समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

09 जुलाई 2022


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठकें कर रहे हैं, बैठकें और प्रेजेंटेशन देख रहे हैं सीएम योगी, सीएम आवास पर प्रेजेंटेशन और बैठकें जारी, माध्यमिक शिक्षा विभाग को लेकर की बैठक, तदर्थ शिक्षकों के सम्बंध में की गई बैठक, गोरखपुर में बन रहे सैनिक स्कूल का प्रेजेंटेशन देखा, ले-आउट प्लान के संशोधन को लेकर प्रेजेंटेशन, 6.30 बजे इको टूरिज्म के बोर्ड को लेकर मीटिंग, टूरिज्म विकास के लिए बोर्ड गठन का प्रजेंटेशन देखेंगे, 7 बजे अयोध्या की परियोजनाओं के सम्बंध में बैठक, CM आवास पर मीटिंग करेंगे CM योगी आदित्यनाथ.

➡लखनऊ- मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचेंगे सीएम योगी, शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे मुख्यमंत्री योगी, साधना गुप्ता के निधन पर संवेदना व्यक्त करेंगे, मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हुआ है, गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस, मुलायम सिंह आवास पर नेताओं,कार्यकर्ताओं की भीड़.

➡लखनऊ- मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दु:ख जताया, साधना जी का निधन अत्यंत दु:खद है- मुख्यमंत्री, मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं- CM, 'प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें', 'परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें'.

➡लखनऊ- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया जनपद भ्रमण, सूर्य प्रताप शाही ने लखनऊ जिले का भ्रमण किया, CHC, PHC और आंगनबाड़ी केंदों का निरीक्षण किया, अलीगंज बस्ती फतेहपुर, भाऊराव देवरस अस्पताल महानगर, तहसील बीकेटी के दुगवर में ग्राम सचिवालय का निरीक्षण किया, प्राथमिक विद्यालय बीरमपुर,आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण।

➡लखनऊ- लखनऊ में कल नि:शुल्क जांच,मेडिसिन शिविर लगेगा, सनातनी पंजाबी महासभा शिविर का आयोजन कराएगा, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शिविर का शुभारंभ करेंगे, शिविर में निःशुल्क होगा दवाओं का वितरण, कल सुबह 10 बजे शिविर का शुभारंभ करेंगे डिप्टी सीएम, आस्था मैटरनिटी एंड लेप्रोस्कोपी सेंटर में शिविर, कानपुर रोड स्थित आशियाना के सेक्टर-एच में सेंटर। 

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में पानी का संकट छाया, भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे लोग, लगभग 15 दिनों से पानी के लिए परेशान लोग, स्थानीय विधायक और पार्षद नहीं करते सुनवाई, दर्जनों लोगों की लिखित शिकायत पर भी नहीं मिला पानी, महिलाओं और बच्चों को दूर से लाना पड़ता है पानी, पानी न मिलने से लोगो में भारी आक्रोश व्याप्त, जानकीपुरम के सेक्टर J, छोटा पहाड़पुर गांव का मामला। 

➡लखनऊ- मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता का निधन,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताया,साधना गुप्ता जी का निधन अत्यंत दु:खद-CM,मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं-CM,'प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें','उनके परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें'।

➡लखनऊ- मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' ने दुख जताया, साधना गुप्ता जी निधन की दुखद खबर-आराधना मिश्रा, यह एक अपूर्णीय क्षति है- आराधना मिश्रा मोना।

➡लखनऊ- मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे सुब्रत राय सहारा, शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सुब्रत राय सहारा, मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता का हुआ है निधन.

➡आगरा- फर्जी पत्रकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर कर चुका लाखों की ठगी, 65 विजिटिंग कार्ड,आईडी कार्ड,फर्जी कागजात बरामद, ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡पीलीभीत- साधु की हत्या कर शव फेंकने का मामला, पुलिस ने साधु की हत्या का किया खुलासा, गांव के ही तीन लोगों ने साधु की हत्या की थी, लाठी-डंडों से पीट-पीटकर साधु की हत्या की थी, पुलिस ने तीनों आरोपियों को भेजा जेल, अमरिया इलाके के जिठनिया गांव का मामला.

➡वाराणसी- अखिल भारतीय शिक्षा समागम का आज अंतिम दिन,रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में चल रहा शिक्षा समागम,केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की प्रेस वार्ता,'समागम में 380 इंस्टिट्यूशन को आमंत्रित किया',कार्यक्रम का फीडबैक की सबसे लिया जाएगा-धर्मेंद्र,जिस संशोधनॉ की आवश्यकता थी वो की गई-धर्मेंद्र,काशी गुरु शिष्य परंपरा की अनन्य जगह है- धर्मेंद्र,भारत की शिक्षा व्यवस्था छात्र आधारित होगी- धर्मेंद्र,'नौजवानों को जॉब सीकर नहीं जॉब क्रिएटर बनना होगा',यूनिवर्सिटी नई शिक्षा का मंदिर बने- धर्मेंद्र प्रधान,नई शिक्षा नीति में भारतीय भाषाओं को जोर दिया-धर्मेंद्र,200 नए चैनल फ्री टू एयर बनने जा रहे है-धर्मेंद्र,डिजिटल विश्वविद्यालय भी बनने जा रहे है-धर्मेंद्र,'अगले वित्त वर्ष में डिजिटल विवि पर काम शुरू होगा'।

➡बलिया- पैमाइश के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश यादव का वीडियो वायरल, किसान से 5000 रुपये घूस लेने का वीडियो वायरल, घूस लेने के मामले में तहसीलदार ने बैठाई जांच, बैरिया के सुरेमनपुर श्रीनगर क्षेत्र में तैनात है लेखपाल.

➡बलिया- जेल के मुख्य गेट पर जेल पुलिस कर्मियों का धरना, दबंग कैदियों के खिलाफ जेल पुलिस कर्मी धरने पर, अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने पर धरना, कोई कार्रवाई न होने पर नाराज थे जेल पुलिस कर्मी, दबंग कैदियों को अन्य जेल में स्थानांतरित करने की मांग, कोतवाली क्षेत्र के जिला जेल का मामला.

➡बागपत- फर्जी बैनामा कर पीड़ित के साथ की धोखाधड़ी, कोर्ट स्टे के बाबजूद फर्जी कर दिया गया बैनामा, आरोपी ने पीड़ित से सात लाख रुपए ले रखा है, एसपी से मामले की शिकायत कक कार्रवाई की मांग, आरोपी हबीब,उसके पाटर्नर 3 महिलाएं पर आरोप, पीड़ित पर जमीन खाली कराने का बना रहे दबाव, फर्जी मुकदमें में फंसाकर जेल भेजने की धमकी, सिंघावली अहीर थाने में हुआ मुकदमा दर्ज। 

➡बाराबंकी- डीएम की मौजूदगी महादेवा मेले को लेकर हुई बैठक,बैठक में जिले के आलाधिकारियों की मौजूदगी में चर्चा,बैठक के बाद मेला परिसर का किया निरीक्षण,जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश,रामनगर के लोधेश्वर महादेवा धाम का पूरा मामला।


➡लखनऊ- लोहिया अस्पताल में आज से मुफ्त दवा और जांच बंद, आम लोगों का लोहिया अस्पताल में इलाज हुआ महंगा, ओपीडी का पर्चा 1 रुपए की बजाए 100रुपए का होगा, इलाज और दवाओं के लिए मरीजों को देना होगा शुल्क, 2019 में हुआ था लोहिया अस्पताल का संस्थान में विलय, अस्पताल में भर्ती होने पर 250 रुपए प्रतिदिन शुल्क, पूरे प्रदेश से लोहिया में इलाज कराने आते हैं लोग, जांच,दवा में शुल्क लगने पर मरीजों की परेशानी बढ़ी, इलाज और दवाओं के लिए मरीजों को देना होगा पैसा। 

➡लखनऊ- डीसीपी ट्रैफिक के नेतृत्व में राजधानी में कार्रवाई, हेलमेट न पहनने पर 335 बाइकों का चालान, बाइक पर 3 लोगों के बैठने पर 19 का चालान ओवरस्पीड, मामले में 531 लोगों का चालान कटा, लखनऊ में 1235 चालान कटे,जुर्माना वसूला गया, लोगों से 4,68,400 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया। 

➡लखनऊ- बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, स्वास्थ्य भवन चौराहे पर किया विरोध-प्रदर्शन, महिला प्रकोष्ठ एवं पंचायत प्रकोष्ठ का संयुक्त प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेजा।

➡मुजफ्फरनगर- जानसठ के वाजिदपुर कवाली गांव में सांड का खौफ, सांड पकड़ने वाले को 5000 रुपए इनाम का एलान, गांव के कई लोगों को घायल कर चुका है ये सांड, गांव में झुंड बनाकर लोग खेतों में जाने को मजबूर, सांड के डर से बच्चे गांव की गलियों में नहीं खेल, तेप्रधान अनिल ने वन, पशुपालन विभाग को सूचना दी, कहीं से भी मदद न मिलने पर इनाम का एलान किया, जो भी इस सांड को पकड़ेगा, उसे 5 हजार का इनाम। 

➡नोएडा- NBCC पूर्व CGM डीके मित्तल के घर पर छापे का मामला, करोड़ों रुपए कैश के साथ,पुराने 1 हजार के नोट भी मिलेनोट, बंदी के दौरान बंद 1 हजार के नोट किए गए बरामद, CBI और IT की रेड में नोट बंदी से भी जुड़ रहा मामला, नोट बंदी के दौरान करोड़ों रुपए बदलने की भी आशंका, सेक्टर 19 स्थित मकान में लगातार छापेमारी जारी। 

➡मैनपुरी- दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट-फायरिंग, मौके से जान बचाकर भागी इलाकाई पुलिस, पुलिस पर ही दोनों पक्षों ने की फायरिंग, पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद, थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव अघार की घटना। 

➡कुशीनगर- कांग्रेस नेता अजय लल्लू का जल सत्याग्रह, नारायणपुर कोठी में कांग्रेसियों के साथ जल सत्याग्रह, व्यापारी जयराम वर्मा की हत्या की गई थी, 43 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए- लल्लू, अंजाम कुछ भी हो, न्याय की जंग जारी रहेगी- लल्लू। 

➡अम्बेडकरनगर- SDM का थप्पड़ों से पीटते वीडियो वायरल, थप्पड़,डंडे से मज़दूर को पीटते वीडियो वायरल, थप्पड़ जड़ने के बाद डंडे से मजदूर को पीटा, जमीन विवाद में पहुंचे थे एसडीएम मोहन लाल,  तीन दिन पुरानी बताई जा रही है वीडियो, जलालपुर के रसूलपुर बाकरगंज गांव का मामला। 

➡वाराणसी- RLD प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने की प्रेस वार्ता, RLD पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चला रहा-राय, RLD स्थानीय निकाय चुनाव में अकेले लड़ेगी-रामाशीष, लोग बेरोजगारी और भुखमरी के शिकार हो रहे हैं-राय, उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई से लोग बेहाल। 

➡बलिया- विद्यालय के मुख्य गेट को दबंग पड़ोसियों ने बंद, हजारों छात्रों से भरा विद्यालय हुआ रास्ता विहीन, खिड़की तोड़कर बनाया गया सकरा रास्ता, अधिकारियों से बंद रास्ते को खुलवाने की गुहार, सिकंदरपुर के सिसोटार बालखण्डी विद्यालय का मामला। 

➡एटा- नाबालिग लड़की से गांव के युवक ने किया रेप, गांव के बाहर ले जाकर जबरन किया गया रेप, पीड़ित पिता ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर, पीड़ित लड़की को मेडिकल कॉलेज भेजा गया,  मलावन थाना क्षेत्र के एक की घटना।

➡सुल्तानपुर- अनियंत्रित कार ने रिटायर्ड शिक्षक को रौंदा, साइकिल सवार रिटायर्ड शिक्षक को रौंदा, रिटायर्ड शिक्षक की मौके पर दर्दनाक मौत, घटना के बाद चालक स्कोर्पियों लेकर फरार, जयसिंहपुर के बरौंसा चौराहे के पास की घटना

प्रयागराज- गंगा घाट पर स्नान के दौरान 2 छात्र डूबे,पुलिस,लोगों की मदद से एक शव बरामद,दूसरे छात्र की तलाश गंगा में अब भी जारी,दोनों मेजा थाना के रामनगर के रहने वाले थे,एक विद्यालय में कक्षा 6 के छात्र थे दोनों,मेजा के सिरसा छतवा गंगा घाट पर हादसा।

➡ललितपुर- आकाशीय बिजली गिरने से 2 की दर्दनाक मौत, महिला समेत युवक की मौत से गांवों में मातम, किशोर समेत 3 घायल, एक की हालात गंभीर, पूराकलां के सेवरा ख़िरका व भुचेरा गांव की घटना। 

➡गोंडा- किशोरी ने घर में फांसी लगाकर दी जान,घर में लगे पंखे से किशोरी ने लगाई फांसी,पीड़ित ने इटियाथोक थाने में दी तहरीर,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया,इटियाथोक परसिया गूदर के चितैया गांव का मामला।

➡मैनपुरी- धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार, बैंक खातों से धनराशि निकालने वाला गिरफ्तार, डिस्क,बायोमेट्रिक मशीन 18500 रुपए नगद बरामद, शहर कोतवाली के गढ़िया की घटना।

➡वाराणसी- पानी टंकी के पास मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र का मामला। 

➡सहारनपुर- पहाड़ी इलाकों में बारिश से नदियों में आया सैलाब, सैलाब को पार कर रही बुलेरो कार पानी में बही, कार सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान, बादशाहीबाग की नदी में सैलाब में बह गई कार। 

➡बरेली- कल लापता किसान का खेत में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भूता के गजनेरा गोंटिया के पास मिला शव। 

➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में किसान का शव मिला, ट्यूबवेल पर पड़ा मिला किसान का शव, थाना राजपुर क्षेत्र के अनवां गांव की घटना। 

➡अमेठी- विद्युत विभाग बना अवैध वसूली का अड्डा, संपूर्ण भुगतान करने के बाद फिर भेजा बिल, 5 साल बाद 64905 रुपए का फिर से थमाया बिल, घोरहा फीडर के सोनारी अमटाही गांव का मामला। 

➡हरदोई- अराजक तत्वों के प्रतिमाओं पर गेरू पोता, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला कराया शांत, प्रतिमाओं पर लगे गेरू को साफ कराया गया, कासिमपुर के ग्राम सभा भटौली गांव का मामला। 

➡मेरठ- 3700 करोड़ का बाइक बोट घोटाला मामला, आरोपी ललित का मकान किया गया कुर्क, गंगानगर में नोएडा पुलिस ने मकान किया कुर्क, घोटाले का मुख्य आरोपी है संजय भाटी। 

➡जौनपुर- ट्रांसफार्मर में धमाके के बाद लगी आग, भीषण आग की चपेट में 2 लोग आए, 2 लोग झुलसे, बाइक और साइकिल भी जली, मड़ियाहूं के जयसिंहपुर बाजार में लगी आग। 

➡संभल- आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, महिला की मौके पर मौत से मचा कोहराम, नखासा क्षेत्र के गांव कुरकावली का मामला। 

➡बरेली- व्यापारी नमन गुप्ता के घर में 32 लाख की चोरी, उत्तराखण्ड के जागेश्वर धाम गया था परिवार, बरादरी के डीडीपुरम इलाके की देर रात की घटना।

➡देहरादून- उत्तराखंड सरकार से आज की बड़ी खबर,मुख्यमंत्री धामी ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश,सरकारी खर्च को कम करने को लेकर निर्देश,खर्च कम करने की दिशा में उठाएं कदम- CM,'सरकारी कार्यक्रमों को मुख्य सेवक सदन में करें',मुख्य सेवक सदन में आयोजित हो कार्यक्रम-CM,होटल, निजी जगहों के उपयोग से बचें- सीएम,जनपदों में भी इसी कार्य प्रणाली को लागू करें-CM।
 
➡देहरादून- पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा का बयान, अमेरिकन स्वाइन फ्लू को लेकर बोले सौरभ, प्रदेश में अमेरिकन स्वाइन फ्लू फैला- सौरभ, कई जिलों में सूअरों के मरने की घटना- सौरभ, लैब में भेजे गए सैंपल पॉजिटिव निकले- सौरभ। 

➡हल्द्वानी- नैनीताल जिले में लगातार बारिश का कहर जारी, नैनीताल-दिल्ली नेशनल हाईवे को हुआ नुकसान, हल्द्वानी में विशाल मेगा मार्ट के पास सड़क टूटी, नेशनल हाईवे की करीब 10 मीटर सड़क टूट गई, अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किया मुआयना, भारी बारिश के चलते अधिकारी अलर्ट मोड पर। 

➡कोटद्वार- सुखरो नदी के बीच में फंसे 2 बच्चे, SDRF ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला, दोनों बच्चों को रेस्क्यू कर निकाला, 3 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला, नदी के ऊपर बने पुल के नीचे फंसे थे, कोटद्वार के सुखरो नदी पुल का मामला।

➡पौड़ी- पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश से अलर्ट जारी, भारी बारिश से निचले इलाकों में खतरे का अलर्ट, बिजली परियोजना की झील का जलस्तर बढ़ रहा, झील का जलस्तर बढ़ने से बैराज से पानी छोड़ा,  प्रशासन के साथ एसडीआरएफ टीम अलर्ट की गई।

➡हरिद्वार- हरिद्वार में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश, बारिश से शहर के कई इलाकों में जल भराव, पहाड़ों पर बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा, खतरे के निशान के करीब पहुंचा गंगा का जलस्तर।  

➡रूद्रप्रयाग- फर्जी डिग्री वाले शिक्षकों की लम्बी लिस्ट, एसआईटी की जांच में हो रहे नए-नए खुलासे, डेढ़ दर्जन से अधिक फर्जी शिक्षकों पर गिरी गाज

➡ऋषिकेश- भारी बारिश से लोगों का जीना मुश्किल, शहर का मुख्य मार्ग नाले में तब्दील, बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर ज्यादा परेशानी, हाईवे पर पानी भरने से लग रहा है जाम। 

➡रुद्रपुर- नशे की खेप के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों के पास से 1.10 लाख की अफीम मिली, दोनों आरोपी यूपी के बरेली के रहने वाले हैं, रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी। 

➡दिल्ली- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान,कांग्रेस का हाथ आतंकवाद के साथ- संबित पात्रा,कांग्रेस ने आतंकियों का साथ दिया- संबित पात्रा,'तुष्टिकरण की राजनीति कर आतंकियों का साथ दिया',बाटला हाउस एनकाउंटर के बाद सोनिया रोईं थीं-संबित,आतंकवादियों की लाश को देखकर रोने लगी थीं-संबित,26/11 में आतंकवादियों को क्लीन चिट दी गई थी-संबित,सोनिया गांधी के इशारे पर क्लीनचिट दी गई थी-संबित,26/11 घटना के साथ राहुल गांधी पार्टी कर रहे थे-संबित,'जाकिर नाईक को बचाने के लिए कांग्रेस ने सारे हथकंडे अपनाए थे',हाफिज सईद को कांग्रेस पसंद करती थी- संबित पात्रा,कांग्रेस को एक माफीनामा लिखना चाहिए- संबित पात्रा।

➡दिल्ली- मुलायम सिंह यादव की पत्नी का निधन हुआ, मुलायम की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, गुरुग्राम के मेदांता में साधना गुप्ता का निधन, साधना गुप्ता के फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी, 3 दिनों से मेदांता में भर्ती थीं साधना गुप्ता, साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर लखनऊ ले जाया जाएगा- सूत्र, पार्थिव शरीर को नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचाया गया-सूत्र। 

➡दिल्ली- MCD के वार्डों के परिसीमन को लेकर आयोग गठित, गृह मंत्रालय ने परिसीमन के लिए आयोग गठित किया, 3 सदस्यीय परिसीमन आयोग 4 महीने में देगा रिपोर्ट, राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव आयोग के अध्यक्ष होंगे, पंकज कुमार सिंह,रणधीर सहाय आयोग के सदस्य होंगे। 

➡श्रीलंका- प्रदर्शनकारियों का राष्ट्रपति भवन पर कब्जा, कोलंबो में राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, हजारों प्रदर्शनकारियों का राष्ट्रपति भवन पर धावा, राष्ट्रपति गोटबया राजपक्षे ने राष्ट्रपति भवन छोड़ा, राष्ट्रपति को अपना आवास छोड़कर भागना पड़ा,  भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है श्रीलंका, बढ़ती महंगाई के खिलाफ श्रीलंका में विरोध-प्रदर्शन, राष्ट्रपति से इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी। 

➡श्रीलंका- श्रीलंका संकट जुड़ा एक वीडियो आया सामने,राष्ट्रपति के सामान को पैक करने का वीडियो,नेवी के जहाज में सामान पैक करने का दावा,सामान को जल्दबाजी में पैक किया गया था,कोलंबो बंदरगाह पर सामान ले जाने का वीडियो,दावा किया कि सामान जल्दबाजी में पैक किया गया था।


➡️श.मं.पा. महाविद्यालय एनसीसी इकाई द्वारा वृहत वृक्षारोपण अभियान का संचालन ।
मेरठ : दि 07.07.2022 को शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ की एनसीसी इकाई द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के और 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी, मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज साहनी के संरक्षण तथा ऐडम ऑफ़िसर मीनू साहनी के निर्देशन और यूनिट एनसीसी अधिकारी लैफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार के नेतृत्व में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी, मेरठ द्वारा
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में ०१ जुलाई २०२२ से ०७ जुलाई २०२२ तक वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर वन महोत्सव मनाया गया। वृक्षारोपण अभियान २०२२ के अंतर्गत पर्यावरण एवं वन पोषण व संरक्षण में युवाओं की सश्रम सहभागिता को सुनिश्चहित करते हुए महाविद्यालय की एनसीसी की इकाई ने अपने अपने पदाधिकारियों व छात्राओं सहित कुल ५० पौधों का रोपण किया गया। महाविद्यालय में वृक्षारोपण पखवाड़े के अंतर्गत एनसीसी कैडेटस द्वारा निरंतर वृक्षारोपण किया जा रहा है। कैडेट्स द्वारा अपने आवासीय परिसर और आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण किया जा रहा है। कैडेट्स द्वारा आम, अमरुद, आंवला, जामुन, पपीता, सहजन, शीशम, सागौन, अमलतास, बिल्वपत्र जैसे अनेक छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण किया जा रहा है। अंडर आफीसर ख़ुशी शर्मा,  सार्जेंट ख़ुशी सिंह, लांस कोर्पोरल ख़ुशी मित्तल, कैडेट सपना सैनी, सपना, नन्दिनी भारद्वाज, शालू, ललिता राठौर, नेहा, पूनम राव, आयुषी, रितु जिंदल, अदीसा, अनमोल चौहान, कनिका वर्मा, आशा, इशिका एवं अंजली द्वारा वृक्षारोपण किया जा चुका है। अभी शेष कैडेट्स द्वारा और पेड़ लगाए जाने हैं। कैडेट्स ने पेड़ लगाने के साथ ही उसके संरक्षण और देखभाल के लिए शपथ भी ली और पर्यावरण संरक्षण में सहर्ष योगदान का संकल्प लिया।
महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने कैडेट्स के प्रयासों की सराहना की। एनसीसी अधिकारी डा. लता कुमार ने पिछले वर्षों में अपने घर में लगाए गए अपने सभी पौधों का संरक्षण किया है जिसमें आम, चम्पा, गुड़हल, सहजन, अमरूद, नीबू, आँवला, मीठा नीम और हर सिंगार  के पेड़ प्रमुख हैं। डा. लता ने पौधों के साथ ही गौरैय्या, गिलहरी , बुलबुल, दर्जिन पक्षी को भी संरक्षण दे रखा है।...डा० लता कुमार.... मीडिया प्रभारी


➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी पर बरसे शिवपाल यादव, शिवपाल ने अखिलेश यादव पर कसे तंज, जहां हमे बुलाया जाएगा,वहां हम जाएंगे-  शिवपाल, जो हमसे वोट मांगेगा हम उसे वोट देंगे- शिवपाल, समाजवादी पार्टी ने हमें नहीं बुलाया– शिवपाल, कल सीएम योगी ने बुलाया तो मैं गया- शिवपाल, सीएम ने मुझसे अच्छे तरीके से बात की- शिवपाल, राजनीतिक परिपक्वता की कमी से सपा कमजोर- शिवपाल, हमसे राय तो लेनी ही चाहिए थी- शिवपाल यादव, मेरा सुझाव मानते तो आज स्थिति कुछ और होती- शिवपाल। 


➡लखनऊ- ओपी राजभर और शिवपाल यादव, NDA के खेमे मेंसीएम आवास पर डिनर में शामिल हुए, दोनों नेताओपी राजभर और शिवपाल डिनर कार्यक्रम में पहुंचे थे, ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी से निकटता बढ़ी, द्रौपदी मुर्मू को राजभर और शिवपाल का समर्थन, कल रात CM आवास पहुंचे थे शिवपाल और राजभर, राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी गठबंधन में बड़ी टूट, शिवपाल-राजभर ने द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की।


➡लखनऊ- ओम प्रकाश राजभर के बेटे का बड़ा बयान, CM के यहां डिनर पर नहीं गए थे ओपी राजभर- अरविंद, लेकिन राजा भैया ने राजभर की मौजूदगी का दावा किया था, अरविंद और अरुण राजभर ने डिनर से मना किया, ओमप्रकाश राजभर सीएम आवास नहीं गए- अरविंद, 12 जुलाई को तय करेंगे कि गठबंधन में रहें या नहीं, समाजवादी गठबंधन में हमारी इज्जत नहीं – अरविंद, ओम प्रकाश राजभर के बेटे ने नया ट्विस्ट दिया, हालांकि ओम प्रकाश राजभर डिनर में मौजूद थे, लेकिन दोनों बेटे कह रहे कि पापा डिनर में नहीं गए। 


➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान और तेज होगा, 18 नेताओं को सदस्यता अभियान का प्रभारी बनाया गया, 5 जुलाई से सपा का सदस्यता अभियान चल रहा है, अखिलेश यादव ने 18 नेताओं को प्रभारी नामित किया।  


➡लखनऊ- लोहिया अस्पताल में आज से मुफ्त दवा और जांच बंद, आम लोगों का लोहिया अस्पताल में इलाज हुआ महंगा, ओपीडी का पर्चा 1 रुपए की बजाए 100 रुपए का होगा, इलाज और दवाओं के लिए मरीजों को देना होगा शुल्क,  2019 में हुआ था लोहिया अस्पताल का संस्थान में विलय। 


➡लखनऊ- बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे, महिला एवं पंचायत प्रकोष्ठ के लोग प्रदर्शन करेंगे, स्वास्थ्य भवन चौराहा लखनऊ में विरोध-प्रदर्शन।


➡प्रयागराज- वाराणसी बम धमाके में दोषी करार देने का मामला, आतंकी वली उल्ला ने फांसी की सजा को दी चुनौती, फांसी की सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील, गाजियाबाद जेल प्रशासन के जरिए दाखिल की अपील, अगले हफ्ते हो सकती है वली उल्ला की याचिका पर सुनवाई, कोर्ट ने वलीउल्ला को दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाई थी, इन दिनों गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है वलीउल्ला, प्रयागराज के फूलपुर इलाके का रहने वाला है आतंकी वलीउल्ला।


➡गोंडा- गोंडा में बहुत बड़ा हादसा होते होते टला, एक बार फिर बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही, स्कूल खुलते ही गिरी कम्पोजिट विद्यालय की छत, शहर में मालवीय नगर कम्पोजिट स्कूल की छत गिरी, कई सालों से जर्जर स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, प्लास्टर गिरने से दिखने लगी थी सरिया, शिक्षा क्षेत्र झंझरी के मालवीय नगर का मामला।


➡कुशीनगर- पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, 3 पशु तस्करों को लगी गोली,एक गिरफ्तार, मुठभेड़ में एक दारोगा को भी लगी गोली, सभी घायल जिला अस्पताल में कराए गए भर्ती, तमंचा,कारतूस ,मोबाइल पिकअप,7 पशु बरामद, तारयासुजान पुलिस और स्वाट टीम से मुठभेड़। 


➡फर्रुखाबाद- बसपा नेता अनुपम दुबे पर हुई कार्रवाई, पावर ब्रिक प्लांट पर कुर्की की कार्रवाई, दारोगा हत्याकांड में मैनपुरी जेल में बंद हैं अनुपम, बसपा नेता के पावर ब्रिक प्लांट को किया सीज, करोड़ों की लागत से बनाया गया था प्लांट, फर्रुखाबाद क्षेत्र के ठंडी सड़क का मामला।


➡एटा- जिलाधिकारी के निर्देश पर संपत्ति जप्त की गई,पूर्व MLA रामेश्वर यादव,जुगेंद्र यादव की संपत्ति जप्त,बस स्टैंड के सामने 7 दुकानें और एक आवास जप्त,जप्त की गई प्रॉपर्टी की ढाई करोड़ रुपए बताई गई,नगर के बस स्टैंड के सामने प्रॉपर्टी जप्त की गई.


➡अमरोहा- बकरीद को लेकर जिले में सेक्टर स्कीम लागू,  सफाई को लेकर नगर पालिका ने किए पुख्ता इंतजाम, बेहतर सफाई व्यवस्था को शहर को 13 सेक्टर में बांटा, वाहनों में पॉलीथिन मुक्त कचरे को डाला जाएगा:EO, त्यौहार को लेकर DM, SP व EO ने किया निरीक्षण। 


➡इटावा- ACS होम अवनीश अवस्थी निरीक्षण करने पहुंचे, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा भी साथ में मौजूद, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने पहुंचे, 16 जुलाई को एक्सप्रेसवे का पीएम करेंगे शुभारंभ, अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के जरिए किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक भी रहे मौजूद।


➡कानपुर- लापता पत्नी की तलाश में भटक रहा पति, कई दिनों से थाने,सीओ के चक्कर लगा रहा, कई दिनों से दिव्यांग पति अपनी पत्नी को खोज रहा, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, बिल्हौर के बखरिया खण्ड सजती बादशाह का रहने वाला है। 


➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में शुरू हुई मूसलाधार बारिश, मूसलाधार बारिश से शहर में कई जगह जलभराव, कई इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुसा, मुरादाबाद नगर निगम के सारे दावे हुए फेल, शहर की कई पॉश कॉलोनी में भी जलभराव। 


➡कानपुर देहात- बारिश के लिए महिलाओं ने गांव के चारों ओर लगाई दौड़, भगवान इंद्र देव की पूजा कर बारिश करने की प्रार्थना, गांव बाहर मंदिर में बनाई भौंरियां का चढ़ाया प्रसाद, मलासा के मदनपुर गांव की गई पूजा अर्चना। 



➡बुलंदशहर- भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, सड़क पार करते समय कार कैंटर से टकराई, भिड़ंत में कार सवार दोनों युवकों की मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना अरनियां क्षेत्र में एनएच पर हुआ हादसा। 


➡हरदोई- पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पत्नी के मायके से न लौटने पर आत्महत्या की, युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पाली क्षेत्र के नगरिया गांव का मामला। 


➡बस्ती- SP ऑफिस के सामने सड़क पर धरने पर बैठा पीड़ित, बंजर जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर उठाई आवाज, कोतवाली पुलिस ने समझा बुझाकर सड़क से हटाया, कोतवाली थाना क्षेत्र के सोनुपार का रहने वाला है पीड़ित। 


➡वाराणसी- भजन सम्राट अनूप जलोटा का बड़ा बयान, फिल्म काली की निर्देशक लीना मणिमेकलाई को बताया पागल, सबसे खराब पागल खाने में जगह दिला देनी चाहिए, जापान के पूर्व पीएम के हत्या पर जताया अफसोस। 


➡सीतापुर- धारदार हथियार से बुजुर्ग की निर्मम हत्या, बुजुर्ग की धारदार हथियार से काटकर हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बेटों से विवाद के चलते बेटी के घर रहता था, इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र का मामला।


➡ललितपुर- दो पक्षों के खूनी संघर्ष में 5 घायल, महिला सहित 5 लोग गंभीर घायल हुए, एक पक्ष 4,दूसरे पक्ष एक घायल झांसी रेफर, सदर कोतवाली क्षेत्र सरदारपुरा का मामला।


➡रायबरेली-  तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खाईं में गिरी, कार में लगभग पांच युवक सवार थे, बाल-बाल बचे लोग, कार हुई क्षतिग्रस्त, लालगंज के न्यू बाईपास के प्रताप ढाबा के पास की घटना। 


➡अमरोहा- रालोद की युवा पंचायत रद्द की गई, राष्ट्रीय शोक की वजह से कार्यक्रम को कैंसिल, जयंत चौधरी ने कार्यक्रम को कैंसिल किया,  नयी तारीख के ऐलान के साथ होगी पंचायत।


➡कानपुर- खाली प्लॉट में बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी, हत्याकर शव फेंके जाने की जताई जा रही आशंका, नरवल थाना क्षेत्र का मामला। 


➡जालौन- ACS होम अवनीश अवस्थी, यूपी DGP पहुंचे,  मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र पहुंचे जालौन, 16 जुलाई को प्रस्तावित है पीएम मोदी का दौरा, बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे उद्घाटन स्थल का लिया जायजा।


➡हाथरस- ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, अज्ञात कारणों के चलते व्यक्ति ट्रेन से कटा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हसायन के बसतोई रेलवे स्टेशन के फाटक की घटना। 


➡सोनभद्र- पति के कान में डाला खौलता पानी, पति के शराब की लत से परेशान थी पत्नी, बुरी तरह से झुलसा अस्पताल में भर्ती, चोपन के सिदुरियां बखरौर गांव का मामला। 


➡गाजियाबाद- रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की दर्दनाक मौत, ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक हुई मौत, ट्रेन की चपेट में आने से कटी टांग, मसूरी थाना क्षेत्र की घटना।


➡बिजनौर- 2 दिन से लापता युवक का मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चांदपुर थाना क्षेत्र का मामला। 


➡अमेठी- बाइक सवार अनियंत्रित होकर नाले में गिरा, युवक की मौके पर मौत, 2 लोग घायल, शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के सत्थिन का मामला। 


➡एटा- 7 वर्षीय मासूम को प्राइवेट बस ने कुचला, दर्दनाक हादसे में मासूम बच्चे की हुई मौत, ग्रामीणों ने सकीट-औछा मार्ग किया जाम, सकीट क्षेत्र के गांव कोछी डेरा की घटना। 


➡प्रतापगढ़- महिला को बंधक बनाकर हुई लूटपाट, लुटेरों ने लाखों रुपए लूटकर हुए फरार, महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर लूटपाट, कुंडा कोतवाली के चौसा गांव का मामला। 


➡पीलीभीत- मजदूरों से भरी बस खाई में जाकर पलटी,बस पलटने के बाद मजदूर 4 की हालत गम्भीर,पुलिस,राहगीरों ने घायलो को अस्पताल भेजवाया,गजरौला के पीलीभीत-खीरी हाइवे के मुड़ेला के पास का मामला.


➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती को सांप ने डसा,परिजनों ने युवती को सीएचसी में कराया भर्ती,हालत गंभीर सीएससी से कानपुर हैलट रेफर,कोतवाली रसूलाबाद क्षेत्र के नार खुर्द का मामला.


➡संभल- पशुशाला की दीवार तोड़कर कब्जा कर रहा भाई,शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर कार्रवाई,एडीजी से से कार्रवाई के लिए लगाई फरियाद,रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव पमारी का मामला.


➡गोरखपुर- मंदिर के पास मिला बुजुर्ग महिला का शव,गला दबाकर बुजुर्ग महिला की हत्या की आशंका,मंदिर के पास ही रहती थी बुजुर्ग महिला,कैंट क्षेत्र के मोहद्दीपुर का मामला.


➡औरैया- संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत का मामला,जेई समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पिता की तहरीर पर दर्ज किया गया मुकदमा,सहायल थाना क्षेत्र का मामला.


➡रायबरेली- बकरीद के पहले बकरा मंडी में जबरदस्त भीड़,एक दिन पहले बकरा खरीदने मंडी पहुंचे लोग,अलग-अलग प्रजातियों के बकरों की लगी है मंडी.


➡बदायूं- अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,मृतक की बेटी की देर रात आई थी बारात,उसावा थाना क्षेत्र के वनवोसारी का मामला.


➡कानपुर- लोडर चालकों से वसूली का वीडियो वायरल,प्रति दिन 50 रुपए प्रति गाड़ी से वसूली, बिठूर थाना क्षेत्र का मामला.


➡देहरादून- अमरनाथ हादसे पर सीएम धामी ने दुख व्यक्त किया, दिवंगत आत्माओं की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर CM ने बात की, उत्तराखंड के फंसे लोगों को लेकर CM ने चिंता जताई।


➡देहरादून- मौसम विभाग ने आज के लिए अलर्ट जारी किया,पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश का रेड अलर्ट,अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया,पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर अलर्ट किया.


➡चमोली- चमोली में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश,मूसलाधार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर,बारिश से कई जगह सड़क बंद होने की भी सूचना,लाखी घिंगराण गांव का पुल पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त,बारिश के चलते अलकनंदा एवं पिंडर नदी उफान पर.


➡रामनगर- कार्बेट के सर्पदुली रेंज में हिंसक बाघिन पकड़ी गई, बाघिन को ट्रेंक्यूलाइज कर पकड़ लिया गया, युवक पर हमला कर बाघिन ने निवाला बनाया था, 17 जून को एक और बाइक सवार को घायल किया था, बाघिन को ट्रेंक्यूलाइज कर ढेला रेस्क्यू सेंटर भेजा गया। 


➡हल्द्वानी- हल्द्वानी में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश, बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त, बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ, बारिश से रकसिया नाला उफान पर,घरों में पानी घुसा। 


➡हल्द्वानी- गौला नदी में छोड़ा गया 1639 क्यूसेक पानी, पहाड़ों में बारिश से बढ़ रहा नदी का जलस्तर, फिलहाल नदी का जलस्तर सामान्य पर बना,  एहतियात के तौर पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट। 


➡उधमसिंह नगर- बाइक और कंबाइन की टक्कर में 3 की मौत, बाइक सवार युवक और 2 बच्चों की हुई मौत, बाजपुर के ग्राम मढैया हट्टू में हुआ हादसा।


➡उधमसिंह नगर- बाजपुर में स्कूटी और ट्रक की टक्कर,शिक्षक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बाजपुर में अनाज मंडी के पास हुआ हादसा। 


➡रुड़की- रुड़की में मौसम हुआ सुहाना, आसमान में छाए काले बादल, बारिश न होने के चलते हो रही भयंकर गर्मी, आज तेज बारिश होने की संभावना। 


➡हल्द्वानी- बारिश से नैनीताल-दिल्ली हाईवे पर धसी सड़क, विशाल मेगा मार्ट के पास सड़क में कई गड्ढे, लोगों को यातायात में हो रही भारी दिक्कत। 


➡चमोली- थराली ब्लॉक सभागार में BDC सदस्यों की बैठक,ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी की अध्यक्षता में बैठक,ब्लॉक का कोई अफसर मीटिंग में नहीं हुआ शामिल.


➡दिल्ली- उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की हो रही है 30वीं बैठक, गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक, जयपुर में आयोजित की गई है बड़ी बैठक, राजस्थान के मुख्यमंत्री भी इस बैठक में शामिल हैं, हरियाणा,हिमाचल के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल, जम्मू-कश्मीर के एलजी,दिल्ली के एलजी भी मौजूद, राज्यों के पारस्परिक संबंध,समग्र विकास पर चर्चा। 


➡दिल्ली- मां काली के अपमान को लेकर विरोध-प्रदर्शन, हिंदू सेना के तमाम कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, मंडी हाउस के पास हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक हो रहा है प्रदर्शन, हिंदू सेना और बीजेपी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन। 


➡दिल्ली- पीएम मोदी 12 जुलाई को पटना, देवघर जाएंगे, कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे, पीएम मोदी देवघर हवाई अड्डे का करेंगे उद्घाटन। 


➡दिल्ली- मां काली के अपमान को लेकर विरोध-प्रदर्शन, हिंदू सेना के तमाम कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, मंडी हाउस के पास हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन, मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक हो रहा है प्रदर्शन। 


➡दिल्ली- पीएम मोदी 12 जुलाई को पटना, देवघर जाएंगे,कई परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे.


➡दिल्ली- सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य का दिल्ली दौरा, कल और 11 जुलाई को दिल्ली में रहेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य.


➡दिल्ली- शिंजो आबे के निधन पर देश में राष्ट्रीय शोक,राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया,लाल किले पर भी राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया.


➡देहरादून- आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड@ 25 बोधिसत्व 2.0 विचार मंथन कार्यक्रम,उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में हुए शामिल,कार्यक्रम में खिलाड़ियों,खेल से जुड़े लोगों ने रखे विचार,खिलाड़ियों,खेल से जुड़े लोगों को सीएम ने किया सम्मानित,उत्तराखण्ड 2025 में खेलों में भी बनेगा आदर्श राज्य-धामी,प्रदेश में खेलों के विकास के लिये काम करेंगे-सीएम धामी,खिलाड़ियों के सुझावों पर दिया जायेगा ध्यान- मुख्यमंत्री,विकास का मॉडल तैयार करने का हमार प्रयास है- धामी


➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लोगों की समस्याएं सुनी,सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में सुनी समस्याएं,विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं को सुना,'समस्याओं के निराकरण की जिम्मेदारी अधिकारियों की है.'


➡अलीगढ़- नूरपुर में बारात पर हमले का मामला आया सामने,बारात चढ़त के दौरान युवकों पर अंडे फेंकने का आरोप,घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद,सूचना के बाद पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौजूद,अंसार, शाहरुख, अमजद और सऊआ के खिलाफ FIR दर्ज,तनाव को देखते गांव में फोर्स तैनात,2 दिन पूर्व की घटना,घटना को सोशल मीडिया पर किया जा रहा है वायरल,टप्पल थाना इलाके के नूरपुर गांव की घटना.


➡मुरादाबाद- प्राथमिक विद्यालय में अभी तक नहीं पहुंची लाइट,विद्यालय में बच्चे भीषण गर्मी में पढ़ने को मजबूर,विद्यालय में 2017 से अभी तक नहीं पहुंची लाइट,विद्यालय में लाइट नहीं होने पर सरकार से मांग की है,मांगे पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया,विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर बैठ जाएंगे,भगतपुर टांडा की ग्राम पंचायत नकटपुरी कला का मामला.


➡मुरादाबाद- डीआईजी शलभ माथुर ने रात में पैदल भ्रमण किया,पैदल भ्रमण के दौरान बच्ची सामान बेचते हुए मिली,मुरादाबाद के सिविल लाइन्स क्षेत्र में किया भ्रमण,डीआईजी ने बच्ची से वार्तालाप की,समस्याएं सुना,साथ ही बच्ची की शिक्षा को लेकर भी बात की,डीआईजी ने बच्ची की आर्थिक मदद भी की,बच्चे के स्कूल न जाने पर जानकारी लेने को कहा.


➡कानपुर- 3 जून को नई सड़क पर हिंसा का मामला,मास्टरमाइंड समेत 7 आरोपियों की जमानत खारिज,जफर हयात,अन्य 6 आरोपियों की जमानत खारिज,हिंसा मामले में 37 जमानतों की थी एप्लीकेशन,21 पर हुई सुनवाई,सातों आरोपियों की जमानत खारिज,हर एक आरोपी पर दर्ज है 3-3 एफआईआर,ADJ 16 की अदालत में चल रही मामले की सुनवाई.


➡अमरोहा- रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का दौरा आज,जयंत चौधरी 12 बजे पहुंचेंगे अमरोहा जिला,अग्निपथ योजना के विरोध में करेंगे युवा पंचायत,युवा पंचायत में किसान, युवा व रालोद नेता होंगे शामिल,युवाओं को खासकर सम्बोधित करेंगे जयंत चौधरी,पंचायत को सफल बनाने में जुटे कार्यकर्ता,जनता इंटर कॉलेज मूंढाखेड़ा में होगी युवा पंचायत.


➡मुजफ्फरनगर- अमोनिया गैस का रिसाव होने से हड़कंप,जहरीली गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी,आइस फैक्ट्री की गैस रिसाव होने पर हड़कंप,आबादी के बीचो बीच फैक्ट्री होने से हड़कंप,जहरीली गैस रिसाव होने से सांस लेने में दिक्कत,दमकल कर्मियों ने स्प्रे कर गैस को ठंडा किया,नई मंडी के अलमासपुर कुकड़ा मंडी रोड का मामला.


➡मसूरी- पर्यटन नगरी मसूरी में झमाझम बारिश शुरू,भारी बारिश के चलते जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त,मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक हुई साबित,मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया था जारी,भारी बारिश से शहर के बरसाती नाले उफान पर,बारिश से मसूरी शहर की विद्युत आपूर्ति प्रभावित.


➡चित्रकूट- एसीएस होम अवनीश अवस्थी का दौरा आज,बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले लेंगे जायजा,मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी आज चित्रकूट पहुंचेंग,दोपहर 3 बजे चित्रकूट भरतकूप बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पहुंचेंगे,एक्सप्रेस-वे के निरीक्षण के बाद विकास कार्यों की समीक्षा.


➡रायबरेली- पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़,जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों को लगी गोली,बदमाशों की फायरिंग में कांस्टेबल को लगी गोली,दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,बदमाशों के 2 साथी कार,बाइक से हुए फरार,ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर की घटना.


➡कानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी,कमरे की कुंडी अंदर से बंद कर लगाई फांसी,आशंका होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना,पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव की घटना.


➡उन्नाव- पति ने पत्नी की गला घोटकर की हत्या,आपसी कलह के चलते घटना को दिया अंजाम,आए दिन दोनों के बीच होती थी लड़ाई,पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया,कुछ वर्ष पूर्व हुई थी दोनों की लव मैरिज,पुरवा कोतवाली के वजीरगंज मोहल्ले की घटना.


➡बुलंदशहर- देहात कोतवाली क्षेत्र में दिखा तेज रफ्तार का कहर,पिकअप अनियंत्रित होकर तीन कारों से टकराई,खड़ी तीन करों से टकराने के बाद पलटी पिकअप,हादसे में पिकअप का ड्राइवर मामूली रूप से घायल,देहात कोतवाली के हाइवे पर हुआ सड़क हादसा.


➡कानपुर- नौबस्ता पुलिस ने 2 शातिर चेन लुटेरों को पकड़ा,लुटेरों के पास से 2 चेन और एक बाइक बरामद,लुटेरे महिलाओं और बुजुर्गों को बनाते थे टारगेट,पुलिस ने दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,कानपुर के नौबस्ता थाना इलाके का मामला.


➡देहरादून- कांवड़ यात्रा से जुड़ी अहम खबर,प्रमुख सचिव आरके सुधांशु करेंगे पर्यवेक्षण,मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करेंगे,ड्यूटी करने वाले सभी अधिकारी कोरोना टीका लगवाएं,सीएम धामी ने टीका लगाने के दिए हैं आदेश.


➡उन्नाव- जिले में अमृत महोत्सव आज आयोजित होगा महोत्सव,एक दिवसीय 'पीएम स्वनिधि महोत्सव' आयोजित होगा,मंत्री ए के शर्मा 'पीएम स्वनिधि महोत्सव' में होंगे शामिल,गंगाघाट नगरपालिका क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा.


➡रामपुर- मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट,2 महिलाओं समेत एक दर्जन लोग घायल,पुलिस ने NCR  दर्ज करके जांच की शुरू,घायलों को उपचार के लिए भेजा अस्पताल,अजीमनगर के मोहम्मद नगर शुमाली की घटना.


➡मुरादाबाद- मुरादाबाद के सरकारी स्कूलों में व्यवस्था खराब,फटी पुरानी किताबों के साथ ही पढ़ रहे बच्चे,सरकारी स्कूलों में अभी तक नहीं आईं किताबें,बच्चे पुरानी कोर्स के साथ ही पढ़ाई कर रहे हैं.


➡रायबरेली- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर,हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी,बच्चा घायल,घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर,बछरावां क्षेत्र के चुरुवां चौकी के पास की घटना.


➡कानपुर- कैंट थाना पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान,गंगा के बढ़ते जलस्तर को लेकर लोगों को सचेत किया,पोस्टर के जरिए गंगा से बचाव की जानकारियां दी.


➡चित्रकूट- राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा का दौरा आज,धर्मनगरी पहुंचेंगे सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय,आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का करेंगे निरीक्षण.


➡कुशीनगर- देर रात ट्रैक्टर ट्राली पलटी,एक की मौके मौत,मौत के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर हुआ फरार,रामकोला के के विश्वनाथपुर घाट का मामला.


➡दिल्ली- सीएम एकनाथ शिंदे ने अमित शाह से की मुलाकात,उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी साथ में रहे मौजूद,गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों को दी शुभकामनाएं.


➡दिल्ली- भारत में एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान,भारत में 9 जुलाई को राष्ट्रीय शोक का ऐलान,जापान के पूर्व पीएम के निधन पर राष्ट्रीय शोक,जापान के पूर्व PM शिंजो आबे का हुआ है निधन.


➡दिल्ली- ट्विटर के चेरयरमैन ने भी एक ट्वीट किया है,ट्रांजेक्शन को क्लोज़ करने लिए कमिटेड हैं-चेयरमैन,'मर्जर अग्रीमेंट को पूरा करवाने के लिए लीगल ऐक्शन भी लेंगे','हमें पूरी उम्मीद है कि डीलवेयर कोर्ट ऑफ चैंसरी में प्रिवेल करेंगे'


➡दिल्ली- एलॉन मस्क ने ट्विटर डील कैंसिल करने का किया ऐलान,ट्विटर पर अग्रीमेंट तोड़ने का आरोप भी लगाया गया,ट्विटर ने अग्रीमेंट्स के कई प्रोविजन्स तोड़े हैं-एलॉन मस्क,इसलिए वो डील से पीछे हट रहे हैं- एलॉन मस्क,एलॉन मस्क के वकील ने ट्विटर पर लिखा है,‘Mr. Musk ने इस मर्जर को टर्मिनेट कर रहे हैं,'ट्विटर ने उनके साथ किए गए अग्रीमेंट्स को ब्रीच किया है','मर्जर के दौरान एलॉन मस्क ने इस पर भरोसा किया.'


➡जम्मू कश्मीर- अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने का मामला,हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद व्यक्त किया,हादसे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी.


➡जम्मू कश्मीर- कल अमरनाथ यात्रा में बादल फटने का मामला,बादल फटने से अब तक 15 लोगों की हो चुकी मौत,45 से ज्यादा लोग घायल, 35 लोग लापता,लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद,रेस्क्यू ऑपरेशन जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा-सुरक्षाबल,काफी लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया-सुरक्षाबल,यात्रा में 8 से 10 हज़ार लोग शामिल थे-सुरक्षाबल


✒️जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी बोले- दोस्त खो दिया, एक दिन का राष्ट्रीय शोक

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंदो आबे के गोली लगने से निधन की खबर को दुनिया ने स्तब्ध कर दिया है। उनकी अचानक मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनका और मेरा कई साल पुराना जुड़ाब रहा। मैं गुजरात के सीएम के दौरान से उन्हें जानता था। पीएम ने अपने ट्वीट में 9 जुलाई को राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है,शुक्रवार सुबह नारा शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिंजो आबे को एक शख्स ने पीछे से आकर गोली मार दी थी। हमले में आबे को छाती पर दो गोली लगी थी। तकरीबन 6 घंटे चले ऑपरेशन के बाद भी डॉक्टर आबे को बचा नहीं पाए। फिर उनकी मौत की आधिकारिक सूचना जारी हुई। आबे के अचानक निधन पर दुनियाभर में शोक छाया है। पीएम मोदी ने भी आबे के प्रति दिल में गहरा सम्मान जताया और उनकी मौत पर दुख व्यक्त किया,पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कल यानि 9 जुलाई को एक दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है। जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मिस्टर आबे के साथ मेरा जुड़ाव कई साल पुराना है। मैं गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें जानता था और मेरे पीएम बनने के बाद भी हमारी दोस्ती जारी रही। अर्थव्यवस्था और वैश्विक मामलों पर उनकी तीक्ष्ण अंतर्दृष्टि ने हमेशा मुझ पर गहरी छाप छोड़ी।'

✒️मंथन: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का पहला रोडमैप आज होगा तैयार, इस बार मिशन-75

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भाजपा के पहले रोडमैप पर शुक्रवार को मंथन किया जाएगा। पार्टी प्रदेश मुख्यालय में होने वाली प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लोकसभा चुनाव में मिशन-75 को पूरा करने के लिए आगामी कार्यक्रम और अभियान तय किए जाएंगे।2-3 जुलाई को तेलंगाना के हैदराबाद में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यक्रम और अभियान तय किए गए हैं। प्रदेश भाजपा ने राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले कार्यक्रमों को स्थानीय परिस्थिति और आवश्यकता के अनुसार क्रियान्वयन की योजना बनाई है,पार्टी सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत 50 से अधिक करने की योजना के तहत विभिन्न वर्गों को पार्टी से जोड़ने, केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से लगातार संपर्क और समन्वय बनाए रखने, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों के जरिये जनता के बीच पहुंचकर सरकार व संगठन की बात को उन तक पहुंचाने की योजना बनाई गई है,इसमें पार्टी ने युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, एससी-एसटी मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा और ओबीसी मोर्चा की ओर से संचालित होने वाले कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे। लोकसभा चुनाव के साथ ही पार्टी इन कार्यक्रमों के जरिये नगरीय निकाय चुनावों के लिए शहरी क्षेत्र में भी माहौल बनाएगी,प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 10 बजे होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल संबोधित करेंगे।


✒️बालू मौरंग की कालाबाजारी पर मुख्यमंत्री योगी सख्त, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बालू, मौरंग, गिट्टी जैसे उपखनिजों का आम आदमी से सीधा जुड़ाव है। इनकी कीमतों में अनावश्यक बढ़ोतरी न हो।विभिन्न विकास परियोजनाएं भी इससे प्रभावित होती हैं। ऐसे में उपखनिजों का अभाव दिखाकर कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को खनन विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये।मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन कार्य से जुड़े सभी हितधारकों के लिए पारदर्शी प्रक्रिया हो। खनिजों व उप खनिजों के मूल्य हर हाल में नियंत्रण में रहें। फॉस्फोराइट, पोटाश, स्वर्ण धातु अयस्क, प्लेटिनम समूह के अयस्क, लौह अयस्क, एंडालूसाइट और सिलिमाइट जैसे उर्वरक खनिज, बहुमूल्य धातुओं, लौह धातु और रिफ्रैक्ट्री खनिजों के सम्बंध में निविदा की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी कर ली जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि बालू, मोरम के विकल्प के रूप में पत्थरों के क्रशिंग से उत्पन्न कृत्रिम बालू को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बालू/मोरम के खनन पट्टों में ऑनलाइन अग्रिम मासिक किश्त के स्थान पर "Pay as you go" व्यवस्था लागू करते हुए महीने के अंत तक पूरी किश्त जमा करने का समय दिया जाना चाहिये। इससे पट्टाधारकों को बड़ी सहूलियत होगी।


✒️अवनीश अवस्थी को अपर मुख्य सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज, नियुक्ति विभाग ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश शासन ने अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को ऊर्जा का अतिरिक्त कार्यभार भी दे दिया है। अभी तक पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज प्रमुख सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे। इस बारे में नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। एम देवराज पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन के पद पर बने रहेंगे।


✒️एसएससी का कैलेंडर जारी, अगस्त से मई तक होंगी 15 भर्ती परीक्षाएं

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) इस साल अगस्त से लेकर अगले साल मई तक 15 भर्ती परीक्षाएं आयोजित करेगा। इनमें से सर्वाधिक चार भर्ती परीक्षाएं अक्तूबर में होंगी। आयोग ने अभ्यर्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए 2022-23 में होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है। कैलेंडर में भर्ती के लिए आवेदन से लेकर परीक्षा के संभावित माह की जानकारी दी गई है।कैलेंडर के मुताबिक आठ जुलाई को दो भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। पहली दिल्ली पुलिस में कांस्टेबिल (ड्राइवर) और दूसरी दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबिल (एडब्ल्यूओ /टीपीओ) की है।दोनों भर्तियों के लिए 29 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। दोनों की परीक्षा अक्तूबर में होगी। दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबिल मिनिस्टीरियल के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसकी परीक्षा अक्तूबर में होगी। जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर तथा सीनियर हिन्दी ट्रांसलेटर भर्ती 2022 के लिए आवेदन 20 जुलाई से शुरू होगा। चार अगस्त तक आवेदन लिया जाएगा। परीक्षा अक्तूबर में होगी।


 सीएचएसएल 2022 की परीक्षा 2023 में होगी

संयुक्त हायर सेकेंड्री स्तरीय भर्ती यानी सीएचएसल 2022 के लिए आवेदन पांच नवंबर से चार दिसंबर के बीच लिया जाएगा। भर्ती परीक्षा अगले साल फरवरी या मार्च में होगी। दिल्ली पुलिस में एमटीएस (सिविलियन) के लिए आवेदन सात से 31 अक्तूबर के बीच लिए जाएंगे।इसकी परीक्षा भी अगले साल फरवरी या मार्च में होगी। सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में कांस्टेबिल की भर्ती के लिए दस दिसंबर, एमटीएस (नॉन टेक्निकल) 2022 के लिए 25 जनवरी और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबिल (एक्जीक्यूटिव) के लिए दो मार्च से आवेदन लिए जाएंगे।

सीजीएल 2022 दिसंबर में होगा

एसएससी की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा यानी सीजीएल 2022 के लिए आवेदन 10 सितंबर से शुरू होंगे। एक अक्तूबर तक आवेदन होगा। परीक्षा दिसंबर में कराई जाएगी। इसी माह साइंटिफिक असिस्टेंट इन आईएमडी 2022 की भर्ती परीक्षा भी होगी, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू होकर तीन अक्तूबर तक चलेगी।

नवंबर में तीन परीक्षाएं एसएससी तीन भर्ती परीक्षाएं नवंबर में आयोजित करेगा।दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन दस अगस्त से शुरू होंगे। अंतिम तिथि 30 अगस्त होगी। जूनियर इंजीनियर सिविल, मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल भर्ती 2022 के लिए आवेदन 12 अगस्त से दो सितंबर तक लिए जाएंगे जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एण्ड डी भर्ती 2022 के लिए आवेदन 20 अगस्त से शुरू होगा। पांच सितंबर अंतिम तिथि होगी। यह तीनों भर्ती परीक्षाएं नवंबर में होंगी।


✒️अलीगढ़ की 27 लाख मतादाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा

अलीगढ़ मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ने का एक अगस्त 2022 से अभियान चलेगा। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से फार्म 6बी भरवाएंगे। इसके बाद मतदाता सूची से आधार कार्ड को लिंक किया जाएगा। निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है।अलीगढ़ में 27.64 लाख मतदाता हैं। मतदाता सूची विधानसभा चुनाव में तैयार कराई गई थी। मतदाता सूची के तहत वोटरों के आधार कार्ड को लिंक किया जाएगा। ऐसी व्यवस्था पारदर्शिता बनाने के लिए की जा रही है। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले काम पूरा किया जाएगा। कई तरह के फार्म में निर्वाचन आयोग ने बदलाव किया है। नाम पता परिवर्तन वाले फार्म 8ए को समाप्त कर दिया गया है। गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग की एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग हुई जिमसें डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एडीएम प्रशासन डीपी पाल व सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार मौजूद रहे। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मतदाता सूची के साथ आधार कार्ड को लिंक किया जाएगा। फरवरी 2023 तक सौ फीसदी मतदाताओं से स्वैच्छिक तरीके से आधार नंबर जुटाने का लक्ष्य तय किया है। अगर किसी के पास आधार नहीं है तो वह मतदान के लिए मिलने वाले अन्य विकल्पों का भी प्रयोग कर सकता है


✒️एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, विश्व कप में मिली हार का बदला लेने का मौका

एशिया कप 2022 में भारत का सामना पाकिस्तान से होना है। यह मैच 28 अगस्त को हो सकता है। टीम इंडिया के पास इस मैच में पाकिस्तान को हराकर 2021 टी20 विश्व कप में मिला हार का बदला लेने का मौका रहेगा। एशिया कप 2022 की मेजबानी श्रीलंका को मिली है। पहले अटकलें लगाई जा रहीं थी कि श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट की वजह से यह टूर्नामेंट यूएई में हो सकता है, लेकिन अब यह टूर्नामेंट श्रीलंका में ही तय शेड्यूल के अनुसार खेला जाएगा।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका क्रिकेट के सीईओ एश्ले डेसिल्वा ने एशियन क्रिकेट काउंसिल को भी इसके लिए राजी कर लिया है। इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि इसके बाद टी20 विश्व कप का भी आयोजन होना है। भारत इस टूर्नामेंट में अपने खिताब का बचाव करने उतरेगा। 27 अगस्त से मुख्य दौर के मुकाबले शुरू होंगे। इससे पहले क्वालीफाइंग राउंड खेला जाएगा।


✒️हरदुआगंज के जलाली कस्बे के मजरा नगला नजीब अली में लंबे समय से पड़ोसी के साथ रहती थी पत्नी, नाराज पति ने बड़े भाई पर चला दी गोली

अलीगढ़ में हरदुआगंज के जलाली कस्बे के मजरा नगला नजीब अली में आज एक व्यक्ति ने शौच कर लौट रहे युवक को उसके घर के निकट गोली मार दी। आवाज सुनकर दौड़े परिजनों ने आरोपी को पकड़ कर पीट डाला। घटना में आरोपी भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गोली मारने वाले आरोपी ऋषिपाल की पत्नी मीनू अपने पड़ोसी गुड्डू के साथ कई महीनों से जलाली में रह रही है। अप्रैल माह में पति पत्नी दोनों के बीच इस बात को लेकर समझौता भी हो गया था, लेकिन ऋषिपाल को यह बात खटकने लगी। इसी खुन्नस में ऋषिपाल ने आज सुबह शौच से लौट रहे गुड्डू के बड़े भाई पुनीत को उसके घर के निकट ही गोली मार दी। गोली पुनीत के दाएं हाथ में लगी। आवाज सुनकर दौड़े पुनीत के परिजनों ने उसे लहूलुहान देखकर आरोपी ऋषिपाल को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में ऋषिपाल भी घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंचे दरोगा सुदीप कुमार ने घायलों को हरदुआगंज सीएचसी भिजवाया जहां इलाज न मिलने पर उन्हें दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया गया। वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों उपचाराधीन हैं और खतरे से बाहर हैं।सूचना पर सीओ अतरौली विशाल चौधरी और एसएचओ राजेश कुमार ने सीएचसी पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और घटना के बारे में पूछताछ की। वहीं फोरेंसिक टीम ने गांव पहुंचकर तथ्य जुटाए हैं।


✒️मडराक क्षेत्र में दो किशोरों ने एक किशोर को कैंची मारकर की हत्या

थाना मडराक क्षेत्र के गांव हाजीपुर चौहट्टा निवासी रजत (14 वर्षीय) पुत्र रामवीर सिंह गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चला गया इसी दौरान वहां मौजूद अतुल (13 वर्षीय) पुत्र बिल्लू व होडल पुत्र चंद्रपाल ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने के साथ ही उसके कैंची घोंप दी, घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में घायल रजत को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, घटना होने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। रजत ने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया घटना से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


✒️बाजार की हरियाली बरकरार, टाइटन और एचयूएल के शेयर चमके, ओएनजीसी टूटा

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार में हरियाली नजर आई है। सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए हैं। शुक्रवार को सेंसेक्स में 303.38 अंक की तेजी देखने को मिली है यह इंडेक्स 54,481.84 के लेवल पर बंद हुआ है।इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स अच्छी खासी मजबूती देखने को मिली है। निफ्टी 16200 के महत्वपूर्ण लेवल के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार बंद होने के समय निफ्टी 50 में करीब 100 अंकों तक की तेजी देखने को मिली है।भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबार में 1911 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो 1374 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। 155 शेयरों की कीमतों में कोई खास बदलाव नजर नहीं आया है


✒️एएमयू सिटी गर्ल्स हाई स्कूल में ‘जल शक्ति अभियान’ कार्यक्रम आयोजित

एएमयू सिटी गर्ल्स हाई स्कूल के विज्ञान शिक्षकों ने स्कूल में ‘जल शक्ति अभियान’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में पानी के सावधानीपूर्वक उपयोग और सुरक्षित रखने पर जोर दिया है। वाइस प्रिंसिपल जावेद अख्तर ने कहा कि जल संसाधनों पर गंभीर दबाव है और जल संरक्षण के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।स्कूल शिक्षक पाकीजा खान, तहमीना अशरफ और तनवीर सुल्ताना ने बारिश के पानी के समुचित संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा पानी का बुद्धिमानी से उपयोग करना और इसे ठीक से संरक्षित करना महत्वपूर्ण है। जल संरक्षण के बारे में अधिक जानने और आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में मदद करने के तरीके खोजना हमारी जिम्मेदारी है।उन्होंने जल संरक्षण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न उपायों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम का संचालन मुहम्मद तारिक हफीज ने किया और फरजाना नजीर ने धन्यवाद दिया।


✒️एएमयू शिक्षक ने बिजली उत्पादन, मसाला पीसने और व्यायाम के लिए बाइक का किया आविष्कार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेक्शन के शिक्षक शमशाद अली द्वारा तैयार की गई व्यायाम साइकिल शारीरिक व्यायाम के साथ बिजली उत्पन्न करती और मसाले भी पीसती है।इस आविष्कार को हाल ही में बौद्धिक संपदा, भारत द्वारा पेटेंट कराया गया। इसे चलाने के लिए उपयोग होने वाली ऊर्जा एक बिजली जनरेटर और फिर एक मशीन में स्थानांतरित होती है जो मसालों को पीसती है और सब्जी का पेस्ट भी बनाती है।शमशाद अली ने कहा कि इस बाइक के आविष्कार के पीछे का मकसद बार-बार बिजली की कटौती का समाधान खोजना और अन्य उद्देश्यों के लिए इसका प्रयोग करना है।उन्होंने कहा कि यह साइकिल न केवल ऊर्जा का एक स्वच्छ स्रोत होगा, बल्कि यह लोगों को स्वस्थ भी रखेगा और रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता पैदा करेगा।बाइक के प्रैक्टिकल टेस्ट से पता चला कि यह बाइक 3200 आरपीएम पर 12 वोल्ट बिजली पैदा करती है। इसका उपयोग सब्जियों के साथ विभिन्न मसाले और टमाटर, प्याज और लहसुन का पेस्ट बनाने के लिए किया जा सकता है।श्री शमशाद ने कहा कि यह बाइक व्यायाम मशीन के साथ इंटरफेस करने के लिए एक विशेष प्रणाली का उपयोग करती है। जनरेटर को कई प्रशिक्षण स्टैंड और व्यायाम बाइक की ज्यामिति को मापकर डिजाइन किया गया है,यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के प्राचार्य प्रोफेसर अरशद उमर ने कहा कि यह श्री शमशाद का सातवां आविष्कार है जिसका पेटेंट कराया गया है।


✒️अमुवि लॉ फैकल्टी का रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन

कानूनी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी केंद्र के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाए रखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विधि संकाय ने हालिया आउटलुक रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

आउटलुक-आईसीएआरई रैंकिंग 2022 में एएमयू के विधि संकाय को कानून की शिक्षा के संस्थानों में 8 वें स्थान पर है।विधि संकाय कोे बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की दृष्टि से दूसरा स्थान, शासन और प्रवेश में तीसरा, विविधता और आउटरीच में पांचवां, और अकादमिक और अनुसंधान उत्कृष्टता में सातवें स्थान पर रखा गया है।दूसरी ओर, इंडिया टुडे ने भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों की रैंकिंग प्रकाशित की है। इंडिया टुडे - एमडीआरए सर्वेक्षण के 4 जुलाई, 2022 के अंक में, एएमयू के विधि संकाय को ‘वैल्यू फार मनी वाले शीर्ष 10 कॉलेजों’ में तीसरा और सबसे कम फीस वाले शीर्ष 10 कॉलेजों में 9वां स्थान दिया गया है। बेस्ट वैल्यू फार मनी रैंकिंग निवेश पर लाभ (औसत वार्षिक वेतन और पूर्ण पाठ्यक्रम शुल्क) पर आधारित है।विधि संकाय के शिक्षकों तथा वर्तमान एवं पूर्व छात्रों को बधाई देते हुए एएमयू के कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने कहा कि गुणवत्ता और दक्षता दोनों मामले में विधि संकाय के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर खुशी हो रही है। आने वाले वर्षों में, हम कानून के उभरते क्षेत्रों में ज्ञान पैदा करने, आउटरीच का विस्तार करने और उद्योग के साथ साझेदारी को मजबूत करने के अपने लक्ष्य में दृढ़ रहेंगे। राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग बढ़ाने के लिए एएमयू लगातार प्रयासरत है।डीन, फैकल्टी ऑफ लॉ प्रोफेसर मुहम्मद अशरफ ने कहा कि हमारे शिक्षक, छात्र और कर्मचारी शिक्षा और अनुसंधान के स्तर को बढ़ाने के लिए सामूहिक रूप से काम कर रहे हैं। शिक्षा और कानून की प्रेक्टिस के अतिरिक्त हमारे छात्रों ने न्यायिक सेवाओं, न्यायाधीश-अधिवक्ता जनरल, श्रम आयोगों जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और हम भविष्य में और सुधार करने का प्रयास करेंगे।रैंकिंग समिति के अध्यक्ष प्रो. एम. सालिम बेग ने कहा कि कानून संकाय ने अकादमी और अनुसंधान उत्कृष्टता, बुनियादी ढांचे और सुविधाओं, और शासन और प्रवेश के मानकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। यह हमारे उत्कृष्ट प्रशासनिक प्रदर्शन, शिक्षा प्रणाली और बेहतर बुनियादी ढांचे को दर्शाता है।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन