समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
29 जुलाई 2022
- Get link
- X
- Other Apps
✒️कांग्रेस सांसद देशवासियों से मांफी मांगे : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश की महामहिम राष्ट्रपति के प्रति कांग्रेस के सांसद की अभद्र टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है। यह टिप्पणी भारत के संविधान का अपमान है। भारत की मातृशक्ति का भी अपमान है। भारत की जनजाति समाज का भी अपमान है और भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर विराजमान राष्ट्रपति के साथ ही देश का भी एक प्रकार से अपमान है। उन्होंने इस अभद्र टिप्पणी के लिए कांग्रेस सांसद और कांग्रेस की निंदा की। उन्होंने कहा कि अपने इस निंदनीय कृत्य के लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। यह देश इस प्रकार की किसी भी टिप्पणी को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है। कांग्रेस पार्टी अपनी जवाबदेही से मुकर नहीं सकती है।
✒️अलीगढ़ मेंअब घर बैठे दर्ज होंगी नगर निगम से जुड़ी शिकायतें, सीधे लखनऊ निदेशालय में भी कर सकेंगे
अलीगढ़ नगर निगम ने जन समस्याओं के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अगर इन नंबरों पर भी सुनवाई नहीं हो रही तो शिकायत सीधे लखनऊ में दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए निकाय निदेशालय ने टोल फ्री नंबर 1533 जारी किया है। लखनऊ स्थित निदेशालय में स्थापित डेडिकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (डीसीसीसी) के माध्यम से शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई होगी। नगर निगम अधिकारियों से ये नंबर सार्वजनिक किया है। जिससे कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सके।नगर निकायों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए अब नागरिकों को भटकना नहीं पड़ेगा। प्रदेश के सभी शहरों में रहने वाले नागरिक अब घर बैठे ही अपनी शिकायतें टोल फ्री नबंर 1533 पर दर्ज करा सकते हैं। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने पिछले ही दिनों स्थानीय निकाय निदेशालय में टोल फ्री नंबर का शुभारंभ किया है।नगर निगम के अधिशासी अभियंता और प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम मनोज कुमार प्रभात ने बताया नगर विकास मंत्री की पहल पर निदेशालय में बनाए गए डेडीकेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के टोल फ्री नंबर पर नागरिक सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
✒️अलीगढ़ कोर्ट ने किशोरी से छेड़खानी में सुनाई दोषी को सजा
एडीजे विशेष पॉक्सो कोर्ट-3 वीरेंद्र नाथ पांडेय की कोर्ट से गुरुवार को छेड़खानी के एक आरोपी को दोषी करार देते हुए चार साल की कैद और 15 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। अकराबाद क्षेत्र की किशोरी के प्रकरण में यह सजा सुनाई गई है।अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता एडीजीसी ललित पुंडीर ने बताया कि वाकया 22 अक्टूबर 2013 का है। पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज करा आरोप लगाया था कि उनकी 15 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। तभी कस्बे का सागर घर में घुस आया और छेड़खानी की। बेटी के शोर मचाने पर उसे परिवार के एक सदस्य ने पकड़ पुलिस को सौंपा था। मामले में सागर को दोषी करार देकर 4 वर्ष सजा व 15 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया है। इसमें से 10 हजार रुपया पीड़ित को देने के आदेश दिए हैं।
✒️अलीगढ़ कोर्ट ने बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता की जमानत अर्जी की खारिज
अतरौली थाने में दर्ज 17 साल की बेटी से दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी पिता की जमानत अर्जी गुरुवार को एडीजे विशेष पॉक्सो सुरेंद्र मोहन सहाय की अदालत से खारिज हो गई।विशेष लोक अभियोजक महेश सिंह के मुताबिक अतरौली क्षेत्र की महिला ने पति पर मुकदमा दर्ज कराया था कि 18 अप्रैल की रात आरोपी पति ने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर बेटी के साथ दुष्कर्म किया था।
✒️उत्तर प्रदेश में लागू होगा बहराइच का वरासत माडल, सभी मंडलायुक्तों के सामने डीएम ने दिया प्रजेंटेशन
निर्विवादित वरासत अंकन का अभियान अब पूरे प्रदेश में चलेगा। मुख्य सचिव ने बेहद कम समय में 30 हजार से अधिक मामले निपटाने पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की सराहना की है। सभी मंडलायुक्त की मौजूदगी में दिए गए प्रजेंटेशन के बाद प्रदेश के अन्य जिलाधिकारियों को इस कम समय सीमा में वरासत दर्ज करने के माडल को लागू करने का निर्देश मुख्य सचिव ने जारी किया है।बहराइच जिले में पांच जुलाई 2021 से 27 जुलाई 2022 तक 13 माह 22 दिवस की अवधि में संचालित निर्विवादित वरासत दर्ज करने के अभियान के दौरान 35394 आवेदन-पत्र आनलाइन प्राप्त हुए। इसमें 31513 आवेदन पत्रों को अविवादित पाते हुए मृतकों के उत्तराधिकारियों का नाम खतौनी में दर्ज करा दिया गया। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक बुधवार शाम आयोजित हुई।कलेक्ट्रेट के एनआइसी में वरासत अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने निर्विवाद वरासत का विशेष अभियान विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्य सचिव ने केवल डीएम के इस महत्वपूर्ण कार्य की महत्ता को स्वीकार किया, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलाधिकारियों को डीएम बहराइच से प्रेरणा लेते हुए वरासत अभियान को अपने जिलों में लागू करने के निर्देश दिए।
यह है माडल : डीएम ने बताया कि आनलाइन आवेदन मिलते ही तत्काल उसकी जांच लेखपाल से कराई जाती है। 24 घंटे में रिपोर्ट तलब कर वरासत को अभिलेखों में दर्ज किया जाता है। कुछ मामलों में एक सप्ताह तक का समय भी लग जाता है। वहीं कई मामले कुछ घंटे में ही निस्तारण कर खतौनी वारिस को दे दी जा रही है।
✒️16 दरोगा बने इंस्पेक्टर, बैज लगाकर एसएसपी ने पढ़ाया शिष्टाचार का पाठ
अलीगढ़ में नियुक्त 16 दरोगाओं की पदोन्नति हुई है। इनको इंस्पेक्टर का दर्जा मिल गया है। गुरुवार को पदोन्नत हुए दरोगाओं के कंधे पर इंस्पेक्टर रैंक का तीसरा सितारा यानी बैज लगाकर शुभकामनाएं दीं । एसएसपी कलानिधि नैथानी व एएसपी मनीष शांडिल्य द्वारा ज्येष्ठता के आधार पर दरोगाओं को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर बैज लगाते हुए कहा कि ईमानदारी से जनता के हित में काम करना पुलिस का पहला और आखिरी धर्म है। सनद रहे कि भविष्य में कभी भी कोई पीड़ित व्यक्ति बिना इंसाफ पाए पुलिस की चौखट से न लौ,पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मनीष चिकारा, यतींद्र प्रताप सिंह, पार्थ सिंह, कृष्णपाल सिंह, विमल कुमार, कोमल सिंह, ब्रजपाल सिंह, कैशपाल सिंह, विजयकांत शर्मा, रामवकील सिंह, ब्रह्मप्रकाश, साबिर अली, संजीव कुमार, दिनेश चंद्र, अब्दुल कादिर, आदेश पाल दरोगा से इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत हुए।
✒️राज्य सूचना आयुक्त ने कमिश्नरी सभागार में 8 घण्टे लगातार सुनवाई की,255 मामलों में सूचनाएं
अलीगढ़ में राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने कमिश्नरी सभागार में जन सूचना अधिकारियों के साथ लंबित प्रकरणों की विशेष सुनवाई करते हुए सूचना आयोग ने भ्रामक सूचनाओं के बारे में कड़े तेवर अपनाते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। आज आरटीआई से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयुक्त ने वादी ओमकार सिंह द्वारा मांगी गई सूचना पर कड़े तेवर अपनाते हुए अधिशाषी अभियंता को शाम 5 बजे तक वादी के मकान का भौतिक निरीक्षण कर उसकी समस्या का निस्तारण करते हुए सूचना देने हेतु सख्त निर्देश दिए। ओमकार सिंह ने अपने आरटीआई आवेदन में बिजली बिल विभाग द्वारा 48,817 रु0 बकाया एवम ट्यूबल को सील करने के संबंध में सूचनाएं मांगी थी। अधिशाषी अभियंता द्वारा आयोग के आदेश के क्रम में तत्काल उक्त जगह का भौतिक निरीक्षण कर वादी के समस्याओं का निस्तारण किया। इसी प्रकार वादी नरेंद्र पाल सिंह द्वारा मांगी गई सूचनाओ के संबंध में आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने जिला पूर्ति अधिकारी को आज ही स्थलीय निरीक्षण कर कल सुबह तक विस्तृत रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वादी नरेंद्र पाल सिंह द्वारा अपने को राशन कार्ड प्राप्ति के लिए अपात्र घोषित करने के संबंध में आरटीआई के द्वारा सूचनाएं मांगी थी। सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयुक्त ने डीएवी इंटर कालेज अलीगढ़ के प्रधानाचार्य श्री होम सिंह को सूचना न देने के लिए 25,000₹ का अर्थदंड अधिरोपित किया। प्रधानाचार्य ने बिना एक्ट के नियमो का हवाला दिए हुए वादी को सूचना देने से मना किया था। साथ ही कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो। संज्ञान लिया कि वादी ओमकार सिंह द्वारा शिकायत की गयी कि बिजली विभाग द्वारा 48817 रुपया बकाया विद्युत बिल बकाया की वजह से उनका संयोजन काट दिया गया, जिस पर उन्होंने विभाग से कुछ जानकारी चाही, विभाग द्वारा दिए गए भ्रामक जवाब का आयोग द्वारा संज्ञान लेते हुए आदेश दिया कि स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृृत रिपोर्ट सायं 5 बजे तक प्रस्तुत की जाये। इसी प्रकार वाद़ी नरेंद्र पाल सिंह द्वारा शिकायत की गई थी कि राशन कार्ड के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया था। आयोग ने डीएसओ को स्थलीय निरीक्षण करते हुए विस्तृृत रिपोर्ट सायं 5 बजे तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
✒️अलीगढ़ रोरावर क्षेत्र में बीटेक के छात्र को तमंचे के बल पर लूटा
अलीगढ़ रोरावर क्षेत्र के खैर रोड पर बुधवार की रात बाइकर्स ने एक छात्र को लूट का शिकार बना लिया। लुटेरे मोबाइल व हजारों की नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।गांव कशीशौ निवासी सचिन कुमार शर्मा विवेकानंद कालेज से बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। बुधवार की रात वह अपने चाचा के घर खाना खाने ज्वालाजी पुरम आया था। यहां से पैदल-पैदल घर वापस लौट रहा था। खैर बाईपास पर पहुंंचते ही दो बाइक सवार लुटेरों ने उसे रोक लिया। तमंचे के बल पर जेब में रखा मोबाइल व दो हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर रुपेश कुमार ने बताया कि बताए गए हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
✒️अलीगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी के पीड़ित शिक्षिका को वापस कराई रकम
अलीगढ़ में साइबर ठगी की पीड़ित शिक्षिका को रेंज क्राइम साइबर थाना पुलिस ने 50 हजार रुपये वापस कराए।साइबर थाना इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता सिम्मी कुमारी निवासी क्वार्सी द्वारा गूगल पर पेटीएम कस्टूमर केयर नंबर सर्च किया गया था। इस दौरान उन्होंने एक सर्च में आए फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर धोखे में कॉल कर लिया। कॉलर द्वारा बताए अनुसार एनीडेस्क एप को डाउनलोड कर लेना व गोपनीय जानकारी साझा करने पर महिला के खाते से 149000 रुपये की ऑनलाइन साइबर ठगी कर ली गई। महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ परिक्षेत्र की टीम ने प्रभावी कार्यवाही कर साइबर ठगी के रुपयों में से 50 हजार रुपये सोर्स बैंक खाते में वापस कराए।
✒️अकराबाद क्षेत्र में वाहन का इंतजार कर रहे दो भाइयों को कार ने रौंदा एक की मौत एक घायल
थाना बरला क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर निवासी 29 वर्षीय चंद्रशेखर पुत्र नेकसे लाल रोजाना की तरह अकराबाद क्षेत्र सीहोर बंबा के निकट प्रगतिशील प्लांट पर काम करता था अपने भाई मनीष के साथ 23 जुलाई को दोनों भाई काम समाप्त करके पनेठी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी तेजी व लापरवाही से चली आ रही कार ने दोनों भाइयों को रौंद दिया जिसमें चंद्रशेखर गंभीर रूप से घायल हो गया मनीष मामूली रूप से चोटिल हो गया घटना घटित होते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल को उपचार के लिए मेडिकल ले गए जहां उपचार के दौरान गुरुवार की सुबह चंद्रशेखर की मौत हो गई मृतक अपने पीछे पत्नी पूनम दुबे जी दो भाइयों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
✒️क्वार्सी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, गंभीर घायल
थाना क्वारसी क्षेत्र में पीएसी के निकट रहने वाले सूरज चौधरी पुत्र कपिल चौधरी अपने दोस्त शुभम चौधरी पुत्र दलबीर सिंह चौधरी दोनों दोस्त किसी काम से बेशवाँ गए थे बाइक द्वारा वहां से दोनों बाइक द्वारा अपने घर आ गए थे जैसी ही वह थाने के निकट पहुंचे ही थे कि तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया जिसमें दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पुलिस को दे दी एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से दोनों को मेडिकल रेफर कर दिया।
✒️जवां क्षेत्र में वृद्ध किसान से बैंक एजेंट ने धोखाधड़ी कर हड़पे 2 लाख 90 हजार
थाना जवा क्षेत्र शाखा केनरा बैंक से एक एजेंट द्वारा किसान का लोन करा कर जालसाजी से 2 लाख 90 हजार रुपए धोखाधड़ी से लेकर फरार हो गया पीड़ित किसान ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है पीड़ित किसान यासीन पुत्र खान मोहम्मद निवासी ग्रामपिलौना ने आरोप लगाया है 2019 में गांव का ही रहने वाले राकेश पुत्र महेश केनरा बैंक शाखा जवा मैं एजेंट है जिससे मैंने ₹3 लाख रुपए का केसीवी लोन कराया था लोन कराने के बाद मेरे चेकों पर हस्ताक्षर करा लिए और कहां लोन जब तक नहीं होगा जब तक आप चेक पर साइन कर नहीं देंगेऔर पूरा पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया फिर मुझ से मना कर दिया गया कि लोन नहीं हुआ कुछ दिन पूर्व बैंक द्वारा लोन की 5 लाख रुपए की,आर,सी काटकर अमीन लेकर मेरे घर पर पहुंचा तो मुझे ज्ञात हुआ धोखाधड़ी कर एजेंट ने सब रुपए हड़प लिए हैं बैंक से अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया सब रुपया एजेंट के खाते में ट्रांसफर होना दर्शाया है जालसाजी कर रुपए हड़पने का प्रार्थना पत्र वृद्ध किसान ने थाना जवा मैं दिया कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई पीड़ित किसान अपने पुत्र के साथ अलीगढ़ एसएसपी कार्यालय पहुंचा एक प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई जिस पर जांच की आख्या मांगी गई है विगत दिनों पीड़ित,किसान अलीगढ़ जिलाधिकारी से भी गुहार लगा चुका है जिसकी शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज हैआइजीआरएस रिपोर्ट के मुताबिक जालसाजी कर रुपए हड़प न दर्शाया है एसएसपी ने थाना पुलिस से जांच कर आख्या मांगी है मगर अभी तक आरोपी एजेंट के खिलाफ कोई अभियोग पंजीकृत नहीं हुआ है पुलिस से,सांठगांठ कर कार्रवाई से बचना चाहता है झूठा प्रार्थना पत्र मारपीट का,पीड़ित किसान के खिलाफ थाने दे रहा है पीड़ित किसान ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है जालसाज एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित किसान को भरोसा दिया है और इलाका पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
✒️हरदुआगंज क्षेत्र में महिला को निर्वस्त्र करने के प्रकरण में पुलिस ने चार में से दो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
अलीगढ़ कर हरदुआगंज के आजमाबाद माछुआ में मंगलवार को दो पक्षों में हुई मारपीट और एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की महिला को निर्वस्त्र करने के प्रकरण में पुलिस ने चार में से दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं, अन्य दो आरोपियों में एक 75 साल का बुजुर्ग व दूसरा बाल अपचारी यानी नाबालिग है। इन दोनों की इस अपराध में क्या भूमिका रही, इसकी जांच की जा रही है।एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि गांव आजमाबाद माछुआ में नहर के पानी को खेत में लगाने को लेकर मंगलवार सुबह दो पक्षों में विवाद होने के प्रकरण में आरोपी वीलू उर्फ विनय पुत्र मनवीर सिंह, कोमल पुत्र मनवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मनवीर सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह बुजुर्ग है। वहीं, चौथा आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने इनके खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, छेड़छाड़, जानलेवा हमले व एससी/एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना सीओ अतरौली विशाल चौधरी कर रहे हैं।
✒️अलीगढ़ के छर्रा में प्रसव के बाद महिला की उपचार के दौरान मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा
अलीगढ़ के कस्बा छर्रा में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद उपचार के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वजन ने अस्पताल के बाहर शव रख कर काफी हंगामा किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली छर्रा की पुलिस ने स्वजन को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं अस्पताल के सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए।मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार छर्रा क्षेत्र के ग्राम नगला धनसारी निवासी चेतन कुमार की पांच साल पूर्व जनपद कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम बिरसुआ निवासी सीमा कुमारी से हुई थी। सीमा पर करीब दो साल का एक बेटा है।चेतन ने बताया है कि बीते मंगलवार को उसकी पत्नी सीमा को प्रसव पीढ़ा हुई। तो वह गांव की आशा कार्यकत्री के साथ पत्नी को प्रसव कराने हेतु छर्रा स्थित सीएचसी लेकर पहुंचा। जहां पर मौजूद नर्स ने प्रसूता के शरीर में खून की कमी बताते हुए अलीगढ़ ले जाने को कहा। तो आशा कार्यकत्री के कहने पर वह सीएचसी के सामने स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया । जहां पर देर शाम पत्नी ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया ।
✒️बरला क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत ।
थाना बरला क्षेत्र के गांव उतरा निवासी 45 वर्षीय बुद्ध सेन पुत्र सुखदेव के घर पर काम चल रहा है गुरुवार की सुबह 10:00 बजे बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए घर से निकल गए जैसे ही वह नौशा मोड पर पहुंच कर बाइक खड़ी करके सड़क किनारे लघु शंका कर रहा था तभी रोड़ी से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें कुछ देर तडफने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। घटना घटित होते ही राहगीर एकत्रित हो गई सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बाकी के कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर आ गए पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया मृतक अपने पीछे पत्नी सरिता चार बेटे एक बेटे को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।
✒️अलीगढ़ के लोधा में जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत, हत्या का आरोप
अलीगढ़ लोधा क्षेत्र के गांव सदलपुर में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।वारदात के बाद ससुराल वाले फरार हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।कासगंज के ढौलना थाना क्षेत्र के गांव अथईया निवासी निशा उर्फ अंजली (25 वर्ष) की शादी सात दिसंबर 2021 को सदलपुर निवासी एक युवक के साथ हुई थी। परिजनों के अनुसार दो दिन पहले किसी बात को लेकर दंपति के बीच विवाद हो गया। निशा ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया । गंभीर हालात में परिजनों ने खैर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। उधर, मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि शादी में दिए गए दहेज से निशा के ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। आए दिन दहेज की मांग करते थे। कई बार ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन आठ जुलाई को ही पति मायके से बुलाकर लाया था। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने बताया कि घरेलू कलह में महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
✒️टप्पल क्षेत्र के निगुना-सिगुना में घरेलू कलह में यु़वक ने खाया जहरीला पदार्थ,मौत
अलीगढ़ टप्पल क्षेत्र के गांव निगुना-सिगुना में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घरेलू कलह में आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।गांव निगुना-सिगुना निवासी राहुल कुमार (20 वर्ष) पुत्र भूपेन्द्र मजदूरी करता था। परिवार में तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पुलिस के अनुसार बुधवार को किसी बात को लेकर राहुल का परिजनों से विवाद हो गया। तभी देर शाम घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ती देख परिजनों को शक हुआ। गंभीर हालात में परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। गुरुवार को उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
✒️कॉंग्रेस नेता अधीर रंजन के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला विरोध मार्च
जिला अलीगढ में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुश्री मधुलिका राघव के नेतृत्व में व जिलाध्यक्ष सरिता माहेश्वरी,महानगर अध्यक्ष दया शर्मा की उपस्थिति में भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के लिए जो अपमान जनक शब्दों का इस्तेमाल कॉंग्रेस नेता अधीर रंजन ने किया उसके खिलाफ मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया । सभी ने "कॉंग्रेस पार्टी मुर्दाबाद मुर्दाबाद""महिलाओं का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान""अधीर रंजन माफी मांगो माफी मांगो"इन नारों को लगाते हुए पैदल मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सुश्री मधुलिका राघव ने कहा कि एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनते ही कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें कठपुतली,अशुभ और अमंगल का प्रतीक कहा और कल कांग्रेस के नेता सदन ने उन्हें राष्ट्रपत्नी कहा । महामहिम राष्ट्रपति का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा । जिसके विरोध में आज महिला मोर्चा ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया है एवं अधीर रंजन द्वारा दिये गए वक्तव्य पर माफी मांगने की मांग भी की गयी।
इस अवसर जिला अध्यक्ष सरिता माहेश्वरी, महानगर अध्यक्ष दया शर्मा, महामंत्री अनीता सिंह, महामंत्री कविता करमचंदानी, महामंत्री सुधा सिंह, उपाध्यक्ष मेघा चौबे, उमा सिंह,रीना राघव, यज्ञवती राजपूत, अलका अग्निहोत्री, नीतू पुंढीर, सुधा वार्ष्णेय, शोभा उपाध्याय, रमा शर्मा, सीमा शर्मा, रजनी पचौरी, उपासना शर्मा, तूलिका अग्रवाल, ज्योति पम्मी, मंजू राणा आदि उपस्थित रहीं।
✒️एएमयू में कोविड टीकाकरण पर एएमयू गजट के विशेष अंक का विमोचन
एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कोविड टीकाकरण पर एएमयू गजट के विशेष अंक का विमोचन किया। प्रोफेसर तारिक मंसूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की और जोर देकर कहा कि सही मायनो में वही भारत के कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के वास्तुकार थे।एएमयू गजट का यह विशेष अंक देश द्वारा एक बिलियन डोज लैंडमार्क की प्राप्ति की सराहना के अलावा, विश्वविद्यालय के चिकित्सा विशेषज्ञों और अन्य लोगों के द्वारा कोविड वैक्सीन को प्रशासित करने में योगदान को समर्पित है। वीसी प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू को कोवैक्सिन परीक्षण के लिए चुना गया है और यह 1000 स्वयंसेवकों को नामांकित करने और अपनी रिपोर्ट जमा करने वाला पहला संस्थान है। जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और शोधकर्ता कोविड का टीका लगाने में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय उनके अथक प्रयासों का सम्मान करता है। विमोचन समारोह के दौरान चिकित्सा संकाय के डीन प्रोफेसर राकेश भार्गव, जेएनएमसी के प्रिन्सिपल प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी, समन्वयक, आपातकालीन चिकित्सा केंद्र, प्रोफेसर मोहम्मद शमीम, डॉ. जियाउद्दीन डेंटल कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर आर के तिवारी, जेएन मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक, प्रोफेसर हारिस खान और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर सायरा महनाज़ मौजूद रहे।
✒️शराब की दुकानों का किया निरीक्षण
इगलास। एसडीएम भावना विमल व आबकारी निरीक्षक सविता रानी के साथ कस्बा सहित क्षेत्र की शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर शराब के स्टाक का सत्यापन किया। एसडीएम ने बताया कि डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान शराब की बोतल के बार कोड और क्यूआर कोड को स्कैन कर जांच की गई। सीसीटीवी व स्टाक रजिस्टर चेक किए गए। एक दुकान पर कैमरा के लिए टीवी नहीं था, कुछ दुकान पर स्टाक रजिस्टर अपडेट नहीं मिले हैं। इनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। दुकान नंबर दो के कर्मचारियों द्वारा लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया था। इनको नोटिस देने के साथ ही लाइसेंस प्रस्तुत न करने तक आबकारी विभाग को दुकान का संचालन न कराने के निर्देश दिए हैं। विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि किसी के यहां नकली शराब पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
✒️गैंगस्टर भेजा गया जेल
इगलास। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में पुनीत पुत्र हाकिम सिंह निवासी नगला बलराम को मुखबिर की सूचना गिरफ्तार किया था। वह कहीं जाने के लिए काका चौराहे पर खड़ा था। आरोपित के खिलाफ गो वंश की तस्करी करने का मुकदमा दर्ज है। इसके व साथियों के खिलाफ उच्चाधिकारियों के आदेश पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। गैंग के लोगों का समाज में इतना भय व्याप्त है कि कोई व्यक्ति गवाही देने को भी तैयार नहीं होता। कार्रवाई करते हुए आरोपित को जेल भेजा गया है।
✒️सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज
इगलास। कोतवाली क्षेत्र में मथुरा रोड पर गांव नयावास पर बुधवार को हुए हादसे में गांव जहरौली निवासी सिपाही की मौत हो गई थी। वहीं पिता गंभीर रुप से घायल हो गए थे। सिपाही के स्वजन ने अज्ञात स्कार्पियों चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।गांव जहरौली निवासी पवन कुमार पुत्र घनश्याम सिंह का कहना है कि उसका भतीजा नरेंद्र सिंह व भाई धर्मवीर सिंह बाइक से राया निजी कार्य से जा रहे थे। गांव नयावास पर पीछे से आई स्कार्पियो के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में भतीजे की मौके पर मौत हो गई। वहीं भाई का अलीगढ़ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com