जसरथपुर थाना क्षेत्र के दहैलियापूठ गांव का मामला। 

➡ललितपुर- ललितपुर में पीडब्ल्यूडी अभियंताओं ने किया घोटाला, सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना 2.96 करोड़ का भुगतान, विभागीय अनुबंध 27.43 करोड़ भुगतान, फॉर्म 30 करोड़ 42 लाख, ठेकेदार के पक्ष में आपूर्ति आदेश गठित कर कमीशन वसूल की चर्चा, बानपुर टीकमगढ़ मार्ग पर अधिकारियों ने किया भ्रष्टाचार। 

➡ललितपुर- आराजी संख्या अंकित किए बिना भू-माफिया कर रहे बैनामा, खाली भूमि पर मकान संख्या डालकर की जा रही है रजिस्ट्री, ग्राहकों को ठगने के लिए मकान संख्या डाल की जा रही रजिस्ट्री, जनता को करोड़ों का चूना लगाने की फिराक में सफेदपोश नेता, ललितपुर बेशकीमती जमीन सर्राफा जी का बाड़ा मामला, भू-माफिया शाकिर को मिली विवादित जमीन बेचने की जिम्मेदारी।

➡बुलंदशहर- थोड़ी बारिश में ही ज़मीन में धंस गया अंत्येष्टि स्थल, भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर वीडियो किया वायरल, वीडियो में ज़मीन में धंसा नज़र आ रहा अंत्येष्टि स्थल, 25 लाख की लागत से बनाया गया था शमशान घाट, डीएम सीपी सिंह ने मामले में दिए जांच के आदेश, बुलंदशहर के खुर्जा ब्लॉक के सीकरा मुबारिकपुर का मामला। 

➡आगरा- खुलेआम हो रही राशन के चावल की बिक्री, बाजार में गरीबों के राशन की हो रही बिक्री, राशन डीलरों पर बिक्री करने लगा आरोप, सरकारी राशन को वाहनों से भेजा जा रहा बाहर, कार्रवाई नहीं होने के चलते हौसले बुलंद, बाह क्षेत्र के कस्बा जरार चौराहे का मामला।

➡बस्ती-  देवखर मामले में फरार आरोपी पर इनाम घोषित, आरोपी पर 25 हजार का इनाम किया घोषित, युवती ने मौत से पहले अपलोड किया था वीडियो, धमकी से परेशान किशोरी ने की थी आत्महत्या, पुलिस 3 लोगों को पहले ही कर चुकी गिरफ्तार, छावनी थाना क्षेत्र के देवखर गांव का मामला।

➡लखीमपुर खीरी- युवक की पीट पीटकर हत्या मामला, दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया, अन्य 4 की तलाश में जुटी पुलिस, प्रदर्शनी में झूला विवाद को लेकर हत्या की गई, हत्या को लेकर शहर में पुलिस बल तैनात, शहर के विलोबी मिड़न के पास हत्या से सनसनी।

➡प्रयागराज- ओपी राजभर की राह पर आजम खान, आजम ने अखिलेश यादव की आलोचना की, अखिलेश यादव धूप में खड़े नहीं हो सकते- आजम, मैंने उन्हें धूप में खड़े कभी नहीं देखा– आजम खान, राजभर के बयान पर आजम से हुआ था सवाल, अखिलेश के खिलाफ आजम के बगावती तेवर।

➡नोएडा- जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में 3 माह के बच्चे को बताया मृत, निजी अस्पताल की रिपोर्ट में बच्चा निकला सकुशल, आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में मचाया हंगामा, सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल का मामला।

➡एटा- ईट से भरा टैक्टर स्कूल के बाउंड्री से टकराया, दीवार गिरने से हादसा, मलबे में दबे 4 बच्चे, मलबे में दबकर 4 बच्चे घायल, 2 गंभीर, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोतवाली देहात के जिरसमी जूनियर हाईस्कूल का मामला।

➡कानपुर- 1984 सिख दंगा प्रकरण में 5 लोग अरेस्ट, एसआईटी ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, किदवई नगर निवासी 4 लोग गिरफ्तार हुए, अकबरपुर निवासी 1 अभियुक्त की गिरफ्तारी, पांचों लोगों को पूछताछ के बाद भेजा जाएगा जेल। 

➡वाराणसी- वाराणसी में 1 अगस्त से कूड़े उठाने पर लगेगा शुल्क, नगर निगम के सभी 90 वार्डो में लगेगा शुल्क, नगर निगम में डोर टू डोर उठाया जाएगा कूड़ा, एरिया और यूजर चार्ज को किया गया निर्धारित, 30 रुपए से लेकर 4500 रुपए देना होगा शुल्क। 

➡गोरखपुर- मां ने मासूम बच्ची को गर्म चाकू से दागा, मासूम को चाकू गर्म कर 17 जगह दागा, हाथ पैर में गर्म चाकू से 17 जगह दागा, स्कूल जाने से मना करने पर दी यातना, बच्ची के पिता ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराया केस, पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार किया, गीड़ा क्षेत्र के एक गांव का मामला। 

➡रायबरेली- यूपी परिवहन विभाग की AC बस से गांजा तस्करी, सरकारी बसों से प्रदेश में हो रही गांजा की तस्करी, परिवहन विभाग की बस से एक बोरी गांजा मिला, पुलिस ने गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया, भदोखर इलाके के मुंशीगंज के पास बस रोकी गई। 

➡शामली- चाकू से गला रेतकर बच्ची की निर्मम हत्या, 5 वर्षीय बच्ची का शव बंद बोरे में मिला, गला रेतकर हत्या कर शव बोरे में छिपाया, बच्ची की हत्या कर अभियुक्त हुए फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कांधला क्षेत्र कें गांव खेडा कुर्तान की घटना।

➡रामपुर- आजम खान का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया, फर्जी अकाउंट से आपत्तिजनक डाली गई पोस्ट, सपा जिला अध्यक्ष ने एसपी से की शिकायत, आजम खान का कोई अकाउंट नहीं है-जिलाध्यक्ष, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए-जिलाध्यक्ष।

➡अमरोहा- शार्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग, घनी आबादी के बीच फर्नीचर की दुकान में आग, आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख, घण्टों मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, नगर के मोहल्ला दानिशमनदान का मामला। 

➡ग्रेटर नोएडा- सड़क पार करते समय ट्रक की चपेट में आया कांवड़िया, ट्रक की चपेट में आने से कांवड़िया गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने 75 वर्षीय कांवड़िए को अस्पताल में कराया भर्ती, दादरी थाना क्षेत्र के बिल अकबरपुर की घटना।

➡इटावा- ट्रांसफार्मर की चेकिंग करने गए बिजली विभाग की खदेड़ा, नदी के किनारे अवैध ट्रांसफार्मर को हटाने गई थी टीम, टीम को देख ग्रामीणों ने खदेड़ा,एक गाड़ी का शीशा भी टूटा, थानां भर्थना इलाके के नगला खैमी गांव का मामला। 

➡अम्बेडकरनगर- युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, धारदार हथियार से गला काटकर निर्मम हत्या, युवक की निर्मम हत्याकर हत्यारे फरार, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया, हंसवर के बरही हरसम्हार गांव की घटना। 

➡कानपुर- पार्क में लगी प्रतिमा पर अराजक तत्वों ने किया पथराव, मॉर्निंग वॉक पर गए लोगों ने पुलिस को दी गई सूचना, प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश,माहौल बिगाड़ने का प्रयास, कानपुर के अंबेडकर नगर गुजैनी का मामला।

➡सहारनपुर- बच्चों के विवाद में 2 पक्ष आमने-सामने, युवक पर चाकू से जानलेवा हमला किया, पुलिस ने घायल को कराया अस्पताल में भर्ती, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, कोतवाली बेहट के मरवा गांव का मामला। 

➡हापुड़- युवक का अवैध तमंचे से फायरिंग का वीडियो वायरल, लोगों की भीड़ के बीच खुलेआम देशी तमंचे से फायरिंग, पूर्व ग्राम प्रधान का भाई बताया जा रहा आरोपी युवक, हापुड़ सिटी कोतवाली के बदनोली गांव का मामला। 

➡कानपुर- महिला की हत्या कर शव कुएं में फेंका गया, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, शव को कुएं से बाहर निकालने में जुटी पुलिस, बिल्हौर थाना क्षेत्र के सुख्खा पुरवा का मामला। 

➡प्रयागराज- घर में पड़ा मिला युवक का शव, शरीर मे कई जगह चोट के निशान, हत्या की जताई जा रही आशंका, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटीकोरांव के हरदौन गांव का मामला।

➡मैनपुरी- शराबी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शहर कोतवाली के मोहल्ला भरतवाल की घटना।

➡सुल्तानपुर- पिकअप वाहन ने खड़ी कार को मारी टक्कर, कार घर के सामने सो रहे व्यक्ति से टकराई, इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत, अखण्डनगर क्षेत्र के बेहराभारी गांव की घटना।

➡एटा- डंपर ने बाइक पर सवार को मारी टक्कर, हादसे में PWD कर्मचारी की दर्दनाक मौत, पुलिस नें शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोतवाली देहात के नगला समल की घटना।

➡वाराणसी- मिट्टी ढुलाई को लेकर युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, आरोपी की तलाश में जुटी लालपुर पुलिस, लालपुर-पांडेयपुर के मझमटिया की घटना। 

➡कानपुर- रेलवे लाइन किनारे मिला युवक का शव, ट्रेन से कटकर मौत की आशंका जताई, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गोविंदनगर के गुजैनी बाईपास पुल के पास की घटना। 

➡हल्द्वानी- जिले में पिछले 24 घंटे में 40MM औसत बारिश, सबसे ज्यादा हल्द्वानी में 154MM हुई बारिश, नैनीताल स्नोव्यू इलाके में 55MM बारिश रिकॉर्ड, बेतालघाट में 26,रामनगर में 16, कालाढूंगी में 14MM बारिश, बरसात के चलते गौला नदी में 1138 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, कोसी में 4414 और नंधौर में 642 क्यूसेक पानी, जिले में 2 राजमार्ग और 8 आंतरिक मार्ग भूस्खलन से बंद। 

➡रुद्रप्रयाग- बद्रीनाथ हाईवे पर निर्माणाधीन पुल का पुस्ता ढहा, नरकोटा के पास निर्माणाधीन पुल का पुस्ता ढ़हा, 9 लोग मलबे में दबे, 5 को रेस्क्यू कर निकाला गया, 3-4 लोगो के मलबे अंदर दबे होने की आशंका, आपदा, पुलिस,प्रशासन की रेस्क्यू टीम बचाव कार्य मे लगी, आल्वेदर् परियोजना के तहत बनाया जा रहा पुल।

➡हल्द्वानी- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने DM को दिए आदेश, कुमाऊं के कुछ इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जहां पानी ज्यादा वहां रास्ता किसी को पार न करने दे, ऐसी जगह साईनेजेज लगाना सुनिश्चित करें – कमिश्नर, ऐसी जगहों पर पुलिस,होमगार्ड के जवान तैनात करें- कमिश्नर।  

➡हरिद्वार- हरिद्वार आए कांवड़ियों का CM ने स्वागत किया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया, हरिद्वार में गंगा जल लेने आए हैं कांवड़िये, मुख्यमंत्री धामी ने शिवभक्तों का चरण धोया, मुख्यमंत्री धामी ने कांवड़ियों से लिया आशीर्वाद। 

➡रामनगर- तीमारदार को धमकाते डॉक्टर का वीडियो वायरल, रामनगर पीपीपी मोड के अस्पताल का है, डॉक्टर तीमारदार को धमकाने का वीडियो हुआ वायरल, सीएमएस ने कार्रवाई करने की कही बात, रामनगर संयुक्त चिकित्सालय का मामला। 

➡देहरादून-दिल्ली निवासी पर्यटकों की कार मलबे में फंसी, सेराकी गांव मालदेवता के पास कार मलबे में फंसी, सूचना पर SDRF टीम ने रेस्क्यू कर निकाला, वाहन और वाहन सवार चारों लोगों को रेस्क्यू किया।

➡सितारगंज- सितारागंज में तेज बारिश हुई शुरू, मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, बारिश के पानी से धान की फसल को होगा फायदा।

➡दिल्ली- यूपी सरकार में मंत्री दिनेश खटीक ने इस्तीफा भेजा, गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस्तीफा भेजा, जलशक्ति विभाग के अफसरों पर लगाए गंभीर आरोप, मुझे विभाग की बैठक में भी नहीं बुलाया जाता- खटीक, सिंचाई और जलशक्ति में तबादलों में भ्रष्टाचार हुआ, अनिल गर्ग ने मेरा फोन काट दिया– दिनेश खटीक, अनिल गर्ग ने मंत्री और जनप्रतिनिधि का अपमान किया, दलित होने के नाते मेरे साथ विभाग में भेदभाव होता है, नमामि गंगे के तहत विभाग में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है, जलशक्ति विभाग की जांच किसी एजेंसी से कराई जाए, दलित समाज को अफसर सम्मान नहीं देते हैं- दिनेश खटीक।

➡दिल्ली- सेप्टिक टैंकों की सफाई के दौरान 347 लोगों की मौत, 2017 से अब तक सफाई के दौरान 347 लोगों की मौत, मंत्री वीरेंद्र कुमार ने लोकसभा में दी जानकारी, यूपी, तमिलनाडु, दिल्ली मेंकुल मौतों की 40% मौतें हुई, यूपी में 47, तमिलनाडु में 43 और दिल्ली में 42 मौत, हरियाणा में 36, महाराष्ट्र में 30, गुजरात में 28 मौतें हुईं, कर्नाटका में 26 और राजस्थान में 13 मौतें हुई। 

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान, राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी ने बोला हमला, संसद में चर्चा नहीं चाहते हैं राहुल गांधी- स्मृति, संसद की कार्रवाई में बाधा डाल रहा विपक्ष- स्मृति, संसद का अपमान करते हैं राहुल गांधी- स्मृति ईरानी, स्मृति ने राहुल को गतिरोध करने वालों का सरगना बताया, शीतकालीन सत्र में 40% से कम उपस्थिति थी – स्मृति। 

➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह ने नोटिस दिया, राज्यसभा में संजय सिंह ने 267 का नोटिस दिया, महंगाई और GST के मुद्दे पर दिया नोटिस, मोदी राज में महंगाई नासूर बन गई है- संजय सिंह, पूंजीपतियों से बैंकों का बकाया लाखों करोड़ वसूले- संजय, GST आधी हो जाएगी,महंगाई कम हो जाएगी - संजय सिंह।

➡दिल्ली- अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिका, याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टली, याचिका पर सुनवाई 25 अगस्त तक के लिए टली, HC ने सभी याचिकाओं को क्लब करने को कहा, दाखिल सभी याचिकाओं पर 25 अगस्त को सुनवाई, देशभर की सभी लंबित याचिकाएं दिल्ली HC में ट्रांसफर।  

➡दिल्ली- कोरोना वैक्सीनेशन पर पीएम मोदी ने सराहना की, 200 करोड़ वैक्सीन खुराक की उपलब्धि पर सराहना, सभी टीकाकरणकर्ताओं की पीएम ने सराहना की, PM ने व्यक्तिगत रूप से प्रशंसा पत्र भेजकर बधाई दी। 

➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, देश में कोरोना के 20557 नए केस मिले, देश में कोरोना से 2603 लोगों की मौत, कोरोना से अबतक कुल 528388 मौत हुई। 


➡लखनऊ- अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता,  यात्री के पास एयरगन और उसकी एसेसरीज को किया जप्त, दुबई से आए यात्री के पास मिली एयरगन और एसेसरीज, बरामद सामान की कीमत लगभग 20 लाख 54 हजार रुपए, कस्टम विभाग को यात्री नहीं दिखा सका कोई कागजात, दुबई से एयर इंडिया की फ्लाइट से पहुंचा था लखनऊ।

➡लखनऊ- हजरतगंज में उजमा परवीन पर फायरिंग, बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, हमले में बाल बाल बची उजमा परवीन, मल्टी लेवल पार्किंग के पास हुई फायरिंग, एनआरसी,CAA  में एक्टिव थीं उजमा परवीन, आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा चुकी हैं उजमा। 

➡कन्नौज-पुलिस ने थाने पहुंचे फरियादी को भगाया, दबंगों की पिटाई की शिकायत लेकर पहुंचा था, पीड़ित का आरोप बिना रिपोर्ट लिखें थाने से भगाया, घंटों थाने के बहार तड़फता रहा मारपीट से घायल युवक, थाने के पास मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस से भेजा अस्पताल, बुलाकर घायल को इलाज के लिए पहुंचाया अस्पताल, लालपुर गांव का रहने वाला है पीड़ित युवक, पल्लेदारी की मजदूरी मागने गया था पीड़ित, मजदूरी मांगने पर दबंगों के की थी जमकर पिटाई, कन्नौज के सदर कोतवाली इलाके का मामला।

➡फिरोजाबाद- बदमाशों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या की बालू,गट्टी बेचने का काम करता था बुजुर्ग, सिर में भारी औजार से हमला कर हत्या की, मृतक को दुकान में बंदकर बदमाश हुए फरार, दुकान स्वामी के घर न पहुंचने पर हुई जानकारी, दक्षिण के बरगदपुर कटी बरी चौराहे की घटना। 

➡एटा- हिस्ट्रीशीटर,उसके साथियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस टीम, हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल, हिस्ट्रीशीटर हुआ फरार, हिस्ट्रीशीटर उपेंद्र पर कई संगीम धाराओं में दर्ज हैं केस, जसरथपुर थाना क्षेत्र के दहैलियापूठ गांव का मामला। 

➡कानपुर- कानपुर की बादशाहीनाका पुलिस का कारनामा, घर में बंधी गाय को उठा ले गई पुलिस, कानपुर पुलिस ने नगर निगम का बीड़ा उठाया, युवक की शिकायत पर पुलिस ने पशु को उठा ले गई, पुलिस ने थाने से गाय को भेजा कांजी हाउस, बादशाहीनाका के सब्जी मंडी इलाके का मामला

➡मुरादाबाद- कोर्ट के आदेश पर किए गए हथियार नष्ट, मशीन से काटे गए बंदूक और चाकू, लूट डकैती हत्या में प्रयोग किए गए थे हथियार, सैकड़ों की संख्या में बंदूकें, तमंचे कारतूस किए नष्ट, कोर्ट से निस्तारण होने के बाद हथियार किए गए नष्ट, मुरादाबाद के पुलिस लाइन में किए गए हथियार नष्ट।

➡मथुरा- मथुरा एसएसपी अभिषेक यादव ने की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे के अंदर एसएसपी ने 4 लोगों को किया निलंबित, दो थानाध्यक्ष और दो चौकी प्रभारियों को किया निलंबित, लापरवाह इंस्पेक्टर,चौकी इंचार्ज एसएसपी की रडार पर, ऐसे और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई। 

➡देवरिया- 4 माह के बाद भी परिषदीय स्कूलों में नहीं पहुंची किताबे, पुराने किताबों से पढ़ाने को मजबूर हैं टीचर, एक किताब से कई छात्र-छात्राएं पढ़ने को हैं मजबूर, 80 हजार निशुल्क किताबों को BSA ने किया डंप, अभी तक नहीं कराया वेरिफिकेशन, छात्रों के भविष्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़। 

➡मैनपुरी- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक और बस की टक्कर, हादसे में एक यात्री की मौत,13 यात्री हुए घायल, घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, आजमगढ़ डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी, करहल थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 90 के निकट की घटना। 

➡मैनपुरी- भारत समाचार की खबर का असर, मिलावटी बायो डीजल पंप किया गया सीज, 42 पहुंची अवैध बायोडीजल पंपओं की संख्या, लोगों की जान से किया जा रहा है खिलवाड़, जिले में लगातार हो रहे हैं वाहन खराब, शिकायत के बावजूद नहीं होती कोई कार्रवाई, ग्रामीण इलाकों में सर्वाधिक है अवैध बायोडीजल पंप, खुलेआम बेचा जा रहा है मिलावटी डीजल,पेट्रोल। 

➡हापुड़- जीएसटी के विरोध में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल, आज से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेगी गुड गल्ला मंडी, मंडी बंद होने से करीब 3 करोड रुपए प्रतिदिन का नुकसान, केंद्र ने खाद्य पदार्थों में 5% जीएसटी लगाने की घोषणा की है, विरोध में आज से अनिश्चितकालीन के लिए गुड मंडी रहेगी बंद। 

➡बरेली- किराना व्यापारी से 4 लाख 90 हजार की लूट,  सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी बरेली, एसएसपी ने पीड़ित व्यापारी से की पूछताछ, एसएसपी ने जल्द खुलासे के दिए निर्देश, फतेगंज पूर्वी क्षेत्र के टीसुआ इलाके की घटना। 

➡आगरा- गांव में पानी की निकासी न होने से परेशानी, गंदे पानी से होते हुए स्कूल जाते हैं बच्चे, ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के लगाई है गुहार, बारिश के पानी की निकासी न होने से परेशानी, एत्मादपुर क्षेत्र के घड़ी मद्दे गांव का मामला। 

➡अमरोहा- नगर पालिका परिषद अमरोहा को सौगात, पालिका के सीमा विस्तार पर मुहर लगी, लोगों ने केक काटकर खुशी का इजहार किया, विस्तार में 45 गांव नगर पालिका में जुड़ेंगे, अमरोहा में गांवों का भी तेजी से होगा विकास 

➡मैनपुरी- मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना का मैनपुरी दौरा आज योगी सरकार के 100 दिन की गिनाएंगे उपलब्धियां, अहिरवा रोड गौशाला परिसर में लगाए जाएंगे पौधे, दोपहर 2  बजे मंत्री डॉ अरुण कुमार करेंगे पौधारोपण।

➡कानपुर- जूही पुलिस ने 25 शराबियों को किया गिरफ्तार, ऑपरेशन कार और बार के तहत की गई कार्रवाई, पब्लिक प्लेस में शराब पी रहे थे 25 शराबी,  जूही थाना पुलिस ने पैदल गश्त के दौरान पकड़ा।

➡सहारनपुर- गन्ना आयुक्त ने गन्ना सप्लाई,सट्टा नीति जारी की, गन्ना आयुक्त ने आगामी पेराई सत्र के लिए की जारी, आज से ग्राम वार सट्टा सूची का प्रदर्शन शुरू होगा, प्रदर्शन कार्य 30 अगस्त तक चलेगा। 

➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार को ट्रक ने मारी टक्कर, कार सवार 5 लोगों की मौत,एक युवक घायल, बर्थडे पार्टी कर घर लौट रहे थे कार सवार, भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज कस्बे की घटना। 

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, सुबह 10 बजे कांवड़ियों का स्वागत करेंगे सीएम, हरिद्वार के पास गंगा घाट में स्वागत कार्यक्रम, 12.30 बजे पेयजल निगम कार्यालय में शिलान्यास करेंगे,  कार्यालय भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

➡देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया, 23 जुलाई तक रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया, अगले 5 दिन प्रदेश में भारी बारिश के गुजरने वाला हैं, आज 20 जुलाई को सबसे ज्यादा बारिश वाला दिन रहेगा। 

➡देहरादून- राजधानी देहरादून में आज स्कूल बंद करने के निर्देश, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आदेश जारी किया, आज कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे,  आज सभी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी भी बंद रहेंगे। 

➡पिथौरागढ़- डीएम ने आज सभी स्कूल बंद करने के दिए आदेश, भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए दिए आदेश, आज जिले के सभी विद्यालयों को बंद रखने के आदेश, आंगनबाड़ी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ में आज रेड अलर्ट किया है जारी। 

➡हरिद्वार- आज मुख्यमंत्री करेंगे कावड़ियों का स्वागत सम्मान, कोरोना के बाद इस बार का कांवड़ मेला आयोजित,  तकरीबन 4 करोड़ से ज्यादा कांवड़िए लेंगे गंगा जल, आज मुख्यमंत्री धामी कांवड़ियों का स्वागत करेंगे, धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, डामकोठी पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन। 

➡दिल्ली- फ्री बूस्टर डोज अभियान कार्यक्रम आज, कार्यक्रम में शामिल होंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, 12 बजे लेडी हार्डिंग अस्पताल जांएगे बीजेपी अध्यक्ष, बंगला साहिब रोड लेडी हार्डिंग अस्पताल में कार्यक्रम,  स्वास्थ्य कर्मियों से भाजपा अध्यक्ष करेंगे बातचीत, बूस्टर डोज लगवाने वाले लोगों से भी करेंगे बातचीत, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी रहेंगे मौजूद। 

➡दिल्ली- विपक्षी पार्टियों का महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, आज लोकसभा और राज्यसभा के सांसद करेंगे विरोध, लगातार बढ़ती महंगाई और दूध, दही जैसे छोटे उत्पाद महंगे, छोटे उत्पादों पर जीएसटी लगाए जाने का करेंगे विरोध, आज सुबह 10 बजे विपक्षी पार्टियों के सांसद करेंगे प्रदर्शन, गांधी प्रतिमा के सामने सुबह 10 बजे करेंगे विरोध प्रदर्शन। 



Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन