समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

15 जुलाई 2022

➡️196 केंद्रों पर 682 लोगों को लगी प्रीकाशन डोज़ - कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ज़रूर कराएं ।
कासगंज - सीएमओ ने बिड़ला अस्पताल व अशोकनगर पर बूस्टर डोज़ का किया उद्घाटन ।
जनपद में 18 से 59 वर्ष आयु के लोगों के लिए निःशुल्क बूस्टर यानि एहतियाती टीका लगना शुरू हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को अशोकनगर व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरला पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अवध किशोर प्रसाद ने प्रीकॉशन डोज अभियान का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि 18 से 59 वर्ष के लोगों को प्रिकाशन डोज़ लगाने के लिए 196 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 682 लोगों को बूस्टर डोज़ से प्रतिरक्षित किया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.अंजुश सिंह ने बताया कि -18 वर्ष से 59 वर्ष के समस्त लाभार्थी जिनको कोविड टीके की दूसरी खुराक लगे 6 माह या 26 सप्ताह व्यतीत हो चुके है प्रीकोशन डोज के लिए पात्र है, अपने नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर बूस्टर डोज़ लगवा लें । उन्होंने सभी से अपील की है समय से बूस्टर डोज़ लगवाकर कोरोना से बचाव करें | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि कोरोना टीकाकरण के साथ कोरोना प्रोटोकॉल भी ज़रूरी है ।
 जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ ने बताया कि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरला व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पवसरा पर  प्रत्येक एक कार्य दिवस में कोवेक्सीन तथा कविदशील्ड की प्रथम डोज, द्वितीय डोज तथा प्रीकोशन डोज लाभार्थियों को लगाई जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह, जिला शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ, यूनिसेफ डीएमसी अनुराग दीक्षित,हसरत अली, शुशील कुमार, बीपीएम सुनील कुमार,हसरत अली, पिंटू कुमार,अनुष्का, रश्मि तथा वंदना उपस्थित रहे।

➡️कासगंज : एसडीएम नितिन कुमार व चाइल्ड लाइन टीम ने अमापुर में रुकवाया बाल विवाह ।
जिले के अमापुर ब्लॉक के लोहिया नगर में शुक्रवार को एसडीएम/ प्रोबेशन अधिकारी नितिन कुमार व चाइल्ड लाइन 1098 टीम ने बाल विवाह रोका ।
एसडीएम / प्रोबेशन अधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि जिले के कोई भी नावालिग़ किशोर किशोरियों के बाल विवाह नहीं किया जाए यदि कोई बाल विवाह करता है तो उसके खिलाफ बाल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और नाबालिग बच्चों से बाल श्रम बाल शोषण कराने वाले दुकानदार एवं ढाबे पर फैक्ट्री मे रेस्टोरेंट्स में कार्य कराते पकड़े जाने पर  लोगो के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । एसडीएम ने बताया कि अमापुर के लोहिया नगर की 12 वर्षीय (काल्पनिक नाम) मीना का (काल्पनिक नाम) 35 वर्षीय विकलांग सूरज से की जा रही थी | इसकी सूचना चाइल्ड लाइन टीम को मिली उन्होंने तुरंत ही जाकर विवाह रुकवाया, और बाल विवाह करवाने के वालों के खिलाफ कार्यवाही  करने का निर्देश दिया ।
चाइल्ड लाइन डायरक्टर डॉ. हरी ओम वर्मा ने कहा कि चाइल्ड लाइन टीम बाल श्रम कराने वाले बाल शोषण कराने वाले बाल विवाह कराने वाले लोगो खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी 
डॉ.हरिओम वर्मा द्वारा इस वर्ष 58 बाल विवाह रुकवाने 77 बाल श्रम से मुक्त कराए गए बच्चों की सूची भी सोपी है बड़ी संख्या मे वाल विवाह रुकवाने एवं बालश्रम से मुक्त कराने का कार्य चाइल्ड लाइन टीम ने किया है  ।

➡लखनऊ- नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की प्रेसवार्ता,100 दिन की उपलब्धियां गिना रहे मंत्री एके शर्मा,100 दिन में 100% लक्ष्य हासिल किया- एके शर्मा,सबसे ज्यादा बिजली डिमांड इस बार रही- एके शर्मा,मंत्री से लेकर लाइनमैन तक ने काम किया- एके शर्मा,इस बार 26500 मेगावाट की प्रतिपूर्ति की- एके शर्मा,इस बार ट्रांसफार्मर के जलने में भी कमी आई है- शर्मा,हम लोगों ने संभव पोर्टल की शुरुआत की- एके शर्मा,एकमुश्त समाधान योजना पर काम किया– एके शर्मा,राजस्व कलेक्शन में हम लोगों ने वृद्धि की- एके शर्मा।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की प्रेसवार्ता,बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 97.71% निर्माण कार्य पूरा- नंदी,मुख्य कैरेजवे का शीघ्र शुभारंभ होगा- नंद गोपाल नंदी,पीएम नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को उद्घाटन करेंगे- नंदी,मंत्री नंदी ने 100 दिन की उपलब्धियां गिनाई,सूरजपुर परियोजना पूरी हो चुकी है- नंद गोपाल नंदी।

➡लखनऊ- PWD मंत्री जितिन प्रसाद की प्रेसवार्ता,जितिन प्रसाद ने 100 दिन की उपलब्धियां गिनाई,787 करोड़ से अधिक का व्यय हुआ है – जितिन प्रसाद,लगातार संपर्क मार्गों का निर्माण कर रहे- जितिन प्रसाद,89 पुल का निर्माण विभाग ने किया है- जितिन प्रसाद,834 करोड़ की लागत से बनाए गए पुल- जितिन प्रसाद,3 दिन में 1 पुल निर्माण का लक्ष्य रखा गया- जितिन,‘मथुरा-वृंदावन क्षेत्र में 84 कोसी परिक्रमा का निर्माण’,2 हजार करोड़ की लागत से निर्माण होगा- जितिन प्रसाद,जिला मुख्य मार्ग को 2 लेन का बनाएंगे- जितिन प्रसाद।

➡लखनऊ- एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस,'सीएम योगी जी की उपस्थिति में ऋण दिया गया','बड़ी संख्या में लोगों को ऋण उपलब्ध कराया गया',बड़े मेले का आयोजन भी किया गया- राकेश सचान,6 लाख युवाओं को रोजगार मिल रहा-राकेश सचान,लघु इकाइयां भी प्रदेश में लगाई गई हैं-राकेश सचान,कानून व्यवस्था बेहतर,निवेश बढ रहा-राकेश सचान,'नई एमएसएमई इकाइयों को 72 घंटे में अनुमति मिल रही',सुविधा सेंटर का सीएम ने उद्घाटन किया-राकेश सचान,10 बंद खादी प्रोडक्ट सेंटरों को चलाया जा रहा-सचान,'अक्टूबर में एक बड़ा ओडीओपी,माटी कला का मेला लगेगा',मलिहाबाद में 100 एकड़ में टैक्सटाइल पार्क बनेगा-सचान,नई टेक्सटाइल नीति 2021-22 जल्द लाई जाएगी-सचान,प्रयागराज में हमने गोबर गैस प्लांट की स्थापना की है-सचान।

➡लखनऊ- अखिल भारत हिंदू महासभा का कार्यक्रम स्थगित,लुलु मॉल में सुंदरकांड करने का कार्यक्रम स्थगित,शिशिर चतुर्वेदी को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है,सुबह से लखनऊ पुलिस ने घर के बाहर डेरा डाला,लुलु मॉल में आज शाम को करना था सुंदरकांड,लालबाग में आवास पर नजरबंद किया गया।

➡लखनऊ- लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली में हंगामा,मारपीट के मामले में हंगामा, ट्रैक्टर चढ़ाया,मोहनलालगंज पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप,एसआई पटेल राठी पर लापरवाही बरतने का आरोप,कोतवाली में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग पहुंचे,युवक पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया गया।

➡लखनऊ- LULU मॉल विवाद मामले से जुड़ी खबर, लुलु मॉल विवाद के बाद नोटिस लगाई गई, लुलु मॉल प्रशासन ने लगाया नोटिस, किसी धार्मिक प्रार्थना करने पर रोक लगाई, मॉल में जगह-जगह नोटिस लगाया गया, मॉल में किसी भी धार्मिक प्रार्थना की अनुमति नहीं, मॉल में नमाज का वीडियो हुआ था वायरल। 

➡बाराबंकी- भाई ने भाई की धारदार हथियार से निर्मम की हत्या की, युवक ने पिता-भाई पर किया जानलेवा हमला, भाई की हमले में मौके पर हुई दर्दनाक मौत, पिता की हालत नाजुक लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर, हत्यारोपी ने 2 दिन पहले अपनी पत्नी की हत्या की थी, अपनी पत्नी की हत्याकर घर में दफनाया था शव, भाई से पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में हत्या, खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश, लहूलुहान हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, सुबेहा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव की वारदात। 

➡कानपुर- बहुचर्चित बिकरू कांड मामले से जुड़ी बड़ी खबर, असलहा बहाली मामले में पूर्व ADM दोषी पाए गए, विकास दुबे के असलहा बहाली मामले में दोषी, यूपी पुलिस की एसआईटी जांच में दोषी पाए गए, सेवानिवृत्त ADM वेद प्रकाश वर्मा को दोषी पाए गए, पूर्व ADM वेद प्रकाश वर्मा पर हो सकती बड़ी कार्रवाई। 

➡आगरा- संदिग्ध परिस्थिति में कमरे में मिला विवाहिता का शव, पंखे के कुंडे से फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, घरेलू बात पर एक दिन पहले हुआ था पति से विवाद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,  फतेहाबाद के कस्बा स्थित ज्योति नगर का मामला। 

➡प्रतापगढ़- फूड प्वाइजनिंग से पांच दर्जन बच्चे बीमार, चाउमीन, चाट खाने से बच्चे हुए बीमार, गांव के मेले में बच्चों ने खाया था फास्ट फूड, बीमार बच्चों का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज, चाउमीन दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में लिया, लालगंज थाना के बरिस्ता गांव का मामला। 

➡मैनपुरी- पत्नी का बर्थडे मनाता रहा डॉक्टर, मरीज की मौत, डॉक्टर ने मरीज का हार्निया का किया था ऑपरेशन, डॉक्टर ने मरीज को छोड़ा हॉस्पिटल स्टाफ के भरोसे, पहले भी लापरवाही कर चुके हैं डॉक्टर प्रयांक पाठक, थाना कोतवाली के पीके पाठक हॉस्पिटल का मामला।

➡वाराणसी- ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में सुनवाई शुरू, जिला जज की अदालत में सुनवाई शुरू हुई, सुनवाई में वरिष्ठ वकील अश्विनी उपाध्याय भी शामिल, हरिशंकर जैन के साथ पक्ष रखेंगे अश्विनी उपाध्याय, केस की पोषणीयता पर चल रही है बहस, आज हिन्दू पक्ष की बहस पूरी हो सकती है। 

➡सुल्तानपुर- हलियापुर के पूर्व थानाध्यक्ष नीशू तोमर पर केस दर्ज, 376 समेत कई गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ केस, विभाग की महिला सिपाही ने दर्ज करवाया केस, वर्तमान में अमेठी में तैनात हैं एसआई नीशू तोमर, नगर कोतवाली में दर्ज हुआ नीशू तोमर पर केस। 

➡बांदा- राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र पहुंचे DM कार्यालय, ब्रिटिश काल में बने जर्जर भवन में पढ़ने को हैं मजबूर, छात्रों ने जिलाधिकारी से की नए भवन की मांग, 3 वर्ष पूर्व भवन को घोषित किया जा चुका है निष्प्रयोग, सिविल लाइन डीएम कॉलोनी में है राजकीय इंटर कॉलेज।

➡हरदोई- संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला युवक का शव, युवक की पत्नी और 2 सालों पर हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुटी, कोतवाली शहर के मोहल्ला आजादनगर का मामला। 

➡फर्रुखाबाद-  चेकिंग करने गई बिजली विभाग की टीम पर हमला, दबंगों ने अवर अभियंता को हसिया मारकर किया घायल, अवर अभियंता ने कटिया डालकर चोरी करते हुए पकड़ा, पुलिस ने अवर अभियंता को सीएचसी में कराया भर्ती, कोतवाली कायमगंज के कटरा रहमत खां का मामला।

➡बांदा- कोटेदार से पीड़ित महिलाएं पहुंची जिलाधिकारी कार्यालय, कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप,  अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं देता दबंग कोटेदार, शिकायत के बाद भी अब तक नहीं हुई कोई कार्रवाई, नरैनी तहसील के रिसौरा गांव का है मामला।

➡बरेली- दोस्त ने दोस्त की बहन के साथ की छेड़छाड़,छेड़छाड़ के बाद दोस्त की सिर कुचलकर की हत्या,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,11 जुलाई को मिला था हनी का शव,एसपी सिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा,बारादरी थाना क्षेत्र के संजयनगर का मामला।

➡बरेली- संघ प्रचारक की पिटाई का मामला,2 दारोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस,डकैती सहित गंभीर धाराओं में केस हुआ दर्ज,जिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी उसी थाने में FIR,आरएसएस के जिला प्रचारक से की थी मारपीट,करगैना पुलिस चौकी में हुई थी मारपीट,सुभाषनगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर।

➡मथुरा- भाजपा नेता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर बदमाशों का धावा, कृष्णा नगर में स्थित है मथुरा पूर्व ब्लॉक प्रमुख का घर, रिवॉल्वर, 5 लाख नगद, 10 तोला सोने ले गए बदमाश, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक, डॉग स्क्वायड टीम। 

➡बरेली- प्रेमनगर इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह लाइन हाजिर,प्रेमनगर इलाके में कल हुआ था जमकर बवाल,मीट की दुकान बंद कराने के मामले में कार्रवाई,क्षेत्र में कल शाम तनावपूर्ण रहा था माहौल,डीएम एसएसपी ने मौके पर खुद सम्भाला मोर्चा।

➡नोएडा- प्रेमिका पर एसिड अटैक करने वाले प्रेमी से पुलिस मुठभेड़, पीड़ित युवती सफदरजंग अस्पताल में गंभीर हालत में है भर्ती, आरोपी ट्रक ड्राइवर विकास पुलिस की गोली से हुआ घायल, फेज 3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 68 में हुई मुठभेड़। 

➡आगरा- सिलेंडर में गैस लीकेज से हुआ बड़ा हादसा, रसोई में खाने बनाने पहुंची युवती आग में झुलसी, भीषण हादसे में युवती की हुई मौके पर मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना इरादतनगर के गांव गढ़ी उद्भा का मामला।

➡सम्भल- BKU टिकैत गुट कर रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर कर रहे धरना प्रदर्शन, तहसील परिसर में किसान यूनियन दे रही धरना,  गुन्नौर तहसील क्षेत्र में कर रहे धरना प्रदर्शन।

➡जालौन- बबीना में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, विकास खण्ड कार्यालय सहित जल संस्थान में प्रदर्शन, कार्रवाई सहित समाधान को लेकर बीडीओ से लगाई गुहार, कदौरा के ग्राम पंचायत बबीना में पानी की समस्या।

➡चन्दौली- 3 दिन पूर्व लापता बच्चे का तालाब में मिला शव,  बच्चे का शव मिलने से परिजनों में कोहराम, पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी, कन्दवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव की घटना।

➡बरेली- शातिर साइबर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी, 9 एटीएम कार्ड, तमंचा, कारतूस बरामद, धांतिया गांव का रहने वाला है ठग हसीब, सीबीगंज पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार। 

➡एटा- विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में हुई कहासुनी के बाद की सुसाइड, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस, रिजोर थाना के गांव नगला ज्योरी का मामला। 

➡बरेली- ट्रेन से कटकर 2 महिलाओं की मौत, जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के दौरान हुआ हादसा, भोजीपुरा के आटामांडा रेलवे स्टेशन की घटना। 

➡आगरा- सड़क किनारे पड़ा मिला व्यक्ति का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना शमशाबाद के धमेना चौराहे का मामला।

➡देहरादून- स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बड़ी घोषणा की,सभी बच्चों का स्वास्थ्य जांच निशुल्क होगा- धन सिंह,सभी बच्चों को फ्री में दवाई दी जाएगी- धन सिंह रावत,डायलिसिस वाले मरीजों को लेकर किया एलान,सेंटर तक लाने की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी,केंद्र और राज्य सरकार मिलकर खर्च उठाएंगे- धन सिंह।

➡देहरादून- उत्तराखंड की राजनीति से जुड़ी खबर, पंचायत चुनाव से पहले भाजपा की बड़ी सेंधमारी, हरिद्वार में कांग्रेस,बसपा नेता बीजेपी करेंगे ज्वाइन, बसपा और कांग्रेस के 44 नेता बीजेपी ज्वाइन करेंगे,  सुभाष चौधरी,अंतरिक्ष सैनी बीजेपी में होंगे शामिल, सतीश कुमार, मैनपाल सिंह बीजेपी में होंगे शामिल, बीएसपी नेता योगेश कुमार,वीरेंद्र सिंह BJP में होंगे शामिल। 

➡हल्द्वानी- नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर साधा निशाना, जीएसटी प्रतिपूर्ति नहीं मिलने से राज्य को नुकसान-आर्य, राज्य को हो रहा 5000 करोड़ का बड़ा नुकसान-यशपाल, सरकार को हर वर्ष मिलने वाली धनराशि भी नहीं मिल रही, केंद्र सरकार राज्य को GST क्षतिपूर्ति के साथ विशेष पैकेज दे। 

➡रुड़की- भारतीय किसान यूनियन 'तोमर' का धरना स्थगित, कोतवाल को एसएससी के नाम दिया ज्ञापन, भाकियू तोमर ने आज धरने की चेतावनी दी थी, पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना स्थगित, पनियाला बैंक में किसानों के साथ गबन का मामला। 

➡देहरादून- अक्षय पात्र योजना की शुरुआत की गई,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की शुरुआत,CM धामी ने बच्चों के साथ भोजन किया,CM धामी ने बच्चों के साथ बातचीत की,देहरादून में बच्चों को मिलेगा पौष्टिक भोजन।

➡दिल्ली- अलीपुर में निर्माणाधीन अवैध गोदाम की दीवार गिरी, मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत, कई लोग दबे, मौक पर राहत और बचाव का काम जारी, 25 से ज्यादा मजदूर मौके पर काम कर रहे थे, कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, शिकायत के बावजूद अवैध गोदामों पर कार्रवाई नहीं, दिल्ली के अलीपुर स्थित निर्माणाधीन गोदाम में हादसा। 

➡दिल्ली- कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान,'लोकतंत्र में संसद भवन का दर्जा मंदिर-मस्जिद की तरह','यही हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा करता है','सदन में जब किसी बात से विरोध पक्ष संतुष्ट नहीं होता है',तब गांधी जी की प्रतिमा के सामने विरोध जताते हैं-तिवारी,लोकतंत्र में परंपराओं का महत्व होता है-प्रमोद तिवारी,लोकतंत्र कोई रोकेगा तो लोकतंत्र में कटौती होगी- तिवारी,आग्रह है कि इस पर पुनर्विचार होना चाहिए- तिवारी। 


➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का एलान,राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को वोट देंगे- राजभर,NDA के राष्ट्रपति प्रत्याशी को हम वोट देंगे- राजभर,गठबंधन टूटा नहीं लेकिन वोट द्रौपदी मुर्मू को- राजभर,अभी हम सपा के साथ गठबंधन में हैं – राजभर,सपा जबतक साथ है हम भी साथ हैं – ओपी राजभर, सिर्फ राष्ट्रपति चुनाव में NDA प्रत्याशी को समर्थन- राजभर,आज सिर्फ राष्ट्रपति चुनाव को लेकर फैसला हुआ- राजभर,मीटिंग में जयंत को बुलाया मुझे नहीं बुलाया था- राजभर,सपा को अब मैं सलाह नहीं दूंगा – ओम प्रकाश राजभर, मुझे जानकारी नहीं कि मुझे फॉर्च्यूनर दी गई – राजभर, ओम प्रकाश राजभर को पकड़ना कठिन काम है- राजभर,फॉर्च्यूनर वाली खबर पर ओपी राजभर ने दी सफाई,कौन सी फॉर्च्यूनर मुझे दी इसकी जानकारी नहीं- राजभर,अब्बास अंसारी भी द्रौपदी मुर्मू को वोट करेंगे – राजभर, अखिलेश जी के नवरत्न अपना बूथ नहीं जीत पाते- राजभर, आजमगढ़ में एक भी रत्न दिखाई नहीं दिया- ओपी राजभर।


➡लखनऊ- कोरोना की प्रिकॉशन डोज अभियान शुरू करेंगे सीएम ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 10 बजे करेंगे शुरुआत,सिविल अस्पताल में प्रिकॉशन डोज़ के अभियान शुरू करेंगे,18 साल से ऊपर के सभी युवाओं के लिए मुफ्त में लगेगी,इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मौजूद रहेंगे।


➡लखनऊ- 18 साल से ऊपर वालों को आज से लगेगी मुफ्त बूस्टर डोज,सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगाई जाएगी तीसरी डोज,30 सितंबर तक नगरीय और ग्रामीण इलाकों में चलेगा अभियान,सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक लगाई जाएगी वैक्सीन।


➡ग्रेटर नोएडा- थाने में तैनात सिपाही ने महिला से की छेड़छाड़,पति को छुड़ाने आई महिला से रूम शेयर की डिमांड,मामले में सिपाही दीपक को किया गया सस्पेंड,महिला की शिकायत के बाद सिपाही पर FIR दर्ज,जल्द ही हो सकती है आरोपी सिपाही की अरेस्टिंग,इकोटेक 3 थाने में तैनात था सिपाही।


➡गाजियाबाद- आज से 74 स्थानों पर लगेगी मुफ्त बूस्टर डोज़,शहर के दो बड़े सरकारी अस्पतालों में लगेंगे बूस्टर डोज,सीएचसी और पीएचसी पर भी लगेगी बूस्टर डोज,दूसरी डोज़ लगे 6 महीने बीतने के बाद लगेगी डोज,स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर शुरू करेगा वैक्सीनेशन।


➡मेरठ- मेरठ एसओजी के सिपाही का वीडियो वायरल,सिपाही कुर्बान अली चौहान कर रहा हर्ष फायरिंग,शामली के शादी समारोह में हो रही थी फायरिंग,सरकारी पिस्टल से हर्ष फायरिंग की चर्चाएं,कई महीने पहले शादी में शामिल हुआ था कुर्बान,मेरठ SOG टीम का विवादित सिपाही है कुर्बान,बरामद क्रेटा को गायब करने के कुर्बान पर आरोप,कुर्बान ने भाई संग स्मैक तस्कर से कराई थी लूट,टोल प्लाजा पर पिटाई के मामले में भी आया नाम।


➡प्रतापगढ़- बीएसए भूपेंद्र सिंह ने 9 स्कूलों का किया निरीक्षण,लालगंज-सांगीपुर क्षेत्रों के 9 स्कूलों का किया निरीक्षण,बीएसए ने हेडमास्टर पर निलंबन की कार्ऱवाई,हेडमास्टर विनोद कुमार मिश्रा को निलंबित किया,मिड डे मील की गुणवत्ता मिली खराब,सांगीपुर के प्राथमिक विद्यालय डभियार का मामला।


➡आजमगढ़- डीएम ने अमृत सरोवर योजना का किया निरीक्षण,पोखरों के औचक निरीक्षण में पकड़ी गड़बड़ीस,रजिस्टर में उपस्थित दिखाए गए मजदूर नहीं मिले,सेक्रेटरी और TA को सस्पेंड करने का दिया आदेश,कागजी कार्रवाई पर डीएम हुए नाराज,जहानागंज के कई गावों का डीएम ने किया दौरा।


➡लखीमपुर- हाइवे पर रोडवेज बस में लूटपाट मामला,11 पुलिसकर्मियों के निलंबन कार्रवाई के बाद हड़कम्प,खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत 6 टीमें लगाई गई,खुलासे के लिए तीन दिन का डेडलाइन दिया गया,मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही,पसगवा के शाहजहांपुर गोला हाइवे पर हुई थी लूट। 


➡सहारनपुर- सहारनपुर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास का बनाया जाएगा,यहां से वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाएगा-रेल मंत्री अश्विनी,सहारनपुर से कोरोना काल में बंद ट्रेनों को चलाया जाएगा ,सहारनपुर वुडकार्विंग हब होने की वजह से कंटेनर डिपो बनेगा,इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए-रेल मंत्री अश्विनी।


➡बुलंदशहर- मस्जिद के अंदर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या,पुरानी रंजिश में बुजुर्ग की हत्या से सनसनी,नमाज पढ़ने जा रहे बुजुर्ग को मारी गई गोली,हमलावर ने इदरीस को मारी कई गोलियां,बुर्का पहनकर आए हत्यारोपियों ने की हत्या,खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के शेखपेन की घटना।


➡हापुड़- एंबुलेंस सेवा के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा,3 महीने में 259 मरीजों की फर्जी मिली एंट्री,एक ही आईडी का कई बार प्रयोग कर फर्जीवाड़ा,मरीजों की बजाए एंबुलेंस कर्मियों ने ही फोन कर कराई बुकिंग,सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग को भेजी रिपोर्ट,फर्जी रसीदे बनाकर लाखों रुपयों का लगाया चूना। 


➡हापुड़- कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन अलर्ट,कांवड़ मार्गों पर हर 2 किमी पर जिला स्तरीय अधिकारी रहेंगे,कांवड़ यात्रा में महिला कावड़ियों की संख्या बढ़ने की संभावना,मुख्य शिविरों में महिला पुलिस कर्मियों की रहेगी तैनाती,शिविरों में महिला और पुरुषों के शौचालय अलग-अलग रहेंगे।


➡रायबरेली- लखनऊ से फरार ईरानी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार,फर्रूखाबाद फरार दो बदमाश को किया गिरफ्तार,13 जुलाई को केजीएमयू ट्रामा सेंटर से हुए थे फरार,8 को रायबरेली पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए थे बदमाश,फर्रुखाबाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को दबोचा।


➡एटा- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला,बाइक सवार युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा,मृतक युवक की अभी तक नहीं हुई पहचान,कोतवाली देहात के गांव कुसाड़ी के पास की घटना।


➡आगरा- मासूम छात्र पर शिक्षक ने की बर्बरता,मामूली बात पर शिक्षक ने मासूम छात्र को पीटा,6वीं कक्षा के छात्र के चेहरे पर पिटाई के निशान,मामला दबाने के लिए छात्र को धमकाया,एत्मादपुर के मितावली स्थित जॉन मिल्टन स्कूल का मामला।


➡हरिद्वार- उत्तराखंड कांग्रेस से आज की सबसे बड़ी खबर,हरिद्वार में कांग्रेस को लग सकते हे 2 बड़े झटके,आज 2 कांग्रेस नेता बीजेपी में हो सकते हैं शामिल,मुख्यमंत्री धामी और सांसद निशंक करवा सकते हैं शामिल,अब वापस सत्ता पक्ष का दामन थामने की तैयारी।


➡रुड़की- रोटरी क्लब के अध्यक्ष बने रमेश रावल,राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी रही मुख्य अतिथि,रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन देता रहेगा सेवा,रोटरी क्लब के सचिव बने अर्पण शेखर गुप्ता,रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन की ओर से कार्यक्रम।


➡दिल्ली- संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी,महंगाई,बेरोजगारी,अग्निपथ योजना पर घेरने के लिए कांग्रेस की तैयारी,कांग्रेस महंगाई के साथ अल्पसंख्यकों के मुद्दों को लेकर भी घेरगी,मानसून सत्र से पहले सरकार को घेरने की बनाई रणनीति,संसद में अन्य पार्टियों को भी साथ लेकर प्रश्न करेगी कांग्रेस,18 जुलाई से शुरू हो रहा है संसद का मानसून सत्र।


➡दिल्ली- उत्तराखंड के गवर्नर गुरमीत सिंह का दिल्ली दौरा,17 जुलाई तक दिल्ली में रहेंगे गुरमीत सिंह,राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति के फेयरवेल डिनर में रहेंगे,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को देंगे फेयरवेल रात्रिभोज,16 जुलाई को सभी राज्यपाल,उपराज्यपाल को देंगे फेयरवेल,राष्ट्रपति भवन में शाम 7 बजे होगी फेयरवेल रात्रिभोज ,17 को सभी राज्यपाल,उप राज्यपाल को लंच देंगे उपराष्ट्रपति ।


➡दिल्ली- दिल्ली में आज भी गर्मी से राहत मिलने के आसार कम,दिल्ली में हल्की बारिश और बादल छाए रहने के आसार,न्यूनतम तापमान 28 ℃,अधिकतम तापमान 38 ℃ रहने का अनुमान,दिल्ली में मानसून आने के बाद भी नहीं हो रही बारिश।


➡दिल्ली- आज से वयस्कों को कोरोना की बूस्टर डोज मुफ्त में लगेगी,आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मुफ्त में लगेगी,75 दिनों तक मुफ्त में वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगाई जाएगी,पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था फैसला,समय सीमा को भी 9 महीने से घटाकर 6 महीने किया।


➡लखनऊ- यूपी होम्योपैथी मेडिसिन बोर्ड के अपर निदेशक निलंबित,अपर निदेशक शिक्षा प्रो. मनोज यादव निलंबित,योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई,वित्तीय अनियमितता पर योगी सरकार की कार्रवाई,अपर निदेशक पर छात्रवृत्ति के दुरुपयोग का मामला,समाज कल्याण विभाग की तरफ से दी जाती है छात्रवृत्ति,निजी संस्थानों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति का दुरुपयोग,वरिष्ठ लिपिक पर भी निलंबन की गिरी गाज,दो संविदा कर्मियों की संविदा समाप्त की गई,3 कर्मचारियों के खिलाफ भी मुकदमा कराने के निर्देश,मामले में आर्थिक क्षति की भी होगी रिकवरी।


➡लखनऊ- आज सरकार के कई मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस,12 बजे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की प्रेसवार्ता,जसवंत सैनी भी लोकभवन मीडिया सेंटर में रहेंगे,12.30 बजे PWD मंत्री जितिन प्रसाद की प्रेसवार्ता,राज्यमंत्री बृजेश सिंह भी साथ में मौजूद रहेंगे,1 बजे मंत्री राकेश सचान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे,1.30 बजे मंत्री एके शर्मा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे,मंत्री राकेश राठौर गुरु, सोमेंद्र तोमर रहेंगे मौजूद।


➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे समीक्षा,ग्राम्य विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे,डिप्टी सीएम 15 जुलाई को करेंगे समीक्षा,प्रदेश के समस्त मुख्य विकास अधिकारियों की बैठक,आज योजना भवन लखनऊ में बैठक होगी।

➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रेसवार्ता आज,आज सुबह 9.30 बजे प्रेसवार्ता करेंगे ओपी राजभर,राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजभर की प्रेसवार्ता आज,अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे ओपी राजभर।


➡लखनऊ- सीएम ने भूपेंद्र पटेल जी को जन्मदिन की बधाई दी,जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं-सीएम योगी,सफल एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूं-योगी,'प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य,सुदीर्घ कामना करता हूं'।


➡वाराणसी- ज्ञानवापी,मां श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई आज,जिला जज की अदालत में कल भी हुई थी सुनवाई,जिला कोर्ट में मामले की आज फिर होगी सुनवाई,कल ऑर्डर 7/11 पर हिंदू पक्ष ने रखा था अपना पक्ष।


➡मिर्जापुर- कब्जा दिलाने गई राजस्व टीम पर हुआ हमला,अधिग्रहित जमीन पर कब्जा दिलाने गए थे,राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहित जमीन का मामला,दो लेखपाल समेत 3 लोग घायल,वाराणसी रेफर,पॉवर स्टेशन के लिए अधिग्रहित की गई है जमीन,चुनार क्षेत्र के पिरल्लीपुर गांव का मामला।


➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में डंपर चालक की मौत,डंफर के अंदर मिला चालक का शव,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,डंपर के अंदर मिलने पर लाया गया अस्पताल,सीएचसी पुरवा में डॉक्टर ने किया मृत घोषित,पुरवा के गल्लामंडी के पास खड़े डंफर में मिला शव।


➡आगरा- फरार कैदी विनय श्रोतिया पर घोषित हुआ इनाम,गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित,फरार कैदी IG आगरा रेंज ने घोषित किया इनाम,न्यायालय परिसर से फरार हुआ है गैंगस्टर विनय, न्यू आगरा थाना क्षेत्र का मामला।


➡रायबरेली- दबंगों ने बाइक सवार युवक पर किया हमला,मारपीट में युवक गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती,दबंगों के मारपीट का वीडियो CCTV में कैद,तीन दिन पुराना बताया जा रहा CCTV फुटेज,अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे एक भी दबंग,शहर कोतवाली के किला बाजार के पास की घटना।


➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,अक्षय पात्र फाउण्डेशन के कार्यक्रम में होंगे शामिल,63वें केन्द्रीयकृत मिड-डे-मील किचन का शुभारम्भ,1 बजे मेघावी छात्र सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग,14.30 बजे सीएम कैम्प कार्यालय में रहेंगे मौजूद,शाम 6 बजे उत्तराखण्ड पुलिस एप का करेंगे शुभारंभ।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन