समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

03 जुलाई 2022


✒️अखिलेश यादव का बड़ा ऐक्‍शन, प्रदेश अध्‍यक्ष छोड़ सपा की सभी इकाइयां की भंग ।
रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की हार के बाद आज अखिलेश यादव ने बड़ा ऐक्‍शन लिया है। अखिलेश ने पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष को छोड़कर सभी इकाइयों को भंग कर दिया है।इसमें सभी युवा संगठन, महिला सभा और अन्‍य सभी प्रकोष्‍ठों के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष, प्रदेश अध्‍यक्ष, जिला अध्‍यक्ष सहित राष्‍ट्रीय, राज्‍य और जिला कार्यकारिणी शामिल हैं। समाजवादी पार्टी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है।बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी में पिछले कई दिनों से हार के कारणों की समीक्षा चल रही थी। इस दौरान अखिलेश यादव ने निचले स्‍तर तक के कार्यकर्ताओं से संगठन के बारे में फीडबैक लिया। उन्‍होंने नेताओं-कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया। कई दिनों की समीक्षा के बाद यह तय किया गया कि अखिलेश हर स्‍तर पर नई टीम खड़ी करेंगे। मिशन 2024 के लिए तैयार हो रही समाजवादी पार्टी को नई मजबूती देने के लिए अखिलेश जल्‍द ही आंतरिक अभियान छेड़ेंगे। पार्टी के रणनीतिकारों का कहना है कि अखिलेश यादव अभी से 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में भी जुट गए हैं। वह पार्टी की इकाइयों को भंग करने के बाद नए सिरे से गठन की प्रक्रिया जल्‍द शुरू करेंगे। संगठनात्‍मक चुनाव भी कराए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इससे पार्टी को निचले स्‍तर पर सक्रिय करने में मदद मिलेगी।

✒️भाजपा ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, सांसदों और विधायकों को म‍िली अहम ज‍िम्‍मेदार ।
जीत का सिलसिला जारी रखने के क्रम में भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर फुलप्रुफ हाइटेक योजना बनाई है। कमजोर बूथों को मजबूत करने के लिए पार्टी ने 'सरल' नाम से एक एप लांच किया गया है। यह एप कमजोर बूथों पर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत की नींव तैयार करेगा। एप पर विभिन्न बिंदुबिंओं पर बूथ के कमजोर होने का डाटा अपलोड किया जा रहा है। डाटा अपलोड कराने की जिम्मेदारी सांसद और विधायक को सौंपी गई है। एक सांसद को अधिकतम 200 और विधायक को 50 कमजोर बूथ का डाटा अपलोड करने के लिए पार्टी की ओर कहा गया है। ये जनप्रतिनिधि पार्टी कार्यकर्यर्ताओं के माध्यम से इस कार्य में जुट गए हैं। पार्टी नेतृत्तृव ने पिछले चार चुनावों (लोकसभा चुनाव- 2014 व 2019 और विधानसभा चुनाव 2017 व 2022) के परिणाम पर कार्यकर्यर्ताओं से मिले फीडबैक के मुताबिक कमजाेर बूथों की सूची सांसदों और विधायकों को उपलब्ध करा दी है। उसी आधार पर डाटा अपलोड करने का कार्य किया जा रहा है। डाटा अपलोड होने के बाद पार्टी नेतृत्तृव संबंधित बूथों के कमजोर होने की वजहाें को दूर करने के लिए मार्गदर्शन करेगा। एप पर पूरी जानकारी उपलब्ध रहने से बूथ स्तर की मानिटरिंगरिं प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर भी हो सकेगा।

✒️अमित शाह बोले-गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक, कांग्रेस को 'मोदी फोबिया
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के दौरान पारित राजनीतिक प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए गृह मंत्री शाह ने कहा कि अगले 30 से 40 साल भाजपा के होंगे और भारत विश्वगुरू बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि मोदी इस रैली से 2023 में होने वाले तेलंगाना विधानसभा के लिए चुनावी बिगुल फूंकेंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक के पहले दिन आर्थिक संकल्प पर चर्चा हुई। आज दूसरे दिन राजनीतिक संकल्प पर चर्चा की बारी थी। गृहमंत्री अमित शाह ने प्रस्ताव पेश किया और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। अमित शाह ने गुजरात दंगों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि सभी आरोपों को सुप्रीम कोर्ट ने झूठा घोषित किया और अदालत ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया। सरमा ने बताया कि गृहमंत्री ने विपक्ष के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष बंटा हुआ है। कांग्रेस के नेता पार्टी में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन डर के कारण पार्टी अध्यक्ष का चुनाव नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस को 'मोदी फोबिया' है। वे राष्ट्रहित में लिए गए हर फैसले का विरोध कर रहे हैं।

✒️ अयोध्या में तेजी से बढ़ रहे रामजन्मभूमि भू परिसर की वाटिका में लगे 27 नक्षत्रों के दुर्लभ पौधे, मंदिर निर्माण होने तक दिखेगा अद्भुत नजार
रामजन्मभूमि भव्य मंदिर के साथ-साथ दुर्लभ वृक्षों से युकत  हो रही है। पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर का भूमि पूजन करते हुए रामलला के ठीक सामने जिस पारिजात के पौधे का रोपण किया था, वह दो साल होते-होते भरे-पूरे वृक्ष का आकार लेता लग रहा है। भूमि पूजन से सवा माह पूर्व ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामजन्मभूमि परिसर में नक्षत्र वाटिका का रोपण किया था। यह वाटिका भी दो साल के सफर में लहलहाने लगी है। इस वाटिका में 27 नक्षत्रों के प्रतिनिधि पवित्र एवं दुर्लभ पौधे रोपित किए गए थे। नक्षत्रों के हिसाब से रोपित पौधों में कुचिला (अश्विनी), आंवला (भरणी), गूलर (कृतिका), जामुन (रोहिणी), खैर (मृगमृ शिरा), काला तेंदू (दूआर्द्रा), बांस (पुन र्वसु ), सु पीपल (पुष्य), नागकेसर (अश्लेषा), बरगद (मघा), ढाक (पूर्वा फाल्गुनी ), पाकड़ (उत्तराफाल्गुनी), रीठा (हस्त), बेल (चित्रा), अर्जुन (स्वाति), कटाई (विशाखा), मौलश्री (अनुराधा), चीड़ (ज्येष्ठा), साल (मूलमू ), जलवेत (पूर्वा पू षाढ़ा), कटहल (उत्तराषाढ़ा), शमी (धनिष्ठा), कदंब (शतभिषा), मदार (श्रवण), आम (पूर्वा पू भाद्रपद), नीम (उत्तराभाद्रपद) तथा महुआ (रेवती नक्षत्र) के हिसाब से रोपित किया गया था

✒️एएमयू में बीएससी, बीकाम की प्रवेश परीक्षा में गर्मी से मुरमुझाए अभ्‍यर्थियों के चेहर
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू)की बीएससी व बीकाम की प्रवेश परीक्षा पहली पाली में हुई। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली। बीएससी के लिए 8385 व बीकाम के लिए 3800 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एएमयू व सामाजिक संस्थाओं की ओर से अभिभावको की सुविधा के लिए पेयजल व छाया में बैठने का इंतजाम किया गया था। बीए (आनर्स) की प्रवेश परीक्षा शाम चार बजे से शाम छह बजे तक होगी। इस प्रवेश परीक्षा में 7884 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बीएससी की प्रवेश परीक्षा 11, बीकाम की सात और बीए की प्रवेश परीक्षा 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

✒️मेडिसिन संकाय के डीन प्रो. भार्गव इंस्पायरिंग पल्मोनोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मेडिसिन संकाय के डीन प्रो. राकेश भार्गव को राष्ट्रीय चिकित्सका दिवस के अवसर पर उनकी चिकित्सा सेवाओं के लिये नई दिल्ली में सम्मानित किया गया। प्रोफेसर को इकोनॉमिक टाइम्स की ओर से इंस्पायरिंग पल्मोनोलॉजिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा प्रदान किया गया।एक पल्मोनोलॉजिस्ट के रूप में, प्रो राकेश भार्गव ने एक इंटरैक्टिव सम्मेलन में भाग लिया और डॉक्टरों के समक्ष आने वाली चुनौतियों, सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और नवीनतम विकास के बारे में चर्चा की। प्रसिद्ध चिकित्सक और स्वतंत्रता सेनानी डॉ. बिधान चंद्र राय के जन्मदिन पर देश में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। प्रोफेसर भार्गव को इससे पहले भी विभन्नि समारोह में सम्मानित किया जा चुका है। एएमयू जेएनएमसी में टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट के वरष्ठि प्रोफेसर है

✒️क्वार्सी क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा पिता की मौत, बेटा घायल
थाना क्वार्सी क्षेत्र के गांव पंजीपुर निवासी दिनेश कुमार उर्फ भूरा (38 वर्षीय) पुत्र चंद्रपाल सिंह शनिवार की देर शाम अपने बेटे जीतेंद्र 11 वर्षीय को लेकर खेत की जुताई करने के लिए गया था वहां से वापस घर के लिए लौटते समय किले के पास किसी वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पलट गया, हादसा होते ही जितेंद्र की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस और दिनेश के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में ट्रैक्टर को सीधा कर उसके नीचे दबे दिनेश को बाहर निकालना जब तक उसकी मौत हो चुकी थी, जबकि उसका बेटा जीतेंद्र घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायल जितेंद्र का उपचार कराकर परिजन अपने साथ ले गए। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, मृतक अपने पीछे पत्नी एक बेटा एक बेटी रोते बिलखते छोड़ गया है।

✒️मडराक क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर दोनों घायल
थाना मडराक क्षेत्र के पड़यावली पर बाइक सवार पिता पुत्र को ट्रक ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती, दरअसल पूरी घटना थाना मडराक क्षेत्र के गांव पड़यावली के पास हाईवे की है जहाँ बाइक सवार पिता पुत्र को पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके कारण बाइक पर सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उठाकर रोडसाइड किया गया और पुलिस को घटना की सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए पिता पुत्र को तत्काल ही उपचार के लिए एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मलखान सिंह भेजा जहां डॉक्टरों द्वारा घायलों का उपचार जारी कर दिया गया और गंभीर हालत को देखते हुए जवाहरलाल मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया वहीं घायल हुए पिता सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपने बेटे अमित के साथ दिल्ली में सिलाई मशीन पर काम करता है और वह अपनी बाइक से अपने घर सरसई नरू थाना अमापुर जनपद कासगंज जा रहा था तभी मडराक क्षेत्र के गांव पड़यावली के पास हाईवे पर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसके कारण वह और उसका बेटा अमृत गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है वहीं पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी।

✒️गभाना क्षेत्र में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
थाना गभाना क्षेत्र के गांव कलुआ निवासी संदीप पुत्र हरपाल सिंह की 7 माह पूर्व थाना अतरौली क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी मुनेश देवी (21 वर्षीय) पुत्री नरेंद्र के साथ शादी हुई थी संदीप प्राइवेट कंपनी में गुरुग्राम में नौकरी करता है, शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। शनिवार की देर शाम मुनेश देवी ने घर के अंदर कमरे में जंगले में रस्सी बांधकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक मुनेश कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, मुनेश फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और मृतिका के परिजन भी पहुंच गए, पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इलाका पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, कोई तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मृतका ने आत्महत्या क्यों की इसकी भी जानकारी में जुटी हुई है।

✒️आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एसीएम को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान की गहलोत सरकार ने कोरोना का हाल में असिस्टेंट हेल्थ वर्करों को संविदा पर नियुक्त किया था और उन्हें आगे चलकर स्थाई करने का आश्वासन दिया था राजस्थान सरकार कोरोना का हाल में नियुक्त किए गए असिस्टेंट हेल्थ वर्करों को स्थाई करने के स्थान पर निकालने की योजना बना रही है जिसके चलते राजस्थान के असिस्टेंट हेल्प वर्करों का एक प्रतिनिधिमंडल आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से मिला और उनको अपनी व्यथा सुनाई 2 जुलाई को आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ जयपुर में असिस्टेंट हेल्थ वर्करों की धरना प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गए थे जयपुर पुलिस ने होटल से ही चंद्रशेखर आजाद और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है चंद्रशेखर आजाद और उनके समर्थकों की गिरफ्तारी असंवैधानिक तरीके से की गई है हमारी मांग है की चंद्रशेखर आजाद और उनके समर्थकों को शीघ्र ही रिहा करने के साथ राजस्थान सरकार कौन होना काल में नियुक्त किए गए असिस्टेंट हेल्थ वर्करों को शीघ्र ही स्थाई नौकरी दें इसी को लेकर आज हमने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार ने बताया कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की राजस्थान में गिरफ्तारी के विरोध और राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना काल में नियुक्त किए गए असिस्टेंट हेल्थ वर्करों को स्थाई करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन को उचित माध्यम से राष्ट्रपति तक पहुंचा दिया जाएगा। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में चौधरी महेंद्र सिंह, नवाब हैदर अली,नितिन चोटेल, देवी सिंह रुहेला, दलवीर सिंह, डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह, आजाद अली, अंशुल कुमार, राकेश कुमार, महिपाल कश्यप सहित आदि मौजूद रहे।

➡️कन्हैयालाल मर्डर - राजस्थान में मुस्लिम आबादी कितनी है और क्या है उसकी सियासी ताकत
उदयपुर में कन्हैयालाल मर्डर केस के बाद राजस्थान में तनाव जरुर बढ़ा है. शांति कायम रखने के लिए राजस्थान सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है. मुख्यमंत्री जोधपुर का दौरा रद्द कर जयपुर पहुंचे. और अगले ही दिन वो खुद आला अधिकारियों के साथ उदयपुर पहुंच गए ।

➡लखनऊ- प्रदेश में 35 करोड़ पौधरोपण करेगी योगी सरकार,5 जुलाई को प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे,लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगे पौधरोपण,चित्रकूट में सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे पौधरोपण,डिप्टी सीएम केशव मौर्य अयोध्या में करेंगे पौधरोपण,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक प्रयागराज में लगाएंगे पौधा,वन महोत्सव के लिए हर मंडल में होंगे मंत्री,सांसदों को भी किया गया जिलों का आवंटन,2030 तक फॉरेस्ट कवर 9.23% से 15% करने का लक्ष्य.


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया, सीतापुर में 3 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया, आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की हुई है मौत, दुर्घटना में झुलसे लोगों के इलाज के निर्देश दिए.


➡लखनऊ- मदरसा ई लर्निंग एप का कल होगा विमोचन,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे विमोचन,मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह होगा आयोजित,12 बजे समाज कल्याण निदेशालय में कार्यक्रम.


➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जजों को दी नई तैनाती,पूर्व में ट्रांसफर किए गए जजों को मिली तैनाती,अमरजीत को रमाबाई नगर ADJ बनाया गया,विवेक कुमार को बुलंदशहर ADJ बनाया गया,मानवर्धन को ADJ इलाहबाद बनाया गया,मृदुला मिश्रा को अतिरिक्त फैमिली कोर्ट गाजियाबाद,विजेश कुमार को लखनऊ का ADJ बनाया गया,पूर्व में ट्रांसफर 401 जजों को मिली नवीन तैनाती,401 सिविल जज जूनियर डिवीज़न को मिली तैनाती, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जजों को दी नवीन तैनाती.


➡अम्बेडकरनगर- पुलिस की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन,डीएम आवास के पास रोड किया विरोध प्रदर्शन,अकबरपुर कोतवाल पर केस दर्ज नहीं करने का आरोप,जाफरगंज में युवक का फंदे से लटकता मिला था शव,परिजनों की तहरीर पर पुलिस नें नहीं दर्ज किया केस,ग्राम प्रधान को हड़काते दिखे अकबरपुर कोतवाल,SDM और सदर CO के आश्वासन पर हटा जाम.


➡अलीगढ़- सिक्योरिटी गॉर्ड पर अराजक तत्वों ने की फायरिंग,AMU के जेएन मेडिकल कॉलेज में है सिक्योरिटी गॉर्ड,मेडिकल कॉलेज में जाने को लेकर हुआ था विवाद,विवाद में दोनों तरफ से हुई कई राउंड फायरिंग,पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया,सिविल लाइन के जेएन मेडिकल कॉलेज की घटना.


➡वाराणसी- प्रमुख सचिव दुर्गा मिश्रा, डीजीपी का वाराणसी दौरा,प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर किया निरीक्षण,कार्यक्रम स्थल और सभा स्थल का किया निरीक्षण,निरीक्षण में दौरे को लेकर सुरक्षा का लिया जायजा,गंगा मार्ग पर विशेष सुरक्षा की व्यवस्था- प्रमुख सचिव.


➡सिद्धार्थनगर- एम्बुलेंस में मरीजों को लाने- ले जाने में बड़ा घोटाला,सरकारी अस्पतालों में अपने संसाधन से पहुंचे मरीज,कागजों में 102, 108 एम्बुलेंस में ले जाया-लाया गया,आशा वर्कर, गैर जिलों के लोगों के मोबाइल नंबर अंकित,जिले के 102 व 108 एम्बुलेंस का मामला.


➡रुड़की- जलभराव की समस्या से ग्रामीण परेशान,चंदा इकट्ठा कर करा रहे नाले की सफाई,बारिश में जलभराव से फसलें हो रही बर्बाद,फसल बचाने के लिए ग्रामीण सफाई में जुटे,ब्लॉक स्तर से नहीं मिल रही है कोई मदद,रुड़की इलाके के रहीमपुर गांव का मामला.


➡रुड़की- भीम आर्मी कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन,चंद्रशेखर आजाद की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन,राजस्थान में हुई भीम आर्मी संस्थापक की गिरफ्तारी,कार्यकर्ताओं ने  रिहाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन,रुड़की के एएसडीएम चौक पर किया जोरदार प्रदर्शन.


➡कौशाम्बी- जिला पंचायत सदस्यों ने होटल में की बैठक,जिपं अध्यक्ष सीट को लेकर सदस्यों ने की बैठक,जिपं अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास लाने की तैयारी,एक साल पूरा होने पर जिपं अध्यक्ष ने दिया निमंत्रण

जिपं सदस्यों ने निमंत्रण का किया बहिष्कार.


➡कन्नौज- शराब का ठेका बना बीएसएनल का ऑफिस,ऑफिस में SDO मातहतों के साथ पीते हैं शराब,BSNL ऑफिस में सजती है शराब की महफ़िल,SDO का शराब पीने का वीडियो हुआ वायरल,सदर कोतवाली के का BSNL ऑफिस का मामला.


➡मुरादाबाद- पेशी पर आया कैदी जीप से कूदकर भागा,पुलिस ने कैदी को फिर से किया गिरफ्तार,बहन की हत्या का प्रयास कर चुका है आरोपी,छजलैट पुलिस ने आरोपी को किया था अरेस्ट,सिविल लाइन थाना के पीएसी तिराहे का मामला.


➡रामनगर- स्वास्थ्य मंत्री ने बृजेश हॉस्पिटल को किया सम्मानित, आयुष्मान योजना में 680 सर्जरी करने पर मिला सम्मान, दूरदराज से लोग आयुष्मान योजना में इलाज को पहुंचते हैं, अब तक 3 हजार से ज्यादा लाभार्थियों ने मिला लाभ. 


➡कन्नौज- युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव,पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका,इन्दुयागंज का निवासी था मृतक युवक,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,गुरसहायगंज के जसोदा कुसुमखोर का मामला.


➡चमोली- ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा,कार सवार दम्पति की हादसे में दर्दनाक मौत,चट्टान टूटने से कार में दबे दम्पति की मौत,देहरादून से थराली जा रही कार सवार दम्पति,पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम को भेजे.


➡बांदा- जंगल में मिला व्यक्ति का शव,शव के पास बरामद हुआ तमंचा,मृतक की पहचान भदेहदू निवासी नत्थू लाल,2 दिन पूर्व बड़े भाई को मारी थी गोली,पुलिस कर रही थी मृतक की तलाश,बबेरू के क्वाहरा गांव में मिला शव.


➡हल्द्वानी- डीजीपी अशोक कुमार ने जन संवाद कार्यक्रम किया, तेजी से बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश के निर्देश, यातायात की समस्या से निजात दिलाने की कही बात, नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चलाएगी.


➡बदायूं- एक ही रात में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना,नगदी,ज्वैलरी सहित हजारों का माल किया पार,पीड़ितों ने पुलिस में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग,जरीफनगर थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव का मामला.


➡मसूरी- अनियंत्रित पर्यटक वाहन खाई में गिरने से हड़कंप,वाहन चालक समेत 3 लोगों को आई मामूली चोट,ऋषिकेश से मसूरी घूमने आए थे तीनों पर्यटक,मसूरी के होटल डंसवीरक कोर्ट के पास की घटना.


➡संभल- करंट की चपेट में आने महिला की हालत बिगड़ी,नहाने के दौरान समरसेबिल के तार में उतरा करंट,महिला का जिला अस्पताल में किया गया भर्ती,गुन्नौर थाना के जयरामनगर गांव का मामला.


➡जौनपुर- पुलिस ने कछुआ तस्कर को किया गिरफ्तार,खुटहन पुलिस, वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई,तस्कर से 18 वन्य जीव और 18 कछुआ बरामद,जौनपुर के गौसपुर के पास से किया गिरफ्तार.


➡संभल- पहाड़ों बारिश से गंगा का जल स्तर बढ़ा,डीएम ने प्रशासन को दिए अलर्ट रहने के निर्देश,बाड़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने का निर्देश,बाढ़ से गुन्नौर तहसील के दर्जनों गांव प्रभावित.


➡इटावा- तेज रफ्तार कार और टेंपो की जोरदार टक्कर,हादसे में सिपाही सहित 5 लोग हुए घायल,घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती,सिविल लाइन के कचोराघाट रोड का मामला.


➡हरदोई- 96 बीघा जमीन को कराया कब्जा मुक्त,राजस्व टीम ने कराया कब्जा मुक्त,ग्रामीणों ने की थी अवैध कब्जा की शिकायत,हरपालपुर के ज्यूरी चंद्रमपुर का मामला.


➡बुलंदशहर- पुलिस ने पशु क्रूरता में वारंटी को किया गिरफ्तार,गांव ढक नगला निवासी वारंटी को किया गिरफ्तार,अहमदगढ़ थाना पुलिस ने वारंटी को किया अरेस्ट.


➡दिल्ली- ED ने मुंबई के पूर्व CP संजय पांडे को तलब किया,ED ने संजय पांडे को 5 जुलाई को तलब किया,मनी लांड्रिंग केस में जांच एजेंसी ने समन भेजा,संजय पांडे से मार्च में सीबीआई ने पूछताछ की थी,अनिल देशमुख से जुड़े वसूली मामले में पूछताछ होगी.


➡दिल्ली- देशभर में इंडिगो की उड़ानें प्रभावित हुई,क्रू मेंबर्स की कमी के चलते उड़ानें प्रभावित,आज इंडिगो की दर्जनों फ्लाइट लेट उड़ रही हैं,इंडिगो के यात्रियों को आज भारी मुसीबत,इंडिगो ने उड़ानें बढ़ाई, क्रू मेम्बर कम किए,नतीजा ये की उड़ानों के लिए क्रू मेंबर कम पड़े,डीजीसीए ने इंडिगो प्रबंधन को नोटिस भेजा,इंडिगो ने इस मामले में अबतक सफाई जारी नहीं की,इंडिगो में अचानक आई क्राइसेस से कोहराम.


➡हैदराबाद- बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म,कार्यकारिणी की बैठक को पीएम ने किया संबोधित,PM मोदी ने हैदराबाद को भाग्यनगर कहकर पुकारा,तुष्टिकरण खत्म कर तृप्तीकरण का रास्ता अपनाया-PM,हमारी एक ही विचार धारा है नेशन फर्स्ट- PM,हमारा एक ही कार्यक्रम है नेशन फर्स्ट- पीएम


➡हैदराबाद- हैदराबाद में गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन,तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी- शाह,'KCR को अपने बेटों की CM बनाने की चिंता',तेलंगाना में बेरोजगारों की कोई चिंता नहीं-शाह,केसीआर की कमान ओवैसी के पास है- शाह,केसीआर कभी सचिवालय गए है क्या- शाह,केसीआर को ओवैसी से डर लगता है- शाह,केसीआर और कांग्रेस पर अमित शाह का हमला,देश आगे बढ़ रहा है, तेलंगाना पीछे जा रहा है-शाह,कांग्रेस ने 2 राज्यों को लड़ाने का काम किया-शाह, अगली बार BJP का सीएम सचिवालय जाएगा-शाह ।

➡हैदराबाद- हैदराबाद में बीजेपी की विजय संकल्प सभा,विजय संकल्प सभा में PM मोदी का संबोधन,तेलंगाना की धरती को वंदन,अभिनंदन -पीएम,बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिला है-पीएम,पूरे तेलंगाना का स्नेह इस मैदान में सिमटा-पीएम,देश की आशा,अपेक्षाओं को पूरा करने पर जोर-PM,आत्मनिर्भर भारत के लिए काम कर रहे हैं-पीएम,तेलंगाना के लोग समर्पण के लिए जाने जाते हैं-PM


➡️कन्हैयालाल की हत्या कर 2611 नंबर वाली बाइक से भागे थे हमलावर, मुंबई हमले से है कनेक्शन !
राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट की वजह से कन्हैया लाल नाम के एक टेलर की आरोपियों ने गला काटकर हत्या कर दी थी। हत्यारों ने हत्या का वीडियो रिकॉर्ड किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी थी।

राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार (28 जून 2022) को नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने की वजह से कन्हैया लाल नाम के एक टेलर की हत्या कर दी गयी थी। अब इस हत्याकांड का 26/11 से कनेक्शन सामने आया है। दरअसल, हमलावर कन्हैयालाल की हत्या कर 2611 नंबर वाली बाइक से भागे थे।

उदयपुर की मालदास स्ट्रीट में टेलर कन्हैयालाल की जघन्य हत्या के बाद आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद जिस बाइक पर भाग रहे थे, उसका नंबर 2611 था। इतना ही नहीं किश्तों में ली गयी इस बाइक के लिए यह खास नंबर लेने के लिए RTO को 5000 रुपए एक्स्ट्रा फीस दी थी। पुलिस की टीम बाइक की खरीद और खास नंबर लेने की डिटेल निकाल रही है।

मुंबई हमले की याद में नंबर: 26 नवंबर 2011 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले को याद रखने के लिए आरोपी रियाज ने खास नंबर लिए थे। ये बाइक साल 2013 में खरीदी गई थी। RJ 27 AS 2611 नंबर प्लेट की इस बाइक से रियाज को काफी लगाव था इसलिए मर्डर करने के लिए भी इसी बाइक से गौस के साथ आया था। इसके बाद इसी बाइक से दोनों फरार हुए थे। हालांकि पुलिस ने अब बाइक को जब्त कर लिया है, लेकिन जांच एजेंसियां इस नंबर के पीछे की कहानी और फैक्ट जुटाने में लगी है।

आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत: भीम पुलिस थाने के एसएचओ ने कहा कि बाइक को आगे की कार्रवाई के लिए एसआईटी को सौंप दिया गया है। कन्हैयालाल की हत्या कर बाइक पर भाग रहे रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को राजसमंद के भीम में नाकेबंदी कर पकड़ा गया था। फिलहाल कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में भेज दिया है।

26/11 मुंबई अटैक: मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकवादी हमले को सामान्य तौर पर 26/11 के रूप में जाना जाता है। 10 पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्री मार्ग से मुंबई पहुंचे और लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोग मारे गए। अजमल कसाब एकमात्र आतंकवादी था जिसे जिंदा पकड़ा गया था। 21 नवंबर 2012 को कसाब को फांसी दे दी गई थी।


➡हैदराबाद- बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का दूसरा दिन,पार्टी आज अपना 'राजनीतिक संकल्प' जारी करेगी,आर्थिक और राजनीतिक प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी,प्रधानमंत्री मोदी कार्यसमिति को आज संबोधित करेंगे,संगठन की मजबूती और जनसंपर्क पर देंगे भाषण,जनहित योजनाओं के बारे में भी जिक्र कर सकते हैं,हैदराबाद के परेड ग्राउंड में जनसभा भी करेंगे पीएम,बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री होंगे शामिल,33 हजार बूथ संयोजकों को सौंपी गई जिम्मेदारी।

➡हैदराबाद- हैदराबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,भाग्य लक्ष्मी मंदिर में सीएम ने की पूजा,मंदिर पहुंचकर सीएम योगी ने की पूजा-अर्चना,यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी साथ मौजूद रहे।

➡लखनऊ- भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत,बाइक सवार युवक को DCM ने मारी टक्कर,सड़क हादसे में एक युवक की हुई मौत,ग्रामीणों ने सड़क जामकर शुरू किया हंगामा,काकोरी थानाक्षेत्र का मामला।

➡लखीमपुर- छेड़छाड़ करने वाले दारोगा मनीष पर केस दर्ज,घर में घुसकर छेड़छाड़ लूटपाट करने का भी आरोप,कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया केस,मामले में बिजुआ चौकी इंचार्ज मनीष पाठक सस्पेंड,एक अन्य आरोपी सिपाही पर भी केस दर्ज, सस्पेंड,मोहम्मदी में तैनात दारोग़ा ने वारदात को दिया था अंजाम। 

➡कानपुर- आतंकी अशरफ जलाली ने दी सूफी कौसर को धमकी,सूफ़ी खानकाह एसोसिएशन को अंजाम भुगतने की धमकी,भारत को जल्द ही पाकिस्तान बनानी की कही बात,भारत में बैठे हमारे लोग जल्द पाकिस्तान बनाएंगे- जलाली।

➡झांसी- किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,खेत की नपाई के लिए लेखपाल से फर्याद लगा रहा था,कानूनगो, लेखपाल से परेशान होंकर की आत्महत्या,किसान ने मरने से पहले सुसाईड नोट लिखा था,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,झांसी के फतेहपुर स्टेट का मामला।

➡हापुड़- रामा अस्पताल में मुर्दे के इलाज का मामला,पीड़ित परिवार ने सीएम को पत्र लिख मांगा न्याय,अधिकारियों के पास 1 सप्ताह से भटक रहे परिजन,अस्पताल, लापरवाह डॉक्टरों पर अभी तक कार्रवाई नहीं,आज गाज़ियाबाद में राकेश टिकैत से मिलेगा परिवार,अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान हुई थी विनोद की मौत,पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का है मामला। 

➡सम्भल- बेहोशी की हालत में युवती मिलने का मामला,युवती के प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,प्रेमी ने युवती को दिया था जहरीला पदार्थ,प्रेमी के साथ घर जाने की जिद कर रही थी प्रेमिका,इलाज के दौरान प्रेमिका की हुई थी मौत,संभल के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र का मामला। 

➡अयोध्या- मंदिर में युवक की निर्मम हत्या से सनसनी,युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या की गई,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मंदिर में सोते समय युवक की हत्या की गई,कुमारगंज थाना क्षेत्र में हत्या की वारदात।

➡अमरोहा- तेंदुए ने गोवंश को बनाया अपना निवाला,तेंदुए के आतंक से क्षेत्र में दहशत का माहौल,ग्रामीणों में दहशत में रात भर जागकर रात काटी,सूचना पर वन विभाग और पुलिस टीम पहुंची,पिछले कई दिनों से तेंदुए ने फैलाई दहशत,धनौरा के गांव मलेशिया का मामला।

➡लखीमपुर- सड़क हादसे में 2 महिलाओं समेत 3 की मौत,तेज़ रफ़्तार प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार 2 महिलाओं समेत 3 की मौत,बाइक सवार 3 साल का मासूम बाल-बाल बचा,बस लेकर ड्राइवर मौके से हुआ फरार,सदर के शारदानगर रोड की घटना।

➡बुलंदशहर- नाले में मिला महिला का शव,शव मिलने से इलाके में सनसनी,दो दिन से गायब थी महिला,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सिकन्द्राबाद के खत्रीवाड़ा का मामला।

➡बागपत- किसान की गला रेतकर निर्मम हत्या,धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या,किसान की हत्या से क्षेत्र में मचा हड़कंप,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बालैनी थाने के मवी कला गांव की घटना।

➡प्रतापगढ़- करंट की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत,फर्राटा पंखा हटाते समय हुआ हादसा,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लालगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 की घटना।

➡लखीमपुर- तेज रफ़्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार 2 महिलाओं समेत 3 की मौत,बाइक सवार 3 साल का मासूम उछलकर दूर गिरा,सदर के शारदानगर रोड पर हुआ हादसा।

➡अम्बेडकरनगर- तेज रफ्तार मिनी ट्रक घर में घुसी,मकान को तोड़ते हुए घर में घुसी ट्रक,ट्रक की चपेट में आया बिजली का पोल टूटा,पूरे बाजार की बिजली व्यवस्था हुई ठप,बेवाना थाने के रामपुर सकरवारी की घटना।


➡️नुपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट लिखना एक युवक को पड़ा मंहगा…मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस…
दुर्ग (छत्तीसगढ़), 02 जुलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक युवक ने भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पक्ष में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के कारण जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संबंध में एक महिला समेत दो संदिग्ध लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैलाश नगर के कुम्हारी नगर निवासी राजा जगत (22) ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत की थी कि नुपुर शर्मा के पक्ष में इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखने के कारण उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। जगत की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि रविवार 12 जून, 2022 को जगत ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से एक पोस्ट किया था जिसमें नुपुर शर्मा का समर्थन किया गया था। इस पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे संदेश भेजा और शुक्रवार तक जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले व्यक्ति का नाम कासिफ है जो कि रायपुर का निवासी है।
जगत रायपुर के लाल गंगा कॉम्प्लेक्स में नौकरी करता है। उसने शिकायत में कहा, ‘‘इस घटना के बाद मैं काम पर जाने से डर रहा हूं। इसलिए इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।’’ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जगत ने शिकायत में दो मोबाइल नंबर भी दिए हैं जिसे कासिफ और रितिका नायक का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जगत की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला समेत दो संदिग्ध लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि शिकायत के बाद जगत को सुरक्षा दी गई है। साथ ही उसके घर के पास पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है। शिकायतकर्ता को किसी भी अनहोनी की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया है। इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
नुपुर शर्मा ने टीवी पर बहस के दौरान कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके बाद देश भर में विरोध शुरू हो गया था। वहीं, सोशल मीडिया में नुपुर शर्मा के पक्ष में पोस्ट लिखने के बाद राजस्थान के उदयपुर शहर में दर्जी कन्हैयालाल की मंगलवार दोपहर को दो लोगों रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। इस हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।


➡️ कासगंज : कलेक्ट्रेट के पास वाला  यात्री प्रतीक्षालय बना बकरियों का आश्रय स्थल । 
स्थानीय बाशिंदों ने यात्री प्रतीक्षालय को अपनी निजी संपत्ति बतौर बकरियों का आश्रय स्थल बना रखा है ।

➡️उत्तर प्रदेश में हुए बड़ी संख्या में IPS के तवादले : 
जिन जिलों के एसपी बदले गए हैं उनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या और प्रयागराज के पुलिस कप्तान के साथ-साथ गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी में भी नए पुलिस कप्तान की तैनाती की गई है।
शैलेश कुमार पांडे को अयोध्या से प्रयागराज, अजय कुमार को प्रयागराज से सीबीसीआईडी लखनऊ, रोहन बोत्रे को कासगंज से गाजीपुर, प्रशांत वर्मा को कन्नौज से अयोध्या, सहारनपुर के एसएससी आकाश तोमर को गोंडा का एसपी बनाया गया है। गाज़ीपुर के एसपी राम बदन सिंह को नोएडा कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है। राजेश कुमार श्रीवास्तव कन्नौज के नए एसपी होंगे। गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा सहारनपुर के नए एसपी होंगे। मथुरा के एसपी गौरव ग्रोवर गोरखपुर के एसएसपी होंगे। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव को मथुरा का एसपी बनाया गया है। अमरोहा के एसएसपी विनीत जायसवाल को मुजफ्फरनगर का एसपी बनाया गया है।अमेठी के एसपी दिनेश सिंगर बिजनौर के एसपी होंगे। किला मारण जी को अमेठी का एसपी बनाया गया है। संतोष कुमार मिश्रा गोंडा से मिर्जापुर एसपी के रूप में स्थानांतरित किए गए है। बेबी जीडीएस मूर्ति को कानपुर पुलिस कमिश्नर से कासगंज का एसपी बनाया गया है आदित्य लंगे वाराणसी से अमरोहा के एसपी बनाए गए हैं। 
मिर्जापुर के एसपी अजय कुमार सिंह वाराणसी में पीएसी के सेक्टर डीआईजी होंगे। बिजनौर के एसपी धर्मवीर को पीएसी स्थानांतरित किया गया है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसपी संजीव त्यागी को अयोध्या में इंटेलिजेंस का एसपी बनाया गया है। डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकैडमी मुरादाबाद में तैनात एसपी विजय धूल को कानपुर कमिश्नर में डीसीपी के पद पर देहाती दी गई है। सीबीसीआईडी में एसपी राहुल राज को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है।

✒️बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हैदराबाद बैठक में यूपी अध्यक्ष के नाम पर चर्चा संभव:सूत्र
तेलंगाना में शनिवार को होने वाले राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव पर चर्चा हो सकती है। ये भी कहा जा रहा है कि इस बैठक में यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष के नाम पर भी इस बैठक में मुहर लग सकती है। हालांकि यूपी के नए अध्यक्ष की नियुक्ति दिल्ली के जरिए ही होगी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हिस्सा लेंगे। ये बैठक दो दिनों तक चलेगी। गौरतलब है कि स्वतंत्रदेव सिंह को राज्य सरकार में जलशक्ति मंत्री बनाया गया है जिसके बाद से यूपी बीजेपी अध्यक्ष का पद खाली है। क्योंकि पार्टी में एक पद एक व्यक्ति का सिद्धांत है इसलिए यूपी में नए प्रदेश अध्यक्ष की जरूरत है,बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही है। कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ब्राम्हण चेहरे के तौर पर सबसे बड़ा नाम है। इनके अलावा नोएडा से सांसद महेश शर्मा, पूर्व  डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का नाम भी दौड़ में शामिल है।पिछड़े वर्ग के अध्यक्ष को तवज्जो मिलती है तो केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, संजीव बालियान, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अमरपाल मौर्य, रामशंकर कठेरिया, सांसद भोलानाथ सिंह और रवि सोनकर का नाम आगे चर्चा में है। माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए ही बीजेपी अगला प्रदेश अध्यक्ष चुनेगी।

✒️दुष्प्रचार और झूठ ही भाजपा-RSS की नींव, नूपुर शर्मा केस पर राहुल गांधी का बड़ा हमला
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा से सस्पेंडेड राजनेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर उदयपुर और अब महाराष्ट्र के अमरावती में हुई निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि देश को नफरत की आग में झोंक कर हाथ सेंकने वाली भाजपा और आरएसएस का इतिहास पूरा हिंदुस्तान जानता है। राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस की तुलना देशद्रोही से की।शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर तीखा हमला बोला। उनका यह बयान उदयपुर में कन्हैयालाल और महाराष्ट्र के अमरावती की घटना के बाद सामने आया है। हालांकि अमरावती में केमिस्ट शॉप ऑनर प्रह्लाद कोल्हे की हत्या उदयपुर की घटना से पहले 21 जून को हुई थी। लेकिन, अब मामले में यह तथ्य सामने आया है कि अमरावती की वारदात उदयपुर की वारदात से मिलती-जुलती है। यहां भी हमलावरों ने प्रह्लाद की गला रेतकर हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि उन्होंने भी नूपुर शर्मा के समर्थन में बयान दिया था। घटना की संगीनता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने मामला एनआईए को सौंप दिया है।अब मामले में राहुल गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया, " दुष्प्रचार और झूठ ही भाजपा-RSS की नींव है। देश को नफ़रत की आग में झोंक कर हाथ सेंकने वाली भाजपा-RSS का इतिहास पूरा हिंदुस्तान जानता है। ये देशद्रोही चाहे जितना तोड़ने का काम कर लें, कांग्रेस उससे ज़्यादा भारत जोड़ने का काम करती रहेगी।"

✒️पहले पिलाई शराब फिर करा लिया प्लाट का बैनामा
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव महुआ निवासी नकुल का कहना है कि 13 अक्टूबर 2021 को गांव के ही टिंकू तोमर, मोहित तोमर ने उसे शराब पिला दी और उसकी जमीन से 200 वर्गगज प्लाट का बैनामा कराने तहसील पर ले आए। स्वजन को जानकारी हुई तो वह बापस बुला ले गए। दूसरे पक्ष ने दबाब बनाकर बैनामा में खर्च होने वाले 60 हजार रुपये बापस मांगे थे। आरोप है कि विगत आठ मार्च को टिंकू, मोहित, शैलू तोमर व टिंकू का साला स्टांप वापसी की कार्रवाई पूरी कराने की बात कहकर उसे इगलास ले गए। यहां शराब पिलाकर कातिब के पास ले जाकर प्लाट का बैनामा करा लिया। जमीन का कोई प्रतिफल भी नहीं दिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। घटना के संबंध में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

✒️आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्विटर पर फिर बदला नाम
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने एक बार फिर ट्विटर पर अपना नाम बदल लिया है।ट्विटर पर जयंत चौधरी ने पहले अपने नाम जयंत सिंह रखा था लेकिन पिछले महीने उन्होंने अपना नाम बदलकर जयंत सिंह बिश्नोई कर लिया था,दरअसल पिछले महीने जयंत चौधरी ने पिछले महीने ट्विटर पर अपना नाम बदलकर जयंत सिंह कर लिया था। उस दौरान जयंत चौधरी ने लिखा था कि माता की स्मृति और शांतिप्रिय बिश्नोई समाज के सम्मान में जून महीने के लिए ट्विटर पर नाम जोड़ रहा हूं। आगे उन्होंने लिखा था ऐसे वक्त जब धर्म और जाति पर आधारित बंटवारों पर चर्चा है, शायद कुछ लोगों के आँखों से पर्दे उठ जाएं.जयंत चौधरी चौधरी बड़े जाट नेता अजित सिंह के बेटे और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष हैं। पिछले साल ही आरएलडी प्रमुख के पिता का  निधन हुआ था। अजित सिंह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में दो साल कृषि मंत्री थे। इसके अलावा साल 2011 में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री थे। जयंत चौधरी इस बार अखिलेश यादव के समर्थन से राज्यसभा गए हैं। जयंत चौधरी को आरएलडी गठबंधन और समाजवादी पार्टी ने संयुक्त उम्मीदवार बनाया है।

✒️RPF ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी पिलाकर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव
थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत अलीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों द्वारा यात्रीगणों को पानी पिलाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया है। आपको बता दें कि देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं जिसको लेकर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा ने बताया कि देश की आजादी को 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं जिसको लेकर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, अभी आई है  आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि  यात्री गणों के लिए एक पानी का स्टॉल लगाया गया था जिसमें आरपीएफ के जवानों द्वारा यात्रीगणों को पानी पिलाकर अमृत महोत्सव मनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आरपीएफ यात्रियों की सेवा के लिए है। ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए आरपीएफ हमेशा तत्पर रहती है।

✒️इगलास पुलिस लूट के किस्से रुपए सहित ने दो शातिर अभियुक्त किये गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना इगलास पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सौरभ शर्मा पुत्र अशोक कुमार निवासी बसई थाना इगलास ,पुनीत पुत्र राकेश निवासी लालपुर थाना इगलास को मय लूट हुए 21000 रुपये व एक बैग सहित मुरसान तिराहे से गिरफ्तार किया । पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

✒️सिविललाइन पुलिस चोरी के मोबाइल सहित दो शातिर चोर किये गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जुगनू पुत्र राजवीर निवासी ग्राम कदौली थाना अतरौली, अलीगढ़, अमित पुत्र शांतिस्वरूप निवासी गली नं0 9 छावनी थाना गाँधी पार्क, अलीगढ़ को चोरी के चार मोबाइल फोन मोबाइल VIVO , मोबाइल HTC ,मोबाइल TECNO SAPARK KE6, मोबाइल MI 6 सहित हादी हसन हाल के गेट के पास से गिरफ्तार किया । इस संबंध में थाना पर धारा  414/414 भादवि पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

✒️पांच शिकायतों का हुआ निस्तारण
इगलास। डीएम इंद्रविक्रम सिंह के निर्देश पर तहसील के सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक राजकुमार सहयोगी, एसडीएम अनिल कुमार कटियार, सीओ राघवेंद्र सिंह व तहसीलदार सौरभ यादव ने फरियादियों की समस्याओं को सुनने के साथ निस्तारण किया। कुल 63 शिकायतों में से पांच का निस्तारण किया गया। इस दौरान भूमि, पेंशन, राशन, आवास, कृषि, बिजली, पुलिस आदि विभागों से संबंधित शिकायतें दर्ज की गई। अधिकारियों ने शिकायतों का अधीनस्थ अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।

✒️लूट का पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार
इगलास। कोतवाली पुलिस ने चार दिन पहले गांव लालपुर के समीप सूमह के युवक से हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों से 21 हजार रुपये बरामद किए हैं। बदमाशों ने गौंडा क्षेत्र में हुई लूट की घटना भी कबूल की है।कोतवाल रिपुदमन सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद के सैलई प्रेमनगर निवासी मोहित कुमार सेटिंन क्रेडिट केयर समूह में नौकरी करता है। 28 जून को गांव लालपुर से सूमह की किस्त लेकर कार्यालय जा रहा था। गांव के समीप मंदिर के पास पहले से घात लगाकर खड़े तीन बाइक सवार नकाबपोश बदमाश बैग लूट कर फरार हो गए थे। बैग में 34 हजार 815 रुपये थे।कोतवाल ने बताया कि मध्य रात्रि को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मुरसान तिराहे से गांव बसई निवासी सौरभ शर्मा पुत्र अशोक कुमार, लालपुर निवासी पुनीत पुत्र राकेश को गिरफ्तार किया था। दोनों वहां किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हुए थे। इन्होंने लालपुर की घटना के साथ ही गौंडा थाना क्षेत्र में करहेला मंदिर के समीप समूह के युवक से हुई लूट की घटना कबूल की है। सौरभ से नौ हजार पांच सौ व पुनीत से 11 हजार पांच सौ रुपये तथा इनकी निशानदेही से गांव सिमरधरी के समीप बाजरा के खेत से बैग बरामद किया है। शेष रुपये व बैग में मिला टैबलेट बाइक उपलब्ध कराने वाला गांव लखुटिया का दीपक ले गया है। दोनों बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन