समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

02 जुलाई 2022

➡️कासगंज : कलेक्ट्रट सभागार में लगेगा शिविर मिशन शक्ति के 4.0 
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की ओर से मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजना का अधिकतम लाभ दिलाए जाने के उद्देश्य से कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जनपद में 4 जुलाई को 11:30 बजे  कलेक्ट्रट सभागार में सोमवार को महिला जन सुनवाई  होगी। इसकी अध्यक्षता माननीय सदस्या उपाध्यक्ष अंजू चौधरी करेंगी।
महिला कल्याण अधिकारी रितु यादव ने बताया सोमवार को  मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं को उनके अधिकारों के लिए सशक्त किया जाएगा, व महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन कराए जाएगा। शिविर में उपस्थित  सैनिटाइजेशन कार्य कराए जाने एवं नियम अनुसार कोरोना टीकाकरण कराए जाने के लिए जागरूक किया जाएगा।
 शिविर में जनपद की ऐसी महिलाएं जो किसी भी प्रकार की प्रताड़ना उत्पीड़न अथवा घरेलू हिंसा से पीड़ित है तो त्वारित न्याय हेतु एवं महिलाओ से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हेतु उक्त जागरूकता शिविर तथा जनसुनवाई में अपनी समस्या के विवरण सहित उपस्थित हों।


➡लखनऊ- सोनेलाल पटेल को लेकर दोनों बहनों में संग्राम,स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की आज जयंती,अनुप्रिया और पल्लवी जयंती पर आमने-सामने,अनुप्रिया पटेल लखनऊ में बड़ा कार्यक्रम कर रहीं,पल्लवी पटेल की बुकिंग रद्द कर दी गई है,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पल्लवी ने बुकिंग की थी,लेकिन पल्लवी पटेल को अनुमति नहीं दी गई,पिता की विरासत पर दोनों बहनें आमने-सामने,दोनों तरफ से पत्र जारी कर गंभीर आरोप लगे,अनुप्रिया बीजेपी के साथ,पल्लवी सपा के साथ हैं.

➡लखनऊ- आज अपना दल मनाएगी सोनेलाल पटेल की जयंती,सोनेलाल पटेल की 73वीं जयंती पर रखा कार्यक्रम,लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा कार्यक्रम,समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल होंगी शामिल,यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल होंगे शामिल,समारोह में पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता भी बुलाए गए.

➡लखनऊ- DM सूर्यपाल गंगवार पहुंचे मलिहाबाद,संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम हुए शामिल,फरियादियों की समस्या सुनकर निस्तारण के निर्देश,शिकायतकर्ताओं को कॉल कर DM ने फीडबैक लिया.

➡सम्भल- शिकायत पर जांच करने पहुंचे एसडीएम,सीओ,मीट फैक्ट्री पर गंदा पानी छोड़ने का आरोप,दर्जनों मीट फैक्ट्री, हड्डी फैक्ट्री छोड़ती है पानी,पूरे इलाके में रहता है बदबू का प्रकोप,वैध फैक्ट्रियों की आड़ में संचालित हैं अवैध फैक्ट्रियां,एसडीएम ने पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा लैब,संभल तहसील के गांव चिमियावली का मामला.

➡कन्नौज- आर्थिक व शारीरिक विकलांग अनाथ बेटियों का धरना,सरकारी मदद न मिलने पर बेटियों का मां संग धरना,पिता की मौत के बाद पांचों बहनें हुई विकलांग,पेंशन दिलाये जाने की फरियाद कर रहा परिवार,पूरा परिवार तिर्वा तहसील में धरने पर बैठा परिवार,तिर्वा कोतवाली के दुर्गानगर का है पीड़ित परिवार.

➡बरेली- दबंग ने गुरुद्वारे के अंदर साहिब सिंह पर ताना तमंचा,मामूली कहासुनी के बाद दबंग ने घटना को दिया अंजाम,मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,घटना के बाद सिख समाज मे आक्रोश,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा,सुभाषनगर के सुभाषनगर गुरुद्वारा परिसर की घटना.

➡कानपुर देहात- पकड़ा गया गौवंशों से भरा कंटेनर ट्रक,सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा,पुलिस को देख चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार,25 गौवंशों को पुलिस ने गौशाला में किया शिप्ट,बारा चौकी पुलिस ने शुरू की मामले की जांच,अकबरपुर कोतवाली के कस्बा रनिया का मामला.

➡कानपुर देहात- पकड़ा गया गौवंशों से भरा कंटेनर ट्रक,सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा,पुलिस को देख चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार,25 गौवंशों को पुलिस ने गौशाला में किया शिफ्ट,बारा चौकी पुलिस ने शुरू की मामले की जांच,अकबरपुर कोतवाली के कस्बा रनिया का मामला.

➡प्रतापगढ़- करीब डेढ़ सौ बोरी सरकारी राशन पकड़ा गया,सरकारी बोरी से निकालकर दूसरी बोरी में भरा,व्यापारी के घर में दूसरी बोरियों में भरा जा रहा था,सांगीपुर बाजार के लोगों ने घेरकर मौके से पकड़ा,सूचना पर पूर्ति निरीक्षक अधिकारी मौके पर पहुंचे,सांगीपुर बाजार में पकड़ा गया राशन.

➡आगरा- घास काटने गया बुजुर्ग दलदल में फंसा,आगरा पुलिस के जांबाज सिपाही ने बचाई जान,बुजुर्ग को बचाने सिपाही संदेश कुमार दलदल में कूदा,रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर बुजुर्ग को बाहर निकाला,घास समझकर दलदल में उतर गया था बुजुर्ग,आगरा जिले के बरहन थाना क्षेत्र का मामला.

➡कानपुर देहात- स्कूल में छात्रों से छटवाये जाते है वृक्ष, फोटो वायरल, जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक का कारनामा, पेड़ो की छटाई के लिए छात्र को सीढ़ी पर चढ़ाया, शिक्षकों की मनमानी का फोटो हो रहा है वायरल, मलासा के पुलन्दर परिषदीय जूनियर स्कूल का मामला। 

➡मेरठ- नहर के पास मिले साजिद के शव का खुलासा, प्रेमिका से शादी की जिद पर खाया था जहर, शव फेंक प्रेमिका ने साजिद के घर भिजवाई थी चिट्टी, पुलिस ने 5 दिन बाद नहर से शव किया था बरामद, मौत का कारण स्पष्ट नहीं, बिसरा फॉरेंसिक लैब भेजा, पुलिस ने प्रेमिका उसके भाई को लिया हिरासत लिया, थाना परीक्षितगढ़ का क्षेत्र का था मामला.

➡मेरठ- ड्रग्स माफिया तस्लीम पर पुलिस का बड़ा एक्शन,तस्लीम की 2 करोड़ की संपत्ति कुर्क करेगी पुलिस,पहले भी करोड़ों की संपत्ति पर पुलिस ने सील की,विदेश में भी तस्लीम के कनेक्शन खंगाल रही पुलिस,थाना रेलवे रोड क्षेत्र का रहने वाला है कुख्यात तस्लीम.

➡अमरोहा- सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध की निकली रैली,पालिका ने ईओ के नेतृव में निकाली जागरूकता रैली,खरीददारी कर रहे लोगों को कपड़े के थैले दिए,ढोल नगाड़ों के रैली निकालकर किया जागरूक,व्यापारियों, दुकानदारों से पॉलीथिन प्रतिबंध की अपील की.

➡फिरोजाबाद- भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत,बाइक सवार तीन लोगों की हुई मौत,बांदा के 2,प्रतापगढ़ के एक युवक की मौत,बाइक से दिल्ली के लिए जा रहे थे तीनों,वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हादसे पर सीएम योगी ने दुख व्यक्त किया.

➡मथुरा- सिपाही की मौत के मामले में नया मोड़,साथी कांस्टेबल ने सिपाही की हत्या की थी,मामूली कहासुनी में सिपाहियों में हुआ था विवादसाथी सिपाही ने रस्सी से गला घोटकर की थी हत्या,सुसाइड दिखाने के लिए सिपाही के शव को लटकाया.

➡मिर्जापुर- मंडलीय अस्पताल से चोरी बच्चा बरामद हुआ,10 माह के बच्चे को पुलिस ने बरामद किया,अमरावती चौराहे के पास महिला को मिला था बच्चा,सूचना पर महिला बच्चे को लेकर कोतवाली पहुंची,मिर्जापुर के शहर कोतवाली इलाके का मामला.

➡अमेठी- पूर्व प्रधान ने सरकारी विद्यालय पर किया कब्जा, पिछले 1 महीने से पूर्व प्रधान ने किया है कब्जा, अध्यापक और बच्चे प्राइमरी स्कूल में अटैच, शिक्षा विभाग ने दूसरे स्कूल में किया अटैच,  जामो के पूरे बोधी उपाध्याय टिकरा का मामला।

➡प्रयागराज- कल शाम से लापता किशोरी का शव मिला,कल से लापता किशोरी का कुएं में मिला शव,किशोरी की हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका,गांव के पास कुएं में शव मिलने से सनसनी,प्रयागराज के होलागढ़ के मालापुर का मामला.

➡फिरोजाबाद- ग्राम प्रधान पर उत्पीड़न का लगा आरोप, लोगों ने डीएम से लगाई न्याय की गुहार, मनरेगा में हुए घोटाले की शिकायत हुई,  बौखलाए प्रधान ने ग्रामीण को पीटा,  खैरगढ़ की ग्राम पंचायत साबरी का मामला.

➡भदोही- वाराणसी जोन में भदोही PRB को मिला प्रथम स्थान, भदोही टीम का रिस्पांस टाइम जोन में सबसे कम, 8 मिनट से कम समय में पहुंच रही पुलिस सहायता, प्रदेश में जून माह के लिए भदोही का है 13वां स्थान।

➡इटावा- युवाओं ने पुतला फूंककर मौके से फरार, उदयपुर घटना को लेकर फूंका गया पुतला, आतंकियों का पुतला बनाकर लगाई थी आग, सदर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री चौराहे का मामला।

➡अमेठी- संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक पर मिला शव, ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत, पुलिस ने कपड़े और चप्पल से की युवक पहचान, जायस थाना के गांधीनगर गांव का मामला।

➡बरेली- संपूर्ण समाधान दिवस पर आंवला पहुंचे DM-SSP, जनता की समस्या सुनकर मौके पर निस्तारण किया, लापरवाही कर रहे लेखपालों को लगाई कड़ी फटकार।

➡गोरखपुर- 25 पुलिस कर्मियों की एक फोर्स की गई तैयार,गोरखा ट्रेनिंग देकर लड़ने के लिए काबिल बनाया ,ट्रेनिंग के बाद इन पुलिसवालों की 5 टीम बनाई,प्रत्येक क्यूआरटी टीम में एक दारोगा, 4 सिपाही होंगे.

➡बाराबंकी- रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्त का शव ,ट्रेन से गिरकर कटने की जताई जा रहीं आशंका,RPF, सिविल पुलिस शव का नहीं कर पाई शिनाख्त,रामनगर के केशरीपुर 303 के पास रेलवे ट्रैक की घटना.,

➡रायबरेली- डीसीएम ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर,बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत,पुलिस ने डीसीएम बरामद किया, चालक फरार,भदोखर थाना के मुंशीगंज बाईपास की घटना.

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव,कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता की घटना.

➡कानपुर देहात- घर में काम करते समय महिला को सर्प ने डंसा, झाड़ फूंक के चक्कर में महिला की हुई मौत, महिला के मौत से परिजनों में मचा कोहराम, रसूलाबाद क्षेत्र के गांव बहादुरपुर का मामला.

➡देहरादून- DIG के किए ट्रांसफर SHO ने मंत्री से रुकवा लिया,22 जून को 7 इंस्पेक्टर के तबादले किए गए थे,देहरादून के कुछ इंस्पेक्टरों ने मंत्री से सिफारिश कराई,पुलिस विभाग के वार्षिक तबादलों पर उठने लगे सवाल,पर्वतीय जिलों में नौकरी नहीं करना चाहते हैं रसूखदार,DIG गढ़वाल करन सिंह नग्नयाल ने किए थे ट्रांसफर,देहरादून,हरिद्वार से 7 निरीक्षकों के तबादले किए थे.

➡देहरादून- बारिश में भूस्खलन को लेकर PWD विभाग अलर्ट,बंद सड़कों को खोलने के लिए 396 JCB मशीन लगाई,274 जेसीबी मशीनों को विभाग ने किराए पर लिया,बंद सड़क की सूचना पर तुरंत पहुंच रहे JCB चालक,PWD के HOD एजाज अहमद ने दी जानकारी.

➡देहरादून- PM फसल बीमा योजना के प्रचार रथ रवाना, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रचार रथ रवाना किए, 7 जुलाई तक विशेष प्रचार सप्ताह मनाया जा रहा, प्रदेश के सभी जिलों के लिए प्रचार रथ रवाना किए गए। 

➡देहरादून- रुड़की के मेयर गौरव गोयल BJP से निष्कासित, गौरव गोयल पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर कार्रवाई, पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने पर एक्शन।

➡बागेश्वर- ग्रामीणों ने 2 पशु तस्करों को दौड़ाकर पकड़ा, पिकअप से 5 भैंस भी ग्रामीणों ने बरामद की, ग्रामीणों ने तस्करों को बागेश्वर पुलिस को सौंपा।

➡पौड़ी गढ़वाल- श्रीनगर गढ़वाल में 2 गुटों में जमकर मारपीट,हेमकुंड साहिब यात्रा से लौट रहे युवाओं का हुड़दंग,स्थानीय लोगों और यात्रियों के बीच हुई मारपीट,श्रीनगर कोतवाली इलाके का मामला.

➡हरिद्वार- ऋषिकुल में एक घर में निकला विशालकाय अजगर,शिक्षक दीपक नौटियाल के घर में निकला अजगर,सूचना पर वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा.

----------------------------------------------

➡️लखनऊ- बिजनौर में IED विस्फोट मामले में दोषियों को सजा,बिजनौर IED ब्लास्ट में लखनऊ की NIA कोर्ट का फैसला,एनआईए की विशेष कोर्ट ने 5 दोषियों को सुनाई सजा,आतंकियों ने जाटान मोहल्ले में किया था ब्लास्ट,आंतकियों ने 12 सितंबर 2014 में किया था ब्लास्ट,NIA कोर्ट ने हुसना, अब्दुल्ला 7 साल की सजा सुनाई,नदीम,रईस अहमद को भी 7 साल की सजा सुनाई,फुरकान को 7 साल से ज़्यादा की सज़ा सुनाई,NIA कोर्ट ने दोषियों को UAPA के तहत सुनाई सजा,7 साल 10 महीने की कठोर कारावास की सज़ा सुनाई,सभी पांचों दोषी प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्य हैं,NIA कोर्ट ने सभी दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है.

➡️लखनऊ- आज अपना दल मनाएगा सोनेलाल पटेल की जयंती,सोनेलाल पटेल की 73वीं जयंती धूमधाम से मनाएंगे,लखनऊ स्थिति इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम,समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल होंगी शामिल,प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल होंगे शामिल,प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल, विधायक दल के नेता,समारोह में पार्टी के पदाधिकारी,कार्यकर्ता होंगे शामिल.

➡️लखनऊ- CM योगी आज ओवैसी के उस गढ़ में पहुंच रहे,ओवैसी के गढ़ कहे जाने वाले हैदराबाद जाएंगे,बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे,भाग्यलक्ष्मी मंदिर में जाने के निवेदन को स्वीकार कर लिया,चारमीनार के बगल में स्थित है भाग्यलक्ष्मी मंदिर.

➡️लखनऊ- मायके आई विवाहिता की गांव के बाहर शव मिला,पेड़ की डाल में फांसी के फंदे से लटका मिला शव,पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के खुजौली गांव की घटना.

➡️लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह की प्रेसवार्ता आज,कई महत्वपूर्ण विषयों पर करेंगे प्रेसवार्ता,आज दोपहर 1 बजे पार्टी कार्यालय में पीसी.

➡️कानपुर- एडीजी कानपुर जोन के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्रवाई,एडीजी कानपुर जोन के नेतृत्व में बिकरु कांड में कार्रवाई,बिकरु कांड में दर्ज 80 मामलों में 62 केस में चार्जशीट दाखिल,66 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,54 अभी भी जेल में,विकास दुबे,जयकांत बाजपेई,विष्णुपाल की संपत्ति हुई सीज,बिकरु कांड मामले में तीनों की 70 करोड़ की संपत्ति सीज,स्टेट ऑफ ट्रायल में सभी 62 अभियोगों को लिया संज्ञान में,39 अभियोगों में चार्जशीट की गई दाखिल,एक अभियोग में कार्यवाही पूरी बहस जारी,3 आरोपियों पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई,5 आरोपियों पर की गई एनएसए की कार्रवाई,30 आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस किए गए निरस्त.

➡️रामपुर- मालगाड़ी की एक बोगी डिरेल कई ट्रेनें प्रभावित,यात्रियों को रेलवे जंक्शन पर भारी दिक्कत हुई,शहजादनगर में डाउन लाइन की ट्रैक पर 1 बोगी डिरेल,मुरादाबाद के 36 से ज्यादा कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे,डिरेल बोगी को ट्रैक से हटाने में लग गए 6 घन्टे,कड़ी मशक्कत के बाद डिरेल बोगी को हटाया गया,आरपीएफ के दारोगा ने मीडिया को कवरेज़ करने से रोका,रेलवे ने बरेली-मुरादाबाद से ट्रेनों को किया परिवर्तित,रामपुर में 6 घन्टे बाद रेलवे यातायात हुआ सामान्य.

➡️एटा- डीएम के निर्देश पर प्रशासन पुलिस ने की कार्रवाई,सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव की संपत्ति जप्त,उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव की भी संपत्ति जप्त,लालडुडबारा में 60 बीघा जमीन की गई जप्त,आसपुर पर बने DK स्कूल को किया सील,ढ़ाई करोड़ की संपत्ति जप्त कर की कार्रवाई,तहसीलदार सीपी सिंह ने जप्त की कार्रवाई की,शीतलपुर में 9 लाख रुपए की जमीन जप्त की.

➡️मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर घर में मगरमच्छ के अंडे मिलने से हड़कंप,घर से दर्जनों मगरमच्छ के अंडे मिलने से सनसनी,मगरमच्छ के अंडों से 5 मगरमच्छ के बच्चे भी निकले,लोगों ने मगरमच्छ की वीडियो बनाकर की वायरल,वन विभाग की टीम ने मगरमच्छों को कब्जे में लिया,पुरकाजी थाना इलाके के भदौला गांव का मामला.

➡️बुलंदशहर- सड़क हादसे के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष,ई-रिक्शा और कार की हुई थी मामूली टक्कर,दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और पथराव,बवाल में दोनों पक्षों के 17 लोग हुए घायल,दोनों पक्षों के 4 लोगों को हिरासत में लिया,प्रधान पति का बताया जा रहा है एक पक्ष,खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के वाजिदपुर की घटना.

➡️एटा- जेल में मादक पदार्थ ले जाना युवक को पड़ा भारी,जेल में बंद कैदी को मादक पदार्थ देने जा रहा था,जेल में मिलाई के दौरान मादक पदार्थ दे रहा था,जेल अधीक्षक ने आरोपी को पकड़कर जेल भेजा,पुलिस ने आरोपी से 4.5 ग्राम स्मैक किया बरामद,नगर कोतवाली क्षेत्र के जिला कारागार का मामला.

➡️कानपुर- 3 जून को कानपुर में हुई संप्रदायिक हिंसा का मामला,लापरवाह बरतने के आरोप में 3 इंस्पेक्टरों पर गिरी गाज,पुलिस आयुक्त ने बेकनगंज,बजरिया इंस्पेक्टर को किया निलंबित,पुलिस आयुक्त ने इंस्पेक्टर चमनगंज को किया लाइन हाजिर,तीनों थानों में पोस्ट किए नए प्रभारी निरीक्षक.

➡️सहारनपुर- हाईवे पर चलती एंबुलेंस में लगी भीषण आग,एम्बुलेंस सवार 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान,चालक परिचालक समेत तीन लोग थे सवार,मौके से गुजर रहे राकेश टिकैत ने की मदद,काफिला रुकवा कर आग बुझवाने में मदद की,देवबंद थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर की घटना.

➡️बुलंदशहर- फाइनेंस कंपनी के एजेंट से डेढ़ लाख की लूट,कलेक्शन करके वापस लौट रहे एजेंट से लूट,बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम,कलेक्शन एजेंट से नोटों से भरा थैला लूटा,सिकन्द्राबाद क्षेत्र के खगवावास के पास लूटपाट.

➡️रायबरेली- गंगा नदी में डूबने से 3 वर्षीय मासूम की मौत,घंटों तलाश में इधर-उधर तलाशते रहे परिजन,गंगा नदी से बरामद हुआ मासूम का शव,खेलते-खेलते गंगा किनारे पहुंच गई थी मासूम,सरेनी थाना क्षेत्र के सिंघौरतारा गांव की घटना.

➡️जौनपुर- गौशाला केंद्र में लापरवाही मिलने पर जिम्मेदारी तय,मुख्य चिकित्साधिकारी और बीडीओ होंगे जिम्मेदार,लापरवाह अधिकारियों,कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई,बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त कराने को लेकर जिम्मेदारी तय.

➡️देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का हैदराबाद दौरा आज,आज शाम दो दिवसीय दौरे पर हैदराबाद जाएंगे,बीजेपी की आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे धामी,4 जुलाई को देहरादून वापस लौटेंगे सीएम धामी.

➡️रायबरेली- रायबरेली जिले में चोरों का आतंक लगातार जारी,घर के बरामदे में खड़ी साइकिल को चोर ने किया पर,चोर की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद,शहर कोतवाली के रफीनगर मोहल्ले की घटना.

➡️बरेली- बाइक सवार चेन स्नेचरों ने महिला की चेन छीनी,घर से घूमने के लिए निकली थी पीड़ित महिला,जिले में नहीं रुक रहीं चेन स्नेचिंग की वारदात,बरादरी क्षेत्र के आवास इलाके में हुई स्नेचिंग.

➡️हल्द्वानी- हल्द्वानी में होगा लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन,2 और 3 जुलाई को भव्य लिटरेचर फेस्टिवल होगा,देश के 40 लेखक,कथाकार,उपन्यासकार होंगे शामिल,पद्मश्री यशोधर मठपाल लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे,पद्मश्री मालिनी अवस्थी फेस्टिवल का समापन करेंगी.

➡️हैदराबाद- हैदराबाद में बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक आज,आज से दो दिवसीय बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक,बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में पीएम होंगे शामिल,इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह भी होंगे शामिल,सभी राज्यों के सीएम,भाजपा के बड़े नेता शामिल होंगे,आज शाम 4 बजे से राष्ट्रीय कार्यसमिति शुरू होगी,राष्ट्रीय कार्यसमिति के 340 डेलीगेट्स के साथ बैठक,पीएम मोदी पूरे समय हर बैठक और हर सत्र में रहेंगे.
----------------------------------------------------------

➡लखनऊ- सपा MLA पल्लवी पटेल सीएम आवास पहुंचीं, CM योगी से मुलाकात करने पहुंचीं पल्लवी पटेल, कार्यक्रम कैंसिल होने से हैं पल्लवी पटेल नाराज, कल सोनेलाल पटेल की मनाई जानी थी जयंती, सोनेलाल पटेल की जयंती पर संगोष्ठी कार्यक्रम, कई जगह बुकिंग के बाद कैंसिल किए प्रतिष्ठान, सीएम से मिलने की जिद पर अड़ी पल्लवी पटेल, जयंती मनाने को लाठी,गोली खाने को तैयार-पल्लवी। 

➡लखनऊ- सोनेलाल जयंती को लेकर अपना दल में घमासान, कल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होना था जयंती कार्यक्रम, अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल दोनों ने किया था बुक, पल्लवी पटेल का कार्यक्रम अचानक से किया गया रद्द, पल्लवी पटेल ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत, रद्द होने पर भी कार्यक्रम करने पर अड़ी पल्लवी पटेल। 

➡लखनऊ- पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने दुबग्गा में की पैदल गस्त, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी, ACP काकोरी भी रहे मौजूद, दुबग्गा थाना पुलिस बल के साथ इलाके में पैदल गस्त, अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के मद्देनजर पैदल गस्त, लोगों से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील। 

➡लखनऊ- यूपी एटीएस की टीम उदयपुर रवाना हुई, उदयपुर मामले में जांच करेगी यूपी एटीएस, ASP अनुराग दर्शन के नेतृत्व में टीम रवाना, एक सब इंस्पेक्टर, 2 हेड कांस्टेबल भी रवाना, घटना का यूपी कनेक्शन खंगालने गई टीम। 

➡लखनऊ- नवग्रह एवं नक्षत्र वाटिका का शुभारंभ किया गया, सरोजनी नगर MLA राजेश्वर सिंह ने किया शुभारंभ, नेशनल डॉक्टर्स डे पर लोकबंधु अस्पताल में शुभारंभ, नक्षत्र वाटिका में पीपल, शमी पौधे का रोपण किया।

➡लखनऊ- राज्यमंत्री असीम अरूण को मिली नई जिम्मेदारी, यूपी एससी-एसटी आयोग अध्यक्ष का प्रभार मिला, समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं असीम। 

➡लखनऊ- सुशील कुमार को लखनऊ मेट्रो के MD का चार्ज दिया गया, लखनऊ मेट्रो के निदेशक परिचालन हैं सुशील कुमार, लखनऊ मेट्रो के MD कुमार केशव का कार्यकाल समाप्त हुआ। 

➡रायबरेली- रायबरेली से इस वक्त की बड़ी खबर, ऊंचाहार NTPC के यूनिट नंबर 6 में आई खराबी, बॉयलर में तकनीकी खराबी से विद्युत उत्पादन बंद, यूनिट 6 से 500 मेगावाट प्रति घंटा विद्युत उत्पादन होता है, उत्तराखंड,दिल्ली के आंशिक क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था प्रभावित, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विद्युत व्यवस्था प्रभावित, NTPC में पहले से 210 मेगावाट उत्पादन वाली यूनिट बंद, NTPC की 6 यूनिटों में 2 यूनिटों से विद्युत उत्पादन बंद, NTPC में 210 मेगावाट की 4 यूनिट ही है संचालित। 

➡गोंडा- कर्नलगंज में धर्म परिवर्तन का मामला, हिंदू लड़की से मुस्लिम लड़के ने किया निकाह, जबरन धर्म परिवर्तन के बाद किया निकाह, नशीले पदार्थ से बेहोश कर लड़की को मुंबई ले गया, मुंबई ले जाकर लड़की से किया निकाह, लड़की से रेप कर उसे कर्नलगंज लाकर छोड़ा, पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा, कर्नलगंज के एक गांव का मामला।

➡महोबा- कुलपहाड़ तहसील में खुला नया फायर स्टेशन, सीएम ने वर्चुअल माध्यम से फायर स्टेशन का उद्घाटन, कुलपहाड़ तहसील की सैकड़ों गांवों को मिलेगा फायदा, आगजनी की बड़ी दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम, कुलपहाड़ के बेलाताल रोड में खोला गया स्टेशन।

➡वाराणसी- पार्क के कर्मचारियों का अमानवीय चेहरा आया सामने,  बिना टिकट पार्क में गए बच्चों से करवाई उठक बैठक,  सोशल मीडिया पर बच्चों का वीडियो हो रहा वायरल, वीडियो वायरल होने पर स्मार्ट सिटी अफसरों में हड़कंप, वाराणसी के बेनिया बाग पार्क का है वायरल वीडियो।

➡बिजनौर- खूंखार टाइगर के आतंक से सदमे में ग्रामीण, टाइगर की आवाजाही से ग्रामीणों ने जंगल छोड़ा, वन विभाग ने जंगल में आवाजाही पर पाबंदी लगाई, वन विभाग के अफसरों ने वन क्षेत्र में बढ़ाई गश्ती, कालागढ़ रेंज के कॉर्बेट नेशनल पार्क का मामला।

➡प्रयागराज- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, खदान में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या कर शव फेके जाने की आशंका, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शंकरगढ़ थाना के रानीगंज खदान का मामला।

➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में तालाब में नहाते समय डूबा युवक, गोताखोरों की मदद से तालाब से शव को निकाला बाहर, पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अकबरपुर क्षेत्र के कस्बा शुक्ल तालाब का मामला।

➡सीतापुर- गौकशी में शामिल अभियुक्त इसरार की संपत्ति जब्त, गैंगस्टर इसरार की 1.04 करोड़ की सम्पत्ति जब्त, पुलिस ने आवासीय मकान,कृषि भूमि को किया सीज, सिधौली कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर पर की कार्रवाई।

➡फिरोजाबाद- ओम ग्लास फैक्ट्री के लाइनमैन की मौत, फैक्ट्री में काम करते समय लगा था करंट, मुआवजे को लेकर परिजन धरने पर बैठे, टूंडला इलाके के राजा का ताल का मामला।

➡बिजनौर- गंगा नदी में बच्चे का शव उतराता मिला, गोताखोरों ने गंगा से शव को बाहर निकाला, कालागढ़ के रामगंगा नदी का मामला।

➡कानपुर देहात- संदिग्ध हालत में युवक की करंट लगने से मौत, बिजली के पोल से युवक को लगा करंट,हुई मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाली रसूलाबाद के गांव थानापुरवा का मामला।

➡चित्रकूट- जिपं. सदस्य मीरा भारती और सफाईकर्मी में मारपीटकर्मी को पीटते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, स्वास्थ्य कर्मी पर लगाया अभद्रता का आरोप, शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला। 

➡कासगंज- पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार, 2 बाइकें, करीब 8 हजार नगदी,तमंचा किया बरामद, पुलिस को चकमा देकर 2 शातिर चोर हुए फरार, कोतवाली सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡हमीरपुर- खेल-खेल में लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली, दो साल के बच्चे की हुई मौके पर मौत, बड़े भाई से खेल-खेल छोटे भाई को गोली, पुलिस ने लाइसेंसी को कब्जे में लिया, थाना बिवार के उमरी गांव का मामला।

➡मैनपुरी- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से हो रही ताबड़तोड़ फायरिंग, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद, कोतवाली क्षेत्र के औरंध बरमदेव में मुठभेड़। 

➡फिरोजाबाद- युवक की तालाब में डूबकर हुई मौत, बिना पोस्टमार्टम शव परिजन ले गए, युवक शराब के नशे में धुत था- परिजन, थाना नारखी के गांव जाटऊ का मामला।

➡वाराणसी- क्रेन की चपेट में आने से 2 छात्र घायल, घायल छात्र वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती, मंडुवाडीह के चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र का मामला।

➡आगरा- महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 2 माह पहले पति की हुई थी मौत, जगनेर थाना क्षेत्र के हंसपुरा का मामला। 

➡रुड़की- सेना के ट्रक से टकराई दरोगा की गाड़ी, दरोगा और आर्मी के जवानों में कहासुनी, भगवानपुर थाने में तैनात है दरोगा, रुड़की इलाके के रामनगर रोड का मामला।

➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में MoU साइन, सिविल एविएशन और AAI के बीच MoU साइन हुए, यूपी के 5 छोटे हवाई अड्डों का संचालन का MoU, अब रखरखाव और संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी करेगी, अलीगढ़,आज़मगढ़,चित्रकूट में बने रहे एयरपोर्ट, श्रावस्ती और सोनभद्र में भी बन रहे हवाई अड्डे, मैंटेनेंस एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया देखेगी। 

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, 25 फायर स्टेशन का लोकार्पण हुआ- CM योगी, लोगों को जागरुक किया जा रहा है- सीएम, अग्निकांड रोकने के उपाय बताए जा रहे है-CM, अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा-CM

➡लखनऊ- मेयर संयुक्ता भाटिया ने की समीक्षा बैठक, जोनल अफसरों,जोनल सेनेटरी ऑफिसर की बैठक, शहर में हो रही नाली सफाई पर जताई नाराजगी, नाली सफाई को लेकर तलब की डिजिटल रिपोर्ट।

➡लखनऊ- 4 शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने अरेस्ट किया, रिंकू,धर्मराज,श्यामलाल और मुसर्रत अली गिरफ्तार, चोरों के कब्जे से 18 मोटरसाइकिल बरामद हुई, लखनऊ की आशियाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद कांच फैक्ट्री की लापरवाही आयी सामने, फैक्ट्री में काम करते समय करंट लगने से मजदूर की मौत, साथी मजदूर घायल मजदूर को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, जहां डॉक्टर ने किया मजदूर विष्णु बघेल को मृत घोषित, घटना की जानकारी पर पुलिस फोर्स भी पहुंची अस्पताल, थाना टुंडला के ॐ गिलास इंडस्ट्रीज का मामला। 

➡गाज़ियाबाद- युवक ने तमंचे से गोली मारकर की खुदकुशी, मौके से तमंचा किया गया बरामद, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा लंबे समय से डिप्रेशन में बताया जा रहा था युवक, लैंडक्राफ्ट के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर करता था काम, मुरादनगर थाना क्षेत्र के भिक्कनपुर गांव की घटना।

➡गाजीपुर- बीजेपी प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव के घर चोरी, नवीन श्रीवास्तव के घर का सामान समेट ले गए चोर, नवीन के गाजीपुर स्थिति मूल निवास पर चोरी, घर बंद था चोरों ने हाथ साफ किया, बर्तन,सामान, रुपया सब उठा ले गए चोर, गाजीपुर जिले में इस वक्त चोरों का राज है, गाजीपुर में चोरी की घटनाएं इन दिनों बढ़ रही। 

➡कानपुर- उदयपुर हत्याकांड को लेकर बढ़ रहा आक्रोश, दोनों आरोपियों को लेकर कानपुर में प्रदर्शन, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, हत्यारोपियों को तत्काल फांसी दिए जाने की मांग, नौबस्ता बाईपास चौराहे पर किया प्रदर्शन।

➡कानपुर- दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात आई सामने, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी, आग लगने से लाखों का माल जलकर हुआ खाक, गोविंद नगर के इंडस्ट्रियल एरिया इलाके की घटना।

➡बहराइच- हाईवे मोबाइल चोर गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, गैंग के सरगना सहित 3 सदस्य हुए गिरफ़्तार, कब्जे से चोरी के 30 कीमती मोबाइल बरामद, हाईवे पर ट्रकों से मोबाइल चोरी करते थे चोर,  दरगाह पुलिस ने किया गैंग का खुलासा।

➡रामपुर- वायरल वीडियो में आजम खां का बयान, जबतक देश है तबतक न्याय है-आजम, तबतक कोई नुकसान होने वाला नहीं-आजम, देश को न्यायिक प्रणाली बचा सकती-आजम, इंसाफ का रास्ता ही बचा सकता है-आजम, छोटे फायदे के लिए बड़ा नुकसान नहीं करना चाहिए।

➡कन्नौज- बारिश में बीमारियों से बचाव के लिये अभियान, जनजागरुकता रैली निकाल शुरू किया गया अभियान, डीएम ने रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना, एक माह तक चलेगा संचारी रोग जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य विभाग बीमारियों को लेकर करेगा सतर्क। 

➡रायबरेली- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, कार के उड़े परखच्चे, इंजन दूर जा गिरा इंजन, एंबुलेंस से 3 घायलों को पहुंचाया गया, CHC लालगंज, प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल किया रेफर, सरांय बैरिहाखेड़ा-लालगंज मुख्य मार्ग पर हादसा।

➡कानपुर- नगर निगम XEN पुनीत ओझा को नोटिस जारी, नगर आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी किया, जोन 3 में जोनल अभियन्ता हैं पुनीत ओझा, नगर आयुक्त ने कल करवाई थी क्रॉस चेकिंग, बिना सूचना के नदारद मिले थे XEN पुनीत ओझा।

➡संभल- गैंगस्टर एक्ट के अपराधी की संपत्ति कुर्क, अपराधी भूरा की एक करोड़ की संपत्ति कुर्क, ढोल नगाड़े बजाकर संपत्ति कुर्क कराई गई,  भूरा पर एक दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज, जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर संपत्ति कुर्क, नखासा के तिमरदास सराय का मामला। 

➡मेरठ- बदमाशों ने कार से जेवरात,नगदी का बैग उड़ाया, बदमाशों ने पहले कार को पंचर किया फिर बैग चोरी, बाइक सवार दो बदमाश बैग लेकर हुए फरार, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर तलाश में जुटी, थाना किठौर के हसनपुर कला गांव का मामला।

➡चंदौली- अमृत महोत्सव को लेकर RPF ने निकाली बाइक रैली, पं दीनदयाल उपाध्याय जक्शन से पटना तक जाएगी, बाइक रैली 13 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगी, आरपीएफ जवानों की बाइक रैली, डीडीयू रेल मंडल के 15 स्टेशनों से होकर गुजरेगी बाइक रैली।

➡बुलंदशहर- ज्ञापन देने गए विद्युतकर्मी से मारपीट का आरोप, अधिशासी अभियंता पर मारपीट का लगा आरोप, बिजली बोर्ड एंप्लाइज यूनियन के उपाध्यक्ष से गाली-गलौच, दर्जनों विद्युत कर्मियों ने थाने का किया घेराव,  खुर्जा के अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर का मामला।

➡फिरोजाबाद-  अपर नगर आयुक्त अरविंद राय पर आरोप, पार्षद उदय प्रताप सिंह ने लगाए आरोप, 3% कमीशन लेकर भुगतान ना करने का आरोप, ठेकेदारों ने अपर नगर आयुक्त का किया घेराव, कमीशन वापस करने के लिए ठेकेदारों ने की मांग।

➡आजमगढ़-  पुलिस अभिरक्षा से असलहा तस्कर रवि फरार, कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से फरार, दारोगा अखिलेश कुमार को चकमा देकर फरार, न्यायालय से फरार हुआ शातिर असलहा तस्कर, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर का रहने वाला है। 

➡जालौन- जालौन पुलिस का जुए की फड़ पर छापा, हार-जीत की बाजी लगा रहे 5 गिरफ्तार, छापेमारी में 5 जुआड़ी मौके से हुए फरार, करीब 11 हजार रुपये 4 मोबाइल, 7 बाइकें बरामद, रामपुरा थाना के सीएचसी के पास से पकड़ा।

➡चित्रकूट- फायर ब्रिगेड सेंटर का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, शाम 5 बजे ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, राजापुर के खटवारा में बने फायर ब्रिगेड सेंटर का उद्घाटन, फायर स्टेशन से 100 ग्राम पंचायतों को सुविधा मिलेगी। 

➡अलीगढ़- गौशालाओं में गोवंशों की हो रही है बेकदरी, आए दिन मृत गौवंशों को नोंच कर खा रहे जंगली कुत्ते, मृत गौवंश को नोंचकर खाते हुए वीडियो आया सामने, लोधा थाना के गांव ताजपुर रसूलपुर गौशाला का मामला।

➡संभल- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मुखबिर सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार, वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, गिरफ्तार बदमाश को पुलिस ने भेजा जेल, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡बरेली- कलेक्ट्रेट पर होमगार्डों का विरोध प्रदर्शन, एसपी ट्रैफिक पर परेशान करने का आरोप, ड्यूटी लगाने के नाम पर परेशान करने का आरोप, 3 दर्जन होमगार्ड जिला अधिकारी से की शिकायत।

➡हरदोई- भारत समाचार खबर का असर, टिकटॉक बनाने वाली महिला सिपाही निलंबित, महिला कांस्टेबल सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित, एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को किया निलंबित।

➡बदायूं- शिमला पुलिस ने सहसवान से नाबालिग को पकड़ा, पबजी गेम में बनाता था लड़कियों को मित्र, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, सहसवान में शिमला पुलिस ने की कार्रवाई। 

➡हरदोई- संदिग्ध हालत में लटकता मिला किशोर का शव, गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला शव, 2 दिन पूर्व दिल्ली से आया था किशोर, माधौगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती का मामला।

➡अमेठी- दो दिन पूर्व बच्चों के विवाद में मारपीट मामला, मारपीट में डेढ़ दर्जन लोगों के घायल का मामला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 8 लोगों को भेजा जेल, कमरौली क्षेत्र के दुलारी नगर में हुई थी मारपीट।

➡कन्नौज- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का मनाया जन्मदिन, विकास दिवस के रूप में मनाया गया जन्मदिन, वृद्धाश्रम पहुंचकर 49वां जन्मदिन मनाया गया, केक काटकर आश्रम में बुजुर्गों को खिलाया केक। 

➡बांदा- जमीन के विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, परिजनों ने आनन-फानन में CHC बबेरु पहुंचाया, प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर, बबेरू कोतवाली के भदेहदू गांव का है मामला।

➡बाराबंकी- राज्य मंत्री जेपीएस राठौर ने किया संबोधित, बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, संवाद के साथ लाभार्थियों को किया सम्मानित। 

➡रायबरेली- गैंगेस्टर फैजान की करोड़ों की संपत्ति कुर्क, फैजान की 11 करोड़ की संपत्ति और कार कुर्क, शहर के घण्टा घर स्थित संपति की कुर्क।

➡फतेहपुर- धारदार हथियार से काटकर युवती की हत्या, युवती की हत्या से इलाके में मचा हड़कंप, सदर कोतवाली क्षेत्र में की गई हत्या। 

➡अलीगढ़- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हुई मौत, जीडीपीएस स्कूल का पढ़ने वाला था छात्र, जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने किया मृत घोषित, बन्नादेवी के गूलर रोड गली नम्बर 1 की घटना।

➡बदायूं- खाद बीज की दुकान में नकब लगाकर चोरी, दुकान में रखी 2.25 लाख की नकदी चोरी, बिल्सी के सिरासौल चौराहा का मामला। 

➡अलीगढ़- संदिग्ध हालत में युवक की हुई मौत, बहुमंजिला इमारत से गिरकर हुई मौत, पैर फिसलने से चौथी मंजिल से गिरा था, रिटायर्ड इंस्पेक्टर का बेटा है मृतक युवक, क्वार्सी थाना के श्रीराम अपार्टमेंट की घटना।

➡अमेठी- उदयपुर में टेलर की हत्या का मामला, हिन्दू संगठनों ने आरोपियों का पुतला फूंका, BJP,एबीवीपी,विहिप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया, हत्यारोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।

➡देहरादून- उत्तराखंड में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह बैन, 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा, प्लास्टिक के उपयोग पर 5 हजार का लगेगा जुर्माना, सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन, आयात पर लगी रोक, भंडारण,बिक्री और इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश।

➡देहरादून- उत्तराखंड से चारधाम यात्रियों के लिए बड़ी खबर, केदारनाथ धाम में गर्भगृह में प्रवेश से प्रतिबंध खत्म, अब मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर सकेंगे तीर्थ यात्री, अब मंदिर गर्भग्रह में तीर्थयात्री कर सकेंगे दर्शन, केदारनाथ धाम में गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध हटा, गर्भगृह में बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु। 

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग, 2 दिवसीय शैक्षिक चिंतन शिविर में पहुंचे CM, झाझरा में विद्यालयी शिक्षा विभाग का चिंतन शिविर, मुख्यमंत्री धामी ने तीन पुस्तकों का किया विमोचन। 

➡देहरादून- PWD,सिंचाई विभाग कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक, मानसून और आपदा सीजन को देखते हुए फैसला, आपातकालीन परिस्थितियों में ही ले सकेंगे छुट्टी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने निर्देश जारी किए। 

➡देहरादून- शराब की ओवर रेटिंग पर डीएम का एक्शन, बीयर और शराब पर की जा रही ओवर रेटिंग, DM के निर्देश पर 75 हजार का काटा चालान, डांडालखौंड में शराब विक्रेता का कटा चालान।

➡खटीमा- खटीमा में 2 दिनों में हुई भारी में बढ़ाई मुसीबत, ग्रामीण और शहरी इलाकों में जलभराव की स्थिति, लोहिया हेड रोड पर हाईटेंशन लाइन पर गिरा पेड़, शहरी और ग्रामीण इलाकों की बिजली गुल हुई, खटीमा के कारखानों में भी विद्युत सप्लाई ठप। 

➡काशीपुर- नेता प्रतिपक्ष यशराल आर्य काशीपुर पहुंचे, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत, कांग्रेस पार्टी देश को जोड़ने का कार्य करेगी-यशपाल, एकजुट होकर पार्टी,संगठन को मजबूत बनाना है-यशपाल, 9 अगस्त से पूरे देश में भारत जोड़ो अभियान चलाएंगे। 

➡ऋषिकेश- एसीएस आनंद वर्धन ने अफसरों के साथ की बैठक, तीर्थ नगरी में नागरिक सुविधाओं को लेकर की चर्चा, इंतजामों की दिशा-दशा बदलने पर दिखाई गंभीरता, साफ-सफाई से लेकर कूड़ा निस्तारण के दिए निर्देश, निगम की आय बढ़ाने को प्रयास शुरू करने को कहा। 

➡हल्द्वानी- डीआईजी कुमाऊं नीलेश भरणे ने दिए निर्देश, बारिश में पुलिसकर्मियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश, उत्तराखंड पुलिस आपदा मित्र बना रही है-डीआईजी, पुलिस स्टेशन में युवाओं का हो रहा रजिस्ट्रेशन-DIG, उन युवाओं को आपदा की किट दी जा रही है-DIG

➡मसूरी- मसूरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रथयात्रा में किया प्रतिभाग, सनातन धर्म मंदिर से लक्ष्मी नारायण मंदिर तक रथयात्रा, मसूरी में पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकली, मधुबन आश्रम ऋषिकेश के तत्वाधान में निकली शोभा यात्रा।

➡बाजपुर- CHC में आशा वर्कर्स और महिला डॉक्टर में विवाद, आशा वर्कर्स ने स्वास्थ्य केंद्र में जमकर हंगामा किया, सूचना मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे, CMS डॉ पंकज माथुर ने मामले को शांत कराया।

➡हरिद्वार- सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान, नगर निगम ने कई क्षेत्रों में चलाया अभियान, बाजारों में दुकानदारों को चेतावनी दी गई, सिंगल यूज प्लास्टिक बिक्री बंद करने की चेतावनी।

➡मसूरी- मसूरी में केंद्रीय GST का क्षेत्रीय कार्यालय खुला, GST दिवस पर CGST आयुक्त ने किया लोकार्पण, व्यापारियों ने समस्याए रखी और सुझाव दिए। 

➡ऋषिकेश- टापू पर फंसे व्यक्ति को SDRF ने किया रेस्क्यू, राम झूला के पास व्यक्ति गंगा में बह गया था, SDRF की डीप डाइविंग टीम सकुशल रेस्क्यू किया, पिछले 3 दिनों से व्यक्ति टापू पर ही फंसा था। 

➡टिहरी- वन विभाग ने वृक्षारोपण को लेकर की तैयारियां, मानसून सत्र में बृहद रूप से वृक्षारोपण किया जाएगा, 16 जुलाई से 16 अगस्त तक वृक्षारोपण कार्यक्रम, हरेला कार्यक्रम के तहत 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे। 

➡नैनीताल- नैनीताल में भी वन महोत्सव का हुआ आगाज, MLA सरिता आर्य ने चिड़ियाघर में वृक्षारोपण किया, लोगों से जंगलों को सुरक्षित रखने की अपील की। 

➡पौड़ी- बारिश के बाद थलीसैंण के टीला गांव में लैंडस्लाइड, लैंडस्लाइड में पानी के बहाव से खेतों को नुकसान, डीएम पौड़ी ने आंकलन के लिए एक टीम को भेजा।

➡चंडीगढ़- राष्ट्रपति पद उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू चंडीगढ़ में मौजूद, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल से मिलीं, NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने अपने लिए मांगा समर्थन, अकाली दल चुनाव में करेगा द्रौपदी मुर्मू का समर्थन-बादल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद। 

➡दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देंगे फेयरवेल डिनर, 17 जुलाई को राष्ट्रपति कोविंद देंगे फेयरवेल डिनर, राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल, PM मोदी समेत कई विशिष्ट लोग होंगे शामिल।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन,सपा दफ्तर में जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन,अखिलेश यादव ने टॉपर्स को बांटे लैपटॉप,यूपी बोर्ड के टॉपर्स को लैपटॉप वितरित किए,5वीं रैंक तक के मेधावियों को दिया गया लैपटॉप,केरल के कार्यकर्ताओं ने अंग वस्त्र देकर बधाई दी,अखिलेश यादव को बधाई देने वालों का तांता,सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव ने बधाई दी.
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,यूपी बोर्ड के टॉपर्स को बधाई- अखिलेश,'परीक्षा में सफल सभी बच्चों को बधाई',छात्र-छात्राओं से परिवार,समाज को उम्मीदें-अखिलेश,जो परिश्रम करते हैं वही आगे बढ़ते हैं-अखिलेश,नकल से पास होने वाले सफल नहीं हो सकते-अखिलेश,सरकार ने लैपटॉप देने का वादा किया था- अखिलेश,अभी तक सरकार ने कोई लैपटॉप नहीं दिया-अखिलेश,सरकार ने स्कूटी देने का भी वादा किया था-अखिलेश.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम,4.30 बजे नागरिक उड्डयन विभाग का कार्यक्रम,भारतीय विमानपतन प्राधिकरण के साथ MoU,सिविल एविएशन और AAI के बीच MoU होंगे,लोकभवन में एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे,5 बजे प्रदेश के 25 फायर स्टेशनों का लोकार्पण,लोक भवन से लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री योगी,6.30 बजे मुक्तिगाथा कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,संत गाडगे प्रेक्षाग्रह संगीत एकेडमी में कार्यक्रम.
➡लखनऊ- आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान,आप पार्टी तिरंगा शाखा यात्रा निकालेगी-संजय,1 जुलाई से 1000 तिरंगा शाखा की शुरुआत-संजय,6 माह में 10 हजार शाखाएं खोलने का लक्ष्य-संजय,हर जाति हर धर्म का शाखा प्रमुख बन सकता है-संजय,वृक्षारोपण,नदियों की साफ सफाई को शिविर लगाएंगे,रक्त दान जीवन दान शिविर लगाए जाएंग-संजय सिंह,सभी 75 जिलों में इसकी शुरुआत की गई है- संजय
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन,बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने जन्मदिन की बधाई दी,मायावती ने ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी,मायावती ने उनके दीर्घायु जीवन की कामना की,प्रियंका गांधी ने भी अखिलेश यादव को बधाई दी,ईश्वर से लंबी उम्र, स्वस्थ रखने की कामना की.
➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने किया ट्वीट,SC का नूपुर शर्मा पर स्टैण्ड लोगों के लिए सबक-मायावती,सुप्रीम कोर्ट ने माफी मांगने का निर्देश दिया है- मायावती,लोग भड़काऊ बयान से हिंसक माहौल बना रहे-मायावती,SC के संज्ञान से इस तरह प्रवृति की पर रोक लगे-मायावती

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,आज का अभियान महत्वपूर्ण-सीएम योगी,पहले इंसेफेलाइटिस से मौतें होती थीं-CM,'आज इंसेफेलाइटिस से मौतें पर काबू पाया',अगले 3 महीने जागरूकता अभियान चलेगा-CM,घर-घर जाकर आशा बहनें जागरूक करेंगी-CM,बच्चों को बचाने के लिए अभियान से जुड़ें-CM,पिछले 4 साल में स्थिति में बदलाव आया-CM,'चिकित्सक दिवस पर डॉक्टरों को शुभकामनाएं',स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार हुआ- सीएम,स्वास्थ्य कर्मियों ने कड़ी मेहनत की- सीएम,हर एक बच्ची की जिंदगी बचानी है- सीएम, बिना किसी देरी से समय पर उपचार हो-CM
➡देहरादून- विधानसभा चुनावों में हार पर कांग्रेस में रार जारी,कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने हरीश रावत पर साधा निशाना,पार्टी के दम पर ही 19 विधायक जीतकर आए-प्रीतम,पार्टी के बलबूते पर अपनी मेहनत से जीते हैं- प्रीतम,उसमे किसी नेता का कोई योगदान नहीं हैं-प्रीतम सिंह,'मैं कभी किसी शादी में राजनैतिक बात नहीं करता हूं',मुझे जनता का आशीर्वाद मिलता रहा हैं-प्रीतम सिंह,'मेरा सौभाग्य है कि हरीश जी मुझे याद करते रहते हैं.'
➡गोंडा- छपिया में भोलू सिंह की हत्या का मामला,कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का एलान,15 दिन में न्याय नहीं तो बड़ा आंदोलन-बृजभूषण,कमिश्नरी कार्यालय पर मैं धरने पर बैठूंगा-बृजभूषण,प्रदेशभर के सहयोगियों के साथ दूंगा धरना-बृजभूषण,भोलू सिंह की हत्या के पीछे बड़ा षड्यंत्र-बृजभूषण,भोलू के असली हत्यारोपी अभी भी आजाद-बृजभूषण,भोलू की 26 मार्च को हुई थी गोली मारकर हत्या.
➡देहरादून- हरीश रावत की कांग्रेस नेताओं को सीधे तौर पर चेतावनी,कांग्रेस के कुछ नेताओं की आदत बन गई है- हरीश रावत,'कुछ कांग्रेसी मेरे खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं',गली-गली शादियों में जाकर बयानबाजी कर रहे हैं-हरीश,इस तरीके की बयानबाजी करने से बाज आएं-हरीश,जहां मैं सांसद रहा कांग्रेस ने कड़ी टक्कर दी-हरीश,मैं पार्टी फोरम पर बात करने को तत्पर रहूंगा-हरीश
➡वाराणसी- पूर्वोत्तर रेलवे के RPF ने किया बड़ा खुलासा,रेलवे की संपत्ति चोरी कर बेचने वाला सरगना गिरफ्तार,बलिया से गिरोह के सरगना को किया गया गिरफ्तार,एक्स आर्मी का जवान निकला गिरोह का सरगना रणजीत,रेलवे लाइन पर चोरी कर पटना में बेचने का करते थे काम,कादीपुर रेलवे स्टेशन पर अन्य सदस्य पूर्व में हुए थे गिरफ्तार,निशानदेही पर सरगना को किया गया गिरफ्तार.
➡काशीपुर- निर्धन छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम,रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के कार्यक्रम में सीएम,गरीब छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरिक की,'रोटरी क्लब ने समाज के उत्थान के लिए प्रयास किए',आगे भी कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे-सीएम धामी,मातृशक्ति के लिए ये कार्यक्रम बड़ी प्रेरणा है- धामी,'हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान के लिए संकल्परत.'
➡अयोध्या- प्राथमिक विद्यालय अजरका का हाल खराब,स्कूल जाने वाला रास्ता तालाब में तब्दील,बारिश के चलते रास्ते में भर गया पानी,खेतों से होकर जाना पड़ता है विद्यालय,मासूम छात्र-छात्राएं जोखिम उठाकर पहुंचते स्कूल,टीचर बच्चों को गोद में लेकर पहुंचते स्कूल,रुदौली के प्राथमिक विद्यालय अजरका का मामला.
➡बुलन्दशहर- शाम होते ही सरकारी दफ्तर बन जाता दारू अड्डा,सहायक अभियंता तृतीय खंड गंगनहर का ऑफिस,शिकायत पर सहायक अभियंता ने किया इंसपेक्शन,2 जेई और प्रधान सहायक शराब पीते पाए गए थे,सहायक अभियंता ने दारू पार्टी का बनाया वीडियो,सहायक अभियंता ने एक्सईएन को सौंपी जांच रिपोर्ट.
➡बुलन्दशहर- पुलिस ने तीन हाईवे लुटेरों को किया गिरफ्तार,39 हज़ार रुपए, कार, बाइक, मोबाइल,3 तमंचे बरामद,वाहनों में यात्रियों को बैठाकर लुटेरे देते थे अंजाम,अलीगढ़ के रहने वाले हैं गिरफ्तार तीनों लुटेरे,फरहान, मुजम्मिल,इमरान पर दर्ज हैं 13-13 मुकदमें,स्वाट टीम-कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता.
➡फर्रुखाबाद- मूंगफली बीनने गई बच्ची के साथ दबंगों ने की मारपीट,बच्ची का पिता बच्ची को पिटता देख पहुंचा बचाने,पिता के साथ भी दबंगों ने लाठी-डंडों से की मारपीट,दबंगों की मारपीट से बच्ची का पिता हुआ लहूलुहान,लहूलुहान अवस्था में सीएचसी में भर्ती,थाना शमशाबाद क्षेत्र के पलिया गांव का मामला.
➡फर्रुखाबाद- थाने के अंदर कलावा उतरवाने का लगाया आरोप,सीओ सिटी पर विहिप, बजरंग दल ने लगाए आरोप,उदयपुर कन्हैया की हत्या के विरोध में फूंका पुतला,पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को लिया था हिरासत में,पकड़े गए सभी लोगों के मोबाइल, पैसे कराए जमा,फतेहगढ कोतवाली परिसर का मामला.
➡प्रयागराज- महर्षि भरद्वाज वेद विद्यालय में आयोजित हुआ उपनयन संस्कार,समिति की ओर से आयोजित किया गया उपनयन संस्कार,1 दर्जन से अधिक बटुक बालकों को दी गई गायत्री मंत्र की दीक्षा,इस मौके पर बटुक बालको के परिजन भी रहे मौजूद,केसर भवन में महर्षि भरद्वाज वेद विद्यालय.
➡काशीपुर- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनन्या होटल पहुंचें,रामनगर रोड पर अनन्या होटल पहुंचें पुष्कर धामी,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए,गरीब छात्राओं को 200 साइकिल वितरित किया,9वीं और 12वीं की छात्राओं को साइकिलें दीं,रोटरी क्लब काशीपुर संस्थान ने कराया है कार्यक्रम.
➡गोंडा- छपिया में भोलू सिंह की हत्या का मामला,कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का ऐलान,15 दिन में न्याय नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन,कमिश्नरी कार्यालय पर मैं खुद धरने पर बैठूंगा- बृजभूषण,15 दिन बाद उनसे भी हिसाब किताब करूंगा- बृजभूषण,आज छपिया के तांबेपुर पहुंचे थे ब्रजभूषण.
➡हल्द्वानी- हल्द्वानी में होगा लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन,2 और 3 जुलाई को भव्य लिटरेचर फेस्टिवल होगा,देश के 40 से अधिक लेखक,कथाकार,उपन्यासकार होंगे शामिल,पद्मश्री यशोधर मठपाल लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे,पद्मश्री मालिनी अवस्थी फेस्टिवल का समापन करेंगी.
➡देहरादून- शैक्षिक चिंतन शिविर कार्यक्रम में CM धामी,विद्यालयी शिक्षा विभाग ने किया आयोजन,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया संबोधित,विद्या और ज्ञान से डर खत्म होता है-धामी,शिक्षानीति में बदलाव ऐतिहासिक कदम-धामी,'नई शिक्षा नीति के लिए पीएम मोदी का आभार.'
➡आगरा - पोस्ट ऑफिस का सर्वर डाउन होने से परेशानी,ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को हो रही परेशान,पिछले 15 दिनों से सर्वर में आ रही समस्या,पोस्ट ऑफिस पर ग्रामीण जनता की लगी भीड़,पैसों की निकासी और जमा का नहीं हो रहा कार्य,पिनाहट ब्लाक क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस का मामला.
➡देहरादून- मानसून को लेकर विभाग की तैयारी,पहाड़ों में लैंडस्लाइड को लेकर भी अलर्ट,लैंडस्लाइड की आशंका के चलते जेसीबी तैनात,मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों से की अपील,'मौसम का मिजाज देखते हुए उत्तराखंड का रुख करें','विभागीय अधिकारियों को अलर्ट किया गया है.'
➡सीतापुर- भूमाफिया गैंगस्टर रमन साहनी की संपत्ति कुर्क,20 बीघे आवसीय प्लाट की जमीन को किया सीज,जब्त की गयी जमीन की कीमत साढ़े 6 करोड़ रुपये,नौकर और परिवार के सदस्यों के नाम ली थी बेनामी संपत्ति,कोतवाली पुलिस ने मजिस्ट्रेट की अगुवाई में की कार्रवाई.
➡उन्नाव- नाले के निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग से रोष,मानक विहीन निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश,घटिया ईंटों, खराब डस्ट के प्रयोग करने का आरोप,चकलवंशी परियर मार्ग के किनारे बन रहा है नाला,सफीपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत खोखापुर का मामला.
➡सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में घर में  मिला ओझा का शव,ओझा दूसरे गांव में झाड़-फूंक करने गया था,मृतक ओझा की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप,पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी,विंढमगंज थाना के धूमा ग्राम पंचायत का मामला.
➡सोनभद्र- संदिग्ध परिस्थितियों में घर में  मिला ओझा का शव, ओझा दूसरे गांव में झाड़-फूंक करने गया था, मृतक ओझा की पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप,  पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी, विंढमगंज थाना के धूमा ग्राम पंचायत का मामला.
➡अमेठी- गर्भवती महिलाओं के लिए नहीं है शौच की व्यवस्था, खुले में शौच करने को मजबूर हैं गर्भवती महिलाएं,अस्पताल के शौचालय में लगा है गंदगी का अंबार, डिलेवरी कराने वालों से की जाती है धन उगाही,तिलोई CHC की बड़ी लापरवाही आई सामने.
➡झांसी- न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रही बुजुर्ग महिला,2016 में व्यापारी से महिला की जमीन हुआ था सौदा,व्यापारी पर बाकी रुपए न देने का लगाया आरोप,जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप,महिला ने सीपरी थाना में लगाई न्याय की गुहार.
➡सुल्तानपुर- ट्रेलर और ई रिक्शा की टक्कर का मामला, लखनऊ ले जाते समय ई रिक्शा चालक की भी मौत, हादसे में अब तक 6 लोगों की हो चुकी है मौत, अयोध्या प्रयागराज बाईपास पर हुआ था हादसा, देहात कोतवाली के ओदरा गांव की घटना.
➡बुलंदशहर- मामूली कहासुनी में 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे,वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वारयल,पुलिस पर विपक्षी से सांठगांठ करने का आरोप,पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप,छतारी थाना के गांव बदरखा सीरवास का मामला.
➡टिहरी- कार अनियंत्रित होकर गहरी खाईं में गिरी,NH-707A टिहरी-कोटेश्वर मार्ग पर हादसा,भासों गांव के पास कार गहरी खाई में गिरी,कार सवार पति की मौत,पत्नी हुई घायल,घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती.
➡एटा- संदिग्ध परिस्थिति में फांसी से लटका मिला विवाहिता का शव,पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पति से कहासुनी होने से थी नाराज थी विवाहिता,कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला भागीपुर का मामला.
➡टिहरी- अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिरी,कार सवार महिला की मौत,व्यक्ति घायल,मृतक महिला मथुरा जिले की थी निवासी,घायल को बौराड़ी अस्पताल में कराया भर्ती,टिहरी-कोटेश्वर मार्ग पर भासों गांव में हादसा.
➡पिथौरागढ़- धारचूला के दारमा घाटी में एक जीप खाई में गिरी,एक युवक की मौके पर ही मौत, 2 व्यक्ति घायल,एसडीआरएफ,आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची,दोनों घायलों को धारचूला अस्पताल में कराया भर्ती.
➡चमोली- कटीली झाड़ियों को हटाकर छायादार वृक्षों को लगाया,फूलों का रोपणकर सुंदर से वन में तब्दील किया,इस वन को स्थापित करने में करीब 40 वर्ष लगे,चमोली के नारायणबगड़ के दूरस्थ गांव का मामला.
➡कानपुर देहात- HT लाइन की चपेट में आकर युवक गंभीर घायल,परिजनों ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती,मकान में काम करने के दौरान हुआ हादसा,भोगनीपुर के गांव श्रीरामपुर के पास का मामला.
➡शाहजहांपुर- बस ने साइकिल सवार छात्रा को रौंदा,10 साल की छात्रा की मौके पर मौत,स्कूल से लौटते वक्त हुआ हादसा,पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लिया,थाना सदर बाजार के बस स्टैंड की घटना.
➡कानपुर देहात- दबंगों ने युवक पर किया हमला, बीच चौराहे पर जमकर मारपीट, गुटखा खाने को लेकर हुआ था विवाद, पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, सिकन्दरा के बिरहाना चौराहे का मामला.
➡हरिद्वार- अतिक्रमण के नाम पर आमजन से अभद्रता,सरकारी विभाग के ड्राइवर कर रहे अभद्रता,हथोड़ा लेकर सामान उठाने की दे रहे धमकी,अभद्रता करने का वीडियो आया सामने.
➡रुद्रप्रयाग- वाहन का ब्रेक फेल होने से सड़क हादास, वाहन की चपेट में आए अन्य 4 वाहन, टक्कर से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, रुद्रप्रयाग के पेट्रोल पंप के पास घटी घटना.
➡अलीगढ़- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,एक दिन पहले मायके गई हुई थी पत्नी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,क्वार्सी थाना इलाके के चिलकौरा की घटना.
➡पिथौरागढ़- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का पिथौरागढ़ दौरा,8 से 10 जुलाई तक ज़िले के दौरे पर रहेंगे,विभिन्न कार्यक्रमों में सीएम करेंगे शिरकत.
➡दिल्ली- दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामला,ईडी ने अंकुश जैन और वैभव जैन को गिरफ्तार किया,अंकुश और वैभव को कुछ देर में कोर्ट में पेश करेगी पुलिस,अंकुश,वैभव को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी पुलिस,मंत्री सत्येंद्र को मनी लॉन्ड्रिंग में मदद की गई थी,अंकुश, वैभव, नवीन, सिद्धार्थ के नाम सामने आए हैं.
➡मुंबई- पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान,एकनाथ शिंदे शिवसेना के सीएम नहीं- उद्धव,सत्ता के लिए रातोंरात खेल किया गया-उद्धव,मेरे दिल से महाराष्ट्र नहीं निकाल सकते-उद्धव,RA का फैसले पलट दिया गया- उद्धव ठाकरे,पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें-उद्धव ठाकरे
➡राजस्थान- उदयपुर हत्या मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार,आसिफ और मोहसिन को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन