समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

26 जुलाई 2022 अलीगढ़ : मां-बाप की हत्या के बाद बेड के नीचे छिपाए शव ।

➡️अलीगढ़ : मां-बाप की हत्या के बाद बेड के नीचे छिपाए शव, मासूम भतीजी को सिर्फ इसलिए मार डाला...साइको किलर इंजीनियर 
अलीगढ़ महानगर के गांधी पार्क क्षेत्र की विकास नगर कालोनी में सोमवार शाम  बेटे ने नृशंसतापूर्वक तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। संपत्ति व रुपयों की खातिर उसने घर में अपने बुजुर्ग माता-पिता और मासूम भतीजी तीनों  को घर में मौजूद हथौड़े और पत्थर मारकर मौत के घाट उतारा । उसके बाद आरोपी पैदल चलकर थाने पहुंच गया। इस तिहरे हत्याकांड की  खबर पर इलाके में अफरा-तफरी मच  गई। सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत ओमप्रकाश (62) विकास नगर गली नंबर एक में एसजेडी स्कूल के पीछे अपनी पत्नी सोमवती (57), दो बेटों विवाहित रामेश्वर व अविवाहित सौरभ  के संग रहते थे। छोटे बेटे सौरभ का अपने पिता व बड़े भाई से संपत्ति बंटवारे और रुपयों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी क्रम में सोमवार शाम सौरभ ने एकांत में पहले माता-पिता की हत्या की। इसी बीच दादा-दादी के पास खेल रही रामेश्वर की छोटी बेटी फाल्गुनी उर्फ शिवा (3) को घायल कर दिया। पिता रामेश्वर घायल बेटी फागुनी को लेकर जेएन मेडिकल कालेज पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

✒️उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने जवानों को दी श्रद्धांजल‍ि, बोले- दुनिया ने देखा भारत के बहादुर जवानों का शौर्य और पराक्रम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद स्मृति वाटिका में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कारगिल युद्ध स्वतंत्र भारत का ऐसा युद्ध है जो भारत पर पाकिस्तान ने जबरन थोपा था। भारत के बहादुर जवानों के शौर्य और पराक्रम को दुनिया ने देखा। इस युद्ध में अनेक वीर सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान देकर मातृभूमि की रक्षा की थी। उन पराक्रमी वीरों की शौर्य गाथा को हम कभी नहीं भुला सकते हैं। योगी आद‍ित्‍यनाथ ने कहा क‍ि बेहतर और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए हमें साथ आना होगा। इसके लिए हमें अपनी कमियों को दूर करना होगा। राज्य सरकार कारगिल युद्ध में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ खड़ी है। बता दें क‍ि 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी और उनकी सेना को कारगिल से खदेड़ कर त‍िरंगा फहराया था ।

✒️अलीगढ़ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद बोले-प्रधानमंत्री मोदी नवयुग के निर्माता
 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी को नवयुग का निर्माता बताया। कहा कि ऐसा नेता धरती पर कभी-कभी आता है। नरेंद्र मोदी ने अपने 12 साल के बतौर मुख्यमंत्री के कार्यकाल और 8 साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल में एक भी दिन का भी अवकाश नहीं लिया। उन्होंने देश की जनता के लिए समर्पित होकर कार्य किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीएम से लेकर बतौर पीएम तक के कार्यकाल के 20 साल पूरे होने पर अलीगढ़ में आयोजित मोदी एट द रेट कार्यक्रम को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया। इसमें उन्होंने पीएम मोदी को नवयुग का निर्माता बताया। कहा कि ऐसा नेता धरती पर कभी-कभी आता है। नरेंद्र मोदी ने अपने 12 साल के बतौर मुख्यमंत्री के कार्यकाल और 8 साल के प्रधानमंत्री कार्यकाल में एक भी दिन का भी अवकाश नहीं लिया। उन्होंने देश की जनता के लिए समर्पित होकर कार्य किया है। दुनिया में ऐसा कोई दूसरा शासक नहीं है कि जिस ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 20 साल शासन किया हो।आज पीएम मोदी की वह ख्याति है कि देश के गांव-गांव का बच्चा पहचानता है। प्रधानमंत्री के 8 साल के कार्यकाल में देश का हर व्यक्ति उनके द्वारा चलाई गई किसी न किसी योजना से लाभान्वित हुआ है, इसलिए वह उन्हें पहचानता है। चाहे वह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना हो, उज्जवला योजना, जन धन योजना या मुफ्त राशन वितरण योजना। किसी न किसी योजना से हर व्यक्ति जुड़ा हुआ है। कार्यक्रम का आयोजन अलीगढ़ के रघुनाथ पैलेस गेस्ट हाउस में हुआ।उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पीएम मोदी द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले अच्छे कार्यों का विपक्षी दल विरोध करते रहते है, लेकिन प्रधानमंत्री देश की जनता के लिए जो हितकारी होता है उस कार्य को करते हैं।  कोरोना जैसी बीमारी के दौरान देश के वैज्ञानिकों ने कड़ी मशक्कत कर वैक्सीन बनाई, वहीं विपक्षी दलों के नेताओं में चाहे राहुल हों या अखिलेश उन्होंने इसे भाजपा की वैक्सीन बताया। पिछली सरकार के कार्यकाल में विदेशी माल से बाजार पटे पड़े रहते थे। बाजारों में दिवाली पर लाइट वाली झालरें और होली पर पिचकारियां चाइना की बिकतीं थीं। प्रधानमंत्री ने सिर्फ यह कहा कि आप लोग देश में बना सामान प्रयोग करें आज देश की जनता इस ओर अग्रसर है। इससे देश के कारीगरों की आमदनी भी बढ़ी है।कहा कि आज भारत 78 परसेंट खिलौनों का निर्यात कर रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के लिए लोगों से आह्वान किया तो उसमें क्या गलत है? उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के तहत पीएम ने यूपी के प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र  में 75 अमृत सरोवर बनाने का आह्वान किया है। उस पर काम चल रहा है। 15 अगस्त तक अमृत सरोवर तैयार हो जाएंगे। इस दौरान वह अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, स्वच्छता अभियान समेत अन्य पर मुद्दों पर भी बोले।

✒️राहुल गांधी को ईमानदारी का रास्ता नहीं पसंद : केशव प्रसाद मोर्य
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने कहा कि राहुल गांधी को ईमानदारी का रास्ता पसंद नहीं है। वह मोदी सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स को गब्बर सिंह टैक्स बताते हैं, उन्हें पूछताछ के लिए बुला लिया गया तो पूरी कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।

✒️योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए स्टेशनरी भी फ्री; बैंक अकाउंट में मिलेंगे अब 1200 रुपये
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के अभिभावकों को दी जाने वाली राशि को बढ़ा दिया है। कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि इस बार 1100 से बढ़ाकर 1200 डीबीटी के जरिए दिया जाए। अब इस राशि से स्टेशनरी का सामान भी खरीदा जा सकेगा।यूपी कैबिनेट बैठक में मंगलवार को छह महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई, जिसमें बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस और स्टेशनरी की फीस को बढ़ाना भी शामिल है। स्कूली बच्चों को अभी तक 1100 रुपये की रकम दो जोड़ी यूनिफॉर्म, एक स्वेटर, एक स्कूल बैग, एक जोड़ी जूता, दो जोड़ी मोजे के लिए दी जाती थी। अब 1200 रुपये दिए जाएंगे जिसमें इन वस्तुओं के अलावा स्टेशनरी के लिए भी धनराशि दी जाएगी। स्टेशनरी में चार कापियां, दो पेंसिल, दो रबर और दो कटर शामिल होंगे। इन सामग्री को खरीदने के लिए 100 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे।

✒️यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब एनसीआर जाने वाली गाड़ियों पर नहीं लगेगा रोड टैक्स
एनसीआर में रहने वाले प्रदेश के लाखों लोगों को योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब इन लोगों को रोड टैक्स नहीं चुकाना होगा। मंगलवार को योगी कैबिनेट बैठक ने इस प्रस्ताव को को मंजूरी दे दी। बता दें कि प्रदेश के परिवहन विभाग ने चार राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के बीच रोड टैक्स को लेकर करार किया था। बैठक में ललितपुर में नई जेल बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है।उत्तर प्रदेश से एनसीआर में जाने वाली गाड़ियों पर टैक्स नही लगेगा। इनमें वैन , कैब, एम्बुलेंस आदि वाहन शामिल होंगे। चार राज्य ने आपस में टैक्स माफ करने का समझौता किया है। इससे जनता को राहत मिलेगी। लेकिन, इससे राज्य सरकार पर 12 करोड़ रुपये व्ययभार बढ़ेगा। कैबिनेट बैठक से निकले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ये जानकारी दी। कैबिनेट ने एक और फैसले के तहत बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को इस सत्र से 1100 रुपये की बजाय 1200 रुपये डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में ट्रांसफर करने का निर्णय किया है। बच्चों को अभी तक 1100 रुपये की रकम 2 जोड़ी यूनिफॉर्म, एक स्वेटर, एक स्कूल बैग, 1 जोड़ी जूता, 2 जोड़ी मोजे के लिए दी जाती थी। अब 1200 रुपये दिए जाएंगे जिसमें इन वस्तुओं के अलावा स्टेशनरी के लिए भी धनराशि दी जाएगी जिसमें 4 कापियां, दो पेंसिल, 2 रबर और दो कटर शामिल होंगे।

✒️उत्तर प्रदेश, बिहार में भी जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने बताया मानसून का हाल
इस बार उत्तर भारत का बड़ा क्षेत्र बारिश के लिए तरस रहा है। हालांकि इसी बीच मौसम विभाग ने राहत भरी भविष्यवाणी की है। IMD के मुताबिक अगले एक सप्ताह में मॉनसून उत्तर में शिफ्ट हो सकता है। इसके बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में पर्याप्त बारिश हो सकती है,मंगलवार की बात करें तो देश में सामान्य से 11 फीसदी ज्यादा बारिश हुई जबकि पूर्वोत्तर में सामान्य से 14 फीसदी कम वर्षा रेकॉर्ड की गई। सोमवार तक  उत्तर प्रदेश में सामान्य से 45 फीसदी कम बारिश हुई। वहीं बिहार और झारखंड के भी हालात लगभग एक जैसे ही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि एक सप्ताह बाद मॉनसून उत्तर की ओर शिफ्ट होगा और बारिश की गतिविधि बढ़ेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अरब सागर के पूर्वोत्तर और पश्चिमोत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस वजह से उत्तर भारत में अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं 28 जुलाई से हिमालयी क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभी भी बन  सकता है।पूर्वी राजस्थान और आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। ऐसे में 27 से 30 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर भारी वर्षा होने का अनुमान है। इसके अलावा 26 से 30 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश हो सकती ैह। इसके अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश, बिहार में भी मध्यम से तेज वर्षा के आसार हैं। 28 जुलाई को दिल्ली में भी बारिश की संभावना है।

✒️शेयर बाजार; 497 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी 16,500 के नीचे; सभी सेक्टर लाल रंग में
मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए मंगलकारी साबित नहीं हुआ। विदेशी फंडों के ताजा ऑउटफ्लो और मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) करीब एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क 497.73 अंक या 0.89 प्रतिशत गिरकर 55,268.49 पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन इसमें गिरावट आई। कारोबारी सत्र के दौरान एक समय तो यह यह 562.79 अंक या 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,203.43 पर पहुंच आ गया था। एनएसई का निफ्टी 147.15 अंक या 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,483.85 पर बंद हुआ।मंगलवार को सभी इंडेक्स लाल निशान पर खुले। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन निफ्टी (Nifty) और सेंसेक्स (Sensex) दोनों सपाट स्तर पर ओपन हुए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 354 अंक गिरकर 55,411 और निफ्टी 108 अंक गिरकर 16,522 पर आ गया।
सेंसेक्स के घटकों में इंफोसिस, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ रेड्डीज लैब, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और लार्सन एंड टुब्रो सबसे फिसड्डी साबित हुए, जबकि बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयरों में अच्छा कारोबार हुआ।

✒️अलीगढ़ में सर्किल रेट बढ़ोत्तरी को अंतिम रूप देने में जुटे अफसर, एक अगस्त से नए रेट होंगे लागू
अलीगढ़ में  एक अगस्त से लागू होने वाले नए सर्किल रेट को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। सभी तहसीलों के निबंधन कार्यालयों से अंतिम रेट तैयार किए जा रहे हैं। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ सर्किल रेट बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।ऐसे में एक अगस्त से जमीन के दाम बढ़ने तय हैं। शहर व देहात क्षेत्र में 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी का अनुमान है। अधिक बैनामा वाले एक दो क्षेत्र में ही 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हो रही है,हर साल एक अगस्त को नए सर्किल रेट लागू होते हैं। 2017 में अंतिम बार सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी हुई थी, लेकिन इसके बाद कीमत नहीं बढ़ी। पहले जमीन पर मंदा चल रहा था। इसके बाद कोरोना आ गया। ऐसे में पांच साल बाद निबंधन विभाग ने सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की थी।सबसे अधिक कीमत खैर रोड पर प्रस्तावित की गई थी। यहां पर 20 से 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा देहात के अन्य क्षेत्रों में भी 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी प्रस्तावित की गई। इसके बाद 14 से 20 जुलाई तक प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्तियां मांगी गईं। कुल 15 आपत्तियां दर्ज हुईं।

✒️ट्रांसफर-पोस्टिंग घोटाले की कराई जाए सीबीआइ जांच:अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश सरकार पर हमलावर रहे। उन्होंने प्रदेश में ट्रांसफर-पोस्टिंग में बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप लगाते हुए सरकार से सीबीआइ जांच कराने की मांग की। साथ ही योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष को अब सवाल पूछने की जरूरत ही नहीं पड़ती, उनके मंत्री ही खुद मुख्यमंत्री से सवाल पूछ रहे हैं। उन्हाेंने पिछले दिनों तालग्राम में हुए सांप्रदायिक बवाल को लेकर कहा कि यह दंगा भाजपा के लोगों ने ही कराया था, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा सरकार के लोकनिर्माण मंत्री अपने विभाग के प्रमुख सचिव पर आरोप लगा रहे हैं तो नमामि गंगे के मंत्री कह रहे हैं, कि उनकी सुनी नहीं जा रही है और अनुसूचित जाति के होने के कारण लगातार अपमानित किया जा रहा है। अधिकारी सुन नहीं रहे हैं। वहीं डिप्टी सीएम भली लगातार सरकार पर आराेप लगा रहे हैं कि उन्हें ट्रांसफर पोस्टिंग की जानकारी तक नहीं दी गई। इससे साबित हो रहा है कि सरकार बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने एक पूर्व राज्यमंत्री का नाम लिए बिना कहा कि आपको याद होगा कि पिछले कार्यकाल में कन्नौज की एक मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में ही हटाया गया था.

✒️अतरौली राजकीय इंटर कालेज में छात्राओं का हंगामा, पुलिस के आवश्‍वासन पर शांत हुई छात्राएं
अतरौली नगर पालिका परिषद के निकट स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में दाखिला नहीं मिलने पर आज छात्राओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला इंतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने छात्राओं को समझाते हुए छात्राओं को शांत किया।नगर में स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में इन दिनों दाखिला के लिए तमाम छात्राएं इधर से उधर भटकने को मजबूर हो गई हैं। वही कालेज में तैनात स्टाफ अपनी मनमानी करने से नहीं चूक रहा है। कालेज में दाखिला पाने के लिए पिछले कई दिनों से चक्कर लगा रही छात्राएं मंगलवार को एकजुट हो गई और कालेज स्टाफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगी। छात्राओं के द्वारा किए जा रहे हंगामे पर प्रधानाचार्य माधवी शर्मा ने हंगामा कर रही छात्राओं को समझाने का काफी प्रयास किया, मगर छात्राओं ने प्रधानाचार्य समेत कालेज स्टाफ की एक नहीं सुनी,सूचना पाकर कस्बा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्राओं को काफी समझाने के बाद शांत किया। इस संबंध में प्रधानाचार्य माधवी शर्मा ने बताया कि कालेज में लगभग सभी कक्षाएं पूरी हो चुकी हैं। फिर भी कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक छात्राओं को कालेज में दाखिला मिले। कालेज में शिक्षिकाओं की भी काफी कमी है। जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


➡️प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आयोजित ।
कासगंज, 25 जुलाई 2022 : 336 ग़र्भवती की हुई प्रसव पूर्व जांच में 13 मिली हाई रिस्क ।
जनपद में सोमवार को सातों शहरी व ग्रामीण चिकित्सा स्वास्थ्य इकाईयों पर  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस मनाया गया । इसमें 336 महिलाओं की डॉक्टरों ने प्रसव पूर्व जांच की।  जाँच उपरांत 13 हाई रिस्क प्रेग्नेंसी वाली (उच्च जोखिमयुक्त गर्भावस्था) पाई गई।  इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों सहित ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिलाओं की जांच कर दवाएं दी गई। 
इस अवसर पर  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवध किशोर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान दिवस पर पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं को सरकार की ओर से संचालित लाभ देने के लिए उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पंजीकरण किया जाता है। इसके साथ ही नि:शुल्क विशेष सेहत जांच, प्रसव स्थान, परिवार नियोजन, पोषण एवं कोरोना नियमों के प्रति जागरूक किया गया। 
नोडल अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस हर माह की 9 व 24 तारीख़ को मनाया जाता है | गर्भवतियों के खून, पेशाब, रक्तचाप और हीमोग्लोबिन की जांच हुई। गर्भवतियों को आयरन व कैल्शियम की दवाएं व फल वितरण किए। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था में गर्भवतियों को खान पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा गर्भवती हरी पत्तेदार सब्जी, फल, दूध आदि का सेवन करें जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर डॉ. प्रियम ने गर्भवती की ब्लड, यूरीन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन जांच कराई। महिला चिकित्सक ने गर्भवती की जांच में कोरोना, सिफलिस, शुगर, हाइपरटेंशन, प्रसव जटिलता, गंभीर रूप से एनीमिक व पहला सीजर वाली गर्भवती की पहचान कर उनके सुरक्षित प्रसव का प्रबंधन करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा बीच- बीच में गर्भवती को किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस हो तो  लापरवाही न करें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर चिकित्सक से परामर्श लें । बच्चों में तीन साल का अंतराल रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अंतरा इंजेक्शन, पीपीआईयूसीसी, आईयूसीडी, माला-एन, छाया, कंडोम  को अपनाएं । जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके ।
-नमेनी निवासी 28 वर्षीय सूरजमुखी पति प्रेम कुमार ने बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर उन्होंने अपनी प्रसव पूर्व जांच कराई। रिंकी ने बताया उनका छठा महीना चल रहा है, अस्पताल में उनकी कोरोना, वजन, बीपी, सिफलिस, हीमोग्लोबिन व शुगर की जाँच की और महिला चिकित्स्क ने उन्हें फल,आयरन व कैल्शियम की दवा दी। उन्हें परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी ।
- आवास विकास कलोनी निवासी 24 वर्षीय अर्चना पति ललित कुमार ने बताया कि वे पहली बार गर्भवती हुई है,उनका पाँचवा महीना चल रहा है,अस्पताल पर उनकी कोरोना,हीमोग्लोबिन, शुगर, वजन, बीपी, सिफलिस की जाँच की और कैल्शियम आयरन की दवा दी। महिला चिकित्स्क ने उन्हें खान पान और विशेष ध्यान देने की सलाह दी, साथ ही बच्चों में तीन साल का अंतराल ज़रूरी, परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे मे जानकारी दी | 
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , डॉ. मारुती , डॉ. प्रियम , सुनील कुमार,परिवार नियोजन काउंसलर पूनम सक्सेना व  आदि स्टॉफ मौजूद रहा ।


➡लखनऊ- स्वास्थ्य विभाग तबादला घोटाले की कार्रवाई में भी घोटाला,बड़े अफसर बचाए गए, छोटों के सिर कलम हुए,अपर निदेशक पैरामेडिकल राकेश कुमार गुप्ता सस्पेंड,अपर निदेशक स्वास्थ्य प्रशासन अशोक कुमार पांडेय सस्पेंड,संयुक्त निदेशक पैरामेडिकल अरविंद कुमार वर्मा सस्पेंड,स्वास्थ्य विभाग तबादला घोटाले में बडे अफ़सर बचे, छोटे कुर्बान हो गए,ACS अमित मोहन को क्लीन चिट दी गई,स्वास्थ्य सचिव रविंदर भी बचा लिए गए,तत्कालीन डीजी हेल्थ को भी आम माफी मिली,तबादलों में घूस खाने के इल्जाम पर भी आम माफी.

➡लखनऊ- इस साल सावन की शिवरात्रि आज मनाई जाएगी,सावन की शिवरात्रि इस साल बहुत खास रहेगी,इस बार शिवरात्रि शिव गौरी संयोग बन रहा है,शिव की आराधना करने से सारे दुख कट सकते हैं,भगवान शिव का प्रिय श्रावण मास चल रहा है,सावन में आने वाली शिवरात्रि का विशेष महत्व होता है,आज व्रत रखने से मनुष्य को शिवलोक की प्राप्ति होती है,मनुष्य से अनजाने में हुए पापों से मुक्ति भी मिलती है.

➡लखनऊ- एलडीए अब शहर के हर जोन में खोलेगा जोनल कार्यालय,कार्यालय में कामकाज के साथ जनसुनवाई भी की जाएगी,जोनल कार्यालय में 1-1 अवर वर्ग सहायक की तैनाती होगी,सभी जोनल कार्यालय को आवंटित होंगे सीयूजी नंबर,सभी की जोनल कार्यालय में ही लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी,समस्याओं के निराकरण के लिए नहीं आना पड़ेगा LDA मुख्यालय.

➡लखनऊ- सीएम आज कारगिल दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल,सुबह 10 बजे शहीद पार्क में होगा कार्यक्रम,सुबह 11 बजे यूपी कैबिनेट की बैठक होगी,सीएम की अध्यक्षता में लोक भवन में बैठक,दोपहर 12 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक करेंगे सीएम.

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक आज,आज सपा कार्यालय में होगी विधायकों की बैठक,अखिलेश यादव सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे,समाजवादी सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे अखिलेश.

➡लखनऊ- जी आर एम लान के मालिक के बेटे को मारी गोली,पुलिस ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची,डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,ठाकुरगंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी.

➡कानपुर- पुलिस सोती रही लूट और फायरिंग की घटना होती रही,बादशाही नाका थाने के 10 कदम दूरी पर हुई वारदात,सरेराह बाइक सवार लुटेरों ने लूट का किया प्रयास,स्थानीय लोगों ने लुटेरों को पकड़ने का किया प्रयास,लुटेरे ने की फायरिंग,एम्बुलेंस की आवाज सुनकर फरार,घटना के समय पास से निकली कई बार डायल-112 नहीं रुकीं,फोन करने के बाद भी नहीं उठा इंस्पेक्टर का सीयूजी नम्बर,मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कलेक्टरगंज,एसीपी कलेक्टरगंज,देखते ही देखते दोनों थाना पुलिस में हुआ झगड़ा.

➡कन्नौज- 31 लोगों पर पुलिस ने लगाया मिनी गुंडाएक्ट,पूर्व ब्लॉक प्रमुख,रजनीकांत यादव पर लगा मिनी गुंडाएक्ट,सट्टा, शराब और भू माफियाओं समेत दबंगों पर की कार्रवाई,एसपी बोले सभी कुख्यात बदमाश, जल्द होंगे जिलाबदर,क़ानून व्यवस्था को सुधारने के लिए चलती रहेंगी कार्रवाई,अपराधियों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायगा,गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई मिनीगुंडा एक्ट की कार्रवाई.

➡चंदौली- परिषदीय विद्यालय में भोजन न मिलने से परेशानी,भोजनालय के बाहर भोजन न मिलने से भूखे खड़े बच्चे,परिषदीय विद्यालय में 3 दिन से नहीं मिल रहा भोजन,खाली पेट विद्यालय में बच्चों को करनी पड़ रही पढ़ाई,शिक्षक बच्चों के साथ कर रहे हैं खिलवाड़, शिक्षकों की चादी,बच्चों का आरोप - मेन्यू के हिसाब से नहीं मिलता भोजन,शहाबगंज के सरैया प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡सुल्तानपुर- चेकिंग के दौरान ट्रक ने ARTO के दो सिपाहियों को रौंदा,मौके पर सिपाही मोबिन और अर्जुन की हुई मौत,ट्रक ने रौंदने के बाद ARTO की गाड़ी में मारी टक्कर,चेकिंग के दौरान सड़क पर खड़े थे ARTO के दोनों सिपाही,बाल बाल बचे एआरटीओ प्रवर्तन,चालक ट्रक छोड़कर फरार,गोसाईंगंज के माधवपुर छतौना गांव के पास हुआ हादसा.

➡गाजियाबाद- गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर पहुंच रहे भक्त,हरिद्वार से गंगा जल लेकर शिव भक्त मंदिरों में पहुंचे,अब वो पवित्र जल से भगवान शिव का अभिषेक कर रहे हैं,शिवरात्रि का जल आज देर शाम से आरंभ होने की जानकारी,कुछ भक्त आज सुबह से ही शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं.

➡शामली- तेंदुए के आतंक से खौफ में ग्रामीण,कई दिनों से ग्रामीण में फैल रहा खौफ,वन विभाग की टीम को जानकारी दी,बिना जाल और पिंजरे के पहुंची टीम,खेत में छिपे तेंदुआ का फोटो आया सामने,गांव के लोग तेंदुए के डर से घर में कैद,कांधला के कनियान भनेडा गांव का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर शिवरात्रि पर मंदिर में भारी भीड़,रात्रि 12 बजे से मंदिरों के बाहर लगी भीड़,शिवलिंग पर जल अभिषेक कर रहे हैं शिवभक्त,मुज़फ्फरनगर शिव चौक पर लंबी लाइनें,कावड़ियों की भी मंदिर के बाहर लगी लाइनें,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस हुई अलर्ट.

➡आगरा- ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता को पीटा,हमले में अवर अभियंता केतकार सिंह गंभीर घायल,दो नामजद,दो अज्ञात लोगों के खिलाफ दी गई तहरीर,धौर्रा के निवासी हैं मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले दबंग,एत्मादपुर क्षेत्र के कुबेरपुर विद्युत उपकेंद्र का मामला.

➡कन्नौज- अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर पुलिस का छापा,मौके से एक जेसीबी,2 ट्रैक्टर खनन करते पकड़ा,पुलिस टीम को देख खनन माफिया मौके से फरार,जेसीबी और ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त,गुरसहायगंज के सरायप्रयाग में हो रहा था खनन.

➡कानपुर- दो पक्षों में जमकर मारपीट,चाकू से किया हमला,दबंग पक्ष ने व्यक्ति पर चाकू से हमला किया,लहूलुहान हालत में पुलिस चौकी पहुंचा व्यक्ति,पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से की मामले की शिकायत,गोविन्द नगर के गुजैनी आई ब्लॉक का मामला.

➡कानपुर- आकाशी बिजली गिरने से महिला की दर्दनाक मौत,खेतों में बकरियां चरा रही महिला चपेट में आई,महिला की मौत से परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के फरीदपुर की घटना.

➡मुरादाबाद- सावन की महाशिवरात्रि को लेकर पुलिस अलर्ट,कांवड़ यात्रियों के लिए की गई विशेष व्यवस्था,जिले में कांवड़ यात्रियों के लिए बनाया गया विशेष रूट,एसपी सिटी मुरादाबाद द्वारा दी गई जानकारी.

➡मुरादाबाद- व्यक्ति ने पत्नी समेत बच्चों के खाने में दिया जहर,खाना खाने से पत्नी और 4 बच्चों की तबीयत बिगड़ी,गंभीर हालत में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,मुरादाबाद के डिलारी इलाके का मामला.

➡अलीगढ़- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का अलीगढ़ दौरा आज,मोदी 20 कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे केशव मौर्य,अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे केशव मौर्य,दोपहर 12.35 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे अलीगढ़.

➡रायबरेली- हादसे में मां-बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत,ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार मां-बेटी की मौत,ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से हुआ फरार,मिल एरिया के आईटीआई मोड़ के पास की घटना.

➡मुरादाबाद- कार ने बाइक सवार कांवड़ियों को मारी टक्कर,दो कांवड़िये घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती,हरिद्वार से जल लेकर आ रहे थे कांवड़िये,कांठ थाना क्षेत्र के  उमरी चौराहे की घटना.

➡रायबरेली- बाइक सवार ने साइकिल सवार दंपत्ति को मारी टक्कर,तीन लोग गंभीर रूप से घायल,अस्पताल में भर्ती,लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रालपुर की घटना.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आज का कार्यक्रम,10.10 बजे दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे सीएम धामी,10.30 बजे शौर्य दिवस के कार्यक्रम में पहुंचेंगे,कारगिल शहीदों के श्रद्धांजलि समारोह में पहुंचेंगे,12.30 बजे सिंचाई विभाग की समीक्षा बैठक होगी,14.10 बजे से सीएम कैम्प कार्यालय में रहेंगे मौजूद.

➡हरिद्वार- हरिद्वार में सावन की शिवरात्रि पर मंदिरों में भारी भीड़,बम बम भोले, जय शिवशंकर के जयकारों से गूंज रहे शिवालय,शिव शंकर की ससुराल दक्षेश्वर महादेव का नजारा ही देखने वाला है,आकर्षक ढंग से सजाए गए भगवान शंकर की ससुराल,दक्ष प्रजापति मंदिर में शिवरात्री पर देर रात्रि से ही भक्तों की भीड़.


➡लखनऊ- डिप्टी CM बृजेश पाठक ने 330 मरीजों से फोन पर बात की, 'स्वास्थ्य आपका,संकल्प सरकार का' अभियान के तहत बातचीत, डिप्टी CM ने अबतक 330 मरीजों से खुद फोन पर की बातचीत, सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वालों से जानी हकीकत, डिप्टी CM ने 22 जून को की थी अभियान की शुरुआत, रोजाना 10 मरीजों से फोन पर बात कर लेते हैं हालचाल, शिकायत के निस्तारण के साथ सुझावों पर करा रहे अमल, इलाज में कोई कसर न छोड़ने की डिप्टी CM ने दी हिदायत। 


➡लखनऊ- भागीरथी अपार्टमेंट में महिला का शव मिलने का मामला, तालकटोरा निवासी राशि नाम का आधार कार्ड भी मिला, आधार कार्ड से मृतक महिला की हुई पहचान, संदिग्ध हालत में भागीरथी अपार्टमेंट में मिला था शव, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में है भागीरथी अपार्टमेंट।  


➡लखनऊ- भाकियू अवध के किसानों का धरना प्रदर्शन, कृष्णानगर कोतवाली के सामने धरना प्रदर्शन, धरने पर बैठे किसानों का पुलिस पर आरोप, पुलिस से जुड़ी समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान, सरोजनी नगर SDM को किसानों के सौंपा ज्ञापन, समस्याओं का समाधान न होने से किसान नाराज, ACP कृष्णा नगर किसानों को समझाने में जुटे। 


➡लखनऊ- सिंचाई विभाग के विभागाध्यक्ष बने मुस्ताक अहमद, 1 अगस्त से सिंचाई विभाग विभागाध्यक्ष होंगे मुस्ताक, 31 जुलाई को रिटायर हो रहे ENC विभागाध्यक्ष एके सिंह. 


➡लखनऊ- एक लाख इनामी विष्णु मिश्रा गिरफ्तार, 2 साल से फरार विष्णु मिश्रा गिरफ्तार, STF ने महाराष्ट्र के पुणे से अरेस्ट किया, विजय मिश्रा का बेटा विष्णु मिश्रा अरेस्ट। 


➡लखनऊ- यातायात कर्मी बूथ की मरम्मत में जुटे, बारिश में कबाड़ बने यातायात बूथ की मरम्मत, ट्रैफिक व्यवस्था छोड़ यातायात बूथों की मरम्मत, कटाई वाले पुल पर बने बूथ का वीडियो वायरल। 


➡लखनऊ- संदिग्ध हालत में महिला का शव मिलने से हड़कंप, भागीरथी अपार्टमेंट में अज्ञात महिला का शव मिला, मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी, सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में है भागीरथी अपार्टमेंट। 


➡मैनपुरी- BSA  दीप्ति गुप्ता ने खबर का संज्ञान लिया, मजदूरी करते बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, पढ़ाई के समय बच्चों से कराया जा रहा काम, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के बाद आदेश, पूर्व माध्यमिक विद्यालय औछा का मामला। 


➡औरैया- महिला में मंकी पॉक्स के लक्षण मिलने से हड़कंप, महिला को आ रहा था लगातार बुखार, महिला को देखकर डॉक्टर रह गए आश्चर्यचकित, महिला के अंदर मंकी पॉक्स के लक्षण देख डॉक्टर परेशान, महिला की सभी जांच कर रिपोर्ट का इंतजार, औरैया के बिधूना CHC का मामला। 


➡आजमगढ़- सपा MLA रमाकांत यादव ने कोर्ट में किया सरेंडर, हत्या के प्रयास और चक्का जाम के मामले में सरेंडर, कोर्ट ने MLA रमाकांत को न्यायिक हिरासत में भेजा, 1998 लोकसभा चुनाव में चौकी के पास हुई गोलीबारी, मामले में हत्या के प्रयास, बलवा का दर्ज हुआ मुकदमा, मामले में हाईकोर्ट से MLA रमाकांत ने स्टेट ले रखा था, स्टे समाप्त होने के बाद MP-MLA कोर्ट में किया सरेंडर। 


➡महोबा- छात्र-छात्राएं कीचड़ भरे मार्ग से विद्यालय जाने को मजबूर, छात्र छात्राओं की पढ़ाई हो रही बाधित, मुख्यालय से 5 किमी की दूरी पर है विद्यालय, अध्यापकों ने मार्ग को लेकर बीएसए को दिया शिकायती पत्र, विकासखंड कबरई के उच्च प्राथमिक विद्यालय का मामला। 


➡शाहजहांपुर- नव विवाहिता की हत्या का मामला आया सामने, दहेज को लेकर की गई विवाहिता की हत्या, दर-दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित परिवार, कार्रवाई को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहा परिवार, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, थाना सेहरामऊ दक्षिण के गांव साहबगंज की घटना। 


➡कन्नौज- सपा नेता के बेटे को श्रद्धांजलि देने आया हूं- अखिलेश, दिल की और कैंसर की बीमारी तेजी से बढ़ रही है- अखिलेश, लोगों को लाभ मिल सके इसलिए अस्पताल बनवाये थे- अखिलेश, लेकिन अभी तक कोई अस्पताल शुरू नहीं हुआ- अखिलेश, राष्ट्रपति जो रिटायर हो रहे उनके समाज का कुछ नहीं बदला- अखिलेश, जो दल साथ मे बचे हैं उन्ही के साथ चुनाव लड़ेंगे- अखिलेश। 


➡आगरा- रस्सी के सहारे स्नान कर रहे श्रद्धालु की टूटी रस्सी, रस्सी टूटने के कारण यमुना नदी में डूबा युवक, खबर चलने के बाद युवक की तलाश में जुटे गोताखोर, SSP ने युवक को जल्द तलाश के दिये आदेश, बाह तहसील के बटेश्वर में यमुना नदी का मामला।


➡कानपुर- हरमोहन सिंह यादव की 10वीं पुण्यतिथि, कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री मोदी, पुण्यतिथि को लेकर कार्यक्रम का आयोजन, दिल्ली से वर्चुअली जुड़े पीएम नरेंद्र मोदी, कानपुर आने की मेरी इच्छा थी- पीएम मोदी, हरमोहन जी ने समाज के लिए काम किया- PM, ग्राम पंचायत से लेकर राज्यसभा पहुंचे– पीएम, उनके अमर विचार आज भी प्रेरणा देते हैं- पीएम, देश के लिए आज बड़ा लोकतांत्रिक अवसर- पीएम, हरमोहन जी का राजनीति में विशेष योगदान- पीएम, हरमोहन जी ने अटल जी के साथ काम किया- PM, लोहिया ने गंगा नदी के संरक्षण की बात की थी-PM, आज सभी लोगों को साफ पानी मिल रहा- PM मोदी, ‘पहली बार आदिवासी महिला देश का नेतृत्व कर रहीं’।


➡कासगंज- लव जिहाद और बलात्कार का फर्जी मामला आया सामने, जमीन विवाद में महिला ने दर्ज कराया था मामला, पुलिस ने झूठी कहानी रचने वालों को लिया हिरासत में, आकाश सोलंकी, अमन चौहान को कोर्ट में किया पेश, गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र का है मामला। 


➡चित्रकूट- आकाशीय बिजली गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत, वन विभाग के प्लांटेशन में पौधा लगाने के दौरान हुआ हादसा, अस्पताल ले जाते समय मजदूर की मौत, घटना की सूचना लगते ही परिवार में कोहराम, मौके पर सीएचसी मानिकपुर पहुंचे एसडीएम। 


➡चित्रकूट- जादू के नाम पर जमकर परोसी जा रही अश्लीलता, नाबालिग लड़कियों से परोसी जा रही अश्लीलता, फिल्मी गानों में अर्ध नग्न कपड़े पहनकर अश्लील डांस, कोविड नियमों को ताक में रखकर चल रहा जादू का खेल, MP पुलिस लिखी टीशर्ट पहनकर मैनेजर लोगों से रौब झाड़ रहा, शहर के श्रृंगार पैलेस में चल रहा जादू का खेल। 


➡प्रतापगढ़- MLA आरके वर्मा के काफिले की गाड़ी पलटी, अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर बड़ा हादसा टला, 2 लोगों की आई मामूली चोटें, बड़ा हादसा टला, स्कार्पियो में विधायक के भाई, समर्थक थे सवार, तेज रफ्तार स्कार्पियो खेत में पलट कर सीधी हुई, प्रयागराज से क्षेत्र भ्रमण को जाते समय हादसा, रानीगंज विधानसभा से सपा विधायक हैं RK वर्मा, देल्हूपुर थाना क्षेत्र के गजेहड़ा में हुआ हादसा।


➡एटा- संदिग्ध हालत में विवाहिता का घर में पड़ा मिला शव, विवाहिता के शव को छोड़कर ससुरालीजन फरार, मायके वालों ने ससुरालीजनों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एटा के थाना निधौली कला के बिचपुरी गांव की घटना.


➡अमरोहा- सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत, स्कूटी सवार कांवड़िये टेम्पो से टकराए, टेम्पो में सवार कांवड़िये जल भरने जा रहे थे, हादसे में रामपुर के कांवड़िये की मौत, कई घायल, घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, गजरौला और रजबपुर के बीच हाईवे पर हुआ हादसा। 


➡बुलंदशहर- नरसेना कांवड़ शिविर में कावड़िया की बिगड़ी तबियत, सूचना मिलने पर पुलिस, अधिकारियों में मचा हड़कंप, गोमुख से कावड़ लेकर आया था गेसूपुर निवासी योगेश, बीडीओ ने ऊंचागांव सीएचसी में कावड़िया को कराया भर्ती। 


➡नोएडा- पारस टेरा सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक, PCS अफसर गूंजा सिंह को कुत्ते ने काटा, GDA में OSD पद पर तैनात है गूंजा सिंह, कुत्तों के आतंक से सोसायटीवासी परेशान, सेक्टर 137 पारस टेरा सोसायटी की घटना।


➡प्रयागराज- ग्रेड 2 में चयनित अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद भी नियुक्ति नहीं, 3014 अभ्यर्थियों का स्टाफ नर्स ग्रेड 2 के पर हुआ है चयन, नियुक्ति न मिलने पर अनिश्चितकालीन धरना की चेतावनी। 


➡बिजनौर- तीन मजारों पर तोड़फोड़ करने का मामला, मामले की गहन जांच पड़ताल में जुटी पुलिस, कमाल,आदिल से पूछताछ कर रही खुफिया एजेंसी, बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र की घटना। 


➡फिरोजाबाद- श्रद्धालुओं से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर पलटा, कई यात्री घायल, 2 महिलाएं गंभीर घायल, स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस से कराया हॉस्पिटल में भर्ती, थाना नसीरपुर के छटनपुर गांव के पास की घटना। 


➡हमीरपुर- बारात में डीजे बजने के दौरान घोड़ा ने किया डांस, आधा दर्जन से अधिक बाराती घायल, घायल बारातियों का अस्पताल में इलाज जारी, मौदहा कोतवाली इलाके का मामला। 


➡देवरिया- युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी की मौत से आहत था युवक, खुखुंदू थाने के परसिया मिश्र गांव का मामला। 


➡देहरादून- DM कार्यालय में डीएम ने लगाया जनता दरबार, जनता दरबार में करीब 77 शिकायतें दर्ज आई, जमीन,अवैध अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतें आई, सभी शिकायतों का जल्द निपटारा किया जाए-DM. 


➡चमोली- राजस्व क्षेत्रों में FIR दर्ज कराने को भटक रहा पीड़ित, राजस्व उपनिरीक्षकों के पुलिस कार्य का किया है बहिष्कार, FIR के लिए तहसील, थाने के काट रहा चक्कर पीड़ित, राजस्व क्षेत्रों के पुलिस कार्य रेगुलर पुलिस को मिले थे, एफआईआर के लिए एक माह से भटक रहा पीड़ित।


➡रुद्रपुर- 2 मई को युवक की संदिग्ध मौत का मामला, जांच रिपोर्ट में विषाक्त पदार्थ से मौत की पुष्टि, पुलिस ने मृतक के दोस्त को हिरासत में लिया, मृतक ने आरोपी की मां पर की थी अभद्र टिप्पणी, आरोपी ने मृतक को दाल में खिलाया था विषाक्त, पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया।  

 

➡पिथौरागढ़- प्रशासन ने ऐपण डिजाइन की साड़ी लॉन्च की, विकास भवन सभागार में डीएम ने किया लॉन्च, उत्तराखंड की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है ऐपण, इस साड़ी को हिलांस ऐपण साड़ी नाम दिया गया, फैशन डिजाइनर दीपिका चंद ने तैयार की है साड़ी.


➡चमोली- बदहाल सड़क के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन, दसोली ब्लाक के खेनुरी में सड़क की हालत खस्ता, ढोल नगाड़ों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण, सड़क को अधिग्रहित जमीन का नहीं मिला मुआवजा, ग्रामीणों ने 15 दिन में स्थायी समाधान की मांग की। 


➡पिथौरागढ़- बनकोट एलोपैथिक चिकित्सालय में डॉक्टर की तैनाती, राज्य बनने के बाद पहली बार MBBS डॉक्टर की तैनाती, डॉक्टर की तैनाती होने पर क्षेत्र वासियों ने खुशी जताई, लोगों ने डॉ.अमित पन्त का शॉल उड़ाकर स्वागत किया।  


➡हरिद्वार- दिल्ली के 3 कांवड़िए गंगा के तेज बहाव में बहे, एक कांवड़िए का शव बरामद, 2 की तलाश जारी, कल सप्तऋषि परमार्थ घाट पर हुआ था हादसा, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतुरा ने दी जानकारी। 


➡दिल्ली- लोकसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित हुई, सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित.


➡दिल्ली- 4 कांग्रेस सांसद लोकसभा से निलंबित, हंगामा करने के कारण निलंबित किया गया, सांसद ज्योति मनी, माणिक टैगोर निलंबित, सांसद राम्या हरिदास,टीएन प्रतापन निलंबित।


➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रेसवार्ता, करगिल विजय दिवस के मौके पर पीसी, कल शाम 4.30 बजे पीसी करेंगे जेपी नड्डा।  

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन