➡लखनऊ- लुलु मॉल विवाद में नया खुलासा आया सामने, मॉल में साजिशन नमाज पढ़ने की बात आई सामने, सीसीटीवी ने अब जाकर खोला नमाज़ का राज
वायरल वीडियो में गलत दिशा में नमाज़ पढ़ने का दावा, 18 सेकेंड में हुई थी मुकम्मल होने की कही गई बात, 2 लोगों ने नमाज पड़ने का बनाया था वीडियो, पहली मंजिल पर प्रयास के बाद दूसरी मंजिल पर पढ़ी थी नमाज़, माहौल खराब करने की योजना के तहत बनाया गया वीडियो, आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की पुलिस को आशंका.
➡लखनऊ- प्रयागराज की घटना का CM योगी ने लिया संज्ञान, महाधिवक्ता कार्यालय भवन में आग लगने का मामला, मुख्यमंत्री ने राहत कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री योगी ने घटना पर गंभीर रुख अपनाया, जांच के लिए एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए.
➡लखनऊ- NDA के विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त, लोक भवन में चल रही विधायकों की ट्रेनिंग खत्म, राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया को लेकर दिया गया प्रशिक्षण, NDA के विधायकों का 2 दिन चला प्रशिक्षण कार्यक्रम, कल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दिया गया था प्रशिक्षण, आज लोकभवन में विधायकों को प्रशिक्षण दिया गया, चुनाव प्रभारी के रूप में रामनरेश अग्निहोत्री हुए शामिल, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना इलेक्शन एजेंट बनाए गए हैं.
➡लखनऊ- पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर पहुंचे लुलु मॉल, माल में लगी सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, माल परिसर से लेकर अंदर और बाहर की सुरक्षा परखी, माल प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं को किया चेक, विवाद के बाद तैनात अधिकारियों से लिया फीडबैक.
➡लखनऊ- करणी सेना के सदस्यों को पुलिस ने रोका गया, लुलु मॉल के विरोध में जा रहे लोगों को रोका, बैनर लगी गाड़ियों से जा रहे थे करणी सेना के सदस्य, ADCP सेंट्रल ACP गोमती नगर ने सभी को किया डिटेन, 1090 चौराहे के पास हजरतगंज और गोमती नगर पुलिस ने रोका.
➡लखनऊ- बिल्डिंग को गिराने के लिए निकाला गया टेंडर, यजदान बिल्डर के बिल्डिंग को गिराने के लिए टेंडर, लखनऊ विकास प्राधिकरण ने निकाला टेंडर, 14 लाख 75 हजार का टेंडर निकाला गया, नजूल की जमीन पर बना दिया था बहुमंजिला इमारत, लगभग 50 करोड़ की लागत से बनी है इमारत, नजूल की जमीन पर बनी बिल्डिंग को गिराया जाएगा, ठेकेदार के जरिए बिल्डिंग को धराशाही कराएगा एलडीए, 15 दिन में बिल्डिंग को ठेकेदार को तोड़ना होगा.
➡लखनऊ- प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 1065 लेक्चरर की हमने नियुक्ति की है-आशीष पटेल, 49 प्रक्रियाधीन पॉलिटेक्निक जल्द चालू होंगे- आशीष, ‘ड्रोन टेक्नोलॉजी का पीजी डिप्लोमा हमने प्रारंभ किया’, ‘146000 प्राविधिक शिक्षा विभाग में लैपटॉप-टेबलेट बांटे’, 2 राजकीय पॉलिटेक्निक का निर्माण कराया गया-आशीष, ‘बोर्ड के सर्टिफिकेट हमने डिजिटल लॉकर में कर दिया है’, 15 निर्माणाधीन छात्रावासों के कार्यों को पूरा किया-आशीष.ट्रेनिंग काउंसलिंग प्लेसमेंट सेल की स्थापना की गई-आशीष, ‘नए युग के प्रोद्योगिकी पाठ्यक्रम का संचालन कराया गया’, ‘यूपी सरकार ने उपभोक्ता संरक्षण के लिए बहुत काम किया’, ‘लगातार हम लोगों ने उपभोक्ता विभाग ने सारे पद भर दिए’, उपभोक्ताओं से संबंधित कोई भी पद खाली नहीं है- आशीष.
➡लखनऊ- युवा कल्याण मंत्री गिरीश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 100 दिन का लक्ष्य पूरा किया गया- गिरीश यादव, 1000 मंगल दलों का गठन किया गया-गिरीश यादव, ‘1500 मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की’, 100 खेल मैदान एवं जिम की स्थापना की गई-मंत्री, ‘खेलो इंडिया की 5 परियोजनाओं को पूरा कराया गया’, ‘विवेकानंद पथ योजना का प्रारंभ शीघ्र किया जाएगा’, योगी टू सरकार में 100 दिन की काम की उपलब्धियां, ‘पदक विजेताओं को राजपत्रित पदों पर नियुक्ति दी गई’, ‘मेजर ध्यान चंद्र खेल विवि के लिए पद सृजित किए गए’, ‘कुलपति,कुल सचिव,वित्त अधिकारी के पद सृजन किए’, जनपद मेरठ में हाकी मैदान 97% पूर्ण हो गया है-मंत्री, ‘सहारनपुर में सिंथेटिक रनिंग ट्रैक का निर्माण 95% पूर्ण’, ‘वाराणसी के लालपुर में सिंथेटिक रनिंग का निर्माण 95% पूरा’, ‘विकासखंड जंगल कौड़िया रेलवे स्टेडियम का निर्माण 95% पूरा’.
➡लखनऊ- ICSE 10वीं बोर्ड परीक्षा का आज रिजल्ट होगा घोषित, शाम 6 बजे CMS के मेधावी छात्रों की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, गोमतीनगर स्थित ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.
➡लखनऊ- जानकीपुरम इलाके में हल्की बारिश में खुली पोल, बारिश से परिणय मैरिज लॉन के पास भरा पानी, वशिष्ठपुरम में भी नालियों की नहीं हुई सफाई, हल्की बारिश में नालियां चोक, हुआ जलभराव, नगर निगम नहीं कर रहा कोई कार्रवाई.
➡उन्नाव- जीजा ने पैसे के लेनदेन को साले पर किया हमला, चाकू से गोद कर जान लेने का किया गया प्रयास, साला जीजा से बकाया रुपए मांगने गया था दुकान, गंभीर हालत में राहगीरों ने अस्पताल में कराया भर्ती, बांगरमऊ कस्बा इलाके की है घटना.
➡दिल्ली- मानसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक हुई, केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक की, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुलाई थी बैठक, विपक्ष ने सरकार के सामने कई मुद्दे उठाए, हम हर तरह से चर्चा करने को तैयार- प्रह्लाद जोशी, 32 बिल पेश करने की तैयारी है- प्रह्लाद जोशी, चर्चा के बाद ही बिल पास किया जाएगा-प्रह्लाद जोशी, श्रीलंका के हालात पर भी चर्चा होगी- प्रह्लाद जोशी, राजनाथ सिंह भी बैठक में मौजूद थे-प्रह्लाद जोशी, सरकार के सामने हमने 13 मुद्दों को रखा- खड़गे, हम सरकार को सहयोग करने को तैयार- खड़गे, बैठक में कुल 20 मुद्दों पर चर्चा हुई- खड़गे, 32 बिल 14 दिन में कैसे पास करेगी सरकार-खड़गे.
➡कन्नौज- मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंकने का मामला, मंडलायुक्त राजशेखर ने रसूलाबाद में डाला डेरा, स्थिति सामान्य करने के लिये भेजे गए मंडलायुक्त, इलाके की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है-मंडलायुक्त, पुलिस ने मामले में 2 मुकदमें दर्ज किए-मंडलायुक्त.
➡बरेली- सेल्समैन से 85 हजार की लूट का मामला, पुलिस ने 6 बदमाशों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 6 हजार नगदी,2 तमंचा,कारतूस बरामद, बिथरी चैनपुर थाना के बलीपुर में हुई थी लूट.
➡कौशाम्बी- हाइटेंशन बिजली टावर पर चढ़ा युवक, बिजली का बिल ज्यादा आने पर था परेशान, ज्यादा बिजली बिल आने पर खाना पानी छोड़ा, मौके पर युवक को उतारने के प्रयास जारी, सराय अकिल के नंदा का पुरवा का मामला.
➡हाथरस- तेज रफ्तार 2 बाइकों की आपस में भिड़ंत, सड़क हादसे में 2 बाइक सवार हुए घायल, घायलों का सीएचसी सासनी में किया गया भर्ती, सासनी थाना के बरसे गांव के पास की घटना.
➡गाजियाबाद- क्राइम ब्रांच ने 3 हेरोइन तस्करों को किया गिरफ्तार, तस्करों के पास से सवा करोड़ की हेरोइन बरामद, बरेली निवासी 3 आरोपी तस्कर हुए गिरफ्तार.
➡अमेठी- पत्नी के साथ मारपीट कर दिया तीन तलाक, दहेज की मांग न पूरी होने पर दिया तीन तलाक, डेढ़ साल पहले महिला की हुई थी शादी, कमरौली थाना के पलिया गांव में हुई थी शादी , 8 माह के बच्चे को लेकर भटक पीड़ित महिला, जगदीशपुर कोतवाली के वारिसगंज गांव का मामला.
➡बुलंदशहर- छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला, भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक, BJP कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का किया घेराव, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡चित्रकूट- सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में गिरा युवक, खाई में गिरने की वजह से युवक हुआ घायल, रेस्क्यू के हाद युवक को अस्पताल में किया भर्ती, कर्वी कोतवाली के देवांगना घाटी के पास की घटना.
➡आगरा- शमशाबाद में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, युवक पर शिवलिंग पर लघुशंका करने का आरोप, मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में लिया, मानसिक रोगी बताया जा रहा है पकड़ा गया युवक, जानकारी पर हिंदूवादी कार्यकर्ता थाने पहुंचे, शमशाबाद कस्बे के प्राचीन दाऊजी मंदिर का मामला.
➡फर्रुखाबाद- धार्मिक यात्रा पर पानी डालने पर विवाद का मामला, पानी गिरने के दौरान यात्रा का बुझ गया था दीपक, मुस्लिम के द्वारा पानी फेंकने पर मामला गर्माया, ग्रामीणों ने दूसरे समुदाय को लेकर की बैठक, बैठक में हुए बवाल की सूचना पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझाबुझा कर मामला को किया शांत, थाना कम्पिल क्षेत्र के बहबलपुर ग्राम का मामला.
➡उन्नाव- पुरानी रंजिश में लाइव मारपीट का वीडियो वायरल, वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमला करते दिखे, मरणासन्न कमलेश ने जिला अस्पताल में तोड़ा दम, मां व बेटी का अस्पताल में चल रहा है इलाज
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, हसनगंज कोतवाली के बाराखेड़ा गांव की घटना.
➡सीतापुर- गहरे नाले में नहाने से 4 बच्चों में 3 की डूबने से मौत, एक बच्चे ने किसी तरह तैरकर बचाई खुद की जान, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी मौके के लिए रवाना, रामपुर मथुरा थाना के कनरखी गांव में हुआ हादसा.
➡बदायूं - पिता ने बेटे पर मारपीट का लगाया आरोप, रूपए नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप, पिता ने तहरीर देकर न्याय की लगाई गुहार, बिल्सी थाना के मिर्जापुर सोहरा का मामला.
➡सीतापुर- पंचायत भवन को लेकर दो पक्षों में विवाद, मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के को पीटा, पुलिस और लोगों के बीच हुआ बवाल, खैराबाद के भगवती पुर गांव का मामला.
➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में जमकर चली कुर्सी और लात-घुसे, दोनों पक्षों की मारपीट की वीडियो वायरल, पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी, सिविल लाइन के कचहरी चेंबर का मामला.
➡गाजीपुर- मामूली विवाद में युवक की ईंट से कूंचकर हत्या, पुलिस ने मामले में 4 लोगों को किया गिरफ्तार, जामुआंव निवासी युवक की ईंट से कूंचकर हत्या, दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली को लेकर हुआ विवाद, करंडा थाना इलाके के जमुआंव गांव की घटना.
➡अम्बेडकरनगर- ग्रामीण क्षेत्रों में ध्वस्त हुई बिजली सप्लाई, बेलऊवा पावर हाउस पर पहुंचे क्षेत्र के ग्रामीण, किसानों ने शाहगंज-अम्बेडकरनगर रोड किया जाम,बिजली नहीं आने से खेतों की नहीं हो पा रही सिंचाई, मालीपुर थाना के बेलउआ पावर हाउस का मामला
➡आगरा - जनसेवा केंद्र निर्माण में धांधली का आरोप, ग्रामसभा निधि से बनाया जा रहा जनसेवा केंद्र, 30 वर्ष पुरानी नींव पर बनाई जा रही नई बिल्डिंग, ग्रामीणों को बिल्डिंग गिरने का सता रहा डर, नियमों को ताक पर रख कराए जा रहे नवनिर्माण, ब्लॉक अकोला के ग्रामपंचायत जैगारा का मामला.
➡बांदा- शादी का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक शोषण, नाबालिग का जीजा करता रहा शारीरिक शोषण, नाबालिग के गर्भवती होने पर शादी से किया इनकार, गर्भवती नाबालिग ने CHC में दिया बच्चे को जन्म, पिता की शिकायत पर आरोपी पर केस दर्ज, तिंदवारी थाना अंतर्गत एक गांव का मामला.
➡अमरोहा- युवक की नैनीताल मे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 2 दिन पहले दोस्त के साथ नैनीताल गया था घूमने, बाघ के हमले से युवक की मौत की चर्चा, सैदनगली के गांव जीहल का रहने वाला था युवक.
➡लखीमपुर- बेसिक शिक्षकों की नई तरह की ड्यूटी, कांवरियों का पथ मार्गदर्शन करेंगे शिक्षक, BSA ने 5 दर्जन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई, वालंटियर्स के रूप में शिक्षक करेंगे ड्यूटी, शिक्षक ट्रैफिक सिपाही की भूमिका निभाएंगे, हर सोमवार को लेकर ड्यूटी का आदेश जारी, आदेश की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल.
➡मेरठ- सड़क हादसे में कांवड़िये की हुई मौत, सेल्फी लेते वक्त DCM से गिरा कांवड़िया, दिल्ली से हरिद्वार जा रहा था कांवड़िया, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, NH 58 स्थित हाईवे पर हुआ हादसा.
➡टिहरी- कांवड़ यात्रियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं, टिहरी जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसी, 5 अस्थाई मेडिकल सहायता केंद्र बनाए गए, मेडिकल सुविधा के लिए 4 एंबुलेंस भी तैनात, भद्रकाली-ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर सहायता केंद्र.
➡पीलीभीत- बीसलपुर में गौतस्कर गिरोह लगातार सक्रिय, कई गौवंशीय अवशेष मिलने से मचा हड़कंप, गौवंशीय अवशेष मिलने से हिन्दू संगठनों में आक्रोश, बीसलपुर कोतवाली के काशीनाथ बिहार का मामला.
➡पौड़ी गढ़वाल- वीडियो चैट से ब्लैक मेलिंग के मामले आए सामने, अश्लील वीडियो चैट के बाद ब्लैकमेल हो रहे लोग, ब्लैकमेल कर युवकों से मोटी वसूली की जा रही है, ज्यादातर लोग शर्म के कारण पैसा दे भी रहे हैं
लोकलाज के चलते लिखित शिकायतें भी नहीं होती, श्रीनगर कोतवाली इलाके का मामला.
➡रुड़की- पार्षद प्रतिनिधि ने किया युवाओं को सम्मानित, मलबे के नीचे दबे दो मजदूरों की बचाई थी जान, स्कूल की जर्जर बिल्डिंग की गिर गई थी दीवार, दीवार के मलबे के नीचे दबे थे दो मजदूर, युवाओं ने दिया था साथ का परिचय, रुड़की के मछली मोहल्ले में किया सम्मानित.
➡दिल्ली- जगदीप धनखड़ ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, अमित शाह ने जगदीप धनखड़ को मिठाई खिलाकर बधाई दी, NDA के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदरवार हैं जगदीप धनखड़, धनखड़ जी का जीवन समाज के उत्थान को समर्पित रहा-शाह, उनकी समझ,संवैधानिक ज्ञान का देश को बड़ा लाभ मिलेगा-शाह.
➡दिल्ली- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बयान, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बोले तीरथ सिंह रावत, यूनिफॉर्म सिविल कोड की जरूरत है- तीरथ सिंह रावत, क्योंकि सबके लिए एक कानून बनना चाहिए- तीरथ, सभी के लिए एक नियम होना चाहिए- तीरथ सिंह रावत, इसे धर्म से ऊपर उठकर देखना चाहिए- तीरथ रावत, ‘भारतीय जनता पार्टी विकास को लेकर आगे बढ़ रही है’, समाज के हित में हम फैसला लेते हैं- तीरथ सिंह रावत.
➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट, सवाल मत पूछो,आवाज़ मत उठाओ-राहुल, शांतिपूर्ण प्रदर्शन मत करो- राहुल गांधी, नए भारत में हक मांगने पर होगी गिरफ़्तारी-राहुल, युवाओं को बेरोज़गार बना रही तानाशाह सरकार-राहुल, करोड़ों परिवारों की आस तोड़ रही तानाशाह सरकार-राहुल, देश का भविष्य उजाड़ रही है ये तानाशाह सरकार-राहुल.
➡दिल्ली- कल से कई खाद्य वस्तुएं महंगी हो जाएंगी, जीएसटी परिषद के फैसले लागू होने के बाद वस्तुएं महंगी होंगी, पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ होंगे महंगे, आटा, पनीर,दूध और दही महंगे हो जाएंगे
अस्पताल के महंगे कमरों पर भी GST देना होगा, 5,000 से अधिक किराए वाले कमरों पर GST देना होगा.
➡दिल्ली- नेपाल के पूर्व पीएम पुष्प कमल दाहाल प्रचंड दिल्ली दौरे पर, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलें पुष्प कमल दाहाल प्रचंड, बीजेपी दफ्तर में नड्डा और प्रचंड के बीच हुई मुलाकात,विदेश मंत्री एस जयशंकर भी साथ मौजूद रहे.
➡दिल्ली- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिला किसान मोर्चा, बीजेपी किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, किसान मोर्चा ने जेपी नड्डा का जताया आभार, जगदीप धनखड़ को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने पर जताया आभार.
➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर विपक्ष की बैठक, शरद पवार की आवास पर हो रही है विपक्ष की बैठक, समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव हैं मौजूद, सीताराम येचुरी, खड़गे समेत कई नेता है मौजूद.
➡दिल्ली- PCR गाड़ी पर पथराव की खबर को पुलिस ने फर्जी बताया, शीशे तोड़ने की खबर को दिल्ली पुलिस ने बताया फर्जी, नवीन जिंदल की सुरक्षा में तैनात है पीसीआर पुलिस वाहन.
➡दिल्ली- सरकार की सर्वदलीय बैठक में नहीं पहुंचे PM मोदी, प्रधानमंत्री के न पहुंचने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर उठाए सवाल, क्या यह असंसदीय नहीं है?- जयराम रमेश.
➡लखनऊ- यूपी में 10 आईपीएस अफसरों के तबादले,मोहित अग्रवाल बने एडीजी टेक्निकल सर्विसेज,भजनीराम मीणा बने एडीजी रूल्स एंड मैनुअल,एसपी पीटीसी सीतापुर शफीक अहमद वेटिंग में,राधे मोहन भारद्वाज कमांडेंट 28वीं वाहिनी PAC इटावा,शालिनी कमांडेंट 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद,हिमांशु कुमार कमांडेंट 23वीं वाहिनी PAC मुरादाबाद,कुंवर अनुपम सिंह एसपी कन्नौज बनाए गए,राजेश कुमार श्रीवास्तव को प्रतीक्षा में रखा गया,बीके मौर्या पुलिस महानिदेशक लॉजिस्टिक लखनऊ,अनुपम कुलश्रेष्ठ एडीजी यातायात एवं सड़क सुरक्षा.
➡लखनऊ- यूपी में 5 आईएएस अफसरों के तबादले,शुभ्रांत शुक्ला डीएम कन्नौज बनाए गए,अभिषेक आनंद डीएम चित्रकूट बनाए गए,नगर आयुक्त बरेली थे अभिषेक आनंद,जगदीश विशेष सचिव आबकारी विभाग बने,खेमपाल सिंह सचिव लोकसेवा आयोग प्रयागराज,निधि गुप्ता वत्स नगर आयुक्त बरेली बनीं.
➡रामपुर- तेज रफ्तार बस और ट्रक की भीषण टक्कर,एक महिला समेत 6 लोगों की मौके पर मौत,46 यात्री घायल,अस्पताल में कराया गया भर्ती,जिला अस्पताल के सीएमओ भी अस्पताल पहुंचे,CMO ने 4 एक्स्ट्रा डॉक्टरों को बुलवाया अस्पताल,मजिस्ट्रेट समेत 3 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची,शाहजहांपुर जिले के गोल्डी बस सर्विस की है बस,शाहजहांपुर से दिल्ली जाते समय रामपुर में हादसा,सिविल लाइंस क्षेत्र के जीरो प्वाइंट की घटना.
➡देहरादून- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा विधानमंडल दल की बैठक,भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधानमंडल दल की होगी बैठक,बैठक में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर किया जाएगा मॉकड्रिल,राष्ट्रपति चुनाव की मतदान प्रक्रिया को लेकर होगी मॉक ड्रिल,मतदान को लेकर मॉकड्रिल में निर्दलीय विधायक भी होंगे शामिल,सुबह 10 बजे से होगी भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक,मुख्यमंत्री धामी,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी होंगे शामिल.
➡हरदोई- बाल अपराधियों को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर,अपराध कर चुके बाल अपराधियों के लिए पहल,जिला संप्रेक्षण गृह में निरूद्ध 20 बच्चों को दी रही ट्रेनिंग,कौशल विकास मिशन के तहत लाइनमैन की ट्रेनिंग दी जा रही,तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए दी जा रही कम्प्यूटर शिक्षा,प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक किया जा रहा है शिक्षित,संप्रेक्षण गृह में वर्तमान समय में निरुद्ध हैं 61 बच्चे.
➡बागपत- गुरमीत राम रहीम का आधार कार्ड शेयर किया गया,नया मोबाइल नंबर लेने के दौरान आधार शेयर हुआ,गुरमीत सिंह के नए मोबाइल नंबर पर आ रही ओटीपी,आरोपी मनोज गुप्ता समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज,आश्रम बरनावा के सेवादार चरण सिंह ने केस दर्ज कराया,गुरमीत सिंह की पैरोल अवधि कल हो रही है समाप्त,डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की जेल में वापसी हो जाएगी.
➡अमरोहा- RPF की पिटाई से युवक की मौत का मामला,रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला युवक का शव,पीट-पीटकर युवक को मारने का आरोप,RPF सिपाहियों पर कार्रवाई को लेकर हंगामा,सीओ समेत 5 थानों की पुलिस फोर्स पहुंची,परिजनों ने RPF चौकी इंचार्ज के खिलाफ दी तहरीर,नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का मामला.
➡कन्नौज- मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंकने मामले में कार्रवाई,तालग्राम थानाध्यक्ष पर हरिश्याम सिंह गिरी गाज,तालग्राम थानाध्यक्ष हरि श्याम सिंह सस्पेंड किए गए,एसपी ने हल्का इंचार्ज को भी निलंबित किया,रसूलाबाद के एक मंदिर में प्रतिबंधित मांस मिला था,मंदिर में मांस मिलने के बाद हुआ था साम्प्रदायिक तनाव.
➡गाजियाबाद- महिला ने पुलिस पर लगाए गए गंभीर आरोप,थाना प्रभारी समेत 3 पुलिस कर्मियों पर आरोप,हापुड़ के पिलखुवा थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप,जबरन घर में घुसकर पति को ले जाने का आरोप,घर में तोड़फोड़ करने के भी गंभीर आरोप लगाए,फर्जी एनकाउंटर,केस में फंसाने की जताई आशंका,गाजियाबाद निवासी महिला ने हापुड़ पुलिस पर लगाए आरोप.
➡बांदा- बांदा जिले से कांवड़ियों का जत्था हुआ रवाना,बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए कांवड़िये,बिहार के सुल्तानगंज से मां गंगा का जल लेकर आएंगे,125 किलोमीटर पैदल यात्रा कर पहुंचेंगे बाबा बैजनाथ के धाम,2 साल के कोरोना काल के बाद फिर शुरू हुई कांवड़ यात्रा,बांदा रेलवे स्टेशन से बिहार के लिए रवाना हुए कांवड़िये.
➡अमरोहा- रेलवे स्टेशन स्थित ट्रैक पर मिली युवक की लाश,परिजनों ने RPF कर्मियों पर लगाया गम्भीर आरोप,युवक को उठाकर RPF द्वारा पीटकर मारने का आरोप,युवक के शरीर पर मिले चोट के निशान,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा,नगर कोतवाली के रेलवे स्टेशन स्थित ट्रैक पर मिली लाश.
➡मैनपुरी- समलैंगिक प्रेमी जोड़े को पुलिस ने पकड़ा,कन्नौज से मिलने आई थी खुशबू,पुलिस ने अपहरण का मुकदमा किया दर्ज,युवती का आरोप पिता करता था यौन शोषण,जीवन भर अपने महिला दोस्त के साथ रहूंगी
कोतवाली पुलिस ने की बरामदी.
➡कालाढूंगी- वन्यजीवों के हमले से बचाने के लिए लगा पिंजरा,ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिये लगाया पिंजरा,क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा रखा गया,रामनगर बन प्रभाग के देचोरी रेंज में रखा गया पिंजरा,क्षेत्र में बन कर्मियों की गस्त भी बड़ा दी गई है.
➡बस्ती- शहर की बेशकीमती जमीनों पर मापियाओं का कब्जा,भू माफियाओं और तहसील कर्मचारियों का गठजोड़,ताल खाते में दर्ज जमीन को खुद के नाम करवा ली,जमीन खुद के नाम करवा कर कब्जा कर रहे जमीनखोर,बस्ती राजा ऐश्वर्य राज सिंह की जमीन पर अवैध कब्जा,बस्ती राजा के वकील ने डीएम से कार्रवाई की मांग की,सदर तहसील के मनहनडीह गांव का मामला.
➡मेरठ- अवैध कैसिनो पर पुलिस की छापेमारी,डिजिटल कैसिनो से ख़िलाया जा रहा था जुआ,नेपाली लड़कियों समेत 45 लोग गिरफ्तार,कब्जे से ताश की गड्डियां, मोबाइल बरामद,होटल ऑक-ट्री में चल रहे कैसिनो पर छापेमारी,एएसपी विवेक यादव ने की छापेमारी.
➡बागपत- दो बहनों की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई,फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर डाले अश्लील मैसेज,दोनों बहनों को मनचला कई माह से कर रहा परेशान,जबरन अनैतिक संबंध और शादी का बना रहा दबाव,पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग,बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡अमरोहा- RPF की पिटाई से युवक की मौत का मामला,रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला युवक का शव,पीट-पीटकर युवक को मारने का आरोप,RPF सिपाहियों पर कार्रवाई को लेकर हंगामा,सीओ समेत 5 थानों की पुलिस फोर्स पहुंची,परिजनों ने RPF चौकी इंचार्ज के खिलाफ दी तहरीर,नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन का मामला.
➡ललितपुर- अतिक्रमण हटाने गये नगर पालिका कर्मचारियों पर हमला,एक परिवार के युवकों ने लाठी-डंडो से किया हमला,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया,सदर कोतवाली क्षेत्र लेडियापुरा का मामला.
➡अमेठी- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत,परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर किया जाम,शिकायतों के बाद भी विभाग ने नहीं की थी कार्रवाई,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,गौरीगंज क्षेत्र के कस्बा नगरवा का मामला.
➡अम्बेडकरनगर- जिले में फिर बढ़ने से लगे कोरोना के मरीज,देर रात आई जांच रिपोर्ट में 7 नए मरीज मिले,जुलाई माह में लगातार मिल रहे कोरोना मरीज,कोरोना के एक्टिव केसों में हो रही बढ़ोत्तरी,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 29,CMO डॉ श्रीकांत शर्मा ने की पुष्टि.
➡प्रयागराज- यूपी के महाधिवक्ता भवन में लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी,महाधिवकता भवन की सातवीं, आठवीं, नौवीं मंजिल में लगी आग,कंटेम्ट सेक्शन,बेल सेक्सन फाइलें जलकर खाक,एडीजी, एसएसपी, एसपी मौके पर मौजूद.
➡गाजियाबाद- बदमाशों एवं पुलिस के बीच हुई मुठभेड़,मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी अरेस्ट,बदमाश यूनुस किया गया गिरफ्तार,गैंगस्टर के मामले में चल रहा था वांछित,कब्जे से अवैध असलाह, लूटी गई बाइक बरामद,लोनो थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.
➡आगरा- डीबीटी कार्य में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई,लापरवाही बरतने पर बीएसए ने की कार्रवाई,10 ब्लॉकों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों का रोका वेतन,कार्य मे अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर की कार्रवाई,डीबीटी का शत-प्रतिशत कार्य कराए पूर्ण- बीएसए.
➡संभल- पशु तस्करों ने बीजेपी नेता की कार में मारी टक्कर,हादसे में बाल-बाल बचे राजेश सिंघल,पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार किया,नेता ने जानलेवा हमले की साजिश का लगाया आरोप,सदर कोतवाली के चौधरी सराय चौकी का मामला.
➡हापुड़- पुलिस ने व्यक्ति की हत्या का खुलासा किया,मां, पत्नी के कहने पर पत्नी के प्रेमी ने की थी हत्या,प्रेमी ने गला घोंटकर की थी नवीन की हत्या,पुलिस ने मां, पत्नी, प्रेमी को गिरफ्तार किया,नगर कोतवाली के गांव गोयणा का मामला.
➡प्रतापगढ़- विकास भवन के लिफ्ट में फंसे अधिकारी,एसडीएम समेत दर्जन भर कर्मचारी फंसे,लिफ्ट में तकनीकी खराबी के चलते फंसे अफसर,विकास भवन में आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल,शहर के विकास भवन का मामला.
➡लखीमपुर- स्कूल के लिए निकली 2 नाबालिग छात्राएं लापता,दोनों छात्राओं को बरामद किया गया,महिला दारोग़ा के नेतृत्व में टीम ने किया बरामद,गाज़ियाबाद से दोनों को बरामद किया गया,सदर कोतवाली इलाके की रहने वाली है छात्राएं.
➡बागपत- कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल खराब करने के इनपुट,आतंकी इनपुट मिलने के बाद बागपत पुलिस अलर्ट,जिला प्रशासन ने शासन से मांगी गई एटीएस टीम,जिलेभर को 3 सुपर जोन, 7 जोन,26 सेक्टरों में बांटा.
➡अल्मोड़ा- बाइक सवार युवक पर बाघ ने किया हमला,युवक को जंगल में खींचकर ले गया बाघ,वन विभाग की टीम युवक की तलाश में जुटी,खून से सना तौलिया,मोबाइल फोन बरामद,रामनगर डिवीजन,कॉर्बेट प्रशासन की टीम तलाश में जुटी.
➡लखीमपुर- 13 दिन बाद भी अज्ञात महिला की शिनाख्त नहीं,महिला के शरीर पर कई घाव के निशान मिले थे,पोस्टमार्टम में मौत का कारण हत्या निकला था,हैदराबाद इलाके में मिला था महिला का शव.
➡गाज़ियाबाद- AAP सांसद संजय सिंह ने हिंडन नदी की सफाई की,तिरंगा शाखा के तहत हिंडन नदी की सफाई की,आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी साफ सफाई की,मौके पर झंडारोहण भी किया गया.
➡गोरखपुर- SDM को हटाने के लिए अधिवक्ता लामबंद,SDM रजत वर्मा के तबादले की मांग की,SDM चौरी चौरा पर लगा गंभीर आरोप.
➡रायबरेली- नहर में बहता हुआ दिखाई दिया अज्ञात शव,स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना,पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला,शव की नहीं हो सकी शिनाख्त,भदोखर थाना क्षेत्र के शारदा नहर की घटना.
➡फिरोजाबाद- गांधी पार्क में जलभराव से लोग परेशान,सुबह टहलने वाले लोगों को हो रही परेशानी,लोगों ने महापौर के खिलाफ जताई नाराजगी,समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी.
➡चित्रकूट- पशु चोरी को लेकर व्यक्ति की बेरहमी से हत्या,घटना के बाद तीनों हत्यारोपी मौके से हुए फरार,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सीतापुर चौकी के कटरा गूदर गांव का मामला.
➡कुशीनगर- खड़ी ट्रक में कार ने मारी जोरदार टक्कर,मौके पर एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल,घायल को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,तमकुहीराज थाने के बनवरिया गांव का मामला.
➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर,साइकिल सवार युवक की मौत, दूसरा घायल,घायल को अस्पताल में कराया भर्ती,गुरबख्शगंज थाने के संताव की घटना.
➡प्रयागराज- पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़,दो बदमाशों को लगी गोली,एक पुलिस कर्मी भी घायल,घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,नबाबगंज इलाके में हुई मुठभेड़.
➡रुड़की- अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मचा,रेलवे क्वार्टर के पास पड़ा मिला शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लक्सर कोतवाली इलाके का मामला.
➡कन्नौज- तैनाती के 15वें दिन हटाये गये एसपी राजेश श्रीवास्तव,शासन ने कुंअर अनुपम सिंह को सौंपी कमान,अभी तक लखनऊ में एसपी सतर्कता थे अनुपम सिंह,राजेश श्रीवास्तव को शासन ने किया प्रतीक्षारत.
➡रुड़की- लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग करने पर मुकदमा दर्ज,सैलून के बाहर फायरिंग मामले में मुकदमा दर्ज,फायरिंग की आवाज से लोगों में मची दहशत,रुड़की के सिविल लाइंस इलाके का मामला.
➡बागपत- आरएलडी की युवा पंचायत स्थगित,अग्निपथ योजना के विरोध में होनी थी पंचायत,राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेना था भाग,बारिश होने के कारण पंचायत को किया गया स्थगित.
➡दिल्ली- दिल्ली में आज सुबह से हो रही है बारिश,लगातार हो रही बारिश से तापमान में आई गिरावट,दिल्ली वालों को उमस वाली गर्मी से मिली राहत,18 जुलाई तक मानसून की बारिश होगी सक्रिय.
➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू देंगे विदाई लन्च,आज दिल्ली में उपराष्ट्रपति भवन में विदाई लंच,देश भर के राज्यपाल और उपराज्यपाल होंगे शामिल,यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल होंगी शामिल,उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह भी होंगे शामिल.
➡दिल्ली- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 20528 नए केस,देशभर में 24 घंटे में 49 मौत हुई, 17790 ठीक हुए,देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 143449,देश में कोरोना से अब तक कुल 43081441 ठीक हुए,देश में कोरोना से अब तक कुल 525709 मौत हुई.
➡दिल्ली- बीजेपी से निष्कासित नवीन कुमार जिंदल की पुलिस से गुहार,‘मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा पुख्ता की जाए’,मेरे परिवार की जान खतरे में है- नवीन जिंदल,नवीन जिंदल के घर के पास पीसीआर का शीशा टूटा पाया गया.
➡दिल्ली- नेपाल के पूर्व पीएम आज बीजेपी दफ्तार आएंगे,नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के चेयरमैन साथ में रहेंगे,11.30 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलेंगे.
➡दिल्ली- दिल्ली बीजेपी कार्यालय में हरेला पर्व मनाया जाएगा,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में उत्तराखंड का हरेला पर्व,आज शाम 5.30 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम,अनिल बलूनी,पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत होंगे शामिल,दिल्ली में रह रहे उत्तराखंड वासियों के साथ मनाया जाएगा पर्व.
➡लखनऊ- लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का मामला,मामले में हटाए गए डीसीपी साउथ गोपाल कृष्ण चौधरी,IPS गोपाल कृष्ण चौधरी को साउथ जोन से हटाया गया,डीसीपी साउथ गोपाल कृष्ण चौधरी का तबादला,थाना प्रभारी के बाद अब डीसीपी साउथ का तबादला,डीसीपी साउथ को साउथ जोन से हटाया गया,डीसीपी साउथ को डीसीपी अपराध की दी गई जिम्मेदारी,डीसीपी ट्रैफिक सुभाष चन्द्र शाक्य को डीसीपी साउथ बनाया,प्रमोद कुमार तिवारी को महिला अपराध एवं सुरक्षा की कमान,डीसीपी महिला अपराध राहुल राज को डीसीपी ट्रैफिक बनाया,मॉल में ऐलान के बाद पढ़ा गया था हनुमान चालीसा का पाठ,वायरल वीडियो के बाद थाना प्रभारी,डीसीपी हटाए गए,लापरवाही के चलते की गई सभी पर कार्रवाई.
➡लखनऊ- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,NDA के विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम,मतदान की तैयारी को लेकर आज 11 बजे से प्रशिक्षण,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज सुबह 11 बजे प्रशिक्षण,आज सुबह 11 बजे लोकभवन में प्रशिक्षण कार्यक्रम,चुनाव प्रभारी के रूप में रामनरेश अग्निहोत्री होंगे शामिल,कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना इलेक्शन एजेंट बनाए गए हैं.
➡लखनऊ- लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के बाद सुंदरकांड का पाठ,लुलु मॉल के अंदर सुंदरकांड का वीडियो वायरल,वीडियो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर लाइन हाजिर हुए,इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी को हटाया गया,शैलेंद्र गिरी को बनाया गया SHO,अजय प्रताप सिंह को भेजा गया पुलिस लाइन.
➡लखनऊ- मंत्री आशीष पटेल आज करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस,12.30 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे आशीष पटेल,गिरीष चंद्र यादव आज करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस,दोपहर 1 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे गिरीश यादव,रविंद्र जायसवाल आज प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे,दोपहर 1 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे रविंद्र जायसवाल.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,डिजिटल भूजल रथ को फ्लैग ऑफ करेंगे सीएम योगी,11 बजे भूजल रथ को फ्लैग ऑफ करेंगे सीएम योगी,5 केडी आवास से फ्लैग ऑफ करेंगे सीएम योगी.
➡रामपुर- तेज रफ्तार बस और ट्रक की भीषण टक्कर,एक महिला समेत 5 लोगों की मौके पर मौत,कई यात्री जख्मी,अस्पताल में कराया गया भर्ती,जिला अस्पताल के सीएमओ भी अस्पताल पहुंचे,CMO ने 4 एक्स्ट्रा डॉक्टरों को बुलवाया अस्पताल,मजिस्ट्रेट समेत 3 थानों की फोर्स मौके पर पहुंची,शाहजहांपुर जिले के गोल्डी बस सर्विस की है बस,शाहजहांपुर से दिल्ली जाते समय रामपुर में हादसा,सिविल लाइंस क्षेत्र के जीरो प्वाइंट की घटना.
➡सहारनपुर- पूर्व MLC हाजी इकबाल के छोटे भाई गिरफ्तार,पूर्व बसपा MLC महमूद अली नवी मुंबई से गिरफ्तार,महमूद अली को नवी मुंबई के नेरल थाने में रखा गया,मिर्जापुर थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी,वारंट दाखिल कर रिमांड पर सहारनपुर लाएगी पुलिस,हाजी इकबाल,महमूद अली पर 25 हजार का इनाम घोषित है,किशोरी से दुष्कर्म के मामले में भी महमूद अली वांछित है.
➡उन्नाव- उन्नाव में भूमाफियाओं के हौसले बुलंद,भूमाफिया ने महिला की जमीन पर किया कब्जा,दबंगई के बल पर जमीन पर कब्जा किया,महिला ने भूमाफिया के खिलाफ की शिकायत,महिला की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई,दबंग भूमाफिया डॉ. नसीम अहमद पर केस दर्ज,भूमाफिया समेत 3 के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज,पुलिस ने केस दर्ज कर 2 लोगों को किया गिरफ्तार,उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में बैठक करेंगे सीएम,आज 10 बजे प्रदेश कार्यालय देहरादून में बैठक,3.30 बजे वीडियो कॉफ्रेंसिंग करेंगे सीएम धामी,'हर घर तिरंगा' विषय पर आयोजित वीसी करेंगे,अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' विषय पर वीसी,सीएम कैम्प कार्यालय देहरादून में होगी वीडियो कॉफ्रेंसिंग.
➡बदायूं- युवक को जान से मारने की धमकी देने का मामला,धमकी देने वाले 4 दबंग युवकों पर मुकदमा दर्ज,दूसरे समुदाय के युवकों ने की थी गाली गलौज,विरोध करने पर चाकू मारकर किया था घायल,युवक को जान से मारने की धमकी देकर हुए थे फरार,फैजगंज बेहटा इलाके के मुड़िया धुरेकी का मामला.
➡मुरादाबाद- तेज रफ्तार डंपर ने राज मिस्त्री को मारी टक्कर,हादसे में राज मिस्त्री की मौके पर ही मौत,डंपर के ड्राइवर को भीड़ ने पकड़कर पीटा,हालात गंभीर जिला अस्पताल में कराया भर्ती,मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम,एसपी सिटी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद,लोधीपुर राजपूत दिल्ली-लखनऊ मार्ग की घटना.
➡वाराणसी- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की समीक्षा बैठक,आज संगठन के वाराणसी मंडल की करेंगे समीक्षा बैठक,सुभासपा की पूर्वांचल कमेटी की मंडलवार बैठक होगी,17 जुलाई और 20 जुलाई को समीक्षा बैठक वाराणसी में,ओपी राजभर करेंगे संगठनात्मक समीक्षा बैठक,अलग-अलग मंडलों में होगी संगठनात्मक बैठक.
➡चंदौली- गर्मी में ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर में लगी आग,धू धू कर तेज़ आवाज के साथ जला ट्रांसफार्मर,सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,ट्रांसफार्मर जलने से विद्युत सप्लाई बाधित,लाइट जाने से भीषण गर्मी में लोग परेशान,मुग़लसराय कोतवाली के पॉश कॉलोनी कैलाशपुरी का मामला.
➡कानपुर- आबाकारी विभाग ने रेस्टोरेंट में की छापेमारी,बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंटों में शराब पिलाने की सूचना थी,शराब पिलाने की सूचना पर ताबड़तोड़ छापेमारी,स्वरूप नगर के स्ट्राइकर्स,लश रेस्टोरेंट में छापा,सेंट्रल कोर्टयार्ड, 21 ओसियन में भी छापेमारी की.
➡प्रतापगढ़- पैसों के विवाद में दबंग पड़ोसी ने परिवार को पीटा,दबंग पड़ोसी ने सरिया और लाठी से की पिटाई,दबंगों की पिटाई से आधा दर्जन लोग घायल,एक युवक की हालत गंभीर,प्रयागराज रेफर,नगर कोतवाली इलाके के बराछा गांव की घटना.
➡देहरादून- राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा आज करेगी मॉक ड्रिल,NDA उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए बैठक,भाजपा विधायकों की आज होगी अहम बैठक,मुख्यमंत्री आवास में शाम 7 बजे होगी विधायकों की बैठक.
➡बुलंदशहर- नाले में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नाले से निकाला,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,खुर्जा क्षेत्र के आवास विकास के निकट मिला शव.
➡बागपत- आज बागपत पहुंचेंगे RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी,अग्निपथ योजना के विरोध में आज युवा पंचायत,अग्निपथ योजना के विरोध में होगी युवा पंचायत,बड़ौत शहर के जाट कॉलेज में होगी युवा पंचायत.
➡उन्नाव- अज्ञात वाहन ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर,हादसे में सिपाही गंभीर रूप से हुआ घायल,जिला अस्पताल से कानपुर किया गया रेफर,उन्नाव कोतवाली के गदनखेड़ा बाईपास की घटना.
➡दिल्ली- दिल्ली में चलती ट्रेन के डब्बे के ऊपर चढ़े युवक,ट्रेन के डब्बे के ऊपर चढ़ने का वीडियो हुआ वायरल,लाल किले के नजदीक रेलवे ओरब्रिज का मामला.
➡दिल्ली- मानसून सत्र से पहले सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक,संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आमंत्रित किया,अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया,आज सुबह 11 बजे संसद भवन परिसर में होगी बैठक,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी शामिल होने की संभावना.
➡दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देंगे फेयरवेल डिनर,सभी राज्यपाल,उपराज्यपाल को देंगे फेयरवेल डिनर,उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड के राज्यपाल भी होंगे शामिल,शाम 7 बजे से होगा डिनर का आयोजन,24 तक है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल.
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com