➡लखनऊ- शक्ति भवन में जेई, एसडीओ का प्रदर्शन, बड़ी संख्या में जेई एसडीओ कर रहे प्रदर्शन, वेतन विसंगति,ACP में कटौती को लेकर प्रदर्शन, एमडी UPPCL से मिले संगठन के पदाधिकारी, सीनियरिटी बेस पर पद्दोनती की कर रहे मांग, अपनी मांगों को लेकर जेई,एसडीओ का प्रदर्शन।
➡लखनऊ- तिकुनिया कांड में आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई, जमानत अर्जी पर 13 जुलाई को भी बहस जारी रहेगी, HC लखनऊ बेंच में जमानत अर्जी पर बहस जारी रहेगी, आशीष मिश्रा की जमानत का वादी पक्ष ने किया विरोध, शुक्रवार को और आज जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई।
➡लखनऊ- राजस्व अभिलेखों में छेड़छाड़ पर हुई कार्रवाई, BKT के राजस्व अभिलेखागार में तैनात कर्मी बर्खास्त, DM ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महेश चंद्र बर्खास्त किया, राजस्व अभिलेखों,खतौनियों में छेड़छाड़ पर बर्खास्तगी।
➡लखनऊ- नगराम में मृतक का शव रखकर प्रदर्शन, परिजनों समेत ग्रामीण कर रहे है प्रदर्शन, मुआवजे की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, ACP,तहसीलदार परिजनों को समझाने पहुंचे।
➡लखनऊ- मोहनलालगंज में किशोरी के साथ दुष्कर्म, पड़ोसी पर किशोरी से दुष्कर्म का आरोप, होटल में रेप करने के बाद बनाई विडियो, मुकदमा दर्ज, आरोपी की हुई गिरफ्तारी, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र का मामला।
➡प्रयागराज- यूपी बोर्ड की 9वीं की हिंदी की किताब में चूक, 5वें चैप्टर में स्मृति कॉलम में श्रीराम शर्मा की जीवनी, इसमें साहित्यकार का पूरा परिचय दिया गया है, उनकी आजीविका को पत्रकारिता,लेखन बताया गया, चैप्टर 5 में गायत्री परिवार संस्थापक की तस्वीर लगी, इसमें जन्मतिथि, जन्मस्थान भी गलत लिखा गया, पंडित श्रीराम शर्मा साहित्यकार और मैनपुरी के निवासी, पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य गायत्री परिवार संस्थापक हैं, दोनों अलग-अलग विधा के व्यक्ति रहे है, पुस्तक के लेखक राम प्रकाश धर द्विवेदी,रमेश चंद्र हैं, अग्रवाल ग्रुप आफ पब्लिकेशन ने प्रकाशित की है किताब, पुस्तक प्रकाशन में त्रुटि को लेकर शिक्षाविदों में नाराजगी।
➡गोंडा- पेशी के दौरान कैदी के भागने का मामला, कैदी को भगाने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना, आकाश के खिलाफ गोंडा लखनऊ में मुकदमे, डबल मर्डर में सजायाफ्ता था श्यामू कोरी, श्यामू को भगाने में आकाश ठाकुर का अहम रोल, नगर कोतवाली पुलिस ने आकाश को किया गिरफ्तार।
➡गोरखपुर- महिला प्रधान को दौड़ाकर गोली मारने का मामला, गोली मारने वाले मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार, मुख्य अभियुक्त संजय यादव को किया गिरफ्तार, 2 तमंचा,कारतूस, मोटरसाइकिल,10 हजार बरामद, अभियुक्त पर लगभग 3 दर्जन केस हैं दर्ज, हरपुर क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी, गिरफ्तार करने वाले टीम को 10 हजार का इनाम, रघुनाथपुर की महिला प्रधान को मारी गई थी गोली।
➡प्रयागराज- अभ्रद टिप्पणी करने वाला शिक्षक बर्खास्त, विधानसभा चुनाव के दौरान की थी टिप्पणी, पार्टी विशेष का प्रचार करने के दौरान अभद्र टिप्पणी, सराय ख्वाजा बहरिया विद्यालय में तैनात था शिक्षक, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ का अध्यक्ष भी रहा है, जांच में दोषी पाए जाने पर की गई कार्रवाई, बीएसए ने शिक्षक अजीत यादव यादव को किया बर्खास्त।
➡सोनभद्र- पीड़िता किशोरी के पिता ने लगाया गैंगरेप का आरोप, किशोरी के साथ जंगल में 3 लोगों ने किया गैंगरेप, परिजनों ने तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार, मामले में पॉस्को व एसटीएसी का केस दर्ज, मामले में पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार, सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र की घटना।
➡उन्नाव- रुपयों से भरा बैग छीनने के प्रयास में व्यापारी को मारी गोली, गोली की आवाज पर दौड़े लोगों को देख फरार हुए बदमाश, शक्कर व्यापारी को ट्रामा सेंटर लखनऊ किया गया रेफर, मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी, बांगरमऊ के इंदिरा गांधी डिग्री कॉलेज के पास की घटना।
➡कानपुर- घर में चल रहे सेक्स रैकेट पर महिलाओं ने धावा बोला, दर्जनों क्षेत्रीय महिलाओं ने मकान के बाहर किया हंगामा, महिलाओं ने मकान के अंदर से 3 नवयुवकों को पकड़ा, किराए के मकान में सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, बिधनू के गंगापुर कॉलोनी कारगिल मोहल्ले का मामला।
➡उन्नाव- व्यापारी को लूट के इरादे से मारी गई गोली, बैंक पैसा जमा करने जा रहे व्यापारी को मारी गोली, बाइक में टक्कर मारकर बैग लूटने का किया प्रयास, व्यापारी के बैग छीनने के विरोध पर मारी गोली, व्यापारी ने एक दुकान मे छिपकर बचाई जान, बांगरमऊ कस्बे इलाके की घटना।
➡बांदा- न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता, पॉक्सो, गैंगरेप सहित तमाम धाराओं में दर्ज है केस, केस दर्ज होने के बाद भी नहीं हो रही गिरफ्तारी, पीड़ित पक्ष ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार, गिरवा थाने के एक गांव की रहने वाली है पीड़िता।
➡अमरोहा- भ्रष्टाचार सड़कों पर वकीलों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी कर तहसील कर्मियों को बताया भ्रष्ट, जनता को सही समय से नहीं मिल पा रहा न्याय, भ्रष्टाचार के खिलाफ 7 जुलाई से हड़ताल पर हैं वकील, 14 जुलाई तक फिर हड़ताल का एलान किया, अमरोहा की नौगांवा सादात तहसील का मामला।
➡उन्नाव- आदेश के बाद भी हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी नहीं, दलित न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर, 5 जुलाई को दलित को दौड़ाकर पीटने का आरोप, दलित की आंख गंभीर घायल, आंख की गई रोशनी, SC,ST एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, कोतवाली उन्नाव क्षेत्र के पूरबखेड़ा की घटना।
➡उन्नाव- दलित न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर, हिस्ट्रीशीटर राजेश बाजपेई ने दलित को पीटा था, 5 जुलाई की रात दलित को दौड़ाकर पीटा था, पीड़ित दलित युवक की आंख में गंभीर चोटें लगी, SC-ST एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, 5 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई, कोतवाली उन्नाव क्षेत्र के पूरबखेड़ा की घटना।
➡गोंडा- शादी का झांसा देकर दारोगा ने किया दुष्कर्म, पहचान छिपा दारोगा ने महिला से बनाया संबंध, कोतवाली नगर में तैनात दारोगा वशी पर आरोप, शिकायत पर महिला को किया गया परेशान, पीड़ित महिला ने एसपी ऑफिस में लगाई गुहार, एडिशनल एसपी ने जांच के दिए आदेश।
➡जौनपुर- सुभाष इंटरमीडिएट कॉलेज में हुआ घोटाला, मध्यान्ह भोजन,छात्र निधि में 20 लाख का घोटाला, प्रधानाचार्य समेत प्रबंध समिति पर लगा आरोप, एमडीएम खाते से पैसा निकालने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज, बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार गांव का मामला।
➡हाथरस- ट्रैक्टर के नीचे ढाई साल के बच्चे को कुचला, उपचार के दौरान ढाई साल के बच्चे की मौत, नामजद लोगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सासनी क्षेत्र के सुसाइड कला गांव का घटना।
➡एटा- पर्स चोरी करके भाग रही दो महिलाओं को पकड़ा, दोनों महिलाओं के पास से चोरी का पर्स बरामद, पुलिस की मदद से दोनों महिलाओं को पकड़ा, महिलाओं और 2 दो साथियों को भी भेजा जेल, कोतवाली नगर क्षेत्र के बस स्टैंड का पूरा मामला।
➡एटा- भारत समाचार की खबर का असर, एटा-अलीगंज मार्ग पर जाम लगाने का मामला, 11 नामजद, 40-50 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज, तेल डालकर आग लगाकर युवती की हुई थी मौत, बागवाला के शिवसिंहपुर नगला निजाम का था मामला।
➡जौनपुर- एसडीएम के औचक निरीक्षण में मिली खामियां, ट्रामा सेंटर पर एक भी स्टॉप नहीं मिला मौजूद, चिकित्सा,सुरक्षा गार्ड भी नहीं थे ट्रामा पर मौजूद, इमरजेंसी वार्ड में रखी दवाएं भी मिली एक्सपायर, सिरकोनी के हौज ट्रामा सेंटर का मामला।
➡जालौन- जिला प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, एसडीएम और तहसीलदार कालपी के खिलाफ प्रदर्शन, अधिवक्ताओं ने पेड़ पर चढ़कर जमकर किया प्रदर्शन, अधिवक्ताओं ने SDM, तहसीलदार मुर्दाबाद के नारे, कालपी कोतवाली के कालपी तहसील का मामला।
➡चित्रकूट- मानिकपुर जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जंगल में ट्रेन लूट करने वाले सरगना गिरफ्तार, दो चेन स्नेचरों को जीआरपी पुलिस ने पकड़ा, मानिकपुर प्लेटफार्म से गस्त के दौरान पकड़ा, चोरी के फोन सहित सोने का माल बरामद।
➡गोरखपुर- बुजुर्ग महिला की हत्या का किया खुलासा, अभियुक्त सूर्य प्रकाश को किया गिरफ्तार, चोरी किए हज़ारों रुपयों को किया बरामद, चोरी के दौरान विरोध पर गला दबाकर की थी हत्या, कैंट क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी।
➡जालौन- सीएम योगी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से रवाना, विकास की धुरी बनने जा रहा बुंदेलखंड-सीएम, 296 किमी एक्सप्रेस 14 तक कंप्लीट हुआ-सीएम, हर जिलों में औद्योगिक कॉरिडोर बनेगा-सीएम, उद्घाटन कार्यक्रम भव्य होगा-सीएम योगी।
➡ग्रेटर नोएडा- प्रॉपर्टी डीलर का शव मिलने का मामला, यमुना एक्सप्रेस–वे पर शव रखकर लगाया जाम, पीड़ित परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, आज सुबह खेत में मिला था प्रॉपर्टी डीलर का शव, दनकौर थाना क्षेत्र में हुई थी घटना।
➡मिर्जापुर- आज फिर चुना दरी पर युवक डूबा, झरने के नीचे आने की कोशिश में युवक चोटिल, कल की तीन युवकों की डूबने से हुई थी मौत, कल अग्रिम आदेश तक किया गया था बन्द, अहरौरा थाना क्षेत्र के चुना दरी का मामला।
➡वाराणसी- वाराणसी में ज्ञानवापी से जुड़ा मामला, हिंदू पक्ष ने ट्रस्ट बनाने का किया ऐलान, श्रृंगार गौरी मामले की कोर्ट में सुनवाई कल, मंगलवार को कोर्ट में फिर होगी सुनवाई, अभी केस की मेरिट पर चल रही है सुनवाई।
➡फिरोजाबाद- फांसी से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, छेड़छाड़ मामले में जेल जा चुका था मृतक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना नसीरपुर क्षेत्र के केसरी गांव का मामला।
➡पीलीभीत- बुजुर्ग महिला को हवस का शिकार बनाने का प्रयास, महिला को गन्ने के खेत में खींचकर ले गया दरिंदा, खेतों पर काम कर रहे लोगों ने महिला को छुड़ाया, बीसलपुर के नसरुल्लापुर गांव के बाहर का मामला।
➡प्रतापगढ़- एक एटीएम हैकर को पुलिस ने पकड़ा, दूसरा हैकर मौका पाकर हुआ फरार, शराब के ठेके के पास से पुलिस ने पकड़ा, 37 ATM, कार, 25 हजार नगदी फोन बरामद, लालगंज के कालाकांकर रोड के पास पकड़ा।
➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने की आत्महत्या, पेड़ से फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, रसूलाबाद के बिचौलिया गांव के पास की घटना।
➡मेरठ- नहर में नहाते समय किशोर डूबा, नहर में किशोर की ग्रामीण कर रहे तलाश, किशोर के डूबने से परिजनों में मचा कोहराम, किठौर के साइफन चौकी नहर की घटना।
➡कन्नौज- युवक का शव सड़क किनारे मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गुरसहायगंज कस्बा चौकी के निकट का मामला।
➡जौनपुर- सरकारी जमीन पर चला प्रशासन की बुलडोजर, भूमाफियाओं पर की गई धारा 67 की कार्रवाई, बक्शा थाना क्षेत्र के बसारतपुर का मामला।
➡गोरखपुर-जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, वनटांगिया के तिकोनिया नंबर 3 का निरीक्षण, निरीक्षण में ग्राम वासियों से पूछताछ की गई, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
➡मिर्जापुर- मुख्य विकास अधिकारी ने कराया निरीक्षण, सभी बीडीओ से गावों का कराया निरीक्षण, 5 सफाईकर्मी अनुपस्थित,3 शौचालय बन्द मिले, अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने निर्देश।
➡आगरा- विद्युत सप्लाई चालू ना होने पर बिजली का घेराव, एसडीओ कार्यालय पर महिलाओं ने काटा हंगामा, बिजली ना आने से गांव में पानी का संकट, शमशाबाद बिजली घर पर किया हंगामा।
➡बुलंदशहर- दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, गांव के दबंगों पर युवक की पिटाई का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के महेपा जागीर का मामला।
➡आगरा- छात्रा ने परेशान होकर दर्ज कराया केस, छेड़खानी से परेशान छात्रा ने केस कराया, आरोपी निशांत के खिलाफ दर्ज कराया केस, शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला।
➡अमरोहा- 2 बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत, मौके पर 2 युवकों की मौत, दो घायल, 2 युवकों की मौत से परिवार में कोहराम, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, हसनपुर क्षेत्र के रहरा रोड पर हुआ हादसा।
➡हरदोई- अरसे से बंद पड़े कुंए के धंसने का मामला, मलबे में दबे बुजुर्ग को रेस्क्यू कर बचाया गया, 4 घंटे रेस्क्यू के बाद बुजुर्ग की बचाई जान, अरवल थाना क्षेत्र के कुलिया गांव की घटना।
➡अलीगढ़- मामूली कहासुनी में हुई युवक की हत्या, पीट-पीटकर हत्या करने का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पालीमुकीमपुर इलाके के निर्मल गहलोत की घटना।
➡कौशाम्बी- अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 9 सदस्य गिरफ्तार, एसओजी व कोखराज पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 बाइक, 1 कार, 7 अवैध तमंचा, 7 कारतूस बरामद।
➡एटा- बुजुर्ग का मिला शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जलेसर के गुदाऊ बम्बा के पास मिला शव।
➡देहरादून- उत्तराखंड में राजनीतिक चर्चाओं का माहौल गर्माया, हरक सिंह रावत के आवास पर पहुंचे कांग्रेसी नेता, देशभर में कांग्रेस पार्टी कमजोर हुई-हरक सिंह रावत, सत्तापक्ष को मजबूत विपक्ष ही टक्कर दे सकता है, प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती के लिए काम करेंगे-हरक, हर मोर्चे पर मजबूती से काम करेंगे-हरक सिंह रावत, हरीश रावत की राजनीति गंभीर नहीं है- हरक सिंह, हम ऐसे पड़ाव पर हैं जहां गंभीरता जरुरी- हरक सिंह।
➡देहरादून- चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का बयान, प्रदेश में चलेगा जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा-धन सिंह, 11 जुलाई से 24 जुलाई तक संचालित होगा पखवाड़ा, पखवाड़े में उपलब्ध रहेगी परिवार नियोजन की सुविधा, नसंबदी करने वाले लाभार्थी को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को करेंगे जागरुक।
➡देहरादून- हल्द्वानी में अस्पताल के गेट पर प्रसव मामला, लापरवाही पर नर्सिंग अधिकारी पर गिरी गाज, हल्द्वानी में नर्सिंग अधिकारी दीप्ति रानी निलंबित, स्वास्थ्य महानिदेशक ने की निलंबन की कार्रवाई।
➡पिथौरागढ़- थल मुनस्यारी सड़क पर द्वालीगाड़ पुल बहा, द्वालीगाड़ पुल बहने से लोगों की बढ़ी मुसीबत, जान जोखिम में डालकर लोग पार कर रहे नाला, जरा सी चूक स्कूली बच्चों पर पड़ सकती है भारी, एक-दूसरे को पकड़ कर नाला पार कर रहे बच्चे।
➡दिल्ली- सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, जनसंख्या नियंत्रण में CM के बयान पर जताई आपत्ति, CM का बयान आश्चर्यचकित करने वाला नहीं है-स्वामी, हम दो हमारे दो का फार्मूला आज का नहीं है- स्वामी, ये फार्मूला 1980 से चला रहा, नई बात नहीं-स्वामी, वाहवाही लूटना भाजपा को अच्छे से आता है-स्वामी, एक वर्ग बीजेपी के लोगों की आंखों में चुभ रहा-स्वामी, जबकि मुख्यमंत्री का दिल बड़ा होना चाहिए- स्वामी, CM के लिए विशेष वर्ग मायने नहीं रखना चाहिए-स्वामी, मुख्यमंत्री के लिए लिए सब बराबर होना चाहिए-स्वामी।
➡दिल्ली- ईडी ने सोनिया गांधी को फिर भेजा समन, नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने भेजा समन, ईडी ने 21 जुलाई को पेश होने का समन भेजा, 21 जुलाई को सोनिया गांधी से ED करेगी पूछताछ।
➡लखनऊ- पशुपालन विभाग में बड़ा भ्रष्टाचार उजागर,पशुओं की दवा खरीद में बड़ा घोटाला,अफसरों ने 50 करोड़ का घोटाला किया,पशुओं के लिए घटिया दवा खरीदी गई,जांच में कई दवाएं घटिया साबित हुई हैं,उपकरण भी मनमानी दर पर खरीदे गए,अब उपयोग पर रोक और वापसी के फरमान,पशुपालन विभाग के निदेशक ने गड़बड़ी मानी,वसूली होगी,कंपनी करेंगे ब्लैकलिस्ट-निदेशक,राजकीय विश्लेषक की जांच रिपोर्ट में खुलासा,बजट के 65 करोड़ में से 50 करोड़ 4 महीने में खर्च,जिम्मेदारी अधिकारी के खिलाफ अबतक कार्रवाई नहीं.
➡लखनऊ- जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान होगा शुरू,अभियान को लेकर बाइक रैली को रवाना करेंगे CM,थोड़ी देर में मुख्यमंत्री योगी दिखाएंगे हरी झंडी,विश्व जनसंख्या दिवस पर दिखाएंगे हरी झंडी,जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को लेकर अभियान,11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा अभियान,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी साथ रहेंगे मौजूद,5 कालिदास मार्ग पर रैली को दिखाएंगे हरी झंडी.
➡लखनऊ- लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड से जुड़ी खबर,आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर बहस आज,हाईकोर्ट लखनऊ बेंच में जमानत अर्जी पर बहस होगी,आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी का वादी पक्ष ने किया विरोध,शुक्रवार को भी जमानत अर्जी पर हुई थी सुनवाई.
➡लखनऊ- कानपुर में कुएं में डूबने से 3 की मौत का मामला,सीएम योगी ने हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया,मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिए,मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने के निर्देश,कानपुर नगर के बिल्हौर तहसील क्षेत्र का मामला.
➡लखनऊ- 47 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर किया सुसाइड,राकेश उपाध्याय ने कमरे के अंदर लगाई फांसी,बीजेपी से जुड़े बताए जा रहे राकेश उपाध्याय-सूत्र,गोमती नगर विस्तार के आश्रित कॉलोनी कौशलपुरी की घटना.
➡बलिया- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का बड़ा बयान,राष्ट्रपति चुनाव में मैं सपा के साथ हूं-राजभर,NDA उम्मीदवार के डिनर में गया था-राजभर,द्रौपदी मुर्मू जी का मेरे पास फोन आया था-राजभर,‘द्रौपदी मुर्मू जी ने मिलने की इच्छा जताई थी’,NDA उम्मीदवार के डिनर पर गया था-राजभर,सरकार के 100 दिन के कामों पर कसा तंज,17 करोड़ की दवा एक्सपायर हो गई - राजभर,थानों में गरीबों को भगा दिया जा रहा है-राजभर,खुफिया तंत्र फेल हुआ,कानपुर में दंगा हुआ-राजभर
➡नोएडा- उत्तराखंड का जज बनकर IAS को ठगों ने किया कॉल,जमीन के मामले में आईएएस अफसर से की पैरवी,उत्तराखंड सचिवालय में तैनात IAS ने दर्ज कराई FIR,उत्तराखंड पुलिस ने सेक्टर 50 से 2 लोगों को किया अरेस्ट,आरोपी ठगी के मामले में पहले भी का चुके जेल,जमीन खाली कराने को लेकर IAS से जज बनकर की बात,गिरफ्तार आरोपियों पर दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं.
➡ग्रेटर नोएडा- 50 हजार का इनामी नक्सली नोएडा में अरेस्ट,बिहार STF ने महिला समेत 2 नक्सली किए अरेस्ट,बिहार से इनामी नक्सली बीडीओ कोड़ा था फरार,6 महीने से एक्स्टेंशन में कर रहा था मजदूरी,2021 में बिहार पुलिस की मुठभेड़ में हुआ था फरार,महिला नक्सली के साथ झुग्गियों में रह रहा था,बिसरख थाना क्षेत्र इलाके से हुई गिरफ्तारी.
➡लखीमपुर- जहरीली गैस से मजदूर की मौत का मामला,चीनी मिल प्रशासन की अमानवीय तस्वीर आई,पीड़ित परिवार के परिजन को मिल में जाने नहीं दिया,मिल गेट पर ही पीड़ित परिवार रोता बिलखता रहा,मजदूर पेशा परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा हुआ,मोहम्मदी के अजबापुर चीनी मिल प्रशासन का मामला.
➡प्रतापगढ़- व्यक्ति की गला रेतकर निर्मम हत्या से सनसनी,मनगढ़ महाविद्यालय के सामने मिला शव,ड्राइविंग लाइसेंस से हुई मृतक की पहचान,गोमती नगर लखनऊ का रहने वाला था व्यक्ति,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कुंडा के मनगढ़ महाविद्यालय के पास का मामला.
➡पीलीभीत- प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की जमकर धुनाई,विवाहित प्रेमिका के परिजनों ने बनाया बंधक,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर,आनन-फ़ानन में प्रेमी को अस्पताल में कराया भर्ती,थाना बिलसंडा के जादौंपुर नथा गांव का मामला.
➡हरिद्वार- महाराष्ट्र राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का आगमन,कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम पहुंचेंगे कोश्यारी,जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से लेंगे आशीर्वाद,दक्षिण काली मंदिर भी जाएंगे राज्यपाल कोश्यारी,निरंजनी अखाड़े के स्वामी कैलाशनन्द से भी लेंगे आशीर्वाद.
➡बलिया- अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़ का मामला,पुलिस ने मामले में 7 युवकों को किया गिरफ्तार,आरपीएफ और सीआईबी टीम ने की बड़ी कार्रवाई,आरपीएफ ने सैकड़ों लोगों पर दर्ज किया है मुकदमा,अग्निपथ के विरोध में 17 जून को हुई थी तोड़फोड़.
➡सीतापुर- ALT न्यूज़ के सहसंस्थापक मो. जुबैर की कोर्ट में पेशी,सीतापुर जेल से ऑनलाइन पेशी होने की संभावना,2021 में दर्ज मोहम्मदी मामले में होनी है पेशी,लखीमपुर पुलिस ने दाखिल किया था वारेंट B,सीतापुर मामले में जमानत के बाद दाखिल किया.
➡मिर्जापुर- दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला,घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत,एक व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत,देर रात 2 सगे भाइयों को गोली मारी थी,एक भाई का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी,विन्ध्याचल के बिरोही गांव का मामला.
➡देहरादून- द्रोपदी मुर्मू के स्वागत के लिए भव्य तैयारी,उत्तराखंड की जनजाति से जुड़े नेता और कलाकार मौजूद,देहरादून जोलीग्रांट एयरपोर्ट में मौजूद कलाकार,थोड़ी देर में देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगी द्रौपदी मुर्मू,10.40 बजे में शहीद स्मारक पहुंचेगी द्रौपदी मुर्मू.
➡सुल्तानपुर- बदमाशों के युवक को गोली मारने का मामला,ट्रामा सेंटर लखनऊ पहुंचते ही युवक मृत घोषित,मृतक पर 4 आपराधिक मामले पहले से हैं दर्ज,पॉक्सो एक्ट का भी आरोपी था मृतक गौरव सिंह,कादीपुर टीचर्स कॉलोनी में युवक को मारी गई थी गोली.
➡देहरादून- उत्तराखंड की राजनीति से जुड़ी खबर,कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले AAP ज्वाइन कर सकते,दोनों नेता आज AAP का दामन थाम करते हैं,डॉ आरपी रतूड़ी,कमलेश रमन ने आज कांग्रेस छोड़ी है,दिल्ली में हो सकती हैं दोनों नेताओं की ज्वाइनिंग.
➡ग्रेटर नोएडा- खेतों में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव,जमीन के अंदर दबा मिला शव,पुलिस घटना को बता रही एक्सीडेंट,परिजन बता रहे प्रॉपर्टी डीलर की हुई हत्या,परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप,रबूपुरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर कट की घटना.
➡कुशीनगर- शराब की दुकान के सेल्समैन की निर्मम हत्या,सेल्समैन की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की,बेखौफ बदमाश व्यक्ति की हत्या कर हुए फरार,सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची,जांच में जुटी,अहिरौली थाना क्षेत्र के मुजडीहा बाजार की घटना.
➡रायबरेली- जिम्बाब्वे के रेलवे प्रतिनिधिमण्डल का रेलकोच दौरा आज,एटी दीन्हा के नेतृत्व में मॉडर्न रेलकोच फैक्ट्री का लेंगे जायजा,अधिकारियों के साथ बैठक करेगा जिम्बाब्वे का प्रतिनिधिमंडल,जिम्बाब्वे राष्ट्रीय रेल बोर्ड के चेयरमैन है दीन्हा.
➡आगरा- गोदाम में भीषण आग से अफरा-तफरी,ऑटो स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में लगी आग,फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची,लाखों का सामान जलकर हुआ राख,आग को बुझाने में जुटे दमकल कर्मी,रकाबगंज के बालूगंज बाजार का मामला.
➡बलिया- बच्चों के विवाद में 2 पक्षों में चले लाठी-डंडे,उधार समान का पैसा मांगने को लेकर हुआ विवाद,दोनों पक्षों से 6 लोग गंभीर रूप से घायल,दोनो पक्षों की तरफ से थाने में दी गई तहरीर,सहतवार थाना के महाराजपुर गांव का मामला.
➡कानपुर देहात- ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल,इलाज के दौरान घायल युवक की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार,अकबरपुर के गांव मुक्तापुर के पास का मामला.
➡कानपुर देहात- अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को टक्कर,मासूम समेत दम्पति गंभीर रूप से घायल,राहगीरों ने घायलो को अस्पताल में कराया भर्ती,कानपुर-झांसी हाइवे पर हुआ हादसा,भोगनीपुर के गांव मावर के पास का मामला.
➡रुड़की- मारपीट में 10 लोगों पर केस दर्ज,शादी की दावत को लेकर हुआ था विवाद,दोनों पक्ष में खूब चले लाठी डंडे,दोनों पक्षों से 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,पुलिस मामले की कर रही जांच,झबरेडा थाने के झबरेडी मामला.
➡कानपुर देहात- ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल,इलाज के दौरान घायल युवक की मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार,अकबरपुर के गांव मुक्तापुर के पास का मामला.
➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थिति में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ,परिजनों ने युवक को सीएचसी में कराया भर्ती,हालत गंभीर होने से सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर,कोतवाली भोगनीपुर क्षेत्र के गांव मीरपुर का मामला.
➡ग्रेटर नोएडा- ट्रक ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,मौके पर महिला की मौत, युवक गंभीर घायल,ग्रामीणों ने तिलपता रोड किया जाम,पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी,सूरजपुर थाना के तिलपता इलाके की घटना.
➡हरदोई- सड़क पर शव रखकर लगाया गया जाम,सड़क हादसे में हुई थी युवक की मौत,परिजनों ने की मुआवजे की मांग,पुलिस ने परिजनों को समझाकर खुलवाया जाम,हरदोई के अरवल थाना के बेड़ीजोर का मामला.
➡मथुरा- श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह का मामला,महेंद्र प्रताप सिंह की याचिका पर सुनवाई,मुस्लिम पक्ष के सीपीसी 7/11 प्रार्थना पत्र पर होगी सुनवाई,सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में मामला.
➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,घर के अंदर फांसी से लटका मिला शव,पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी,गुरबख्शगंज के पूरे दुनिया मजरे कोरिहर गांव की घटना.
➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी,घर में कमरे के अंदर युवक ने लगाई फांसी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना गजनेर क्षेत्र के गांव जसवापुर का मामला.
➡कानपुर- बर्रा डबल मर्डर का मास्टरमाइंड गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी की मुम्बई से गिरफ्तारी की,सेना में एम्बुलेंस ड्राइवर है मास्टरमाइंड राहुल,पुलिस पहले ही 2 आरोपितों को जेल भेज चुकी है.
➡वाराणसी- बीएचयू में कर्मचारियों का धरना,वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों का धरना,काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने दे रहे हैं धरना,सेंट्रल ऑफिस जाने की कर रहे हैं मांग.
➡देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस से आज की बड़ी खबर,RP रतूड़ी ने कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की,पिछले 45 सालों से कांग्रेस में थे RPरतूड़ी,RP रतूड़ी ने सोशल मीडिया पर की घोषणा.
➡देहरादून- उत्तराखंड कांग्रेस का लगा बड़ा झटका,प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन ने छोड़ी पार्टी,महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष थी रमन,कमलेश रमन ने सोशल मीडिया में की घोषणा.
➡देवरिया- लग्जरी वाहनों से देशी शराब की तस्करी,4 वाहन सीज और 200 पेटी शराब बरामद,पुलिस ने 6 तस्करों को किया गिरफ्तार,बनकटा के प्रतापपुर बिहार सीमा का मामला.
➡बलिया- कार में बंद मासूम की दम घुटने से मौत,कार का दरवाजा नहीं खोल पाने से हुई मौत,बारात में शामिल होने आए थे माता पिता,बैरिया थाना के चांदपुर गांव का मामला.
➡सम्भल- बच्चों के विवाद को लेकर 2 पक्षों में मारपीट,बीचबचाव में आए युवक की जमकर पिटाई,ईंट से युवक का सिर फोड़ा,अस्पताल में भर्ती,संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला.
➡कौशाम्बी- मजदूरों को मिली बुद्ध के समय की दीवार,तालाब की खुदाई कर रहे थे मजदूर,अब ASI करेगा दीवार की जांच,चायल के जैतपुर पूरे हजारे गांव का मामला.
➡उत्तरकाशी- प्रखंड मोरी ब्लॉक में निर्मित पुल क्षतिग्रस्त,बीड़क़ा नामे तोक में पैदल RCC पुल क्षतिग्रस्त,मात्र 3 महीने में ही पुलिस क्षतिग्रस्त हुआ.
➡फतेहपुर- ट्रक ने यात्रियों से भरी बस को मारी टक्कर,हादसे में एक की मौत, दो की हालत गंभीर,कल्याणपुर थाने के नेशनल हाईवे-2 की घटना.
➡दिल्ली- श्रीलंका में सेना भेजे जाने की खबरों का खंडन,सरकार ने सेना भेजे जाने की खबर का किया खंडन,भारतीय उच्चायोग ने मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया.
➡दिल्ली- महाराष्ट्र विधानसभा के प्रधान सचिव ने SC में जवाब दाखिल किया,3 जुलाई को राहुल नार्वेकर को स्पीकर चुना गया है- प्रधान सचिव,राहुल नार्वेकर को अयोग्यता का मसला देखना है- प्रधान सचिव,विधायकों की याचिका का SC निपटारा कर दे- प्रधान सचिव
➡दिल्ली- भगोड़े विजय माल्या की सजा पर आज फैसला,सजा पर सुप्रीम कोर्ट का आज फैसला सुनाएगा,अवमानना के मामले सज़ा पर फैसला आएगा,सजा पर चर्चा के लिए कोर्ट में कोई पेश नहीं हुआ,अब तक न तो माल्या न ही उनका वकील आया,केंद्र ने माल्या को अधिकतम सजा देने की मांग की.
➡दिल्ली- दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी का दौर जारी,बारिश को लेकर मौसम विभाग के पूर्वानुमान फेल साबित हो रहे,मौसम विभाग ने आज भी बूंदाबांदी की संभावना जताई है,आसमान में बादल छाए रहने,हल्की बारिश की संभावना जताई,मौसम विभाग ने पूरे हफ्ते बारिश होने का अनुमान जताया है.
➡दिल्ली- गोवा कांग्रेस में बड़ा राजनीतिक संकट,कांग्रेस पार्टी के 5 विधायक हुए लापता,सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा भेजा,कांग्रेस के 11 में से 5 विधायक से संपर्क नहीं,कांग्रेस ने अपने दो विधायकों पर लगाया आरोप,MLA माइकल लोबो, पूर्व CM दिगंबर कामत पर आरोप,BJP के साथ मिलकर साजिश करने का लगाया आरोप.
➡दिल्ली- उद्धव ठाकरे गुट अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग करेगा,सुप्रीम कोर्ट में 10.30 बजे याचिका की मेंशन करेगा उद्धव ठाकरे गुट,SC में दाखिल अलग याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की मांग करेगा,कोर्ट ने पहले आदेश दिया था कि 11 जुलाई को सुनवाई होगी,लेकिन ऑर्डर के बावजूद आज मैटर सुनवाई के लिस्ट नहीं हुआ,उद्वव ठाकरे गुट की तरफ से अर्जी दाखिल कर मांग की गई,सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र मामले में आज ही सुनवाई की मांग की.
➡मुंबई- अभिनेता रणवीर सिंह ने 119 करोड़ का फ्लैट खरीदा,रणवीर ने बांद्रा स्थित बैंडस्टैंड इलाके में फ्लैट खरीदा,यह फ्लैट 16,17,18 और 19 फ्लोर तक फैला हुआ है,फ्लैट का कुल कारपेट एरिया 11,266 वर्ग फीट,
फ्लैटों के साथ 1,300 वर्ग फीट का टेरेस गार्डन भी है,खरीदारी के लिए 7.13 करोड़ की स्टैंप ड्यूटी चुकाई गई.
➡जम्मू कश्मीर- बाबा अमरनाथ यात्रा दोबारा आज से शुरू हुई,तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था रवाना हुआ,जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से जत्था रवाना,पहलगाम में नुनवान आधार शिविर के लिए रवाना,बादल फटने के बाद यात्रा को स्थगित की गई थी.
➡लखनऊ- मामूली कहासुनी में युवक को मारी कैंची,कैची के हमले में युवक हुआ लहुलुहान,नाई की दुकान पर हुआ था विवाद,घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी,आरोपी युवक पर पुलिस ने दर्ज किया केस,मलिहाबाद थाना क्षेत्र का मामला.
➡लखनऊ- सीएम योगी अंश प्रमाण पत्र का करेंगे वितरण,अंश धारक कृषक सदस्यों को बांटेंगे प्रमाण पत्र,सुबह 11 बजे अंश प्रमाण पत्र का वितरण,लोकभवन में अंश प्रमाण पत्र का होगा वितरण.
➡लखनऊ- आज ED के सामने पेश होंगे अब्दुल्ला आज़म,लखनऊ दफ्तर में ED के सामने पेश होंगे अब्दुल्ला,मनी लॉड्रिंग केस में ईडी अब्दुल्ला आजम से पूछताछ,जौहर विश्वविद्यालय से जुड़ा है मनी लॉड्रिंग का मामला.
➡लखनऊ- पीएसी रिक्रूट आरक्षियों की दीक्षांत परेड समारोह आज,सुबह 8.30 बजे रिजर्व पुलिस लाइन में होगा आयोजन,मुख्यमंत्री योगी दीक्षांत परेड समारोह में होंगे शामिल.
➡लखनऊ- वेतन नहीं मिलने पर राजकीय शिक्षक करेंगे तालाबंदी,मुख्यालय पर उपस्थिति दर्ज कराने की दी चेतावनी,राजकीय विद्यालयों कई महीनों से नहीं मिला वेतन.
➡लखनऊ- मंत्री सुरेश खन्ना और मयंककेश्वर सिंह करेंगे पीसी,राज्यमंत्री जसवंत सैनी भी प्रेस को करेंगे संबोधित,दोपहर 12 बजे प्रेस को संबोधित करेंगे तीनों मंत्री.
➡लखनऊ- विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन,सुबह 10 बजे सीएम आवास पर होगा कार्यक्रम,सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ.
➡लखनऊ- लखीमपुर के तिकुनिया कांड का मामला,आज हाईकोर्ट में मामले में होगी सुनवाई,हाईकोर्ट में वादी पक्ष की ओर से होगी बहस.
➡देहरादून- राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का देहरादून दौरा आज,सांसदों और विधायकों से मुलाकात करेंगी द्रौपदी मुर्मू,राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन की अपील करेंगी द्रौपदी मुर्मू.
➡फर्रुखाबाद- एसओजी टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़,मुठभेड़ में 2 बदमाशों को पैर में लगी गोली,डकैती करने की फिराक में थे आरोपी बदमाश,एसओजी टीम ने 5 बदमाशों को किया अरेस्ट,दो तमंचा समेत दो बाइक किया गया बरामद,बदमाशों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती,कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र का मामला
➡जालौन- सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन आज,बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कैथेरी टोल प्लाजा पहुंचेंगे,उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा,स्थलीय निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक करेंगे,पीएम मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन.
➡रायबरेली- दो लोगों ने युवक पर चाकू से किया हमला,बाजार से घर आते समय युवक पर हमला,हमले में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल,युवक को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती,ऊंचाहार कोतवाली के बाबूगंज के पास की घटना.
➡सहारनपुर- बूढ़ी यमुना के तेज बहाव में फंसे दो डंपर,मूसलाधार बारिश ने नदियों में मचाई तबाही,गांग्रोव नदी में तेज बहाव में पिकअप बही,तेज बहाव से गांग्रोव नदी का रपटा क्षतिग्रस्त,बेहट क्षेत्र की बरसाती नदियां उफान पर.
➡अमरोहा- आरोग्य मेले में महिला मरीज से अभद्रता,डॉ हनी गुप्ता ने की मरीज से की अभद्रता,महिला से चेकअप कराने के दौरान की अभद्रता,मरीज से अभद्रता का वीडियो हुआ वायरल,अमरोहा के पीएचसी रजबपुर का मामला.
➡रुड़की- बारिश से सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ा,तटबंध टूटने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल,आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ने रहा नदी का पानी,तटबंध की मरम्मत कार्य तत्काल शुरू हुआ,रुड़की के खानपुर इलाके का मामला.
➡मिर्जापुर- मिट्टी खुदाई को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,खुदाई का विरोध करने पर 2 भाइयों को मारी गोली,घायलों को मंडलीय अस्पताल किया गया रेफर,विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव का मामला.
➡रायबरेली- तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत,बाइक सवार 2 लोग गंभीर रूप से हुए घायल,घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती,लालगंज के जनता बाजार के पास की घटना.
➡उन्नाव- बाइक सवार बदमाशों ने व्यक्ति को मारी गोली,गांव के ही 3 बदमाशों ने व्यक्ति को मारी गोली,घायल व्यक्ति को अस्पताल में किया गया भर्ती,असोहा के समाधा मार्ग के पास की घटना.
➡प्रतापगढ़- बदमाशों ने जल निगम कर्मचारी से की छिनैती,जल निगम कर्मचारी से 5 हजार छीनकर पीटा,बदमाशों की पिटाई से कर्मचारी गंभीर घायल,कुंडा कोतवाली के चौसा गांव का मामला.
➡सुल्तानपुर- घर से निकल रहे युवक को मारी गई गोली,बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी मारी,घायल युवक को लखनऊ किया गया रेफर,कादीपुर कोतवाली के कस्बे की घटना.
➡रुड़की- रजवाहे में अज्ञात शव मिलने से सनसनी,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,अज्ञात शव की नहीं हो सकी अभी शिनाख्त,रुड़की के मंगलौर कोतवाली इलाके का मामला.
➡मुरादाबाद- रामगंगा नदी में नहाने गए 5 किशोर डूबे,4 किशोरों को गोताखोरों ने निकाला बाहर,केशव नाम का एक किशोर नदी में डूबा,कटघर थाना के रामगंगा नदी का मामला.
➡मथुरा- श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आज सुनवाई,सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में सुनवाई,प्रार्थना पत्रों और 7 रूल 11 पर आज होगी सुनवाई.
➡हापुड़- बच्चों के विवाद में मारपीट का मामला,पथराव और फायरिंग का वीडियो वायरल,मारपीट में 2 लोग हुए घायल,पिलखुवा कोतवाली के कस्बे का मामला.
➡लखीमपुर- ऑल्ट न्यूज के पत्रकार मो.जुबैर की होगी पेशी,मोहम्मदी कोर्ट में मो.जुबैर की आज होगी पेशी,धारा 295A केस को लेकर कोर्ट में जुबैर की पेशी.
➡कानपुर- कुएं में गिरने से 3 युवकों की दर्दनाक मौत,कुएं में गिरी पड़िया को निकालने में हुआ हादसा,बिल्हौर कोतवाली के गौरी गांव का मामला.
➡कानपुर- गुजैनी नेशनल हाइवे पर बाइक में लगी आग,बाइक सवार युवक ने कूदकर बचाई जान,गोविंद नगर थाना के गुजैनी हाइवे की घटना.
➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट अबू सलेम की याचिका पर सुनाएगा फैसला,आजीवन कारावास के खिलाफ अबू सलेम की थी याचिका,याचिका में आजीवन कारावास की सजा को दी गई चुनौती.
➡दिल्ली- रक्षा मंत्री रक्षा मामलों की संसदीय समिति को देंगे जानकारी,अग्गिपथ पर संसदीय समिति को जानकारी देंगे राजनाथ सिंह,इस मौके पर आर्मी, नेवी और एयरफोर्स चीफ भी मौजूद रहेंगे.
➡दिल्ली- विजय माल्या के खिलाफ अवमानना का मामला,अनमानना मामले में आज आदेश सुनाएगा SC,तीन जजों की पीठ मामले में सुनाएगी फैसला,पीठ 10 मार्च को ही आदेश रख लिया था सुरक्षित.
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com