समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

07 जुलाई 2022

➡️मेरठ : पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का विशेष महत्व- लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ।
श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज Dabathwa विद्यालय के प्रांगण में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स ने बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज साहनी व कॉलेज के प्रबंधक श्री ओम करण जी व प्रधानाचार्य श्रीजीत नारायण भारती जी के निर्देशन में तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी के मार्गदर्शन में अमृत वन महोत्सव के अंतर्गत  वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे आम, नीम ,बबूल, कनेर ,गुड़हल, जामुन इत्यादि के लगभग 45 पौधे लगाएं इसके साथ ही पौधों की देखभाल करने का भी संकल्प लिया। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए करते हुए कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है यह हमें न केवल छाया ,फल ,फूल देते हैं बल्कि जीवन उपयोगी ऑक्सीजन भी देते हैं। इसलिए हमें पर्यावरण संरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी स्वयं करनी चाहिए तथा अपने आसपास के लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कॉलेज के प्रबंधक श्री ओम करण जी व प्रधानाचार्य श्रीजीत नारायण भारती जी ने एनसीसी कैडेट्स के कार्य ,लगन, व साहस की सराहना की।

➡️कासगंज : कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न रोकने को कार्यालयों में गठित हो आंतरिक शिकायत समिति
-10 से अधिक कर्मचारियों वाले संगठनों/कार्यालयों में समिति न गठित होने पर नियोजक पर लग सकता है 50 हजार रुपये का जुर्माना
-10 से कम कर्मचारियों वाले संगठनों/कार्यालयों की पीड़िता डीएम द्वारा गठित स्थानीय समिति में दर्ज करा सकती हैं शिकायत।
शासकीय, अर्धशासकीय कार्यालयों, निजी संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, खेलकूद संस्थानों सहित संगठित व असंगठित क्षेत्र के समस्त कार्यालयों आदि में जहाँ भी 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, चाहे वे सभी पुरूष ही क्यों न हों, वहां पर आंतरिक परिवाद समिति (इन्टरनल कम्प्लेंट्स कमेटी) का गठन करना अनिवार्य है क्योंकि ऐसे कार्यालयों में कभी भी किसी काम के लिए महिलाएं भी आ सकती हैं और उनके साथ भी कोई घटना हो सकती है । ऐसे में वह कार्यालय में गठित आंतरिक परिवाद समिति को अपनी शिकायत कर सकती हैं। ऐसा न करने वाले नियोजकों पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया जा सकता है ।
महिला कल्याण विभाग के निदेशक मनोज कुमार राय का कहना है कि कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिशेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 की धारा-4 के अंतर्गत ऐसे सभी संगठन या संस्थान जिनमें 10 से अधिक कर्मचारी हैं, वह आंतरिक शिकायत समिति गठित करने के लिए बाध्य हैं। इसका उद्देश्य महिलाओं को लैंगिक उत्पीड़न सम्बन्धी मामलों में त्वरित और समुचित न्याय दिलाना है। निदेशक द्वारा बताया गया कि पीड़ित महिला कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से सम्बन्धित शिकायत आन्तरिक परिवाद समिति में दर्ज करा सकती है। समिति का गठन कार्यस्थल पर वरिष्ठ स्तर पर नियोजित महिला की अध्यक्षता में होगा, जिसमें दो सदस्य सम्बन्धित कार्यालय से एवं एक सदस्य गैर सरकारी संगठन से नियोजक द्वारा नामित किये जायेंगे। समिति के कुल सदस्यों में से आधी सदस्य महिलाएं होंगी। ऐसे कार्यस्थल जहां कार्मिकों की संख्या 10 से कम है, वहां की पीड़िता द्वारा लैंगिक उत्पीड़न की शिकायत प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी द्वारा गठित ‘स्थानीय समिति’ (लोकल कमेटी) में दर्ज करायी जा सकती है। यदि कोई नियोजक कार्यस्थल में नियमानुसार आन्तरिक समिति का गठन न किये जाने पर दोष सिद्ध ठहराया जाता है, तो नियोजक पर 50,000 रुपए तक का अर्थदण्ड लगाया जा सकता है। दूसरी बार दोषी पाए जाने पर पहली दोषसिद्धि पर लगाये गये दण्ड से दोगुना दण्ड नियोजक पर लगाया जा सकता है। निदेशक का कहना है कि विभिन्न विभागों और नियोक्ताओं के साथ ही महिला कर्मचारियों को अभी अधिनियम के बारे में भली-भांति जानकारी नहीं है। इसके लिए जरूरी है कि उन्हें अधिनियम के बारे में जागरूक किया जाए ताकि वह किसी आपात स्थिति में समिति के सामने अपनी बात रख सकें। महिला कल्याण विभाग भी समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करता रहता है किन्तु सभी के सहयोग से ही इसे सही मायने में धरातल पर उतारा जा सकता है।
लैंगिक उत्पीड़न क्या है : 
महिला कल्याण विभाग की उप निदेशक अनु सिंह का कहना है कि कार्यस्थल पर महिलाओं को उनकी इच्छा के विरूद्ध छूना या छूने की कोशिश करना जो महिला के सामने असहज स्थिति पैदा करने वाली हो, उसे लैंगिक उत्पीड़न के दायरे में माना जा सकता है। शारीरिक या लैंगिक सम्बन्ध बनाने की मांग करना या उम्मीद करना भी लैंगिक उत्पीड़न है। इसके आलावा किसी महिला से कार्य स्थल पर अश्लील बातें करना, अश्लील तस्वीरें, फ़िल्में या अन्य सामग्री दिखाना भी लैंगिक उत्पीड़न के दायरे में आ सकता है। उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त कार्यालयों में नियमानुसार गठित समिति द्वारा प्राप्त प्रकरणों की सूचना जिलाधिकारी कार्यालय को दी जानी चाहिये तथा जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्रत्येक जनपद द्वारा वार्षिक रूप में जनपद के विभिन्न कार्यालयों की संक्षिप्त रिपोर्ट का ब्योरा महिला कल्याण निदेशालय को भी भेजा जाना अनिवार्य है। विभाग द्वारा समस्त जनपदों को इस संबंध में निर्देश जारी किये गये हैं।
घटना के 90 दिनों के भीतर की जा सकती है शिकायत : 
अधिनियम के तहत लैंगिक उत्पीड़न की शिकायत घटना के 90 दिनों के भीतर आंतरिक शिकायत समिति या स्थानीय शिकायत समिति में दर्ज करानी चाहिए। शिकायत लिखित रूप में की जानी चाहिए। यदि किसी कारणवश पीड़िता लिखित रूप में शिकायत करने में सक्षम नहीं है तो समिति के सदस्यों को उनकी मदद करनी चाहिए। यदि शिकायत नियोजक के विरूद्ध है तो वह भी स्थानीय समिति में दर्ज कराई जायेगी। अधिनियम के अनुसार पीडित की पहचान गोपनीय रखी जाना अनिवार्य है। 
कौन कर सकता है शिकायत : 
महिला कल्याण विभाग में कार्यरत राज्य सलाहकार नीरज मिश्रा का कहना है कि - कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन (निवारण प्रतिशेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013 के अंतर्गत जिस महिला के साथ कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न हुआ है, वह खुद शिकायत कर सकती है। पीड़िता की शारीरिक या मानसिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह खुद शिकायत कर सके तो रिश्तेदार, मित्र, सह कर्मी, उसके विशेष शिक्षक, मनोचिकित्सक/ मनोवैज्ञानिक, संरक्षक या ऐसा कोई भी व्यक्ति जो उसकी देखभाल कर रहा हो अथवा ऐसा कोई भी व्यक्ति जो घटना के बारे में जानता है और जिसने पीड़िता की सहमति ली है या राष्ट्रीय व राज्य महिला आयोग के अधिकारी शिकायत कर सकते हैं। यदि दुर्भाग्यवश पीड़िता की मृत्यु हो चुकी है तो कोई भी व्यक्ति जिसे घटना के बारे में पूरी तरह जानकारी हो वह पीड़िता के कानूनी उत्तराधिकारी की सहमति से शिकायत दर्ज करा सकता है। कार्य स्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न की ऑनलाइन शिकायत shebox.nic.in के माध्यम से भी की जा सकती है ।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस,सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस वार्ता,100 दिन की उपलब्धियों को लेकर प्रेस वार्ता,NCDC शाखा के लिए केंद्र बनाया जाएगा- पाठक,सरोजिनी नगर के जैतीखेड़ा में केंद्र बनेगा-पाठक,2.5 एकड़ भूमि में केंद्र बनेगा- ब्रजेश पाठक,16 जनपदों में मेडिकल कॉलेज बन रहे- पाठक,'पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे',MBBS में 1350 सीटों का इजाफा किया गया-पाठक,'900 सीटें राजकीय क्षेत्र में,450 सीटें निजी क्षेत्र में बढ़ीं','पीजी पाठ्यक्रम की सीटों में 725 सीटों की वृद्धि की',नर्सिंग में 2400 सीटों की वृद्धि की गई है-पाठक,पैरामेडिकल की 600 सीटों की वृद्धि की गई-पाठक,विभाग में 5 हज़ार नए रोजगार का सृजन-पाठक,ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की कार्रवाई जारी-पाठक,भंडारण क्षमता में 820 किलोलीटर की वृद्धि होगी-पाठक।

➡लखनऊ- 135 साल पुराने सरकारी स्कूल पर कब्जा,गर्मी की छुट्टी के बाद पहुंचे तो हुई जानकारी,सरकारी स्कूल की जगह प्राइवेट स्कूल खुला,कैसरबाग स्थित सेंटेनियल कॉलेज पर कब्जा,बिल्डिंग पर निजी स्कूल का लगाया बोर्ड,सड़क पर पढ़ाने को मजबूर हैं सरकारी टीचर,सड़क पर बैठाकर बच्चों को पढ़ा रहे टीचर,प्रधानाचार्य ने उच्च अधिकारियों को दी जानकारी,शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई,सरकारी सेंटेनियल कॉलेज के बच्चे-टीचर परेशान।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,सपा के समय अक्षय पात्र योजना शुरू हुई थी-अखिलेश,5 साल से भाजपा सरकार ने बंद कर रखा था-अखिलेश,भाजपा के खिलाफ छात्रों और युवाओं में आक्रोश-अखिलेश,अब भाजपा सरकार मजबूर हेकर इसे शुरू कर रही-अखिलेश,सपा के समय प्रस्तावित सभी 11 जगहों पर ये शुरू हो-अखिलेश।

➡लखनऊ- UPSRTC की 775 नई बसों के लिए अभी और इंतजार,परिवहन निगम ने 775 बसों की चेसिस खरीदी,बसों की बॉडी बनाने के लिए हुए टेंडर में रोड़ा,बॉडी बनाने के लिए 4 कंपनियों ने डाले थे टेंडर,एक कंपनी टर्नओवर की शर्त पर प्रतिस्पर्धा से बाहर,दूसरी कंपनी ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया,सेवा शर्त बदलने का लगाया गया आरोप।

➡लखनऊ- 128 कैदियों को मिलेगा 15 दिन का गृह अवकाश,लखनऊ कारागार के 128 कैदियों को मिलेगा गृह अवकाश,128 सजायाफ्ता कैदियों को दिया जाएगा गृह अवकाश,शासन की ओर से गृह अवकाश के लिए आदेश जारी।

➡लखनऊ- राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के भाई का निधन,मंत्री के भाई अभिषेक सिंह का पीजीआई में निधन,अभिषेक सिंह का PGI  में इलाज के दौरान निधन।

➡मथुरा- श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर आज सुनवाई,सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में सुनवाई,अधिवक्ता महेंद्र प्रताप की वाद पर आज होगी सुनवाई.HC ने लंबित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के दिए थे आदेश,हाईकोर्ट ने 4 माह में निस्तारण के दिए थे आदेश,विवादित स्थल का सर्वे कराने की मांग की गई है,शाही ईदगाह में नवाज पर रोक लगाने की भी मांग।

➡देवरिया- मेडिकल स्टोर संचालक के बेटे की हत्या,अपहरण के बाद हत्या की वारदात,ट्यूशन टीचर के शौचालय में मिला छात्र का शव,मेडिकल स्टोर संचालक से 5 लाख की फिरौती मांगी थी,पुलिस ने कई लोगों को किया गिरफ्तार,लार थाना क्षेत्र के हरखोली गांव का मामला।

➡बरेली- भारत समाचार की खबर का असर,नूपुर शर्मा की गर्दन काटने की धमकी का वीडियो वायरल,मुस्लिम युवक ने नुपुर शर्मा की गर्दन काटने की दी धमकी,पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार,बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है युवक।

➡महराजगंज- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह नेपाल पंहुचे,खेतों के कटान और भारत में बाढ़ बचाव की तैयारियों का लिया जायजा,बांधों का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया बाढ़ से बचाव का निर्देश,महराजगंज के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद रहे।

➡रामपुर- स्कूल में लाइट न आने से बच्चे-टीचर बेहाल,पंखे न चलने से छात्र-छात्राएं गर्मी से परेशान,प्राइमरी स्कूल तुमड़िया के छात्र-छात्राएं बेहाल,बीते कई दिनों से स्कूल में नहीं आ रही बिजली,भीषण गर्मी और ऊमस में बच्चे हो रहे परेशान।

➡कन्नौज- लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला,लड़की के परिजनों ने आरोपी के पिता को बंधक बनाया,आरोपी के पिता की जमकर पिटाई की,घायल की पत्नी ने 8 के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर,सदर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कोतवाली का मामला।

➡अमरोहा- तहसील में भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर वकील,भ्रष्टाचार से परेशान वकीलों ने हड़ताल शुरू की,दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का किया एलान,2 दिन न्यायिक कार्य भी बंद रखेंगे वकील,अमरोहा की नौगांवा सादात तहसील का मामला।

➡देहरादून- आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए मोबाइल,पॉवर बैंक खरीद मामला,मोबाइल, पॉवर बैंक खरीद मामले में घोटाले का लगा आरोप,महिला सशक्तिरण एवं बाल विकास विभाग से जुड़ा मामला,बाजार से महंगी दरों पर खरीदे गए मोबाइल हो रहे कबाड़,अपनी घटिया क्वालिटी के कारण कबाड़ साबित हो रहे हैं,RTI में मिली जानकारी के बाद लगा घोटाले का आरोप,2018-19 में 22-22 हजार मोबाइल-पॉवर बैंक खरीदे गए थे।

➡देहरादून- कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सर्वदलीय बैठक शुरू,बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा मौजूद,सपा नेता सत्य नारायण सचान भी बैठक में मौजूद,सीपीआई नेता समर भंडारी भी बैठक में शामिल हुए,यूकेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीडी रतूड़ी भी लेंगे हिस्सा,बैठक के बाद दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिलों के प्रवास पर रहेंगे,इस सप्ताह से जिलों में प्रवास के कार्यक्रम की शुरुआत,मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी,सीएम धामी के प्रवास का कार्यक्रम तैयार हो चुका है-CS,'शुक्रवार की शाम को सीएम पिथौरागढ़ में प्रवास पर रहेंगे',सामाजिक और भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे,जिलों में विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे सीएम धामी,आम जनता की समस्याओं को भी सीएम धामी सुनेंगे।

➡देहरादून- बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का बयान,हरीश रावत की छटपटाहट दिख रही है-नरेश बंसल,वह कांग्रेस में ही अपना अस्तित्व बचा रहे- सांसद,अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं- नरेश,'वो भूल नहीं पाए हैं कि वह सत्ता से बेदखल हो चुके हैं'।

➡देहरादून- ड्रग रेजिस्टेंट ट्यूबरक्लोसिस सेंटर का शुभारंभ किया गया,चेस्ट,स्वास विभाग के अंतर्गत ट्यूबरक्लोसिस सेंटर का शुभारंभ,श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में ट्यूबरक्लोसिस सेंटर का शुभारंभ,स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ।

➡उधम सिंह नगर- जूतों चप्पल की माला पहनकर कोतवाली में पहुंचा युवक,दबंग व्यक्ति के खिलाफ युवक ने कार्रवाई की मांग की,पत्नी के साथ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा युवक,पुलिस ने पीड़ित को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया,दंबग व्यक्ति पर मारपीट करने लगाया आरोप,बाजपुर कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

➡हल्द्वानी- एसिड अटैक पीड़िता से मिलीं अमिता लोहनी,पूर्व महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं अमिता,अस्पताल पहुंचकर पीड़िता से की मुलाकात,डीएम से उपचार,आर्थिक सहायता की भी मांग की।

➡जयपुर- उदयपुर हत्याकांड से जुड़ी खबर,NIA की टीम जांच के लिए पहुंची उदयपुर,मामले की जांच करने पहुंची NIA की टीम,घटनास्थल समेत अन्य स्थलों का करेंगी निरीक्षण,क्राइम सीन को भी किया जा सकता है रिक्रिएट,संदिग्धों से भी की जा सकती है पूछताछ।

➡दिल्ली- लीना मणिमेकलाई का एक और विवादित पोस्ट,पार्वती-महादेव बने कलाकार की फोटो की पोस्ट,कलाकारों के धूम्रपान करते हुए फोटो ट्वीट की,लीना मणिमेकलाई के खिलाफ हो रहा है विरोध,लीना का ट्विटर ने पहले हटाया था किया पोस्ट,लीना के खिलाफ कई जगह दर्ज हुई है एफआईआर।

➡दिल्ली- पूर्व पार्षद इशरत जहां की ज़मानत को चुनौती का मामला,दिल्ली हाईकोर्ट में 11 जुलाई को मामले की सुनवाई होगी,दिल्ली पुलिस ने इशरत की जमानत को चुनौती दी है,दिल्ली पुलिस ने ज़मानत को रद्द करने की मांग की,निचली अदालत ने इशरत जहां को जमानत दी थी।

➡दिल्ली- औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी दिल्ली दौरे पर,अपैक्स मॉनिटरिंग अथॉरिटी की बैठक में शामिल होंगे,मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल होंगे नंदी,दिल्ली के अशोका होटल में हो रही है पहली बैठक।

➡दिल्ली- मोहम्मद जुबैर ने SC में ज़मानत याचिका दाखिल की,ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक जुबैर ने याचिका दाखिल की,इलाहाबाद HC के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी,SC में ज़ुबैर की याचिका पर कल सकती है सुनवाई।

➡दिल्ली- फिल्म प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलाई से जुड़ी खबर,लीना के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग,वकील विनीत जिंदल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई,हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने का आरोप,दिल्ली पुलिस ने लीना के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना हुए,पालम एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए रवाना,1.10 पर वारणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी।


➡लखनऊ- CM आवास पर कानून व्यवस्था की हुई समीक्षा, 14 जुलाई से पवित्र श्रावण मास का प्रारंभ हो रहा-CM, 26 जुलाई को श्रावण शिवरात्रि का विशेष अवसर है-CM, श्रावण मास में परंपरागत कांवड़ यात्रा निकलेगी-CM, 31 जुलाई से अयोध्या का सावन मेला शुरू होगा-CM, इसी बीच मुहर्रम का महीना भी शुरू होगा- CM, कानून-व्यवस्था की दृष्टि से समय संवेदनशील है-CM, हर पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों- CM, जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं-CM, माहौल बिगाड़ने वालों के साथ कठोरता की जाए-CM, ऐसे लोगों के लिए सभ्य समाज में जगह नहीं- CM, बकरीद पर कुर्बानी के स्थान का चिन्हांकन हो-CM, विवादित जगहों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए- CM, तय स्थान के अतिरिक्त कहीं कुर्बानी न हो- CM, धार्मिक यात्राओं में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं हो-CM

➡लखनऊ- पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने की कार्रवाई, काकोरी एसएचओ जितेंद्र बहादुर सिंह सस्पेंड,  काकोरी थाने में एसआई अभिमन्यु भी सस्पेंड,  काकोरी में 2 बहनों के साथ छेड़छाड़ का मामला, शिकायत के बाद FIR न लिखने पर सस्पेंड किया, लापरवाह SHO जितेंद्र बहादुर सिंह सस्पेंड किए गए। 


➡लखनऊ- यूपी विधान परिषद में शून्य हुई कांग्रेस, कांग्रेस MLC दीपक सिंह का कार्यकाल खत्म हुआ, अपने कार्यकाल के अंतिम दिन बोले दीपक सिंह, सड़क पर जनता की आवाज बुलंद करेंगे– दीपक, पार्टी जो जिम्मेदारी देंगी मैं पूरा निभाऊंगा- दीपक, मैंने आलाकमान से कुछ दिनों की छुट्टी मांगी है, शून्य से शिखर की तरफ फिर कांग्रेस बढ़ेगी- दीपक। 


➡लखनऊ- पल्लवी पटेल की अचानक तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में पल्लवी को भर्ती कराया गया, मेदांता के ICU वार्ड में पल्लवी पटेल को रखा गया, कल अपने आवास पर बेहोश हो गई थीं पल्लवी, पल्लवी को ब्रेन हेमरेज की शिकायत बताई जा रही। 


➡लखनऊ- डॉ विपुल वर्मा का कन्नौज ट्रांसफर निरस्त किया गया, हरदोई में ही CMO के अधीन तैनात रहेंगे विपुल वर्मा, अपने वर्तमान पद पर यथावत काम करते रहेंगे डॉ विपुल।


➡लखनऊ- DM ने कलेक्ट्रेट में औचक निरीक्षण किया, अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया, कार्यालय समय से न आने वालों पर होगी कार्रवाई।


➡आगरा- ASI कर्मचारी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ताजमहल आए विदेशी पर्यटक का खोया था फोन, ASI कर्मचारी ने फोन लौटा कर पेश की मिसाल, ASI कर्मचारी योगेश कुमार को मिला था फोन, फोन वापस मिलने से पर्यटक का चेहरा खिला, पर्यटक ने ASI कर्मचारी का किया आभार व्यक्त। 


➡औरैया- सपा नेता अवधेश भदौरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अवधेश भदौरिया पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप, समरथपुर में गाटा संख्या 190 में प्लॉट बेचने का आरोप, गाटा 190 सरकारी दस्तावेजों में नाली के रूप में दर्ज, अवधेश भदौरिया पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज।


➡जौनपुर- जौनपुर टोल प्लाजा पर गुंडई, गुंडा टैक्स की मांग, गुंडा टैक्स न देने पर टोल कर्मियों को मिली धमकी, टोल कर्मियों, मैनेजर को अपहरण की धमकी मिली, टोल कर्मचारियों से मारपीट का वीडियो वायरल, गुंडा टैक्स न देने पर आए दिन मारपीट- मैनेजर, पंवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर टोल प्लाजा का मामला। 


➡बिजनौर- पुलिस ने युवक की हत्या का किया खुलासा, सगे भाई ने ही भाई को उतारा था मौत के घाट, भाई ने हत्या के बाद शव पेड़ से लटकाया था, मोबाइल सर्विलांस के ज़रिए हत्या का खुलासा, थाना शेरकोट के पालकी एमन का मामला। 


➡गोंडा- गोंडा में भोलू सिंह हत्याकांड का मामला, 10 दिन बाद हत्या आरोपियों ने किया सरेंडर, हत्या में शामिल 2 आरोपियों का कोर्ट में सरेंडर, बलजीत और अवधेश वर्मा ने किया सरेंडर, ताम्बेपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि थे भोलू सिंह। 


➡बुलंदशहर- UPSWC सदस्य रामसखी कठेरिया ने किया निरीक्षण, CO वंदना शर्मा ने जिला कारागार का निरीक्षण किया, कारागार में निरुद्ध महिला बंदियों ने किया स्वागत, भजन कीर्तन कार्यक्रम से पूर्ण मनोभाव से स्वागत, महिला बंदियों के बच्चों को बिस्किट, चिप्स वितरित। 


➡कानपुर- सिपाही का DCM चालक से वसूली का वीडियो वायरल, फिल्मी स्टाइल में पुलिसकर्मी ले रहा सुविधा शुल्क, राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, बिठूर गंगा बैराज हाईवे का बताया जा रहा है वीडियो।


➡जौनपुर- मरुधर ट्रेन को रोक कर सघन तलाशी अभियान, पुलिस,रेलवे के इनपुट पर भंडारी स्टेशन पर चेकिंग, ट्रेन की बोगियों में यात्रियों की सघन तलाशी हुई, ट्रेन में आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली-पुलिस। 


➡हरदोई- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, पाली क्षेत्र के दरियापुर मोड़ के पास हादसा।


➡गोंडा- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव, सड़क किनारे गड्ढे में मिला युवक का शव, मृतक युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त, कर्नलगंज के भलियांन पुरवा गांव का मामला।


➡हरदोई- किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों से कहासुनी के बाद उठाया कदम, पचदेवरा थाने के मुर्तजा नगर का मामला। 


➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल का कार्यक्रम, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेगा एग्जिबिशन, 10.30 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे शामिल, 11.05 बजे NICDIT बैठक में वर्चुअल शामिल होंगे CM,  12.30  बजे जिला प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम में जाएंगे, शाम 5 बजे आपदा प्रबंधन,विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, काठगोदाम सर्किट हाउस में होगी समीक्षा बैठक।


➡दिल्ली- राज्यसभा के लिए पीटी ऊषा मनोनीत की गईं, इलैयाराजा, वीरेंद्र हेगड़े राज्यसभा के लिए मनोनीत, वी विजयेंद्र प्रसाद राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम नरेंद्र मोदी ने चारों को ट्वीट कर बधाई दी, खेलों में पीटी ऊषा के योगदान को जाना जाता है-PM, इलैयाराजा ने पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है- पीएम, संगीतकार और गायक इलैयाराजा को बधाई- PM मोदी


➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह से मिले संजय निषाद, गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर मुलाकात, राजनैतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर हुई वार्ता, 31 अगस्त को प्रयागराज में होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया, विमुक्ति दिवस पर अमित शाह को आमंत्रित किया। 


➡दिल्ली- लालू प्रसाद यादव को दिल्ली लाया जा रहा है, लालू यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जा रहा, पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए लालू यादव, लालू यादव को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया जाएगा। 


➡दिल्ली- स्मृति ईरानी को अल्पसंख्यक मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार, मुख्तार अब्बास नकवी के इस्तीफे के बाद दिया मंत्रालय, ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्टील मंत्रालय का अतिरिक्त चार्ज।


➡दिल्ली- दिल्ली की रोहिणी जेल में कैदी ने फांसी लगाई, कॉमन टॉयलेट में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कैदी को अस्पताल ने मृत घोषित किया। 

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन