समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

29 जुलाई 2022


➡लखनऊ- लखनऊ में 24 घंटे में 81 नए कोरोना मरीज मिले, 48 पुरूषों, 33 महिला रोगी कोरोना संक्रमित मिले, लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 490, अलीगंज में 20, रेडक्रास में 12, आलमबाग में 10, चिनहट में 8, इन्दिरानगर में 6, सिल्वर जुबली में 5, गोसाईगंज में 3, सरोजनीनगर में 2, माल में 1 मरीज। 

➡लखनऊ- डायसिस ऑफ लखनऊ CNI का पूर्व बिशप अरेस्ट, पीटर बलदेव को हजरतगंज पुलिस ने अरेस्ट किया, लंबे समय से फरार चल रहा था पीटर, बलदेव पीटर बलदेव पर गैंगस्टर एक्ट में दर्ज है केस, हजरतगंज पुलिस ने 2022 में केस दर्ज कराया था, इसी मामले में संजय मल्ल को भेजा गया था जेल, रायबरेली के सेंट जेम्स स्कूल के प्रिंसिपल है संजय।

➡चित्रकूट- इनामी डकैत भालचंद्र यादव से मुठभेड़ का मामला31 मार्च 2021 को एसटीएफ, पुलिस की हुई थी मुठभेड़ एसटीएफ, पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का लगा था आरोप मृतक डकैत भालचंद्र के परिजनों ने लगाया था आरोपकोर्ट के आदेश पर 14 नामजद पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज 4 अज्ञात के खिलाफ भी केस किया गया दर्ज बहिलपुरवा थाना में दर्ज की गई एफआईआर.

➡कानपुर- बीच सड़क गोद में बच्चे को लेकर धरने पर बैठा युवक, डीसीपी पश्चिम के ऑफिस के बाहर बैठा धरने पर, कल्याणपुर थाने की पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, पीड़ित की सुनवाई न होने पर नाराज युवक बैठा धरने पर, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवक को समझा थाने भेजा.

➡बस्ती- मिड डे मील के लिए आए खाद्यान्न की बिक्री, बिक्री के लिए भेजे जा रहे खाद्यान्न को ग्रामीणों ने पकड़ा, दुकान के सामने खड़ी पिकअप को देख भड़के ग्रामीण, पिकअप में लगा था मिड डे मील का खाद्यान्न, डारीडीहा प्राथमिक विद्यालय का है पूरा मामला, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस जांच में जुटी.

➡बुलंदशहर- इदरीश हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार, सिकंदराबाद निवासी आरिफ को किया गया गिरफ्तार, आरोपी से एक तमंचा और ज़िंदा कारतूस बरामद, रंगदारी न देने पर आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम, अब तक तीन आरोपियों को पुलिस भेज चुकी है जेल, बीते दिनों एक आरोपी ने कोर्ट में किया था सरेंडर, खुर्जा नगर पुलिस ने चोला मार्ग से की गिरफ्तारी। 

➡मैनपुरी- 42 लाख के घोटाले में पूर्व प्रधान के खिलाफ FIR,  टंकी बनवाने के नाम पर किया गया घोटाला, वर्तमान प्रधान की तहरीर पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, पूर्व प्रधान राजेश तिवारी उसके पुत्र सहित 3 के खिलाफ FIR, थाना किशनी क्षेत्र के गांव ऊंचा इस्लामाबाद का मामला।

➡वाराणसी- अप्राकृतिक दुष्कर्म का मामला आया सामने, 3 वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म की घटना, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, नाबालिग पर बच्चे से दुष्कर्म का आरोप, पीड़ित बच्चे को मेडिकल के लिए भेजा गया, शिवपुर थाना के श्यामपुरी कॉलोनी का मामला।

➡झांसी- होमगार्ड से महिला ने की धक्का-मुक्की, महिला व युवक में बीच रोड पर हो रहा था विवाद, होमगार्ड ने बीच-बचाव कराते हुए युवक को भगा दिया, इसके बाद महिला और बुजुर्ग ने की होमगार्ड की पिटाई, वीडियो वायरल, पुलिस मामले की जांच में जुटी, प्रेमनगर व सीपरी थाने के बीच का मामला। 

➡इटावा- पुरानी रंजिश में दबंगों ने मारी युवक को गोली, गांव के ही चार लोगों पर घायल ने लगाया आरोप, पुरानी रंजिश में घायल युवक ने लिखाया था केस, पुलिस मौके पर घायल को जिला अस्पताल भेजा, थाना 

सिविल लाइन के डुडपूरा गांव का मामला.

➡कन्नौज- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हादसा, 1 दर्जन से अधिक श्रद्धालु हुए गंभीर घायल, माछा गांव से मथुरा जा रहे थे सभी श्रद्धालु, घायलों को सौ सैय्या अस्पताल में कराया गया भर्ती, छिबरामऊ हाइवे के 

सलेमपुर गांव के पास का मामला

➡प्रतापगढ़- गंगा नदी में नहाते समय युवक विकास पांडेय डूबा, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस, एसओ स्टीमर प्रबंध कर खोजबीन में जुटे, जल पुलिस को किया अलर्ट, घंटों से तलाश जारी, हथिगवां क्षेत्र के गंगा पुल के पास की घटना।.

➡ग़ाजियाबाद- 6 साल की बच्ची से दुकानदार ने की छेड़खानी, आरोपी दुकानदार को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, पहले भी आरोपी संजय छेड़खानी मामले में जा चुका है जेल, कविनगर थाने के गोविंदपुरम इलाके की घटना.

➡चित्रकूट- चित्रकूट में भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, प्रशिक्षण शिविर में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक हुए शामिल, बिन्दीराम होटल में प्रशिक्षण शिविर में लिया हिस्सा, केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने गिनाई उपलब्धियां। 

➡मथुरा- अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पहुंची ठाकुर बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन पहुंच कर ठाकुर बांके बिहारी के किए दर्शन, मंदिर के सेवायत गोस्वामी ने पटुका,प्रसादी भेंट की, ब्रज वासियों का राधे राधे कहकर अभिवादन किया।

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में पशु चोर गिरोह हुआ सक्रिय, घर के बाहर बंधी भैंस को चुरा ले गए चोर, चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, टीला मोड थाना क्षेत्र के रिस्टल की घटना।

➡बाराबंकी- अवैध खनन व खनन माफियाओं पर दबिश, खनन करते मिट्टी से लदे दो डम्फर पकड़े गए, जिला खनन अधिकारी, पुलिस की छापेमारी में बरामद, कोतवाली फतेहपुर के खैरातपुर की मामला। 

➡मैनपुरी- सिंथेटिक दूध बनाते हुए 3 सगे भाई गिरफ्तार, सिंथेटिक दूध बनाने के उपकरण हुए बरामद, 3 वर्षों से डेयरियों पर बेचते थे सिंथेटिक दूध, खाद्य सुरक्षा विभाग, थाना औछा पुलिस ने की कार्रवाई।

➡बस्ती- नगर पंचायतों में जमकर हो रहा है भ्रष्टाचार, अधिशासी अधिकारी ने अपने चहेतों को दी नौकरी, बाहरी लोगों को बनाया जलकल कर्मी, जिलाधिकारी ने जांच का दिया आदेश.

➡बरेली- कांवड़ियों का दूसरे समुदाय ने रोका रास्ता, विरोध करने पर कांवड़िए की पिटाई की, अन्य कांवड़ियों ने जमकर किया हंगामा, मौके पर पहुंची कई थानों की फ़ोर्स, कैंट थाना के परगवा गांव का मामला.

➡पिथौरागढ़- बोल्डर की चपेट में आकर जमींदोज हुआ मकान, प्रशासन के साथ ही मौके पर लगी लोगों की भीड़, धारचूला बाज़ार के एलधारा में पहाड़ी से गिरे बोल्डर, प्रशासन ने पहले से ही खाली करा दिए थे मकान, प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया, SDRF के साथ सेना भी राहत-बचाव कार्य में जुटी, दोपहर से ही पहाड़ी से गिर रहे थे भारी बोल्डर, बोल्डरों की चपेट में आने से बाल बाल बचे लोग.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का कल का कार्यक्रम, सुबह 10 बजे विभागाध्यक्षों,विषय विशेषज्ञों की बैठक, सीएम कैम्प कार्यालय सभागार कक्ष में होगी बैठक, सुबह 11 बजे आजादी का अमृत महोत्सव पर कार्यक्रम, दोपहर 3 बजे से CM कैम्प कार्यालय में रहेंगे मौजूद। 

➡हरिद्वार- प्रदेश की जेलों से 36 कैदी रिहा किए जाएंगे, गृह विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया, उम्रकैद के कैदी 50 हजार मुचलके पर रिहा होंगे, देहरादून से 5, उधमसिंह नगर से 19 कैदी रिहा होंगे, हरिद्वार से 11 और उत्तरकाशी से 1 कैदी रिहा होगा.

➡देहरादून- शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने किया निरीक्षण, स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कामों का निरीक्षण किया, अधूरे कामों को लेकर अफसरों को लगाई फटकार, तय समय पर कामों को पूरा करने के दिए निर्देश

➡देहरादून- CM धामी ने आमजन से भेंटकर सुनी समस्याएं, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश, सीएम कैम्प कार्यालय लोगों की समस्याएं सुनी, अफसरों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। 

➡पिथौरागढ़- नाबालिग का अपहरण करने वाला आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद किया, कुमौड़ से 6 साल के बच्चे का किया था अपहरण, टॉफी का लालच दे मासूम को ले जा रहा था साथ.

➡दिल्ली- विद्युत क्षेत्र में पुनर्निर्मित वितरण योजना का शुभारंभ, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना का शुभारंभ करेंगे, योजना के लिए 5 साल का परिव्यय 3 लाख करोड़, योजना से डिस्कॉम कंपनियों की वित्तीय स्थिति सुधरेगी, बिजली विभागों की परिचालन क्षमता में आएगा सुधार, NTPC की 5200 करोड़ की परियोजना का करेंगे लोकार्पण, राष्ट्रीय सोलर रूफटॉप पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे PM 

➡दिल्ली- दिल्ली में आरटीओ अधिकारियों पर गिरेगी गाज, एलजी ने भ्रष्टाचार मामले की जांच ACB को सौंपी, HC में ऑटो रिक्‍शा यूनियन ने दाखिल की थी याचिका, कोर्ट के आदेश के बाद एलजी ने फैसला लिया है.

➡दिल्ली- दिल्ली में PFI के कार्यक्रम पर रोक की मांग, VHP ने दिल्ली पुलिस को चिट्टी लिखकर मांग की, 30 जुलाई को दिल्ली में PFI का होना है कार्यक्रम।


➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी का सदस्यता आभियान, सपा जिला कार्यालय कैसरबाग में हो रही बैठक, पार्टी कार्यकर्ता,विधायकों के साथ बैठक की गई, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने की बैठक, बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मेहनत करने के निर्देश, हारे हुए विधायक प्रत्याशियों को भी बुलाया गया, लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए दिशा निर्देश, MLA रविदास मेहरोत्रा, पूजा शुक्ला रहीं मौजूद। 

➡लखनऊ- तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव, VVIP इलाके बटलर पैलेस के पास भी जलभराव, सड़क से लोगों का पैदल चलना हुआ दुश्वार, चौराहे के आसपास की सड़कें पानी से सराबोर, नगर निगम की लापरवाही से जलभराव हुआ। 

➡लखनऊ- LBS गन्ना किसान संस्थान में कार्यशाला का शुभारंभ, ACS खादी,ग्रमाद्योग नवनीत सहगल ने किया शुभारंभ, PM रोजगार सृजन योजना में दिया जा रहा रोजगार, यूपी में अबतक 5 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार। 

➡लखनऊ- यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के 2 कर्मचारी निलंबित, लिपिक अरुण तिवारी,राकेश वर्मा सस्पेंड किए गए, अंकपत्रों के सत्यापन में फर्जीवाड़ा करने का आरोप, मदरसा बोर्ड के पुराने रिकॉर्ड ऑनलाइन करने के निर्देश। 

➡लखनऊ- सीएम योगी ने बांदा हादसे पर शोक व्यक्त किया, बांदा में सड़क हादसे में लोगों की हुई है मौत, दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज के निर्देश दिए।

➡लखनऊ- 15 हजार का इनामी रजनीश यादव गिरफ्तार, अपने 2 साथियों के साथ रजनीश यादव अरेस्ट, आजमगढ़ से यूपी एसटीएफ ने की गिरफ्तारी। 

➡लखनऊ- महिला सिपाही की बहन ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गुड़म्बा थाने में तैनात है महिला सिपाही। 

➡बांदा- पुलिस आरक्षी पति पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, मारपीट कर क्वार्टर से निकालने का लगाया आरोप, पति दीपक अहिरवार पर दूसरी शादी का लगाया आरोप, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, बच्चों सहित आत्महत्या करने की दी चेतावनी, तिंदवारी थाने में तैनात है आरोपी पति दीपक अहिरवार, पीड़िता न्याय की गुहार लगाने पहुंची डीएम कार्यालय। 

➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया, उत्तर प्रदेश में अच्छा कार्य हो रहा है- केशव, अन्य राज्यों में ये लागू होना खुशी की बात-केशव, सीएम योगी ने कानून व्यवस्था दुरुस्त की-केशव, अपराधियों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई है-केशव, दूसरे राज्यों का अच्छा मॉडल UP में लागू करते है-केशव।

➡बुलंदशहर- दबिश देने बुलंदशहर पहुंची मुंबई क्राइम ब्रांच पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में मुंबई पुलिस ने भी की कई राउंड फायरिंग, ग्रामीणों के हंगामा के बाद मुंबई पुलिस का आरोपी हुआ फरार, सूचना के बाद बुलंदशहर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, थाना औरंगाबाद क्षेत्र के इलना गांव का मामला।

➡सोनभद्र- एक पेट्रोल टंकी की बाउंड्री गिरने से हादसा, पानी भर रही महिला व उसका पति घायल, हादसे में महिला की मौत, पति गंभीर घायल, आक्रोशित लोगों ने किया चक्का जाम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चोपन थाना के डाला पेट्रोल पंप की घटना।

➡प्रयागराज- हर घर तिरंगा अभियान पर केशव मौर्य का बयान, डिप्टी CM ने हर घर तिरंगा लगाने की अपील की, आजादी के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा, 13 से 15 अगस्त तक विशेष अभियान चलेगा-केशव, अभियान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह-केशव, यूपी में हर घर तिरंगा लगाने की जोरदार तैयारी-केशव। 

➡मेरठ- फर्जी मैरिज ब्यूरो पर पुलिस की छापेमारी, युवतियों से बात करा शादी के नाम पर ऐंठा करते थे पैसे, ब्यूरो से 10 युवतियां, 5 युवक हिरासत में लिए गये, 8 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस वसूला करते थे, ठगे गए लोगों की शिकायत पर छापेमारी, थाना मेडिकल के गोपाल प्लाज़ा का मामला। 

➡वाराणसी- स्टूडेंट थीसिस कम्पटीशन, रीएमेजिंग अर्बन रिवर कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने नदियों पर जताई चिन्ता, बहुत सी नदियां हुईं विलुप्त- दुर्गा शंकर मिश्रा, किताबों में है नदियों का वर्णन लेकिन सच में गायब- दुर्गा, जल से ही हमारा जीवन, रखना चाहिए संरक्षित- दुर्गा, प्रधानमंत्री के आवाह्न पर हर जिले में होंगे 75 सरोहर- दुर्गा,  नदियों के साथ साथ तालाबों को भी करें सुन्दरीकरण- दुर्गा।

➡सम्भल- पति की गला काट कर हत्या करने का मामला, शव सड़क पर रख कर परिजनों ने लगाया जाम, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, पति के साथ देवर को भी गिरफ्तार करने की मांग, पुलिस पर मनमानी करने का लगाया आरोप, कड़ी मशक्कत से खुलवाया जाम, शव को परिजन ले गए घर, थाना हयातनगर के गांव लहरा कमंगर का मामला। 

➡महोबा- अवैध असलहा फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, फैक्ट्री संचालक, 2 हिस्ट्रीशीटर सहित 4 गिरफ्तार, एक रायफल सहित दो 315 बोर के तमंचे बरामद, 17 अर्धनिर्मित तमंचे, 24 तमंचे की नाल भी बरामद, भारी मात्रा में असलहे बनाने के उपकरण बरामद, अजनर थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव का मामला। 

➡कानपुर देहात- विधवा महिला के साथ चचेरे ससुर ने की छेड़छाड़, महिला के पति की बीमारी से हो चुकी है मौत, आरोपी ने पीड़िता को लाठी डंडों से मारने की कोशिश की, चचेरे ससुर ने महिला को जान से मारने की दी धमकी, विधवा महिला ने थाने में लगाई न्याय की गुहार, थाना राजपुर क्षेत्र के दमनपुर गांव का मामला। 

➡फर्रुखाबाद- 2 गुटों में जमकर मारपीट, कई राउंड फायरिंग, वर्तमान व पूर्व प्रधान के समर्थकों में हुई मारपीट, पूर्व प्रधान के समर्थकों पर फायरिंग का आरोप, एसडीएम अमृतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, थाना अमृतपुर क्षेत्र के कुम्हरौर गांव का मामला। 

➡मैनपुरी- विवादित स्थल पर हनुमान चालीसा का पाठ, पुलिस प्रशासन बनाए हुए हैं नजर, शांति व्यवस्था कायम, विवादित स्थल पर पुलिस ने हनुमान की मूर्ति हटवाई थी, मामला बढ़ता देख पेड़ के नीचे स्थापित की मूर्ति, शहर कोतवाली के देवी रोड इलाके का मामला। 

➡बदायूं- भाकियू के साथ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, उचित दर विक्रेता की दुकान का होना था प्रस्ताव, खैरी गांव में दुकान का होना था प्रस्ताव, सूचना न देने का आरोप लगा प्रदर्शन किया, ग्रामीणों ने बिल्सी तहसील पहुंचकर किया प्रदर्शन

➡बस्ती- हत्यारों पर FIR  दर्ज कराने के लिए धरना, पीड़ित परिवार दे रहा अनिश्चितकालीन धरना, करंट से की गई थी युवक की हत्या,  जमीन बैनामे का पैसा मांगने पर की हत्या, दो माह बाद भी नहीं दर्ज की गई FIR,  पैकोलिया थाना के ग्राम मझगंवा का मामला।

➡पीलीभीत- विकास भवन में जिले के सचिवों ने डाला डेरा, प्रधान पुत्र ने सचिव को दर्जनों गुंडों के साथ पीटा, केयर टेकर, पंचायत सहायक के मानदेय को लेकर पीटा, तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,  थाना अमरिया इलाके के नहर पुल का मामला। 

➡अमेठी- मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह पहुंचे आरजीपीटीआई जायस, उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य कार्यक्रम की शुरुआत की, विद्युत विभाग ने आयोजित किया है कार्यक्रम, विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया, सविंदा विद्युतकर्मियों को सम्मानित किया।

➡चित्रकूट- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सपा पर हमला, यूपी में कानून का राज स्थापित है-ब्रजेश पाठक, गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है-ब्रजेश, जनकल्याणकारी योजनाएं घर-घर पहुंच रही-ब्रजेश, सपा सरकार में यूपी में गुंडों का राज था-ब्रजेश। 

➡रामपुर- 56 लाख का बकायेदार मकान की छत से कूदा, राजस्व की टीम वसूली करने गई थी, डीएम के यहां घायल को लेकर पहुंचे परिजन, सिटी मजिस्ट्रेट बोले पहले ट्रीटमेंट कराने को कहा, थाना सिविल लाइन के मैगजीन मोहल्ले की घटना।

➡एटा- जलेसर थाना पुलिस को मिली सफलता, 3 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट,चोरी की मामले में चल रहे थे फरार, शातिर मकूल,मुन्नू, नीरज की गिरफ्तारी, कब्जे से चोरों की ज्वैलरी भी बरामद,  जलेसर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पकड़ा।

➡सोनभद्र- बदमाशों द्वारा 2 पत्रकारों को गोली मारने का मामला, दरमा मोड़ के पास से बदमाश बृजेश जायसवाल अरेस्ट, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया था अंजाम, थाना रायपुर के खलिहारी बाजार में मारी थी गोली। 

➡जालौन- लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 6 लुटेरे गिरफ्तार, लूट के गहनों समेत तमंचे, 4 कारतूस, छुरी बरामद, रामपुरा क्षेत्र में लूट की वारदात को दिया था अंजाम, कुठौंद के निजामपुर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से हुई गिरफ्तारी। 

➡प्रतापगढ़- झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से बुजुर्ग की हालत बिगड़ी, सीएचसी ले जाते समय बुजुर्ग की मौत, वृद्ध की मौत से परिजनों में आक्रोश, पुलिस झोलाछाप डॉक्टर से कर रही पूछताछ, लालगंज थाना के बाबूगंज का मामला।

➡वाराणसी- कांग्रेस नेता अहीर रंजन चौधरी पर कार्रवाई की मांग, बीजेपी कार्यकर्ता ने अपर पुलिस आयुक्त को सौंपा प्रार्थना पत्र, राष्ट्रपति पर टिप्पणी किए जाने के लेकर लिखा पत्र, राष्ट्रपति पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप। 

➡लखीमपुर- ट्रैक्टर लूट वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, व्यक्ति को फर्जी फंसाने के लिए लूट की रची थी साज़िश, मामले में ईंट-भट्ठा मालिक समेत 4 गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच और खीरी थाना पुलिस ने किया खुलासा।

➡बांदा- कार और टेम्पो की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, घायलों को भेजा गया मेडिकल कॉलेज, गिरवा थाने की बांदा नरैनी रोड पर हादसा। 

➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार ने वैन को मारी टक्कर, हादसे में दोनों गाड़ियों के उड़े परख्च्चे, एक दर्जन से अधिक लोग घायल, घायलों को भेजा जा रहा अस्पताल, गुरबख्शगंज के गढ़ी दुलाराय गांव की घटना। 

➡रायबरेली- भाजपा विधायक अशोक कोरी का छलका दर्द, सलोन विधानसभा से भाजपा विधायक हैं अशोक, रिश्वतखोरों से भाजपा विधायक भी हुए पीडित, फेसबुक पर लिखा रिश्वतखोरी की हद हो गई। 

➡हापुड़- घर में घुसकर बदमाशों ने की लाखों की टप्पेजबाजी, नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला से गहने लेकर फरार, फरार बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद, हापुड़ देहात क्षेत्र के कृष्णानगर की घटना। 

➡बांदा- कार और तिपहिया वाहन की टक्कर, लगभग आधा दर्जन लोगों की मौत, मौके पर पुलिस के आला अधिकारी मौजूद, सभी घायलों को भेजा गया मेडिकल कॉलेज, गिरवा थाना के बांदा नरैनी रोड का मामला। 

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव, कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बछरावां थाना क्षेत्र की है घटना।

➡सोनभद्र- आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, हादसे में एक गाय की भी मौके पर मौत,  करमा थाना क्षेत्र के ग्राम जोगिनी का मामला।

➡सोनभद्र- आकाशीय बिजली गिरने से 6 मजदूर घायल, खेत में धान की रोपाई कर रहे थे सभी मजदूर, सभी घायलों को सीएचसी चोपन में भेजा गया चोपन थाना, क्षेत्र के अदलगंज गांव की घटना।

➡फतेहपुर- मोबाइल की दुकान से लाखों की चोरी का खुलासा, 25 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद, 1 आरोपी गिरफ्तार, अभियुक्त के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद, बिंदकी कोतवाली के सुहागपुर चौराहे से हुआ गिरफ्तार।

➡हाथरस- शिक्षक द्वारा बच्चे को क्लास में बंद करने का मामला,  लापरवाह 10 शिक्षकों के खिलाफ हुई कार्रवाई, सासनी के नगला सिंह के संविलियन स्कूल का मामला।

➡हल्द्वानी- आजादी की 75वीं वर्षगांठ को लेकर कांग्रेस की तैयारी, 1 अगस्त को स्वराज आश्रम में कुमाऊं मंडल की बैठक, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा लेंगे बैठक, कांग्रेस जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष भी बुलाए गए, 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाई जाएगी वर्षगांठ, कार्यक्रमों, मुद्दों और आगामी रणनीति पर चर्चा होगी। 

➡हल्द्वानी- नैनीताल जिले में बीते 2 दिन से बारिश जारी, भवाली नैनीताल मार्ग भूस्खलन से हुआ बंद, सभी गाड़ियों को ज्योलीकोर्ट से भेजा जा रहा, रास्ता खुलने में 7 दिन का लगेगा समय-DM, इंजीनियरों,एक्सपर्ट टीम को लगाया गया-DM

➡भदोही- बोलेरो गाड़ी की टक्कर से युवक की मौत, सड़क क्रास करते समय बोलेरो ने मारी टक्कर, गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज की घटना।

➡खटीमा- चकरपुर से खटीमा बाइपास सड़क का निर्माण पूरा, 15 अगस्त तक सड़क को खोलने के दिए निर्देश, नोडल अधिकारी,SDM ने निर्माण का निरीक्षण किया, 15 अगस्त से वाहनों के लिए खुलेगा बाईपास। 

➡देहरादून- जल संरक्षण,जलागम प्रबंधन प्रशिक्षण का समापन, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने किया समापन, जलवायु परिवर्तन का दृढ़ता से करें सामना-सतपाल, जल संरक्षण पर भी जोर देने की आवश्यकता-सतपाल।

➡रूड़की- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने की समीक्षा बैठक, डाक बंगले पर की कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा, पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा, रुड़की के डाक बंगले पर कांग्रेसी कार्यकर्ता रहे मौजूद। 

➡हल्द्वानी- शरारती तत्वों में फर्जी आदेश किया सर्कुलेट, स्कूलों में छुट्टी का फर्जी आदेश किया सर्कुलेट, डीएम ने SSP को केस दर्ज करने के निर्देश दिए, शरारती तत्वों पर ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए। 

➡रूड़की- महिला ने गंग नहर में लगाई छलांग राहगीरों ने नहर में कूदकर महिला को निकाला, गंभीर हालता में अस्पताल में कराया भर्ती, रुड़की के सिविल लाइंस गंगनहर पुल की घटना। 

➡दिल्ली- कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का बयान, कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने यूपी की तारीफ की-सुब्रत, यूपी की तारीफ की है,तो यूपी उसके काबिल है-सुब्रत, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश की जनता त्रस्त थी-सुब्रत, आज अपराध करने वाले पर कार्रवाई हो रही- सुब्रत, यूपी की कानून व्यवस्था की चर्चा देशभर में है-सुब्रत, यूपी सरकार ने किसी से भेदभाव नहीं किया-सुब्रत।

➡दिल्ली- दिल्ली पुलिस की EOW ने नोटिस जारी किया, आबकारी आयुक्त को नोटिस देकर जवाब मांगा, नई आबकारी नीति मामले में कई दस्तावेज मांगे, लाइसेंस देने संबंधित सभी दस्तावेज मांगे गए,  LG ने सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए थे, फिलहाल मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही, 3 दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देना होगा।

➡दिल्ली- यूक्रेन से भारत लौटे मेडिकल स्टूडेंट को बड़ी राहत, अन्तिम वर्ष के लगभग 20,000 छात्रों को राहत,  फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएशन एग्जाम में बैठने की इजाजत, केंद्र ने यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को दी राहत। 

➡दिल्ली- तेलंगाना सीएम केसीआर से मिले अखिलेश यादव, दिल्ली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री से की मुलाकात, आने वाले राजनीतिक संभावनाओं पर हुई बातचीत, सपा सांसद रामगोपाल यादव भी साथ रहे मौजूद। 


➡लखनऊ- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने की समीक्षा बैठक,पार्टी संगठन की मजबूती के संबंध में बैठकें जारी,मायावती ने आज 4 राज्यों की समीक्षा बैठक की,बिहार,झारखंड,ओडिशा के पदाधिकारियों की बैठक की,पश्चिम बंगाल के भी पदाधिकारियों के साथ बैठक की,राज्यों में हालात,संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की,जनाधार को बढ़ाने के संबंध में गहन समीक्षी की गई,बिहार की शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है- मायावती,'RJD ने भी कांग्रेस की तरह विपक्ष को कमजोर किया','बंगाल और झारखंड सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप',बीजेपी का भी कांग्रेस जैसा ही रवैया है- मायावती,'यूपी सरकार नफरती,साम्प्रदायिक एजेंडे पर काम कर रही',बढ़ती महंगाई,गरीबी से जनता परेशान- मायावती,राष्ट्रीय मुद्दों पर संसद में बहस होना चाहिए-मायावती।
➡लखनऊ- अगस्त के पहले हफ्ते से अभियान चलाएगा LDA, कंपाउंडिंग को लेकर अभियान चलाएगा प्राधिकरण, अवैध निर्माणों का नक्शा जमाकर होगी कंपाउंडिंग, 30 दिन चलेगा कंपाउंडिंग जमा कराने का अभियान। 

➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 1.195 किलो स्मैक के साथ 1 तस्कर अरेस्ट, करीब 1 करोड़ की बताई जा रही है स्मैक, मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर क्षेत्र से अरेस्ट। 

➡लखनऊ- सिटी बस और पीएसी की बस में हुई टक्कर, पीएसी बस में सवार सिपाही बाल बाल बचे, PAC बस का शीशा टूटा,सिटी बस में भी थे यात्री, बड़ा हादसा टला,पॉलिटेक्टिक चौराहे की घटना। 

➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, भारतीय जनता पार्टी लगातार चुनाव जीत रही-केशव, बीजेपी ने विधान परिषद का चुनाव जीता है-केशव, आजमगढ़,रामपुर उपचुनाव में जीत दर्ज की-केशव, 'नगर निकाय चुनाव में भी जनआशीर्वाद मिलेगा, '2024 लोकसभा के चुनाव में भी जीत होगी-केशव, यूपी में बीजेपी 75 से ज्यादा सीटें जीतेगी- केशव.

➡गाजियाबाद- ज्वेलरी की दुकान से चोरी करने वाला गिरफ्तार,सोने की 3 चेन लेकर भागने वाला शुभम गिरफ्तार, 27 जुलाई को चेन देखने के बहाने लेकर भागा था,सीसीटीवी से आरोपी युवक की हुई थी पहचान,पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेजा,मधुबन बापूधाम थाना पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,'तीर्थ यात्रियों के स्वागत की इस देश में परम्पर रही है',स्वागत और सेवा की इस देश की परंपरा रही है-केशव,'जबसे योगी सरकार बनी है कांवड़ियों की सेवा हो रही', जहर उगलने वाले रचनात्मक कार्य करें- केशव मौर्य।

➡बाराबंकी- रामसनेहीघाट पुलिस का कारनामा आया सामने,दंपति विवाद में लाए युवक पर शराब का केस ठोंका,दंपति के विवाद में युवक को समझौता कर छोड़ा,फिर उसी युवक के खिलाफ दर्ज कर दिया मुकदमा,20 लीटर अवैध कच्ची शराब का मुकदमा दर्ज किया,युवक को अपराधी बनाने पर तुली रामसनेहीघाट पुलिस,आरोपी बनाए गए युवक ने लगाई न्याय की गुहार।

➡कन्नौज- विवाहिता पर एकतरफा प्यार में युवक ने किया हमला, बच्चे का आधार कार्ड जमा करने स्कूल गयी थी महिला, पीछा कर स्कूल पहुंचे शोहदे ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर शिक्षक, बच्चों के सामने पीटा, थाने पहुंची पीड़िता की पुलिस ने नहीं सुनी फरियादमहिला पर हमला करने का वीडियो वायरल, सौरिख के एक गांव के प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡अलीगढ़- अलीगढ़ में किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, अधीर रंजन ने जानबूझकर बयान नहीं दिया-टिकैत, अधीर रंजन ने अपनी गलती मान ली है- राकेश टिकैत, भाजपा सदन बिल्कुल नहीं चलने देगी- टिकैत
, सोनिया गांधी के साथ गलत व्यवहार ठीक नहीं है', 'चुनाव हार गए इसीलिए राजभर ने गठबंधन तोड़ा', भाजपा भाइयो-भाइयों में लड़ाई करवा देगी- टिकैत, भाजपा तोड़फोड़ पर विश्वाश करती है- टिकैत, '2024 में विपक्ष इकट्ठे नहीं होंगे तो भाजपाई जीतेंगे', 2024 में भाजपा बेईमानी करके फिर से जीतेंगे-टिकैत.

➡कानपुर देहात- विधवा महिला 2 बच्चों को लेकर दर-दर भटकने पर मजबूर, छः महीने से पुलिस के काट रही चक्कर, नहीं मिला न्याय, ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाला बाहर, पति के हिस्से की जमीन हड़पने के लिए कर रहे उत्पीड़न, महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की लगाई गुहार, औरोया के गांव भदसिया थाना विधूना में हुई थी शादी, थाना रूरा के गांव रामपुर डगराहा की रहने वाली है महिला। 

➡संतकबीरनगर- बीए सेकंड ईयर में फेल होने पर छात्रों का हंगामा, करीब 100 विद्यार्थियों ने कॉलेज में किया हंगामा, विद्यार्थियों ने कॉलेज का मुख्य द्वार किया बंद , कॉलेज प्रशासन,विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, छात्रों ने दोबारा रिजल्ट तैयार करने की मांग की, हीरालाल रामनिवास महाविद्यालय में हंगामा.

➡फर्रुखाबाद- लेखपाल का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल, जमीन पर कब्जा कराने के नाम पर मांग रहा घूस, लेखपाल मोहनलाल शाक्य ने मांगे 20 हजार रुपए, घूस मांगते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,  ब्लॉक मोहम्मदाबाद के सिरौली चतुर्थ का मामला।

➡एटा- सपा के EX MLA रामेश्वर सिंह यादव का स्वास्थ्य खराब, जेल प्रशासन ने चेकअप के लिए भेजा अलीगढ़ मेडिकल, 2 दिन से मेडिकल कॉलेज में भर्ती है पूर्व विधायक, जमीनों पर कब्जा करने के मामले में लगा है गैंगस्टर, कोतवाली नगर में दर्ज मामले में काट रहे हैं सजा.

➡वाराणसी- दारोगा ने बुजुर्ग मां को घर से किया बेदखल,बेबस मां ने अधिकारियों से लगाई गुहार,बेटे पर फर्जी मृतक आश्रित पत्र से नौकरी लेने का आरोप,बेटे से बात पूछे जाने पर घर से निकलने का आरोप,वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र का मामला।

➡सीतापुर, हनी ट्रैप के शिकार छात्र ने की आत्महत्या, ब्लैकमेलिंग के डर से युवक ने खाई सल्फास, युवक को बदनाम करने की धमकी देने का आरोप, छात्र से 3 लाख 50 हजार की डिमांड की जा रही थी, थाना मानपुर इलाके का रहने वाला है छात्र.

➡मिर्ज़ापुर- नलजल योजना के तहत बिछ रहे पाइप चोरी का खुलासा, 20 कुंतल लोहे की पाइप बरामद, 3 चोर गिरफ्तार, गड्ढे खोद कर बिछाई गई पाइप निकाल कर बेचते थे चोर, विंध्याचल थाना के भटवेरा गांव से हुई गिरफ्तारी। 

➡शाहजहांपुर- अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा गया, 89 पेटी 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद, एसओजी, पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई, 5 तस्कर गिरोह के सदस्य हुए गिरफ्तार थाना निगोही के कैमरा पुल से हुई गिरफ्तारी. 

➡बस्ती- खबर चलने के बाद पीडब्ल्यूडी में हड़कंप, आनन-फानन में तहरीर देकर दर्ज कराया केस, पीडब्ल्यूडी की बनाई सड़क को जेसीबी से तोड़ा गया था, हरैया के खम्हरिया सुजात उभाई मार्ग का मामला।

➡भदोही- करंट की चपेट में आने से 2 किशोरों की मौत,ट्यूबवेल की टंकी में नहाते समय उतरा करंट,बिजली के पोल के स्टे तार में उतरा था करेंट,बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप,गोपीगंज कोतवाली के बंजारी गांव की घटना।

➡हरदोई- कोरियर कंपनी में हुई चोरी का हुआ खुलासा, कोरियर कंपनी के अकाउंट मैनेजर ने ही की चोरी, पुलिस ने मैनेजर प्रशांत तिवारी को किया गिरफ्तार। 

➡बांदा- दिव्यांग महिला चिकित्सक के साथ हुई थी घटना, डीएम ने एसडीएम को दिए जांच के आदेश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी का मामला।

➡जालौन-असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1 गिरफ्तार, 3 बने, 3 अधबने तमंचों की खेप बरामद, उरई कोतवाली के धमनी बुजुर्ग से हुई गिरफ्तारी। 

➡अमेठी- स्मैक तस्करों से पुलिस की सांठगांठ उजागर, 3 लाख रुपए की अवैध वसूली करने गए 2 सिपाही, तस्करों के परिजनों ने सिपाहियों से की हाथापाई, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल। 

➡बलिया- माइक में करंट आने से महिला की हुई मौत, 2 महिला भी करंट की चपेट में आईं, हालत गंभीर, गांव में शिव चर्चा के दौरान हुई घटना, उभांव थाना के चैनपुर गुलौरा गांव का मामला। 

➡देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान,हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना,बीजेपी सरकार में भर्ती आयोग स्वतंत्र नहीं-हरीश,हमारी सरकार में सबसे ज्यादा भर्तियां हुईं-हरीश,कभी भी कोई भी आरोप नहीं लगे -हरीश रावत,भर्तियों पर जमकर कट लिया जा रहा- हरीश रावत.

➡हरिद्वार- ओवैसी के बयान से संत समाज में नाराजगी, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविन्द्र पुरी का बयान, ओवैसी का बयान राजनीति से प्रेरित -महंत, मुस्लिमों का मसीहा बनने के लिए बयानबाजी', ओवैसी का बयान बिल्कुल अनुचित है- महंत, हिंदू सड़क पर पूजा नहीं करता- रविन्द्र पुरी, हिन्दू मंदिर या घर में पूजा करता है- महंत, मुस्लिम सड़क पर नमाज पढ़ते है- रविंद्र पुरी.

➡मिर्जापुर- डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप,परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा,छह वर्षीय मासूम की तड़पकर गई जान,परिजन करते रहे डॉक्टर का इंतजार,मड़िहान सीएचसी का है मामला।

➡हल्द्वानी- राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में डॉक्टरों की कमी, मेडिकल कॉलेज में 100 से ज्यादा डॉक्टरों के पद खाली, मेडिकल कॉलेज में महत्वपूर्ण विभागों में डॉक्टर ही नहीं.

➡ऋषिकेश- मुनिकीरेती क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलटी बस, ब्रह्मानंद मोड़ पर सड़क हादसा, 20 लोग घायल, बस में कुल 65 लोग सवार थे,घायल अस्पताल में भर्ती.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए अफसरों को निर्देश, दो सरकारी नशामुक्ति केंद्र बनाने के निर्देश दिए, 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि के लिए काम करें- सीएम, नार्को कॉर्डिनेशन की बैठक में सीएम ने दिए निर्देश.

➡दिल्ली- बार लाइसेंस विवाद मामले में हाईकोर्ट का आदेश, दिल्ली हाईकोर्ट ने पवन खेड़ा को दिया निर्देश, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को ट्वीट हटाने के निर्देश, अपमानजनक ट्वीट को तुरंत हटाने के निर्देश दिए, स्मृति ईरानी ने कांग्रेसी नेताओं से हर्जाना भी मांगा, कांग्रेस नेताओं से 2 करोड़ का हर्जाना भी मांगा है, मानहानि के मामले में हाईकोर्ट ने समन जारी किया, जयराम नरेश, पवन खेड़ा और नेटा डिसूजा को समन , तीनों नेताओ को 18 अगस्त तक जवाब देने का कहा, कांग्रेस नेताओं को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश ।


➡️मुखिया सुरक्षा योजना लेने के लिए सहायता हेतु मुझे अपना नाम पता व्हाट्सएप करें : 9927292925
योजना भारत सरकार से अनुमोदित है सीमित समय के लिए उपलब्ध।
आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष ।
जल्दी करें मौका निकल ना जाए

https://bit.ly/3D8Dv3F
⬆️आवेदन के लिए क्लिक करें⬆️
मुखिया सुरक्षा योजना में कार्य करने के लिए इच्छुक व्यक्ति तुरंत संपर्क करें
8273195247
30 जुलाई तक प्रत्येक आवेदन पर एक आकर्षक पुरस्कार तुरंत पाएं

➡राजस्थान- बाड़मेर में सेना का MIG लड़ाकू विमान क्रैश,हादसे में दोनों पायलट की जान चली गई,क्रैश होने के बाद मलबे में लगी आग,1 किलोमीटर के दायरे में मलबा बिखरा,बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा में क्रैश हुआ,सेना का लड़ाकू विमान मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त।

➡नोएडा- पुलिस कांस्टेबल ने लहराया भारत का परचम,कांस्टेबल ने नीडरलैंड में जीता ब्राउंज मेडल,वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में जीता ब्राउंज,गगन कुमार ने बैडमिंटन में जीता ब्राउंज मेडल,मुरादाबाद के रहने वाले है कांस्टेबल गगन,नोएडा पुलिस में तैनात है गगन कुमार।

➡गोरखपुर- फरियादियों के सामने थानेदार और दारोगा में मारपीट,SHO अंजुल चतुर्वेदी और दारोगा रामप्रवेश सिंह में मारपीट,SHO के बार-बार बुलाने पर दारोगा के ना आने पर मारपीट,अपशब्द सुनते ही दारोगा ने उसी भाषा में दिया जवाब,SHO ने कुछ और कहा तो दारोगा ने थप्पड़ जड़ दिया,थाने में मौजूद कर्मचारियों ने किया बीच बचाव,सहजंनवा थाने के परिसर का मामला।

➡कन्नौज- प्रधानाध्यापक की लापरवाही से बन रहा एमडीएम,लकड़ी के चूल्हे पर एमडीएम बनाते वीडियो बायरल,कई दिनों से कम्पोजिट विद्यालय में नही आया सिलेंडर,रोजाना करीब 300 छात्र छत्राओं का बनता भोजन,कवरेज करने गई मीडिया से प्रधानाचार्य ने की अभद्रता,जसोदा कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक की गुंडई।

➡अमरोहा- शिक्षिका ने जर्जर स्कूल की बनाई वीडियो,जर्जर स्कूल भवन में पढ़ रहे नौनिहाल,कभी भी गिर सकता है लिंटर और दीवार,अधिकारियों से शिकायत के बाद भी नहीं कार्रवाई,अधिकारियों ने शिक्षिका कक्षा संचालन बंद का नोटिस दिया,हसनपुर के सतेड़ा प्रथमिक स्कूल का मामला।

➡रायबरेली- BJP नेता अनीता श्रीवास्तव की गाड़ी पर हमला,हमलाकर फायरिंग करने का भी आरोप लगा, हमले में बाल-बाल बची, गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त,बाइक सवार तीन युवकों पर हमले का आरोप,शहर क्षेत्र के महिला जिला अस्पताल की घटना।

➡आगरा- युवक को गोली मारे जाने का मामला,चांदी कारीगर दीपक को मारी गई गोली,दीपक की हालत गंभीर,हॉस्पिटल में भर्ती,युवक को रंगबाजी में मारी गई है गोली,आरोपी फरार, पुलिस दे रही है दबिश,थाना हरीपर्वत क्षेत्र के सुल्तानगंज का मामला।

➡चित्रकूट- बीजेपी का प्रदेश स्तरीय शिविर आज से होगा शुरू,तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर आज से होगा शुरू,सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को दिये गए निर्देश,शहर के बिन्दीराम होटल में आज से शुरू होगा।

➡कासगंज- न्यायालय सुरक्षा में तैनात सिपाही से मारपीट,अवैध कार पार्किंग का विरोध करने पर मारपीट,नामजद दबंग आरोपियों ने जमकर पीटा,आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज,सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला न्यायालय का मामला।

➡कौशाम्बी- बिजली की कटौती से तंग आकर किया चक्का जाम,पुलिस ने समझा-बुझाकर खत्म कराया चक्का जाम,कोखराज के मूरतगंज का मामला।


✒️अमरनाथ यात्रा:रामबन के चंद्रकोट में रोका अमरनाथ श्रद्धालुओं का जत्था, पहलगाम और बालटाल से भी यात्रा रही स्थगित
श्री बाबा अमरनाथ की यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को मौसम खराब होने के कारण वीरवार को रामबन जिले के चंद्रकोट में रोक दिया गया है। भारी वर्षा के कारण भूस्खलन होने से यात्रा रोक ली गई। वहीं आधार शिविर बालटाल और पहलगाम से भी यात्रा पवित्र गुफा के लिए रवाना नहीं गई। उन्हीं श्रद्धालुओं ने दर्शन किए जो कि भवन में ठहरे हुए थे।वीरवार की सुबह जम्मू स्थित आधार शिविर भगवती नगर से 1602 यात्रियों का जत्था पहलगाम और बालटाल के लिए रवाना हुआ। इनमें से 1006 यात्री पहलगाम और 596 बालटाल के लिए रवाना हुए। लेकिन कुछ ही देर के बाद वर्षा तेज होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगहों पर भूस्खलन हो गया,हालांकि यात्रियों का जत्था तक ऊधमपुर के आगे चिनैनी-नाशरी टनल को पार कर चुका था। इसके बाद प्रशासन ने रामबन जिले में चंद्रकोट में जत्थे को रोक लिया। इस जब पर श्रद्धालुओं के ठहरने के अलावा लंगर की भी व्यवस्था की है। मौसम साफ रहने पर अब शुक्रवार को उन्हें पहलगाम और बालटाल केलिए रवाना किया जाएगा।वहीं अमरनाथ भवन के अलावा पहलगाम और बालटाल में भी वर्षा होने के कारण दोनों ही जगहों से यात्रियों को रवाना नहीं किया गया। पहलगाम और बालटाल दोनों ही जगहों पर यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया। शेषनाग और पंजतरणी से भी यात्रा को नहीं छोड़ा गया। नुवान बेस कैंप के कैंप डायरेक्टर डा. अमित वरमानी ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण जत्थे को नहीं छोड़ा गया है। वहीं बालटाल बेस कैंप के कैंप डायरेक्टर नागेंद्र जम्वाल ने कहा कि वर्षा के कारण जत्थे को नहीं छोड़ा गया।

✒️कांग्रेस सांसद देशवासियों से मांफी मांगे : मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश की महामहिम राष्ट्रपति के प्रति कांग्रेस के सांसद की अभद्र टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है। यह टिप्पणी भारत के संविधान का अपमान है। भारत की मातृशक्ति का भी अपमान है। भारत की जनजाति समाज का भी अपमान है और भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर विराजमान राष्ट्रपति के साथ ही देश का भी एक प्रकार से अपमान है। उन्होंने इस अभद्र टिप्पणी के लिए कांग्रेस सांसद और कांग्रेस की निंदा की। उन्होंने कहा कि अपने इस निंदनीय कृत्य के लिए उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। यह देश इस प्रकार की किसी भी टिप्पणी को कभी स्वीकार नहीं कर सकता है। कांग्रेस पार्टी अपनी जवाबदेही से मुकर नहीं सकती है।


✒️अलीगढ़ मेंअब घर बैठे दर्ज होंगी नगर निगम से जुड़ी शिकायतें, सीधे लखनऊ निदेशालय में भी कर सकेंगे

अलीगढ़ नगर निगम ने जन समस्याओं के लिए तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अगर इन नंबरों पर भी सुनवाई नहीं हो रही तो शिकायत सीधे लखनऊ में दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए निकाय निदेशालय ने टोल फ्री नंबर 1533 जारी किया है। लखनऊ स्थित निदेशालय में स्थापित डेडिकेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (डीसीसीसी) के माध्यम से शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई होगी। नगर निगम अधिकारियों से ये नंबर सार्वजनिक किया है। जिससे कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सके।नगर निकायों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए अब नागरिकों को भटकना नहीं पड़ेगा। प्रदेश के सभी शहरों में रहने वाले नागरिक अब घर बैठे ही अपनी शिकायतें टोल फ्री नबंर 1533 पर दर्ज करा सकते हैं। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने पिछले ही दिनों स्थानीय निकाय निदेशालय में टोल फ्री नंबर का शुभारंभ किया है।नगर निगम के अधिशासी अभियंता और प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम मनोज कुमार प्रभात ने बताया नगर विकास मंत्री की पहल पर निदेशालय में बनाए गए डेडीकेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के टोल फ्री नंबर पर नागरिक सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।


✒️अलीगढ़ कोर्ट ने किशोरी से छेड़खानी में सुनाई दोषी को सजा

एडीजे विशेष पॉक्सो कोर्ट-3 वीरेंद्र नाथ पांडेय की कोर्ट से गुरुवार को छेड़खानी के एक आरोपी को दोषी करार देते हुए चार साल की कैद और 15 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। अकराबाद क्षेत्र की किशोरी के प्रकरण में यह सजा सुनाई गई है।अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता एडीजीसी ललित पुंडीर ने बताया कि वाकया 22 अक्टूबर 2013 का है। पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज करा आरोप लगाया था कि उनकी 15 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। तभी कस्बे का सागर घर में घुस आया और छेड़खानी की। बेटी के शोर मचाने पर उसे परिवार के एक सदस्य ने पकड़ पुलिस को सौंपा था। मामले में सागर को दोषी करार देकर 4 वर्ष सजा व 15 हजार रुपये जुर्माने से दंडित किया है। इसमें से 10 हजार रुपया पीड़ित को देने के आदेश दिए हैं।


✒️अलीगढ़ कोर्ट ने बेटी से दुष्कर्म के आरोपी पिता की जमानत अर्जी की खारिज

अतरौली थाने में दर्ज 17 साल की बेटी से दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी पिता की जमानत अर्जी गुरुवार को एडीजे विशेष पॉक्सो सुरेंद्र मोहन सहाय की अदालत से खारिज हो गई।विशेष लोक अभियोजक महेश सिंह के मुताबिक अतरौली क्षेत्र की महिला ने पति पर मुकदमा दर्ज कराया था कि 18 अप्रैल की रात आरोपी पति ने नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर बेटी के साथ दुष्कर्म किया था।


✒️उत्तर प्रदेश में लागू होगा बहराइच का वरासत माडल, सभी मंडलायुक्‍तों के सामने डीएम ने द‍िया प्रजेंटेशन

निर्विवादित वरासत अंकन का अभियान अब पूरे प्रदेश में चलेगा। मुख्य सचिव ने बेहद कम समय में 30 हजार से अधिक मामले निपटाने पर जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र की सराहना की है। सभी मंडलायुक्त की मौजूदगी में दिए गए प्रजेंटेशन के बाद प्रदेश के अन्य जिलाधिकारियों को इस कम समय सीमा में वरासत दर्ज करने के माडल को लागू करने का निर्देश मुख्य सचिव ने जारी किया है।बहराइच जिले में पांच जुलाई 2021 से 27 जुलाई 2022 तक 13 माह 22 दिवस की अवधि में संचालित निर्विवादित वरासत दर्ज करने के अभियान के दौरान 35394 आवेदन-पत्र आनलाइन प्राप्त हुए। इसमें 31513 आवेदन पत्रों को अविवादित पाते हुए मृतकों के उत्तराधिकारियों का नाम खतौनी में दर्ज करा दिया गया। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक बुधवार शाम आयोजित हुई।कलेक्ट्रेट के एनआइसी में वरासत अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने निर्विवाद वरासत का विशेष अभियान विषय पर प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्य सचिव ने केवल डीएम के इस महत्वपूर्ण कार्य की महत्ता को स्वीकार किया, बल्कि प्रदेश के अन्य जिलाधिकारियों को डीएम बहराइच से प्रेरणा लेते हुए वरासत अभियान को अपने जिलों में लागू करने के निर्देश दिए।

 यह है माडल : डीएम ने बताया कि आनलाइन आवेदन मिलते ही तत्काल उसकी जांच लेखपाल से कराई जाती है। 24 घंटे में रिपोर्ट तलब कर वरासत को अभिलेखों में दर्ज किया जाता है। कुछ मामलों में एक सप्ताह तक का समय भी लग जाता है। वहीं कई मामले कुछ घंटे में ही निस्तारण कर खतौनी वारिस को दे दी जा रही है।


✒️16 दरोगा बने इंस्पेक्टर, बैज लगाकर एसएसपी ने पढ़ाया शिष्टाचार का पाठ

अलीगढ़ में नियुक्त 16 दरोगाओं की पदोन्नति हुई है। इनको इंस्पेक्टर का दर्जा मिल गया है। गुरुवार को पदोन्नत हुए दरोगाओं के कंधे पर इंस्पेक्टर रैंक का तीसरा सितारा यानी बैज लगाकर शुभकामनाएं दीं । एसएसपी कलानिधि नैथानी व एएसपी मनीष शांडिल्य द्वारा ज्येष्ठता के आधार पर दरोगाओं को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर बैज लगाते हुए कहा कि ईमानदारी से जनता के हित में काम करना पुलिस का पहला और आखिरी धर्म है। सनद रहे कि भविष्य में कभी भी कोई पीड़ित व्यक्ति बिना इंसाफ पाए पुलिस की चौखट से न लौ,पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मनीष चिकारा, यतींद्र प्रताप सिंह, पार्थ सिंह, कृष्णपाल सिंह, विमल कुमार, कोमल सिंह, ब्रजपाल सिंह, कैशपाल सिंह, विजयकांत शर्मा, रामवकील सिंह, ब्रह्मप्रकाश, साबिर अली, संजीव कुमार, दिनेश चंद्र, अब्दुल कादिर, आदेश पाल दरोगा से इंस्पेक्टर के पद पर प्रोन्नत हुए।


✒️राज्य सूचना आयुक्त ने कमिश्नरी सभागार में 8 घण्टे लगातार सुनवाई की,255 मामलों में सूचनाएं

अलीगढ़ में राज्य सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने कमिश्नरी सभागार में जन सूचना अधिकारियों के साथ लंबित प्रकरणों की विशेष सुनवाई करते हुए सूचना आयोग ने भ्रामक सूचनाओं के बारे में कड़े तेवर अपनाते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। आज आरटीआई से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयुक्त ने वादी ओमकार सिंह द्वारा मांगी गई सूचना पर कड़े तेवर अपनाते हुए अधिशाषी अभियंता को शाम 5 बजे तक वादी के मकान का भौतिक निरीक्षण कर उसकी समस्या का निस्तारण करते हुए सूचना देने हेतु सख्त निर्देश दिए। ओमकार सिंह ने अपने आरटीआई आवेदन में बिजली बिल विभाग द्वारा 48,817 रु0 बकाया एवम ट्यूबल को सील करने के संबंध में सूचनाएं मांगी थी। अधिशाषी अभियंता द्वारा आयोग के आदेश के क्रम में तत्काल उक्त जगह का भौतिक निरीक्षण कर वादी के समस्याओं का निस्तारण किया। इसी प्रकार वादी नरेंद्र पाल सिंह द्वारा मांगी गई सूचनाओ के संबंध में आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने जिला पूर्ति अधिकारी को आज ही स्थलीय निरीक्षण कर कल सुबह तक विस्तृत रिपोर्ट आयोग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वादी नरेंद्र पाल सिंह द्वारा अपने को राशन कार्ड प्राप्ति के लिए अपात्र घोषित करने के संबंध में आरटीआई के द्वारा सूचनाएं मांगी थी। सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयुक्त ने डीएवी इंटर कालेज अलीगढ़ के प्रधानाचार्य श्री होम सिंह को सूचना न देने के लिए 25,000₹ का अर्थदंड अधिरोपित किया। प्रधानाचार्य ने बिना एक्ट के नियमो का हवाला दिए हुए वादी को सूचना देने से मना किया था। साथ ही कड़ी चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो। संज्ञान लिया कि वादी ओमकार सिंह द्वारा शिकायत की गयी कि बिजली विभाग द्वारा 48817 रुपया बकाया विद्युत बिल बकाया की वजह से उनका संयोजन काट दिया गया, जिस पर उन्होंने विभाग से कुछ जानकारी चाही, विभाग द्वारा दिए गए भ्रामक जवाब का आयोग द्वारा संज्ञान लेते हुए आदेश दिया कि स्थलीय निरीक्षण कर विस्तृृत रिपोर्ट सायं 5 बजे तक प्रस्तुत की जाये। इसी प्रकार वाद़ी नरेंद्र पाल सिंह द्वारा शिकायत की गई थी कि राशन कार्ड के लिए अपात्र घोषित कर दिया गया था। आयोग ने डीएसओ को स्थलीय निरीक्षण करते हुए विस्तृृत रिपोर्ट सायं 5 बजे तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


✒️अलीगढ़ रोरावर क्षेत्र में बीटेक के छात्र को तमंचे के बल पर लूटा

अलीगढ़ रोरावर क्षेत्र के खैर रोड पर बुधवार की रात बाइकर्स ने एक छात्र को लूट का शिकार बना लिया। लुटेरे मोबाइल व हजारों की नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।गांव कशीशौ निवासी सचिन कुमार शर्मा विवेकानंद कालेज से बीटेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। बुधवार की रात वह अपने चाचा के घर खाना खाने ज्वालाजी पुरम आया था। यहां से पैदल-पैदल घर वापस लौट रहा था। खैर बाईपास पर पहुंंचते ही दो बाइक सवार लुटेरों ने उसे रोक लिया। तमंचे के बल पर जेब में रखा मोबाइल व दो हजार रुपए लेकर फरार हो गए। इंस्पेक्टर रुपेश कुमार ने बताया कि बताए गए हुलिया के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।


✒️अलीगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी के पीड़ित शिक्षिका को वापस कराई रकम

अलीगढ़ में साइबर ठगी की पीड़ित शिक्षिका को रेंज क्राइम साइबर थाना पुलिस ने 50 हजार रुपये वापस कराए।साइबर थाना इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता सिम्मी कुमारी निवासी क्वार्सी द्वारा गूगल पर पेटीएम कस्टूमर केयर नंबर सर्च किया गया था। इस दौरान उन्होंने एक सर्च में आए फर्जी कस्टमर केयर नंबर पर धोखे में कॉल कर लिया। कॉलर द्वारा बताए अनुसार एनीडेस्क एप को डाउनलोड कर लेना व गोपनीय जानकारी साझा करने पर महिला के खाते से 149000 रुपये की ऑनलाइन साइबर ठगी कर ली गई। महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना अलीगढ़ परिक्षेत्र की टीम ने प्रभावी कार्यवाही कर साइबर ठगी के रुपयों में से 50 हजार रुपये सोर्स बैंक खाते में वापस कराए।


✒️अकराबाद क्षेत्र में वाहन का इंतजार कर रहे दो भाइयों को कार ने रौंदा एक की मौत एक घायल

थाना बरला क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर निवासी 29 वर्षीय चंद्रशेखर पुत्र नेकसे लाल रोजाना की तरह अकराबाद क्षेत्र सीहोर बंबा के निकट प्रगतिशील प्लांट पर काम करता था अपने भाई मनीष के साथ 23 जुलाई को दोनों भाई काम समाप्त करके पनेठी जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी तेजी व लापरवाही से चली आ रही कार ने दोनों भाइयों को रौंद दिया जिसमें चंद्रशेखर गंभीर रूप से घायल हो गया मनीष मामूली रूप से चोटिल हो गया घटना घटित होते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची घायल को उपचार के लिए मेडिकल ले गए जहां उपचार के दौरान गुरुवार की सुबह चंद्रशेखर की मौत हो गई मृतक अपने पीछे पत्नी पूनम दुबे जी दो भाइयों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।


✒️क्वार्सी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, गंभीर घायल

थाना क्वारसी क्षेत्र में पीएसी के निकट रहने वाले सूरज चौधरी पुत्र कपिल चौधरी अपने दोस्त शुभम चौधरी पुत्र दलबीर सिंह चौधरी दोनों दोस्त किसी काम से बेशवाँ गए थे बाइक द्वारा वहां से दोनों बाइक द्वारा अपने घर आ गए थे जैसी ही वह थाने के निकट पहुंचे ही थे कि तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारता हुआ मौके से भाग गया जिसमें दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पुलिस को दे दी एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से दोनों को मेडिकल रेफर कर दिया।


✒️जवां क्षेत्र में वृद्ध किसान से बैंक एजेंट ने धोखाधड़ी कर हड़पे 2 लाख 90 हजार

थाना जवा क्षेत्र शाखा केनरा बैंक से एक एजेंट द्वारा किसान का लोन करा कर जालसाजी से 2 लाख 90 हजार रुपए धोखाधड़ी से लेकर फरार हो गया पीड़ित किसान ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है पीड़ित किसान यासीन पुत्र खान मोहम्मद निवासी ग्रामपिलौना ने आरोप लगाया है 2019 में गांव का ही रहने वाले राकेश पुत्र महेश केनरा बैंक शाखा जवा मैं एजेंट है जिससे मैंने ₹3 लाख रुपए का केसीवी लोन कराया था लोन कराने के बाद मेरे चेकों पर हस्ताक्षर करा लिए और कहां लोन जब तक नहीं होगा जब तक आप चेक पर साइन कर नहीं देंगेऔर पूरा पैसा अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया फिर मुझ से मना कर दिया गया कि लोन नहीं हुआ कुछ दिन पूर्व बैंक द्वारा लोन की 5 लाख रुपए की,आर,सी काटकर अमीन लेकर मेरे घर पर पहुंचा  तो मुझे ज्ञात हुआ धोखाधड़ी कर एजेंट ने सब रुपए हड़प लिए हैं बैंक से अपने खाते का स्टेटमेंट निकलवाया सब रुपया एजेंट के खाते में ट्रांसफर होना दर्शाया है  जालसाजी कर रुपए हड़पने का प्रार्थना पत्र वृद्ध किसान ने थाना जवा मैं दिया कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई पीड़ित किसान अपने पुत्र के साथ अलीगढ़ एसएसपी कार्यालय पहुंचा एक प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई जिस पर जांच की आख्या मांगी गई है विगत दिनों पीड़ित,किसान अलीगढ़ जिलाधिकारी से भी गुहार लगा चुका है जिसकी शिकायत आइजीआरएस पोर्टल पर दर्ज हैआइजीआरएस रिपोर्ट के मुताबिक जालसाजी कर रुपए हड़प न दर्शाया है  एसएसपी ने थाना पुलिस से  जांच कर आख्या मांगी है मगर अभी तक आरोपी एजेंट के खिलाफ कोई अभियोग पंजीकृत नहीं हुआ है पुलिस से,सांठगांठ कर कार्रवाई से बचना चाहता है झूठा प्रार्थना पत्र मारपीट का,पीड़ित किसान के खिलाफ थाने दे रहा है  पीड़ित किसान ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है जालसाज एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़ित किसान को भरोसा दिया है और इलाका पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।


✒️हरदुआगंज क्षेत्र में महिला को निर्वस्त्र करने के प्रकरण में पुलिस ने चार में से दो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार

अलीगढ़ कर हरदुआगंज के आजमाबाद माछुआ में मंगलवार को दो पक्षों में हुई मारपीट और एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष की महिला को निर्वस्त्र करने के प्रकरण में पुलिस ने चार में से दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं, अन्य दो आरोपियों में एक 75 साल का बुजुर्ग व दूसरा बाल अपचारी यानी नाबालिग है। इन दोनों की इस अपराध में क्या भूमिका रही, इसकी जांच की जा रही है।एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि गांव आजमाबाद माछुआ में नहर के पानी को खेत में लगाने को लेकर मंगलवार सुबह दो पक्षों में विवाद होने के प्रकरण में आरोपी वीलू उर्फ विनय पुत्र मनवीर सिंह, कोमल पुत्र मनवीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मनवीर सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह बुजुर्ग है। वहीं, चौथा आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने इनके खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, छेड़छाड़, जानलेवा हमले व एससी/एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना सीओ अतरौली विशाल चौधरी कर रहे हैं।


✒️अलीगढ़ के छर्रा में प्रसव के बाद महिला की उपचार के दौरान मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा

अलीगढ़ के कस्बा छर्रा में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के बाद उपचार के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वजन ने अस्पताल के बाहर शव रख कर काफी हंगामा किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली छर्रा की पुलिस ने स्वजन को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं अस्पताल के सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गए।मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार छर्रा क्षेत्र के ग्राम नगला धनसारी निवासी चेतन कुमार की पांच साल पूर्व जनपद कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम बिरसुआ निवासी सीमा कुमारी से हुई थी। सीमा पर करीब दो साल का एक बेटा है।चेतन ने बताया है कि बीते मंगलवार को उसकी पत्नी सीमा को प्रसव पीढ़ा हुई। तो वह गांव की आशा कार्यकत्री के साथ पत्नी को प्रसव कराने हेतु छर्रा स्थित सीएचसी लेकर पहुंचा। जहां पर मौजूद नर्स ने प्रसूता के शरीर में खून की कमी बताते हुए अलीगढ़ ले जाने को कहा। तो आशा कार्यकत्री के कहने पर वह सीएचसी के सामने स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया । जहां पर देर शाम पत्नी ने स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया ।


✒️बरला क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत ।

थाना बरला क्षेत्र के गांव उतरा निवासी 45 वर्षीय बुद्ध सेन पुत्र सुखदेव के घर पर काम चल रहा है गुरुवार की सुबह 10:00 बजे बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए घर से निकल गए जैसे ही वह नौशा मोड पर पहुंच कर बाइक खड़ी करके सड़क किनारे लघु शंका कर रहा था तभी रोड़ी से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें कुछ देर तडफने के बाद मौके पर ही मौत हो गई। घटना घटित होते ही राहगीर एकत्रित हो गई सूचना पुलिस को दे दी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची बाकी के कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर आ गए पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया मृतक अपने पीछे पत्नी सरिता चार बेटे एक बेटे को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।


✒️अलीगढ़ के लोधा में जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत, हत्या का आरोप

अलीगढ़ लोधा  क्षेत्र के गांव सदलपुर में एक महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।वारदात के बाद ससुराल वाले फरार हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।कासगंज के ढौलना थाना क्षेत्र के गांव अथईया निवासी निशा उर्फ अंजली (25 वर्ष) की शादी सात दिसंबर 2021 को सदलपुर निवासी एक युवक के साथ हुई थी। परिजनों के अनुसार दो दिन पहले किसी बात को लेकर दंपति के बीच विवाद हो गया। निशा ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया । गंभीर हालात में परिजनों ने खैर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। गुरुवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। उधर, मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि शादी में दिए गए दहेज से निशा के ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। आए दिन दहेज की मांग करते थे। कई बार ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया,लेकिन आठ जुलाई को ही पति मायके से बुलाकर लाया था। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने बताया कि घरेलू कलह में महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है। तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


✒️टप्पल क्षेत्र के निगुना-सिगुना में घरेलू कलह में यु़वक ने खाया जहरीला पदार्थ,मौत

अलीगढ़ टप्पल क्षेत्र के गांव निगुना-सिगुना में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घरेलू कलह में आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।गांव निगुना-सिगुना निवासी राहुल कुमार (20 वर्ष) पुत्र भूपेन्द्र मजदूरी करता था। परिवार में तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पुलिस के अनुसार बुधवार को किसी बात को लेकर राहुल का परिजनों से विवाद हो गया। तभी देर शाम घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ती देख परिजनों को शक हुआ। गंभीर हालात में परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। गुरुवार को उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। वहीं,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।


✒️कॉंग्रेस नेता अधीर रंजन  के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने निकाला विरोध मार्च

जिला अलीगढ में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुश्री मधुलिका राघव  के नेतृत्व में व जिलाध्यक्ष सरिता माहेश्वरी,महानगर अध्यक्ष दया शर्मा की उपस्थिति में भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू  के लिए जो अपमान जनक शब्दों का इस्तेमाल कॉंग्रेस नेता अधीर रंजन ने किया उसके खिलाफ मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया । सभी ने "कॉंग्रेस पार्टी मुर्दाबाद मुर्दाबाद""महिलाओं का यह अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान""अधीर रंजन माफी मांगो माफी मांगो"इन नारों को लगाते हुए पैदल मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सुश्री मधुलिका राघव ने कहा कि एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनते ही कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें कठपुतली,अशुभ और अमंगल का प्रतीक कहा और कल कांग्रेस के नेता सदन ने उन्हें राष्ट्रपत्नी कहा । महामहिम राष्ट्रपति का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा । जिसके विरोध में आज महिला मोर्चा ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया है एवं अधीर रंजन द्वारा दिये गए वक्तव्य पर माफी मांगने की मांग भी की गयी। 

इस अवसर जिला अध्यक्ष सरिता माहेश्वरी, महानगर अध्यक्ष दया शर्मा, महामंत्री अनीता सिंह, महामंत्री कविता करमचंदानी, महामंत्री सुधा सिंह, उपाध्यक्ष मेघा चौबे, उमा सिंह,रीना राघव, यज्ञवती राजपूत, अलका अग्निहोत्री, नीतू पुंढीर, सुधा वार्ष्णेय, शोभा उपाध्याय, रमा शर्मा, सीमा शर्मा, रजनी पचौरी, उपासना शर्मा, तूलिका अग्रवाल, ज्योति पम्मी, मंजू राणा आदि उपस्थित रहीं।


✒️एएमयू में कोविड टीकाकरण पर एएमयू गजट के विशेष अंक का विमोचन

एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कोविड टीकाकरण पर एएमयू गजट के विशेष अंक का विमोचन किया। प्रोफेसर तारिक मंसूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की और जोर देकर कहा कि सही मायनो में वही भारत के कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के वास्तुकार थे।एएमयू गजट का यह विशेष अंक देश द्वारा एक बिलियन डोज लैंडमार्क की प्राप्ति की सराहना के अलावा, विश्वविद्यालय के चिकित्सा विशेषज्ञों और अन्य लोगों के द्वारा कोविड वैक्सीन को प्रशासित करने में योगदान को समर्पित है। वीसी प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू को कोवैक्सिन परीक्षण के लिए चुना गया है और यह 1000 स्वयंसेवकों को नामांकित करने और अपनी रिपोर्ट जमा करने वाला पहला संस्थान है। जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और शोधकर्ता कोविड का टीका लगाने में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय उनके अथक प्रयासों का सम्मान करता है। विमोचन समारोह के दौरान चिकित्सा संकाय के डीन प्रोफेसर राकेश भार्गव, जेएनएमसी के प्रिन्सिपल प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी, समन्वयक, आपातकालीन चिकित्सा केंद्र, प्रोफेसर मोहम्मद शमीम, डॉ. जियाउद्दीन डेंटल कॉलेज के प्राचार्य, प्रोफेसर आर के तिवारी, जेएन मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक, प्रोफेसर हारिस खान और कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर सायरा महनाज़ मौजूद रहे।


✒️शराब की दुकानों का किया निरीक्षण

इगलास। एसडीएम भावना विमल व आबकारी निरीक्षक सविता रानी के साथ कस्बा सहित क्षेत्र की शराब की दुकानों का निरीक्षण किया गया। दुकानों पर शराब के स्टाक का सत्यापन किया। एसडीएम ने बताया कि डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर कार्रवाई की गई है। इस दौरान शराब की बोतल के बार कोड और क्यूआर कोड को स्कैन कर जांच की गई। सीसीटीवी व स्टाक रजिस्टर चेक किए गए। एक दुकान पर कैमरा के लिए टीवी नहीं था, कुछ दुकान पर स्टाक रजिस्टर अपडेट नहीं मिले हैं। इनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। दुकान नंबर दो के कर्मचारियों द्वारा लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया था। इनको नोटिस देने के साथ ही लाइसेंस प्रस्तुत न करने तक आबकारी विभाग को दुकान का संचालन न कराने के निर्देश दिए हैं। विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि किसी के यहां नकली शराब पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।


✒️गैंगस्टर भेजा गया जेल

इगलास। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि गुरुवार को दोपहर में पुनीत पुत्र हाकिम सिंह निवासी नगला बलराम को मुखबिर की सूचना गिरफ्तार किया था। वह कहीं जाने के लिए काका चौराहे पर खड़ा था। आरोपित के खिलाफ गो वंश की तस्करी करने का मुकदमा दर्ज है। इसके व साथियों के खिलाफ उच्चाधिकारियों के आदेश पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। गैंग के लोगों का समाज में इतना भय व्याप्त है कि कोई व्यक्ति गवाही देने को भी तैयार नहीं होता। कार्रवाई करते हुए आरोपित को जेल भेजा गया है।


✒️सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज

इगलास। कोतवाली क्षेत्र में मथुरा रोड पर गांव नयावास पर बुधवार को हुए हादसे में गांव जहरौली निवासी सिपाही की मौत हो गई थी। वहीं पिता गंभीर रुप से घायल हो गए थे। सिपाही के स्वजन ने अज्ञात स्कार्पियों चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।गांव जहरौली निवासी पवन कुमार पुत्र घनश्याम सिंह का कहना है कि उसका भतीजा नरेंद्र सिंह व भाई धर्मवीर सिंह बाइक से राया निजी कार्य से जा रहे थे। गांव नयावास पर पीछे से आई स्कार्पियो के चालक ने तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टक्कर मार दी। हादसे में भतीजे की मौके पर मौत हो गई। वहीं भाई का अलीगढ़ के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात गाड़ी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है ।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन