समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

04 जुलाई 2022


➡लखनऊ- 6 जुलाई को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा,61 केंद्रों पर 30 हजार छात्र देंगे प्रवेश परीक्षा,लखनऊ,रायबरेली, हरदोई, सीतापुर में प्रवेश परीक्षा,खीरी सहित कई जिलों को आयोजन की जिम्मेदारी,लविवि के डीपीए सभागार में आज 2 बजे बैठक,परीक्षा को लेकर 2 बजे होगी केंद्र अध्यक्षों की बैठक.


➡बागपत- गुरमीत राम रहीम सिंह की मुश्किलें कम नहीं हो रही,सुनारिया जेल से आने के बाद भी मुश्किलें कम नहीं,गुरमीत सिंह असली है या नकली पर चल रही सुनवाई,इस पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है,मामले में कल देर शाम रोहतक से बरनावा पहुंची पुलिस,पुलिस डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में पहुंची,रोहतक पुलिस ने गुरमीत राम रहीम सिंह से बात की,जानकारी के बाद वापस रोहतक लौटी बागपत पुलिस.


➡आगरा- आगरा में सरकार की स्वास्थ्य योजना बदहाल,स्वास्थ्य विभाग लाखों रुपए का कर रहा नुकसान,आगरा के जगनेर सामुदायिक स्वास्थ्य बदहाल,स्वास्थ्य उपकेंद्र भारा खेरागढ़ का सालों से संज्ञान नहीं,ग्रामीणों के इलाज के लिए नहीं हैं डॉक्टर और नर्स,इलाज की जगह केंद्र पर चल रहा शराब का अड्डा,15 वर्ष से स्वास्थ्य उपकेंद्र हो रहा धीरे-धीरे खंडहर,जगनेर सीएचसी के स्वास्थ्य उपकेंद्र भारा का मामला.


➡गोरखपुर- भ्रष्टाचार के मामले की जांच करेंगे कमिश्नर,JD और SPO के भ्रष्टाचार के मामले की जांच,पीड़ित की तहरीर पर कैंट में दर्ज हुआ था केस,दोनों पर केस दर्ज के बाद निलंबित हुए थे,प्रभारी संयुक्त निदेशक अभियोजन पर हुआ था केस,ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी पर हुआ था केस दर्ज,14 जून को कैंट थाने में दर्ज हुआ था केस.


➡हापुड़- कोतवाल मुनीस प्रताप युवती की मौत के मामले में फंसे,जांच में लापरवाही बरतने पर दोषी पाए गए मुनीश,सीबीसीआईडी मेरठ की जांच में लापरवाही हुई उजागर,मुकदमें की धाराओं में किया गया था खेल,गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाने में दर्ज कराया केस,वर्तमान में पिलखुवा कोतवाल है मुनीश प्रताप सिंह.


➡अमेठी- फंसी के फंदे पर लटकता मिला कानूनगो का शव,घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितयों में मिला शव,घर से ड्यूटी के लिए कहकर निकला था मृतक कानूनगो,देर रात्रि हो जाने के बाद घर नहीं लौटने पर हुआ शक,दूसरे मकान में फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव,जायस कोतवाली क्षेत्र के कासिमपुर की घटना.


➡बागपत- गौकशी करने जा रहे गोकश के साथ पुलिस की मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से 1 गोकश घायल,एक गोकश मोके से हुआ फरार,घायल गोकश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया,कब्जे से तमंचा, 1 खोखा, 2 कारतूस बरामद,रमाला थाना क्षेत्र में हुई पुलिस और गोकशों की मुठभेड़.


➡रुद्रप्रयाग- चारधाम यात्रियों,रुद्रप्रयाग,चमोली के लोगों के लिए राहत,3 दिनों से सिरोबगड़ में बंद चल रहा बद्रीनाथ हाईवे चालू,आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी होती थी प्रभावित,आगे मानसून में जिला प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती,यातायात सुचारु रखने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत.


➡चन्दौली- पैरोकार को हटाने के लिए सभासदों ने दिया ज्ञापन,सभासदों ने ईओ मेहीलाल गौतम को दिया ज्ञापन,नक्शा, अभिलेख के नाम पर धन वसूली का आरोप,पैरोपकार उदय नारायण भट्ट पर लगाया आरोप,शिकायत करने के बाद ही नहीं की गई कार्रवाई,आदर्श नगर पंचायत चकिया का मामला.


➡बांदा- सुसाइड नोट के साथ मिले महिला के कपड़े,संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब किनारे मिले कपड़े,राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस,गोताखोरों की मदद से महिला को खोजती रही पुलिस,महिला के ना मिलने से मामला दिख रहा संदिग्ध,शहर कोतवाली के नवाब टैंक का मामला.


➡प्रयागराज- छुट्टियों के बाद आज फिर से खुलेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट,1 महीने की छुट्टी के बाद हाईकोर्ट में शुरू होगा कामकाज,सभी तरह के मुकदमों की एक बार फिर शुरू होगी सुनवाई,गर्मी की छुट्टियों में सिर्फ जरूरी मुकदमे ही सुने जा रहे थे,हाईकोर्ट में 10 लाख से ज्यादा मुकदमे पेंडिंग हैं.


➡देहरादून- 5 दिन के लिए 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट,मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया,देहरादून,नैनीताल,बागेश्वर में हो सकती है भारी बारिश,7 को पिथौरागढ़ बागेश्वर नैनीताल हो सकती बारिश, दून,टिहरी,पौड़ी गढ़वाल,चंपावत में हो सकती है बारिश.


➡आगरा- उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत बदहाल,दवाई की जगह रखी हैं शराब की बोतलें,उप स्वास्थ्य केंद्र बना शराबियों का अड्डा,आये दिन शराब पीकर उपद्रवी मचाते हैं उत्पात,ग्रामीणों में है खासा आक्रोश, विभाग लापरवाह,जगनेर के नगला संतोषी भारा गांव का मामला.


➡वाराणसी- ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई,पैरोकार विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख का ऐलान,केस से जुड़े सभी अधिवक्ता का वकालत नामा होगा निरस्त,नए तरीके से अधिवक्ताओं का होगा चयन,अधिवक्ताओं पर केस का क्रेडिट लेने का आरोप.


➡औरैया- गैंगरेप के आरोपियों में से 1 आरोपी से मुठभेड़,मुठभेड़ में आरोपी पैर में लगी गोली लगने से घायल,आरोपी को इलाज के लिए ले जाया जा रहा अस्पताल,पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी को लगी गोली,अछल्दा थाना क्षेत्र के नहर के पास हुई मुठभेड़.


➡रामपुर- प्रमुख सचिव रविन्द्र सिंह 11 बजे अस्पताल पहुंचेंगे,अस्पताल के ऑक्ससीजन प्लांट का करेंगे मुआयना,CMO, CMS अस्पताल की तैयारियों में जुटे,OPD नहीं पहुंच रहें हैं डॉक्टर मरीज़ परेशान,अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में घूमते हैं आवारा पशु.


➡संभल- तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवारों को मारी टक्कर,हादसे में एक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल,दूसरे की हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बहजोई क्षेत्र के संभल बहजोई मार्ग का मामला. 


➡प्रतापगढ़- गरीब की बेटी की शादी में पहुंचे प्रमोद तिवारी,विधायक आराधना मिश्रा ने की आर्थिक मदद,बेटी के पिता की शराब पीने से हो चुकी है मौत,शादी में मदद के लिए गृहस्थी का सामान भिजवाया,सांगीपुर थाना के कटरिया गांव का मामला. 


➡रुद्रप्रयाग- बेंगलुरु से आई बुजुर्ग महिला श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी,श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए आई थी महिला,स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर,SDRF टीम ने बुजुर्ग महिला को हायर सेंटर रेफर किया.


➡आगरा- सपा नेता समेत दो को डीएम ने किया जिला बदर,शमशाबाद के लाखन सिंह, जयंती पर कई केस है दर्ज,दोनों आरोपियों को डीएम ने 6 माह के लिए किया जिला बदर,शमशाबाद के चितौरा गांव के रहने वाले हैं दोनों आरोपी.


➡बांदा- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर का आगमन,शाम 6:00 बजे कार से लखनऊ से बांदा सर्किट हाउस पहुंचेंगे,जेपीएस राठौर सर्किट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम,मंगलवार को वृक्षारोपण महाअभियान की करेंगे शुरुआत.


➡लखीमपुर- सड़क हादसे में 4  लोगों की मौत का मामला,एसडीएम सदर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की,पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी- SDM,सदर के शारदानगर रोड पर हुआ था सड़क हादसा.


➡ललितपुर- शराब के नशे में दबंगों ने की तोड़फोड़,दरवाजे पर ईंट और पत्थरों से किया हमला,दबंगों से जान बचाकर घर में ही रहे पीड़ित,दबंग बंदूक से मारने की देते रहे धमकी,मड़ावरा थाने के टौरिया  का मामला.


➡लखीमपुर- डॉक्टरों और एम्बुलेंस EMT के बीच मारपीट मामला,मामले को लेकर दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज,108 एम्बुलेंस EMT के खिलाफ भी केस दर्ज,निघासन पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया.


➡बुलन्दशहर- सफाई के लिए गंदे पोखर में उतरे सदर विधायक,विधायक के सफाई का वीडियो वायरल,प्रदीप चौधरी सदर विधानसभा से बीजेपी के विधायक हैं,सदर के गांव सुजापुर का बताया जा रहा वीडियो.


➡अमेठी- करोड़ों की लगात से हो रहा विद्यालय का निर्माण,जिपं. अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने लिया है गोद,प्रदेश का पहला प्राथमिक विद्यालय का होगा देवीपाटन,अत्याधुनिक डिजिटल सुविधाओं से लैस होगा.


➡देवरिया- अवैध शराब की तस्करी का किया खुलासा,एक अरेस्ट,लाखों की अवैध अंग्रजी शराब बरामद,4 पहिया वाहन से बिहार जा रही थी शराब,बनकटा थाना क्षेत्र के प्रतापपुर कस्बे का मामला.


➡ललितपुर- बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत,2 घायल, एक मेडिकल कॉलेज रेफर,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,लखनपुरा हाइवे पर हुआ था हादसा.


➡झांसी- ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस मामले की जांच में जुटी,झांसी के मोठ थाना क्षेत्र का मामला.


➡बदायूं- स्कुटी सवार युवती को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा,राहगीरों ने युवती को अस्पताल में कराया भर्ती,उघैती थाने के राज बरौलिया गांव का मामला.


➡कौशांबी- गंगा नदी में मिली पाषाण काल की देवी प्रतिमा,पौराणिक धरोहर को सुरक्षित रखने वाले नदारद,कोखराज संदीपन घाट पर मिली देवी प्रतिमा.


➡चित्रकूट- करंट की चपट में आने से युवक की मौत,परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल,मानिकपुर थाना के महाबीर नगर की घटना.


➡कौशाम्बी- ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर,चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल,कड़ा धाम के भानीपुर के पास का मामला.


➡महाराष्ट्र- विश्वास मत से पहले उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका,अजय चौधरी को विधायक दल के नेता के पद से हटाया,महाराष्ट्र विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष ने हटाया,शिंदे को विधायक दल के नेता के रूप में बहाल किया गया,ठाकरे गुट से संबंधित सुनील प्रभु को हटाया गया,भरत गोगावाले को शिवसेना के मुख्य सचेतक नियुक्त किया.


➡हिमाचल प्रदेश- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा,बच्चों सहित 16 लोगों के मरने की आशंका,जंगला के पास सड़क सें नीचे गिरी निजी बस,बस में करीब 35 से 40 लोग सवार थेहादसे वाली जगह पर राहत-बचाव का कार्य जारी,कुल्लू में शैंशर से सैंज की तरफ आ रही था बस.


➡लखनऊ- योगी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां,पहली कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए गए,मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय,मुफ्त राशन योजना में 15 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित हुए,सरकार ने किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान किया,1 लाख 74 हज़ार करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया,तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया,80 हज़ार करोड़ से ज्यादा निवेश योजनाएं शुरू हुईं,प्रदेश भर में लोन मेलों का हुआ आयोजन,युवाओं को रोजगार देने के लिए हुआ आयोजन,10 हज़ार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया,100 दिन के अंदर निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया,माफियाओं से 844 करोड़ की अवैध संपत्तियां की जब्त,100 दिन में अपराधियों,माफियाओं से संपत्तियां की जब्त,धार्मिक स्थलों से 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए,सरकार ने 68,784 अतिक्रमण स्थलों को मुक्त कराया,76,196 अवैध पार्किंग स्थलों को मुक्त कराया,साल में 2 मुफ्त गैस सिलेंडर का आदेश,स्मार्टफोन,टैबलेट का वितरण कार्यक्रम किया,5 नए हवाई अड्डों के संचालन को लेकर MoU,संबंध में AAI और प्रदेश सरकार के बीच MoU.


➡लखनऊ- ईद उल अज़हा हेल्पलाइन की शुरुआत,दारुल उलूम फरंगी महल में हुई शुरुआत,उलमा का स्पेशल पैनल देगा हर सवाल का जवाब,कुर्बानी,हज,उमरा से जुड़े सवालों के मिलेंगे जवाब,फरंगी महली की सरपरस्ती में उलमा देंगे जवाब,हेल्पलाइन नंबर,93359 29670 पर मिलेगा जवाब,हेल्पलाइन नंबर, 70077 05774 पर मिलेंगे जवाब,हेल्पलाइन नंबर 94151 02947 पर मिलेंगे जवाब,हेल्पलाइन नंबर 91404 27677 पर मिलेंगे जवाब,वेबसाइट http://www.farangimahal. in पर संपर्क करें.


➡लखनऊ- कुत्ते के काटने से नाराज़ युवक ने चलाई गोली,नशे में धुत्त लाइसेंसी बंदूक से कुत्ते पर फायरिंग,फायरिंग में बगल में खड़े युवक को लगी गोली,घायल को लोहिया अस्पताल में किया गया भर्ती,लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र की घटना.


➡लखनऊ- मदरसा ई लर्निंग एप का आज होगा विमोचन,अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे विमोचन,मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह होगा आयोजित,12 बजे समाज कल्याण निदेशालय में कार्यक्रम.


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस,सेवा,सुरक्षा,सुशासन के लिए समर्पित 100 दिन पर पीसी,दोपहर 12.30 बजे ऑडिटोरियम लोक भवन में पीसी.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी परिसर के मामले की सुनवाई आज,ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मामले की सुनवाई,दोपहर 2 बजे से जिला जज की अदालत में सुनवाई,मामले में आज मुस्लिम पक्ष रखेगा अपनी दलील,मुस्लिम पक्ष बचे हुए 23 बिंदुओं पर रखेगा पक्ष,वीडियो लीक मामले का भी उठ सकता है मुद्दा,सील बंद सर्वे रिपोर्ट,वीडियो सीडी लेकर पहुंचेगा हिंदू पक्ष,हिंदू पक्ष के पक्षकार वीडियो को अदालत के सामने पेश करेगा.


➡बुलंदशहर- पानी टैंकर से पिकअप के टकराने का मामला,हादसे में अब तक 3 महिला मजदूरों की मौत,11 महिला मजदूर बताई जा रही हैं घायल,कई महिला मजदूरों की हालत गंभीर,मजदूरी कर घर लौट रही थीं महिला मजदूर,सभी घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर,सूरजमल जटिया अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर,खुर्जा देहात क्षेत्र के मधुसूदन डेरी की घटना.


➡देहरादून- उत्तराखंड में जारी है बारिश का दौर,उत्तराखंड के इन जिलों में यलो अलर्ट,4 दिन इन जिलों में जमकर होगी बारिश,राज्य में मानसून की दस्तक के बाद बारिश जारी,आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया,नैनीताल, पिथौरागढ़, चम्पावत में यलो अलर्ट,बागेश्वर एवं देहरादून में बारिश का यलो अलर्ट,लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.


➡कासगंज- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत,बहन की शादी के कार्ड देकर लौट रहा था युवक,बाइक पर सवार दोस्त गंभीर रूप से हुआ घायल,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस,घायल युवक को सीएचसी में कराया गया भर्ती,दोनों युवक फर्रुखाबाद के नवाबगंज निवासी थे,गंजडुंडवारा क्षेत्र के चिना नगला के पास की घटना.


➡पीलीभीत- NTCA के नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां,ऑफ सीजन में पीटीआर में दौड़ रही निजी गाड़ियां,15 नवम्बर से पूर्व गाड़ियों का जंगल में प्रवेश वर्जित है,अनाधिकृत तरीके से गाड़ियों के आवाज़ाही पर रोक नहीं,गाड़ियों पर रोक लगाने में असमर्थ DFO नवीन खांडेलवाल,पीलीभीत टाईगर रिजर्व का मामला.


➡जौनपुर- शादी में आए बरातियों के बीच खूनी संषर्ष,आपस में झगड़े के दौरान चली गोली,गोली लगने से लड़की का चाचा गंभीर घायल,चाचा को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,दरवाजे पर स्वागत के लिए खड़ा था चाचा,मछलीशहर के रसूरपुर से आयी हुई थी बारात,बक्सा थाना क्षेत्र के सराय रैचनपुर की घटना.


➡हरिद्वार- हरिद्वार के व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकी,मशहूर गोयल स्वीट्स के ऑनर से फोन पर मांगी रंगदारी,गोयल स्वीट्स के ऑनर से मांगी 20 लाख की रंगदारी,आर्यनगर चौक पर है गोयल मिष्ठान भंडार,पैसे न देने पर जान से मारने की दी धमकी,ज्वालापुर कोतवली में कराया मुकदमा दर्ज.


➡आगरा- 5 वर्षीय बच्चे की खाई में गिरने से मौत,केदारनाथ चढ़ाई के दौरान खाई में गिरा बच्चा,नेपाली कंडी की लापरवाही से हुआ हादसा,उत्तराखंड पुलिस ने नेपाली पर दर्ज किया केस,माता-पिता के साथ केदारनाथ यात्रा पर गया था,आगरा में एत्माद्दोला थाना क्षेत्र निवासी थी बच्चा.


➡बुलंदशहर- लुटेरों से पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़,लुटेरों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग,जवाबी फायरिंग में 2 लुटेरों को लगी गोली,दोनों घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,18200 रुपए,बाइक और 2 पिस्टल बरामद,औरंगाबाद की ईलना नहर के पास मुठभेड़.


➡कानपुर- गोकाशों और पुलिस टीम में मुठभेड़,गौकश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग,पुलिस की जवाबी फायरिंग में गौकश घायल,इंस्पेक्टर घाटमपुर एके सिंह को भी लगी गोली,दोनों को इलाज के लिए घाटमपुर भेजा गया,घाटमपुर मूसानगर रोड पर हुई मुठभेड़.


➡पीलीभीत- पीलीभीत स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर,पोस्टमार्टम हाउस में शव चीरफाड़ की बनाई वीडियो,वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में की वायरल,नियमों के खुलेआम उल्लंघन पर नहीं हुई कार्रवाई,पीलीभीत के पोस्टमार्टम हाउस का मामला.


➡देवरिया- SP के नेतृत्व में सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने किया फ्लैग मार्च,आगामी त्यौहारों को देखते हुये पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,लोगों से कानून व्यवस्था,शांति बनाए रखने की अपील की,अबुकनगर नगर से गोरखपुर रोड तक निकला फ्लैग मार्च.


➡कानपुर- रईसजादों की नशेबाजी दंपत्ति पर पड़ी भारी,रईसजादों की कार ने दूसरी कार में मारी टक्कर,दंपत्ति की कार में सामने से मारी टक्कर,पुलिस के आने से पहले रईसजादे कार छोड़कर फरार,जूही थाना क्षेत्र के बारहदेवी चौराहे की घटना.


➡बिजनौर- रालोद मुखिया जयंत चौधरी का बिजनौर दौरा आज,दोपहर एक बजे बिजनौर पहुंचेंगे रालोद मुखिया,बेरोजगारी के विरोध में युवा पंचायत को करेंगे सम्बोधित,बिजनौर के निजी बैंकट हाल में आयोजित युवा पंचायत.


➡मुरादाबाद- जेल ले जाते समय बिगड़ी कैदी की तबीयत,जानलेवा हमले के आरोप में जेल में बंद है कैदी,छजलैट पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती,हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर किया गया रेफर.


➡ललितपुर- आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत,भतीजी झुलसी, झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर,खेत पर काम करते समय गिरी आकाशीय बिजली,बानपुर थाना क्षेत्र सुनवाहा गांव की घटना.


➡ललितपुर- गैस रिफिलिंग करते समय कार में लगी आग,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,जखौरा बड़ा बाजार के पास की घटना.


➡कानपुर- नाती ने की नाना की डंडा मारकर हत्या,हत्या के बाद नाती मौके से हुआ फरार,महाराजपुर थाना क्षेत्र के धमना की घटना.


➡दिल्ली- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज उदयपुर जाएंगी,वसुंधरा राजे कन्हैयालाल के परिवार से करेंगी मुलाकात,वसुंधरा राजे कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि देंगी.


➡दिल्ली- राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का रांची दौरा,समर्थन जुटाने के लिए रांची में नेताओं से करेंगी संपर्क,झारखंड के मुख्यमंत्री से भी कर सकती हैं मुलाकात,18 जुलाई को होना हैं देश में राष्ट्रपति का चुनाव.


➡दिल्ली- आज से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र,दो दिवसीय होगा दिल्ली विधानसभा का मॉनसून सत्र,मॉनसून सत्र में 5 प्रस्ताव ला सकती है केजरीवाल सरकार,कोरोना प्रोटोकाल के तहत विधायकों को मिलेगी विधानसभा में एंट्री,सुबह 11 बजे से शुरू होगी दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही.


➡दिल्ली- प्रधानमंत्री का आंध्र प्रदेश और गुजरात दौरा आज,अल्लूरी सीताराम राजू की जयंती में शामिल होंगे,पीएम 125वीं जयंती समारोह का करेंगे शुभारंभ,भीमावरम में सुबह लगभग 11 बजे जयंती समारोह,स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की जयंती,डिजिटल इंडिया वीक 2022 का करेंगे उद्घाटन,शाम 4.30 बजे गांधीनगर में पीएम करेंगे उद्घाटन.


➡हैदराबाद- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली पहुंचेंगे,आज शाम तक वापस दिल्ली लौटेंगे मुख्यमंत्री धामी,हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुए थे,मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मामूली परिवर्तन हुआ,आज सुबह तिरुपति मंदिर में दर्शन कर सकते हैं,आज सुबह 10 बजे तिरुपति एयरपोर्ट से दिल्ली पहुंचेंगे,मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को देहरादून पहुंच सकते हैं.


➡महाराष्ट्र- एकनाथ शिंदे आज विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत,आज महाराष्ट्र विधानसभा में साबित करेंगे बहुमत,शिंदे का विधानसभा में शक्ति परीक्षण होगा आज.


➡लखनऊ- झांसी में बैकडेट में फाइलों का निस्तारण का मामला,स्थानांतरित CMO ने बैकडेट में निस्तारित की थी फाइलें,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले का लिया संज्ञान,DG चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को जांच कराने के निर्देश,डिप्टी सीएम ने 2 हफ्ते में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए.


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे कल करेंगे प्रेस वार्ता,सेवा,सुरक्षा,सुशासन के लिए समर्पित 100 दिन पर पीसी,दोपहर 12.30 बजे ऑडिटोरियम लोक भवन में करेंगे पीसी.


➡लखनऊ- लखनऊ में कोरोना के 89 नए मरीज मिले,कुल 174 व्यक्ति कोविड संक्रमण से हुए स्वस्थ.


➡प्रयागराज- बंद हो सकती है शहर कांग्रेस का ऐतिहासिक ऑफिस,1991 से ऑफिस का किराया नहीं जमा किया गया है,400 रुपए प्रतिमाह के किराए पर लिया था ऑफिस,किराया ना मिलने पर मकान का मालिक कोर्ट पहुंचा,जिला कोर्ट ने 2015 में किराया बढ़ाकर 5400 किया,एक बार 50 हजार भुगतान मकान मालिक को मिला,मौजूदा समय में 3.15 लाख रुपए किराया बकाया है,कोर्ट ने कांग्रेस कमेटी को 15 जुलाई तक दिया समय,भुगतान न होने पर खाली करना होगा मकान.


➡मिर्जापुर- मड़िहान में प्राथमिक शिक्षकों की मनमानी,10 शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी ने भेजा नोटिस,प्राथमिक विद्यालय मरचा,फुलियारी के शिक्षकों को नोटिस,कोटवां घीसाराम के सभी शिक्षकों को नोटिस भेजा गया,स्कूल में प्रार्थना भी नहीं कराते शिक्षक,रसोइयां के सहारे चल रहे प्राथमिक विद्यालय.


➡कानपुर- नवाबगंज से छात्र का अपहरण के बाद हत्या,कार सवार 4 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम,हत्या से पहले उन्नाव के ATM से निकलवाया कैश,कार, चेन, अंगूठी और मोबाइल लूट कर की हत्या,अकबरपुर के रनिया के पास नाले में फेंका शव,नवावगंज थाना में परिजनों ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट,परिजनों ने दर्ज कराई थी  गुमशुगदी की रिपोर्ट.


➡उन्नाव- सर्राफा कारोबारी से सरेराह 10 लाख की लूट,कानपुर से चकलवंशी कस्बा जा रहा था कारोबारी,बाइक सवार 4 लुटेरों ने आभूषणों का बैग लूटा,परियर-बिठूर मार्ग पर पावा गांव के पास हुई लूट,कारोबारी ने 112 नम्बर पर लूट की सूचना दी,CO सफीपुर ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की,माखी थाना क्षेत्र में कारोबारी से 10 लाख की लूट.


➡उन्नाव- सर्राफा कारोबारी से 1 लाख से अधिक की लूट,कानपुर से चकलवंशी कस्बा जा रहा था कारोबारी,बाइक सवार 4 लुटेरों ने आभूषणों का बैग लूटा,परियर-बिठूर मार्ग पर पावा गांव के पास हुई लूट,कारोबारी ने 112 नम्बर पर लूट की सूचना दी,CO सफीपुर ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की,माखी थाना क्षेत्र में कारोबारी से लूट की वारदात.


➡कानपुर- बिना लाइसेंस शराब परोस रहे 2 रेस्टोरेंटों पर मुकदमा,फ्लाइंग सॉसर,स्ट्राइकर रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग की रेड,जिला आबकारी अधिकारी की छापेमारी में हुआ खुलासा,बिना लाइसेंस के चोरी छुपे पिलाई जा रही थी शराब,आबकारी इंस्पेक्टर ने थाना स्वरूप नगर में केस दर्ज कराया.


➡वाराणसी- ज्ञानवापी मामले को लेकर कल होगी कोर्ट में सुनवाई,जिला जज अजय कृष्ण की कोर्ट में मामले में सुनवाई,अंजुमन इंतेजामियां मसाजिद कमेटी रखेगी अपना पक्ष,मुस्लिम पक्ष की ओर से33 बिंदुओं पर हो चुकी है दलील,बाकी 23 बिंदुओं पर कल दाखिल की जाएगी आपत्ति.


➡प्रयागराज- 12 साल का हर्ष दुबे बना ADG प्रयागराज,कैंसर पीड़ित हर्ष बने ADG प्रयागराज,ADG प्रेम प्रकाश ने बॉडी किट किया भेंट,हर्ष ने ADG की कुर्सी पर बैठकर समझी व्यवस्था,हर्ष के इलाज के लिए तमाम समाजसेवी आगे आए,ADG प्रेम प्रकाश की हो रही सराहना.


➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में नाबालिग के साथ हैवानियत,प्रेम प्रसंग में नाबालिग का शारीरिक शोषण,शादी का झांसा देकर 1 साल तक हैवानियत,प्रेमी ने नाबालिग गर्भवती का कराया अबॉर्शन,प्रेमी सहित मां और पिता पर मुकदमा दर्ज,शाहपुर कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का मामला.


➡हरदोई- जिला कारागार में संदिग्ध अवस्था में कैदी की मौत,कारागार के शौचालय में मिला गर्दन कटा हुआ शव,दहेज हत्या में 2020 से जिला जेल में निरुद्ध था कैदी,साण्डी थाने के काईमऊ का रहने वाला था सलमान,पुलिस ने कैदी का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.


➡बलिया- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बड़ा बयान,ओमप्रकाश राजभर पर दिया बड़ा बयान,ओपी राजभर BJP में आएंगे तो उनका स्वागत-दयाशंकर,ओपी राजभर की नीतियां BJP से मिलती है- दयाशंकर,सपा और सुभासपा गठबंधन बेमेल गठबंधन है- दयाशंकर


➡हरिद्वार- बीच नहर जंजीर पर लटके व्यक्ति ने मांगी मदद,जल पुलिस हरिद्वार ने सकुशल निकाला बाहर,कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला,हरियाणा के दामड़ा गांव का निवासी है व्यक्ति,सतनाम साक्षी घाट पर नहाते समय हुआ हादसा.


➡कानपुर- ग्वालटोली निवासी युवक कुएं में गिरा,ग्वालटोली पुलिस ने युवक की बचाई जान,पुलिस ने युवक को रेस्क्यू कर निकाला बाहर,केस्को पावर हाउस के पास बना है कुंआ,कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र की घटना.


➡शामली- RLD अध्यक्ष कल आएंगे गांव बहावडी में,बुलडोजर प्रकरण में हुई किसान की मौत,मृतक किसान के घर आएंगे जयंत चौधरी,मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे जयंत,विधायक प्रसन्न चौधरी रहेंगे साथ में मौजूद.


➡आगरा- आगरा में दंपति की हत्या का मामला,लूट के बाद दंपति की की गई हत्या,25 तोला सोना,7 किलो चांदी,15 लाख नगदी लूटे,पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने किया केस दर्ज,थाना पिनाहट क्षेत्र के मौहल्ला मार की घटना.


➡बलिया- भतीजे ने चाचा की चाकू से गोदकर की हत्या,भतीजे ने चाचा की गर्दन पर गोदकर की हत्या,परिजनों की तहरीर पर दर्ज किया गया मुकदमा,हत्यारे भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार.


➡कानपुर देहात- युवक ने संदिग्ध हालत में की आत्महत्या,घर के अंदर कुंडी के सहारे लगाई फांसी,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोतवाली भोगनीपुर के असेवा का मामला.


➡वाराणसी- ज्ञानवापी,श्रृंगार गौरी केस की सुनवाई कल,ग्रीष्मकाल के बाद 4 जुलाई से होगी सुनवाई,2 बजे से जिला अदालत में होगी सुनवाई,कल मुस्लिम पक्ष रखेगा अपनी दलील.


➡जौनपुर- अवैध कब्जे पर चला जिला प्रशासन का बुलडोज़र,अटाला मस्जिद के बाहर दुकानदारों ने किया था कब्जा,सिटी कोतवाली के अटाला मस्जिद का मामला.


➡कानपुर देहात- ऑटो चालक और युवक में जमकर मारपीट,युवक के साथी पर धारदार हथियार से हमला,अकबरपुर क्षेत्र के अकबरपुर कस्बे का मामला.


➡बदायूं- पुलिस की जीप डिवाइडर से भिड़ी,तस्करों का पीछा करने में हादसा,हादसे में सभी लोग मिले सुरक्षित,थाना कुढ़ फतेहगढ़ इलाके का मामला.


➡प्रतापगढ़- ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत,रेलेवे पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कुंडा के मियां का पुरवा की निवासी थी महिला.


➡आगरा- दीवार के विवाद में दबंगों ने किया हमला,दबंग ने महिलाओं पर सरिया से किया हमला,जगदीशपुरा थाने के बोदला का मामला.


➡बांदा- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत,ईयर फोन लगाने के कारण हुआ हादसा,अतर्रा कस्बे का रहने वाला था मृतक युवक.


➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ा,24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत,राजधानी में कोरोना के 648 न‌ए मामले,दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 4.29% हु‌ई.


➡पटना- राबड़ी आवास में सीढ़ी से गिरे लालू प्रसाद यादव,लालू प्रसाद यादव की कमर और कंधे में चोट आई,10 सर्कुलर राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिरे लालू,सीढ़ियां उतरते समय लालू यादव का पैर फिसला,संतुलन बिगड़ने की वजह से लालू यादव गिर पड़े,लालू प्रसाद यादव का एमआरआई भी कराया गया.


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन