➡दिल्ली- देश को संबोधित कर रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,देश की जनता का बहुत-बहुत आभार-राष्ट्रपति कोविंद,समाज के सभी वर्गों का मुझे समर्थन मिला-कोविंद,निष्ठावान आम नागरिक ही राष्ट्र निर्माता है-कोविंद,आज मेरा कार्यकाल पूरा हो रहा है-राष्ट्रपति कोविंद,देश के सैनिकों में देश प्रेम की अद्भुत भावना-कोविंद,भारत का लोकतंत्र सभी को मौका देता है- कोविंद।
➡पंजाब- पंजाब के CM भगवन सिंह मान ने दी बधाई, बैडमिंटन-शूटिंग प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से मिले, पंजाब का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों से मिले, खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
➡मसूरी- पहाड़ों की रानी मसूरी में हुई भारी बारिश,बारिश के चलते जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त,मसूरी शहर के तमाम नाले उफान पर आए,लंढौर क्षेत्र के बूचड़खाने में बाइकें बही,भारी बारिश के चलते बहे दोपहिया वाहन,बारिश के चलते शहर का भटटा फॉल उफान पर,स्थानीय लोगों समेत सैलानियों की बढ़ी परेशानी।
➡अमरोहा- अमरोहा में कांवड़ियों पर की गई पुष्प वर्षा,फूल बरसाकर,माला पहनाकर किया स्वागत,पैदल आ रहे कांवडियों पर बरसाए फूल,DM और SP ने कांवड़ियों के पैर धोकर की सेवा,पालिका ने कांवड़ियों के लिए भंडारा कराया,पालिकाध्यक्षा शशि जैन, ईओ ब्रजेश भी रहे मौजूद,पालिका ने शहर के जोया रोड पर लगाया है भंडारा।
➡मुरादाबाद- कांवड़ यात्रा के रास्ता तय करने को लेकर हुई कहासुनी,पुलिस व प्रशासन की सूझबूझ से मामला हुआ शांत,शांतिपूर्ण माहौल में कांवड़ यात्रा हुई संपन्न,कांवड़ यात्रा के लिए जिला प्रशासन तय करेगा रूट,लोगों ने प्रशासन के फैसले का किया स्वागत,बिलारी, सोनकपुर इलाके के इब्रीमपुर मिर्जा का मामला।
➡प्रतापगढ़- 3 लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज,प्रधानपुत्र की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ,जेसीबी से कराए जा रहे मनरेगा के काम का किया था विरोध,फोटो, वीडियो बनाने पर प्रधानपुत्र से हुई थी मारपीट,उदयपुर थाना के आमीशंकर गांव का मामला।
➡कन्नौज- मकान में काम कर रहे मजदूर की संदिग्ध मौत,निर्माणाधीन मकान में मृत मिला मजदूर,परिजनों ने लगाया हत्या कर करंट लगाने का आरोप,परिजनों के आरोप का संज्ञान ले पुलिस ने शुरू की जांच,सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर का मामला।
➡महराजगंज- भारी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप बरामद, पुलिस चौकी से थोड़ी दूर पर गोदाम में छापा, छापे में लगभग 100 गत्ते नशीली दवा बरामद, स्वास्थ्य अफसरों के ईमानदारी पर लगा प्रश्न चिन्ह, कुछ दवा व्यवसाईयों के गोदामों की हुई जांच।
➡सोनभद्र- खदान का रास्ते दुरुस्त करने के दौरान हादसा, पोकलैंड मशीन पर गिरा मिट्टी का मलबा, मलबे में दबकर ऑपरेटर,क्लीनर की हुई मौत, चोपन थाने की डाला पत्थर खदान की घटना।
➡जौनपुर- दबंगों ने की मां और उसके बेटे की पिटाई, महिला फरियादी को दबंगों ने थाने के पास पीटा, दौड़ा-दौड़ा कर मां-बेटे की पिटाई का वीडियो वायरल, जलालपुर थाने पर फरियाद लेकर जा रही थी महिला, मारपीट के मामले में पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस।
➡आगरा- कोटा बैराज से चंबल नदी में छोड़ा गया पानी,कोटा बैराज के तीन गेट 4 फीट खोले गए,14 हजार 952 क्यूसेक पानी किया डिस्चार्ज,बैराज से छोड़े पानी से चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा।
➡आगरा- 12वीं का छात्र कल दोपहर से लापता,रोजाना 12 बजे घर लौट आता था छात्र,हरिपर्वत के एमडी इण्टर कॉलेज का है छात्र,कॉलेज में छठवें पीरियड के बाद है लापता,एत्मादुद्दौला के गोकुल नगर का है छात्र।
➡बलिया- संदिग्ध अवस्था में अटैची मिलने का मामला, नशेड़ी युवक की निकली संदिग्ध अटैची, अटैची को लेकर 8 घंटे CO, इंस्पेक्टर रहे परेशान, उभाव के बेल्थरारोड बस स्टैंड का मामला।
➡कानपुर- बड़ी मस्जिद से लगी पुरानी जर्जर इमारत गिरी, मलबे में 3 से 4 लोगों के दबे होने की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी, हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के घण्टाघर की घटना।
➡कन्नौज- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कल आएंगे कन्नौज, महिला नेता कंचन कनौजिया के आवास जाएंगे, कंचन के मृतक बेटे को सपा सुप्रीमो देंगे श्रद्धांजलि, दोपहर 2 बजे तिर्वा पहुंचेगा अखिलेश यादव का काफिला.
➡अमरोहा- दारोगा ने कांवड़ियों के पैर की मालिश की, आराम करने रुके कांवड़ियों की टांगे दबाकर की सेवा, कांवड़ियों के मालिश कर दर्द से राहत दिलाई, शिविर में रुके कांवड़ियों को प्रसाद खिलाया, गजरौला थाना क्षेत्र के ब्रजघाट चौकी का मामला।
➡सीतापुर- पत्रकार से डॉक्टर ने की अभद्रता व हाथापाई, पीड़ित पत्रकार मानसिक रूप से परेशान, पत्रकार ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत, रेउसा कस्बे का है मामला।
➡अमेठी- कांग्रेस नेता जयराम रमन, पवन खेड़ा के बयान पर घमासान, भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, कांग्रेस नेता के बयान को लेकर हो रहा विरोध-प्रदर्शन.
➡बांदा- बकरी चोरी कर भाग रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने दोनों बकरी चोरों को किया गिरफ्तार, अवैध तमंचा और 3 कारतूस भी किए बरामद, बबेरू कोतवाली के सिंहपुर गांव का मामला।
➡बुलन्दशहर- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार डिवाइडर पर चढ़ी,कार सवार 7 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती,खुर्जा के जटिया अस्पताल में कराया गया भर्ती,खुर्जा कोतवाली देहात के NH 91 का मामला।
➡मिर्जापुर- ऐतिहासिक घंटाघर पर गिरी आकाशीय बिजली, बिजली गिरने से घड़ी हुई ध्वस्त, शहर कोतवाली के घंटाघर का मामला.
➡श्रावस्ती- आपसी कहासुनी में महिलाओं के बीच जमकर मारपीट, एक महिला को घर में घसीट कर जमकर पीटा, पिटाई से महिला हुई गंभीर रूप से घायल, घायल महिला को पहुंचाया गया अस्पताल, इकौना थाना क्षेत्र के अढ़ुहापूर गांव का मामला.
➡जालौन- गांव में अचानक मगरमच्छ आने से मचा हड़कंप,वन विभाग ने मगरमच्छ का रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा,वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल,एट थाना के ग्राम धगुआ कला का मामला।
➡चित्रकूट- घर के अंदर सो रहे युवक को सांप ने डसा,इलाज के दौरान युवक की हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मऊ थाना क्षेत्र के बरवार गांव का मामला।
➡लखनऊ- सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को मिली सफलता, लुलु मॉल में नमाज पड़ने वाले 2 अभियुक्त अरेस्ट, 12 जुलाई को नमाज पड़ने का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने इरफान और सऊद को किया गिरफ्तार.
➡लखनऊ- आगामी मोहर्रम के मद्देनजर हुई पीस कमेटी मीटिंग, ACP चौक, इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने क्षेत्रीय जनता से की वार्ता, मीटिंग के दौरान ACP ने जानी क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं, माहौल बिगाड़ने वालों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई-ACP, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के अलमास मैरिज हाल में मीटिंग
➡लखनऊ- सरोजनी नगर पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, अनुज,मोनू कुमार,विशाल वर्मा,आकाश अरेस्ट, स्कूटर इंडिया गेट नंबर 2 पिपरसंड रोड से अरेस्ट.
➡लखनऊ- सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को मिली सफलता, लुलु मॉल में नमाज पड़ने वाले 2 अभियुक्त अरेस्ट, 12 जुलाई को नमाज पड़ने का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने इरफान और सऊद को किया गिरफ्तार, अबतक 7 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
➡बहराइच- माफिया देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह के होटल पर कार्रवाई,प्रशासन ने गब्बर सिंह के होटल बंधन को किया सील,भारी पुलिस बल के साथ डीएम और एसएसपी पहुंचे,होटल के अलावा एक अन्य संपत्ति भी कुर्क की गई,फिलहाल जेल में बन्द है देवेंद्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह,बहराइच नगर के डिगिहा तिराहे पर स्थित है बंधन होटल.
➡बिजनौर- ई रिक्शा अतिक्रमण से परेशान राहगीर,इतवार बाजार में अवैध रूप से ई रिक्शा का संचालन,सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में खड़े होते है ई रिक्शा,पुलिस मामले में नहीं कर रही कोई कार्रवाई,थाना कोतवाली शहर के रामलीला ग्राउंड का मामला.
➡गोरखपुर- बहराइच पुलिस और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, माफिया देवेंद्र सिंह उर्फ़ गब्बर सिंह सम्पति जब्त, 85 करोड़ का होटल को किया गया जब्त, 25 करोड़ के छोटी बाज़ार को किया गया जब्त, माफियाओं पर कार्रवाई लगातार चलती रहेगी - ADG.
➡मथुरा- चोरी का खुलासा न होने पर पीड़ित धरने पर बैठा, थाना राया गेट के बाहर धरने पर बैठा पूरा परिवार, 3 माह बीतने के बाद भी चोरी का नहीं हुआ खुलासा, पुलिस के आश्वासन से परेशान होकर उठाया कदम, राया थाना क्षेत्र के कस्बा राया का है पूरा मामला.
➡मथुरा- पुलिस की मौजूदगी में पार्किंग संचालक की गुंडई, दाऊजी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु को पीटा, श्रद्धालु के साथ जमकर मारपीट का वीडियो वायरल, 8 से 10 लोगों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की, बलदेव थाने के दाऊजी मंदिर के पास का मामला.
➡महोबा- बेरोजगार युवाओं से रोजगार दिलाने के नाम पर ठगी, कई राज्यों के युवाओं से नौकरी के नाम पर ठगी की, युवाओं ने 24-25 हजार रुपए वसूलने का लगाया आरोप, कमीशन और सैलरी न मिलने से युवाओं ने काटा हंगामा, 6 महिला सदस्यों समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया, शहर कोतवाली इलाके के समदनगर इलाके का मामला.
➡प्रतापगढ़- अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुल्डोजर,ग्राम सभा की जमीन पर चला बुल्डोजर,दबंगों ने 9 बिस्वा जमीन पर किया था कब्जा,ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने की कार्रवाई,महेशगंज थाना के बहोरिकपुर गांव का मामला.
➡कानपुर देहात - संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिला नवजात का शव, नवजात के शव को देख ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी, पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी, थाना सट्टी क्षेत्र के गांव कल्लनपुर का मामला.
➡कानपुर- अय्याशी कर रहे पति को पत्नी ने पकड़ा , होटल में प्रेमिका के साथ अय्याशी कर रहा था पति, पति-पत्नी, प्रेमिका को लेकर चला हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस पति सहित पुलिस लिखी गाड़ी को ले गई थाने, कल्याणपुर क्षेत्र के केसा चौराहे का है मामला.
➡शाहजहांपुर- भारत समाचार की खबर का असर, जिपं. अध्यक्ष से रंगदारी मांगने का मामला, दिल्ली से गिरफ्तार हुआ आरोपी, कर्ज के पैसे चुकाने के लिए मांगी थी रंगदारी, सदर बाजार पुलिस, सर्विलांस टीम ने किया खुलासा.
➡अलीगढ़- सामान खरीदने के दौरान 2 पक्षों में हुआ विवाद, गाली देकर सामान मांगने पर हुई मारपीट, घटना का लाइव वीडियो भी आया सामने, घटना में बच्चे समेत कई लोग हुए घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कराया शांत, घायलों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, दादो थाना इलाके के कस्बा का मामला.
➡मिर्ज़ापुर- ओमप्रकाश राजभर पर अनुप्रिया पटेल का बयान, एनडीए गठबंधन में आएंगे तो बेहतर होगा- अनुप्रिया, एनडीए का कुनबा निरंतर बढ़ता जा रहा है- अनुप्रिया, एनडीए की सरकार बेहतरीन कार्य कर रही- अनुप्रिया, अपना दल एस कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंची थी अनुप्रिया.
➡कानपुर देहात - ट्रेन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम, थाना गजनेर के गांव तिलौची स्टेशन का मामला.
➡वाराणसी- जीएसटी के खिलाफ व्यापारी संगठन हुए लामबंद, एक दर्जन व्यापारी संगठनों ने एक साथ की बैठक, जीएसटी को लेकर व्यापारी संगठनों ने जताया विरोध, जीएसटी को संशोधित किए जाने की मांग, मांग पूरी ना होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी.
➡जौनपुर- ओमप्रकाश राजभर अखिलेश यादव पर हमलावर, अब बसपा के साथ मिलकर राजनीति करेंगे- राजभर, मायावती से जल्द ही उनकी बात हो जाएगी- राजभर, मायावती अखिलेश से ज्यादा क्षेत्र में रहती हैं- राजभर, अखिलेश टिकट देने में अभी पक्षपात करते थे- राजभर.
➡वाराणसी- वाराणसी पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह, काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगें दर्शन पूजन, सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ पर बोले सिद्धार्थ, सोनिया, कांग्रेस को मोदी से सीख लेनी चाहिए- सिद्धार्थ, सोनिया को कानून का सहयोग करना चाहिए- सिद्धार्थ.
➡बलिया- बस स्टेशन के पास संदिग्ध अटैची मिलने से हड़कंप, उभांव पुलिस और CO मौके पर पहुंचे, अटैची को देखने के लिए लोगों की लगी भीड़, पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए बनाया घेरा, स्थानीय पुलिस ने उच्च अधिकारियों को दी सूचना, बिल्थरा रोड में शराब की दुकान के पास का मामला.
➡मथुरा - नया बस स्टैंड बना जाम का बड़ा कारण, नामचीन मिठाई संचालक की वजह से भीषण जाम, रसूख के चलते पुलिस भी नहीं हटा पाती वाहन, दुकान के आगे नो पार्किंग में लगते हैं वाहन.
➡प्रतापगढ़- नहाने गए बच्चे को लगा करंट, समर्सिबल में उतरे करंट से झुलसा बालक, बचाने के लिए दौड़ी मां को भी लगा करंट, दोनों मां बेटे को सीएचसी में भर्ती कराया गया, कुंडा कोतवाली के पहाड़पुर का मामला.
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग का जंगल में मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सरेनी थाना क्षेत्र के तखतखेड़ा गांव का मामला.
➡अमेठी - जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष के तरफ से 3 लोग हुए घायल, पुलिस ने घायलों को सीएचसी जामो भेजा, जामो थाने के शिवपुर घाटमपुर गांव का मामला.
➡कन्नौज- सावन के दूसरे सोमवार को लेकर प्रशासन अलर्ट, कांवड़ियों को लेकर दुरुस्त किये सुरक्षा इंतजाम, कांवड़ियों के रूट का किया निरीक्षण, मदद के लिये जगह-जगह पुलिस रहेगी तैनात.
➡वाराणसी- BHU के वैज्ञानिकों के साथ हुई मारपीट, सारनाथ में गाड़ी खड़ी करने पर हुआ विवाद, वैज्ञानिकों के साथ मौजूद थे इंटरनेशनल डेलीजेस्ट, वैज्ञानिकों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, दबंगों की पहचान के, बावजूद मूकदर्शक बनी पुलिस, पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हुए वैज्ञानिक, सारनाथ थाना क्षेत्र का है पूरा मामला.
➡आगरा- चोरी की बाइक बेचने जा रहे 2 चोर गिरफ्तार, चेकिंग में इको गाड़ी सवार चोर पकड़े गए, कब्जे से चोरी की 3 बाइकें भी हुई बरामद, डौकी के बजिदपुर अंडर पास का मामला.
➡उत्तरकाशी- उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए,घरों और दुकानों से बाहर भागे लोग,रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई,12.34 बजे महसूस किए गए भूकंप के झटके,भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं.
➡ऋषिकेश- कांवड़िए की बाइक में लगी भीषण आग, हरिद्वार से ऋषिकेश आ रहा था कावंड़िया, गंगा भोगपुर के पास अचानक बाइक में आग लगी, बाइक सवार कांवड़िए ने कूदकर जान बचाई, बाइक में आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
➡रूड़की- 2 बाइकों की आपस में भिड़ंत,3 कांवड़िए घायल,नोएडा से हरिद्वार जा रहे थे कांवड़िए,तेज रफ्तार 2 बाइकों की भीषण भिड़ंत,घायलों को पहुंचाया गया सिविल अस्पताल,रुड़की के नगला इमरती बाईपास पर हुआ हादसा.
रुड़की- नदी में नहाने गए 2 युवक लापता, नदी के तेज बहाव में हुए लापता, SDRF और पुलिस कर रही तलाश, लक्सर कोतवाली इलाके का मामला.
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे बीजेपी मुख्यालय,बीजेपी मुख्यालय पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी,पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया स्वागत,जेपी नड्डा ने पीएम का स्वागत किया,बीजेपी शासित राज्यों के CM की बैठक.
➡दिल्ली- दिल्ली में मंकीपॉक्स का केस मिलने का मामला,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट,घबराने की जरूरत नहीं है- सीएम केजरीवाल,हमने अलग से LNJP में आइसोलेशन वार्ड बनाया है-केजरीवाल.
➡दिल्ली- 25 जुलाई को हरमोहन यादव की 10वीं पुण्यतिथि,हरमोहन यादव की पुण्यतिथि पर PM करेंगे संबोधित,प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे संबोधित,25 जुलाई को शाम 4.30 बजे संबोधित करेंगे पीएम,25 जुलाई को पुण्यतिथि पर कानपुर में कार्यक्रम होगा.
➡दिल्ली- बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक, बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्रियों की बैठक शुरू, बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा मौजूद हैं, बीजेपी शासित राज्यों के CM,डिप्टी CM मौजूद, मुख्यमंत्री योगी, पुष्कर सिंह धामी मौजूद हैं, डिप्टी सीएम केशव, ब्रजेश पाठत भी मौजूद हैं, शिवराज चौहान,भूपेंद्र पटेल,मनोहर लाल खट्टर मौजूद, प्रमोद सावंत,देवेंद्र फडणवीस,हेमंत बिश्व सरमा मौजूद, BJP की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, राज्यों में सरकार की रणनीतियों पर भी चर्चा होगी, बैठक में राज्यों के कामकाज पर भी बातचीत होगी, पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की जाएगी.
➡दिल्ली- बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का बैठक,बैठक के लिए मुख्यमंत्रियों का पहुंचना जारी है,बीजेपी मुख्यालय पहुंचे रहे सीएम,डिप्टी सीएम,शिवराज सिंह चौहान,हेमंत बिस्वा सरमा भी पहुंचे,मनोहर लाल, प्रमोद सावंत भी बीजेपी दफ्तर पहुंचे,डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक भी पहुंचे,डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी बैठक में पहुंचे,सीएम योगी, पुष्कर धामी बीजेपी दफ्तर में मौजूद.
➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की बैठक, शाम 4.30 बजे शुरू होगी विपक्ष की बैठक, एक कैनिंग लेन में होगी विपक्षी पार्टियों की बैठक, उपराष्ट्रपति चुनाव लेकर विपक्ष करेगा रणनीति तय, उपराष्ट्रपति चुनाव से टीएमसी ने किया किनारा
➡जम्मू- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू दौरे पर,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को किया नमन,कारगिल के बलिदानियों को श्रदांजलि अर्पित की,‘हमारी सेना ने हमेशा देश के लिए बलिदान दिया’,मैं किसी भी प्रधानमंत्री की बुराई नहीं कर सकता-राजनाथ,बहुत लोग नेहरू की आलोचना करते हैं- राजनाथ सिंह,मैं नेहरू की आलोचना नहीं कर सकता- राजनाथ,किसी की नीति खराब हो सकती,नीयत नहीं-राजनाथ,रक्षा क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर हो रहा-राजनाथ सिंह,आज भारत बोलता है तो दुनिया सुनती है- राजनाथ.
➡लखनऊ- ई रिक्शा पलटने से कई लोग घायल,रिक्शे में सवार दो गंभीर रूप से घायल,2 वर्षीय मासूम बच्चा भी हुआ घायल,बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया,वजीरगंज थाना क्षेत्र का मामला.
➡अमरोहा- कांवड़ियों की सुरक्षा में हाईवे पर अधिकारियों का डेरा,रात में कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे DM,डीएम ने रात में गुजर रहे कांवड़ियों से बातचीत की,किसी तरह की सहायता को लेकर DM ने की बातचीत,DM ने ड्यूटी पर मौजूद कर्मियों को दिए निर्देश,कांवड़ियों की सुरक्षा में नहीं होनी चाहिए लापरवाही-DM,SP आदित्य लांगहे ने भी सुरक्षा का जायजा लिया,ब्रजघाट, गजरौला नेशनल हाईवे पर लिया जायजा.
➡सम्भल- शहर की सड़कों की मरम्मत नहीं करना पड़ा महंगा,सड़कों की मरम्मत नहीं करने पर एई,ठेकेदार कार्रवाई,नहीं कराई गई कांवड़ यात्रा मार्ग की मरम्मत,पुलिस ने दोनों के खिलाफ दी मुचलका पाबंद की रिपोर्ट,एसडीएम ने दोनों को कराया 5 लाख का मुचलका पाबंद,सड़क को लेकर शांति भंग होने पर होगी वसूली की कार्रवाई,संभल के चंदोसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡बांदा- गर्भवती महिलाओं के पौष्टिक आहार पर डाका,बांदा जिला महिला चिकित्सालय में घोटाला,सरकार की मंशा के अनुरूप नहीं मिल रहा पौष्टिक आहार,पौष्टिक आहार के नाम पर की जा रही खानापूर्ति,खाने के लिए सूखी दाल रोटी दी जा रही महिलाओं को,बजट की कमी का हवाला देकर पौष्टिक आहार में कटौती,नहीं मिल रहा दूध ना ही खाने में दिया जा रहा पौष्टिक सलाद.
➡बाराबंकी- देर रात विक्रम गौतम की धारदार हथियार से हत्या,हत्या कर शव को सड़क किनारे गड्ढे के पास फेंका,हत्या के मामले में कार्रवाई न होने से परिजनों में रोष,नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन,आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध प्रदर्शन,पुलिस के आश्वासन के बाद शव का किया अंतिम संस्कार,रामनगर थाना क्षेत्र के तेलवारी गांव की घटना.
➡अम्बेडकरनगर- कांवड़ यात्रा को लेकर रुट किया गया डायवर्जन,24 जुलाई से 2 अगस्त की रात 12 बजे तक डायवर्जन,भारी वाहनों का जिले की सीमा में नही होगा प्रवेश,अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहनों होंगे डायवर्ट,यादव नगर से होकर मिझौड़ा चौराहे से होंगे रवाना,कांवड़ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन है अलर्ट,आज से सड़कों पर चलेंगे भारी संख्या में कांवड़िये.
➡गोंडा- हफ्ते भर पहले हुई लूट का मामला,2 अभियुक्तों से पुलिस की मुठभेड़,पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी गिरफ्तार,एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल,अभियुक्तओं के पास से दो साइकिल बरामद,हफ्ते भर पहले बेलभरिया गांव में हुई थी लूट,तमंचे के बल पर युवक से लूटी थी बाइक,युवक से नगदी लूटकर फरार हुए थे लुटेरे,इटियाथोक थाना क्षेत्र का मामला.
➡अलीगढ़- आरएएफ कर्मी चेतन ने कैंपस में किया सुसाइड,RAF कर्मी के सुसाइड से कैंपस में फैली सनसनी,सूचना के बाद आलाधिकारी मौके पर पहुंचे,शव का रात में ही पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा,मृतक RAF कर्मी को दिया गया तिरंगा सम्मान,आत्महत्या का कारण अभी बना हुआ है अज्ञात,क्वार्सी थाना इलाका स्थित RAF कैंपस का मामला.
➡सम्भल- जौहर यूनिवर्सिटी पर फैसला आने पर सपाइयों ने मनाई खुशी,सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर सपाइयों ने मनाई खुशी,सपाइयों ने जमकर बांटी एक दूसरे मिठाई,मनाया जश्न,सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत दिया धन्यवाद,सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने बांटी मिठाई,संभल के हयातनगर में सपाइयों ने मनाई खुशी.
➡कन्नौज- तालग्राम पुलिस ने 10 बदमाशों पर की कार्रवाई,4 पर गुंडाएक्ट और 6 पर लगाया मिनी गुंडाएक्ट,डीएम की संस्तुति पर की गई गुंडाएक्ट की कार्रवाई,जल्द ही सभी हो सकते हैं 6 माह के लिये जिला बदर,तालग्राम में हुए साम्प्रदायिक बवाल के बाद पुलिस सख्त,पूर्व में कुख्यात रह चुके दबंगों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई.
➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में स्मार्ट सिटी के तहत सड़क का कायाकल्प होगा,नगर निगम द्वारा सुभाष चौराहे से स्टेशन रोड तक कायाकल्प,26 करोड़ लागत से बनने वाला यह मार्ग जल्द ही जगमगाएगा,यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जय वीर सिंह आज करेंगे उद्घाटन,नगर आयुक्त,महापौर ने तैयारियों को लेकर मीडिया से की बातचीत.
➡अमेठी- केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी दौरा आज,एक दिवसीय अमेठी दौरे पर आएंगी स्मृति ईरानी,स्मृति ईरानी आज अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगी,आज एक दिवसीय दौरे पर स्मृति ईरानी आयेंगी तिलोई,स्मृति ईरानी विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा.
➡गाजियाबाद- केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल का आगमन आज,आज 12 बजे गाजियाबाद पहुंचेंगे सर्बानंद सोनोवाल,अस्पताल का निरीक्षण कर बैठक भी करेंगे सोनोवाल,नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ यूनानी मेडिसिंस' का निरीक्षण करेंगे,केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी साथ में रहेंगे मौजूद.
➡कानपुर- मकान की दीवार गिरने से मजदूर की दबकर मौत,रामादेवी निवासी कारीगर की मलबे में दबकर मौत,शव को काशीराम अस्पताल में छोड़कर भागे जिम्मेदार,मृतक के परिजन ने काशीराम अस्पताल में किया हंगामा,चकेरी थाना क्षेत्र के सतबरी मोहल्ले की घटना.
➡बाराबंकी- रेलवे ट्रैक के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कितरौली गांव निवासी के रूप में हुई शिनाख्त,फतेहपुर रेलवे स्टेशन के पास का मामला.
➡दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल का आज आखिरी दिन,कार्यकाल समाप्त होने से पहले राष्ट्र को संबोधित करेंगे रामनाथ कोविंद.
➡दिल्ली- दिल्ली में आज मंत्रिपरिषद की होगी बैठक,यूपी सरकार के तीनों बड़े मंत्रियों की मौजूदगी में बैठक,25 जुलाई को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण,राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के बाद ही लखनऊ लौटेंगे.
➡दिल्ली- बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहुंचेंगे दिल्ली,मुख्यमंत्रियों की बैठक शामिल होंगे सीएम योगी,बैठक में उप मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में मौजूद,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी दिल्ली में मौजूद,बीजेपी मुख्यालय में होगी मुख्यमंत्रियों की बैठक,अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष लेंगे बैठक,बैठक में प्रधानमंत्री मोदी भी हो सकते हैं शामिल.
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com