समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

28 जुलाई 2022

➡️कैशलेश स्वास्थ बीमा योजना में बेसिक शिक्षकों के साथ नीतिगत  सौतेला व्यवहार
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों ,अनुदेशको व कर्मचारियों के लिए भी उत्तर प्रदेश के अन्य सरकारी कर्मचारियों की तरह जीरो बैलेंस सामूहिक  बीमा योजना लागू की जानी चाहिए।
जैसा की सर्वविदित हैं, परिषदीय वा माध्यामिक स्कूलों के शिक्षकों, शिक्षामित्रों अनुदेशकों व अन्य कर्मचारियों को प्राइवेट बीमा कंपनी की निविदा के आधार पर प्रस्तावित बीमा प्रीमियम की राशि जो वो तय करेंगे उसी के आधार पर प्रीमियम देकर बीमा कराना होगा। प्रीमियम की जो धनराशि चुनेंगे उसी के आधार पर  निश्चित होगा की परिवार के दो सदस्य दो बच्चे और माता पिता जिसको आप नामित करेंगे उसका बीमा सुनिश्चित होगा और उसकी किस्त आपकों देनी होगी।
बीमा धारकों का कार्ड बनेगा जिससे पूरी प्रदेश में किसी भी  अस्पताल में  इलाज कराया जा सकता है।बीमा का हल साल नवीनीकरण होगा यानी कि यह फिक्स नहीं है।  उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों की बात की जाए या प्राइवेट संस्थाओं में काम करने वाले कर्मचारियों की सभी को कर्मचारी होने के आधार पर कंपनी द्वारा या सरकार द्वारा बीमा की सुविधा प्रदान की जाती है यदि नौकरी के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना होती है या किसी गंभीर बीमारी से कर्मचारी ग्रसित होता है तो उसका इलाज सरकार कैशलेस चिकित्सा पद्धति के द्वारा कराती है। इसमें कर्मचारियों का एक कार्ड बनता है जिस कार्ड के आधार पर वह अपना इलाज किसी भी अस्पताल में करा सकता है।
यदि यदि पूरे प्रदेश में कैशलेस चिकित्सा पद्धति बिना कर्मचारियों के बीमा दिए लागू की जा सकती है तो सिर्फ बेसिक शिक्षकों के साथ दोहरा व्यवहार क्यों क्यों???
प्रदेश भर के सभी शिक्षकों की मांग है कि उन्हें कैशलेस इलाज की सुविधा सरकार के संरक्षण में दी जाए और प्रीमियम वसूलने के दुष्चक्र से उन्हें मुक्त किया जाए। शिक्षक संगठन इस दोहरी नीति का विरोध कर रहे हैं। पिछले दिनों प्रकाशित की गई यह निविदा जिसमें तीन, पांच, सात व दस लाख रुपए की बीमा दरें मांगी गई है का विरोध कर रहे है।
इसके पहले भी शिक्षा परिषद के कर्मचारी 87 रूपए  सामूहिक बीमा कटवा रहा है जिसकी कटौती तो हो रही है पर वह पैसा कहां जा रहा है इसका हिसाब देने से सरकारऔर विभाग दोनों कतरा रहे है। शिक्षक मानसिक और शारीरिक रूप से निश्चिंत होकर अपना पूरा ध्यान पठन-पाठन और शैक्षिक गुणवत्ता में लगा सकें इसके लिए आवश्यक है कि उन्हें सरकारी संरक्षण मिले और निशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जाए।
@रीना त्रिपाठी...अध्यक्ष-उत्तर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ -सर्वजन हिताय संरक्षण समिति, उत्तर प्रदेश।

➡लखनऊ- अधीर रंजन की टिप्पणी पर सीएम योगी का बयान, देश अवांछनीय टिप्पणी सहन नहीं करेगा- सीएम, कांग्रेस के सांसद की अभद्र टिप्पणी- सीएम योगी, राष्ट्रपति जी का अपमान किया गया-सीएम योगी, भारत की मातृशक्ति का भी अपमान-सीएम योगी, देश के जनजाति समाज का भी अपमान है- सीएम, देश ये अपमान सहन नहीं करेगा- सीएम योगी, कांग्रेस सांसद और कांग्रेस की निंदा करता हूं- CM, यह भारत के संविधान का भी अपमान है- सीएम, कांग्रेस को देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए-CM

➡लखनऊ- लखनऊ में 7 प्रभारी निरीक्षकों के तबादले,मनोज मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना गाजीपुर,रामेश्वर कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना काकोरी,अजय सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना विकास नगर,तेज बहादुर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट,घनश्याम मणि त्रिपाठी अपराध शाखा,कृष्णवीर सिंह प्रभारी निरीक्षण थाना अमीनाबाद,बृजेश द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक थाना नाका.

➡लखनऊ- कातिल पिटबुल की नगर निगम से रिहाई,नगर निगम लखनऊ ने रिहा किया पिटबुल,नगर निगम ने कुत्ते को उसके नए मालिक को सौंपा,पुराने मालिक के करीबी को सौंपा पिटबुल,नगर निगम ने कुत्ते की कस्टडी ली थी,कैसरबाग क्षेत्र में पिटबुल ने मालकिन को उतारा था मौत के घाट.

➡लखनऊ- रेणुका कुमार की अचानक लखनऊ वापसी,IAS रेणुका कुमार को लखनऊ भेजने के निर्देश,केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं रेणुका कुमार,अचानक प्रतिनियुक्ति समाप्त, लखनऊ भेजा,रेणुका के लखनऊ ज्वाइनिंग पर चर्चे तेज.

➡लखऩऊ- अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर कार्यशाला का आयोजन, गोरखपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय सहयोग कार्यशाला, कार्यशाला को सीएम योगी वर्चुअली करेंगे संबोधित, कल सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी संबोधित करेंगे। 
➡लखनऊ- खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की कल कार्यशाला, कल दोपहर 2 बजे गन्ना संस्थान में आयोजन, डालीबाग स्थित गन्ना किसान संस्थान में आयोजन, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल करेंगे शुभारंभ।

➡कानपुर देहात- मकान के अंदर अचानक हुआ धमाका, मकान ध्वस्त,मकान के अंदर फंसी मां-बेटी को ग्रामीणों ने निकाला बाहर, मां की आई मामूली चोटें, बेटी गंभीर रूप घायल, परिजनों ने बेटी को सीएचसी में कराया भर्ती, सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी, कोतवाली शिवली क्षेत्र के गांव मैथा का मामला.

➡सुल्तानपुर- लापता युवक का झाड़ियों में शव मिलने का मामला, मृतक की शिनाख्त बैंक फ्रेंचाइजी संचालक के रूप में, मोबाइल और बाइक असरोगा टोल प्लाजा के पास मिली, हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही, देहात कोतवाली के भरथीपुर का रहने वाला था युवक.

➡चित्रकूट- बीजेपी का प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग,तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कल से होगा शुरू,शिरकत के लिए पहुंचे संगठन महामंत्री सुनील बंसल,अनिल राजभर सहित संगठन के लोगों ने डाला डेरा,प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता किये इंतजाम.

➡कानपुर- PWD के अधिशासी अभियंता की गुंडई आई सामने, PWD के अधिशासी अभियंता प्रकाश सिद्धार्थ की गुंडई, अधिशासी अभियंता प्रकाश सिद्धार्थ की ठेकदारों को धमकी, ठेकेदारों को धमकी देता हैं PWD का अधिशासी अभियंता, कमीशन दो नहीं तो मुख्तार भाई के गुर्गे उठा ले जाएंगे, ठेकेदारों के पेमेंट को लेकर मांग रहा है अभियंता कमीशन।

➡सोनभद्र- दबंग भाजपा नेता ने सिपाही की पिटाई की, पुलिस चौकी में घुसकर सिपाही को पीटा, चौकी इंचार्ज से की हाथापाई, तोड़ी कुर्सियां, परवेज राज सिंह ने चौकी में घुसकर की गुंडई, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, शक्तिनगर के बीना पुलिस चौकी का मामला।

➡बाराबंकी- नशे में धुत होमगार्ड की बीच चौराहे पर ड्रामेबाजी, होमगार्ड दुकानदारों से चौराहे पर झाड़ता रहा रौब, नशे में धुत होमगार्ड बीच चौराहे पर किया ड्रामा, पुलिस ने होमगार्ड को अस्पताल कराया भर्ती, नशे में धुत होमगार्ड का वीडियो हुआ वायरल, कोतवाली बदोसराय के मुख्य चौराहे का मामला।

➡सीतापुर- हिन्दू वेशभूषा पहनकर उगाही करने वाला मुस्लिम युवक गिरफ्तार, नंदी को लेकर लोगों का भविष्य बताने का करता था काम, हिन्दू संगठनों ने युवक की पोल खोलकर मुस्लिम युवक को पकड़ा, कोतवाली में युवक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया केस, सिधौली कोतवाली इलाके का मामला।

➡प्रतापगढ़- दारोगा पर गाली-गलौज करने का आरोप, होटल कर्मियों से गाली-गलौज करने का आरोप, होटल में शराब पीने का भी लगा है आरोप, दबंग दारोगा की करतूत कैमरे में हुई कैद, एसपी ने मामले में दिए जाच के आदेश, लालगंज कोतवाली के एक होटल का मामला। 

➡वाराणसी- बीएचयू परिसर में शुरू हुआ पोस्टर वार, हिन्दू संगठन ने बीएचयू परिसर में लगाया पोस्टर, पोस्टर में धार्मिक माह में फलाहार पार्टी करने की मांग, राष्ट्रीय हिन्दू दल ने बीएचयू VC के खिलाफ मोर्चा खोला, रमजान में वीसी की इफ्तार पार्टी को लेकर हो चुका हंगामा, बीएचयू परिसर में फिर गरमाया माहौल। 

➡गाज़ियाबाद- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसा, एक्सप्रेस-वे पर हादसे में 3 लोगों की मौत, तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार 2 महिलाओं की हादसे में मौत, एक 4 साल की मासूम बच्ची की भी मौत, पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र की घटना। 

➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, घर के अंदर मिला विवाहिता का मिला शव, म्रतक विवाहिता का 8 वर्ष पूर्व हुआ था विवाह, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिये भेजा, सफीपुर के रहुआढीप मजरे सराय सकहन की घटना।

➡गोंडा- पुलिस विभाग में छुट्टी के विवाद का मामला, वायरल वीडियो का एसपी ने लिया संज्ञान, दोनों सिपाहियों को एसपी ने किया लाइन हाजिर, 3 महीने पहले का बताया जा रहा वायरल वीडियो, वायरल वीडियो में आपस में झगड़ रहे पुलिसकर्मी, दोनों के बीच हो रही हाथापाई मारपीट, कोतवाली देहात के दर्जीकुआं पुलिस चौकी का मामला। 

➡कन्नौज- स्कूल से घायल अवस्था में घर पहुंचा छात्र,मां ने स्कूल प्रबन्धक पर लगाया पीटने का आरोप,मामूली बात पर पाइप से पीटने का आरोप,कार्रवाई के लिये घायल बेटे को लेकर कोतवाली पहुंची,गुरसहायगंज सीएचसी के पास एक स्कूल का मामला.

➡गोरखपुर- आजादी का अमृत महोत्सव ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया,चौरी चौरा शहीद स्मारक में ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया,उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर @2047 मनाया गया,"25 जुलाई से 30 जुलाई तक ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया.

➡फर्रुखाबाद- अनियंत्रित बाइक शिलान्यास पट से टकराई, बाइक सवार की घटनास्थल पर हुई मौत, सूचना पर थाना मऊदरवाजा पुलिस पहुंची, दो थानों की बॉर्डर पर शव होने पर हुई वापस, शमशाबाद पुलिस को दी गई सूचना, थाना शमशाबाद क्षेत्र का मामला।

➡सोनभद्र- बरसात के मौसम में मगरमच्छ का आतंक,घोरावल में रिहायशी इलाके में मिले मगरमच्छ,भरकना गांव में घर में चारपाई के नीचे मिला,बिसुंधरी गांव में खेत में मिला मगरमच्छ,वन विभाग ने दोनों मगरमच्छ को नदी में छोड़ा.
➡मुरादाबाद- लापता युवक के परिजनों का कोतवाली पर प्रदर्शन,परिजनों का आरोप पुलिस नहीं कर रही सुनवाई,हाथ में फोटो लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन,युवक तलाश में लापरवाही का लगाया आरोप,मैनाठेर थाना इलाके के गुरेर का मामला.

➡चित्रकूट- आकाशीय बिजली गिरने से मां और बेटी घायल,घर के बाहर नीम के पेड़ में गिरी बिजली,मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती,हालत गंभीर होने पर किशोरी जिला अस्पताल रेफर,मऊ तहसील के मजरा गेरुआ का मामला.

➡सम्भल- बैंक से लोन लेकर नहीं देने वालों की आई सामत, तहसीलदार ने चलाया वसूली अभियान, दो बकायेदारों को कराया तहसीलदार ने गिरफ्तार, दोनों बकायेदारों पर 6.5 लाख की रकम थी बकाया, तहसील चंदोसी क्षेत्र का है मामला।

➡बुलन्दशहर- मानव कंकाल मिलने से इलाके में हड़कम्प, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नाले में पड़ा मिला कंकाल, 6 माह पुराना बताया जा रहा है मानव कंकाल, फॉरेंसिक टीम और पुलिस अफसर मौके पर, कोतवाली देहात के ट्रांसपोर्ट नगर का मामला।

➡आगरा- पशु चरा रहे चरावहे की चैकडैम में डूबकर मौत, बारिश के चलते चैक डैम में फिसलकर गिरने से मौत, नोनी चैक डैम में डूबकर हुई चरवाहे की मौत, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जगनेर क्षेत्र के नोनी चैक डैम का मामला।

➡बरेली- महिला दारोगा पर महिला सिपाही की पिटाई का आरोप,महिला दारोगा के खिलाफ एडीजी जोन से की शिकायत,सिपाही की शिकायत पर सीओ सेकेंड कर रहे हैं जांच,सुभाषनगर थाने परिसर में तैनात में हुई थी मारपीट.

➡उन्नाव- DM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण, गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने पर जिला प्रशासन अलर्ट, गंगाघाट नगर के रविदास नगर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के आदेश। 

➡झांसी- पति ने पत्नी की गला रेतने का किया प्रयास, गला रेतने का प्रयास का वीडियो वायरल, पीड़ित पत्नी ने की पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग, पुलिस मामले की जांच में जुटी, मऊरानीपुर थाना के कोटरा गांव का मामला। 

➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में 3 थानों का वर्चुअल तरीक़े से उद्घाटन, एसपी और सभी थाना के एसओ वर्चुअल रूप से जुड़े, लीलापुर, देल्हूंपुर, दिलीपपुर थाने का संचालन शुरू किया, एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने उद्घाटन किया। 

➡बागपत- पूर्वी यमुना नहर में बावली झाल के पास 2 किशोर डूबे, दोनों की नहर में डूबकर दोनों किशोरों की हुई मौत, दोनों किशोरों को अस्पताल मृत घोषित किया गया, बड़ौत कोतवाली के बावली गांव के पास हुआ हादसा।

➡जौनपुर- पुलिस मुठभेड़ में बदमाश की मौत का मामला, मामले में मजिस्ट्रीयल जांच शुरू, केराकत के बेलांव में मुठभेड़ में घायल हुआ था बदमाश, बदमाश की उपचार के दौरान हुई थी मौत। 

➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, संदिग्ध अवस्था में विवाहिता का मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिये भेजा, सफीपुर के रहुआढीप मजरे सराय सकहन की घटना।

➡कानपुर- कोहना पुलिस के दावे की पोल खोलता वीडियो वायरल, गंगाबैरज पर रेड ज़ोन तक पहुंचा युवक, हादसे को हकीकत में बदलने की पूरी तैयारी, गंगा बैराज में बैरीकेडिंग तोड़कर रेड जोन में पहुंचा युवक।

➡कौशाम्बी- जलाभिषेक करने गए कांवरिये की मौत, बैजनाथ धाम के लिए निकला था कांवड़िया, मुगलसराय के पास ट्रेन से गिरने की मिली सूचना, थाना सैनी के विजयीपुर मजरा सैनी का मामला।

➡अम्बेडकरनगर- लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड, स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे,शॉर्ट सर्किट से आग लगने की मिल रही सूचना,अकबरपुर के मेलहिया बाग के पास की घटना.

➡हरदोई- बाइक की टक्कर से प्रधान की मौत,घायल प्रधान को पीजीआई में कराया गया था भर्ती,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मल्लावां थाना क्षेत्र के भजेहटा गांव की घटना.

➡एटा- लोहे के विद्युत पोल में करंट आने से एक भैंस की मौत,भैंस को छुड़ाने गई महिला हुई करंट लगने से घायल,थाना जलेसर के मोहल्ला गोला कुआं की घटना.

➡कन्नौज- अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत,पुलिस ने शव को पहुंचाया जिला अस्पताल,सदर कोतवाली क्षेत्र के ओवरब्रिज पर हुआ हादसा.

➡बस्ती- चार दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी,कुचुनपुरवा स्थित बियर की दुकान में चोरी,हार्डवेयर, बिल्डिंग मिटैरियल, अंडे की दुकान में चोरी.

➡देहरादून- उत्तराखंड बीजेपी को लेकर भी तमाम अटकलें तेज,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की अटकलें तेज हुईं,पार्टी नेता और विधायक दिल्ली परिक्रमा में जुटे हैं,प्रदेश अध्यक्ष को लेकर जल्द फैसला हो सकता-सूत्र,गढ़वाल मंडल के किसी ब्राह्मण चेहरे को मिल सकता मौका.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान, अधीर रंजन की टिप्पणी की निंदा करता हूं- धामी, देश के संविधान, जनजाति समाज का अपमान-धामी, आदिवासी समाज और मातृशक्ति का अपमान-धामी, ये राष्ट्रपति तथा देश का अपमान है -सीएम धामी, यह कृत्य घोर निंदनीय है,जितनी निंदा की जाय कम है। 

➡टिहरी- ऋषिकेश-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा,खारा श्रोत के पास बस पलटने से हुआ हादसा,महिला की मौत,35 यात्री घायल बताए जा रहे,एम्बुलेंस से सभी घायलों अस्पताल भेजा गया,मौके पर राहत और बचाव का कार्य जारी है.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल कार्यक्रम, 11 बजे राज्य स्तरीय NCORD की समीक्षा बैठक, सचिवालय में समीक्षा बैठक करेंगे सीएम धामी, 2.30 बजे से मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में रहेंगे। 

➡हल्द्वानी- नैनीताल में अफ्रीकन स्वाईन फीवर ने दस्तक दी,लगातार सुअरों की मौत के बाद सैंपलिंग जारी है,पशुपालन विभाग लगातार सैंपलिंग कर रहा है,उधमसिंहनगर,नैनीताल में अब तक 11 सैंपल पॉजिटिव.

➡ऋषिकेश- जीएसटी सर्वे पर भड़के व्यापारी,जीएसटी सर्वे के विरोध में उतरे व्यापारी,तहसील में सर्वे के खिलाफ प्रदर्शन किया,व्यापारियों के उत्पीड़न को रोकने की मांग की.

➡दिल्ली- दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद वार्ड की संख्या तय, गृह मंत्रालय ने एकीकरण के बाद वार्ड की संख्या तय की, दिल्ली नगर निगम में परिसीमन के बाद 22 वार्ड कम होंगे,  दिल्ली में अभी 272 वार्ड हैं, जो घट कर 250 रह जाएंगे, परिसीमन समिति को वार्ड की संख्या वाला आदेश जारी। 

➡दिल्ली- राष्ट्रीय शिक्षा नीति की शुरुआत के कल दो वर्ष पूरे होंगे, शिक्षा,कौशल विकास से संबंधित कल नई पहलों का शुभारंभ, गृह मंत्री अमित शाह,धर्मेंद्र प्रधान नई पहलों का शुभारंभ करेंगे, डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा आयोजन। 

➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 1128 नए मामले आए, दिल्ली का पॉजिटिव रेट 6.54% पर पहुंचा।

➡कर्नाटक- कर्नाटक में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का मामला, बढ़ते तनाव को देखते हुए सीएम बोम्मई का बयान, अगर अशांति फैलाने की कोशिश हुई तो योगी मॉडल अपनाएंगे, योगी सही सीएम है,बुलडोजर चला देते हैं- बोम्मई, स्थिति की मांग होगी तो योगी मॉडल अपनाया जाएगा।

➡जर्मनी- उत्तराखंड में ऑर्गेनिक खेती के लिए ऐतिहासिक कदम,आधुनिक तकनीक से लाखों किसानों को मिलेगा लाभ,किसानों की आय दोगनी करने की दिशा में बढ़ते कदम,आईफोम-ऑर्गेनिक्स इंटरनेशनल (जर्मनी) के साथ MoU,जर्मनी और उत्तराखंड सरकार के मध्य एमओयू साइन,आधुनिक तकनीक से प्रदेश के किसान होंगे लाभान्वित,उत्तराखंड के कृषि मंत्री और विधायकों ने सीखे गुर,जैविक कृषि की आधुनिक तकनीकों के गुर सीखे,उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहुंची जर्मनी,मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल,यूरोपीय देशों के 10 दिवसीय दौरे पर है प्रतिनिधिमंडल.

➡लखनऊ- मंत्री असीम अरुण ने विभागीय समीक्षा बैठक की, असीम अरुण ने अधिकारियों के साथ बैठक की, किन्नर कल्याण बोर्ड के कार्यों की समीक्षा हुई, सभी जिला समाज कल्याण अधिकारी VC से जुड़े, कुछ समाजसेवी संस्थाओं को भी से जोड़ा गया, किन्नरों के सशक्तिकरण शिक्षा,स्वास्थ्य को लेकर बात की, किन्नरों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश। 

➡लखनऊ- गोमती नगर विस्तार और क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, कार लूट की सनसनीखेज घटना का किया खुलासा, संयुक्त टीम ने दो शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार, विवेक यादव ,विजय दिवाकर को किया गिरफ्तार, लूटी गई कार,मोबाइल,तमंचा, कारतूस बरामद की। 

➡लखनऊ- मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने समीक्षा बैठक की, विभागीय कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, मंत्री ने अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की, पूरे देश से अपने पार्टनर को बुलाया है- मंत्री, ट्रेनिंग पार्टनर को टारगेट दिया गया है- मंत्री। 

➡लखनऊ- मासूम बच्ची की हत्या करने का मामला, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सिर में चोट के निशान मिले, आरोपी पिता और सौतेली मां हिरासत में, बुधवार को शव कब्र से निकलवाया गया था, दुबग्गा थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ- मोहनलालगंज पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, ट्रैक्टर चढ़ा कर हत्या करने वाले अभियुक्त अरेस्ट, पुलिस ने शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर भी पुलिस ने किया बरामद। 

➡लखनऊ- मियां वाकी पार्क का टेंडर निरस्त किया गया, 4 करोड़ की लागत से बनना था मियां वाकी पार्क, एलडीए वीसी ने पार्क की लागत ज्यादा होने पर लिया निर्णय। 

➡वाराणसी- अखिलेश यादव का ओपी राजभर पर गंभीर आरोप, पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप पर बोले अखिलेश, कभी सपा गठबंधन पर ऐसे आरोप नहीं लगे-अखिलेश, राजभर से गठबंधन के बाद ऐसे आरोप लगे- अखिलेश, पैसे लेकर बांटने जैसे आरोप लगाए गए-अखिलेश यादव, ओम प्रकाश राजभर को भाजपा का डर-अखिलेश, गठबंधन तोड़ने के लिए भाजपा ने दबाव बनाया, राजभर के अंदर किसी और की आत्मा -अखिलेश, वो आत्मा झाड़ फूंक से होगी ठीक-अखिलेश यादव, भाजपा से मुझे धर्म सीखने की जरूरत नहीं-अखिलेश, रामपुर,आज़मगढ़ फिर से सपा जीतेगी- अखिलेश। 

➡बहराइच- बहराइच यातायात पुलिस का कारनामा आया सामने, देरी से आये होमगार्डों को चलाई मेढक की चाल, ड्यूटी पर देरी से आए होमगार्डों से चलवाई मेढ़क चाल, यातयात में तैनात दीवान शशिकांत कौल का कारनामा, मेढक चाल चलते होमगार्ड जवानों का वीडियो वायरल, पुलिस लाइन स्थित यातायात कार्यालय का वीडियो, यातायात दीवान के कारनामे पर होमगार्डों में नाराजगी, बहराइच के यातायात कार्यालय का मामला।

➡मेरठ- किशोरियों के निकाह की सूचना पर मंडप पर छापेमारी, 15 नाबालिग युवतियों का हो रहा था निकाह, मुस्लिम एनजीओ और परिवार की सहमति से हो रहा था निकाह, चाइल्ड हेल्प लाइन की सूचना पर छापेमारी, सभी नाबालिग युवतियों के कागज़ों की पुलिस कर रही जांच, पुलिस ने नाबालिगों का निकाह रुकवा जांच शुरू की, परतापुर के एटलस मंडप में हो रहा था निकाह समारोह।

➡गोंडा- अल्ट्रासाउंड सेंटर में पकड़ा गया मेडिकल स्टोर, औषधि निरीक्षक की छापेमारी में पकड़ा गया स्टोर, स्टोर में मिली तमाम एंटीबायोटिक दवाएं, इंस्पेक्टर रजिया बानो ने की छापेमारी, 15 दिन के भीतर सेंटर पर दूसरी बार छापेमारी, अल्ट्रासाउंड सेंटर से 86000 रुपए की दवाएं बरामद, गुरु नानक चौराहे पर स्थित है मधु अल्ट्रासाउंड सेंटर। 

➡मिर्ज़ापुर- स्वामी अड़गड़ानंद के शक्तेसगढ़ आश्रम में गोलीकांड का मामला, आश्रम पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने खुलवाया आश्रम का गेट, मौके पर पहुंच कर ले रहे आश्रम के बाबाओं से जानकारी, दो तमंचे और आठ कारतूस मौके से हुए बरामद, मास्क लगाकर पहुंचा था गोली मारने वाला, मृतक साधु मृतक जीवन बाबा की आशीष बाबा से हुई थी कहासुनी, जीवन ने 6 महीने पूर्व में एक साधु पर खौलता तेल उड़ेला था। 

➡आगरा- दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी के साथ लूट की वारदात, फाइनेंस कर्मी से डेढ़ लाख का कैश लूट बदमाश फरार, बाइक सवार 3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, कैश कलेक्शन कर वापस लौट रहा था फाइनेंस कर्मी, सूचना पर एसपी पूर्वी समेत पुलिस फोर्स मौके पर, शमशाबाद क्षेत्र के राजाखेड़ा रोड गुबरारी का मामला। 

➡मिर्जापुर- अवैध कब्जे को हटाने के विरोध में प्रदर्शन, मड़िहान तहसील पर महिलाओं का प्रदर्शन, रैकरी गांव की महिलाओं ने किया विरोध,  अवैध कब्जे को हटाने के विरोध में प्रदर्शन, श्मशान और चारागाह की जमीन पर लोगों का अवैध कब्जा, तहसीलदार ने 132 लोगों को नोटिस जारी किया है। 

➡बुलंदशहर- इदरीश हत्याकांड के दो हत्यारोपी गिरफ्तार, रंगदारी का पैसा नहीं देने पर की गई थी हत्या, इनामी वांछित मुबारिक, मुस्तकीम उर्फ मुरारी गिरफ्तार, दो तमंचे और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद, फरार आरोपियों की पुलिस कर रही है तलाश, खुर्जा में 15 जुलाई को हुई थी मस्जिद में हत्या।

➡आगरा- एक साल से महिला तहसील के काट रही चक्कर, विरासत दर्ज कराने को भटक रही पीड़ित महिला, 1500 रुपए लेखपाल को घूस देने का आरोप, एक साल पहले होमगार्ड पति की हुई थी मौत, बाह के विष्णु पुरा गांव की रहने वाली है महिला। 

➡अम्बेडकरनगर- एक सप्ताह पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, भाई ही निकला भाई का हत्यारा, संदीप यादव की गला काटकर हुई थी हत्या, जमीन और लड़की के लिए की गई थी हत्या, मुख्य आरोपी दिलीप यादव सहित सभी हत्यारे गिरफ्तार, हंसवर थाना क्षेत्र के बरहीं हरसम्हार में हुई थी हत्या।

➡शाहजहांपुर- शिक्षक नेता पर बलात्कार का आरोप, पीड़ित शिक्षिका का बनाया अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो हुआ वायरल, पीड़ित शिक्षिका का अपहरण करने का भी आरोप, पुलिस केस दर्ज कर आरोपी वीरेश की तलाश में जुटी, थाना तिलहर क्षेत्र की है घटना।

➡चंदौली- डीएम ने महिला समूह से संचालित कैंटीन का किया उद्घाटन, संयुक्त जिला चिकित्सालय चकिया में है कैंटीन, निरीक्षण में दो चिकित्सक मिले अनुपस्थित, मरीजों ने फार्मासिस्ट की रुपए लेने की शिकायत की, डीएम ने मामले में सीएमएस से मांगी जांच रिपोर्ट, अनुपस्थित डॉक्टरों के मामले में सीएमएस से मांगी आख्या।

➡बलिया- न्याय के लिए DM,SP की चौखट पर रो पड़ा फौजी, गांव के ही दबंगों ने फौजी की झोपड़ी को किया क्षतिग्रस्त, इंस्पेक्टर CO,DM, SP से फौजी ने लगाई न्याय की गुहार, झोपड़ी उखाड़ने वाले आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई, फौजी बुढ़ी मां के साथ DM, SP के लगा रहा चक्कर, रेवती थाना क्षेत्र के रेवती कस्बे का मामला। 

➡बलिया- पुलिस द्वारा बेदखल कर मकान ध्वस्त का मामला, हाईकोर्ट में सुनवाई से पहले SP  की बड़ी कारवाई, चौकी इंचार्ज रविंद्र पटेल को किया सस्पेंड, इंस्पेक्टर राकेश को किया लाइन हाजिर, नियम विरुद्ध पुलिस ने एक पक्ष को किया था बेदखल, हाइकोर्ट में मामले की 5 अगस्त को होनी है सुनवाई, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र का है मामला।

➡लखीमपुर खीरी- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बयान, अखिलेश -राजभर पर बोले संजय निषाद, पैसा लेकर टिकट देने के बयान पर बोले संजय निषाद, जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा- संजय निषाद, इन लोगों ने उगी फसल को काट लिया है-संजय, अब इनका टाइम खत्म हो गया है-संजय निषाद, राजभर बड़े भाई उनका पांव कभी इधर कभी उधर। 

➡मैनपुरी- आरसी इंटर कॉलेज बना धन उगाही का अड्डा, 1200 रुपए प्रति छात्रा से अवैध वसूली हो रही, कॉलेज मेंटेनेंस के नाम पर होती है वसूली, शिक्षक अभिभावक संघ के नाम से रसीदें हैं, इंटर कॉलेज में 3000 से ज्यादा है छात्राएं, प्रतिवर्ष 36 लाख से अधिक की होती वसूली।

➡बुलंदशहर- विद्युत विभाग की टीम की बंधक बनाकर पिटाई, बिजली चोरी पकड़ने गई थी विद्युत विभाग की टीम, घर में कमरे में बंद करके की गई पिटाई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने विद्युतकर्मियों को छुड़ाया, एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, चेकिंग करने भौरा गांव गए थे 4 विद्युतकर्मी, ककोड़ थाना क्षेत्र के भौरा का मामला।

➡मुरादाबाद- बोतल में पेट्रोल न देने पर पंपकर्मी से जमकर मारपीट, ख़ुद को पुलिसकर्मी बताने वाले युवक पर मारपीट का आरोप, पंप कर्मी की पिटाई का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने, पुलिस पर तहरीर लेकर कार्रवाई ना करने का आरोप, कटघर के काशीपुर तिराहा पुलिस चौकी के पास का मामला।

➡कौशांबी- बिजली न आने से लोगों का आक्रोश फूटा, नाराज लोगों ने कानपुर-प्रयागराज मार्ग किया जाम, लगभग एक हफ्ते से बाधित है विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मर फूंकने के बाद नहीं बदला गया, कोखराज क्षेत्र के मूरतगंज बाजार का मामला।

➡फतेहपुर- RPI के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को सजा, रामदत्त मिश्रा समेत 6 आरोपियों को उम्र कैद, सभी आरोपियों पर 45-45 हजार का लगा जुर्माना, हत्या के मामले में फतेहपुर की कोर्ट ने सुनाई, थरियांव थाना क्षेत्र के देहुली गांव में हत्या हुई थी। 

➡प्रयागराज- गैंगरेप पीड़िता ने ADG से लगाई न्याय की गुहार, थाने पर बुलाकर समझौते का पुलिस बना रही दबाब- पीड़िता, स्थानीय पुलिस के मिलीभगत से खुलेआम घूम रहा आरोपी, प्रतापगढ़ के जेठवारा थाने के हसनपुर का मामला। 

➡भदोही- पूर्व विधायक विजय मिश्र के बेटे को कोर्ट में किया गया पेश, रेप और रिश्तेदार की प्रॉपर्टी हड़पने के मामले में हुई पेशी, विष्णु मिश्र को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, 12 अगस्त को मामले में अगली तारीख मिली, पुणे से एसटीएफ ने विष्णु मिश्र को किया था गिरफ्तार। 

➡कानपुर- कानपुर बवाल मामले से जुड़ी खबर, मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी पर NSA लगा, फंडिंग के आरोपी बिल्डर हाजी वसी पर गैंगस्टर लगा, बाबा बिरयानी वाले मुख्तार बाबा पर भी गैंगस्टर लगा, एचएस अकील पर भी गैंगस्टर लगाया गया।

➡एटा- लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी ब्रजेश को तमंचा कारतूस के साथ बरामद, लूट की रकम के 20 हजार रुपए किए बरामद, 2 आरोपी अभी भी फरार, पुलिस कर रही तलाश, मोहल्ला अशोक विहार में हुई थी लूट की घटना।  

➡मैनपुरी- शराब के नशे में युवक ने काटा अपना प्राइवेट पार्ट, चोरी, लूट के अपराधिक मामले हैं दर्ज, किसी महिला को फंसाने के लिए खुद ही लगाया चीरा -पुलिस, मेडिकल कॉलेज सैफई में कराया गया भर्ती, थाना औछा के नगला भजन की घटना।

➡प्रयागराज- आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, 3 दिनों में अब तक 12 लोगों की हुई मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे भी हुए हैं, परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा मिलेगा, एडीएम फाइनेंस ने की 3 दिनों में 12 मौतों की पुष्टि।

➡एटा- तेज रफ्तार कार नें बाइक सवार को रौंद, बाइक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस, जसरथपुर के कुरावली अलीगंज मार्ग की घटना।

➡वाराणसी- गंगा में नाव संचालन पर लगी रोक, बढ़ते गंगा के जलस्तर को लेकर प्रशासन अलर्ट, चेतावनी बिंदु की तरफ बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, गंगा में क्रूज के शिवाय नहीं चलेगा कोई भी नाव। 

➡हापुड़- सिपाही ने शराब पीकर किया हंगामा, नेश में धुत सिपाही का वीडियो वायरल, चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ा, हंगामा कर रहे सिपाही को भेजा कोतवाली, हापुड़ पुलिस लाइन में तैनात है सिपाही। 
 
➡अयोध्या- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक अयोध्या दौरे पर, राम मंदिर निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, चंपत राय के साथ कार्यों का निरीक्षण किया, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर दी जानकारी। 

➡जालौन- नदी किनारे घूमने गया व्यक्ति लापता, सिंध नदी ने डूबने से हुआ लापता, गोताखोरों व्यक्ति की कर रहे तलाश,  रामपुरा थाना के सिंध नदी का मामला।

➡महोबा- पंचायत सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, सरकारी कागजों की नकल देने के एवज में ली रिश्वत, पंचायत सचिव सोहिल नसीम ने ली रिश्वत, चरखारी ब्लॉक के सबुआ में तैनात है पंचायत सचिव। 

➡लखीमपुर- मंत्री जितिन के कार्यक्रम से जिला पंचायत अध्यक्ष नदारद, कार्यक्रम में कहीं नजर नहीं आए जिला पंचायत अध्यक्ष, मंत्री के कार्यक्रम में प्रतिनिधि सामने की कुर्सी पर बैठे। 

➡गाजीपुर- अभियुक्त विशाल बिंद ने गले में तख्ती लगाकर किया सरेंडर, एसपी कार्यालय में आकर किया आत्मसमर्पण, भांवरकोल थाना क्षेत्र मैजिक लूट में था वांछित।

➡प्रयागराज- आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, तहसीलदार समेत हल्का लेखपाल मौके पर पहुंचे, करछना थाना के रवानिका कबरा गांव का मामला।

➡हापुड- हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, दवाइयों को कूड़े के ढेर की तरह फेंका, आशाओं को बांटने वाली दवाइयों को बनाया कूड़े का ढेर, हापुड़ के गढ़ रोड स्थित सीएचसी का मामला।

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की समीक्षा बैठक, सचिवालय में राजस्व विभाग की समीक्षा की, सरलीकरण, निस्तारीकरण,समाधान के मंत्र पर काम हो-CM, जनता से जुङी प्रक्रियाओं को सरल किया जाए-CM, स्वामित्व अभिलेख के कैम्प लगाए जाएं- CM धामी, राजस्व परिषद, कलेक्ट्रेट ई-ऑफिस से जोङे जाएं-CM, जिलाधिकारी महीने में 4 बार दूरस्थ क्षेत्रों में जाएं-CM, लोगों की समस्याओं का निराकरण करें डीएम- CM, तहसील दिवसो का नियमित रूप से आयोजन करें। 

➡देहरादून- भारत जोड़ों अभियान को कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई, प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में मुख्यालय में बैठक की गई, 9 अगस्त से प्रस्तावित भारत जोड़ों अभियान पर बैठक, देहरादून के विधायक, पूर्व विधायक, पदाधिकारी मौजूद रहे। 

➡चमोली- थराली विधायक के सम्मान में समारोह हुआ, प्रधानों ने सम्मान समारोह का आयोजन किया, प्रधान संघ और ब्लॉक प्रमुख आमने-सामने आए, सभागार खोलने को लेकर आमने सामने आए, ब्लॉक प्रमुख पर अनुमति न देने का लगा आरोप, मामले पर थराली ब्लॉक प्रमुख ने दी सफाई, बैठक की कोई भी सूचना नहीं दी गई थी-प्रमुख। 
➡हरिद्वार- पूर्व सीएम हरीश रावत का सरकार पर हमला, मुख्यमंत्री आवास पर देंगे धरना- हरीश रावत, 6 अगस्त को सीएम आवास के बार उपवास पर बैठेंगे, भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है, हरिद्वार में पंचायत चुनाव लटकाया जा रहा है, बहाना बनाकर चुनाव लटकाना चाहती है सरकार। 

➡चमोली- पहाड़ों में हो रही बारिश से भूस्खलन की स्थिति बनी, बारिश से लगातार सड़कें टूटने का सिलसिला जारी है, चट्टान टूटने से जगह-जगह सड़कें भी बाधित हो रहीं, कर्णप्रयाग- रानीखेत हाईवे सिरोली भटोली के पास मार्ग बंद, पहाड़ी टूटने से बन्द हुआ नेशनल हाइवे। 

➡टिहरी गढ़वाल- ग्रामीणों ने बीआरओ अधिकारियों का घेराव किया, चंबा टनल का निरीक्षण करने पहुंचे थे अधिकारी, नाराज ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया, वर्षों से समस्या का निस्तारण न होने से नाराजगी, सुरंग निर्माण के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। 

➡रुद्रपुर- राज्य कर अधिकारियों का छापेमारी का विरोध, सर्वे के नाम पर छापेमारी करने का विरोध हुआ, प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल ने किया विरोध, रुद्रपुर बाजार में मानव श्रखला बनाकर विरोध किया, 100 फुट के काला झंडे की मानव श्रखला बनाई। 

➡रुड़की- मेयर ने सीसी रोड का शुभारंभ किया, अंबेडकरनगर में बनेगी दो सीसी सड़क, प्रत्येक वार्ड में पक्की सड़क बनाने का संकल्प, नगरआयुक्त विजय नाथ की मौजूदगी में शुभारंभ, नगर में कराए जा रहे विकास- रुड़की मेयर। 

➡देहरादून- मंत्री रेखा आर्या ने विभाग की समीक्षा बैठक की, स्ट्रीट चिल्ड्रेन पुनर्वास नीति' के सुझावों पर समीक्षा की, विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई, मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

➡रामनगर- हिंसक बने बाघ को कॉर्बेट प्रशासन ने किया चिन्हित, अफ़सारुल की मौत के 16 दिन बाद किया चिन्हित, ट्रेंकुलाइज किए जाने वाले बाघ को कार्बेट प्रशासन ने किया चिंहित। 

➡अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस नेता अधीर रंजन के बयान का विरोध, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध कर पुतला फूंका। 

➡कालाढूंगी- शांति वन नलनी में किया गया पौधारोपण, विधायक नैनीताल सरिता आर्या ने किया पौधरोपण, झोड़ा नृत्य के साथ किया कार्यक्रम का शुभारंभ, शांति वन में अनेकों प्रजातियों के पोधा रोपण किया। 

➡काशीपुर- पुलिस ने 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किए, 5 तमंचे और 3 कारतूस किए गए बरामद, काशीपुर पुलिस तथा एसओजी को मिली सफलता।

➡दिल्ली- बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्या का बयान, अधीर रंजन पर संघमित्रा ने साधा निशाना, अधीर रंजन को माफी मांगनी चाहिए-संघमित्रा, पार्टी मुखिया को भी माफी मांगना चाहिए-संघमित्रा, सोनिया गांधी को महिला की पीड़ा समझने चाहिए, लुलु मॉल को धार्मिक स्थल बनाने का प्रयास न हो। 

➡दिल्ली- राष्ट्रीय महिला आयोग से अधीर रंजन को नोटिस, राष्ट्रपति पर बयान को लेकर NCW का नोटिस, NCW ने 3 अगस्त सुबह 11.30 बजे तक जवाब मांगा, NCW ने अधीर रंजन को पेश होने के लिए कहा। 

➡कोलकाता- पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाला मामला, पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाया गया, कैबिनेट बैठक के बाद पार्थ चटर्जी को हटाया, पार्थ चटर्जी को सभी विभागों से हटाया गया, ED की कार्रवाई के बाद छीना गया मंत्री पद, SSC घोटाले में ईडी की कार्रवाई के बाद हटाया।

➡ लखनऊ- बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक हुई खत्म, मुख्यमंत्री आवास पर चल रही बैठक खत्म, MLC चुनाव के संभावित नामों पर हुई चर्चा, केंद्रीय आलाकमान को भेजे जाएंगे संभावित नाम, खाली हो रही MLC की 2 सीटों पर हुआ मंथन, कोर कमेटी की बैठक में 12 नामों पर चर्चा हुई। 

➡लखनऊ- UPSCPCR ने सभी जिलाधिकारियों को लिखा पत्र, यूपी के सभी जिलाधिकारियों को लिखा पत्र, आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी ने लिखा पत्र, स्कूल टाइम में ड्रेस पहने बच्चों को लेकर पत्र, ड्रेस पहने बच्चों को मॉल,पार्क में प्रवेश न दें-आयोग, सार्वजनिक स्थलों में प्रवेश न करने दिया जाए-आयोग, 'स्कूल टाइम में ड्रेस पहने बच्चों को प्रवेश न करने दें, 'यूपी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का पत्र।

➡लखनऊ- महिलाओं की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ही कर रहे अभद्रता, पिंक पुलिस का ड्राइवर नशे में धुत अभद्रता करता आया नजर, UP 32 EG 2406 गाड़ी सवार दीवान का वीडियो वायरल, युवती से अभद्रता करता रहा नशे में धुत पुलिस कर्मी, सिपाही के खिलाफ भेजी गई रिपोर्ट -एसओ, गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ- सर्राफा कारोबारियों के साथ ठगी का मामला, आरोपी अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया, आरोपी के पास से करोड़ों की चांदी,सोना बरामद, 116 किलो चांदी और 425 ग्राम सोना बरामद,  चौक इलाके से अमित अग्रवाल को किया अरेस्ट, सीपी डीके ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया खुलासा, गिरफ्तार करने वाली चौक पुलिस को दिया गया इनाम, चौक पुलिस टीम को 25 हजार रुपए का इनाम दिया, सर्राफा एसोसिएशन ने लखनऊ पुलिस को किया सम्मानित।

➡लखनऊ- शिया वक़्फ़ बोर्ड सदस्य सय्यद फैजी की बोर्ड की सदस्यता रद्द, सय्यद फैजी पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप थे, शासन ने भष्टाचार को संज्ञान में लेते हुए सदस्यता की रद्द, जितेंद्र सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिज़वी ने लड़वाया था चुनाव, वसीम रिज़वी और फ़ैज़ी मुतवल्ली कोटे से हुए थे सदस्य, धर्म परिवर्तन की वजह से वसीम रिज़वी की सदस्यता पहले ही रद्द हो चुकी, अब भष्टाचार की वजह से सय्यद फ़ैज़ी की भी सदयस्ता रद्द। 

➡लखनऊ- हाथी चोरी पर बीएसपी अध्यक्ष मायावती का ट्वीट, पार्क से हाथी चोरी होना शर्म की बात- मायावती, हाथी का चोरी होना शर्म व चिन्ता की बात- माया, भव्य स्थलों/स्मारकों के संरक्षण में उपेक्षा हो रही, जबकि स्थल/स्मारक पर्यटन आय के श्रोत हैं- माया। 

➡लखनऊ- अम्बेडकर पार्क से हाथी चोरी होने से मायावती नाराज, पार्क से हाथी चोरी होना शर्म और चिंता की बात-माया, अन्य कार्य भी ढीले चल रहें हैं, सरकार ध्यान दे-माया, भव्य स्थलों/स्मारकों के संरक्षण में उपेक्षा हो रही-माया, स्थल/स्मारक पर्यटन आय के श्रोत हैं- मायावती। 

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया ट्वीट, आज विश्व हेपेटाइटिस दिवस है-ब्रजेश पाठक, इस अवसर पर स्वच्छता को अपनाए-पाठक, बच्चों को हेपेटाइटिस B का टीका लगवाएं-पाठक. 

➡पीलीभीत- पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा, भू माफियाओं को राजस्व टीम ने भगाया, बिना अनुमति कर रहे थे भूमाफिया जमीन पर कब्जा, लेखपाल, पूर्व प्रधान पर पैसा लेकर कब्जा कराने का आरोप, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर का मामला। 

➡वाराणसी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे बाबतपुर एयरपोर्ट, अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, मुलाकात के बाद अखिलेश जौनपुर के लिए हुए रवाना, ED के सवाल पर बोले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कहा समय-समय पर केंद्र सरकार करती है ED का इस्तेमाल। 

➡कासगंज- RRS कार्यकर्ता को मिली जिंदा दफनाए जाने की धमकी, सोशल मीडिया के माध्यम से मिली धमकी, RRS कार्यकर्ता ने दी कोतवाली में तहरीर, नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर धमकी का आरोप, पुलिस ने आरोपी समीर सिद्दकी को भेजा जेल, अमांपुर की पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी। 

➡रायबरेली- एसपी रायबरेली का बड़ा कारनामा, 9 दारोगा के तबादले में एसपी ने किया खेल, 7 दिन पूर्व लाइन हाजिर दारोगा को दी तैनाती, होटल संचालक से अभद्रता पर किया था लाइन हाजिर, जिसे किया लाइन हाजिर उन्हीं को फिर दी तैनाती, ऊंचाहार थाने में तैनात थे दारोगा अजीत कुमार सिंह, अजीत सिंह को गेगासो पुलिस चौकी प्रभारी बनाया।

➡लखीमपुर- मंदिर कमेटी और सदर विधायक के बीच विवाद, विधायक का वाहन स्टैंड को लेकर विवाद हुआ था, भीड़ के चलते विधायक के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, मन्दिर कमेटी ने विधायक योगेश वर्मा पर लगाए आरोप, विधायक के समर्थकों पर लूट का आरोप, नाराज़ मंदिर कमेटी ने मंदिर के कपाट बंद किए, हंगामे के बीच पुलिस ने विधायक को निकाला, फूलबेहड़ के प्रसिद्ध लिलौटीनाथ मंदिर का मामला। 

➡कानपुर- पुलिस के हत्थे चढ़े फर्जी CO, दारोगा और कांस्टेबल, लखनऊ क्राइम ब्रांच के दारोगा के नाम का आईडी कार्ड बरामद, आरोपितों से ब्रजेश सिंह नाम से आईडी कार्ड हुआ बरामद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रंजू यादव के फर्जी टीम ने मारा था छापा, छापेमारी के दौरान फर्जी टीम ने की 5 लाख रुपए मांगे, शक होने सुरक्षा गार्ड ने पुलिस कंट्रोल रूम को किया था फ़ोन, बिधनू थाना क्षेत्र के गोपालनगर इलाके का मामला।

➡मुरादाबाद- समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान जारी, सपा देहात विधायक जगह-जगह चला रहे अभियान, सपा देहात विधायक नासिर कुरैशी दिला रहे लोगों को सदस्यता, देहात विधानसभा में जगह-जगह कैंप लगाकर दिला रहे सदस्यता, देहात विधायक हाजी नासिर कुरैशी दिला रहे सपा की सदस्यता, देहात विधानसभा के चक्कर की मिलक में चलाया अभियान।
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में सपा नेता आज़म खान का बयान, LULU का मालिक RSS का फंड रेजर है- आजम, उसने मॉल बनाया है,नमाजी भी वही लाया था, विवाद भी उसने ही खड़ा किया- आजम खान, उसे मॉल का नाम बदलना चाहिए- आजम खान, लेकिन वो नाम नहीं बदलेगा- आजम खान, क्योंकि वो इस नाम से कमा रहा है- आजम,  वो अपने गिरेबान में झांके,फिर जवाब दे-आजम। 

➡संतकबीरनगर- अव्यवस्थाओं के चलते गायों की लगातार मौत, भूख, प्यास के कारण हो रही हैं गायों की मौतें, खुले में पड़े गौवंशों के शवों को खा रहे कुत्ते, मौके पर जांच करने नहीं पहुंचे अधिकारी, बघौली के सिंहोरवा स्थित गौशाला का मामला। 

➡बिजनौर- एसपी सिटी की अगुवाई में 12 बच्चे बंधुआ मजदूर बरामद, झारखंड से बच्चों को मजदूरी करने के लिये लाया था ठेकेदार, खेत पर काम करते हुए पकड़ में आए बंधुआ बच्चे मजदूर, बाल मजदूरों से पुलिस गहनता से कर रही है पूछताछ, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का मामला।

➡जौनपुर- जौनपुर में अखिलेश यादव का बयान, विधानसभा चुनाव की जीत पर जनता का आभार जताया, जौनपुर में हम हारे नहीं हराये गए हैं- अखिलेश यादव, सरकार फौज की पुरानी नौकरी की व्यवस्था बहाल करें- अखिलेश, पहली बार दूध-दही, मक्खन पर टैक्स लगाया गया- अखिलेश।  

➡हरदोई- महिला कांस्टेबल ने अपने पति पर लगाया आरोप, 2 लाख रुपए सुपारी देकर मरवाने का आरोप, पति के दूसरी शादी करने का भी आरोप, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप, तहरीर पर कोतवाली शहर में पुलिस ने दर्ज किया केस।

➡नोएडा- जीएसटी विभाग ने बिल्डिंग में मारा छापा, अंसल आर्केड बिल्डिंग में एक कंपनी पर छापेमारी, करीब आधा दर्जन अधिकारी कर रहे छापेमारी, कंपनी के मालिक का जीएसटी अधिकारी कर रहे इंतजार, एलगीएफ 83 मोबीजोन मोबाइल कंपनी पर छापेमारी, टैक्स चोरी को लेकर GST विभाग कर रहा छापेमारी।

➡मथुरा- पानी में कुर्सी लगवाने वाली शिक्षिका पर निलंबन की कार्रवाई, स्कूल में घुटनों तक भरे पानी में बच्चों से लगवाई थी कुर्सियां, बलदेव विकासखंड के धंगेटा के प्राथमिक विद्यालय का मामला।

➡भदोही- पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस, विष्णु मिश्रा को एसटीएफ ने पुणे से किया था गिरफ्तार, रेप और रिश्तेदार की सपंत्ति हड़पने के मामले में केस दर्ज,  कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी के लिए विष्णु मिश्रा लाए गए।

➡कानपुर देहात- बारिश से PWD  अधिकारी समेत ठेकेदार की खुली पोल, बारिश होने से रोड हुई गड्डों में तब्दील, राहगीर परेशान, 15 दिन पहले रोड का हुआ सुंदरीकरण, अकबरपुर क्षेत्र के नबीपुर रठगांव रोड का मामला। 

➡मुरादाबाद- मुरादाबाद कोर्ट में पेशी पर पहुंचे सपा नेता आजम खान, आजम खान ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, आजम खान ने ओपी राजभर पर भी साधा निशाना, कहा भाजपा से मिलकर सपा को खत्म करने में लगे राजभर।

➡कन्नौज- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का मिला शव, घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गुरसहायगंज कोतवाली कुडरीपूरवा का मामला।

➡नोएडा- 1 महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया, साइबर सेल थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी, आरोपी खुद को IT कंपनी का हेड बता करता था ठगी, 8 मोबाइल,1 लैपटॉप, कोरियर की 9 स्लिप बरामद। 

➡सुल्तानपुर- झाड़ियों में अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, मृतक की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस, चांदा क्षेत्र के छतौना बाजार का मामला।  

➡मुरादाबाद- एक दारोगा सहित 4 पुलिस वाले निलंबित, पेशी पर आज़म खान से मिले थे अज़हर खान, पूर्व चैयरमेन अज़हर खान की मुलाकात पर कार्रवाई,  मुरादाबाद पुलिस लाइन के 4 आरोपी पुलिसकर्मी निलंबित।

➡प्रयागराज- कमरे के अंदर मृत मिला महिला का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हंडिया के वार्ड नंबर 3 के रहने वाला था मृतक,  हंडिया थाना क्षेत्र के महामाया कॉलोनी का मामला।

➡हरदोई- साली से दुष्कर्म का आरोपी जीजा गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस सहित हुआ गिरफ्तार, हरपालपुर में साली को अगवा कर किया था दुष्कर्म, पुलिस ने मंडी समिति के पास से किया गिरफ्तार। 

➡चित्रकूट- मानिकपुर के सूअरगड़ा में फैला डायरिया, एक ही दिन में दर्जनों लोग हुए गंभीर बीमार, सभी को सीएचसी मानिकपुर में भर्ती कराया गया, डायरिया फैलने से गांव में दहशत का माहौल। 

➡सम्भल- भारतीय किसान यूनियन टिकेट गुट की महापंचायत, बढ़ती महंगाई और अन्य मांगों को लेकर पंचायत, मुख्यालय पर भारी पुलिस फोर्स तैनात,  बहजोई कोतवाली क्षेत्र के मुख्यालय का मामला।

➡संभल- रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला युवक का शव, पीट-पीटकर हत्या की आशंका, युवक के शरीर पर कई चोटों के निशान, मामले की जांच में जुटी पुलिस, नखासा थाना क्षेत्र का मामला। 

➡आगरा- ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बच्ची की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर थाना क्षेत्र का मामला। 

➡एटा- वन खंडेश्वर मंदिर से पीतल के घंटे चोरी, शिव पार्वती की मूर्ति को किया विस्थापित, पुलिस घटना के जल्द खुलासे की कह रही बात, सकरौली क्षेत्र के इसौली गांव की घटना।

➡आगरा- बोदला गोलीकांड का मामला, इलाज के दौरान राजीव गुप्ता की हुई मौत, विवाद के दौरान मारी गई थी गोली, बड़े प्रॉपर्टी डीलर थे राजीव गुप्ता, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का मामला। 

➡देहरादून- उत्तराखंड में 31 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट, आज से 31 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका, बागेश्वर, चंपावत,उधमसिंहनगर में बारिश का अलर्ट, 29 जुलाई को देहरादून,नैनीताल के लिए येलो अलर्ट, 30 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी के लिए अलर्ट, भूस्खलन,चट्टान खिसकने की चेतावनी जारी की गई।

➡देहरादून- नगर निगम ने हरेला पर्व का आयोजन किया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया पौधरोपण, इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इलेक्ट्रिक बस में सीएम धामी ने किया सफर, हरेला पर 1 माह तक मनाया जाएगा-CM धामी, राज्य में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे-CM, इलेक्ट्रिक बसों से प्रदूषण का स्तर कम होगा-CM.

➡देहरादून- सेलाकुई के खाटू श्याम मंदिर में चोरी की वारदात, दानपात्र का ताला तोड़कर 1 लाख से ज्यादा कैश चोरी, चोरी की घटना मंदिर के CCTV कैमरे में हुई कैद, खाटू श्याम सेवा समिति ने थाने में दी तहरीर, चोरी की घटना से आसपास के लोगों में नाराजगी.   

➡कोटद्वार- हिस्ट्रीशीटर मेहरबान सिंह की संदिग्ध मौत मामला, घटना के 24 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा, मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर नहीं हुआ केस, परिवार के कुछ लोगों पर लगाया हत्या का आरोप, 4 जुलाई को निंबूचौड के घर में हुई थी संदिग्ध मौत।

➡उत्तरकाशी- उत्तरकाशी में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश, गंगोत्री हाईवे बंदरकोट के पास भारी भूस्खलन हुआ, सड़क पर मलबा आने से कई घंटों से एनएच बंद, जिले के आधा दर्जन से ज्यादा संपर्क मार्ग बाधित, गंगोत्री हाईवे पर ट्रैफिक को देवीधार से किया डायवर्ट, यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। 


➡रुद्रप्रयाग- बारिश से तबाही, चार मवेशी जिंदा दफन, केदारनाथ हाईवे चार स्थानों पर हुआ बंद, बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी, बुढ़ना गांव में भूस्खलन से गौशाला ध्वस्त,  हाईवे पर केदारनाथ धाम जा रहे यात्री फंसे, गौशाला से मलबा हटाने का कार्य जारी है, DDRF,SDRF की टीमें मौके पर तैनात हैं। 

➡अल्मोड़ा- भांग की फसल के खिलाफ पुलिस का अभियान, भांग की फसल को किया जा रहा नष्ट, एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा अभियान, चरस की अवैध तस्करी को लेकर अभियान। 

➡पौड़ी- मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना की बैठक, CDO अपूर्णा पांडे ने संबंधित अफसरों की बैठक ली, शारीरिक दक्षता योग्यता के आधार पर होगा चयन, चयनित खिलाड़ियों को 1500 रुपए छात्रवृत्ति मिलेगी।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का बयान, मां,माटी.मानुष वाले आज मनी-मनी कह रहे-लेखी, लोग मां, माटी, मानुष का नारा देते थे-मीनाक्षी लेखी, आज वो केवल MONEY,MONEY,MONEY कह रहे, इस 3M के अलावा उनके पास कहने को कुछ नहीं है, आप पार्थ चटर्जी के दस्तावेज देखें- मीनाक्षी लेखी, चाहे आप अर्पिता की आवाजें सुनें- मीनाक्षी लेखी, करीब 50 करोड़ रुपये अर्पिता के यहां से बरामद हुए, 9 किलो के आसपास सोना मिला है-मीनाक्षी लेखी, अनगिनत संपत्ति के दस्तावेज मिलें हैं- मीनाक्षी लेखी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी एकदम चुप बैठी हैं-लेखी। 

➡दिल्ली- बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल का बयान, कांग्रेस नेता ने राष्ट्रपति का अपमान किया-अग्रवाल, जानबूझकर राष्ट्रपति पद पर गलत बयान दिया है, कांग्रेस ने अधीर को बचाने की कोशिश की-अग्रवाल, संसद में सरकार चर्चा कराने के लिए तैयार है-सांसद, विपक्ष की चर्चा से ज्यादा रुचि हंगामा में है-अग्रवाल।

➡दिल्ली- हंगामे पर सपा सांसद एसटी हसन का बयान, सदन में सरकार चर्चा नहीं करनी चाहती-हसन, लगातार सदन को स्थगित किया जा रहा है, कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने माफी मांग ली है, सरकार आज हर मोर्चे पर विफल है-एसटी हसन, रोजगार महंगाई आज चरम पर है-एसटी हसन। 

➡दिल्ली- अधीर रंजन चौधरी के बयान पर सदन में हंगामा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई टिप्पणी पर हंगामा, BJP सांसदों ने सोनिया गांधी के खिलाफ नारेबाजी की, सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी में नोकझोंक हुई, सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी को 'डोन्ट टॉक टू मी' कहा। 

➡️कासगंज : कुपोषण की रोकथाम के लिए 'संभव' अभियान शुरू ।
- तीन माह तक चलेगा कार्यक्रम, संभव से सेहत बनाए जाएंगे कुपोषित बच्चे ।
- स्वच्छता अपनाकर हम संक्रमण और कुपोषण, दोनों को रोक सकते हैं : जिला कार्यक्रम अधिकारी  ।
जिले में बच्चों के बेहतर भविष्य और सुपोषित समाज के लिए पोषण जरूरी है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कुपोषण बच्चों की रोकथाम के लिए जिले में एक जुलाई से संभव अभियान शुरू हो चुका है। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुमित चौहान ने बताया कि 30 सितम्बर तक चलने वाले अभियान के दौरान पोषण व स्वास्थ्य से जुड़ी जनजागरूकता गतिविधियां की जा रही है। स्वच्छता अपनाकर हम संक्रमण और कुपोषण, दोनों को भी रोक सकते हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) ने बताया कि वर्तमान समय में संभव कार्यक्रम प्रशासन की प्राथमिकता में चलाया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर छह साल तक के 1 लाख73 हजार 279बच्चों का वजन कराया गया। जिसमें 3048 बच्चे कुपोषित पाएं गए। इन बच्चों को अब हम लोग सारी सूची स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इनको प्रत्येक 'वीएचएनडी' जो ग्राम स्तर पर आयोजित की जाती है। वहां पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको पांच प्रकार की जो दवाएं हैं, इनमें आयरन, विटामिन 'ए', एल्बेंडाजोल इत्यादि इस तरह की दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि एएनएम की देखरेख में कैसे खाना है। इन चीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही इन बच्चों को कुपोषित और अतिकुपोषित चयन कर उसके स्वास्थ्य में सुधार लाया जाएगा। बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मामो  पर उन्हें भर्ती कराया जाएगा। डीपीओ ने बताया कि यह कार्यक्रम 30 सितम्बर तक चलेगा | 0 से 6 वर्ष की कुल बच्चों की संख्या 1लाख 73 हज़ार 279 है, कुल 3048 बच्चे कुपोषित अति कुपोषित है, जिसमें जीरो से 5 वर्ष की लंबाई वजन के अनुसार कुल कुपोषित बच्चों की संख्या 2189  है,0 से 5 वर्ष की लंबाई / वजन के अति कुपोषित बच्चों की संख्या 859 है, सम्भव अभियान चलाकर इन सभी बच्चों को जल्द से जल्द सुपोषित करेंगें।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष संभव अभियान एक नवाचार के रूप में प्रारंभ किया गया था, जिसमें विशेष रूप से अति कुपोषित (सैम) एवं कुपोषित (मैम) बच्चों का सही चिह्नांकन, उपचार, व सामुदायिक स्तर पर उनके प्रबंधन के साथ कुपोषण की रोकथाम के लिए व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया गया था।
डीपीओ ने बताया कि इस अभियान की सफलता व परिणाम के आधार पर एक जुलाई से 30 सितंबर तक 'सम्भव' अभियान की पुनः शुरुआत हो चुकी है। बच्चों की नामवार सूची गांव की आशा, एएनएम, ग्राम प्रधान व संबंधित कन्वर्जेंस विभागों के साथ साझा करेंगी।
इन बच्चों को स्वास्थ्य जांच के लिए ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) पर लेकर आएंगी। जो बच्चे गंभीर होंगे, उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र अथवा ब्लॉक चिकित्सा इकाई पर भेजा जाएगा।
बाल विकास परियोजना अधिकारी  ने बताया कि इस अभियान को तीन मुख्य मासिक थीम एवं साप्ताहिक थीम के रूप में विभाजित किया गया है। जुलाई को स्तनपान प्रोत्साहन माह के रूप में मनाया गया। जिसके अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह स्तनपान से जुड़ी जन जागरूक गतिविधियां की गई। अगस्त को ऊपरी आहार माह के रूप में मनाया जाएगा। प्रत्येक सप्ताह ऊपरी और अर्ध ठोस आहार के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।
➡दिल्ली- सदन से निलंबन और बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन,बढ़ती महंगाई के खिलाफ निलंबित सांसद कर रहे प्रदर्शन,संसद भवन परिसर में गांधी स्टैचू के पास कर रहे प्रदर्शन,सदन से निलंबन और महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की मांग,करीब 50 घंटे के विरोध प्रदर्शन पर बैठे सांसद,सांसदों के भोजन के लिए विशेष इंतेजाम किया गया,विपक्षी पार्टियां भोजन के लिए विशेष इंतजाम कर रही हैं,प्रदर्शन में शामिल सांसदों के लिए दही-चावल की व्यवस्था,इडली-सांभर, ‘गाजर का हलवा,फल तक की व्यवस्था की गई,प्रदर्शन कर रहे सांसदों के लिए क्षेत्रीय व्यंजन की व्यवस्था,द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा ने इडली-सांभर व्यवस्था की,द्रमुक ने दोपहर के भोजन के लिए चावल-दही की व्यवस्था की,तृणमूल कांग्रेस ने रात के खाने की व्यवस्था की थी,रोटी, दाल, पनीर और चिकन तंदूरी की व्यवस्था की थी,द्रमुक की कनिमोझी इस व्यवस्था को देख रही हैं,गाजर के हलवे के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंची,तृणमूल कांग्रेस ने फलों और सैंडविच की व्यवस्था की,सांसदों के प्रति रामगोपाल यादव ने दिखाई एकजुटता,सपा के रामगोपाल यादव, झामुमो की महुआ माझी हुए शामिल,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने धरने के लिए समय दिया,जबकि उनके किसी सदस्य को निलंबित नहीं किया गया है।

➡दिल्ली- बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया पीएम मोदी से मिले,परिवार समेत पीएम से संसद भवन में की मुलाकात,एमपी के उज्जैन से बीजेपी सांसद है अनिल फिरोजिया,सांसद की 8 साल की बेटी से पीएम ने की मुलाकात,प्रधानमंत्री मोदी ने बच्ची से पूछा मैं कौन हूं,सांसद की बेटी ने कहा मैं आपको जानती हूं,प्रधानमंत्री ने बच्ची को चॉकलेट देकर विदा किया।

➡दिल्ली- पीएम मोदी का चेन्नई में आज उद्घाटन कार्यक्रम,44वें चेस ओलम्पियाड का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी,चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में उद्घाटन कार्यक्रम।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का जौनपुर दौरा आज,सुबह 11 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से होंगे रवाना,जौनपुर के ग्राम खुआवा मड़िहाउ जाएंगे अखिलेश,हंसराज जग नंदन की पुण्यतिथि में होंगे शामिल।

➡कानपुर- परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर के फरार होने का मामला,मामले में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने की बड़ी कार्रवाई,एसएससी की परीक्षा में पकड़ा गया था सॉल्वर,पुलिस गिरफ्त से फरार हुआ था सॉल्वार,एसआई अभिषेक सोनकर को किया गया निलंबित,रावतपुर थाने में तैनात एसआई को किया निलंबित।

➡गोरखपुर- शॉर्ट सर्किट से PNB बैंक में लगी भीषण आग,बैंक में रखा सामान और उपकरण जलकर राक,कैश सुरक्षित,कर्मचारियों ने ली राहत की सांस,दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,कैंट क्षेत्र के जटेपुर चौकी क्षेत्र में है PNB बैंक शाखा।

➡मथुरा- चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,ट्रक में सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग,जवाबी कार्रवाई में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई,पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली,कोसीकला सीएचसी में बदमाश को कराया गया भर्ती,पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 5 बदमाशों को किया अरेस्ट,पुलिस ने ट्रक से 160 किलो अवैध गाजा किया बरामद,बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 20 लाख रुपए,कोसीकला के कामर रोड बठैन देहगांव कट के पास मुठभेड़।

➡लखीमपुर- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का आज कार्यक्रम,निरीक्षण भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,सरकार के 100 दिन पूरे होने पर पीसी करेंगे मंत्री,विभागीय योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

➡लखीमपुर- PWD मंत्री जितिन प्रसाद का आज कार्यक्रम,PWD की करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे,वंदन गार्डन में कार्यक्रम का होगा आयोजन।

➡संभल- खेत में अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप,स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस,कुछ दिन पहले क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया था,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡बांदा- जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट,व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या से मचा हड़कंप,दो बेटे गंभीर घायल,जिला अस्पताल में भर्ती,कमासिन थाना क्षेत्र के दलपापुरवा की घटना।

➡कासगंज- मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,बदमाश मिट्टी उर्फ शरीफ के पैर में लगी गोली,बदमाश पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले,सहावर क्षेत्र के नहर की पटरी का मामला ।

➡️कैश क्वीन’ के घर कैश का अंबार: अर्पिता के एक और घर से मिले ढेरों नोट, गिनने के लिए मशीन लेकर पहुंची ED, मंत्री की बढ़ी मुश्किलें ।
अर्पिता मुखर्जी ED छापा : पश्चिम बंगाल में चल रहे शिक्षा घोटाले से अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके दूसरे घर पर बुधवार दोपहर से ईडी की टीम मौजूद है और जांच की जा रही है. खबर है कि एक बार फिर उनके घर से मोटी रकम बरामद हुई है. यह रकम इतनी ज्यादा है कि ईडी ने नोट गिनने की मशीन के ऑर्डर दे दिए हैं ।
इस बात का पता चला है कि इस बार ईडी ने क्लब टाउन स्थित अर्पिता के अपार्टमेंट पर छापा मारा था. ऐसे इनपुट मिले थे कि वहां भी कैश छिपाकर रखा गया था. अब ईडी की जांच में वहां से फिर से नोटों का ढेर मिला है ।
राशि कितनी है यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन ईडी ने नोट गिनने की मशीन के ऑर्डर दे दिए हैं. ईडी इस मामले में अब तक 22 करोड़ नकद बरामद कर चुकी है. विदेशी मुद्रा भी जब्त की गई है. पिछली छापेमारी में अर्पिता के घर से कई कंपनियों के 20 से ज्यादा फोन और दस्तावेज भी बरामद हुए थे ।
इसी शिक्षा घोटाला मामले में ईडी ने पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री रहे पार्थ चटर्जी को भी गिरफ्तार किया है. इस घोटाले में उनसे कई घंटों तक पूछताछ भी की गई है. ब्लैक डायरी को लेकर भी कई सवाल उठे हैं. यह वही डायरी है जो ईडी को अर्पिता के घर से मिली थी ।
बताया जा रहा है कि यह डायरी उच्च और स्कूली शिक्षा विभाग, बंगाल सरकार की है. इस डायरी में 40 पन्ने हैं, जिनमें बहुत कुछ लिखा है. यह डायरी एसएससी घोटाले की कई परतें खोल सकती है ।
बड़ी बात यह है कि ईडी को पार्थ के घर से क्लास सी और क्लास डी सेवाओं में भर्ती उम्मीदवारों से जुड़े दस्तावेज मिले हैं. साक्ष्य बताते हैं कि पार्थ चटर्जी ग्रुप डी के कर्मचारियों की भर्ती में सक्रिय रूप से शामिल हैं, लेकिन अभी तक पार्थ चटर्जी की तरफ से जांच में ज्यादा सहयोग नहीं मिला है ।
ईडी के मुताबिक उन्होंने हर सवाल का जवाब सिर्फ इतना दिया है कि उन्हें कुछ पता नहीं है. ऐसे में आने वाले दिनों में सबूतों के आधार पर उनके सामने और भी सवाल खड़े हो सकते हैं. अर्पिता मुखर्जी प्रश्नों की संख्या भी बढ़ा सकती हैं. अभी तक उसके घर से पैसे मिलने का सिलसिला जारी है ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन