समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

19 जुलाई 2022

➡️दवा प्रतिनिधियों ने सहायक श्रम आयुक्त को सौंपा मांगों का ज्ञापन ।
कासगंज। केंद्रीय नेतृत्व के आह़्वान पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स एसोसिएशन की जिला इकाई ने अपनी मांगों को लेकर श्रम मंत्रालय के नाम संबोधित ज्ञापन सहायक श्रम आयुक्त को सौंपा है। 
जिला इकाई के सचिव राजेश वशिष्ठ के नेतृत्व में दवा प्रतिनिधि नगर पालिका परिसर में एकत्रित हुए। उसके बाद सभी अपनी मांगों को लेकर श्रम कार्यालय पहुंचे। यहां श्रम मंत्रालय को संबोधित ज्ञापन सहायक श्रम आयुक्त हेमा टम्टा को सौंपा और एन्टी विक्टीमाइजेशन डे मनाया गया। फाइजर, अल्बर्ट डेविड, हिमालय, टीटीके, बीएसवी के कर्मचारी हडताल में शामिल हुए। इस दौरान मांग की गई कि कंपनी के मैनेजमेंट द्वारा किसी भी कर्मचारी को हथियार के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाए, वर्कर को हटाने से पहले 90 दिन का नोटिस दिया जाए, दवा उद्योग में बर्खास्तगी, वेतन में कटौती, मनमाने तरीके से स्थांतरण आदि पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालों में राजेश वशिष्ठ, राजकुमार, विजय, शाहिद खान, केके सक्सेना, राहुल खरे, अरमान खान, फैजान अली, अंकित कोहली, आशीष सक्सेना, उदय चौहान मौजूद रहे।


➡️श.मं.पा. महाविद्यालय मेरठ द्वारा  ‘भू जल संरक्षण : समस्या और निदान’ विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन
आज दि 19.07.2022 को शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में शासन की मंशानुरूप भूजल संरक्षण अभियान सप्ताह के अंतर्गत एक विशेषज्ञ व्याख्यान का ऑनलाइन आयोजन किया गया। व्याख्यान की मुख्य वक्ता सुश्री अदिति चंद्रा, अध्यक्ष, द ग्रोइंग पीपल सामाजिक संस्था और ब्रांड एम्बेसडर भू-जल  संरक्षण और स्वच्छता अभियान, मेरठ नगर-निगम रहीं। आपने अपने व्याख्यान में  ‘भू जल संरक्षण : समस्या और निदान’ विषय पर अपने विचार प्रकट करते हुए छात्राओं को भू जल संरक्षण के तरीक़े बताए साथ ही कहा कि भविष्य में होने वाले जल संकट की रोकथाम के किए वर्षा जल संचयन बहुत ज़रूरी है। छात्राएँ संस्था के साथ आकार अभियान में सक्रिय सहभागिता कर सकती हैं और अपने आसपास किसी भी प्रकार जल दुरुपयोग को रोकने, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तथा तालाब के निर्माण के लिए भी सम्पर्क कर सकती हैं।  महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने विषय को जन उपयोगी मानते हुए छात्राओं से इस पर कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। व्याख्यान और अभियान की संयोजक डा. लता कुमार ने विशेषज्ञ वक्ता सुश्री अदिति चंद्रा द्वारा जल संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों से सभी को परिचित कराते हुए उनका स्वागत किया तथा छात्राओं से अपने आसपास के लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरुक करने और पेयजल बचाने का आह्वान किया । आयोजन में डा. गीता चौधरी और छात्राओं ने विषय विशेषज्ञ के समक्ष अपनी शंकाओं को प्रस्तुत किया जिसका सुश्री अदिति ने बहुत ही व्यावहारिक उत्तर दिए। अभियान की संयोजक डा. लता कुमार ने बताया कि शासन की मंशानुरूप यह अभियान 16-22 जुलाई , 2022 तक चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत विविध आयोजन किए जाएँगे।  व्याख्यान का आयोजन व संचालन लैफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार ने किया। व्याख्यान का आयोजन ज़ूम एप पर किया गया जिसमें 40 से अधिक छात्राओं और प्राध्यापकों ने सहभागिता की।

➡लखनऊ- योगी कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण फैसले, आज की कैबिनेट बैठक में 55 प्रस्तावों को मंजूरी, 18 नई नगर पंचायतों का गठन किया जाएगा, 20 नगर निकायों का सीमा विस्तार किया जाएगा, योगी सरकार ने बॉयलर नीति में बदलाव किया है, बॉयलर बिना अनुमति ले जाने पर जुर्माना लगेगा, बुंदेलखंड के सभी विकास खंडों में प्राकृतिक खेती होगी, प्रस्ताव को मंजूर करते हुए 68.83 करोड़ रुपए मंजूर, मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना लागू की जाएगी, 100 विकास खंडों में 100 शोधार्थियों को फेलोशिप, 20 हजार रुपए प्रतिमाह की फेलोशिप योजना मंजूर, 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य से जुड़ा प्रस्ताव, लक्ष्य पाने के लिए कंसल्टेंट चयन को मंजूरी मिली, 125 पुराने वाहनों के निष्प्रयोजन को मंजूरी दी गई, कैबिनेट बैठक में नए वाहन खरीद को भी मंजूरी, ग्रेटर नोएडा और मथुरा में 2 निजी विवि बनेंगे, निजी विवि अधिनियम के तहत होगी स्थापना, ग्रेटर नोएडा,मथुरा में विश्वविद्यालय की स्थापना, सम्राट पृथ्वीराज चौहान फिल्म से जुड़ा प्रस्ताव पास, कैबिनेट ने टैक्स फ्री करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। 

➡लखनऊ- जगद्गुरु परमहंस पहुंचे लखनऊ के लुलु मॉल, लुलु मॉल में शुद्धिकरण के लिए पहुंचे परमहंस, जगद्गुरु परमहंस को पुलिस ने हिरासत में लिया , लखनऊ पुलिस और जगद्गुरु परमहंस की कहासुनी, जगद्गुरु परमहंस को पुलिस अपने साथ लेकर गई, नमाज वाली जगह पर शुद्धिकरण करने पहुंचे थे.

➡लखनऊ- जलकल विभाग,नगर निगम की बड़ी लापरवाही, लापरवाही से जोन 5 में गंदगी का लगा अंबार, जोन 5 के अधिकारी नहीं सुनते क्षेत्र की समस्याएं, मोहल्ले के घरों के बाहर महीनों से इकट्ठा गंदा पानी, गंदगी से क्षेत्र में फैल रही तमाम बिमारी, बरसात में घरों में भर जाता सीवर का पानी, कैट क्षेत्र के प्रेम नगर आलमबाग का मामला.

➡लखनऊ- स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर RTO विभाग की कार्रवाई, RTO ने अपने दस्ते के साथ मोहान रोड पर की कार्रवाई, बिना फिटनेस,मानकों की धज्जियां उड़ाते स्कूली वाहन, स्कूली वाहनों के खिलाफ़ चलाया गया विशेष अभियान, चेकिंग दस्ते को देख कई चालक वाहन को छोड़कर भागे, 4 वाहनों का किया चालान और दो वाहनों को किया सीज़.

➡लखनऊ- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जागा एलडीए, चिंताखेड़ा में अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस, 180 अवैध कब्जा करने वालो को नोटिस जारी, इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन पर सालों से अवैध कब्जा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई हो रही है। 

➡लखनऊ- शहीद मंगल पांडेय की जन्म जयंती पर कार्यक्रम, ओम ब्राह्मण महासभा ने कार्यक्रम का आयोजन किया, कार्यक्रम में नम्रता पाठक चीफ गेस्ट के रूप में शामिल, विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ भव्य समारोह, ओम ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी मौजूद। 

➡लखनऊ- आलमबाग बस टर्मिनल पर मारपीट का मामला, बस टर्मिनल की केंद्र प्रभारी ज्योति अवस्थी हटाई गईं, विवादित अफसर ज्योति अवस्थी को हटाया गया, ज्योति अवस्थी ने यात्रियों से मारपीट की थी, प्रबंध निदेशक रोडवेज ने मामले में रिपोर्ट तलब की। 

➡वाराणसी- 15 जुलाई को सर्राफा से लूट का मामला, आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, पत्नी के इलाज के लिए युवक ने लूट की थी, गर्भवती पत्नी का इलाज कराने को पैसे नहीं थे, व्यापारी की आंख में मिर्च डालकर लूट की थी, रोहनिया थाना क्षेत्र के पंडितपुर में हुई थी घटना, पैसे की कमी की वजह से आरोपी ने लूट की थी। 

➡अमरोहा- अवैध शराब के खिलाफ आबकारी टीम की छापेमारी, आबकारी ने खेत में बनाई जा रही अवैध शराब पकड़ी, छापेमारी में 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, अवैध शराब बना रहे 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, थाना हसनपुर के गंगा चोली गांव में पकड़ी अवैध शराब.

➡बांदा- जिला महिला अस्पताल की घोर लापरवाही, गर्भवती महिला को अस्पताल से निकाला, महिला का अस्पताल के बाहर हुआ प्रसव, महिला जिला अस्पताल कर्मियों की लापरवाही, CMO ने जानकरी होने से किया इनकार, बांदा के महिला जिला अस्पताल का मामला.

➡बुलंदशहर- शिक्षा विभाग में अवैध उगाही का वीडियो वायरल, ABSA कार्यालय में रुपये वसूलता दिख रहा लेखाकार, ऑडिट के नाम पर की जा रही है जमकर उगाही, अरनिया खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का है वीडियो.

➡जौनपुर- दबंगों ने युवक पर हमला कर जमकर पीटा, दर्जनभर दबंगों ने बेल्ट से युवक को पीटा, पुलिस ने मामले नहीं दर्ज किया मुकदमा, मारपीट का वीडियो तेजी से हुआ वायरल, लाइनबाजार के डांक बंगला के सामने का मामला.

➡सम्भल- मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल गौ तस्कर गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपी पर 25 हजार का इनाम था घोषित, तस्कर पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज, घायल गौ तस्कर बदमाश को भेजा अस्पताल, थाना नखाशा के गांव गुमसानी क्षेत्र में हुई मुठभेड़.

➡एटा- मगरमच्छ के हमले में युवक की मौत, काली नदी में पानी लेने के दौरान हादसा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बाग़बाला थाना के ऑन घाट का मामला.

➡फर्रुखाबाद- पुलवामा में शहीद विनोद पाल को अंतिम विदाई, दुग्ध मंत्री पहुंचे शहीद की अंतिम विदाई में, मंत्री ने परिजनों को दिया 50 लाख रुपये का चेक, राष्ट्रीय सम्मान के साथ शहीद का हुआ अंतिम संस्कार, डीएम एसपी समेत जिले के आलाधिकारी रहे मौजूद, आतंकी हमले में शहीद हुए थे विनोद कुमार पाल, शहीद के पैतृक ग्राम में हुआ अंतिम संस्कार, कायमगंज क्षेत्र के नगला विधि के निवासी थे विनोद। 

➡बरेली- जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में की समीक्षा बैठक, नगर निगम,जल निगम,PWD,स्वास्थ्य विभाग की बैठक, खराब सड़क पर जल निगम,PWD की जमकर फटकारा, जल निगम के एई की जमकर लगाई फटकार, पेन्डिंग प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द खत्म करने के निर्देश, एडीएम सिटी,सिटी मजिस्ट्रेट,एसीएम,सीएमओ मौजूद रहे। 

➡बुलन्दशहर-  कब्ज़ा हटवाने के दौरान 2 पक्ष आपस में भिड़े, मारपीट में ग्राम प्रधान समेत 3 लोग लहूलुहान, चकरोड की पैमाइश करने पहुंची थी राजस्व विभाग की टीम, बिना पुलिस सुरक्षा के पहुंची थी राजस्व विभाग की टीम, खानपुर थाना क्षेत्र के गांव नागोड़ का मामला। 

➡रामपुर- रसोईया रसोई छोड़कर आश्रम पद्धति स्कूल से गायब, 2 घंटे बाद भी छात्रों ने नहीं खोला छात्रावास का ताला, नगर मजिस्ट्रेट ने अब छात्रों के पेरेंट्स को फोन करके बताया, आश्रम पद्धति स्कूल में अब छात्रों के आएंगे अभिभाव, कछात्र आश्रम पद्धति प्रशासन से हैं नाराज। 

➡शामली- गंगा अमृत हॉस्पिटल के प्रशासन की खुली दबंगई, मरीज पर फर्जी बिल बनाकर भुगतान का डाला दबाव, भुगतान न होने पर मरीज को नहीं कर रहे डिस्चार्ज, आहत परिजनों ने मामले में डीएम से गुहार लगाई, बताया कुछ गया, वसूला ज्यादा जा रहा है-परिजन। 

➡आगरा- रेलवे विभाग में नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी, कई पीड़ित लोगों ने एसएसपी से की मुलाकात, एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश, आरोपी और उसके भाई के खिलाफ केस के आदेश, फर्जी जॉइनिंग लेटर और चेक बुक देकर की धोखाधड़ी। 

➡फिरोजाबाद- दिनदहाड़े महिला से ज्वैलरी उतरवा ले गए शातिर, ऑटो पकड़ने जा रही महिला को शातिरों ने ठगा, 2 सोने के कड़े और अंगूठी उतरवाकर ले गए शातिर, भीड़भाड़ वाले इलाके में घटना से लोगों का भीड़ जुटी, शिकायत के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। 

➡लखीमपुर- कांवड़ियों को धक्का देकर मन्दिर से बाहर निकालने का मामला, मामले को लेकर हिन्दू संगठनों में इंस्पेक्टर के खिलाफ उबाल, विश्व हिन्दू परिषद ने इंस्पेक्टर को निलबिंत करने की मांग की, गोला इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय की कार्यशैली से बढ़ी नाराज़गी। 

➡कानपुर- ट्रैफिक इंस्पेक्टर हारून के खिलाफ टैक्सी चालकों का प्रदर्शन, ट्रैफिक इंस्पेक्टर पर बेवजह परेशान कर चालान करने का आरोप, टैक्सी चालकों ने पुलिस कमिश्नर से की इंस्पेक्टर की शिकायत, कानपुर कमिश्नरेट के साउथ ज़ोन के नौबस्ता चौराहे पर प्रदर्शन। 

➡अमरोहा- प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से सफाई करा रहे शिक्षक, छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चों से उठवाया जा रहा कूड़ा, शिक्षक स्कूल में बच्चों से करवा रहे है सफाई, स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, गजरौला थाने के मोहरका पट्टी का है वीडियो। 

➡बागपत- कांवड़ यात्रा को लेकर डीएम ने ली समीक्षा बैठक, कांवड़ यात्रा के मद्देनजर व्यापक बंदोबस्त हुए-डीएम, कांवड़ ऐप के माध्यम से कांवड़ियों को मिलेगा रूट, 200 CCTV कैमरों की निगाह में होगी कांवड़ यात्रा-DM, मिश्रित आबादी में कांवड़ियों के लिए शिविर- डीएम। 

➡कानपुर- वृद्ध महिला की संपत्ति कब्जाने पर दर्ज हुआ मामला, मुख्तार बाबा के भाई समेत छह लोगों पर दर्ज हुई FIR,  मामले में मुख्तार बाबा की भूमिका की भी की जाएगी जांच, वृद्ध महिला की 8 दुकानों पर दबंगों ने किया कब्जा, स्वरूप नगर थाने पर दर्ज हुआ मामला। 

➡कानपुर- पार्षद की मनमानी से क्षेत्रीय जनता परेशान, लाइन बिछाने के नाम पर खोद दी 500 मीटर सड़क, फर्जी ठेकेदार ने जेसीबी लगाकर खोद दी सड़क, फर्जी ठेकेदार मोहम्मद हसीन पर कई बार दर्ज हुई शिकायतें, पार्षद लियाकत अली विधायक निधि से काम कराने की कर रहे बात, आनंद बाग जलकल जोन 4 का है मामला। 

➡गाजियाबाद- पेरेंट्स एसोसिएशन ने एक बार फिर हल्ला बोला, एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, आरटीई के तहत एडमिशन ना लेने पर हल्ला बोला, मुख्यमंत्री से लेकर डीएम तक शिकायत पत्र भेजा, प्राइवेट स्कूलों पर कार्रवाई ना होने से आक्रोशित। 

➡रायबरेली- भूमाफिया ने फर्जी अभिलेखों पर कराया बैनामा, फर्जी क्रेता से कराया लाखों की जमीन का बैनामा, रजिस्ट्रार की नोटिस का भूमाफिया ने नहीं दिया जवाब, लेखपाल की मिलीभगत से करवाया दाखिल खारिज, सदर तहसील क्षेत्र के रामपुर का मामला। 

➡आगरा- फरार गैंगस्टर विनय श्रोती को पकड़ने में नाकाम पुलिस, 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर,  न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान हुआ था फरार, IG रेंज ने 50 हजार रुपए का घोषित किया हुआ है इनाम।

➡मिर्जापुर- अवैध खनन, परिवहन, ओवरलोडिंग पर प्रशासन सख्त, 35 ओवरलोड ट्रकों को सीज करने की कार्रवाई की, देर रात ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चला अभियान, 4 क्रशर प्लांटो का भी किया गया औचक निरीक्षण। 

➡मेरठ- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, रिश्वतखोर बाबू पर डीएम ने की कार्रवाई, तहसील सदर से हटाया गया भ्रष्ट देवेंद्र भास्कर, रिश्वतखोरी मामले पर डीएम ने बैठाई जांच, सदर तहसील में घूस लेते कैमरे में कैद हुआ था। 

➡आगरा- मंकीपॉक्स का पहला केस मिलने के बाद में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने तैनात की रैपिड रिस्पांस टीम, विदेशी सैलानियों पर स्वास्थ्य विभाग की कड़ी नजर, संदिग्ध मिलने पर आइसोलेट करने के किए इंतजाम।

➡संभल- मूर्ति खंडित करने का आरोपी हुआ गिरफ्तार, मूर्ति खंडित कर माहौल खराब करने का आरोप, संभल के चंदोसी कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡फतेहपुर- 7 साल के मासूम बच्चे की कुकर्म के बाद हत्या, पड़ोसी ने बच्चे की आंखें भी निकाली, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, हुसैनगंज के आलमपुर नरही गांव का मामला। 

➡प्रयागराज- इलाहाबाद विवि के छात्रों ने किया प्रदर्शन, फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन, छात्रों ने बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग, मांग न पूरी होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी, कुलपति कार्यालय के बाहर किया गया प्रदर्शन। 

➡आगरा-  लोगों के लाखों लेकर फरार हुए युवक, स्टेट बैंक के नाम से चल रही थी शाखा, मौके पर लोगों का हंगामा, पुलिस टीम मौके पर, जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के मारुति स्टेट का मामला। 

➡चमोली- चमोली जनपद की हेलंग की घटना को लेकर आक्रोश, सोशल मीडिया से सड़कों पर आ गया लोगों का आक्रोश, जनप्रतिनिधियों ने मुख्य बाजार में जमकर प्रदर्शन किया, महिलाओं से जबरदस्ती घास का गट्ठर छिनने का मामला, महिलाओं को घंटों पुलिस गाड़ी में रखने के बाद चालान काटा था.

➡बदायूं- डीएम दीपा रंजन ने किया बांधों के कटान का निरीक्षण, दातागंज के अहमदनगर बछौरा में किया निरीक्षण, बढ़ते जल स्तर को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश, निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्रामीणों से भी बात की.

➡अमरोहा- अवैध शराब के खिलाफ आबकारी टीम का छापा, टीम ने खेत में बनाई जा रही अवैध शराब पकड़ी, छापेमारी में 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, टीम ने 1500 क्विंटल लहन को नष्ट कराया, जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में छापेमारी, अवैध शराब बना रहे 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, हसनपुर के गंगा चोली गांव में पकड़ी अवैध शराब.

➡एटा- भारत समाचार की खबर का असर, मंदिर पर कब्जे की खबर को दिखाया था प्रमुखता से, डीएम ने अवैध अतिक्रमण को कराया ध्वस्त, पूजा करने से रोकने के आरोप निकले बेबुनियाद, मौके पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम, मिरहची थाना के गांव हिम्मतनगर बझेड़ा का मामला.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी का मामला, जिला जज की अदालत में शुरू हुई सुनवाई, राखी सिंह के अधिवक्ता दे रहे हैं दलीलें, केस की पोषणीयता पर चल रही है बहस, मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता भी कोर्ट में मौजूद.

➡हरदोई-  मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली, बदमाशों के पास से लूट का सामान बरामद। 

➡मेरठ- गद्दु गैंग के कुख्यात अपराधी पर कुर्की की कार्रवाई, अजहरूद्दीन उर्फ अज्जू पर हुई कुर्की की कार्रवाई, पुलिस ने 1 करोड़ से अधिक के 2 मकान किए कुर्क, अजरूद्दीन पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज, सोतीगंज और पटेल नगर के दोनों मकान हुए कुर्क, एएसपी विवेक यादव के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्रवाई।

➡मिर्जापुर- ग्राम प्रधान के ऊपर सरकारी धन हजम करने का आरोप, ग्राम प्रधान के ऊपर सरकारी धन हजम करने का आरोप, महिलाओं ने तहसील में प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, पेयजल के लिए भटक रहे ग्रामीण, प्रधान ने रिबोर घर में कराया, विकासखंड पटेहरा कला के जमुई गांव का मामला. 

➡बरेली- बंद कारखाने में युवक का शव मिलने से हड़कंप, 20 दिन पुराना बताया जा रहा युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, किला थाने के बाकरगंज नई बस्ती की घटना। 

➡जालौन- अघोषित बिजली कटौती से त्रस्त हुए लोग, रातभर लाइट न आने से लोगों ने लगाया जाम, पुलिस लोगों को समझाने का कर रही है प्रयास,  उरई कोतवाली क्षेत्र बघोरा का मामला। 

➡कौशाम्बी- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुरालीजनों पर प्रताड़ित कर मारने का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोखराज थाना के चक माहपुर पांडेमऊ का मामला।

➡नोएडा-  DLF मॉल में खुला मैडम तुसाद म्यूजियम, मोम के पुतलों का संग्रहालय नोएडा में खुला, PM मोदी,सचिन की मोम की प्रतिमा लगी, विराट कोहली की भी मोम की प्रतिमा मौजूद, प्रख्यात हस्तियों की मोम की मूर्ति रखी गई।

➡हरदोई - पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में  4 बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से 2 बदमाश हुए घायल, 15 जून को ज्वेलर्स से की थी लूट, 13 हजार नगदी,2 तमंचा,कारतूस बरामद, कासिमपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

➡मथुरा- इंस्पेक्टर अशोक कुमार के खिलाफ वकीलों ने की नारेबाजी, इंस्पेक्टर की कार्यशैली से परेशान वकीलों ने किया प्रदर्शन, छाता थाना अध्यक्ष अशोक कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पुस्तक का विमोचन किया, उत्तराखंड के धार्मिक मंदिरों पर आधारित है पुस्तक, लेखिका आराधना जोहरी की पुस्तक का किया विमोचन, देवभूमि के समस्त धार्मिक स्थल का उल्लेख किया गया, 1980 बैच की आईएएस अफसर हैं आराधना जौहरी। 

➡हल्द्वानी- शहर के जलभराव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, सर्किट हाउस में कुमाऊं कमिश्नर ले रहे बैठक, नगर निगम प्रशासन के अधिकारी है मौजूद, जलभराव की स्थिति से निपटने को लेकर बैठक, नहरो में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश, ओवर फ्लो वाले स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश।  

➡कालाढूंगी- स्वास्थ्य विभाग ने वृहद टीकाकरण अभियान चलाया, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने निरीक्षण किया, 61 विद्यालयों में टीकाकरण की शुरुआत की गई, 15 साल के बच्चों को दिमागी बुखार का लगा टीका। 

➡रुद्रपुर- जिला योजना समिति की बैठक में बजट पास, बैठक में 54.44 करोड़ रुपए का बजट पास, नए प्रस्ताव ना लेने पर सदस्यों का हंगामा, जिला प्रभारी मंत्री ने जिला योजना की बैठक की.

➡बागेश्वर- 13 अगस्त को लगेंगी बागेश्वर में राष्ट्रीय लोक अदालत, जिले के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी, पुराने सभी दिवानी, फौजदारी के लंबित मामले सुने जाएंगे.

➡रुड़की- तेज रफ्तार 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, बाइक सवार 1 युवक की दर्दनाक मौत,1 घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, थाना खानपुर के दल्लावाला के पास हुआ हादसा। 

➡दिल्ली- अग्निपथ स्कीम पर विवाद पर बोले संबित पात्रा, आप सांसद संजय सिंह को हकीकत पता नहीं- पात्रा, सेना में जाति के आधार पर भर्ती नहीं होती है- पात्रा, विपक्षी दल अब भ्रम पैदा कर रहे हैं– संबित पात्रा, सेना में धर्म,जाति के आधार पर नियुक्ति नहीं- पात्रा, अग्निपथ योजना पर विवाद करना दुखद- संबित पात्रा, सेना भर्ती प्रक्रिया में सरकार ने परिवर्तन नहीं किया- पात्रा, अरविंद केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल किए थे, आजादी बाद से एक ही भर्ती प्रक्रिया सेना में लागू- पात्रा, अंतिम प्रक्रिया करनी पड़े तो कैसे किया जाए- संबित पात्रा, सेना में धर्म इसलिए ही पूछा जाता है– संबित पात्रा। 

➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा का नामांकन, विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार हैं मार्गरेट अल्वा, मार्गरेट अल्वा ने अपना नामांकन दाखिल किया, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार रहे मौजूद, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को वोटिंग। 

➡दिल्ली- मेट्रो के डाउन लाइन पर केबिल चोरी का मामला, ब्लू लाइन के इंद्रप्रस्थ,यमुना बैंक स्टेशनों पर सेवा प्रभावित, सुबह से इन स्टेशनों पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हैं, वैशाली,नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी डाउन लाइन का मामला, ट्रैक सर्किट ड्रॉप,ट्रेन मैनुअल मोड पर चलाई जा रही। 

➡दिल्ली- केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान, अग्निपथ स्कीम पर बोले राजनाथ सिंह, पुरानी व्यवस्था ही कायम है- राजनाथ सिंह, 1949 से जारी व्यवस्था ही कायम- राजनाथ, भर्ती प्रक्रिया में कोई नई व्यवस्था नहीं- राजनाथ। 

➡दिल्ली- गो एयर की फ्लाइट को दिल्ली की ओर डायवर्ट किया गया, विमान के दूसरे इंजन में तकनीकी खराबी के चलते डायवर्ट, गो एयर के एक A320 विमान के दूसरे इंजन में आई खराबी, फ्लाइट VT-WGA G8-386 ने मुंबई से लेह के लिए उड़ान भरी थी, इंजन ओवरलिमिट के कारण वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा.

➡दिल्ली- नूपुर शर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली, SC ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तार पर रोक लगाई, नूपुर मामले में 10 अगस्त को अगली सुनवाई, 10 अगस्त तक नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को नोटिस जारी किया, नूपुर के वकील से विस्तृत हलफनामा दायर करने को कहा, नूपुर शर्मा पर फिलहाल कोई कार्रवाई न हो-सुप्रीम कोर्ट, फिलहाल किसी राज्य की पुलिस गिरफ्तारी न करे-SC

➡हरियाणा- DSP सुरेंद्र सिंह विश्नोई की निर्मम हत्या , खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर हत्या की, सूचना पर अवैध खनन रोकने पहुंचे थे DSP, मेवात में DSP को डंपर से कुचलकर मार डाला, खनन माफियाओं ने ली DSP सुरेंद्र की जान.


➡लखनऊ- योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज,कई अहम प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी,लोकभवन में सुबह 11 बजे से कैबिनेट बैठक,निजी विवि के आशय पत्र पर लग सकती है मुहर,कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी.

➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की प्रेसवार्ता आज,सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक प्रेस वार्ता करेंगे,राज्यमंत्री असीम अरुण दोपहर 1.30 बजे करेंगे प्रेसवार्ता,राज्यमंत्री गुलाब देवी दोपहर 2 बजे प्रेसवार्ता करेंगी.

➡हरिद्वार- IPS केवल खुराना, रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर की बढ़ीं मुश्किलें,दोनों के खिलाफ दर्ज मुकदमें की जांच फिर से होगी,CJM कोर्ट ने मामले में फाइनल रिपोर्ट को खारिज किया,CJM कोर्ट ने तीन महीने में जांच के आदेश दिए हैं,दोनों पर पद का दुरुपयोग कर आरोपियों को लाभ पहुंचाया,2012 में मंगलौर में नोएडा फैक्ट्री में अग्निकांड से जुड़ा है,अग्निकांड में 12 कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई थी,दोनों पर दर्ज मुकदमे में 2017 में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई,जिसका संज्ञान लेते हुए हरिद्वार सीजेएम कोर्ट ने आदेश दिया,फाइनल रिपोर्ट निरस्त कर दोबारा जांच के आदेश दिए हैं.

➡देहरादून- मौसम विभाग की भविष्यवाणी आखिरकार सच साबित हुई,उत्तराखंड में कई जिलों में सुबह से ही लगातार हो रही बारिश,मौसम विभाग के अनुसार आज बारिश का अनुमान था,देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश,बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है,20 जुलाई को भारी बारिश का रेड अलर्ट है,प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया,कल देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत,उधम सिंह, नगर और हरिद्वार जिले में अलर्ट,भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

➡मेरठ- PVVNL की लापरवाही से 5 दिन से इंडस्ट्री बंद,सुमित एग्रो,अलाइड ग्लास,देवप्रिया फाइबर बंद,मेरठ शहर की 3 बड़ी इंडस्ट्री में प्रोडक्शन बंद,33 KV अंडरग्राउंड केबल में हुई बड़ी खराबी,फॉल्ट लोकेटर ना होने से रुकी पड़ी है सप्लाई,मेरठ जैसे शहर में खराब पड़ा फॉल्ट लोकेटर,ऊर्जा निगम, इंडस्ट्री को हो रहा बड़ा नुकसान,नाकारा अफसरों के निकम्मेपन का शिकार सिस्टम.

➡बांदा- कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आगमन आज,शाम 7:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे कैबिनेट मंत्री,सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे सूर्य प्रताप शाही,बुधवार सुबह 10:00 बजे जनप्रतिनिधियों और नेताओं से मिलेंगे,11:00 बजे कृषि विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में होंगे शामिल,सूर्य प्रताप शाही यहां से चित्रकूट के लिए होंगे रवाना.

➡बाराबंकी- खुद को गोली मारने वाले युवक की ट्रामा सेंटर में मौत,मृतक ने पत्नी सहित बड़े भाई की की थी निर्मम हत्या,पिता पर हमला  कर खुद को मारी थी गोली,अस्पताल में मौत के बाद शव लेने से कतरा रहे परिजन,अंतिम संस्कार के लिए ग्राम प्रधान को दी गई जिम्मेदारी,थाना सुबेहा क्षेत्र के शुकुलपुर गांव का मामला.

➡आगरा- मानकों के विपरीत जनसेवा केंद्र का नवनिर्माण,ग्रामप्रधान प्रतिनिधि गुर्गों के साथ करा रहा नवनिर्माण,ग्रामसभा सदस्य ने निर्माण में धांधली के लगाए आरोप,30 वर्ष पुरानी नींव पर ही किया जा रहा नवनिर्माण,ग्रामीणों को सता रहा हादसा होने का डर,अकोला के ग्रामपंचायत जैगारा में हो रहा नवनिर्माण.

➡अमरोहा- सड़क हादसे में 2 कांवड़ियों की मौत का मामला,पुलिस की घोर लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में CM योगी ने बताई लापरवाही,लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं- CM,कांवड़ यात्रा के दौरान अमरोहा जैसी घटनाएं न हो- CM,कांवड़ियों की मौत के बाद 7 बसों में कई गयी थी तोड़फोड़.

➡अम्बेडकरनगर- एक महीन से बारिश न होने से किसान परेशान,एक महीने बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंचा मानसून,फसलों के साथ ही सूख रहे तालाब और पोखरे,बारिश की आस में धान की रोपाई पर पड़ रहा असर,बिन पानी खेत में सूख रही है धान की फसलें,किसान अपनी फसलों को लेकर है चिंतित.

➡मेरठ- वीवो मोबाइल कंपनी का IMEI घोटाला,क्राइमब्रांच ने कंपनी के खिलाफ तैयार की चार्जशीट,देश की सुरक्षा को सेंध लगा रही वीवो कंपनी,एक मोबाइल की IMEI 13 हजार फोन में मिली थी,ADG राजीव सभरवाल ने कराई थी री-इन्वेस्टिगेशन,शुरुआती जांच में कंपनी को दी गई थी क्लीनचिट.

➡लखीमपुर- इंस्पेक्टर की कार्यशैली से श्रद्धालुओं में बढ़ी नाराज़गी,पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं को गर्दन पकड़कर बाहर निकाला,इंस्पेक्टर, स्टाफ ने कांवड़ियों को धक्के देकर बाहर निकाला,सीसीटीवी में कैद करतूत पर इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की मांग,गोला कोतवाली में तैनात है इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय.

➡पीलीभीत- ग्राम पंचायत सचिव को पुलिस ने भेजा जेल,ग्राम पंचायतों में धोखाधड़ी करना पड़ा भारी,निलंबन के बाद डीएम के निर्देश पर दर्ज था केस,जगत,भांगाडाडी गांव में सचिव ने की थी घपलेबाजी,पुलिस ने सचिव पंकज आर्या को जेल भेजा,थाना अमरिया के नहर पुल से हुई गिरफ्तारी.

➡पीलीभीत- 5 दिनों से फरार चल रहे प्रेमी युगल ने खाया जहर,खुदखुशी की कोशिश, गांव के बाहर बाग में पड़े मिले दोनों,आनन फानन में प्रेमी युगल को अस्पताल में कराया भर्ती,हालात गम्भीर देखते हुए दोनों हायर सेंटर हुए रेफर,गजरौला थाना इलाके के लदपुरिया गांव का मामला.

➡बाराबंकी- त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडेय का कारनामा,थाने में सुलह कराने के नाम पर वसूले 10 हजार,मारपीट की घटना में सुलह के नाम पर की वसूली,पुलिस की नौकरी में दरोगा ने अकूत सम्पत्ति बनाई,मसौली थाने की त्रिलोकपुर चौकी इंचार्ज है कन्हैया पांडेय.

➡आगरा- 9 माह बाद निकलेगा कब्र से रफीक का शव,अक्टूबर 2021 में हुई थी संदिग्ध हालात में मौत,अपहरण, हत्या की धारा में दर्ज हुआ था केस,जांच के लिए शव कब्र से बाहर निकाला जाएगा,विधिक राय के बाद प्रशासन ने दी अनुमति,थाना सिकंदरा के चौमा गांव का मामला.

➡हरदोई- विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर,बीच बस्ती में 11 हजार वोल्टेज की विद्युत लाइन का टूटा तार,पचासों लोग बाल बाल बचे, ग्रामीणों में फैला आक्रोश,घंटों बाद भी पॉवर हाउस से नहीं पहुंचा कोई जिम्मेदार,सण्डीला क्षेत्र के बेगमगंज गांव का मामला.

➡टनकपुर- किरोड़ा बरसाती नाले में स्कूल बस पलटी,बस में केवल चालक और हेल्पर थे मौजूद,स्कूली बच्चों को लेने जा रही थी स्कूल बस,बरसाती नाला पार करने के दौरान हादसा,बस चालक और हेल्पर सुरक्षित निकले गए,नाले से बस को निकालने में जुटा प्रशासन.

➡बाराबंकी- चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडे पर रिश्वत लेने का आरोप,समझौता करा कर बदले में रुपये लेने का आरोप,पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र,चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडे तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर,थाना मसौली के त्रिलोकपुर चौकी का मामला.

➡गाजीपुर- 2 व्यापारियों को बदमाशों ने मारी गोली,फेरी लगाने वाले 2 व्यापारियों पर फायरिंग,लूट की नीयत से बदमाशों ने मारी गोली,दोनों व्यापारियों को लगे गोली के छर्रे,मैजिक वाहन से जा रहे थे दोनों व्यापारी,दुल्लहपुर थाने के धर्मांगतपुर का मामला.

➡मेरठ- वाहन कमेला सोतीगंज में आज फिर होगी कार्रवाई,गद्दू गैंग के कुख्यात अजहरुद्दीन पर होगी कार्रवाई,कबाड़ी अजरुदीन का मकान जब्त करेगी पुलिस,चोरी,लूट के वाहन काटकर करोड़ों रुपए कमाए,सोतीगंज का कुख्यात गैंगस्टर है अजहरुद्दीन उर्फ अजहर.

➡एटा- तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी,पशु को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी,एक यात्री की मौत, रोडवेज बस सवार 12 यात्री घायल,सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती,मलावन क्षेत्र के हरचंदपुर गांव के पास हुआ हादसा.

➡बांदा- न्यायालय सुरक्षा में तैनात सिपाही साइबर ठगी का शिकार,महिला की ब्लैकमेलिंग का शिकार हुआ सिपाही,75 हजार रुपए अपने खाते से किए ट्रांसफर,परेशान सिपाही ने थाने में कराया मामला दर्ज,शहर कोतवाली के न्यायालय सुरक्षा में तैनात है सिपाही.

➡कुशीनगर- कोटेदार, प्रधान के ससुर का बना जॉब कॉर्ड, पात्र गृहस्थी कार्ड,सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे कोटेदार और प्रधान के ससुर,भाजपा विधायक के पत्र का भी नहीं है अधिकारी पर कोई असर,फाजिलनगर ब्लॉक के कोइलसवा बुजुर्ग का मामला.

➡हल्द्वानी- नैनीताल में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी,अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का रेड अलर्ट,SDRF,पुलिस,आपदा प्रबंधन टीम हाईअलर्ट पर है,आज,कल नदी-नालों के पास ना जाने की सलाह,लोगों को पहाड़ों की यात्रा कम करने की अपील.

➡लखीमपुर- अचानक शारदा नहर में कूदा प्रेमी जोड़ा,युवक का इंतज़ार कर रही थी युवती,पास बात बिगड़ने पर लगाई छलांग,युवती के कूदने पर युवक भी नहर में कूदा,दोनों की तलाश में गोताखोर लगाए गए,सदर इलाके के रहने वाले हैं युगल.

➡बांदा- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव,8 दिनों से लापता महिला का शव कुएं में मिला,पानी पीने गए चरवाहों ने कुएं में शव उतराता देखा,परिजनों ने महिला की हत्या की आशंका जताई,कालिंजर थाने के करोला पुरवा की थी महिला.

➡चित्रकूट- ट्रेन से उतरते वक्त श्रद्धालु का पैर फिसला,चलती ट्रेन से नीचे गिरा श्रद्धालु,बाल-बाल बचा,श्रद्धालु के ऊपर से ट्रेन गुजरी, वीडियो वायरल,2 दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो,चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन का है वायरल वीडियो.

➡अमेठी- सीएम योगी आज 2:30 बजे पहुंचेंगे तिलोई स्थित राजभवन,राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के परिवार से मिलेंगे,मयंकेश्वर के छोटे भाई की कुछ दिनों पहले हुई थी मृत्यु,सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा.

➡बागपत- थाने में बंद वाहनों की होगी आज नीलामी,73 वाहनों की थाने में आज होगी नीलामी,दर्जनों गाड़ी, 50 से अधिक बाइकों की होगी नीलामी,एसडीम, सीओ, आरटीओ की मौजूदगी में होगी नीलामी,सिंघावली अहीर थाने में होगी नीलामी.

➡आगरा- ताजमहल पर सर्वर डाउन होने से सुबह से टिकट विंडो बंद,लगातार तीसरे दिन भी बनी है सर्वर की समस्या,बिना टिकट बुक किए हुए आए पर्यटक हो रहे परेशानी,सैलानियों को नहीं मिल पा रही ऑफलाइन टिकट.

➡रायबरेली- अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर घायल हुआ युवक,पुलिस ने युवक को अस्पताल भेजा, परिजनों को दी सूचना,हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर,भदोखर थाना क्षेत्र के मनहेरू गांव की घटना.

➡मेरठ- तीन फर्जी सिक्योरिटी कंपनियों का भंडाफोड़,बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित थी तीनों कंपनियां,कंपनी के मालिक समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज,परतापुर के रिठानी, शताब्दीनगर में कंपनियों के ऑफिस.

➡मसूरी- पर्यटक और स्थानीय दुकानदारों के बीच हाथापाई,आसपास के दर्जनों दुकानदार पर्यटक पर टूट पड़े,हाथापाई की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई,मसूरी के कुलड़ी पुलिस चौकी के पास की घटना.

➡सहारनपुर- महमूद अली की संपत्तियों की होगी जांच,जेल गए हैं पूर्व एमएलसी महमूद अली,जांच में राजस्व विभाग का सहयोग लिया जाएगा,गड़बड़ी मिलने पर जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

➡इटावा- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा,तेज रफ्तार डीसीएम पीछे से खड़े बस में घुसी,3 लोगों की मौके पर हुई मौत,2 गंभीर घायल,ऊसराहार के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की घटना.

➡लखीमपुर- पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर बड़ी चोरी,90 हजार की नगदी, 5 लाख के गहने चोरी,घर से कुछ दूरी पर खेत में टूटे मिले बक्से,ईसानगर के खमरिया में हुई चोरी की वारदात.

➡टिहरी- चंबा-आराकोट मार्ग पर खाई में गिरा ट्रक,SDRF की टीम ने घायल को किया रेस्क्यू,1 व्यक्ति की मौत,शव पोस्टमार्टम को भेजा,चम्बा थाने के चंबा-आराकोट मार्ग पर हादसा.

➡देहरादून- 1994 बैच के सिपाही सुरेश कंसवाल ने किया सुसाइड,सिपाही सुरेश कंसवाल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,थाना प्रभारी रायपुर मनमोहन नेगी ने इसकी पुष्टि की.

➡रायबरेली- घोड़ी के खेत चरने पर दो पक्षो में मारपीट,गांव में तनाव की स्थिति, कई थानों की फोर्स तैनात,गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव का मामला.

➡बिजनौर- डीसीएम-ट्रैक्टर की टक्कर से 1 दर्जन लोग घायल,पुलिस ने घायलों को सीएचसी में कराया भर्ती,नगीना थाना के सिटी डिग्री कॉलेज के पास हादसा.

➡प्रतापगढ़- जिला जेल के जेल कर्मी का वीडियो वायरल,बंदी से मिलाने के लिए रुपए ले रहा जेल कर्मी,पर्ची काउंटर पर रुपए लेते जेलकर्मी का है वीडियो.

➡अमेठी- CM योगी आदित्यनाथ का तिलोई आगमन आज,तेरहवीं संस्कार में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी,तेरहवीं संस्कार में यूपी के कई मंत्री भी पहुंचेंगे.

➡बागपत- बाइक सवार लुटेरों ने महिला से लूटी सोने की चेन,चौकी के पास ही लूट की वारदात को दिया अंजाम,खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में हुई वारदात.

➡मथुरा- राया थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी निलंबित,जनता से अभद्रता और लापरवाही का है आरोप,एसएसपी अभिषेक यादव ने की कार्रवाई.

➡झांसी- ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत,हादले में ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत,बरुआसागर थाने की सकरी पुलिया की घटना.

➡दिल्ली- श्रीलंका मुद्दे पर केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक,विदेश मंत्री एस जयशंकर की अगुवाई में होगी बैठक,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी बैठक में रहेंगी मौजूद.

➡दिल्ली- महंगाई के मुद्दे पर संसद भवन में कांग्रेस का प्रदर्शन,महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करेगी कांग्रेस,प्रदर्शन में राहुल गांधी के भी शामिल होने की संभावना.

➡दिल्ली- NCR में फिलहाल उमस भरी गर्मी राहत की संभावना कम,दिन में आज बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश की संभावना,दिल्ली में पूरे हफ्ते हल्की-फुल्की बारिश की संभावना.

➡दिल्ली- दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो देरी से चल रही,तकनीकी गड़बड़ी से देरी से चल रही मेट्रो,इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक के बीच मेट्रो प्रभावित,ऑफिस जाने वालों को दिक्कतों का सामना.

➡दिल्ली- उपराष्ट्रपति पद के नामांकन करेंगी मार्गरेट अल्वा,आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी मार्गरेट अल्वा,विपक्ष की साझा उम्मीदवार हैं मार्गरेट अल्वा,उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को होगी वोटिंग.

➡दिल्ली- अग्निपथ योजना पर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई,योजना के खिलाफ दाखिल 3 याचिकाओं पर सुनवाई,अग्निपथ योजना पर रोक लगाने की मांग की गई,सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर होगी सुनवाई.

➡दिल्ली- देश में 24 घंटे में कोरोना के 15,528 नए केस,24 घंटे में देश में कोरोना से 25 मरीजों की मौत,देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1,43,654,देश में कोरोना से अब तक कुल 43113623 ठीक हुए,देश में कोरोना से अब तक कुल 525785 मौत हुई.

➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह का राज्यसभा में नोटिस,CM केजरीवाल की सिंगापुर यात्रा पर रोक लगाने पर नोटिस,संजय सिंह ने सदन में नियम 267 का नोटिस दिया,सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी से जवाब मांगा,निर्वाचित मुख्यमंत्री की यात्रा पर रोक क्यों?- संजय 

➡दिल्ली- नूपुर शर्मा की याचिका पर SC में सुनवाई आज,जस्टिस सूर्यकांत,जमशेद पारडीवाला की बेंच करेगी सुनवाई,नूपुर शर्मा ने याचिका में गिरफ्तारी पर रोक की मांग की,सभी एफआईआर को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की,8 राज्यों में दर्ज 9 FIR में गिरफ्तारी पर रोक की मांग.

➡दिल्ली- प्रीमियम ट्रेनों में लगने वाला सर्विस चार्ज खत्म,रेलवे ने आईआरसीटीसी को जारी किया सर्कुलर,पुराने आदेश में 50 रुपए फिक्स सर्विस चार्ज था,चाय पानी जैसी सुविधाएं सामान्य कीमत पर मिलेंगी,नाश्ता और खाना सफर के दौरान महंगा मिलेगा,राजधानी, दुरंतो, शताब्दी ट्रेन में लगता था सर्विस चार्ज.

➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह का केंद्र सरकार पर हमला,मोदी सरकार का घटिया चेहरा देश के सामने आया-संजय,अग्निवीर योजना में जाति पूछने पर सवाल उठाए,पहली बार 'सेना भर्ती'  में जाति पूछी जा रही-संजय,क्या दलितों-पिछड़ों को सेना भर्ती के काबिल नहीं मानते?-संजय,मोदी जी आपको 'अग्निवीर' बनाना है या 'जातिवीर'-संजय


➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता,लगभग 25 क्विंटल गांजा किया बरामद,एलपीजी टैंकर कैप्सूल में भरकर ले जा रहे थे,मादक पदार्थ के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार,बरामद गांजे की कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए,यूपी एसटीएफ ने झांसी के बबीना से किया अरेस्ट.


➡लखनऊ- इन्दिरा नगर में नशे में धुत युवक युवतियों का तांडव,बीच सड़क पर जमकर मारपीट,नशे धुत युवक युवती,भीड़ बढ़ता देख छेड़खानी का आरोप लगा कर घंटों बवाल,इंदिरानगर थाना क्षेत्र के मुंशीपुलिया के पास की घटना.


➡लखनऊ- यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक आज,सुबह 11 बजे लोकभवन में होगी कैबिनेट बैठक,बैठक के बाद 12 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी.


➡बस्ती- 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कागज में कराया मुक्त,बंजर भीटा की जमीन पर बने दो स्कूलों पर कार्रवाई,बहादुरपुर ब्लॉक के नगरखास में कब्जाई गई थी बंजर जमीन,बंजर जमीन पर बना था संस्कृत पाठशाला और इंटर कॉलेज,अभिलेखों में हेराफेरी कर बंजर जमीन पर चल रहा था स्कूल,भीटे की जमीन पर बना था सूर्य कुमारी बालिका स्कूल,बंजर जमीन पर बने दोनों स्कूलों पर अब होगी कार्रवाई,40 साल से सरकार की जमीन पर किया गया था कब्जा,8 नवंबर 2012 के आदेश का नहीं हो रहा था अनुपालन,डीएम की सख्ती के बाद दोनों स्कूल की खतौनी निरस्त,फर्जीवाड़ा कर सरकारी जमीन को अपना बता लिया मुआवजा,स्कूल के प्रबंधकों पर जुर्माना और वसूली की होगी कार्रवाई.


➡फिरोजाबाद- विद्युत विभाग की लापरवाही ने 4 पशुओं की ली जान,विद्युत तार टूटकर गिरने से 4 पशुओं की झुलसकर मौत,कर्मचारियों द्वारा सही से तार न जोड़ने पर गिरी तार,बकाया भुगतान न होने पर कर्मचारियों ने काटी थी तार,गलत तरीके से तार जोड़ने पर टूटकर गिरी थी तार,गलत तार जुड़ने से कई घटों के विद्युत उपकरण फुंके थे,अधिकारियों की मनमानी के चलते काटे गए थे तार,नारखी थाना क्षेत्र के रैमजा गांव का मामला.


➡बुलंदशहर- मामूली विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला,पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती,गंभीर अवस्था में डॉक्टरों ने हायर सेंटर किया रेफर,पीड़ित ने 4 युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया,सभासद के नाबालिग बेटे समेत 4 लोगों पर आरोप,चाकू से गोदकर घायल करने का सभासद के बेटे पर आरोप,उधारी के पैसे लेनदेन को लेकर बताया जा रहा विवाद,खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के चौहट्टा मोहल्ले का मामला.


➡उन्नाव- उन्नाव पुलिस का एक और वीडियो आया सामने,रायबरेली का हिस्ट्रीशीटर पुलिस से हांथ छुड़ाकर भागा,हिस्ट्रीशीटर हरेंद्र सिंह पुलिस से हांथ छुड़ाकर भागा,हिस्ट्रीशीटर की दबंगई,पुलिस की बेबसी का वीडियो,रोड निर्माण का विरोध कर रहे दोस्त के लिए आया था,विरोध कर रहे दोस्त की मदद को आया था हिस्ट्रीशीटर,हिस्ट्रीशीटर पर बिहार थाना क्षेत्र में भी दर्ज हैं मुकदमे,बिहार थाना क्षेत्र के डिहवा गांव का मामला.


➡अमरोहा- पुलिस की बाइक सवार बदमाश से हुई मुठभेड़,एक लाख का इनामी बदमाश उमर गिरफ्तार,पुलिस की फायरिंग में बदमाश को लगी गोली,मुठभेड़ में सिपाही अखिलेश भी हुआ घायल,दोनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,बदमाश के पास से बाइक, तमंचा,कारतूस बरामद,बदमाश 2018 से हत्या के मामले में चल रहा था वांछित,सैदनगली क्षेत्र के कुआडाली के जंगलों में हुई मुठभेड़.


➡बुलंदशहर- डीएम-एसएसपी ने कांवड़ व्यवस्थाओं का जायजा लिया,कांवड़ मार्गों,शिवालयों की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा,व्यवस्था देखने अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचे डीएम-SSP,डीएम और एसएसपी ने कांवड़ यात्रियों से बातचीत भी की,SSP ने थाना प्रभारीयों को सिस्टम सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,गुलावठी, बीबी नगर, स्याना, कोतवाली देहात क्षेत्र का निरीक्षण किया.


➡मेरठ- पुलिस तानाशाही से परेशान प्रधान रश्मि का इस्तीफा,सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने पर मारपीट,गांव के गुंडों ने ग्राम प्रधान से की थी बदसलूकी,ग्राम प्रधान रश्मि ने दर्ज कराया था केस,जॉनी थानेदार ने नहीं की आरोपियों पर कार्रवाई,ग्राम प्रधान,परिजनों को जान से मारने की धमकियां,डीएम ऑफिस पहुंचकर रश्मि ने दिया इस्तीफा.


➡संभल- शिक्षक पर नाबालिग से छेड़छाड़,रेप की कोशिश का आरोप,सरकारी स्कूल के शिक्षक पर लगा गंभीर आरोप,स्कूल की ड्रेस देने के बहाने शिक्षक ने बुलाया था घर,पीड़ित परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ थाने में दी तहरीर,पुलिस मामले की जांच में जुटी,आरोपी शिक्षक फरार,संभल कोतवाली क्षेत्र के सरकारी स्कूल का मामला.


➡सम्भल- सफाई कर्मियों के वेतन से काटा EPF नहीं पहुंचा खाते में,नगर पालिका ने ईपीएफ अन्य कार्यों में किया खर्च,एक साल का ईपीएफ वेतन से काटा 50 लाख रुपए,112 सफाई कर्मियों के वेतन से काटे जाते हैं 3720 रुपए,सफाई मजदूरों को भी नहीं छोड़ रही नगर पालिका,संभल के चंदोसी नगर पालिका का मामला.


➡मेरठ- घाटे से जूझ रहे विकास प्राधिकरण की दरियादिली,24 करोड़ की जमीन 198 रुपए में RRTS को दी,जमीन पर बनेगा रैपिड रेल स्टेशन, बिजली स्टेशन,प्राधिकरण ने 1990 में अधिग्रहण की थी जमीन,इसी तर्ज पर बस अड्डे के लिए जमीन मांग रहा रोडवेज,शताब्दीनगर में बनेगा RRTS स्टेशन, बिजलीघर.


➡कानपुर- पुलिस से बचने के लिए बजरंग दल का सहारा ले रहे अपराधी,अपराधियों का नया घर बनता जा रहा है बजरंग दल,कानपुर में दो अपराधी बजरंग दल के बने बड़े पदाधिकारी,मछली माफिया नीरज करिया ने ली बजरंग दल की शरण,बजरंग दल का जिला सह संयोजक बनाया गया नीरज करिया.


➡गाजियाबाद- भाजपा नेता पर रोडरेज में तानी पिस्टल,मामले की शिकायत पर दर्ज हुआ केस,बीजेपी किसान मोर्चा के महामंत्री के साथ घटना,महामंत्री के साथ हुई घटना का वीडियो आया सामने,कार टकराने के बाद दोनों पक्षों में हुआ था विवाद,मसूरी थाना क्षेत्र के इन्द्रगढ़ी गांव की घटना.


➡रायबरेली- परिषदीय स्कूलों में बच्चों से बनवाया जा रहा भोजन,पढ़ने जाने वाली छात्राओं से भोजन बनवाया जा रहा,भोजन पकाते छात्राओं का वीडियो हुआ वायरल,पूर्व माध्यमिक स्कूल बिन्नवां का बताया जा रहा वीडियो,वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप.


➡मेरठ- सीसीएसयू की आज की LLB परीक्षा रद्द,स्कूल से लेकर कॉलेज तक 27 जुलाई तक बंद,शहर का भैसाली बस अड्डा भी बंद किया गया,बागपत,शामली के लिए बाईपास से मिलेंगी बसें,दिल्ली जाने वाली बसों के रूट भी बदले गए,हरिद्वार की ओर बिजनौर होकर जाएंगी बसें.


➡मेरठ- कावड़ यात्रा को लेकर लापरवाह छावनी बोर्ड,कैंट इलाके में सड़क पर गड्ढे नहीं भरे गए,बोर्ड बैठक का आदेश जमीन पर नहीं उतरा,गड्ढों में भरी गई मिट्टी बारिश में बह गई,कैंट के पूर्व,वर्तमान विधायकों ने की थी शिकायत,कावड़ियों की सुविधा के लिए गंभीर नहीं बोर्ड.


➡उन्नाव- आपसी विवाद में युवक को मारी गोली,चचेरे भाई पर गोली मारने का आरोप,युवक गोली लगने से हुआ गंभीर घायल,युवक का सीएचसी में चल रहा इलाज,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,फतेहपुर 84 के गजफ्फरपुर पैसरा का मामला.


➡फिरोजाबाद- डकैती और हत्या के आरोपियों को उम्रकैद की सजा,कोर्ट ने 50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया,2014 में 9 आरोपियों ने घटना को दिया था अंजाम,7 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई,2 लोग बरी हुए,टुंडला इलाके में बदमाशों ने डाली थी डकैती.


➡वाराणसी- ज्ञानवापी और मां श्रृंगार गौरी मामले में सुनवाई,जिला जज की अदालत में मामले की सुनवाई पूरी,राखी सिंह के अधिवक्ता ने रखा अपना पक्ष,केस की पोषणीयता पर जिला जज कोर्ट में बहस,जिला कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई आज होगी.


➡वाराणसी- सावन के पहले सोमवार पर लाखों भक्तों ने किया दर्शन,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में दर्शन करने पहुंचे 5 लाख भक्त,कल रात 8 बजे तक 5 लाख भक्तों ने बाबा के दर्शन किए,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद ऐतिहासिक भीड़.


➡कानपुर- युवक पर गुंडों ने चापड़ से किया हमला,चापड़ से हमलाकर युवक को किया लहूलुहान,पैसे देने से मना करने पर गुंडों ने हमला किया,पुलिस ने दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया,किदवई नगर थाना क्षेत्र के दीप तिराहे की घटना.


➡बागपत- सरस्वती नर्गिंस होम पर स्वस्थ्य विभाग ने मारा छापा,डीएम,सीएमओ के आदेश पर नर्गिंस होम पर छापेमारी,नोडल अधिकारी ने अल्ट्रासाउंड मशीन को किया सीज,बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के छपरौली रोड पर है नर्गिंस होम.


➡टिहरी- तेज रफ्तार ट्रक खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुई,हादसे में एक व्यक्ति की मौत,एक व्यक्ति लापता,सूचना पर पहुंची पुलिस लापता व्यक्ति की तलाश में जुटी,चम्बा थाना क्षेत्र के गुनोगी गांव के पास की घटना.



➡अम्बेडकरनगर- शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा घर,जवान नायब सूबेदार भगवान सिंह हुए थे शहीद,जम्मू कश्मीर के पुंछ में शहीद हुए थे जवान,राजेसुल्तानपुर के पोखर भिट्टा निवासी नायब सूबेदार थे.


➡सोनभद्र- संदिग्ध हालत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला,रेलवे स्टेशन से 200 मीटर दूर झाड़ी में मिला शव,मौके पर पहुंची चोपन पुलिस जांच पड़ताल में दुटी,चोपन क्षेत्र के गुरमुरा रेलवे स्टेशन के पास की घटना.


➡अल्मोड़ा- एसपी अल्मोड़ा ने सभी थानों को किया अलर्ट,मौसम विभाग की चेतावनी को लेकर किया अलर्ट,द्वाराहाट क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी की,आपात स्थिति में बचाव-राहत कार्य का दिया प्रशिक्षण.


➡सोनभद्र- सन्दिग्ध हालत में घायल अवस्था में मिला युवक,इलाज के दौरान युवक की ट्रामा सेंटर में हुई मौत,ओबरा पुलिस को अज्ञात लोगों के खिलाफ दी तहरीर,सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र का मामला.


➡फतेहपुर- चार तमंचों के साथ युवक की फोटो वायरल,एक मोहल्ले के सभासद का बेटा बताया जा रहा,अलग अलग बोर के 4 तमंचों,कारतूस के साथ फोटो,फतेहपुर के सैयदवाड़ा मोहल्ले निवासी है युवक.


➡कानपुर- पुलिस ने 10 वर्षों से अलग रह रहे दंपत्ति को मिलाया,दोनों ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया,घाटमपुर के पतारा पुलिस चौकी में दोनों को मिलाया.


➡दिल्ली- कल राष्ट्रपति चुनाव में 99 प्रतिशत मतदान हुआ,4,796 निर्वाचकों में से 99 प्रतिशत ने मतदान किया,देश के 10 राज्यों में 100 फीसदी मतदान हुआ,10 राज्यों, पुडुचेरी में 100 प्रतिशत मतदान हुआ,निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव हुआ-चुनाव आयोग,संसद भवन समेत 30 केन्द्रों पर चुनाव संपन्न हुआ,छत्तीसगढ़, गोवा, केरल में 100 प्रतिशत मतदान हुआ,गुजरात, हिमाचल प्रदेश, केरल में 100 प्रतिशत मतदान,कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर में 100 प्रतिशत मतदान,सिक्किम, तमिलनाडु,पुडुचेरी में 100 प्रतिशत मतदान,राज्य मुख्यालयों में 40 सांसदों को वोट देने की अनुमति थी,संसद भवन में 9 विधायकों को वोट देने की अनुमति थी,अन्य राज्यों के मुख्यालयों में दो विधायकों को अनुमति थी,736 मतदाताओं में से 728 मतदाताओं ने वोट डाला- राज्यसभा सचिवालय,जिसमें 719 सांसद,9 विधायक शामिल हैं- राज्यसभा सचिवालय,राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं का 98.91% मतदान रहा.


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन