समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

14 जनवरी 2022

✴️यूपी चुनाव से पहले भाजपा विधायक विनय शाक्य लापता या किडनैप? अलग-अलग दावों पर औरैया पुलिस की बात
लखनऊ उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की बिधूना सीट से भाजपा विधायक विनय शाक्य की बेटी ने अपने पिता के लापता होने का आरोप लगाते हुए सरकार से उनका पता लगाने की मांग की है। वहीं औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने विधायक विनय शाक्य के लापता होने के दावे को निराधार और गलत बताते हुए कहा कि शाक्य इटावा स्थित अपने आवास पर हैं और वह बिल्कुल ठीक हैं। औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने विधायक विनय शाक्य के लापता होने की आरोपों को गलत करार दिया और कहा कि यह मामला पारिवारिक विवाद से प्रेरित है। वर्मा ने दावा किया कि उनकी खुद विधायक से वीडियो कॉल पर बातचीत हुई है। वह इस वक्त इटावा जिले की शांति कॉलोनी स्थित अपने मकान में अपनी मां के साथ हैं। उनके साथ पुलिस उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी भी मौजूद हैं ।
साभार NBT
✴️ कासगंज : स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर पालिका परिषद कासगंज में को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने का कैंप लगाया गया जिसके अंतर्गत नगर पालिका परिषद के लगभग 100 कर्मचारियों ने बूस्टर डोज लगवाई ।


✴️ मेरठ : नैतिक मतदान कविता प्रतियोगिता
 13 जनवरी 2022 को शहीद मंगल पांडे महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में नैतिक मतदान विषय पर कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया lजिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य अंजू सिंह  द्वारा किया गया,कार्यक्रम का आयोजन डॉ राधा रानी द्वारा किया गया,प्राचार्य ने महाविद्यालय की छात्राओं को मतदान करने के लिए जागरुक एवं प्रेरित कियाl महाविद्यालय के विभिन्न विषयों की छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग लियाl छात्राओं ने कविताओं में मतदान के विभिन्न पहलुओं को दर्शायाl
 कविता प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर श्रुति अग्रवाल एम ए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर रिजवाना एम ए द्वितीय वर्ष  व तृतीय स्थान पर गुंजन एम ए प्रथम वर्ष रही कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर गरिमा सागर बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर पूजा शर्मा बीए द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान पर गरिमा पाल बीए प्रथम वर्ष रही l


✴️ मेरठ : युवा सप्ताह - क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन ।
 13 जनवरी 2022 को, शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, माधवपुरम, मेरठ में युवा सप्ताह के अंतर्गत "युवा पीढ़ी व  आधुनिकीकरण" विषय पर ऑनलाइन क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन डॉ कुमकुम राजपूत,अस्सिस्टेंट प्रोफेसर, जंतु विज्ञान एवं डॉ गौरी गोयल, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर, गृहविज्ञान द्वारा कराया गया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजू सिंह द्वारा  किया गया। प्राचार्या ने छात्राओं को स्वामी विवेकानंद जी के मूल्यों एवम् व्यक्तित्व का अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया।  डॉ राधा रानी, अस्सिस्टेंट प्रोफेसर, संगीत विभाग प्रतियोगिता की निर्णायक रहीं।
इस प्रतियोगिता में विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। क्राफ्ट  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपिका अग्रवाल, एम ए- प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान काजल कश्यप, बी एस सी- द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान तान्या, बी एस सी- द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। क्राफ्ट के द्वारा छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

➡लखनऊ- भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का ट्वीट, एकता में बड़ा दम है– चंद्रशेखर आजाद, एकता के बिना BJP को हराना आसान नहीं- चंद्रशेखर, बीजेपी एक मायावी पार्टी है– चंद्रशेखर आजाद, दलित समाज अखिलेश यादव से अपेक्षा रखता है-चंद्रशेखर, सभी समाज का प्रतिनिधित्व हो,सबका सम्मान हो-चंद्रशेखर।

➡लखनऊ- सपा कार्यालय में कृष्णा पटेल का बयान, मुझे सपा ज्वाइन करने पर परेशान किया गया- कृष्णा, बिना किसी सूचना के मेरे खाते बंद किए गए– कृष्णा, मुझे बताया जाए कि मेरे खाते क्यों बंद किए- कृष्णा, पति की तरह मेरी भी हत्या कराई जा सकती है-कृष्णा, अज्ञात नंबर से मेरी लोकेशन ली जाती है- कृष्णा, प्रदेश में परिवर्तन की लहर आ रही- कृष्णा पटेल, यूपी में बीजेपी सरकार डरी हुई है– कृष्णा पटेल। 

➡लखनऊ- निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद का बयान, बीजेपी से सीट शेयरिंग पर बात हो गई- संजय, 15 से 17 सीटों पर बीजेपी से सहमति बनी- संजय, निषाद पार्टी 100 फीसदी परफॉर्मेंस देगी- संजय, 3 से 4 दिन में प्रत्याशी घोषित होंगे- संजय निषाद। 

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 16016 नए केस मिले, उत्तर प्रदेश में कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई, लखनऊ में 24 घंटे में कोरोना के 2209 नए केस मिले।, नोएडा में 1817,गाजियाबाद में 1887 नए केस मिले, मेरठ में 1203, वाराणसी में 666,आगरा में 781 केस। 

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,  बीजेपी अभियान चलाकर संदेश देगी-केशव, हमारा संकल्प सबका साथ सबका विकास, पलायन वाले दिन वापस नहीं आने देंगे-केशव, हमारी सरकार गरीबों के लिए सरकार- केशव, अपराधियों को सपा ने टिकट दिया- केशव, सपा गठबंधन ने अपराधियों को टिकट दिया। 

➡लखनऊ- सपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम को लेकर FIR, धारा 144 के उल्लंघन,महामारी एक्ट में केस, गौतमपल्ली थाने में दर्ज की गई एफआईआर, डीएम अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर FIR दर्ज, सपा नेताओं पर DM ने दर्ज कराई एफआईआर। 

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का कल जन्मदिन, बसपा कार्यालय में कल मनाया जाएगा जन्मदिन, कल सुबह 11 बजे बसपा कार्यालय में कार्यक्रम, BSP सुप्रीमो मायावती कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। 

➡लखनऊ- आचार संहिता के मद्देनजर प्रदेश में की गई कार्रवाई, अबतक कुल 33,61,837 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई गई, अबतक 1.51 करोड़ रूपए से अधिक का कैश बरामद, प्रदेश में 4,15,299 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं। 

➡कुशीनगर- इंटरलॉकिंग का काम देखने गए बुजुर्ग की मौत, संदिग्ध मौत पर परिजनों ने का हत्या का आरोप, स्थानीय लोगों से हुई धक्का मुक्की में मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कुबेरस्थान के सखवनिया के बंधु छापर का मामला। 

➡फर्रुखाबाद-  अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पुलिस ने अवैध असलाह फैक्ट्री पकड़ी, बंदूक समेत 25 बने तमंचे बरामद किए, 10 अधबने तमंचे मौके से किए बरामद, बड़ी मात्रा में उपकरण भी बरामद किए, पुलिस 3 लोगों को भी किया गिरफ्तार, कंपिल थाना क्षेत्र का मामला। 

➡शाहजहांपुर- कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का बयान, पार्टी छोड़ने वाले विधायक पछताएंगे-खन्ना, इन विधायकों को जनता माफ नहीं करेगी-खन्ना, यह सब आया राम गया राम हैं- खन्ना, 10 मार्च को हो जाएगा फैसला-सुरेश खन्ना, बीजेपी पर विश्वास करती है जनता-खन्ना। 

➡प्रयागराज- माघ मेला के प्रथम स्नान पर्व के दिन आग, महाकाल सेवा आरती के पंडाल में लगी आग, अरेल घाट स्थित 2 पंडाल आग से जलकर राख, सिलेंडर में लगी भीषण आग से दो पंडाल जले, दमकल ने आग पर पाया काबू,बड़ा हादसा टला।

➡रामपुर- रामपुर से यूपी कांग्रेस को लगा बड़ा झटका,  कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी ने छोड़ी पार्टी, घोषित प्रत्याशी ने कांग्रेस छोड़ सपा ज्वाइन की, यूसुफ अली यूसुफ ने आज सपा ज्वाइन की, कल कांग्रेस ने चमरोआ से दिया था टिकट, चमरोआ से विधायक रह चुके हैं यूसुफ अली। 

➡गोरखपुर- बाबा गोरक्षनाथ को कल चढ़ाई जाएगी खिचड़ी, कल सुबह CM योगी आदित्यनाथ चढ़ाएंगे खिचड़ी, 15 जनवरी से 1 माह तक चलता खिचड़ी का मेला, भारी संख्या में श्रद्धालु चढ़ाते हैं बाबा को खिचड़ी, मंदिर के अंदर बिना मास्क के प्रवेश वर्जित हैं। 

➡अमेठी- खराब सड़कों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, नाराज ग्रामीणों ने घरों पर लगाए काले झंडे, नाराज ग्रामीणों ने गांव के बाहर लगाए बोर्ड, 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का बोर्ड लगाया गया, गौरीगंज के मेदन मवई के सुजापुर गांव में विरोध।

➡कानपुर- बिधनू पुलिस ने शार्प शूटर को किया गिरफ्तार,  दिल्ली के कुख्यात शार्प शूटर को किया गिरफ्तार, रमईपुर के एक ढाबे से पुलिस ने किया गिरफ्तार, टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शार्प शूटर है आरोपी, पुलिस ने 2 तमंचे  और 4 कारतूस किए बरामद। 

➡औरैया- लाखों कीमत का 6 क्विंटल गांजा पकड़ा, अजीतमल पुलिस ने किया बरामद, फुटवियर की दुकान से बरामद हुआ गांजा, दुकानदार को पुलिस ने लिया हिरासत में, अजीतमल कोतवाली के बाबरपुर का मामला।

➡झांसी- पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, तस्कर के पास से 20 किलो गांजा बरामद, पुलिस पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा, झांसी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा तस्कर। 

➡बाराबंकी-  मकर संक्रांति के अवसर पर खिचड़ी भोज, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप भोज में शामिल, नागेश्वर नाथ मन्दिर में दर्शन पूजन किए, नागेश्वर नाथ मन्दिर परिसर में कार्यक्रम।  

➡झांसी- विधायक प्रतिनिधि का वीडियो हुआ वायरल, बच्चे को लात मारते वीडियो हुआ वायरल, दिलीप पांडे का बच्चे को लात मारते वीडियो, झांसी के इलाइट चौराहे का मामला।  

➡रायबरेली- ऊंचाहार में 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, एक दर्जन लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, गम्भीर घायल जिला अस्पताल रेफर, ऊंचाहार के स्वैय्या पुरवार गांव की घटना।

➡श्रावस्ती-  में कोरोना के 46 नए मरीज मिले, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 75, जिले में कोविड गाइडलाइन का नहीं हो रहा पालन।

➡दिल्ली- यूपी BJP सह प्रभारी विवेक ठाकुर का बयान, हमारे डिप्टी सीएम मौर्या समाज से हैं– विवेक ठाकुर, उत्तर प्रदेश बहुत आगे बढ़ चुका है– विवेक ठाकुर, स्वामी प्रसाद के इलाके में उनसे लोग नाराज हैं- विवेक ठाकुर, BJP छोड़ने वालों के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी देंगे- विवेक। 

➡दिल्ली- दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 30% के पार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 24383 नए केस मिले, 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में 34 मौत हुई।

➡दिल्ली- 18 जनवरी को BJP कोर ग्रुप की बैठक होगी, 18 जनवरी को शाम 3 बजे बीजेपी की बैठक, यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी, बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा होगी।  

✴️मथुरा : ऑडियो मैसेज के माध्यम से वैक्सीन लगवाने को किया जा रहा जागरूक ।
मोबाइल पर ऑडियो मैसेज भेज दूसरी डोज लगवाने के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित ।
जनपद में कोरोना टीकाकरण के प्रोत्साहन के लिए अब मोबाइल पर ऑडियो मैसेज भेजा जा रहा है। इस ऑडियो मैसेज के माध्यम से जनपद वासियों को कोरोना टीके की दूसरी डोज समय से लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा ने बताया कि मथुरा जनपद में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के  निर्देशन में स्वास्थ्य  विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में कोरोना  वैक्सीन की दूसरी डोज के लिए मोबाइल पर ऑडियो मैसेज के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है जिससे  वे अपनी  वैक्सीन की दूसरी डोज समय पर लगवा लें।
सीएमओ ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग टीकाकरण केंद्रों पर जाकर अपने वैक्सीन लगवा लें। जिन लोगों को प्रथम डोज लग चुकी है और द्वितीय डोज अभी लगना बाकी है तो वह भी समय से इसे लगवा लें। जिससे कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित हो सके।
16 जनवरी को होगा मेगा वैक्सीनेशन
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 16 जनवरी दिन रविवार को शहरी क्षेत्र में मेगा वैक्सीनेशन किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में जिन लोगो की वैक्सीन की दूसरी डोज अभी नहीं लगी है शीघ्र ही अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र  या मेगा केंपो पर जाकर इसे लगवा लें। 
यहां लगेंगे मेगा वैक्सीनेशन कैंप
मुकुंद विहार मसानी मथुरा 
भगत सिंह पार्क डैंपियर नगर मथुरा 
होटल मधुबन कृष्णा नगर मथुरा 
रीजेंसी गार्डन बीएसए कॉलेज के समीप मथुरा
दरेसी रोड हिंदुस्तान होटल के सामने मथुरा 
गंगा गार्डन जनकपुरी महोली रोड मथुरा

✴️जोधपुर : ढाणी ढाणी पहुंचेगी कोरोना वैक्सीनेशन वेन ।
सेव द चिल्ड्रन संस्था चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान से जोधपुर जिले की ढाणियों में कोविड-19 वह लोगो की सुरक्षा हेतु दूर दराज की ढाणियों में कोरोना के टीके लगाने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन वैन जाएगी इसकी शुरुआत आज बारा कला ,बारा खुर्द और चांदरक  रख से की गई इस वैक्सीनेशन वेन को डॉक्टर सुरेंद्र  द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेनू गॉड ने बताया कि यह वैक्सीनेशन वेन  दूर दराज स्थित ढाणियों वे लोगों को घरों तक पहुंच कर टीकाकरण करेगी जो लोग वैक्सीनेशन केंद्र तक पहुंचने में सक्षम नहीं है ऐसे खास लोगों में बुजुर्ग गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगी को मोबाइल वैन टीम के द्वारा टीकाकरण किया जाएगा इस कार्यक्रम में नर्स शीबा ,भागीरथ, लाधु सिंह उपस्थित रहे।

✴️कासगंज : बच्चों का रखें ख्याल, खांसी आए-पसली चले तो डाक्टर से मिलें । सर्दी के साथ बढ़ी कोरोना की रफ्तार, आक्सीजन सेचुरेशन 94 फीसद से अधिक होना जरूरी ।
लक्षण विहीन, मामूली लक्षण वाले पाजिटिव व लक्षण युक्त के लिए दवाएं तय ।
 कड़ाके की सर्दी के बीच कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए इस वक्त छोटे बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखना सभी के लिए बहुत ही जरूरी है । एक साल तक के बच्चे को अधिक खांसी आ रही हो, पसली चल रही हो, बच्चा दूध व खुराक लेना बंद कर दे, तेज बुखार हो और दस्त न रुके तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से जरूर संपर्क करें । इसके साथ ही दिन में तीन-चार बार बच्चे के सांस लेने की दर (रेस्परेटरी रेट) और आक्सीजन सेचुरेशन (पल्स आक्सीमीटर से) जरूर नापें, आक्सीजन सेचुरेशन 94 फीसद व उससे अधिक ही होना चाहिए । इससे कम होने पर चिकित्सक से सलाह ली जानी चाहिए ।    
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आयु वर्गों के कोविड पाजिटिव व लक्षणयुक्त व्यक्तियों के इस्तेमाल के लिए समिति द्वारा तय की गईं दवाओं को लोगों को उपलब्ध कराने को कहा है । इसके तहत शून्य से 12 साल तक के बच्चों को तीन श्रेणी में बांटते हुए और 12 साल से ऊपर वालों के लक्षणों के आधार पर जरूरी दवाओं के सेवन की सलाह दी है । इसके तहत शून्य से 12 माह, एक से पाँच साल और छह से 12 साल तक के बच्चों की तीन श्रेणी बनाई गई है और लक्षणों के आधार पर व कोरोना पाजिटिव होने की स्थिति में निर्धारित दवाओं के सेवन की सलाह दी गई है ।  
मेडिकल किट में शामिल दवाएं : 
शून्य से 12 माह तक के शिशुओं के लिए निर्धारित दवाएं लक्षण युक्त शिशु (जिनका कोविड टेस्ट रिजल्ट अभी ज्ञात नहीं है या टेस्ट नहीं हुआ है) तथा पाजिटिव शिशु जिनको केवल बुखार है, उनके लिए दी जा रही किट में पैरासिटामाल ड्रॉप (100 मिग्रा प्रति मिली.) की दो शीशी, मल्टी विटामिन ड्रॉप की एक शीशी और ओआरएस का एक पैकेट शामिल है । पैरासिटामाल ड्रॉप बुखार आने की स्थिति में बच्चे को देना है और ध्यान रहे इसे खाली पेट नहीं देना है । शून्य से दो माह तक के शिशु को पैरासिटामाल ड्रॉप दशमलव पाँच मिली. दिन में तीन बार देना है, तीन से छह माह तक के शिशु को एक मिली. दिन में तीन बार और सात से 12 माह के शिशु को एक मिली. दिन में चार बार बुखार आने पर देना है । मल्टी विटामिन का ड्रॉप छह माह तक के शिशुओं को नहीं देना है, सात से 12 माह तक के शिशु को दशमलव पाँच मिली. सात दिन तक देना है । इसके अलावा दस्त की स्थिति में ओआरएस का घोल थोड़ी-थोड़ी मात्रा में दें ।  
एक से पाँच वर्ष के लिए :
 पैरासिटामाल सिरप (बुखार आने पर दें, ध्यान रहे खाली पेट नहीं देना है)- एक से दो वर्ष के बच्चे को पाँच मिली. छह घंटे के अंतराल पर दिन में चार बार, दो से तीन वर्ष को 10 मिली. आठ घंटे के अंतराल पर दिन में तीन बार, तीन से पाँच वर्ष के बच्चे को 10 मिली. छह घंटे के अंतराल पर दिन में चार बार देना है । मल्टीविटामिन सिरप- एक से दो वर्ष के बच्चे को ढाई  मिली. रात को एक बार, दो से पाँच वर्ष तक के बच्चे को ढाई मिली. सुबह और रात को सात दिन तक देना है । ओआरएस का घोल दस्त आने पर देना है ।   
छह से 12 वर्ष के लिए :  
 टैबलेट पैरासिटामाल (500 मिलीग्राम) बुखार आने पर आधी गोली दिन में तीन बार (खाली पेट नहीं देना है)-आठ घंटे के अंतराल पर, टैबलेट आइवरमेक्टिन छह मिलीग्राम-रात को खाना खाने के एक घंटे बाद एक गोली तीन दिन तक, मल्टीविटामिन टैबलेट- रात को सोने से पहले एक गोली सात दिन तक, ओआरएस का घोल दस्त आने पर देना है । 
12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए : 
 टैबलेट पैरासिटामाल (650 अथवा 500 मिलीग्राम) की 15 गोली-पाँच दिन के लिए,  टैबलेट आइवरमेक्टिन 12 मिलीग्राम पाँच दिन के लिए पाँच गोली-रात के खाने के बाद  (गर्भवती व धात्री महिलाओं और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं देना है), टैबलेट एजिथ्रोमायिसिन-500 मिलीग्राम पाँच दिन के लिए पाँच गोली, टैबलेट विटामिन-सी, टैबलेट/कैप्सूल विटामिन बी काम्प्लेक्स, विटामिन डीथ्री । इन दवाओं के सेवन के साथ ही सांस संबंधी व्यायाम, योग व प्राणायाम करने की सलाह दी गई है । तीन से चार लीटर प्रतिदिन हल्का गर्म या गुनगुना पानी पियें और दिन में तीन से चार बार आक्सीजन सेचुरेशन पर ध्यान दें । आक्सीजन सेचुरेशन 94 फीसद से अधिक होना चाहिए ।

✴️फिरोजाबाद : शीत लहर में बच्चों की सेहत का रखें ख्याल । सर्दी के साथ बढ़ी कोरोना की रफ्तार, आक्सीजन सेचुरेशन 94 फीसद से अधिक होना जरूरी ।
लक्षण विहीन, मामूली लक्षण वाले पाजिटिव व लक्षण युक्त के लिए दवाएं तय
कड़ाके की सर्दी के बीच कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए इस वक्त छोटे बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखना सभी के लिए बहुत ही जरूरी है । एक साल तक के बच्चे को अधिक खांसी आ रही हो, पसली चल रही हो, बच्चा दूध व खुराक लेना बंद कर दे, तेज बुखार हो और दस्त न रुके तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से जरूर संपर्क करें । इसके साथ ही दिन में तीन-चार बार बच्चे के सांस लेने की दर (रेस्परेटरी रेट) और आक्सीजन सेचुरेशन (पल्स आक्सीमीटर से) जरूर नापें, आक्सीजन सेचुरेशन 94 फीसद व उससे अधिक ही होना चाहिए । इससे कम होने पर चिकित्सक से सलाह ली जानी चाहिए ।    
महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं वेदव्रत सिंह ने इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आयु वर्गों के कोविड पाजिटिव व लक्षणयुक्त व्यक्तियों के इस्तेमाल के लिए समिति द्वारा तय की गईं दवाओं को लोगों को उपलब्ध कराने को कहा है । इसके तहत शून्य से 12 साल तक के बच्चों को तीन श्रेणी में बांटते हुए और 12 साल से ऊपर वालों के लक्षणों के आधार पर जरूरी दवाओं के सेवन की सलाह दी है । इसके तहत शून्य से 12 माह, एक से पाँच साल और छह से 12 साल तक के बच्चों की तीन श्रेणी बनाई गई है और लक्षणों के आधार पर व कोरोना पाजिटिव होने की स्थिति में निर्धारित दवाओं के सेवन की सलाह दी गई है ।   
 मेडिकल किट में शामिल दवाएं : 
 शून्य से 12 माह तक के शिशुओं के लिए निर्धारित दवाएं :
 लक्षण युक्त शिशु (जिनका कोविड टेस्ट रिजल्ट अभी ज्ञात नहीं है या टेस्ट नहीं हुआ है) तथा पाजिटिव शिशु जिनको केवल बुखार है, उनके लिए दी जा रही किट में पैरासिटामाल ड्रॉप (100 मिग्रा प्रति मिली.) की दो शीशी, मल्टी विटामिन ड्रॉप की एक शीशी और ओआरएस का एक पैकेट शामिल है । पैरासिटामाल ड्रॉप बुखार आने की स्थिति में बच्चे को देना है और ध्यान रहे इसे खाली पेट नहीं देना है । शून्य से दो माह तक के शिशु को पैरासिटामाल ड्रॉप दशमलव पाँच मिली. दिन में तीन बार देना है, तीन से छह माह तक के शिशु को एक मिली. दिन में तीन बार और सात से 12 माह के शिशु को एक मिली. दिन में चार बार बुखार आने पर देना है । मल्टी विटामिन का ड्रॉप छह माह तक के शिशुओं को नहीं देना है, सात से 12 माह तक के शिशु को दशमलव पाँच मिली. सात दिन तक देना है । इसके अलावा दस्त की स्थिति में ओआरएस का घोल थोड़ी-थोड़ी मात्रा में दें ।  
एक से पाँच वर्ष के लिए :
पैरासिटामाल सिरप (बुखार आने पर दें, ध्यान रहे खाली पेट नहीं देना है)- एक से दो वर्ष के बच्चे को पाँच मिली. छह घंटे के अंतराल पर दिन में चार बार, दो से तीन वर्ष को 10 मिली. आठ घंटे के अंतराल पर दिन में तीन बार, तीन से पाँच वर्ष के बच्चे को 10 मिली. छह घंटे के अंतराल पर दिन में चार बार देना है । मल्टीविटामिन सिरप- एक से दो वर्ष के बच्चे को ढाई  मिली. रात को एक बार, दो से पाँच वर्ष तक के बच्चे को ढाई मिली. सुबह और रात को सात दिन तक देना है । ओआरएस का घोल दस्त आने पर देना है ।   
छह से 12 वर्ष के लिए :  
टैबलेट पैरासिटामाल (500 मिलीग्राम) बुखार आने पर आधी गोली दिन में तीन बार (खाली पेट नहीं देना है)-आठ घंटे के अंतराल पर, टैबलेट आइवरमेक्टिन छह मिलीग्राम-रात को खाना खाने के एक घंटे बाद एक गोली तीन दिन तक, मल्टीविटामिन टैबलेट- रात को सोने से पहले एक गोली सात दिन तक, ओआरएस का घोल दस्त आने पर देना है ।   
12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए : 
टैबलेट पैरासिटामाल (650 अथवा 500 मिलीग्राम) की 15 गोली-पाँच दिन के लिए,  टैबलेट आइवरमेक्टिन 12 मिलीग्राम पाँच दिन के लिए पाँच गोली-रात के खाने के बाद  (गर्भवती व धात्री महिलाओं और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं देना है), टैबलेट एजिथ्रोमायिसिन-500 मिलीग्राम पाँच दिन के लिए पाँच गोली, टैबलेट विटामिन-सी, टैबलेट/कैप्सूल विटामिन बी काम्प्लेक्स, विटामिन डीथ्री । इन दवाओं के सेवन के साथ ही सांस संबंधी व्यायाम, योग व प्राणायाम करने की सलाह दी गई है । तीन से चार लीटर प्रतिदिन हल्का गर्म या गुनगुना पानी पियें और दिन में तीन से चार बार आक्सीजन सेचुरेशन पर ध्यान दें । आक्सीजन सेचुरेशन 94 फीसद से अधिक होना चाहिए ।
सर्दी में छोटे बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखना सभी के लिए बहुत ही जरूरी है । एक साल तक के बच्चे को अधिक खांसी आ रही हो, पसली चल रही हो, बच्चा दूध व खुराक लेना बंद कर दे, तेज बुखार हो और दस्त न रुके तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से जरूर संपर्क करें
- डॉ. अशोक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद फिरोज़ाबाद।

➡लखनऊ- सपा कार्यालय में स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान, बीजेपी के अंत का इतिहास लिखने जा रहे– मौर्या, यूपी से बीजेपी का सूपड़ा साफ कर देंगे– मौर्या, उन्हें हम लोगों से बात करने का समय नहीं था- मौर्या, पिछड़ों के नाम पर पूरे समाज को ठगा गया– मौर्या, बीजेपी की नींद खराब हो गई है– स्वामी प्रसाद मौर्या, केशव मौर्य,स्वामी मौर्या को धोखा दिया गया- स्वामी प्रसाद, योगी को सीएम बनाकर पिछड़े वर्ग को धोखा दिया- मौर्या, BJP ने पिछड़ों का हक सामान्य वर्ग को दिया– मौर्या, कुछ बड़ी जाति के लोग ही हिंदू हैं क्या– मौर्या, पिछड़ों और सामान्य वर्ग में BJP ने लकीर खींची- मौर्या, आज पिछड़ा समाज,दलित,गरीब सब एक साथ हैं- मौर्या, समाजवादी-अंबेडकरवादी विचारधारा साथ खड़ी है– मौर्या, दलितों,पिछड़ों की हत्या हुई इस सरकार में– मौर्या, सरकार पिछड़े बनाएं मलाई अगड़े खाएं– मौर्या, आज से उत्तर प्रदेश में आंधी चलेगी- स्वामी प्रसाद मौर्या, इस आंधी में बीजेपी के लोग साफ हो जाएंगे– मौर्या, हम किसी से भी कम हैसियत नहीं रखते हैं– मौर्या, जिसका मैं साथ छोड़ता हूं उसका अता-पता नहीं लगता-मौर्या, बहनजी इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं – मौर्या, BJP से इस्तीफा देने का सिलसिला चलता रहेगा– मौर्या, 2022 में BJP अपने पुराने आंकड़े पर पहुंच जाएगी-मौर्या, आज दलितों,पिछड़ों के सम्मान का दिन है– मौर्या, बीजेपी दलित को नीच मानती है– स्वामी प्रसाद मौर्या, पिछड़ों,दलितों का बीजेपी में सम्मान नहीं– मौर्या, नेताजी की फौज BJP वालों को सबक सिखाएगी– मौर्या, बीजेपी को मैं मिट्टी में मिलाकर रहूंगा– मौर्या, अखिलेश के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे– स्वामी प्रसाद मौर्या।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बीजेपी के विकेट गिर रहे हैं– अखिलेश यादव, सीएम योगी के हाथ से कैच छूट गया– अखिलेश, जिधर स्वामी उसकी सरकार बनती है– अखिलेश, समाजवादी पार्टी के साथ 80% लोग खड़े हैं- अखिलेश, यूपी से बीजेपी का सफाया होना तय है– अखिलेश, बीजेपी ने यूपी को बर्बाद कर दिया- अखिलेश यादव, 400 सीटें गठबंधन जीत सकता है– अखिलेश यादव, युवा अपना सम्मान मांगने आए,लाठी पड़ी- अखिलेश, साइकिल का हैंडल और पहिये ठीक हैं– अखिलेश, साइकिल को पैडल मारने वाले बहुत लोग हैं- अखिलेश, जिन्हें 11 तारीख को जाना था वो आज ही चले गए-अखिलेश। 

➡लखनऊ- रामवीर उपाध्याय ने बीएसपी से इस्तीफा दिया, रामवीर उपाध्याय सपा में शामिल हो सकते हैं, पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय का BSP से इस्तीफा, बड़ा ब्राह्मण चेहरा हैं रामवीर उपाध्याय, हाथरस के सादाबाद से विधायक हैं रामवीर उपाध्याय। 

➡लखनऊ- चुनाव से पहले पुलिस ने दर्ज कराई अपनी मौजूदगी, पुलिस ने लोगों में भयमुक्त संदेश देने का काम किया, कई इलाकों में CRPF, PAC ने निकाला पैदल मार्च, ADCP पूर्वी, ACP गोमतीनगर कई किमी पैदल गश्त की। 

➡लखनऊ-  ग्रामीण की निगोहां पुलिस की सराहनीय पहल, चौकीदारों, असहायों को कम्बल वितरित किए, एसपी ने चौकीदारों, असहायों को बांटे कम्बल, नवनिर्मित आरक्षी बैरक का भी किया निरीक्षण। 

➡मुजफ्फरनगर-  बीजेपी संभावित मीरापुर प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर के खिलाफ रोष, मीरापुर से बाहरी प्रत्याशी को लेकर गुस्से में बीजेपी कार्यकर्ता, BJP कार्यकर्ताओं ने प्रशांत का पुतला जलाने का किया प्रयास, विरोध के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ता में नोकझोंक, बाहरी प्रत्याशी होने पर बीजेपी को वोट ना देने की घोषणा, मीरापुर विधानसभा के मोरना कस्बे के तिराहे का मामला। 

➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, गरीबों को योजनाओं का लाभ मिला– सीएम योगी, गरीबों के घर शौचालय का निर्माण कराया- सीएम, निशुल्क गैस सिलेंडर गरीबों को दिए गए- सीएम, गरीबों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला-CM, डबल इंजन की सरकार का डबल डोज मिल रहा- सीएम, गरीबों को फ्री राशन का डबल डोज दे रहे हैं- सीएम। 

➡फर्रुखाबाद- कोटा चलाने के लिए प्रधान मांग रहा 10 हजार महीना, कोटेदार पति को ग्राम प्रधान लगातार दे रहा धमकी, पति को झूठे केसों में फसाने की लगातार दे रहा धमकी, प्रधान के खिलाफ थाने में कई धाराओं में केस दर्ज, थाना मऊदरबाजा क्षेत्र के ढिलावर का मामला।

➡अमरोहा- साइबर कैफे संचालक से लूट के प्रयास का मामला, हथियार बंद बदमाशों पर किया मुकदमा दर्ज, CCTV कैमरे में कैद हुए हथियार से लैस बदमाश, लूट में असफल होने पर बदमाश हुए थे फरार, धनौरा क्षेत्र के कुआ खेड़ा चौराहा का मामला। 

➡मुजफ्फरनगर- छेड़छाड़ के आरोपी को 9 डंडों की सजा मिली, 2 प्रधानों ने पंचायत में 9 डंडों की सजा दी, आरोपी की डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल, गांव की युवती से की थी आरोपी ने छेड़छाड़, बुढ़ाना कोतवाली के जौला गांव का मामला। 

➡कौशांबी- अस्पताल से फरार 25 हजार का इनामी अरेस्ट, मुठभेड़ में पुलिस की गोली से हुआ था घायल, गैंगरेप मामले में पुलिस ने किया था गिरफ्तार, STF ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा, सरायअकिल थाना इलाके में हुआ था गैंगरेप।

➡बाराबंकी- बाबा मुकुंद पुरी का जिंदा समाधी लेने का ऐलान, नाराज बाबा को समझाने में जुटा जिला प्रशासन, असामाजिक तत्वों पर मारपीट का आरोप लगाया, असंदरा पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप, असंद्रा थाने के भवनिया पुर गांव का मामला।  

➡ग्रेटर नोएडा- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब को पुलिस की टीम ने पकड़ा, पुलिस ने 50 पेटी अवैध शराब बरामद की, 2 शराब तस्करों को भी किया गिरफ्तार, बीटा टू थाना पुलिस टीम ने की कार्रवाई। 

➡बदायूं- कार सवार व्यापारी से 3 लाख कैश बरामद, फ्लाइंग स्कॉट समेत पुलिस ने की बरामदगी, संभल बार्डर पर चेकिंग में बरामद की रकम, मुरादाबाद के व्यापारी की कार से कैश मिला। 

➡संभल-  पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किए, दो चोरी की बाइक, एक ट्रैक्टर ट्राली बरामद, 3 अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद, थाना बनियाठेर क्षेत्र का मामला। 

➡हाथरस- पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, 19 कारतूस,अवैध असलहा,जेवरात बरामद किए, सिलाई मशीन,15500 रुपये भी बरामद किए, सदर पुलिस ने शातिर चोरों को किया अरेस्ट।  

➡हमीरपुर- पति ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग, किसी बात को लेकर आपस में हुई थी कहासुनी, CHC मुस्करा से जिला अस्पताल किया रेफर, मुस्करा कोतवाली क्षेत्र के मझगांव का मामला। 

➡बागपत- जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन की हुईं तैयारियां पूरी, पुलिस बल की मौजूदगी में नामांकन करेंगे प्रत्याशी, कलेक्ट्रेट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात हुआ, प्रथम चरण के नामांकन का आज पहला दिन।

➡बुलंदशहर- खुर्जा विधानसभा पर कांग्रेस को लगा तगड़ा झटकापूर्व विधायक बंसी पहाड़िया ने सपा ज्वाइन कीकांग्रेस का साथ छोड़कर साइकिल पर सवार हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ सदस्यता ग्रहण की। 

➡महोबा- संदिग्ध अवस्था में मिला सिपाही का शव, सिपाही की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर, फतेहपुर जनपद के रहने वाला मृतक सिपाही,  पनवाड़ी थाने में ड्राइवर के पद पर था सिपाही।  

➡दिल्ली- बीजेपी आज प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है, यूपी चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है, BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। 

✴️कासगंज : स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश की नगर पालिका परिषद कासगंज 
की इकाई के समस्त कर्मचारियों ने शाखा अध्यक्ष अमर जयंत महामंत्री अनिल कुमार टी सी के नेतृत्व में सभी साथियों सहित कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन अवर अभियंता जल को एक ज्ञापन तथा प्रदेश उप महामंत्री विजय राजपूत को  एक ज्ञापन अभी तक वेतन ना मिलने के संबंध में दिया ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन  पूर्व में दिया था जिसमें लिखा था कि शासन द्वारा राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का उपयोग स्थाई कर्मचारी एवं पेंशनर्स के वेतन एवं अन्य बकाया  देय भुगतान  के रूप में प्रयोग किया जाए परंतु विश्वस्त सूत्रों से पता चला है की वर्तमान पालिका प्रशासन ने राज्य वित्त आयोग की धनराशि का उपयोग कर लिया है जिससे स्थाई कर्मचारी महा दिसंबर के वेतन जो महा जनवरी में दिया जाता था उससे वंचित हो गए हैं आज दिनांक 12 जनवरी तक वेतन नहीं दिया गया है जिससे कर्मचारियों में रोष है कर्मचारियों कर्मचारियों को अगर समय से वेतन नहीं मिलता है तो उनकी पारिवारिक स्थिति बिगड़ जाएगी कई कर्मचारी जिन्होंने बैंक से ऋण ले रखा है उनकी किस्त जमा ना होने की स्थिति में उनकी सिविल खराब हो जाएगी उन्हें आगे कभी ऋण नहीं दिया जाएगा ऐसी कई आर्थिक परेशानियां सामने आ जाएंगी जिससे कर्मचारी परेशान हो जाएंगे कर्मचारियों ने द्वितीय स्मरण पत्र इस आशय से दिया है कि उनको जल्द ही वेतन वेतन का भुगतान किया जाए अन्यथा की स्थिति में अग्रिम कार्रवाई करने को बाध्य होंगे इस इस अवसर पर पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे ।

✴️कासगंज : उत्तर प्रदेश शासन जेल मैनुअल के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के जनपद शाखा कासगंज 
के तत्वाधान में जेल  पर्यवेक्षक कौशल किशोर सिंगल के नेतृत्व में जिला कारागार कासगंज मैं कारागार में बंद बंदियों को कंबल वितरण का कार्यक्रम जेल अधीक्षक अवध नारायण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कौशल किशोर सिंगल जेल पर्यवेक्षक ने कारागार में बंद बंदियों को सर्दी का मौसम देखते हुए 70 बंदियों को कंबल वितरित किए इस अवसर पर जेल अधीक्षक अवध नारायण सिंह डिप्टी जेलर संदीप भास्कर डिप्टी जेलर कौशल कुमार मौर्य समिति के उपाध्यक्ष अवधेश पालीवाल उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश वशिष्ट    पुलिस एवं जनसंपर्क प्रभारी विजय राजपूत.      संगठन मंत्री सोहन लाल बघेल कोषाध्यक्ष सुनील कुमार  सह मंत्री राजेंद्र कुमार मीडिया प्रभारी अजय कुमार जिला कोऑर्डिनेटर सत्य प्रकाश गहलोत सह मीडिया प्रभारी लख्मीचंद तथा  आहेरबन सिंह तथा जिला कारागार का स्टाफ मौजूद रहा ।

✴️जोधपुर : ग्राम स्तरीय कोविड केयर समिति को प्रशिक्षित कर सहायता सामग्री प्रदान की ।
सेव द चिल्ड्रन संस्था के जोधपुर जिले के 25 पंचायतों के 67 गांव में कोविड से बचाव एवं सुरक्षा हेतु ग्राम स्तर पर कोविड केयर समिति का गठन कर उन्हें कोरोना से बचाव हेतु प्रशिक्षित किया गया प्रोजेक्ट के जिला  समन्वयक सुखेन्द्र यादव ने बताया कि ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, वार्ड पंच, सरपंच, अध्यापक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का चयन कर कोरोना से बचाव हेतु समूह का गठन किया जाता है एवं उन्हें प्रशिक्षकों द्वारा होम क्वॉरेंटाइन, होम आइसोलेशन होने, स्वयं की जांच करने, मास्क का सही तरीके से उपयोग करने, कोविड टीकाकरण से जुड़ी भ्रांतियों को दूर कर टीकाकरण हेतु प्रेरित करने की जानकारी दी गई  इसके साथ ही स्प्रे हेतु 1 मशीन, 5 डिजिटल थर्मामीटर, 1 थर्मल गन, 1 प्लस ऑक्सीमीटर, 40 साबुन एवं 200 मास्क प्रदान किये गए  जिससे ग्राम स्तर पर कोरोना से बचाव में सहायता प्राप्त हो सके। ब्लॉक समंवयक मंनोज कुमार जनागल ने बताया कि इन प्रशिक्षणों का उद्देश्य संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए समुदाय में महत्वपूर्ण संदेशों का प्रसार करना एवं संदिग्ध कोविड-19 मामलों की शीघ्र पहचान और उनके उचित रेफरल की कार्यवाही करना है। डॉ प्रदीप चौधरी ओमीक्रोन वेरिएंट के लक्षणअत्यधिक थकान सूखी खांसी गले में दर्दगला खराब होनामांसपेशियों में दर्द तेज बुखार बचाव के सामान्य उपाय  कोरोना का कोई भी वैरिएंट क्यों न हो, आपको सुरक्षित रहना है तो कुछ एहतियाती कदम जरूर उठाने होंगे.हर समय मास्क का उपयोग करना.सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करना.वैक्सीन की दोनों डोज लेना.हैंड सेनिटाइजर का प्रयोग करें.जरूरी हो तभी यात्रा करें.आज ओसियां ओर उमेद नगर में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया एवं सहायता सामग्री प्रदान की गई। इस दौरान उरमुल ट्रस्ट से अधिकारी अशोक शर्मा, परियोजना ब्लॉक समन्वयक  रेणु गॉड प्रशिक्षणकर्ता  पीओ उपस्थित रहे।

✴️कासगंज - दूसरी डोज़ लगने के नौ माह पूरे होने पर ही लगवाएं एहतियाती डोज ।
जिले के 130 केंद्रों पर 5505 किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण - टीका लगवाने के बाद भी करें कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन
 13 जनवरी 2022 : जिले में 15  से 18 वर्ष  के किशोर-किशोरियों के कोविड  टीकाकरण के लिए 130 केंद्र बनाए गए हैं | वृहस्पतिवार को इन केंद्रों के पर कुल 5505 किशोर किशोरियों को टीके लगाए गए ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी से अपील की  है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण करवाना बहुत जरूरी है । इसलिए जिन्होंने अब तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वह जल्द से जल्द टीका लगवा लें और जिनकी दूसरी डोज का समय पूरा हो चुका है वह भी समय से टीका जरूर  लगवा लें ।
 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि  15 से 18 वर्ष तक के किशोर किशोरियों के लिए अलग से टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं ।  स्कूलों में भी दो दिवसीय विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। 15 से 18 7 वर्ष तक के जिन किशोर-किशोरियों  ने अभी तक  टीका नहीं लगवाया है, वह  जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें।
 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को दूसरी खुराक दिए जाने की तारीख से नौ महीने पूरे होने के बाद एहतियाती डोज दी जा रही है। यह पहली दो खुराक की तरह ही है, यानी जिन लोगों ने पहली दो खुराक कोविशील्ड की ली है, उन्हें कोविशील्ड का टीका लगाया जा रहा है और जिन लोगों ने कोवैक्सीन लिया है, उन्हें कोवैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा  कि टीकाकरण कराने के बाद एवं एहतियाती डोज लगवाने के बाद भी मास्क अवश्य पहनें और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें।
यूएनडीपी मैनेजर हसरत अली  ने बताया कि किशोर व बुजुर्ग दोनों कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही टीकाकरण केंद्र पर भी रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवा सकते हैं।

➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य आज समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे, अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे, सुबह 11 बजे सपा की सदस्यता लेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान भी समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे, भाजपा के 4 बागी विधायक भी सपा की सदस्यता लेंगे।

➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक मना रहे जश्न, जनेश्वर ट्रस्ट के पास समर्थकों का जमावड़ा, फूल मालाएं लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक, जनेश्वर ट्रस्ट के पास जमकर हो रही नारेबाजी, आज सपा में शामिल होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य।

➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्या ने ट्वीट किया, 14 जनवरी मकर संक्रांति – स्वामी प्रसाद मौर्या, स्वामी का बजा बिगुल क्रांति – स्वामी प्रसाद मौर्या, बीजेपी का टूटा है भ्रांति – स्वामी प्रसाद मौर्या, BJP अंत का है शंखनादि – स्वामी प्रसाद मौर्या

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान के निधन पर दुख व्यक्त किया, केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि व्यक्त की।

➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर समर्थकों की भीड़, बृजेश प्रजापति स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पहुंचे, मौर्य समाज महासंघ के अध्यक्ष भी मिलने पहुंचे।

➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जनेश्वर ट्रस्ट पहुंचे, जनेश्वर ट्रस्ट में सपा समर्थकों का लगा जमावड़ा।

➡️लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, ट्वीट कर कमाल खान के निधन पर दुख जताया।

➡️गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी फर्टिलाइजर क्षेत्र में पहुंचे, फर्टिलाइजर स्थित झुंगियों में पहुंचे सीएम योगी, कार्यकर्ता अमृतलाल भारती के घर सह भोज करेंगे, अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमृतलाल भारती, गोरखपुर में दलित कार्यकर्ता के घर CM लंच कर रहे, दलित बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचे सीएम योगी, बीजेपी कार्यकर्ता अमृत लाल भारती के घर लंच, दलित कार्यकर्ता के घर खाना खा रहे सीएम योगी

➡️मुजफ्फरनगर- बसपा में टिकट की बिक्री का मामला पहुंचा कोतवाली, शमसुद्दीन राईन पर लाखों रुपए लेने का आरोप, बसपा चरथावल प्रभारी अरशद राणा का आरोप, टिकट के नाम पर 67 लाख रुपए हड़पे-अरशद राणा, थाने में नेता शमसुद्दीन राईन के खिलाफ दी तहरीर, अरशद राणा इंस्पेक्टर के सामने फूट-फूटकर थाने में रोए, अरशद राणा की चेतावनी इंसाफ नहीं तो करूंगा आत्मदाह।

➡️आगरा- आगरा दक्षिणी बाईपास पर सड़क हादसा, घने कोहरे के चलते 10-12 वाहन आपस में भिड़े, थाना मलपुरा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, भारी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर है मौजूद, दक्षिणी बाईपास पर केमिकल से भरा ट्रक पलटा, ग्रामीणों में लगी तेल को लूटने की होड़, आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र का मामला।

➡️लखीमपुर- दो भाजपा विधायकों के पार्टी छोड़ने की लगातार चर्चा, रोमी साहनी और अरविंद गिरी के पार्टी छोड़ने की चर्चा, दोनों ने विधायकों ने वीडियो जारी कर चर्चा को नकारा, रोमी पलिया से और गिरी गोला से विधायक है, 17 में बसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे रोमी।

➡️बहराइच- BSF जवान सरबजीत सिंह राजौरी में शहीद हुए, आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सरबजीत, टीम के साथ एलओसी पर कर रहे थे पेट्रोलिंग, मुठभेड़ में सरदार सरबजीत सिंह हुए शहीद, शहीद जवान का शव आज दिल्ली लाया जाएगा, थाना रिसिया सिक्खनपुरवा के थे सरबजीत सिंह।

➡️मेरठ- नामांकन कक्ष के बाहर तक नहीं जाएगा मीडिया, मेरठ कलेक्ट्रेट में मीडिया की एंट्री रोकी गई, कलेक्ट्रेट गेट के पास ही मीडिया को रोका, पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया से दूर रखने की कोशिश, चुनाव आयोग की गाइडलाइन बताकर रोकी मीडिया।

➡️ग्रेटर नोएडा- विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू, कलेक्ट्रेट परिसर में प्रत्याशी आज से करेंगे नामांकन, इस बार प्रत्याशी ऑनलाइन कर सकते हैं नामांकन, सूरजपुर कलेक्ट्रेट परिसर में किया जाएगा नामांकन।

➡️कानपुर- हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान विवाहिता की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत आपरेशन का आरोप, पथरी के आपरेशन के लिए कराया गया था भर्ती, नौबस्ता चौराहे स्थित स्वाति हॉस्पिटल का मामला।

➡️बस्ती- अस्पताल में बच्चे को जन्म देकर युवती लापता, 3 दिन पहले युवक ने युवती को कराया था भर्ती, आज अचानक बच्चे को छोड़कर युवती लापता, सूचना के बाद महिला अस्पताल में मचा हड़कंप।

➡️मुरादाबाद- कोहरे के चलते ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक मेंटक्कर, भीषण भिड़ंत में ट्रैक्टर ड्राइवर की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना मुंडा पांडे क्षेत्र के बुजपुर आशा की घटना।

➡️हमीरपुर- मामूली विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद, विवाद में फायरिंग के बाद इलाके में सनसनी, पुलिस ने आरोपी को तमंचे सहित पकड़ा, थाना सुमेरपुर इलाके के इंगोहटा में हुआ विवाद।

➡️चित्रकूट- मकर संक्रांति के पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मंदाकिनी नदी में लगा रहे सुबह से आस्था की डुबकी, कामतानाथ महाराज के दर्शन कर लगा रहे परिक्रमा।

➡️गोरखपुर- सीएम योगी फर्टिलाइजर स्थित झुंगियों में जाएंगे, आज 12 बजे जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, कार्यकर्ता अमृतलाल भारती के घर सह भोज करेंगे।

➡️प्रयागराज- माघ मेला में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, 22 स्नान घाट पर श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, 11 बजे तक डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी।

➡️श्रावस्ती- अष्टधातु की 6 मूर्तियां दरवाजा तोड़कर चोरी, मूर्तियां चोरी होने के बाद ग्रामीणों का जमावड़ा, भिनगा थाना क्षेत्र के एकघरवा गांव का मामला।

➡️चंदौली- फसल की बुवाई के लिए नहीं मिल रही खाद, लाइन में लगे किसानों को नहीं मिली खाद, चकिया कृषक भारतीय सेवा केन्द्र का मामला।

➡️कानपुर- बर्रा गांव में लाखों की चोरी का मामला, मामले में पुलिस के हाथ लगा सीसीटीवी, दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी।

➡️अमेठी- जिले में 58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, अबतक कोरोना के 149 पॉजिटिव मरीज मिले।

➡️दिल्ली- आज दोपहर SEC की अहम बैठक, सीरम इंस्टिट्यूट,भारत बायोटेक की अर्जी पर चर्चा, पूर्ण मार्केट अप्रूवल पर होगा विचार, दोनों कंपनियों ने पूर्ण मार्केट अप्रूवल की अर्जी दी, नेजल वैक्सीन पर भी हो सकता है फैसला।

➡️दिल्ली- दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बयान, आज कम कोविड केस आने की संभावना – जैन, 25000 से कम केस आने की संभावना है- जैन, अस्पतालों में 13000 बेड खाली हैं- सत्येंद्र जैन

➡️दिल्ली- BJP सांसद नीरज शेखर कोरोना संक्रमित, बीजेपी सांसद नीरज शेखर ने ट्वीट कर कहा, मैं और मेरे परिवार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव- नीरज

➡️दिल्ली- सूत्रों के हवाले से खबर, 1 फरवरी को संसद में बजट पेश होगा - सूत्र, इस बार बजट सत्र 2 हिस्सों में हो सकता है- सूत्र

➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ट्वीट कर कमाल खान के निधन पर दुख जताया।

➡️दिल्ली- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कोरोना संक्रमित, गिरिराज सिंह की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

➡️लखनऊ- वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का निधन, हार्टअटैक के चलते कमान खान का निधन, लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में निधन।

➡️लखनऊ- सीएम योगी ने गहरा शोक प्रकट किया, पत्रकार कमाल खान के निधन पर दुख जताया, शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की, पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है- सीएम, कमाल जी एक मजबूत प्रहरी थे-सीएम योगी

➡️लखनऊ- स्वामी प्रसाद मौर्य के घर पर समर्थकों की भीड़, ढोल नगाड़े लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक, थोड़ी देर में स्वामी प्रसाद मौर्य घर से निकलेंगे, सपा कार्यालय जाएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य।

➡️मेरठ- कलेक्ट्रेट में आज से शुरू होगा चुनाव नामांकन, कलेक्ट्रेट के प्रधान सहायक कोरोना संक्रमित, एक न्यायिक अधिकारी, कर्मी को हुआ कोरोना, सेनेटाइजेशन के लिए आज बंद रहेगें न्यायालय, कलेक्ट्रेट से सटे इलाकों में बंपर कोरोना केस, सीसीटीवी के पहरे में 11 से 3 तक नामांकन, प्रत्याशी के साथ केवल दो लोगों की होगी एंट्री, कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट से सामान्य एंट्री रोकी।

➡️वाराणसी- मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, बनारस के घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, प्रयागराज,वाराणसी में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, खिचड़ी, सोना, तिल, अन्न, वस्त्र दान देने का है महात्म।

➡️सहारनपुर- नाबालिगों से मजदूरी कराने के लिए तस्करी, पंजाब ले जाने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस, पंजाब जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन को रुकवाया, चाइल्डलाइन टीम के साथ जीआरपी-आरपीएफ मौजूद, ट्रेन से नाबालिग सहित 7 लोगों को नीचे उतारा।

➡️शामली- कड़ी सुरक्षा में नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्रक्रिया चलेगी, शामली कलेक्ट्रेट में तीन कक्ष बनाए गए हैं, कैराना, थानाभवन, शामली के लिए नामांकन, कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम।

➡️बांदा- अनियंत्रित वाहन ने युवक को कुचला हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, आरोपी वाहन चालक मौके से हुआ फरार, पुलिस और परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक, शहर कोतवाली के डिंगवाही गांव का मामला।

➡️ललितपुर- राजकीय इंटर कॉलेज बच्चों के भविष्य से खिलवाड़, प्रैक्टिकल की कॉपी स्वयं लिखकर खुद लाल पेन से जांची, नंबर चढ़ाये जाने का वीडियो हो रहा वायरल, 200  के स्थान पर छात्रों लिए जाते 350 रुपये फीस।

➡️गोरखपुर- जिले में 200 नए कोरोना संक्रमित मरीज, सिटी मजिस्ट्रेट, ADM प्रशासन कोरोना पॉजिटिव, SP नार्थ, CO कैंट सहित 200 कोरोना संक्रमित, गोरखपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 1696

➡️रायबरेली- दो दिन पूर्व बैंक अधिकारी की हत्या का मामला, हत्या मामले में पुलिस के हाथ अबतक खाली, शरीर पर 5 जगह मिले थे गोलियों के निशान, मिकएरिया के मलिकमऊ के पास हुई थी हत्या।

➡️जौनपुर- युवती ने दुष्कर्म का लगाया आरोप, 6 माह पूर्व रेप करने का आरोप, पड़ोसी युवक पर रेप का लगाया आरोप, शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡️संभल- मृत व्यक्ति के नाम कर छेड़छाड़ का मुकदमा, एक सप्ताह पूर्व दो पक्षों में हुआ था झगड़ा, पुलिस ने बिना जांच के शामिल किया नाम, थाना बनियाठेर क्षेत्र का मामला।

➡️मथुरा- विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, प्रत्याशी और प्रस्तावक नामांकन करने के लिए जाएंगे, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 21 जनवरी तक चलेगी।

➡️शामली- महिला की हत्या कर शव जंगल में फेंका, रेलवे अंडरपास से शव हुआ बरामद, महिला के शव की नहीं हो सकी पहचान, सदर कोतवाली के सिंभालका गांव का मामला।

➡️कुशीनगर- पुलिसकर्मी का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, डायल 112 में तैनात है मृतक राजेश चौहान, सिपाही के आत्महत्या करने की आशंका, कप्तानगंज थाना क्षेत्र की घटना।

➡️कौशांबी- मकर संक्रांति के पर श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, घाटों पर गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, कोविड प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा पालन।

➡️रायबरेली- मकर संक्रांति पर गंगा घाटों पर दिख रहा सन्नाटा, कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर दिख रहा सन्नाटा, जिले में इस बार घाटों पर दिख रहा सन्नाटा।

➡️श्रावस्ती- नशे में धुत बाइक सवार दीवार से टकराया, घायल को जिला अस्पताल बहराइच किया रेफर, नवीन मोर्डन थाना श्रावस्ती के अंगुलिमान गुफा की घटना।

➡️श्रावस्ती- जिले में आज फिर मिले 8 नए कोरोना पॉजिटिव, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 29, जिले में 29 हुए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

➡️शामली- कुख्यात बदमाश फुरकान को 10 साल की सजा, नशीले पदार्थ की तस्करी में दोषी पाया गया फुरकान, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने  सुनाई 10 साल की सजा।

➡️रायबरेली- दबंग ने युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, सलोन थाना क्षेत्र के बड़ागांव की घटना।

➡️बांदा- जिले में 26 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 65, जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी।

➡️फर्रुखाबाद- जिले में 63 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल एक्टिव केस की संख्या 235 पहुंची, 8 बंदियों की भी रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव।

➡️बांदा- सहकारी खाद केंद्र  पर किसानों से धोखाधड़ी, 2 बोरी खाद लेने पर 4 बोरी का आया मैसेज, खुरहंड सहकारी खाद केंद्र  का मामला।

➡️सोनभद्र- 24 घंटे में 73 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 390, 24 घंटों में 2 मरीज कोरोना से हुए ठीक।

➡️दिल्ली- देश में कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले, महाराष्ट्र में कोरोना के 46,406 मामले, दिल्ली में कोरोना के 28,867 मामले, मुंबई में कोरोना के 13,702 मामले, कर्नाटक में कोरोना के 25,005 मामले, पश्चिम बंगाल में कोरोना के 23,467 मामले, तमिलनाडु में कोरोना के 20,911 मामले, उत्तर प्रदेश में कोरोना के 14,765 मामले, केरल में कोरोना के 13,468 मामले, गुजरात में कोरोना के 11,176 मामले, छत्तीसगढ़ में कोरोना के 6,015 मामले, आंध्रप्रदेश में कोरोना के 4,348 मामले, गोवा में कोरोना के 3,728 मामले, असम में कोरोना के 3,238 मामले, जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1,966 मामले।

➡️दिल्ली- देश में 24 घंटे में कोरोना के 264202 केस, देश में 24 घंटे में कोरोना से  315 मौतें हुई, देश में कोरोना के एक्टिव मामले 1272073, देश में कोरोना से अबतक 485350 मौतें हुई।

➡️दिल्ली- दिल्ली में आज सुबह छाया घना कोहरा, दिल्ली में विजिबिलिटी 50 मीटर हुई, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज।

➡️पश्चिम बंगाल- जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस हादसा, हादसे में 9 लोगों की मौत, 36 लोग घायल हुए, हादसे की जांच रेल सुरक्षा आयुक्त (CRS) करेगी, CRS टीम दोपहर तक घटनास्थल पहुंच जाएगी।

समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा 2022 की 42 प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित की
कासगंज‌ मान पाल वर्मा
अमापुर केशव देव मौर्य
पटियाली नाशी खान
अतरौली वीरेश यादव
छर्रा राकेश सिंह
जलेशर रणजीत सिंह सुमन
मरहरा अमित गौरव
एटा अजय यादव
संभल इक़बाल महमूद
असमोली पिंकी यादव
गुन्नौर रामखिलाड़ी यादव
चंदौसी सु  सतीश प्रेमी
किठौर शाहिद मंजूर
हस्तिनापुर योगेश वर्मा
सरधना अतुल प्रधान
मेरठ दक्षिण जुनैद अख़लाक़
मेरठ शहर कपिलराज शर्मा
मेरठ केंट   अघोषित
सिवालखास  अघोषित
मुरादाबाद डॉ इमरान  अंसारी 
मुरादाबाद देहात नासिर कुरैशी
बिलारी फहीम इरफान
कुंदरकी जियाउर्रहमान वर्क
कांठ अकीलउर्रहमान खान
ठाकुरद्वारा नाबाबजान खान
अलीगंज रामेश्वर सिंह
जसराना सचिन यादव
टूंडला राकेश सिंह
सिरसागंज हरिओम यादव
शिकोहाबाद डॉ दिलीप यादव
फिरोजाबाद अजीम भाई
इटावा रघुराज सिंह शाक्य
जसवंतनगर शिवपाल सिंह यादव
करहल सोबरन सिंह
किशनी बृजेश कठेरिया
भोगांव आलोक शाक्य
कायमगंज अजीत कठेरिया
मैनपुरी महाराज सिंह शाक्य
फर्रुखाबाद विजय सिंह
अमृतपुर नरेंद्र सिंह यादव
भोजपुर जमालुद्दीन सिद्दीकी
छिबरामऊ आलोक यादव
बिधूना  रेखा वर्मा
दिबियापुर विनोद यादव
औरैया शैलेंद्र अंबेडकर
भरथना सुशांत वर्मा
तिर्वा अनिल पाल
कन्नौज अनिल दोहरे
रसूलाबाद कमलेश दिवाकर

➡️लखनऊ- प्रथम चरण के लिए आज से शुरू होंगे नामांकन, 58 विधानसभा सीटों के लिए होंगे नामांकन, पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटें, 21 जनवरी को नामांकन की अन्तिम तिथि, प्रत्याशी नामांकन को ऑनलाइन भी दाखिल कर सकते हैं, सुविधा एप के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन, पहले चरण की 58 विधानसभा सीटों मे 9 सीटें आरक्षित, नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ 2 लोगों को अनुमति, कोरोना के चलते प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं।
➡️प्रयागराज- माघ मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, मकर संक्रांति पर्व पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, श्रद्धालु संगम में लगा रहे आस्था की डुबकी, भोर से ही स्नानार्थी लगा रहे आस्था की डुबकी, स्नान घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित, कल्पवासी आज से शुरू करेंगे कल्पवास।
➡️सुल्तानपुर- बदमाशों ने बैंक मित्र पर किया हमला, बैंक मित्र को घायल कर 1.10 लाख की लूट, बाइक सवार 3 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस, जयसिंहपुर के बिरसिंहपुर रोड का मामला।
➡️आगरा- सांसद रामशंकर कठेरिया पर मुकदमा दर्ज, सांसद और उनकी पत्नी समेत 10 पर केस, आरोपितों पर करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप, अदालत ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश किए, थाना एत्मादपुर का मामला।
➡️आगरा- विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन आज से शुरू, पहले चरण में आगरा में 10 फरवरी को मतदान, नामांकन स्थल का एसएसपी ने किया निरीक्षण, निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिए जरूरी दिशा निर्देश।
➡️रायबरेली- तेज रफ्तार बोलेरो ने पिता-पुत्र को मारी टक्कर, हादसे में पिता की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, हादसे में पुत्र गंभीर घायल,जिला अस्पताल रेफर, महराजगंज के जियापुर मोड़ के पास का मामला।
➡️इटावा- मनचलों द्वारा युवती से छेड़छाड़ का मामला, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मैनपुरी जिले की निवासी है पीड़िता युवती, सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ मुकदमा।
➡️प्रयागराज- मकर संक्रांति स्नान पर्व आज, आधी अधूरी तैयारी के बीच माघ मेला शुरू, श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल रही, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीसीटीवी से निगरानी।
➡️कौशांबी- करारी पुलिस ने 2 बदमाशों को किया अरेस्ट, बदमाशों के पास से 9 देसी बम बरामद, बरई बंधवा, हिसामपुर पुलिया से किया अरेस्ट।
➡️मुरादाबाद- मुरादाबाद में कोरोना के 466 नए मामले, कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2,746 हुई, कोरोना के 18 मरीज हुए डिस्चार्ज।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन