अभय मंजुला सेवा संस्थान गरीब बच्चों एवं बूढ़ों के साथ मनाई दीपावली
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhRjnysOuia3fyir9oVKnhdvmMJp-xYXQDzjJv-2jOdCyjlz_-dU9qveN_-nsanVQ5cdUxBmaR6_KJTIBVGIE5FqsDodw9vuF19hub9b0EHFfbmFHG_vOb2V7yTEj3AR712a48b8sfNJ5LWK34uKpCKw83Awkob2RYrmVyENYFXbtIQ1a2rJRAEL1FIdeg/w640-h480/IMG-20241103-WA0147.jpg)
✒️प्राचार्यों की असिस्टेंट प्रोफेसरों से पहले होगी नियुक्ति,2 अगस्त तक आवंटित कर दिए जाएंगे कॉलेज
उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के 133 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित करने के लिए 28 जुलाई को डाटा NIC लखनऊ को प्रेषित किया जाना था।प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के 133 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की शुक्रवार को प्रस्तावित काउंसलिंग स्थगित कर दी गई। अब असिस्टेंट प्रोफेसरों से पहले प्राचार्य के पदों पर वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराके उन्हें कॉलेज आवंटित किए जाएंगे। इस दौरान उच्च शिक्षा निदेशालय को उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) से तीन अन्य विषयों के चयन परिणाम भी प्राप्त हो गए हैं।उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी के 133 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित करने के लिए 28 जुलाई को डाटा एनआईसी लखनऊ को प्रेषित किया जाना था और 29 जुलाई को ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से कॉलेज आवंटित किए जाने थे। इस बीच शासन से निर्देश आया कि अशासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के 50 पदों पर वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी की जाए।
✒️अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से लिखित तौर पर मांगी माफी, कहा- मेरी जुबान गई थी फिसल
कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मेरी जुबान फिसल गई थी। मैं माफी मांगता हूं और आपसे इसे स्वीकार करने का अनुरोध करता हूं। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह पात्री ट्विटर पर जारी किया है। बता दें कि संसद के दोनों सदनों में कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए 'राष्ट्रपति' टिप्पणी को लेकर भाजपा का तीखा विरोध हुआ था। इसके पहले भी अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि उन्हें अपनी 'जुबान फिसलने' का 'पछतावा' है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पार्टी की तौर पर सोनिया गांधी से माफी की मांग की थी।
✒️मंकीपाक्स संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की 21 दिन निगरानी, दो बार होगी PCR जांच
मंकीपाक्स के संक्रमण से उत्तर प्रदेश को बचाने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को 21 दिन मेडिकल टीम की निगरानी में रखा जाएगा।उत्तर प्रदेश में मंकीपाक्स का अभी तक एक भी संक्रमित केस सामने नहीं आया है। शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर के एक संदिग्ध रोगी के सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। ऐसे में अभी तक भेजे गए छह सैंपल में से चार सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।मंकीपाक्स के संक्रमण से उत्तर प्रदेश को बचाने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। इस संबंध में दिशा-निर्देश (Monkeypox Guideline) भी जारी किए गए हैं। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को 21 दिन मेडिकल टीम की निगरानी में रखा जाएगा। इसमें मास्क पहनना, हाथ साफ रखना, घावों को पूरी तरह से ढककर रखना शामिल है। लक्षण उभरने पर उनकी जांच कराई जाएगी।
✒️अमेरिका का दावा- रूस की आधी सेना हो चुकी है खत्म, कीव के पास मिसाइल हमले में तेजी
रूस यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका का दावा है कि अब तक इस युद्ध में करीब 75 हजार रूसी सैनिकों की मौत हो चुकी है या घायल हो चुके हैं। इसे रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है,रूस यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका का दावा है कि अब तक इस युद्ध में करीब 75 हजार रूसी सैनिकों की मौत हो चुकी है या घायल हो चुके हैं। इसे रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के लिए एक बड़ा झटका बताया जा रहा है। यह माना जा रहा है कि रूस की तरफ से युद्ध के लिए प्रतिबद्ध करीब आधे सैनिक हताहत हो चुके हैं। गौरतलब है कि यूक्रेन जंग अपने छठे महीने में प्रवेश कर चुका है। यूक्रेन के पश्चिमी इलाके में दोनों सेनाओं के बीच भीषण जंग जारी है।हालांकि यूक्रेन की राजधानी कीव पूरी तरह से सुरक्षित है।सीआईए डायरेक्टर का अनुमान कि इस जंग में 60 हजार रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं या घायल हो चुके हैं। कुछ लोग इस आंकड़े को 80 हजार के करीब मानते हैं। नए आंकड़े एक रूसी अनुमान पर आधारित प्रतीत होते हैं। इसमें कहा गया था 56,500 से अधिक सैनिक, नेशनल गार्ड और प्राइवेट मिलिट्री कंपनी के लड़ाके मारे जा चुके हैं। रूसी राष्ट्रपति पुतिन इस लड़ाई में अब तक एक दर्जन जनरल खो चुके हैं। कुछ दिनों पहले ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने दावा किया था कि रूस के पुतिन यूक्रेन के साथ युद्ध में बुरी तरह फेल हो चुके हैं। उधर, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का दावा है कि युद्ध में 40 हजार रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं। वहीं रूस की ओर से युद्ध में मारे गए सैनिकों के नाम या संख्या उजागर नहीं की गई है। पश्चिमी देशों का अनुमान है कि रूस ने करीब 1,50,000 सैनिकों को यूक्रेन की सीमा पर तैनात किया था। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने कहा है कि दोनों पक्षों की ओर से हताहतों की सटीक संख्या का सिर्फ अनुमान लगाया गया है।
✒️अलीगढ़ आए राकेश टिकेत ने कहा किसान रहे तैयार कभी भी बड़े आंदोलन की हो सकती घोषणा
अलीगढ़ के खेरेश्वर पर शुक्रवार दोपहर भाकियू संघठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकेत ने भाजपा पर तीखे प्रहार कर कांग्रेस नेता अधीरंजन चौधरी का बचाव करते हुये कहा कि वह हिन्दी बोलने के प्रयास में राष्ट्रपति के लिये कुछ गलत बोल गये लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति से घर जाकर मांफी मांगने की बात की है। फिर भी मामले को तूल देकर भाजपा द्वारा संसद का सदन नहीं चलने देना एक तानाशाही रवैया है। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकेत ने शुक्रवार को लोधा क्षेत्र के खेरेश्वर पर भाकियू संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के उपरान्त मीडिया से रूबरू होते हुये कहा कि कांग्रेस नेता अधीरंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के लिये जान बूझकर कुछ विवादित नहीं बोला है। हिन्दी बोलने के प्रयास में उनसे यह गलती हुयी है। जो मानवीय गलती है। उन्होंने अपनी गलती मान भी ली है और कहा है कि वह राष्ट्रपति से मिलकर मांफी मांग लेंगे। फिर भाजपा द्वारा संसद का सदन नहीं चलते देना सरासर तानाशाही है। भाजपा विपक्ष पर किसी न किसी तरह हमलावर रहने को तैयार रहती है। जिस तरह भापाईयों द्वारा विपक्ष केे नेता के साथ अभद्रता की गयी है वह ठीक नहीं हैं। कांग्रेस अध्यक्षा के विरूद्ध भी भाजपा द्वारा जानबूझकर परेशान करने के लिये विरोध किया गया। भाजपा का आशय हमेशा विपक्षियों और अपने विरोधियों को बेइज्जत करने का रहता है। लेकिन सरकार को विकास और जनता की भलाई पर ध्यान देना चाहिए ना कि इस प्रकार की बातों पर। वहीं अखिलेश यादव द्वारा ओम प्रकाश राजभर और शिवपाल सिंह यादव को लिखे गये पत्र के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि राजभर तो सत्ता के पुजारी हैं। जिधर सत्ता आती है उधर ही चले जाते हैं। अखिलेश और शिवपाल के बीच घर का मामला है। लेकिन जिस घर में भाजपा घुस आती है। तो वहां परिवार और भाई-भाईयों में लड़ाई कराने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि वह जगह- जगह जाकर संगठन के लोगों को सक्रिय करने के साथ किसानों से संगठित होने का आहवान किया जा रहा है किसी भी समय बड़े आन्दोलन की घोषणा की जा सकती है। लेकिन भारत सरकार द्वारा की जा रही वादाखिलाफी के विरोध में भाकियू द्वारा 31 जुलाई को होने बाले बड़े आन्दोलन को कुछ परीक्षाओं और महिलाओं के हरीयाली तीज के त्योहार को देखते हुये निरस्त कर दिया गया है। आगामी 7 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक अग्निपथ योजना के विरोध में शान्ति पूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा।
✒️एमएसपी की कानूनी गारंटी को लेकर किसानों का देशव्यापी प्रदर्शन 31 को:संयुक्त किसान मोर्चा
अलीगढ़ में एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा का देशभर में चक्का जाम का ऐलान है। वहीं उत्तर प्रदेश में लेखपाल परीक्षा होने की वजह से किसान संगठनों ने शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है। पान दरीबा मे एसकेएम की जिला कमेटी की बैठक में यूपी नेतृत्व के निर्णय के आधार पर जिले में विरोध प्रदर्शन की रणनीति पर विचार विमर्श किया। जिला मुख्यालय के अलावा सभी तहसीलों और ग्रामीण इलाकों में धरना - प्रदर्शन होंगे। जिला मुख्यालय पर महेन्द्र सिंह पार्क में 11 बजे से 3 बजे तक धरना होगा। शहीद उधमसिंह के शहादत दिवस पर होने वाले धरना प्रदर्शनों में किसान उधमसिंह की शहादत को नमन करेंगे। एसकेएम की जिला कमेटी ने निर्देश जारी किया है कोई भी संगठन रास्ते बाधित न करे और न ही परीक्षा केन्द्र के आसपास धरना प्रदर्शन करें। परीक्षा देने वाले युवा किसानों के बेटे हैं और हम युवाओं के साथ हैं।बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा राज्य समिति के मीडिया प्रभारी शशिकांत के अलावा किसान सभा के इदरीश मोहम्मद, सूरजपाल उपाध्याय, क्रांतिकारी किसान यूनियन के सुरेशचन्द्र गांधी, जय किसान आन्दोलन के आत्मप्रकाश प्रमुख किसान नेता शामिल रहे। भाकियू की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा और निर्माण श्रमिक संगठन के रमेशचन्द्र विद्रोही की आनलाइन रहे।
✒️हरदुआगंज क्षेत्र में बिजली चोरी का वीडियो बना रहे कर्मियों को पीटा और रुपये भी छीने
थाना हरदुआगंज क्षेत्र के बुढ़ासी बिजली घर पर तैनात दो पेट्रोलमैन से निधौला गांव में कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। आरोप है की घर में खींचकर पीटा और रुपये भी छीन लिए। हमले के पीछे पेट्रोलमैन द्वारा बिजली चोरी की वीडियो बनाना बताया जा रहा है। बुढ़ासी बिजलीघर पर संविदा पर तैनात पेट्रोलमैन हरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह अधिकारियों के आदेश पर स्टाफ के साथ निधौला गांव में बिजली चोरी की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक घर में बिजली चोरी होती देख जब उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया तो घर के पांच लोगों ने उन्हें तथा उनके साथी रोहित को घर में खींचकर पीटा। आरोप है कि इस दौरान जेब में रखे 21000 रुपये भी छीन लिए। इस संबंध में पांच लोगों के विरुद्ध तहरीर दी गई है।
✒️एडीएम सिटी ने राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा 2022 को नकल विहीन कराने के दिए निर्देश
डीएम अलीगढ़ इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर एडीएम सिटी राकेश पटेल ने एसपी सिटी कुलदीप गुनावत के साथ उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा 2022 को नकल विहीन, शुचिता व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए कलक्ट्रेट के नवीन सभागार में बैठक करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान एडीएम सिटी श्री पटेल ने बताया कि दिनांक 31 जुलाई 2022 को समय पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अलीगढ़ जनपद में नगर के 26 परीक्षा केंद्रों पर राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में 12192 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगें।इस मौके पर समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, समस्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, प्रधानाचार्य एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
✒️तालाब में डूबने से बाजगढ़ी के युवक की मौत
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में गुरुवार की देर सांय तालाब में तैरने के दौरान गांव बाजगढ़ी का एक युवक डूब गया। लोग युवक को बचाने तो नहीं पहुंचे वीडियो बनाते रहे। शुक्रवार की सुबह शव को तालाब से निकाला गया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।गांव बाजगढ़ी निवासी प्रवेश (25) पुत्र होरीलाल समीपवर्ती गांव सिंकदरपुर के तालाब में गुरुवार की सांय को नहाने पहुंच गया। कुछ लोगों से तालाब के दूसरी छोर तक जाने के लिए बहस हो गई। युवक एक बार तैरते हुए दूसरे छोर तक पहुंच गया। पुन: बापस आने पर बीच तालाब में उसकी हिम्मत जबाब दे गई। तालाब की गहराई का उसे अनुमान नहीं हो सका और डूबने लगा। जान बचाने की जद्दोजहद करते हुए लोगों से गुहार लगाई। किनारे खड़े लोग वीडियो बना रहे थे। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस व फायर बिग्रेडकर्मी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक शव को तलाश करने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह 10 बजे ग्रामीणों के प्रयास से शव तालाब से निकाला गया। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि पानी में डूबने से युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
विदित रहे कि प्रवेश के परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। वह चार भाईयों में दूसरे नंबर का था, दो बहन भी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से युवक के स्वजन की आर्थिक मदद करने की मांग की है।
✒️जेएनएमसी के डॉक्टरों ने 10 साल के बच्चे को पेसमेकर लगाया
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने एक 10 वर्षीय लड़के के जीवन को बचाने के लिए स्थायी पेसमेकर का सफल आरोपण किया, जो पोस्ट-कोविड मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम से पीड़ित था जिसके फलस्वरूप उसका ह्रदय पूरी तरह से ब्लॉक हो चुका था।जेएनएमसी में इतने छोटे बच्चे पर किया गया यह अपनी तरह का पहला ऑपरेशन था।जेएनएमसी के कार्डियोलॉजी ओपीडी में भर्ती बच्चे को पूर्ण हृदय ब्लॉक का पता चला था और उसके अक्सर बेहोश हो जाने का इतिहास था। डॉक्टरों ने उसके परिक्षण के बाद एक स्थायी पेसमेकर लगाने का निर्णय लिया।कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष, प्रोफेसर एमयू रब्बानी, जिन्होंने पीडियाट्रिक कार्डिएक यूनिट के नोडल ऑफिसर, डॉ शाद अबकरी, डॉ एम माज किदवई और डॉ ईमान नईम की टीम के साथ शल्य प्रक्रिया का नेतृत्व किया, ने बताया कि बच्चे को पहले कोविड संक्रमण से पीड़ित होने के बाद विकसित होने वाले मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम से इलाज किया गया।प्रोफेसर रब्बानी और उनकी टीम को बधाई देते हुए एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि पूर्ण ह्रदय ब्लॉक की समस्या से ग्रस्त बच्चे जिन्हें महानगरों के निजी अस्पतालों में अत्यधिक शुल्क देना पड़ता है, वे इलाज के लिए जेएनएमसी आ सकते हैं। हमारे डॉक्टर और सर्जन इन जटिल प्रक्रियाओं का सफलतापूर्वक अंजाम दे रहे हैं।जेएनएमसी के प्रिंसिपल, प्रोफेसर शाहिद ए सिद्दीकी ने कहा कि जेएनएमसी हृदय की समस्याओं वाले बच्चों को सर्वाेत्तम हृदय देखभाल प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।
✒️सूचना आयुक्त ने 130 मामलों को सुना, मण्डल में 48 अधिकारियों पर लगाया गया 12 लाख का अर्थदण्ड
आयुक्त राज्य सूचना आयोग अजय कुमार उप्रेती ने कमिश्नरी सभागार में जन सूचना अधिकार अधिनियम के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि आयोग द्वारा वादकारियों की सहूलियत के लिये मण्डलीय भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इससे वादकारियों को जहॉ लम्बे समय से अटकी हुयी विभिन्न प्रकार की जानकारियॉ प्राप्त हो सकेंगी वहीं उनकी ऊर्जा, धन एवं समय की भी बचत होगी। अलीगढ मण्डल भ्रमण के दौरान उनके द्वारा दो दिवस में क्रमशः 8 घण्टे एवं 5 घण्टे लगातार सुनवाई करते हुये 255 एवं 130 विभिन्न प्रकार के मामलांे पर सुनवाई कर 95 प्रतिशत मामलों का निस्तारण कराया गया। मण्डल भर में विगत दो माह में 48 जनसूचना अधिकारियों पर नियमों की अनदेखी कर समय से सूचना उपलब्ध न कराने, भ्रामक सूचनायें उपलब्ध कराने, विभिन्न प्रकार से गुमराह करने, सूचना देने में टालमटोल करने पर 12 लाख का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। इसमें अलीगढ के 12 अधिकारियों पर 3 लाख का अर्थदण्ड शामिल है। कुछ मामले 2018 के भी पाये गये। उन्होंने बताया कि अधिनियम के अनुसार वॉछित सूचना उपलब्ध न कराने पर आयोग द्वारा 250 रूपये प्रतिदिन और अधिकतम 25000 का जुर्माना लगाया जाता है। जिसे दोषी व्यक्ति के वेतन से वसूला जाता है। आयुक्त अजय कुमार उप्रेती ने बताया कि बीडीओ हसायन ने वादी रवीन्द्र कुमार से सूचना दिये जाने के एवज में 4784 रूपए प्राप्त किये, जिसके सापेक्ष मात्र 110 पृृष्ठ ही दिए। वादी आमोद कुमार शर्मा को प्रधानाचार्य जनता इण्टर कालेज कासगंज द्वारा वॉछित सूचना उपलब्ध न कराये जाने पर एवं उपस्थित आये व्यक्ति को इस संबंध मे कोई जानकारी न होने पर 25000 का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। अलीगढ में बीडीओ इगलास एवं सहायक विकास अधिकारी राजपाल सिंह पर भी अधिनियम का पालन न करने पर 25000 का अर्थदण्ड अधिरोपित किये जाने की जानकारी आयुक्त राज्य सूचना आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई। नगर मजिस्टेªट प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद में 10 अधिकारियों पर आयोग द्वारा पर्वू में अधिरोपित अर्थदण्ड के वसूली के आदेश पारित किये गये हैं। इस अवसर पर सीओ राघवेंद्र सिंह, सहायक निदेशक सूचना संदीपक कुमार भी उपस्थित रहे।
✒️पूर्व सैनिक संगठन ने मनाया कारगिल विजय दिवस
इगलास। भारतीय पूर्व सैनिक कल्याण एवं सेवा समिति द्वारा नगर के ओम सेलीब्रेशन में संगठन का वार्षीकोत्सव व 23वें कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शुभारंभ कारगिल शहीद व भारत माता के चित्र के सामने दीप जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड लेफटीनेंट जनरल विशम्भर सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर राष्ट्रहित भावना सबसे पहले होती चाहिए। जाति व धर्म राष्ट्रहित से बढ़कर नहीं हो सकता। देश सेवा का कर्तव्य सिर्फ सैनिक का ही नहीं राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का है। विशिष्ठ अतिथि कर्नल योगेश कुमार गौतम ने पेंशन के साथ ही सैनिक व उनके स्वजन को मिलने वाले योजनाकें के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। वहीं कर्नल आरके सिंह, रि. सूबेदार मेजर महीपाल सिंह, एसडीएम भावना विमल, एक्सईएन जीएस कसेरबाल, तहसीलदार सौरभ यादव आदि ने विचार रखे।कार्यक्रम में वीर नारी कल्पना, अंगूरी, विमला, उर्मिला, इंद्रवती, गौरी, सुनीता, शिवदेवी, इंद्रा शर्मा के साथ ही कारगिल योद्धा डिगम्बर सिंह, शिशुपाल सिंह, अशोक कुमार, महावीर सिंह, जनक सिंह के साथ ही मुख्य अतिथियों व सेना में उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाले पूर्व सैनिकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता रामजीलाल व संचालन गुलाब सिंह व हाकिम सिंह ने किया। इस मौके पर सुरेशचन्द्र शर्मा, जबाहर सिंह, शिशुपाल सिंह, राजेश सिंह, नेपाल सिंह आदि थे।
✒️एक्सिस क्लासेस द्वारा एएमयू छात्रों का चयन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पांच छात्रों को ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस-जनरल की भर्ती अभियान में एक्सिस क्लासेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में चयनित किया गया है।ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर-जनरल साद हमीद ने बताया कि चयनित छात्रों में अब्दुल रब (बीएससी फिजिक्स), शशांक सारस्वत (एमएससी केमिस्ट्री), एम उमर खान (एमएससी केमिस्ट्री), अश्विनी कुमार (एमएससी केमिस्ट्री) और गोविंद सिंह (एम टेक) शामिल हैं। )
✒️पूर्व सैनिक संगठन ने मनाया कारगिल विजय दिवस
इगलास। भारतीय पूर्व सैनिक कल्याण एवं सेवा समिति द्वारा नगर के ओम सेलीब्रेशन में संगठन का वार्षीकोत्सव व 23वें कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।शुभारंभ कारगिल शहीद व भारत माता के चित्र के सामने दीप जलाकर किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड लेफटीनेंट जनरल विशम्भर सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर राष्ट्रहित भावना सबसे पहले होती चाहिए। जाति व धर्म राष्ट्रहित से बढ़कर नहीं हो सकता। देश सेवा का कर्तव्य सिर्फ सैनिक का ही नहीं राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का है। विशिष्ठ अतिथि कर्नल योगेश कुमार गौतम ने पेंशन के साथ ही सैनिक व उनके स्वजन को मिलने वाले योजनाकें के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। वहीं कर्नल आरके सिंह, रि. सूबेदार मेजर महीपाल सिंह, एसडीएम भावना विमल, एक्सईएन जीएस कसेरबाल, तहसीलदार सौरभ यादव आदि ने विचार रखे।कार्यक्रम में वीर नारी कल्पना, अंगूरी, विमला, उर्मिला, इंद्रवती, गौरी, सुनीता, शिवदेवी, इंद्रा शर्मा के साथ ही कारगिल योद्धा डिगम्बर सिंह, शिशुपाल सिंह, अशोक कुमार, महावीर सिंह, जनक सिंह के साथ ही मुख्य अतिथियों व सेना में उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाले पूर्व सैनिकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता रामजीलाल व संचालन गुलाब सिंह व हाकिम सिंह ने किया। इस मौके पर सुरेशचन्द्र शर्मा, जबाहर सिंह, शिशुपाल सिंह, राजेश सिंह, नेपाल सिंह आदि थे।
✒️बीमारी के चलते महिला की मौत पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
थाना क्वारसी क्षेत्र के गीता विहार निवासी 25 वर्षीय भावना पत्नी दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रही थी जिसे ससुराली जनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया यहां से उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने रेफर कर दिया ससुराली जन निजी हॉस्पिटल ले गए जहां उपचार के दौरान गुरुवार की रात्रि 1:00 बजे मौत हो गई मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया परिजनों ने मायके पक्ष को सूचना दे दी जानकारी मिलते ही मायका पक्ष बेटी की ससुराल आ गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया मृतक महिला 8 दिन से बीमार चल रही थी।
✒️प्रशिक्षण के लिए जनपद में ट्रायल 6 से
विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण का अवसर पाने के लिए खिलाड़ियों को ट्रायल देना होगा। यह ट्रायल जनपद में 6 अगस्त को, मंडल स्तर पर 10 और 11 अगस्त को एवं प्रदेश स्तर पर 22 और 23 अगस्त को होंगे। जनपद में ट्रायल क्षेत्रीय खेल कार्यालय महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में होंगे।उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी रानी प्रकाश ने कहा कि जो खिलाड़ी टेनिस, वॉलीबॉल, तैराकी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस कबड्डी, शतरंज, भारोत्तोलन एंड बेस्ट फिजिक्स, एथलेटिक्स, फुटबॉल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावर लिफ्टिंग क्रिकेट और हॉकी खेलों के ट्रायल में प्रतिभाग करने के इच्छुक हैं, वह किसी भी कार्यालय दिवस में कार्यालय आकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
✒️आज विद्यार्थी होंगे सम्मानित
इगलास। एलबीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सीबीएसई 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु धूम सेरेमनी का आयोजन शनिवार को होगा। जिसमें कक्षा 10 वीं में 80 फीसद व 12वीं में 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों सम्मानित किया जाएगा। प्रधानाचार्या रुबीना शाहीन ने बताया कि कार्यक्रम में तहसील स्तर के सभी विद्यार्थी आमंत्रित हैं। मुख्य अतिथि एसडीएम भावना विमल होंगी।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com