समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

05 जुलाई 2022

➡️मेरठ : श.मं.पां. राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय,  मेरठ ।
1 जुलाई 2022 से 7 जुलाई 2022 तक प्रदेश में वन महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अनुसार महाविद्यालय को कुल 250  पौधों को रोपित  करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसी क्रम में आज महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० अंजू सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि पृथ्वी पर मानव जाति के संरक्षण के लिए वनस्पति का संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा कि धरती मां के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन की राह में महाविद्यालय अपनी  छात्राओं के साथ प्रकृति संरक्षण हेतु  प्रतिबद्ध है व जो लक्ष्य हमें प्राप्त हुआ है हम उससे कहीं ज्यादा पौधों को लगाने व उन्हें संरक्षित करने का भी प्रण लेते हैं। इस अवसर पर डॉ० अनीता गोस्वामी, डॉ०पूनम भंडारी, डॉक्टर राकेश, डॉ ज्योति चौधरी ,वरिष्ठ लिपिक श्री० बलखंडी प्रसाद  व अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी कल शाम 7 बजे करेंगे समीक्षा बैठक, कानून व्यवस्था,त्योहारों को लेकर होगी समीक्षा बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जाएगी, बकरा ईद, कांवड़ यात्रा,सावन मेला के संबंध में समीक्षा, सभी मंडलायुक्त,DM,ADG,CP और IG होंगे शामिल, सभी SSP,SP,नगर निगम, नगर आयुक्त होंगे शामिल, सभी अधिकारियों के साथ VC के माध्यम से समीक्षा की जाएगी।

➡लखनऊ- बीजेपी नेता बासित अली ने AMU को लिखा पत्र, अलीगढ़ मुस्लिम विवि के वीसी को लिखी चिट्ठी, परिसर में प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति मांगी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी,दीनदयाल की प्रतिमा के लिए मांगी अनुमति, यूपी BJP अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं बासित अली।

➡लखनऊ- 100 दिन में यूपी सरकार ने सोशल मीडिया पर सतर्कता बढ़ी, जन शिकायतों का शत्-प्रतिशत निस्तारण किया गया, यूपी पुलिस की सोशल मीडिया पर रिस्पांस टाइम घटा, रिस्पांस समय 15 मिनट से घटकर 8 मिनट किया गया, 100 दिन में रिस्पांस समय घटाकर शिकायतें निस्तारित की, अपराध सं संबंधित 218 भ्रामक खबरों का खण्डन किया गया। 

➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार,  एसटीएफ ने राहुल मौर्या को किया अरेस्ट, थाना विभूति खंड इलाके से किया गिरफ्तार।

➡लखनऊ- स्वामी अवधेशानंदगिरि से मिले डिप्टी सीएम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की मुलाकात, आध्यात्मिक गुरु से मिलकर आशीर्वाद लिया, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर हैं स्वामी अवधेशानंदगिरि महाराज। 

➡लखनऊ- हजरतगंज में रोहतास बिल्डर्स के खिलाफ कार्रवाई, गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें के तहत कार्रवाई की गई, 116,23,13,675 रुपए की संपत्ति को किया गया कुर्क।

➡लखनऊ- विभूतिखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जालसाजी करने वाला शातिर अभियुक्त अरेस्ट, निराला नगर अलीगंज से किया गया गिरफतार। 

➡लखनऊ- कांग्रेस MLC दीपक सिंह ने CM को पत्र लिखा, ट्रांसफर घोटाले की जांच SIT से कराने की मांग, 100 दिन में ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटाला हुआ- दीपक, सीएम से एसआईटी से जांच कराने की मांग की।  

➡लखनऊ- सैरपुर पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया, चोरी की स्कूटी और 12 मोबाइल किए बरामद, शातिर अपराधी सूरज पाल, सोनू की अरेस्टिंग।

➡लखनऊ- आशियाना पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफतार, 4 किलो गांजे के साथ किया गिरफतार।

➡गाजियाबाद- कविनगर थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस, कोर्ट ने थाना प्रभारी को नोटिस देकर तलब किया, न्यायिक कार्यवाहियों में लापरवाही पर नोटिस, न्यायिक मजिस्ट्रेट गाज़ियाबाद ने किया तलब, एक मामले में दारोगा ने अलग-अलग रिपोर्ट पेश की है, थाना कविनगर की उपनिरीक्षक हैं प्रीति गर्ग, नई आख्या के बावजूद लिखित रिपोर्ट नहीं पेश की, न्यायालय ने पुलिस से लिखित जवाब मांगा, क्यों न अनुशासनिक कार्रवाई की जाए -कोर्ट, मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी। 

➡मथुरा- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में आज की सुनवाई पूरी, 30 मिनट तक दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने रखी दलीलें, मुस्लिम पक्ष ने नॉन मेंटेनेबल होने का किया दावा, हिंदू पक्ष ने ईदगाह के सर्वे कराने की मांग की, कोर्ट ने मामले में 7 जुलाई अगली तारीख दी, केस के चलने और न चलने की याचिका पर होगी सुनवाई।

➡चित्रकूट- चित्रकूट में सीएम योगी का बयान, सनातन धर्म की श्रद्धा का केंद्र रहा चित्रकूट- CM,  हर इंसान को पौधा लगाना चाहिए- CM, कोदण्ड वन में रामायणकालीन लगाए जाएं पौधे- CM, वृक्षों को हेटेज वृक्ष की मान्यता देने की रणनीति बना रहे- CM, PM आवास के लाभार्थियों को देंगे निशुल्क सैंगन का पौधा- CM, 25 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा -CM

➡गाज़ियाबाद- व्यापार मंडल के मंत्री देवेंद्र ढ़ाका को मिली धमकी, व्यापारी के बेटे को भी धमकी दी गई, लोनी के ऊपर कोट निवासी के नाम से मिली चिट्ठी, मुस्लिमो के खिलाफ पोस्ट करने पर मिली धमकी, शिकायत पर परिवार को मिली पुलिस सुरक्षा, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की घटना।

➡बाराबंकी- पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप रामनगर पहुंचे, अरविंद सिंह गोप ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की, अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर अभियान की शुरुआत, युवाओं को जोड़ने का निर्देश दिया गया हैं- गोप, जिसकी शुरुआत आज से की गई हैं- गोप, रामनगर के सपा कार्यालय का मामला।

➡सुल्तानपुर- डीफार्मा की परीक्षा न करवाने का मामला, पैसा लेने के बाद भी परीक्षा न करवाने का मामला, छात्रों के समर्थन में ABVP ने किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी कार्यालय के गेट को किया बन्द, गेट बंद कर धरने पर बैठे सभी छात्र, एडीएम सदर छात्रों को समझाने में जुटे, कादीपुर के रामचरित्र मिश्र महविद्यालय का मामला।

➡एटा- बिछड़े बैंक रिटायर्ड मैनेजर दीनू भाई पटेल अपने परिवार से मिले, भिखारी के रूप में घूम रहे थे बैंक रिटायर्ड मैनेजर, अपने दोनों बेटो की मौत से मानसिक रूप से डिस्टर्ब थे, गुजरात में दर्ज थी दिनेश उर्फ दीनू भाई पटेल की गुमशुदगी, दिनेश को एटा से लेकर रवाना हुई गुजरात पुलिस, परिजन, कोतवाली नगर के बस स्टैंड पास पर मिला था बुर्जुग  दिनेश।

➡आगरा- रिश्तेदारों को फंसाने के लिए फर्जी लूट की सूचना, युवक ने दोस्त के साथ मिलकर रचा षड्यंत्र, तमंचे के बल पर 15 हजार लूटे जाने की दी सूचना, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा, दोनों को पकड़ा, पुलिस ने दोनों के खिलाफ 151 में की कार्रवाई, थाना शमशाबाद क्षेत्र का मामला। 

➡कुशीनगर- सीएसपी से हुए 7 लाख की लूट का पर्दाफाश, 5 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 7 लाख रुपए, चाकू, 30 पासबुक, बाइक बरामद स्वाट, सर्विलांस और तरयासुजान पुलिस को मिली सफलता,  डीआइजी गोरखपुर ने 50 हजार का ईनाम किया घोषित। 

➡बरेली- अपराधी कमर अली पर 50 हजार का ईनाम घोषित, डकैती के मुल्जिम कमर अली पर ईनाम घोषित, IG रमित शर्मा ने 50 हजार का ईनाम घोषित किया, काफी लंबे समय से फरार चल रहा था कमर अली बरादरी, क्षेत्र से लम्बे समय से फरार है कमर अली।

➡गोरखपुर- जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह पहुंचे गोरखपुर, गोरखपुर प्राणी उद्यान पहुंचे स्वतंत्रदेव सिंह, वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण किया, सांसद RMD अग्रवाल, रवि किशन साथ में मौजूद रहे, गोरखपुर प्राणी उद्यान का स्वतंत्रदेव ने भ्रमण किया।

➡कानपुर- कानपुर के 4 लोगों की राजस्थान में हादसे में मौत, राजस्थान के दौसा में सड़क हादसे में 4 की मौत, खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे, कानपुर के रहने वाले बताए जा रहे सभी मृतक, कानपुर नौबस्ता संजय गांधी नगर के निवासी थे सभी। 

➡कानपुर- वेलनेस स्पा सेंटर वालों ने पत्रकारों को जमकर पीटा, कई लोगों ने मिलकर जमकर बरसाई बेल्टे और लात घूसे, स्पा की आड़ में जमकर होता है जिस्मफरोशी का धंधा। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, नजीराबाद थाना क्षेत्र के कोकाकोला चौराहे का मामला। 

➡कानपुर- 3 जून को हुए हिंसक दंगे का मामला, क्राउड फंडिंग के मामले में आरोपी बिल्डर को कोर्ट ने भेजा जेल, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हाजी वसी को भेजा गया जेल, आरोपी बिल्डर को छावनी पुलिस ने कोर्ट में किया था पेश, बिल्डर की लखनऊ एयर पोर्ट से की गई थी गिरफ्तारी।

➡कानपुर- ट्रक और डीसीएम में जोरदार टक्कर, जोरदार टक्कर में डीसीएम गहरे नाले में पलटी, हादसे में 3 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, एक्सीडेंट के बाद जीटी रोड पर लगा लंबा जाम,  पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, बिठूर थाना क्षेत्र के जीटी रोड का मामला।

➡बुलन्दशहर- कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने किया निरीक्षण, कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर लिया जायजा, कांवड़ मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल ने किया निरीक्षण, आईजी रेंज मेरठ और SSP भी साथ रहे मौजूद।

➡प्रतापगढ़- बिजली कटौती पर ग्रामीणों ने की नारेबाजी, बिजली विभाग के खिलाफ दिया धरना, खेती न होने से किसानों में आक्रोश, 7 से 9 घंटे मिल रही है बिजली, 18 घंटे बिजली देने की मांग,  जेठवारा विद्युत उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन।

➡सहारनपुर- मेडिकल छात्रों पर फायरिंग करने वाले बदमाश अरेस्ट, 2 बदमाशों के साथ बाइक बरामद, राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर की थी फायरिंग, सरसावा पुलिस ने गिरफ्तार किए दोनों आरोपी।

➡वाराणसी- देश में नहीं थम रहा डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का विरोध, फिल्म के डायरेक्टर लीना के खिलाफ दी गई तहरीर, वाराणसी के सिगरा थाने में केस दर्ज करने की शिकायत की गई, लीना मणिमेकलाई के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग। 

➡अम्बेडकरनगर- भट्ठा व्यवसायी पर महिला ने लगाया आरोप, पैसा मांगने पर मारपीट की धमकी का आरोप, 40 हजार रुपये में भठ्ठा व्यवसायी को बेची थी मिट्टी, पीड़िता ने एसपी से की मामले की शिकायत, भीटी थानाक्षेत्र के खमपुर गांव का मामला।

➡बागपत- 13 वर्षीय किशोरी से युवक ने किया दुष्कर्म, नशीला पदार्थ पिलाकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी ने दुकान में किया किशोरी से दुष्कर्म, पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ केस कराया दर्ज, बागपत कोतवाली क्षेत्र के गांव का मामला।

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का शव, कल घर से लापता हुआ था बुजुर्ग, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, लालगंज क्षेत्र के बल्हेश्वर मंदिर परिसर की घटना।

➡हापुड़- नहर में तैरता मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, देहात थाना क्षेत्र के सलाई गांव का मामला।

➡मिर्जापुर- चुना दरी जल प्रपात पर डूबने से 2 युवकों की मौत, झरने में नहाते समय दह में जाने से डूबे युवक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अहरौरा थाना क्षेत्र के चुना दरी का मामला। 

➡प्रयागराज- 24 घंटे के अंदर दो बड़ी वारदात, ताबड़तोड़ फायरिंग से 2 सगे भाई घायल, एक भाई की मौके मौत, दूसरा घायल, बीती रात भी फायरिंग में 3 युवक घायल हुए थे, नैनी के अरैल इलाके का मामला।

➡गोरखपुर- दारोगा के बेटे की गोली मारकर निर्मम हत्या, रुपयों के विवाद में दोस्तों ने मारी गोली, तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी, कोतवाली के चरण लाल चौक के पास मर्डर।

➡प्रतापगढ़- बदमाशों ने कॉलेज जा रही शिक्षिका से की छिनैती, बाइक पर पीछे बैठी शिक्षिका का पर्स, मोबाइल छीना, शिकायत पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी, नगर कोतवाली के कटकावली मोहनगंज की घटना।

➡मिर्जापुर- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 की मौत, दो बच्चों समेत महिला की मौत, 3 की हालत गंभीर, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, लालगंज थाना क्षेत्र के कोल्हूआ गांव की घटना।

➡हरदोई- हैंडपंप पर पानी पीने गई छात्रा की करंट लगने से मौत, विद्यालय के जिम्मेदारों की लापरवाही से छात्रा की मौत, बेहंदर ब्लॉक के ग्राम माडर के प्राइमरी पाठशाला का मामला।

➡हरदोई- शोहदे ने किशोरी से की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने शोहदे को जमकर पीटा, शोहदे को पुलिस के हवाले किया, पंतवारी देवी मंदिर का मामला।

➡देहरादून- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार जुटी, राज्य सरकार की लगातार कोशिशें जारी हैं, होटल इंडस्ट्री से जुड़े बड़े ग्रुपों के साथ सीएम ने की चर्चा, मुख्यमंत्री धामी ने कारोबारियों के साथ चर्चा की,  होटल इंडस्ट्री की समस्याओं के बारे में भी जाना, कई नए बड़े ग्रुप्स प्रदेश में निवेश के इच्छुक हैं-धांमी, अपने होटलों की चैन भी खोलने को तैयार हैं -धामी, उत्तराखंड निवेश के लिए पहली पसंद बन रहा-धामी।

➡देहरादून- स्टार्टअप रैंकिंग में उत्तराखंड पहुंचा चौथे स्थान पर, रैंकिंग की लीडर कैटेगरी में उत्तराखंड चौथे स्थान पर, पहला मौका है जब उत्तराखंड इस स्तर पर पहुंचा है, मंत्री पीयूष गोयल ने देश के स्टार्टअप रैंकिंग जारी की, रैंकिंग में असम,पंजाब,तमिलनाडु के बाद उत्तराखंड, उत्तराखंड में बीते दो वर्षो में 150 स्टार्टअप तैयार हुए। 

➡देहरादून- सम्पत्ति हस्तान्तरण में देरी करने पर जुर्माना, 25 अधिकारी/कार्मिकों पर कार्रवाई की गई, कार्रवाई 500-500 रुपए का जुर्माना लगाया, उत्तराखण्ड सेवा के अधिकार अधिनियम के तहत लापरवाही हुई, जिलाधिकारी ने कार्रवाई कर जुर्माना लगाया।

➡देहरादून- मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सुरक्षा की मांग की, मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मंदिर की सुरक्षा की मांग की, बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं- अजेंद्र, मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जायज है- अजेंद्र। 

➡रुद्रप्रयाग- केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने-बंद करने के समय में बदलाव, मंदिर समिति ने कपाट खुलने-बंद करने के समय में बदलाव किया, मानसून सीजन,यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए लिया निर्णय, बदलाव करते हुए आम दर्शनों का समय किया, 4 घंटे कमअब सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक होंगे बाबा के दर्शन।

➡ऋषिकेश- गंगा में स्नान करते समय सेना का जवान डूबा, जल पुलिस और SDRF की टीम तलाश में जुटी, साथियों के साथ घूमने आया था जवान गंगा में डूबा, राजस्थान का निवासी बताया जा रहा है जवान, लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में फूल चट्टी के पास हुई घटना।

➡देहरादून- देहरादून में लापरवाह अधिकारियों पर जुर्माना, सेवा का अधिकार के तहत हुई कार्रवाई, नगर निगम देहरादून के कर्मियों पर जुर्माना, 25 कर्मचारियों अधिकारियों पर लगा जुर्माना, बेवजह लोगों की फाइल रोकने पर कार्रवाई, 1017 फाइल पिछले ढाई साल से दबाकर बैठे थे, सेवा आयोग में लोगो ने की थी शिकायत, आयोग में डीएम देहरादून से मांगी थी रिपोर्ट।

➡ऊधम सिंह नगर- तेज रफ्तार 2 बाइकों की भीषण भिड़ंत, दो बाइको की भिड़ंत में एक की मौत, एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, सितारगंज में सिडकुल मार्ग पर हुआ हादसा। 

➡मसूरी- अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम लौटी, खोखे हटाने को लेकर आपस में भिड़े बीजेपी नेता, भाजपा नेताओं के भिड़ने के बाद बैरंग लौटी टीम, मसूरी शहर के पुराने टिहरी बस स्टैंड क्षेत्र का मामला। 

➡दिल्ली- 13 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, पीएम नरेंद्र मोदी 13 जुलाई को उद्घाटन करेंगे, जालौन में होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन, एक्सप्रेस-वे पर 14 लंबे पुल का निर्माण किया गया, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर 6 टोल प्लाजा बनाया गया, 7 रैंप प्लाजा, 266 छोटे पुल, 18 फ्लाईओवर बने हैं, प्रवेश-निकासी के अलावा 11 स्थानों पर इंटरचेंज सुविधा।

➡दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान, विधानसभा में BJP पर जमकर बरसे केजरीवाल, सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी देश के लिए काला दिन, सत्येंद्र जैन मोहल्ला क्लीनिक के जनक- केजरीवाल, लोग सत्येंद्र जैन पर विश्वास करते हैं- केजरीवाल, MCD हाथ लगी तो दुनिया में नाम रोशन कर देंगे, MCD कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे रहे- केजरीवाल। 

➡दिल्ली- खाद्य,नागरिक आपूर्ति मंत्री सतीश चंद्र शर्मा का बयान, विभागीय समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया, खाद्य वितरण के मामले में यूपी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर। 

➡मुंबई- स्पाइसजेट के एक और विमान की प्रायोरिटी लैंडिंग, विंडशील्ड में दरार के बाद प्रायोरिटी लैंडिंग कराई गई, मुंबई में स्पाइसजेट के विमान की प्रायोरिटी लैंडिंग, विमान SG 3324 पर क्रूज के दौरान टूट गया था हिस्सा, P2 साइड विंडशील्ड का बाहरी हिस्सा टूट गया था, विमान की मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। 


➡️कासगंज : गत् दिवस नगर की आवास- विकास कालोनी में, तुलसी काव्य परिषद, शूकरक्षेत्र सोरों के तत्वावधान में "कविता की  एक शाम डा० अखिलेश गौड़ के नाम" कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
 कार्यक्रम का संयोजन सुकवि निर्मल सक्सेना द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डा० सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने की, वहीं मुख्य अतिथि डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ विशिष्ट अतिथि डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित तथा निर्झर के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कवि डा० राम प्रकाश 'पथिक' उपस्थित रहे!कार्यक्रम के प्रारम्भ में मां सरस्वती का पूजार्चन सम्पन्न हुआ तत्पश्चात सभी अतिथियों का तुलसी काव्य परिषद के अध्यक्ष मनोज 'मधुवन' द्वारा शाल ओढाकर सम्मान किया गया! डा० सुरेन्द्र गुप्ता की सरस्वती वंदना के "माँ शारदे संवेदना के सिन्धु का वर दीजिये " के साथ कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ हुआ ! मनोज 'मंजुल' ने पढा, "द्रौपदी की लाज भी बचाती हैं ये राखियाँ" इसी क्रम में मनोज 'मधुवन' ने पढा, " अंतर्घट में पले उदासी तब अंधियारा होता है, हृदय फँसे झंझावातों में तब धुधियारा होता है " कार्यक्रम संयोजक हास्य कवि निर्मल सक्सेना ने बहुत मार्मिक गीत पढा, "नागफनियो तुम मुझे स्वीकार कर लो, मैं तुम्हारे पास रहना चाहता हूँ " डा० राम प्रकाश 'पथिक' ने विवेकानंद की पुण्यतिथि का स्मरण करते हुए गीत पढा, "जयति जय संत विवेकानंद, आप पर हमें बहुत अभिमान, आपका है आलोक अमंद, जगत यह माने बहुत महान! " सुकवि अखिलेश सक्सेना ने गीत पढा, "मैं अधूरा हूँ युग, तुम सदी बन मिलो/ बन के सागर बहूं तुम नदी बन मिलो" जिसे लोगों की खूब सराहना मिली! तत्पश्चात शीर्षस्थ कवि जिनके नाम कविता की ये शाम समर्पित थी, डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने अपने बहुत से मुक्तक, कविता और गीत पढे.. उनकी बानगी कुछ यूँ थी, "लग जाए मन की चादर पर दाग कभी अनजाने में, तन तो धुल भी जाता है, मन धुलते- धुलते धुलता है" उनका एक गीत, "राही हूँ कठिन रास्तों का रोको मत , मुझको जाने दो/ सूरज ढलने से पहले ही, गंगा पर दीप जलाने दो " एक और गीत की प्रस्तुति ने भी लोगों को खूब आनंदित किया, "बहुत हिफाज़त से रखी बिखर गई जिंदगी, छोड़ दी हवा में खुली, सँवर गई जिंदगी" गीत के इसी क्रम में डा० गौड़ ने एक और बहुत मार्मिक गीत से लोगों को द्रवित किया, "जी भरकर जीओ वर्तमान, कल का भविष्य देखा किसने /चलती सांसें रुक जाने पर, फिर आंख खोल देखा किसने" लोगों के विशेष अनुरोध पर उन्होंने अपना सुप्रसिद्ध गीत गुनगुनाया, "धारा के साथ- साथ बहना, मन करता है स्वीकार नहीं/ सुख की अनुभूति अधूरी है, जब तक दुख ले आकार नहीं" डा० गौड़ को कवियों और श्रोताओं ने बहुत मन से सुना और जी- भर सराहा! तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष डा० सुरेन्द्र गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ ही अपना बहुत सरस गीत पढा, "जीवन की लम्बी यात्रा में, बहुतों से मिलना होता है/ कुछ अनायास दिल में बसते, कुछ बेमन मिलना होता है "! विशिष्ट अतिथि डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित ने अनुरागिल एवं सराहनीय वक्तव्य देकर, सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया! कार्यक्रम में श्रीमती मधुवाला सक्सेना की सराहनीय सहभागिता रही!कार्यक्रम का बहुत ही उत्कृष्ट संचालन निर्मल सक्सेना ने किया, और अंत में उन्होंने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर, आभार प्रकट किया!

➡️कासगंज: अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती की तैयारियां जोरों पर ।
 अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई जयंती समारोह की बैठक ब्लाक प्रमुख यशवीर सिंह अध्यक्ष जयंती समारोह समिति की अध्यक्षता में ब्लॉक परिसर कासगंज मैं संपन्न हुई  पूर्व अध्यक्ष मुनेश राजपूत ने कहा अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई का त्याग व बलिदान किसी जाति विशेष के लिए नहीं था बल्कि राष्ट्रहित में था । महामंत्री अरविंद राजपूत ने बताया शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य आज बैठक का आयोजन किया गया, ब्लाक प्रमुख एवं जयंती अध्यक्ष यशवीर  सिंह ने निर्णय लिया गया कि 16 अगस्त को अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी कोषाध्यक्ष विजय किशोर ने  जयंती में पदाधिकारियों को दायित्व देने के लिए नामों पर चर्चा की तथा जयंती समारोह में निकलने वाली झांकी बैंड बाजों एवं काली एवं अन्य आइटम को लेकर भी चर्चा की गई की पूर्व अध्यक्ष विजय राजपूत ने कहा जयंती में देशभक्ति को लेकर झांकियों का आयोजन किया जाए क्योंकि अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई ने देश की खातिर अपने प्राणों की आहुति देकर देश  का गौरव बढ़ाया था बैठक के दौरान जयंती के अध्यक्ष यशवीर सिंह ब्लाक प्रमुख. महामंत्री अरविंद राजपूत  कोषाध्यक्ष विजय किशोर वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज सिंह लोधी.  हेम सिंह विजय राजपूत पूर्व अध्यक्ष मुनेश राजपूत  नेत्रपाल सिंह सभासद अमित राजपूत सभासद योगेश राजपूत प्रधान  जसवंत सिंह प्रधान चंद्रभान सिंह. डोरी लाल वर्मा  इंद्रपाल सिंह वर्मा राजकुमार राजपूत अवनीश प्रधान  गजराज सिंह प्रधान. ललित प्रधान इंजीनियर मनीष राजपूत चमन राजपूत.  विनीत राजपूत ज्ञानेंद्र राजपूत. धीरज प्रधान  राकेश प्रधान. रंजीत प्रधान  अनेक पाल सिंह.  मनोज वर्मा सोनू वर्मा आज आदि प्रधान एवं सभासद एवं बीडीसी तथा अन्य शहर के नागरिक मौजूद थे। 

➡लखनऊ- तबादलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में बड़ा विस्फोट, ACS अमित मोहन प्रसाद को डिप्टी CM ने लिखी चिट्ठी, बृजेश पाठक ने अपने ही विभाग में तबादलों पर उठाया सवाल, लखनऊ के अस्पतालों में डॉक्टरों के तबादले पर मांगी जानकारी, लखनऊ से डॉक्टर हटाए तो नए तैनात क्यों नहीं किए-पाठक, प्रदेश में डॉक्टरों का सम्बद्धिकरण कैसे किया गया है-पाठक, स्वास्थ्य में तबादला नीति का पूर्णता पालन क्यों नहीं हुआ, तबादलों पर यूपी में मंत्री और प्रमुख सचिव में जंग शुरु। 


➡लखनऊ-  बकरीद को लेकर ऐशबाग में पीस कमेटी की मीटिंग, सुरक्षा व्यवस्था समेत तैयारियों को लेकर अहम मीटिंग, ईदगाह इमाम खालिद रशीद फिरंगी महली हुए शामिल, डीएम, नगर आयुक्त, JCP L&O , DCP पश्चिम रहे मौजूद, ADCP पश्चिम और ACP बाज़ार खाला भी रहे मौजूद। 


➡लखनऊ- लखनऊ में 88 नए कोरोना मरीज मिले, 39 पुरूषों,49 महिलाओं में कोरोना की पुष्टि, कुल 128 व्यक्ति कोविड से रिकवर हुए, 24 घंटे में एक मरीज की कोरोना से मौत। 


➡लखनऊ- 2 पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला, राहुल राज DCP महिला अपराध सुरक्षा लखनऊ बने, मायाराम वर्मा ADCP कानून व्यवस्था लखनऊ बने।


➡अम्बेडकरनगर- DM आवास के सामने सड़क जाम करने का मामला, प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस ने दर्ज किया केस, SI शैलेन्द्र कुमार की तहरीर पर दर्ज किया केस, 40 नामजद और 70 से 80 अज्ञात पर केस दर्ज, SI की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली में केस दर्ज, संदिग्ध हालत में शव मिलने पर हुआ था प्रदर्शन, परिजनों, ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया था जाम।


➡बांदा- राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री जेपीएस राठौर पहुंचे बांदा, महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ करेंगे जेपीएस राठौर, विधायक प्रकाश द्विवेदी ने जेपीएस राठौर का किया स्वागत, पूरे चुनाव में विपक्ष मैदान में ही नहीं दिखा-प्रकाश द्विवेदी, आजम के भय के कारण रामपुर में नहीं पड़े वोट-द्विवेदी, मरौली झील से महावृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे।


➡कानपुर- भारत समाचार की खबर का असर, वोट क्लब बनाने में केडीए के 13 करोड़ का बंदरबाट, सिंचाई विभाग के इंजीनियर और ठेकेदारों में बंटी राशि, गंगा बैराज के बोट क्लब पर पहुंचे प्रमुख सचिव, बोट क्लब का निरीक्षण करने पहुचे प्रमुख सचिव, बोट क्लब के पहले ही ट्रायल में उखड़ने लगी टाइल्स, पुरानी लाइटें लगा कर करा दिया गया ट्रायल।


➡महोबा- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के साथ मारपीट, दलाल ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष से की मारपीट, जमानत के लिए पहुंचा था आरोपी दलाल प्रमोद, अध्यक्ष ने दलाल के काम का किया था विरोध, अध्यक्ष ने थाने में दलाल के खिलाफ दी तहरीर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष है भारत सिंह यादव, कुलपहाड़ तहसील परिसर का मामला। 


➡उन्नाव- निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजन ने अस्पताल पर लापरवाही का लगाया आरोप, गलत इंजेक्शन से महिला की मौत हुई -परिजन, अस्पताल के बाहर शव रखकर परिजन कर रहे हंगामा, सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी, बांगरमऊ कोतवाली के न्यू लाइफ हॉस्पिटल का मामला।


➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में 2 गाड़ियों की जोरदार टक्कर, हादसे में 1 व्यक्ति की मौत,3 लोग हुए घायल, हादसे में बीजेपी चेयरमैन प्रवेंद्र भी हुए घायल, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बृजेश भी घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल के लिए भेजा, पुलिस ने महिला के शव को पीएम पर भेजा, जानसठ इलाके के कवाल गांव का मामला। 


➡प्रयागराज- 5 ADJ को रजिस्ट्रार इलाहाबाद हाईकोर्ट में तैनाती, ADJ अनुराग पंवार को रजिस्ट्रार ज्यूडिशिलय बने, इलाहबाद के ADJ मयूर जैन रजिस्ट्रार बनाए गए, ADJ अशोक कुमार सिंह अष्टम रजिस्ट्रार बनाए गए, चंदौली के योगेश दुबे को भी रजिस्ट्रार बनाया गया, नील कान्त मनी त्रिपाठी अपने पद पर बने रहेंगे।


➡गाजियाबाद- शातिर बदमाश की पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल, लुटेरा लियाकत गोली लगने से हुआ घायल, घायल बदमाश को अस्पताल में किया भर्ती, थाना लोनी बॉर्डर पुलिस से बदमाशों की मुठभेड़, लोनी बैहटा नहर रोड पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़। 


➡कानपुर देहात- देवर ने भाभी पर कुल्हाड़ी से किया हमला, देवर ने लाठी-डंडो से किया भाभी पर हमला, महिला को PHC राजपुर में किया गया भर्ती, पुलिस ने आरोपी देवर को किया गिरफ्तार, राजपुर थाना क्षेत्र के वैना गांव का मामला। 


➡हरदोई- 2 अपराधियों की 35 लाख की संपत्ति कुर्क, शमीम और साजू की 35 लाख की संपत्ति कुर्क, 35 लाख की कीमत के 2 मकान किए कुर्क, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत की कार्रवाई, हरदोई की हरपालपुर पुलिस ने की कार्रवाई। 


➡प्रयागराज- बांध के पास हुई बमबाजी,3 लोग जख्मी, बांध के पास बमबाजी से अफरा तफरी, घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल, संगम चौकी के महज कुछ दूर पर हुई घटना, दारागंज के विमान मंडप के पास का मामला। 


➡जालौन- सीएम योगी आदित्यनाथ का जालौन का दौरा रद्द, कैथेरी में बुंदेलखंड एक्सप्रेस का करना था निरीक्षण, 12 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का होगा उद्घाटन, मुख्यमंत्री योगी को तैयारियों का लेना था जायजा।


➡सुल्तानपुर- ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल, घायल युवक को अस्पताल में किया गया भर्ती, लंभुआ के भदैयां गांव के पास का मामला।


➡फर्रूखाबाद- अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कायमगंज के न्यू बेकरी के सामने का मामला।


➡उन्नाव- अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, शारदा नहर में उतराता मिला महिला का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आसीवन के सरंभा पुल के पास की घटना। 


➡पीलीभीत- 4 दबंगों ने युवक को लाठी डंडों से पीटा, पुरानी रंजिश के दबंगों ने युवक को पीटा, पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ दी तहरीर, बीसलपुर कोतवाली इलाके का मामला।


➡सुल्तानपुर- जन सुविधा संचालक से 1.70 लाख की लूट, बैंक से पैसा निकाल कर जा रहा था युवक, बाइक सवार 2 बदमाशों ने की लूटपाट, देहात कोतवाली के मिशिरपुर पुरैना की घटना।


➡हापुड़- पुलिस ने 4 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, तस्करों के कब्जे से 1 क्विंटल गांजा बरामद, तस्करों से लगभग 8 लाख का गांजा बरामद, पिलखुवा पुलिस ने तस्करों को किया अरेस्ट। 


➡सिद्धार्थनगर- प्रधान पुत्र और दबंगों ने किया हमला, मारपीट में पीड़ित गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने दबंगों पर नहीं की कोई कार्रवाई, भवानीगंज थाना के मदनपुरवा का मामला।


➡इटावा- युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, बकरे को लेकर आरोपियों से हुई थी मारपीट, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, थाना चौबिया के राहीन गांव का मामला।


➡सोनभद्र- 2 मासूमों के साथ ट्रेन के आगे कूदी महिला, इलाज के दौरान महिला, एक बच्चे की मौत, अस्पताल में भर्ती दूसरे बच्चे की हालत गंभीर, केकराही रेलवे क्रॉसिंग के पास की घटना।


➡कौशांबी- करंट की चपेट में आने से महिला की मौत, कोखराज थाना के शहजादपुर गांव का मामला। 


➡दिल्ली- फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर घर में घुसे बदमाश, पंजाब एंटी करप्शन ब्यूरो का अधिकारी बनकर घुसे, मनी एक्सचेंजर के घर में बोरियों में कैश,गहने भरे, घर के लोगों ने 4 बदमाशों को दबोचा, बाकी फरार, दिल्ली के शाहदरा थाने के ठीक बगल का मामला। 


➡दिल्ली- 7 जुलाई को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, कई परियोजनाओं का पीएम करेंगे शिलान्यास, 1800 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास, अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे, पीएम अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन। 


➡देहरादून- रामविलास यादव को रिमांड पर लेगी विजिलेंस, 1 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी विजिलेंस, आय के अधिक संपत्ति मामले में जेल में है रामविलास, कोर्ट के आदेश पर कल विजिलेंस टीम लेगी रिमांड पर। 


➡हरिद्वार- शिवलोक कॉलोनी मे करंट लगने से बच्ची की मौत, घर में टीवी का स्विच ऑन करने के दौरान लगा करंट, 12 साल की बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम। 


➡मसूरी- पर्यटक कार और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत, स्कूटी सवार 2 युवकों को आई मामूली चोटें, स्कूटी सवार घायलों को अस्पताल में इलाज जारी, मसूरी शहर के गजी बैंड के पास हुआ हादसा।


➡देहरादून- वन विभाग में बड़े पैमाने पर होंगे तबादले, CM को वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भेजी लिस्ट, एक-दो दिनों में तबादले की लिस्ट जारी होगी।



Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन