समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
31 जनवरी 2022
- Get link
- X
- Other Apps
➡लखनऊ- पांचवें चरण की 60 सीटों पर कल से नामांकन, अवध,बुंदेलखंड के 11 जिलों में अधिसूचना होगी जारी, 1 से 8 फरवरी तक नामांकन किया जाएगा, 9 को पत्रों की जांच, 11 फरवरी को नाम वापसी, इन 11 जिलों में 27 फरवरी को होगा मतदान।
➡गोंडा- अनियंत्रित होकर खाई में पलटी पिकअप, हादसे में बहराइच निवासी 3 की मौके पर मौत, कोहरे ने ली 3 की जान, 15 से ज्यादा घायल, बहराइच से प्रयागराज जाने निकले थे श्रद्धालु, दुर्जनपुर के पास अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, घायलों को इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल।
➡गोंडा- कल से गोंडा में पांचवें चरण का नामांकन, नामांकन से पहले कलेक्ट्रेट छावनी में तब्दील, कलेक्ट्रेट के 7 अलग-अलग कक्षों में नामांकन, नामांकन के हर एक कक्ष में मजिस्ट्रेट तैनात, हर कक्ष में लगाए गए 3-3 सीसीटीवी कैमरे, एक साथ 2 प्रत्याशी नहीं कर पाएंगे नामांकन, प्रत्याशी के साथ सिर्फ 2 को जाने की अनुमति।
➡रायबरेली- शराब कांड में 11 लोगों की मौतों का मामला, पुलिस ने जिम्मेदार ग्राम प्रधान को किया अरेस्ट, सेल्समैन ने ग्राम प्रधान पर लगाया था आरोप, घटना के बाद से फरार चल रहा था ग्राम प्रधान, महराजगंज कोतवाली पुलिस,एसओजी टीम ने पकड़ा।
➡बांदा- बदमाशों ने बाइक सवार दंपति को किया लहूलुहान, बाइक से बच्चे के साथ घूमने जा रहे थे पति-पत्नी, मासूम बच्चे की पुकार पर राहगीरों ने बचाया, घायल पति-पत्नी को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, शहर कोतवाली के सेढू तलैया के पास की घटना।
➡लखीमपुर- वादाखिलाफी दिवस आज मनाएंगे किसान, तिकुनिया कांड में हुए वादे न पूरे होने से आक्रोश, मृतकों को नौकरी, घायलों को नहीं मिली मदद, कलेक्ट्रेट और तहसीलों में प्रदर्शन करेंगे किसान, भाकियू ज़िलाध्यक्ष दिलबाग सिंह ने दी जानकारी।
➡संभल- इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने थाने में दी डॉक्टर के खिलाफ तहरीर, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡मथुरा- कैबिनेट मंत्री के प्रस्तावक की हत्या का मामला, बाइक सवार बदमाशों ने मारी थी गोलियां, पुलिस बदमाशों को नहीं कर पाई गिरफ्तार, कोसी थाने के कोकिलावन मंदिर का मामला।
➡आगरा- सपा प्रत्याशी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, नोटों से करवा रहे स्वागत, भीड़ लेकर चल रहे साथ, दक्षिण विधानसभा से सपा प्रत्याशी है विनय अग्रवाल, आगरा के मंटोला थाना क्षेत्र का मामला।
➡मिर्ज़ापुर- धान खरीद को लेकर नहीं हुआ भुगतान, किसानों का 30 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान, बार-बार केंद्रों के चक्कर काट रहे किसान, कमीशन के चक्कर में रोका गया भुगतान।
➡लखीमपुर- नाले में मिला किशोरी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी, ईसानगर थाना क्षेत्र में मिला शव।
➡लखीमपुर- प्रत्याशियों के बारे में एप से जाना जा सकेगा, घर बैठे आपराधिक,खजाने की कुंडली जाने, ECI ने KYC नामक एप तैयार किया, प्रत्याशियों के शपथ पत्र भी एप पर देखा जा सकेगा।
➡गोंडा- कोरोना संक्रमण के 93 नए केस मिले, कोरोना से एक और युवक की हुई मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 पहुंची, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 389, कोरोना से 450 से ऊपर मरीज हुए ठीक।
➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला शव, घर में दुपट्टे के सहारे लटका मिला महिला का शव, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम को भेजा, मूसानगर के वार्ड गौसगंज छिपैहठी का मामला।
➡लखीमपुर- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का 2 फरवरी को कार्यक्रम, प्रबद्ध वर्ग के साथ बैठक करेंगे राजनाथ सिंह, सदर प्रत्याशी योगेश के लिए डोर टू डोर कैम्पेन करेंगे, ज़िलाध्यक्ष सुनील सिंह ने दी जानकारी।
➡ललितपुर- छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की, आए दिन शोहदा छात्रा से करता था छेड़खानी, पुलिस ने आरोपी सहित 3 लोगों पर लिखा केस, तालबेहट क्षेत्र का मामला।
➡बरेली- 12 सो से ज्यादा हिस्ट्रीशीटर लापता, 2027 हिस्ट्रीशीटर में 1253 का नहीं मिला सुराग, 341 हिस्ट्रीशीटरों के दस्ते प्रदेशों में होने की सूचना।
➡लखीमपुर- अपर सिविल जज से ऑनलाइन ठगी, ठगों ने जज के खाते से 24 हज़ार उड़ाए, मामले की तहरीर पर पुलिस जाच में जुटी, सदर कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच।
➡दिल्ली- संसद का बजट सत्र आज से शुरू होगा, संसद परिसर में पीएम की 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, 10.55 बजे राष्ट्रपति कोविंद पहुंचेंगे संसद भवन, सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों को को संबोधित करेंगे, अभिभाषण के बाद लोकसभा की कार्रवाही होगी शुरू, लोकसभा में आर्थिक सर्वे 2021-22 पेश किया जाएगा, लोकसभा की कार्यवाही आज के लिए स्थगित होगी, आज दोपहर 2.30 से राज्यसभा की कार्रवाई होगी शुरू, राज्यसभा में भी आज आर्थिक सर्वे किया जाएगा पेश।
➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी की पहली वर्चुअल रैली, पीएम मोदी आज ‘जन चौपाल’ रैली करेंगे, पश्चिम यूपी के 21 विधानसभाओं के 98 मंडलों की रैली, कार्यक्रम में सीधे तौर पर 49,000 लोग सम्मिलित होंगे, सीएम योगी आगरा,दिनेश शर्मा लखनऊ से जुड़ेंगे।
दिल्ली- चुनाव आयोग आज समीक्षा बैठक करेगा, रैलियों, रोड शो पर प्रतिबंध को लेकर समीक्षा बैठक, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा करेंगे बैठक, आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से बैठक करेंगे।
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा आज, सुबह 11.40 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे CM योगी, 12.10 बजे रामवीर क्रीड़ा स्थल पहुंचेंगे सीएम, प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल।
➡नोएडा- पूर्व IPS राम नारायण सिंह के घर छापेमारी, IT ने शुरु की पूर्व IPS के आवास पर छापेमारी, घर के बेसमेंट में बना रखा है प्राइवेट लॉकर, घर में प्राइवेट लॉकर कराए जाते हैं उपलब्ध, भारत समाचार की टीम लॉकरों तक पहुंची, IT के अफसर सोते मिले सामने दिखा लॉकर, ब्यूरो क्रेसी में बड़े अफसर गंदे धंदे से हैं जुड़े, RBI को दरकिनार कर चला रहे खुद का बैंक, सेक्टर 50 में चल रही है पूर्व IPS के घर छापेमारी, IT रेड में पहली बार कैमरा पहुंचा छापेमारी के बीच।
➡कानपुर- इलेक्ट्रॉनिक बस ने कई राहगीरों को रौंदा, कई वाहनों को टक्कर मारते हुए डंपर से टकराई बस, दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत,8 लोग घायल, घायलों को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, शराब के नशे में बस चला रहा था बस चालक, बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के टाटमिल चौराहे की घटना।
➡बुलंदशहर- भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी का वीडियो वायरल, वायरल वीडियो में नाचते नजर आए बीजेपी प्रत्याशी, चुनाव प्रचार के दौरान समर्थकों के साथ नाच रहे प्रत्याशी, चुनाव आचार संहिता का खुलेआम कर रहे उल्लंघन, बुलंदशहर सदर क्षेत्र के गांव टोली का वायरल वीडियो।
➡अमरोहा- गारमेंट्स की दुकान में नकब लगाकर चोरी, थाने से कुछ दूरी पर चोरी की बड़ी वारदात, दुकान से नगदी,एलईडी, महंगे कपड़े किए चोरी, 5 लाख की चोरी की घटना को दिया अंजाम, दुकान से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर लेकर गए, अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र की घटना।
➡बलरामपुर- जिले में नामांकन प्रक्रिया के तैयारियों की जानकारी दी, अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी, नामांकन के दौरान प्रत्याशी द्वारा जुलूस पर होगी रोक, कलेक्ट्रेट परिसर में चार न्यायालय कक्ष में होगा नामांकन, सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी।
➡मेरठ- बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम का विरोध, दौराला गांव में संगीत सोम का विरोध, आरएलडी समर्थित लोगों ने की नारेबाजी, संगीत सोम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, सरधना विधानसभा सीट से हैं प्रत्याशी, मेरठ के दौराला थाना इलाके का मामला।
➡अलीगढ़- RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी का अलीगढ़ दौरा आज, खैर, इगलास और बरौली सीट पर करेंगे चुनाव प्रचार, 9.30 बजे टप्पल क्षेत्र के मालब गांव में जनसंपर्क, 11 बजे एदलपुर में करेंगे रोड शो और जनसंवाद, 12.30 बजे गोंडा में करेंगे रोड शो और जनसंवाद, 1 बजे गोराई में जनसभा को करेंगे संबोधित, 3.30 बजे बरौली में जनसभा को करेंगे संबोधित।
➡बदायूँ- ब्लाक प्रमुख से बात करने को कहा तो बौखलाया लेखपाल, लेखपाल ने प्रमाण पत्र निरस्त करने की धमकी दी, व्यक्ति ने किया था आय प्रमाण पत्र को आवेदन, लेखपाल पर 500 रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप, बिल्सी के रफतपुर बंजारा गांव निवासी है व्यक्ति।
➡रायबरेली- जिले में आवारा जानवरों से परेशान ग्रामीण, शेखपुर समोधा गौशाला में आवारा पशुओं को किया बंद, इस गौशाला में पहले ही क्षमता से अधिक बंद है जानवर, लाठी डंडों के सहारे बंद किया आवारा जानवरों को, ग्रामीणों में आवारा जानवरों को लेकर आक्रोश।
➡इटावा- सपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष आज करेंगे नामांकन, सैफई से मैनपुरी के लिए करेंगे प्रस्थान, करीब सुबह 11.30 बजे नामांकन करेंगे अखिलेश, मैनपुरी के करहल विधानसभा से हैं प्रत्याशी।
➡मिर्जापुर- आदिवासी समाज की गीता देवी प्रत्याशी घोषित, कांग्रेस ने मड़िहान विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया, सेमरा बरहों गांव की रहने वाली हैं गीता देवी, आजीविका मिशन के तहत समूह भी चलाती हैं
➡सोनभद्र-एक ही ट्रेन से कटकर 2 युवकों की दर्दनाक मौत, दो अलग-अलग दुर्घटनाओं का शिकार हुए युवक, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, करमा के करकी माइनर और केकराही की घटना।
➡रायबरेली- शराब कांड में राहत भरी खबर, शराब के सेवन से भर्ती 35 मरीज हुए स्वस्थ, सरकारी ठेके से खरीदी गई थी शराब, सरकारी आंकड़े के अनुसार 11 लोगों की मौत, जिला अस्पताल में चल रहा था इलाज।
➡रायबरेली- ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, महिला गंभीर रूप से घायल,जिला अस्पताल रेफर, बछरावां थाना क्षेत्र नंदा खेड़ा गांव की घटना।
➡दिल्ली- संसद का बजट सत्र आज से होगा शुरू, सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का अभिभाषण, अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा, थर्ड कोविड वेव के बीच बजट सत्र की तैयारी, सभी सांसदों को कराना होगा RT-PCR टेस्ट।
➡दिल्ली- राष्ट्रीय महिला आयोग का स्थापना दिवस आज, पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, NCW का 30वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आज, शाम 4.30 बजे वीसी के जरिए करेंगे संबोधित, कार्यक्रम का विषय 'महिलाएं, जो बदलाव लातीं हैं'
➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी की पहली वर्चुअल रैली आज, यूपी चुनाव को लेकर पीएम की वर्चुअल रैली, 5 जिलों के 21 विधानसभाओं में होगा कार्यक्रम।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, आज बापू की पुण्यतिथि है- अखिलेश यादव, 'हिंसक विचारधारा से अमन-चैन संभव नहीं है', 'जिनकी विचारधारा भय,अविश्वास प्रचारित करना हो', 'उसके रहते अमन-चैन, सौहार्द-तरक्की संभव नहीं', उत्तर प्रदेश जाग चुका है, अब ये ख़त्म-अखिलेश
➡लखनऊ- पीएनजी पाइप लाइन में लीकेज से लगी आग, हादसे में 2 लोग झुलसे, एक की हालत गंभीर, PNG और फायर विभाग टीम मौके पर पहुंची, आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल, गोमती नगर विस्तार के सेक्टर 6 का मामला।
➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा कल, 11.40 बजे खेरिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे CM योगी, 12.10 बजे रामवीर क्रीड़ा स्थल पहुंचेंगे सीएम, प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में होंगे शामिल।
➡लखनऊ- BSP ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, अध्यक्ष मायावती, आनंद कुमार स्टार प्रचारक, सतीश चंद्र मिश्रा,नकुल दुबे भी स्टार प्रचारक, समसुद्दीन राईन, राधेश्याम भारती BSP प्रचारक।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल मैनपुरी में, 10.30 बजे सैफई पहुंचेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश, 11.30 बजे मैनपुरी पहुचेंगे अखिलेश यादव, कल करहल से नामांकन करेंगे अखिलेश यादव।
➡अलीगढ़- RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी का अलीगढ़ दौरा कल, खैर, इगलास और बरौली सीट पर करेंगे चुनाव प्रचार, 9.30 बजे टप्पल क्षेत्र के मालब गांव में जनसंपर्क, 11 बजे एदलपुर में करेंगे रोड शो और जनसंवाद, 12.30 बजे गोंडा में करेंगे रोड शो और जनसंवाद, 1 बजे गोराई में जनसभा को करेंगे संबोधित, 3.30 बजे बरौली में जनसभा को करेंगे संबोधित।
➡फर्रुखाबाद- दबंग प्रधान ने दलित महिलाओं को दौड़ाकर पीटा, जमीन कब्जा करने पहुंचा था दबंग प्रधान, विरोध करने पर दलित महिलाओं को दौड़ाकर पीटा, दलित महिलाओं को पीटने का वीडियो वायरल, मामले में 3 महिला सहित 6 लोग हुए घायल, घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती, कोतवाली कायमगंज के दोसपुर गांव का मामला।
➡रायबरेली- रायबरेली में जहरीली शराब से मौतों का मामला, डिप्टी कमिश्नर विजय मिश्रा को अतिरिक्त चार्ज, जिला आबकारी अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज, डिप्टी कमिश्नर विजय मिश्रा ने पद का लिया चार्ज, जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर मौर्य कार्यमुक्त।
➡नोएडा- बीजेपी सांसद रवि किशन पहुंचे नोएडा, कोविड नियमों की उड़ाई गई धज्जियां, भारी भीड़ जुटाकर किया गया कार्यक्रम, कोविड नियमों की भी उड़ाई धज्जियां, डोर-टू-डोर कैंपेनिंग नहीं कर पाए रवि किशन, चोटपूर कॉलोनी में पहुंचे थे रविकिशन।
➡चित्रकूट- घर में घुसकर मारपीट,गाली गलौच पर कार्रवाई, मारकुंडी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सस्पेंड, थाना प्रभारी प्रमोद कुमार का वीडियो था वायरल, जांच में दोषी पाए जाने पर किया गया सस्पेंड।
➡जालौन- दो पक्षों के विवाद में हवाई फायरिंग, वर्चस्व को लेकर भिड़ गए दोनों गुट, खुलेआम तमंचा लेकर घुमता रहा युवक, वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल, जालौन कोतवाली के चुर्खीवाल की घटना।
➡झांसी- झांसी में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी का भागते हुए वीडियो वायरल, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, घटना के बाद आरोपी युवक फरार हुआ, नवाबाद थाने के जीवनशाह का मामला।
➡आगरा- बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा के खिलाफ FIR, 250 समर्थकों के खिलाफ भी हुआ दर्ज हुआ केस, कोरोना गाइडलाइन, आचार संहिता मामले में केस, पिनाहट थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला।
➡सुल्तानपुर- पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह की बढ़ी मुश्किलें, निरस्तीकरण के बाद नही जमा कराया असलहा, पुलिस ने घर के बाहर नोटिस किया चस्पा, धनपतगंज थाने के मायंग गांव में है आवास।
➡सीतापुर- कोटेदार के परिजनों की खुलेआम गुंडई, परिजनों ने पूर्ति निरीक्षक को बंधक बनाया, पुलिस ने मौके पर पहुंची कराया बंधन मुक्त, सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र का मामला।
➡अमेठी- 12 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, आरोपी बदमाश कई मामलों में था वांछित, शिवशंकर यादव नाम का है आरोपी बदमाश, आरोपी बदमाश पर दर्ज है कई मुकदमें।
➡जालौन- विवाहिता का संदिग्ध हालत में मौत, फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डकोर थाना के खरका का मामला।
➡सुल्तानपुर- जिले में कोरोना के 50 नए मरीज मिले, कोविड पॉजिटिव 86 मरीज हुए डिस्चार्ज, एक्टिव मामलों की संख्या 333 हुई।
➡दिल्ली- राष्ट्रीय महिला आयोग का स्थापना दिवस कल, पीएम नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, NCW का 30वां स्थापना दिवस कार्यक्रम कल, शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे संबोधित, कार्यक्रम का विषय 'महिलाएं, जो बदलाव लातीं हैं।'
➡दिल्ली- संसद का बजट सत्र कल से होगा शुरू, सुबह 11 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण, अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वे पेश किया जाएगा, थर्ड कोविड वेव के बीच बजट सत्र की तैयारी, सभी सांसदों को कराना होगा RT-PCR टेस्ट।
➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी की पहली वर्चुअल रैली कल, यूपी चुनाव को लेकर पीएम की वर्चुअल रैली, 5 जिलों के 21 विधानसभाओं में होगा कार्यक्रम।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com