समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

10 जुलाई 2022


➡लखनऊ- स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में बड़ा स्कैंडल,जांच कमेटी ने तबादलों में स्कैंडल पर लगाई मुहर,स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार,डिप्टी सीएम के पत्र के बाद जांच के बड़ा खुलासा,500 से ज्यादा डॉक्टरों के तबादलों में गड़बड़ी,CMO और CMS के तबादलों में भी गड़बड़ी की गई,ACS अमित मोहन प्रसाद सवालों के घेरे में हैं,तत्कालीन डीजी हेल्थ भी गड़बड़ी में शामिल थे, तबादला कांड के बाद 30 जून को रिटायर हो गए थे डीजी हेल्थ,स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रशासन ने नोटिस जारी की,स्वास्थ्य विभाग में  स्कैंडल की लीपापोती,10 दिन बीतने के बाद भी अबतक कोई कार्रवाई नहीं,500 से ज्यादा डॉक्टरों के तबादलों में गड़बड़ी की गई है,तत्कालीन डीजी हेल्थ वेदव्रत सिंह ने किया मनमाना खेल.

➡लखनऊ- मुलायम सिंह के आवास पहुंचे डॉ. दिनेश शर्मा,शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे डॉ. दिनेश शर्मा,पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा संवेदना व्यक्त करने पहुंचे,‘साधना गुप्ता के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की’,गरीबों की सेवा के लिए तत्पर रहती थीं- दिनेश शर्मा,साधना गुप्ता का जाना अपूर्णीय क्षति- डॉ दिनेश शर्मा

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,आज बकरीद का पर्व मनाया जा रहा-पाठक,सभी प्रदेश वासियों को मुबारकबाद- पाठक,मुसलमान भाइयों को तहे दिल से बधा-पाठक,मुलायम की पत्नी के निधन पर दुख जताया,साधना जी का जाना बहुत ही दु:खद –पाठक,‘ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें.’

➡लखनऊ- नि:शुल्क जांच एवं मेडिसिन शिविर का उद्घाटन,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया उद्घाटन,आस्था मैटरनिटी,लेप्रोस्कोपी सेंटर में कार्यक्रम,शिविर में आए मरीजों,लोगों को मुफ्त दवा दी गई,सनातनी पंजाबी महासभा ने लगाया गया शिविर,आशियाना इलाके में है आस्था सेंटर.

➡लखनऊ- मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचे सीएम योगी,शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे सीएम योगी,साधना गुप्ता के निधन पर संवेदना व्यक्त की,मुलायम सिंह यादव,अखिलेश यादव से मिले CM,सीएम योगी आदित्यनाथ ने संवेदना व्यक्त की.

➡लखनऊ- मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे डिप्टी सीएम,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संवेदना व्यक्त की,मुलायम सिंह यादव की पत्नी का कल निधन हुआ था.

➡देहरादून- कांग्रेस नेता ने सीएम से मंत्री की शिकायत की,मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ शिकायत की,मंत्री धन सिंह रावत पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे,मंत्री के विभागों में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप,कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने सीएम से की शिकायत,सीएम पुष्कर धामी से मिलकर शिकायत पत्र सौंपा,रिटायर्ड जज से जांच कराने का किया आग्रह

➡बुलन्दशहर- लापता छात्र हर्ष का 20 घंटे बाद भी नहीं लगा सुराग,स्कूल से संदिग्ध हालत में गायब हुआ था कक्षा 2 का छात्र,परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका,ग्रामीणों के साथ पंड्रावल चौकी का किया घेराव,पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी,छतारी के गांव शेखुपुर का रहने वाला है लापता हर्ष.

➡अलीगढ़- प्राचीन मंदिर को लेकर किशनपुर में हंगामा,देवी मां के स्टील दरबार को उठाकर ले जाते लोगों ने पकड़ा,हंगामे की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस,स्थानीय लोगों ने स्टील के दरबार को किया बरामद,मंदिर की प्रॉपर्टी को लेकर चल रहा है विवाद,क्वार्सी थाना इलाके के किशनपुर इलाके का मामला.

➡अमरोहा- भाजपाइयों ने मुस्लिम समाज को दी ईद की बधाई,ईदगाह पर पहुंचकर नमाज़ियों की सेवा की,भाजपा नेता अभिनव कौशिक ने लगाया शिविर,नमाज़ियों को शर्बत पिलाकर की सेवा,BJP नेता ने दिया हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय,सैदनगली नगर पंचायत में नमाज़ियों को पिलाया शर्बत.

➡पिथौरागढ़- उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते सड़कें क्षतिग्रस्त,बारिश के कारण सड़कों की हालत बहुत खराब हो गईं,जगह-जगह लैंडस्लाइड होने के कारण सड़क मार्ग बंद,पिथौरागढ़ में भी स्थिति सही नहीं हैं,सड़क हुईं बाधित,ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा.

➡बुलन्दशहर- पानी के विवाद को लेकर किसान की निर्मम हत्या,2 दिन पूर्व पड़ोसी से हुआ था किसान पवन का विवाद,आरोपी ने खेत पर सिर पर फावड़ा मारकर की हत्या,पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार,शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के सेहतपुर वेरी का मामला.

➡आगरा- ससुराल आए व्यक्ति की आंखों में झोंकी मिर्च,बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ था विवाद,दुकानदारों से बाइक खड़ी करने पर विवाद,आरोपियों ने पीड़ित पत्नी के साथ की मारपीट,घायल पति का अस्पताल में चल रहा इलाज,एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया सब्जी मंडी की घटना.

➡चमोली- कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हुआ,कर्णप्रयाग-उमटा के पास मलबा आने से हाईवे बंद,पहाड़ी से मलबा आने से बन्द हुआ हाईवे,एनएच द्वारा मलबा हटाने का काम जारी,बारिश के चलते जगह-जगह हो रहा भूस्खलन,दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लगी.

➡कुशीनगर- कुशीनगर पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने,मुठभेड़ में घायल अपराधी हुआ फरार,पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में चल रहा था इलाज,पुलिस अभिरक्षा से फरार पशु तस्कर इमामुल, फरार पशु तस्कर की खोजबीन में जुटी पुलिस.

➡बुलंदशहर- शराब के ठेके पास शराबियों की पिटाई का वीडियो वायरल,हंगामा कर रहे थे शराबी, गाली गलौज करने पर भीड़ ने पीटा,शराबियों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,रोडवेज बस स्टैंड के पास का है वायरल वीडियो.

➡हाथरस- ईदगाह पर ईद उल अजहा की पढ़ी गई नमाज,नमाज के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स रही तैनात,नमाज पढ़ने के बाद डीएम-एसपी से मिला मुस्लिम समाज,कोतवाली सदर क्षेत्र के मुरसान गेट ईदगाह का मामला.

➡कोटद्वार- कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मेहरबान सिंह संदिग्ध मौत,दूसरे हिस्ट्रीशीटरों पर पुलिस की कड़ी निगरानी,हिस्ट्रीशीटरों को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर-ASP,हिस्ट्रीशीटरों की छानबीन की जा रही है- एएसपी.

➡बुलंदशहर- रजवाहे में युवक का शव मिलने से सनसनी,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा,शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है पुलिस,खुर्जा नगर के तेलिया घाट रजवाहे का मामला.

➡मैनपुरी- सकुशल अदा की गई बकरीद की नमाज,26 ईदगाह 88 मस्जिदों में पढ़ी गई नमाज,सार्वजनिक स्थानों पर नहीं की जाएगी कुर्बानी -एसपी,पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

➡बाराबंकी- करंट की चपेट में आई मासूम बच्ची गम्भीर,पंखे में उतरे करंट से घायल हुई मासूम बच्ची,सीएचसी में इलाज से बच्ची की हालत में हुआ सुधार,रामसनेहीघाट इलाके के मठ मुरारपुर गांव की घटना.

➡गोंडा- सकुशल संपन्न हुई ईद उल अजहा की नमाज,कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने अदा की नमाज,शहर देहात में अकीदत के साथ मना त्योहार,लोगों ने गले मिलकर दी बकरीद की शुभकामनाएं.

➡बाराबंकी- मिट्टी का अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई,1 जेसीबी, 3 ट्रैक्टर ट्रॉली, 1 बाइक बरामद,लोनीकटरा थाना के बड़वल गांव के पास का मामला.

➡हल्द्वानी- केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का बयान,अग्निपथ योजना को लेकर दिया बयान,युवा देश प्रेम के साथ जुड़ा है- अजय भट्ट,भर्ती के लिए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेश हुए-अजय भट्ट,योजना देश के भविष्य के लिए बेहतर होगी-भट्ट

➡कौशाम्बी- हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ा मंदबुद्धि व्यक्ति,नीचे उतारने के लिए की जा रही कड़ी मशक्कत,करारी थाना क्षेत्र के फरीदनपुर गांव का मामला.

➡लखीमपुर- ऑल्ट न्यूज़ पत्रकार मो. जुबैर के खिलाफ वारंट,पिछले साल दर्ज हुए धारा 295A केस को लेकर वारंट,कल 11 जुलाई को कोर्ट में पेशी होगी,मोहम्मदी कोर्ट में लाया जाएगा मो. जुबैर.

➡अलीगढ़- स्कूल की ड्रेस पहने छात्र का शव माछुआ रजवाह में मिला,करीब 8 से 10 वर्षीय बच्चे का शव रजवाह में उतराता मिला,गोताखोर ने बच्चे का शव रजवाह से निकाला बाहर,हरदुआगंज के सिकंदरपुर माछुआ झाल रजवाह का मामला.

➡चंदौली- धूमधाम से मनाया जा रहा रक्षा मंत्री का जन्मदिन,चंदौली के लाल राजनाथ सिंह का 71वां जन्मदिन,भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया राजनाथ का जन्मदिन,बच्चों ने काटा केक, दीर्घायु होने की कामना की,केक और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को दी बधाई.

➡फर्रुखाबाद- जिले में बकरीद की सकुशल संपन्न हुई नमाज,बड़े ईदगाह पर हजारों लोगों ने अता की नमाज,डीएम, पुलिस अधीक्षक ने बकरीद की दी मुबारकबाद,ड्रोन समेत चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल किया गया तैनात,मऊदरबाजा क्षेत्र में ईदगाह पर अता की गई नमाज.

➡आगरा- बदमाशों एटीएम उखाड़ने का किया प्रयास,एटीएम मशीन नहीं ले जा पाए बदमाश,मौके पर पहुंची पुलिस टीम छानबीन में जुटी,इंडिया वन कम्पनी का है एटीएम,बिना सुरक्षा गार्ड के चल रहा था एटीएम,ताजगंज थाना के श्यामो मोड़ का मामला.

➡मुरादाबाद- ईदगाह में पढ़ी गई ईद उल अजहा की नमाज,शांतिपूर्ण तरीके से ईदगाह में अदा हुई नमाज,सपा सांसद एसटी हसन ने भी ईदगाह में पढ़ी नमाज,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रहे ईदगाह में मौजूद,गलशहीद इलाके के ईदगाह मैदान में पढ़ी गई नमाज.

➡कानपुर- चेक डैम के पास पड़ा मिला बुजुर्ग का शव,मृतक नुनाहा नरसिंह गांव का है निवासी,मृतक के बेटों ने की पिता के रूप में पहचान,चौबेपुर पुलिस ने शव को निकाला बाहर,पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,चौबेपुर के जरारी चेक डैम के पास की घटना.

➡मैनपुरी- अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार,अवैध शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद,थाना कोतवाली पुलिस,एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई.

➡अलीगढ़- किशोरी से खेत में 4 युवकों ने किया रेप,शोर सुनकर पहुंचे लड़की के भाई ने बचाया,1 आरोपी युवक बताया जा रहा है गिरफ़्तार,पीड़ित के परिजनों ने 4 युवकों पर दर्ज कराया केस,इगलास थाना इलाके के एक गांव का मामला.

➡चमोली- कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर आवाजाही सुचारू,बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे शुरू,दोपहर 12 बजे आवाजाही के लिए सुचारू किया,पुलिस प्रशासन मौके पर,वाहनों को निकाला जा रहा.

➡सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत,सड़क किनारे पेड़ से लटका मिला शव,पुलिस घटना से जता रही अनभिज्ञता,मोतिगरपुर के रामपुर विरतिहा गांव का मामला.

➡सुल्तानपुर- चोरों ने प्राथमिक विद्यालय को बनाया निशाना,ब्रॉडबैंड, सोलर पैनल, कई पंखे सहित सामान  चोरी,लंभुआ के उमरपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡बुलन्दशहर- लापता मासूम छात्र हर्ष का रजवाहे में मिला शव,स्कूल से संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ था गायब,24 घंटे बाद अलीगढ़ के हरदुआगंज में मिला शव,सिकंदरपुर मछुआ रजवाहे में मिला मासूम का शव,अपहरण के बाद मासूम की हत्या के बाद फेंका शव,परिजनों, ग्रामीणों ने लगाया जाम, पुलिस समझाने में जुटी.

➡गाजियाबाद- युवक ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी,राजनगर सेक्टर 10 में चारपाई पर मिला शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिया भेजा,कविनगर थाना क्षेत्र की घटना.

➡आगरा- बेकरी की दुकान में लगी भीषण आग,आग लगने से हजारों रुपए का नुकसान,थाना छत्ता क्षेत्र के कश्मीर बाजार की घटना.

➡बलिया- चितबड़ागांव इंस्पेक्टर की दबंगई आई सामने,विवादित जमीन पर बैठकर इंस्पेक्टर ने कराया सीमांकन,सीमांकन की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम,बिना आदेश के सीमांकन कराने का पूछा कारण,SDM ने पुलिस प्रशासन पर जताई नाराजगी,चितबड़ागांव के कझारी गांव का मामला.

➡सम्भल- सड़क हादसे में 4 की मौत का मामला,सीएम योगी ने खबर का लिया संज्ञान,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,अफसरों को घायलों के उचित इलाज के दिए निर्देश,परिजनों को राहत पहुंचाने के दिए निर्देश,सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी,नखासा थाना क्षेत्र में हुआ था हादसा.

➡दिल्ली- ‘काली’ के विवादित पोस्टर मामले के बीच पीएम का बयान,भारत पर मां काली का असीम आशीर्वाद- पीएम मोदी,विश्व कल्याण की भावना से भारत आगे बढ़ रहा- PM,आध्यात्मिक ऊर्जा को लेकर भारत बढ़ रहा है- पीएम,‘आस्था पवित्र होती है,शक्ति हमारी पथ प्रदर्शक होती है.’

➡दिल्ली- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज जन्मदिन,राजनाथ सिंह के आवास पर नेताओं का तांता,बधाई देने पहुंच रहे हैं राजनाथ सिंह के आवास,पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने राजनाथ सिंह को बधाई दी.

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी ने ईद पर मुबारबाद दी,PM ने ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी,पीएम मोदी ट्वीट कर मुबारकबाद दी.

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने अमित शाह से मुलाकात की,हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं कुलदीप बिश्नोई,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले कुलदीप बिश्नोई,मुलाकात के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा रहे मौजूद,कुलदीप बिश्नोई ने अपने ट्विटर की कवर फोटो भी बदली,कवर पेज से राहुल और सोनिया गांधी की हटाई तस्वीर,कुलदीप बिश्नोई जल्द बीजेपी में हो सकते हैं शामिल.

➡दिल्ली- दिल्ली के रोहिणी जेल के 82 अफसरों पर FIR दर्ज,दिल्ली पुलिस आर्थिक अपराध शाखा ने FIR दर्ज की,रोहिणी जेल के 82 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ FIR,सुकेश चंद्रशेखर से डेढ़ करोड़ महीना रिश्वत लेने का आरोप,जेल के अफसरों पर महाठग सुकेश की मदद करने का आरोप,सुकेश ने तिहाड़ जेल में रहकर 200 करोड़ की ठगी की थी,सुकेश ने गृह मंत्रालय का अफसर बनकर ठगी की थी.


➡लखनऊ- धूमधाम से मनाई जा रही बकरीद का त्योहार,बकरीद पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम,प्रदेश में 28260 मस्जिदों-ईदगाह में हो रही नमाज,152 कंपनी पीएसी, 11 कंपनी केंद्रीय पुलिस बल तैनात,2167 संवेदनशील जहा अतिरिक्त फोर्स की गई तैनात,सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर विशेष निगरानी,डीजीपी मुख्यालय से की जा रही मॉनीटरिंग,सभी सीनियर अफसर खुद फील्ड में डटे,खुले स्थानों पर कुर्बानी कर पर लगाई गई रोक,लखनऊ में मस्जिद और ईदगाह पर कड़ी सुरक्षा,नमाज को लेकर किया गया रूट डायवर्ट.

➡लखनऊ- बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी का बयान,मुलायम सिंह जी का लंबा राजनैतिक जीवन-रीता जोशी,मेरे पिता जी के समय से पारिवारिक रिश्ते हैं- जोशी ,नेता जी की पत्नी का निधन दु:ख का विषय है-जोशी,परिवार से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है-जोशी,‘परिवार गमगीन है भगवान परिवार को शक्ति प्रदान करे’

➡लखनऊ- बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट,मायावती ने ट्वीट कर बकरीद की बधाई दी,समस्त देशवासियों को बकरीद की बधाई-माया,‘मुस्लिम भाई-बहनों को ईद-अल-अज़हा की दिली मुबारकबाद’,सुखी़, सम्पन्न व शान्त जीवन की शुभकामनाएं-माया,‘खुशियों में पड़ोसी गरीबों,मजलूमों को भी शामिल करें’

➡लखनऊ- मुलायम सिंह यादव के घर नेताओं का पहुंचना जारी,सांसद रीता बहुगुणा जोशी संवेदना व्यक्त करने पहुंची,मुलायम सिंह के आवास पहुंची रीता बहुगुणा जोशी.

➡अलीगढ़- आपसी रंजिश को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष,खूनी संघर्ष के दौरान डबल मर्डर की वारदात,खूनी संघर्ष के दौरान 2 लोगों की हत्या की गई,पिता और पुत्री की गोली मारकर हत्या की गई,मारपीट और पथराव में कई लोग घायल भी हुए,पूर्व प्रधान पक्ष ने घर में घुसकर की थी फायरिंग,एक दिन पहले दुकान में हुई थी लाखों की चोरी,पूर्व प्रधान पक्ष पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था,पुलिस ने मौके से 5 लोगों की गिरफ्तार किया है,पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई,लोधा थाना इलाके के गांव मूसेपुर की घटना.

➡चमोली- बारिश बनी मुसीबत,जनजीवन अस्त व्यस्त,चमोली कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाइवे पर यातायात बाधित,चट्टान टूटने से शनिवार दोपहर से सडक़ मार्ग बंद है,बीआरओ ने देरशाम तक सडक़ खोलने में काफी मशक्कत की,हाइवे के बंद हो जाने से नारायणबगड़ में यात्री,मुसाफिर फंसे,लामबगड़ खचडा नाला के पास बदरीनाथ हाई वे बंद,बैनाकुली में भी गिर रहे है पहाडी से पत्थर.

➡रुद्रप्रयाग- देर रात्रि से हो रही रुक-रुककर हो रही बारिश,बारिश के चलते नदियों का जलस्तर में बढ़ोतरी,कई ग्रामीण अंचलों की यातायात व्यवस्था ध्वस्त,9 लिंक मोटरमार्ग जगह जगह मलबा आने से बाधित,चारधाम यात्रा का मुख्य वैकल्पिक मार्ग अभी तक बाधित,केदारनाथ सहित अन्य धामों ने यात्रा सुचारु की,सभी तहसीलो में आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें तैनात.

➡आगरा- प्राथमिक विद्यालय में नहीं पहुंच रहे टीचर,बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे टीचर,स्कूल के बाहर शिक्षकों का इंतजार करते छात्र,इंतजार कर लौट रहे जाते हैं छात्र और छात्राएं,बंद पड़े प्राथमिक विद्यालय को बनाया भूसा घर,स्कूल की बल्डिंग में भूसा और अनाज भरते हैं,पिनाहट के उमरैठा के रघुवीरपुरा प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡मुरादाबाद- ईदगाह में पढ़ी गई बकरीद की नमाज,भारी संख्या में नमाजी मस्जिद में रहे मौजूद,नमाज के लिए किए गए थे विशेष इंतजाम,शांतिपूर्ण तरीके से ईदगाह में अदा की गई नमाज,सपा सांसद एसटी हसन ने भी ईदगाह में पढ़ी नमाज,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद,गलशहीद इलाके की ईदगाह में पढ़ी गई नमाज.

➡कानपुर देहात- दबंगों पर प्लाट पर कब्जा करने का आरोप,किसान अपने प्लाट में बनवा रहा था मकान,पीड़ित किसान ने दबंगों पर कब्जा का लगाया आरोप,कई बार डीएम से शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई,पीड़ित किसान न्याय के लिए दर-दर भटकने पर मजबूर,थाना मंगलपुर के झींझक इलाके का मामला.

➡चित्रकूट- ग्राम सचिवालय में बार-बालाओं का डांस,बार बालाओं ने अश्लील गानों पर लगाए ठुमके,ग्राम सचिवालय मे बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल,वीडियो वायरल होने पर महकमे में मची खलबली,कर्बी विकास खंड के मकरी पहरा ग्राम पंचायत का वीडियो,दो दिन पहले का बताया जा रहा वायरल वीडियो.

➡अलीगढ़- लोधा में दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष,पूर्व प्रधान और अन्य पक्ष के बीच फायरिंग,दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे,पथराव,खूनी संघर्ष में 2 लोगों की मौत की सूचना,मारपीट और पथराव में कई लोग घायल,एसएसपी समेत भारी पुलिस बल मौजूद,लोधा थाना इलाके के गांव मूसेपुर की घटना.

➡सम्भल- पशुशाला की जगह पर पुलिस की मिलीभगत से कब्जा की कोशिश,दबंगों ने घर का समान रख की कब्जा करने की कोशिश,पुलिस कब्जा करने के आरोपियों पर नहीं कर रही कार्रवाई,पीड़ित ने कब्जा की कोशिश का वीडियो बनाकर किया वायरल,रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव पवारी का मामला.

➡मिर्जापुर- जनता दल यू का जिले में विराट समाजवादी समागम,पार्टी विस्तार के लिए मड़िहान के कलवारी में जनसभा,यूपी में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जनसभा,बड़े नेता, सांसद राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह करेंगे समागम,नेता सतेंद्र पटेल समर्थकों के साथ करेंगे पार्टी ज्वाइन.

➡देहरादून- धामी सरकार में दायित्वों को लेकर जोर आजमाइश,संगठन ने 100 से अधिक नामों की सूची CM को सौंपी,वर्तमान और पूर्व विधायक भी दिख रहे कतार में,सूत्रों की माने तो अगले कुछ दिनों में मिल सकते दायित्व,सरकार अनुभव,सक्रियता और सेवा को दे सकती महत्व.

➡प्रयागराज- बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा,संगम नगरी प्रयागराज में बकरीद की नमाज संपन्न,ईदगाह में संपन्न हुई ईद-उल-अजहा की नमाज,नमाजियों ने ईदगाह पर पहुंचकर नमाज अदा की,नमाज के बाद एक दूसरे ने गले मिलकर मुबारकबाद दी.

➡रायबरेली- युवक की लाठी-डंडों से जमकर की पिटाई,आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने की पिटाई,डीह क्षेत्र के जंगल में ले जाकर की पिटाई,मारने पीटने के बाद 5 हजार रुपए भी छीने,6 लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज,पीड़ित युवक शहर कोतवाली क्षेत्र का निवासी.

➡अम्बेडकरनगर- जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट,दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है वीडियो,सम्मनपुर थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव का मामला.

➡बरेली- इमरान ने सुरेंद्र बनकर की दोस्ती और निकाह,धर्मांतरण के बाद जबरन मीट खिलाने की कोशिश की,कम्प्यूटर कोचिंग के दौरान हुई थी युवती से मुलाकात,शिकायत पर इमरान के खिलाफ दर्ज हुआ केस,इज्जतनगर थाना के बिहारमान नगला का मामला.

➡मेरठ- जिलेभर में मनाई जा रही है बकरीद,सभी मस्जिदों में हुई बकरीद की नमाज,नमाज के दौरान अफसर पुलिस रहे तैनात,शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई,ADG, IG, DM, SSP  ईदगाह में रहे मौजूद,अफसरों ने नमाजियों को दी ईद की बधाई.

➡अमरोहा- ईदगाह पर हुई बकरीद की नमाज अदा,जिले भर की सभी ईदगाह, मस्जिदों में हुई नमाज,नमाज़ के दौरान भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल,DM और SP समेत आलाधिकारी रहे मौजूद,शांतिपूर्ण नमाज होने से अफसरों में राहत की सांस ली.

➡देहरादून- बिन्हार में लांघा-मटोगी मोटर मार्ग पर मलबा,कुलेथ के पास लगातार आ रहा मलबा,सड़क बंद,बार बार सड़क बंद होने से ग्रामीण होते परेशान,विकासनगर के बिन्हार क्षेत्र में आवागमन बाधित,लगातार बारिश के चलते पहाड़ियों से आता मलबा.

➡देहरादून- पहाड़ जाने को तैयार नहीं बिजली अधिकारी,कर्मचारी,ऊर्जा निगम में तबादलों पर उठ रहे सवाल,कई प्रशिक्षु अधिकारियों की तैनाती हुई निरस्त,6 लेखाधिकारियों के 17 जून को हुए थे तबादले,तबादला सूची में 4 जुलाई को हुआ बड़ा संशोधन.

➡चमोली- मूसलाधार बारिश के चलते संपर्क मार्ग बाधित,बारिश से राष्ट्रीय उद्यान संपर्क मार्ग बाधित,सैलानियों को घांघरिया में ही रोका गया,राष्ट्रीय उद्यान का पैदल संपर्क मार्ग बाधित,द्वारी पेरा टॉप और ग्लेशियर प्वाइंट में मार्ग क्षतिग्रस्त.

➡बदायूं- बाइक खड़ी करने को लेकर गुंडों ने की मारपीट,मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल,बीच-बचाव में आई महिलाओं को भी गुंडों ने पीटा,पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया,बिसौली कोतवाली के मोहल्ला सराय का मामला.

➡शाहजहांपुर- 70 लाख रुपये की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार,पकड़े गये तस्कर के पास से 340 ग्राम चरस बरामद,नेपाल से सस्ते दामों में चरस खरीद कर करता था सप्लाई,चौक कोतवाली पुलिस तस्कर शहनवाज को किया गिरफ्तार.

➡मेरठ- केमिकल फैक्ट्री में अचानक लगी भीषण आग,सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर,कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू,भीषण आग में लाखों का माल जलकर राख,परतापुर क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया का मामला.

➡देहरादून- प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से 225 सड़कें बंद,3 नेशनल हाइवे भी भूस्खलन के चलते हुए बाधित,आज भी 5 जिलों के लिए यलो अलर्ट किया गया जारी,देहरादून,उत्तरकाशी,चमोली,पिथौरागढ़,बागेश्वर में अलर्ट जारी.

➡बुलंदशहर- ईदगाह मे पढ़ी गयी ईद उल अजहा की नमाज,नमाज के वक्त ईदगाह पर पहुंचे आलाधिकारी,अधिकारियों ने सभी नमाजियों से की अपील,खुर्जा मे ईदगाह पर शांति पूर्वक पढ़ी नमाजियों ने नमाज.

➡आगरा- उमस भरी गर्मी से मिली राहत,सुबह से हो रही है तेज बारिश,बारिश ने नगर निगम की पोल,शहर में कई जगह हुआ जलभराव,ताजनगरी की सड़कें हुईं जलमग्न,राहगीरों को निकलना हुआ मुश्किल.

➡देहरादून- विकासनगर के सिहंनीवाला रपटे में फंसी कार,सिहंनीवाला रपटे में पानी के बहाब में फंसी कार,कार सवार 2 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया,कार सवार एक व्यक्ति लापता, तलाश जारी.

➡ललितपुर- संदिग्ध अवस्था में पहाड़ियों पर मिला युवक शव,आकाशीय बिजली की चपेट से मौत की आशंका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना बार सेमरा लड़वारी गांव का मामला.

➡देवरिया- जिले में बकरीद की पढ़ी जा रही है नमाज,डीएम,एसपी ने गले मिलकर और टॉफी देकर दी बधाई,47 संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट नियुक्ति,कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी जा रही नमाज.

➡संभल- ट्रांसफार्मर में आग लगने से 4 लोग झुलसे,आग में 2 महिला,बच्चा समेत 4 लोग झुलसे,घायलों को उपचार के लिए भेजा गया अस्पताल,नखासा के अंजुमन चौराहा दीपासराय का मामला.

➡लखीमपुर खीरी- जंगली हाथियों ने गन्ने की फसल को रौंदा,जंगली हाथियों को देख किसान खेत से भागे,हाथियों के झुंड में एक दर्जन से ज्यादा हाथी,निघासन के खैरीगढ़ में हाथियों का आतंक.

➡कानपुर देहात- शराब के नशे में युवक ने की आत्महत्या,कमरे के अंदर कुंडे के सहारे की आत्महत्या,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना सिकन्दरा के खोजाफूल गांव का मामला.

➡रायबरेली- आधा दर्जन दबंगो ने होटल मैनेजर को पीटा,दबंगो ने मैनेजर को लात घूंसो से जमकर पीटा,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,सदर कोतवाली क्षेत्र के मटिहा की घटना.

➡रुड़की- ईदगाह,मस्जिद में ईद उल अजहा की नमाज अदा हुई,देश में अमन चैन की मांगी गई दुआ,मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने कराई नमाज अदा,कुर्बानी खुले में कतई ना करें-मुफ्ती.

➡ललितपुर- राजस्व अभिलेखों से गायब तालाब,गूगल ने खोजे जनपद के 1245 तालाब,राजस्व अभिलेखों में दर्ज हैं मात्र 172 तालाब,राजस्व विभाग की हेराफेरी की खुली पोल.

➡कोटद्वार- पहाड़ों में लगातार बारिश से रौद्र रूप ले रहे नदी-नाले,कोटद्वार का गिवई स्रोत का बरसाती गदेरे का रौद्र रूप,रिहायशी इलाकों में रह रहे लोगों में दहशत व्याप्त.

➡लखीमपुर- जंगली हाथियों ने रौंदी गन्ने की फसल,हाथियों को देख किसान खेत से भागे,झुंड में एक दर्जन से ज्यादा हाथी,निघासन के खैरीगढ़ में हाथियों का आतंक.

➡सहारनपुर- कांवड़ यात्रा में 2 पैसेंजर ट्रेनें हरिद्वार तक चलेंगी,पैसेंजर का विस्तार कांवड़ के दौरान हरिद्वार तक,जल्द इन ट्रेनों के चलाने की घोषणा कर दी जाएगी.

➡आगरा- ताजमहल पर अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज,नमाज के दौरान पुख्ता रहे सुरक्षा के इंतजाम,3 घंटे मुफ्त रहा सैलानियों के लिए ताजमहल का दीदार.

➡गाजियाबाद- बुजुर्ग महिला के कान के कुंडल बदमाशों ने लूटे,मॉर्निंग वॉक पर निकली थी बुजुर्ग महिला,सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पटेल नगर की घटना.

➡रायबरेली- समाधान दिवस में फरियादियो से अभद्रता,लालगंज कोतवाल पर अभद्रता का आरोप,लालगंज कोतवाल का वीडियो हुआ वायरल.

➡️फेसबुक पर युवती से प्यार के बाद सीमा पार कैसे पहुंचा कासगंज का युवक, खुफिया एजेंसियां हुईं सक्रिय ।

कासगंज के सहावर से लापता हुए युवक की फेसबुक पर युवती से दोस्ती है। युवती बांग्लादेश की रहने वाली बताई गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक भी बांग्लादेश पहुंच गया है। अब इस मामले में  खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गईं हैं।   
 उत्तर प्रदेश के कासगंज में करीब एक माह पूर्व घर से बिना बताए बांग्लादेश जा पहुंचे युवक के मामले में अब खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। खुफिया एजेंसियों की टीम पहले ही परिवार के लोगों से संपर्क करके जानकारियां जुटा चुकी है। परिजनों से पूछताछ भी की गई है। युवक किन परिस्थितियों में बांग्लादेश पहुंचा इस बात की जांच एजेंसियां कर रही हैं। विदेश मंत्रालय के निर्देशों पर जांच शुरू हुई है। परिवार के लोग लगातार पुलिस से बेटे की वापसी की मांग कर रहे हैं।

थाने में दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी 

सहावर के नवी नगर निवासी जुबैर छह जून को घर से बिना बताए लापता हो गया था। जिसकी गुमशुदगी सहावर थाने में दर्ज हुई। सहावर थाने की जांच पड़ताल में सामने आया कि युवक पश्चिम बंगाल से 6 माह के टूरिस्ट वीजा पर बांग्लादेश चला गया है। पुलिस ने मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी। मामला विदेश मंत्रालय में पहुंचने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। केंद्रीय एजेंसियां इस बात का पता लगा रहीं हैं कि युवक किन परिस्थितियों में बांग्लादेश गया। 

महिला मित्र का नाम आया सामने 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की एंजिल क्वीन सिमी नाम की महिला मित्र से फेस बुक पर संपर्क में था। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया तो अब केंद्रीय खुफिया एजेंसियां इस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं। इस बात की भी आशंका है कि कहीं युवक हनी ट्रैप गिरोह का शिकार तो नहीं हुआ या फिर आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा कोई मामला तो नहीं है। पुलिस की जांच पड़ताल में जब युवक के बांग्लादेश पहुंचने की बात सामने आई तो पुलिस ने मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी। विदेश मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय जांच एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं। युवक के बाबा शमीम, पिता नसीम व शब्बे बेगम को बेटे के वतन वापसी का इंतजार है।

खुफिया एजेंसियां कर रहीं जांच 

सहावर  सीओ अजीत चौहान ने बताया  कि बांग्लादेश पहुंचे युवक के मामले में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के द्वारा जांच की जा रही है। युवक किन परिस्थितियों में बांग्लादेश पहुंचा। महिला मित्र किसी प्रतिबंधित संगठन से तो नहीं जुड़ी, वजह क्या है इन सब तथ्यों पर जांच जारी है। 


➡️जयपुर : 9 जुलाई 2022 को इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट जयपुर चैप्टर की प्रबंध समिति की बैठक जयपुर के ग्रांड सफारी होटल में आयोजित की गई। 
जयपुर चैप्टर के चेयरमैन श्री मुकेश व्यास जी ने आई एस टी डी की नियमावली तथा मैन्युअल के बारे में सदस्यों को अवगत कराया तथा वर्ष में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के कैलेंडर की भी चर्चा कर उन को अंतिम रूप दिया। चैप्टर चेयरमैन ने आई एसटीडी प्लेटफार्म से होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता को लेकर समिति के सदस्यों से अपने विचार साझा किए। प्रबंधन समिति में ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट डिप्लोमा कार्यक्रम के संचालन के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने सदस्यों को आई एसटीडी जयपुर चैप्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया तथा हाल ही में बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी के प्रबंधकों के लिए एक सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए आई एस टी डी फैकल्टीज का धन्यवाद किया इस बैठक में  सदस्यों की सहमति से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी निर्णय लिए गए।

📢स्थानांतरण/तैनाती  निरीक्षक/उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस जनपद एटा
1- निरीक्षक श्री विजय पाल सिंह –प्रभारी रिट सैल एटा से विवेचना इकाई अपराध शाखा। 
2– निरीक्षक श्री सुरेंद्र कुमार पांडे –विवेचना इकाई अपराध शाखा से प्रभारी रिट सैल एटा।
3– उप निरीक्षक श्री विजय सिंह –प्रभारी चौकी पटियाली गेट, थाना कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी गोदाम थाना कोतवाली नगर एटा।
4– उपनिरीक्षक श्री रितेश ठाकुर– प्रभारी चौकी गोदाम, थाना कोतवाली नगर एटा से प्रभारी चौकी पटियाली गेट, थाना कोतवाली नगर एटा।
5– उपनिरीक्षक श्री अजय कुमार– प्रभारी चौकी जावड़ा, थाना कोतवाली देहात एटा से थाना कोतवाली देहात एटा। 
6– उपनिरीक्षक श्री रूपचंद सिंह– पुलिस लाइन एटा से प्रभारी चौकी जावड़ा, थाना कोतवाली देहात एटा।
7– उपनिरीक्षक श्री अफसर खान– पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी पिवारी थाना मारहरा एटा। 
8– उपनिरीक्षक श्री अजब सिंह– पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना जैथरा एटा।
9– उपनिरीक्षक श्री चंद्रशेखर त्रिपाठी– पुलिस लाइन से थाना जलेसर एटा।
10– उपनिरीक्षक श्री श्रवण कुमार –पुलिस लाइन से थाना जसरथपुर एटा।
11–  उपनिरीक्षक श्री नरेंद्र सिंह पुलिस लाइन से रिट सेल एटा।
12– उपनिरीक्षक श्री प्रमोद कुमार – पुलिस लाइन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक बागवाला।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रम,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शिविर का करेंगे शुभारंभ,नि:शुल्क जांच, मेडिसिन शिविर का करेंगे शुभारंभ,सनातनी पंजाबी महासभा कराएगा शिविर का आयोजन,मेडिसिन शिविर में निःशुल्क होगा दवाओं का वितरण,सुबह 10 बजे शिविर का शुभारंभ करेंगे डिप्टी सीएम,आस्था मैटरनिटी एंड लेप्रोस्कोपी सेंटर में शिविर,कानपुर रोड के आशियाना के सेक्टर-एच में है सेंटर.


➡लखनऊ- देश भर में मनाया जा रहा ईद उल अजहा का पर्व,लखनऊ की मस्जिदों और ईद गाहो में होगी नमाज़,सुबह 10 बजे ऐश बाग ईद गाह में होगी नमाज़,सुबह 11 बजे आसिफी मस्जिद हुसैनाबाद में नमाज,सुबह 5: 45 बजे कपुरथला जामा मस्जिद में में नमाज़,सुबह 9:30 बजे इमामबाड़ा शहनाजफ हजरतगंज में नमाज.


➡लखनऊ- सीएम योगी आज अंश धारक प्रमाण पत्र वितरित करेंगे,50.10 लाख अंश धारक कृषकों वितरित करेंगे प्रमाण पत्र,ऑडिटोरियम लोक भवन में वितरित करेंगे प्रमाण पत्र,सुबह 10 बजे अंश धारक कृषकों वितरित करेंगे प्रमाण पत्र.


➡लखनऊ- आप का तिरंगा शाखा का “स्वच्छ सरोवर अभियान”,नदियों के सफ़ाई अभियान में शामिल होंगे कार्यकर्ता,डा.भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर होगी चर्चा,आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी होंगे शामिल.


➡लखनऊ- सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस,मंत्री कपिल देव अग्रवाल 12 बजे करेंगे पीसी,मंत्री संदीप सिंह 12.30 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस,मंत्री योगेंद्र उपाध्याय,अजीत पाल,रजनी तिवारी करेंगे पीसी.


➡लखनऊ- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की बड़ी घोषणा,5 देशों में यूक्रेन के राजदूतों को बर्खास्त किया,जर्मनी, भारत, चेक गणराज्य में राजदूत बर्खास्त,नॉर्वे और हंगरी में भी राजदूत किए गए बर्खास्त.


➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू,त्यौहारों को देखते हुए धारा 144 लागू,विस के 1 किमी की परिधि में प्रर्दशन पर रोक,जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर ने जारी किया आदेश.


➡लखनऊ- सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी का निधन,सीएम योगी सुबह 7 बजे जाएंगे मुलायम यादव के आवास,पार्थिव शरीर के आखिरी दर्शन करेंगे सीएम योगी.


➡लखनऊ- मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव का निधन,लखनऊ के पिपरा घाट पर होगा अंतिम संस्कार,दोपहर 1 बजे पिपरा घाट पर होगा अंतिम संस्कार.


➡लखनऊ- सीएम योगी आज LULU मॉल का शुभारंभ करेंगे,अंसल सुशांत गोल्फ सिटी में करेंगे शुभारंभ,शाम 7 बजे LULU मॉल का शुभारंभ करेंगे सीएम.


➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जन्मदिन,जन्मदिन पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन,सुबह 10 बजे मदन प्लाज़ा में होगा आयोजन.


➡बस्ती- रेप की धमकी देने पर किशोरी ने की आत्महत्या,वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करके लगाई फांसी,किशोरी ने युवक पर जान से मारने का लगाया आरोप,गांव के ही युवक पर रेप की धमकी देने का आरोप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्मट के लिए भेजा,बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र का मामला.


➡ग्रेटर नोएडा- मकान के अंदर बोरी में मिला युवती का शव,दरवाजा तोड़कर निकाला गया युवती का शव,युवती का पुरुष मित्र मौके से हुआ फरार,लिव इन में किराए पर रह रहे थे युवक युवती,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बीटा 2 थाना क्षेत्र के गामा सेक्टर की घटना.


➡रायबरेली- पुलिस की गाड़ी ने कई ठेलों में मारी टक्कर,पुलिस की गाड़ी से हुए हादसे में 3 लोग घायल,नशे में धुत पुलिस कर्मियों को लोगों ने पकड़ा,हादसे के समय सिविल ड्रेस में सभी पुलिस कर्मी,शहर कोतवाली के पुलिस लाइन चौराहे के पास की घटना.


➡रायबरेली- रायबरेली में पुलिस, बदमाशों के बीच मुठभेड़,पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिताफ्तार,मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश घायल,दोनों बदमाशों को अस्पताल में किया गया भर्ती,डलमऊ लालगंज बॉर्डर पर हुई पुलिस से मुठभेड़.


➡जौनपुर- मिट्टी उठाने के विवाद में की जमकर फायरिंग,फायरिंग में गोली लगने से युवक गंभीर घायल,गोली लगने से जिपं सदस्य राहुल, पवन घायल,घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर,मीरगंज थाना क्षेत्र के करियांव का मामला.


➡रामपुर- नगर कोतवाली इलाके में लेखपाल की पिटाई,कार में टक्कर लगने के बाद हुई थी कहासुनी,कहासुनी में आरोपियों ने लेखपाल को पीटा,लेखपाल ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर,रामपुर के नगर कोतवाली इलाके का मामला.


➡कानपुर- जोमैटो ब्वॉय के साथ स्पा संचालक ने की मारपीट,जोमैटो ब्वॉय को पीटकर स्पा संचालक ने पार्सल छीना,पीड़ित शुभम वर्मा ने किदवई नगर थाना में दी तहरीर,किदवई नगर के म्यूजिकल फाउंटेन के पास का मामला.


➡देहरादून- उत्तराखंड के श्रद्धालुओं से सीएम धामी ने की बात,अमरनाथ यात्रा मार्ग में फंसे हैं उत्तराखंड के श्रद्धालु,सीएम ने श्रद्धालुओँ को दिया मदद का आश्वासन,सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए हम प्रयासरत-CM धामी.


➡संभल- संभल में भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत,दो बाइकों की भिड़ंत में 4 लोगों की मौत,हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती,नखासा थाना के खग्गूपुरा के पास की घटना.


➡मिर्ज़ापुर- तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर दुकान में घुसी,दुकान के बाहर बैठे 3 व्यक्ति गंभीर घायल,घायलों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती,चील्ह थाना के पुरजागिर चौराहे की घटना.


➡बाराबंकी- बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी,हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती,लोनी कटरा के भिलवल चौराहे का मामला.


➡कौशांबी- किशोर का संदिग्घ हालत में मिला शव,फंसी के फंदे पर लटकता मिला शव,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका,पिपरी के गिरिया खालसा का मामला.


➡हरदोई- ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत,शटरिंग लादकर जा रहा था ट्रैक्टर,हरदोई के मल्लावां इलाके का मामला.


➡दिल्ली- पीएम मोदी 'प्राकृतिक कृषि सम्मेलन' को संबोधित करेंगे,सुबह 11.30 बजे 'प्राकृतिक कृषि सम्मेलन' को संबोधित करेंगे,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मेलन को संबोधित करेंगे,गुजरात के सूरत में आयोजित है 'प्राकृतिक कृषि सम्मेलन.'


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन