समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

24 जनवरी 2022

✴️कासगंज : शक्ति केंद्रों पर हुआ भाजपा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन ।
जनपद में भारतीय जनता पार्टी का शक्ति केंद्रों पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित कर मतदाता सूची के पन्ना प्रमुखों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही हैं। सोमवार को सदर विधान सभा के शक्ति केंद्र नौ व दस पर पन्ना प्रमुखों के साथ वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की। उन्हें जिम्मेदारी बताते हुए संगठन हित में कार्य करने के निर्देश दिए गए।  
सोमवार को पूर्व चेयरमैन डा. शशिलता चौहान के नदरई गेट स्थित आवास पर शक्ति केंद्र नौ व दस की बैठक हुई। मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन डा. शशिलता चौहान, नगर उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी कश्यप, सुनील पांडेय, सुमित कुमार रहे। भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने पन्ना प्रमुखों को उनके दायित्व के बारे में जानकारी दी। बैठक में कबीर प्रताप सिंह, प्रशान्त सिंह कश्यप, ओम प्रकाश वर्मा, दीपक कश्यप, धीरेंद्र आनन्द, निशान्त सिंह, अरुण कुमार साहू समेत अन्य पन्ना प्रमुख मौजूद रहे। 
शहर के अशोक नगर में डीएसएन पब्लिक स्कूल पर शक्ति केंद्र एक, दो व तीन के पन्ना प्रमुख के साथ बैठक हुई। यहां मुख्य अतिथि राजस्थान से आए प्रवासी लोकेश खंडेलवाल, जिला महामंत्री नीरज शर्मा ने बताया कि पन्ना प्रमुखों को बूथ अध्यक्षों के साथ मिलकर अपने-अपने मतदाता सूची के पन्नों के मतदाताओं से संपर्क करना है। सुरेशचंद्र माहेश्वरी ने भी बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उत्तमचंद्र पाथरे, केके सक्सेना, तारिक सिद्दीकी, नन्हें बाबू, दिनेश भास्कर, संजीव गिरहार, कृपाशंकर गोला, संदीप मिश्रा एडवोकेट, करन प्रताप सिंह, सोनू कुशवाह, गौरव गोस्वामी, राहुल गिरहार, विकास गोस्वामी मौजूद रहे।

➡लखनऊ- मुस्लिम बाहुल्य इलाकों की महिलाओं के लिए पर्दानशी बूथ, मुस्लिम महिला मतदाताओं के लिए बनाए जा रहे पर्दानशी बूथ, मोहनलालगंज में 48 और कैंट में 5 पर्दानशी पोलिंग बूथ बने, पर्दानशी पोलिंग बूथ पर मुस्लिम महिलाएं मतदान करेंगी, कैंट विधानसभा क्षेत्र में 11 मॉडल बूथ बनाए गए, लखनऊ की 9 विधानसभा सीटों पर 50 पिंक बूथ बनाए गए।

➡लखनऊ- बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट, यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था- मायावती, भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव, जान-माल की असुरक्षा, बेरोजगारी, लाखों पलायन बड़ी समस्याएं-माया, समाज और प्रदेश पिछड़ रहा है- मायावती, BSP सरकार ने गरीबों को आवास दिए थे-माया, गरीब परिवारों को बुनियादी सुविधाएं दी थी-माया, हमारे कामों को BJP भुनाने का प्रयास कर रही है, बीजेपी ने अपना क्या किया?- मायावती।  

➡लखनऊ- आयुर्वेदिक दवा निर्माण से जुड़ी खबर, दवा निर्माण की नियमावली में बदलाव का आदेश, अब हर साल नहीं लेना होगा लाइसेंस निर्माण इकाई में 4 लोगों की अनिवार्यता, एक डॉक्टर,3 टेक्निकल स्टाफ रखना अनिवार्य, आयुर्वेद विभाग के निदेशक ने आदेश जारी। 

➡संभल- फफक-फफक कर रोए सपा के वरिष्ठ नेता सतीश प्रेमी, कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हुई महिला नेत्री को टिकट, चंदोसी से टिकट दिए जाने से आहत सपा नेता सतीश प्रेमी, चंदौसी विधान सभा से विमलेश कुमारी को बनाया प्रत्याशी। 

➡बस्ती- बसपा प्रत्याशी राज किशोर सिंह पर मुकदमा दर्ज, राजकिशोर और उनके 33 समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज, 144 लागू होने के बाद भी नियमों का किया उल्लंघन, परशुरामपुर के गोपीनाथपुर में काफिले के साथ पहुंचे थे। 

➡बरेली- 24 घंटे में 187 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में कोरोना संक्रमण से 374 स्वस्थ्य हुए, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 2171  

➡जौनपुर- 24 घण्टे में मिले 69 नए संक्रमित, 2 महिलाएं समेत 4 की हुई मौत, जिले में कोरोना के 524 है एक्टिव, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि।

➡दिल्ली- देश में आज कोरोना के 3 लाख से ज़्यादा नए केस, कर्नाटक में 50,210 कोरोना के मामले, केरला में 45,449 कोरोना के मामले, महाराष्ट्र में 40,80 कोरोना के मामले, तमिलनाडु में 30,580 कोरोना के मामले, गुजरात में 16,617 कोरोना के मामले, आंध्रप्रदेश में 14,440 कोरोना के मामले, दिल्ली में 9,197 कोरोना के मामले, हरियाणा में 7,516 कोरोना के मामले, पश्चिम बंगाल में 6,980 कोरोना के मामले, जम्मू कश्मीर में 6,253 कोरोना के मामले, पंजाब में 5,664 कोरोना के मामले, उत्तराखंड 3727 कोरोना के मामले, बिहार में 2,768 कोरोना के मामले, मुंबई में 2,550 कोरोना के मामले, असम में 2,277 कोरोना के मामले, हिमाचल प्रदेश में 755 कोरोना के मामले।

➡दिल्ली- आज भी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी, छठे,7वें चरण के उम्मीदवारों पर होगा मंथन, सुबह 11 बजे से होगी कोर ग्रुप की बैठक, 25 जनवरी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, बीजेपी उम्मीदवारों की 3 लिस्ट जारी कर चुकी, अब तक 194 उम्मीदवारों के नाम घोषित हुए, सहयोगी पार्टियों के उम्मीदवारों पर अभी भी पेंच।  

➡लखनऊ- रकाबगंज इलाके में आयकर विभाग की टीम का छापा, 24 घंटे से ज़्यादा समय से चल रहा आयकर का छापा, आयकर विभाग के अफसर मौके पर मौजूद, नरेंद्र अग्रवाल नामक व्यापारी के घर छापेमारी, सुपारी के बड़े व्यापारी बताए जा रहे नरेंद्र अग्रवाल,  व्यापारी के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद, वजीरगंज इलाके में छापेमारी की कार्रवाई जारी। 

➡लखनऊ- ऋतु सुहास को बेस्ट इलेक्ट्रॉल प्रैक्टिस अवॉर्ड के लिए चुना गया, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी गाजियाबाद हैं ऋतु सुहास,  बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर दिया जाएगा अवॉर्ड, 25 जनवरी को होगा 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम,  एनुअल स्टेट अवॉर्ड में बेस्ट इलेक्ट्रॉल प्रैक्टिसेस अवार्ड 2021 के लिए चुना गया, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अवॉर्ड का होना था कार्यक्रम, कोविड के चलते अवॉर्ड कार्यक्रम नहीं किया जाएगा, ऋतु सुहास को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र भिजवाया जाएगा।


➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में बड़ी तैनाती,  मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी बने चंद्र विजय सिंह, फिरोजाबाद जिलाधिकारी पद से हटाए गए थे चंद्र विजय, IAS चंद्र विजय को मिली मध्यांचल विद्युत वितरण निगम की कमान। 


➡लखनऊ- 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती, समाजवादी पार्टी मनाएगी कर्पूरी जयंती, जिला, महानगर कार्यालय पर आयोजन, कोविड प्रोटोकाल के तहत मनाएंगे जयंती, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने दिए निर्देश। 


➡मुरादाबाद- 24 घंटे में 10 कैदियों समेत 180 कोरोना मरीज मिले, टीएमयू हॉस्पिटल में महिला समेत 3 मरीजों की मौत, 10 घंटे के अंदर महिला समेत 3 मरीजों की मौत, कोरोना की तीसरी लहर में अब तक 6 लोगों की मौत, बेकाबू कोरोना का ग्राफ गिरकर 1,800 तक पहुंचा, सरकारी,निजी लैब से आई रिपोर्ट में 180 मरीज मिले, सीएमओ डॉ.एम सी गर्ग ने दी जानकारी। 


➡कानपुर- हैलेट हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों ने की अभद्रता, एसीएम 3 से जूनियर डॉक्टरों ने की अभद्रता, एसीएम 3 है जिया लाल सरोज, एसीएम के बाबू का हो गया था एक्सीडेंट, हैलेट में सुनवाई न होने पर एसीएम 3 पहुंचे थे हैलेट, जूनियर डॉक्टरों ने गार्ड को बुलवाकर कराया बाहर, ईएमओ डॉ अनुराग राजोरिया ड्यूटी पर थे मौजूद, एसीएम ने फोन पर कहा डीएम को कराएंगे अवगत। 


➡लखीमपुर- पुलिस पिटाई से किशोर की मौत का मामला, SP ने चौकी इंचार्ज,2 सिपाहियों को किया निलंबित, खजुरिया चौकी इंचार्ज विपिन कुमार सस्पेंड, सिपाही सचिन और महेंद्र भी निलंबित किए गए, तीनों पर केस दर्ज करने को तहरीर भी दी गई, मोबाइल चोरी शक में किशोर को पीटकर मारने का आरोप। 


➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का कार्यक्रम, बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत करेंगे PM, राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत करेंगे, पहली बार डिजिटल प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, पुरस्कार विजेताओं को डिजिटल प्रमाणपत्र देंगे, ब्लॉकचैन प्रौद्योगिकी के उपयोग के जरिये वितरण, आज 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम। 


➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन,नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन- पीएम,आज का दिन और स्थान ऐतिहासिक-PM,हम सब अमृत महोत्सव मना रहे- पीएम,नेताजी को हम सभी श्रद्धांजलि दे रहे-PM,'नेताजी ने कहा थी की आजादी भीख में नहीं लूंगा',नेताजी ने कहा था कि आजादी हासिल करूंगा-PM,नेताजी ने देश को विश्वास दिलाया था-PM,जल्द ही नेताजी की भव्य प्रतिमा लगेगी-PM,'नेताजी की प्रतिमा राष्ट्रीय कर्तव्य का बोध कराएगी',आपदा प्रबंधन पर पहले काम नहीं हुआ-PM,'आपदा आती थी तो बचने के उपाय खोजे जाते थे',पहले आपदा प्रबंधन देश में ऐसे ही चलता था-PM,पहले आपदा विभाग कृषि विभाग के पास था-पीएम,2014 के बाद नई तकनीकि का इस्तेमाल हुआ-PM,NDRF,SDRF को सैल्यूट करता हूं- पीएम मोदी,कोरोना के साथ प्राकृतिक आपदाएं झेली- पीएम,महामारी के बीच आपदा का सामना किया-पीएम,'आपदा से निपटने के लिए वार्निंग सिस्टम में सुधार',सभी राज्यों को इसका लाभ मिल रहा है- पीएम,'आपदा प्रबंधन जनभागीदारी-जनविश्वास का विषय',हमने NDRF को मजबूत किया कारगर बनाया-PM,कोई ताकत भारत को झकझोर नहीं सकती- पीएम,हौसले से आपदा को अवसर में बदल सकते हैं-PM,दुनिया की कोई ताकत हमें रोक नहीं सकती-PM,हमारे सामने नए भारत के निर्माण का लक्ष्य-PM।


➡दिल्ली- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति का अनावरण,नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण,इंडिया गेट पर होलोग्राम मूर्ति का अनावरण,पीएम ने होलोग्राम मूर्ति का अनावरण किया,गृह मंत्री अमित शाह भी कार्यक्रम में मौजूद,पीएम मोदी ने आपदा प्रबंधन पुरस्कार दिए,सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार वितरण,आपदा प्रबंधन में काम करने वालों को पुरस्कार।


➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट,'भ्रष्टाचार के चलते एक बार TET पेपर लीक हुआ','आज दोबारा परीक्षार्थियों को पेपर देने आना पड़ा','आज कई जगह परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हुए',ये परीक्षार्थियों के साथ सरासर अन्याय है-प्रियंका,सरकार सुनिश्चित करे सभी परीक्षा दे सकें-प्रियंका।


➡दिल्ली- दिल्ली में आज कोरोना के 9197 नए केस आये,दिल्ली में बीते 24 घंटे में 34 मरीजों की हुई मौत,बीते 24 घंटे में दिल्ली में 13510 लोग ठीक हुए,दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 13.32% हुई,दिल्ली में कोरोना के कुल 51216 एक्टिव केस।


➡दिल्ली- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान,पराक्रम दिवस पर ऐतिहासिक फैसला-शाह,नेता जी की प्रतिमा लगाने का फैसला-शाह,'गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी से शुरू होगा',नेता जी के बलिदान को सम्मान- अमित शाह।


➡दिल्ली- संसद भवन परिसर में 800 से ज़्यादा लोग संक्रमित,संसद भवन परिसर में अब तक 875 लोग संक्रमित,राज्यसभा सचिवालय में 271 लोग अब तक संक्रमित।


➡लखनऊ- आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई,अब तक 56,02,286 प्रचार-प्रसार सामग्री हटाई,अब तक 5,58,462 लीटर शराब पकड़ी गई,23.18 करोड़ की 6705 किग्रा ड्रग्स जब्त,अबतक 11.39 करोड़ से अधिक का कैश बरामद,अब तक 7,10,508 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराए,329 लाइसेन्स जब्त, 937 लाइसेन्स निरस्त।


➡लखनऊ- संडीला से सपा-सुभासपा का संयुक्त प्रत्याशी घोषित,संडीला से सुभासपा के सुनील अर्कवंशी को टिकट,हरदोई की संडीला सीट से सुभासपा ने प्रत्याशी उतारा,सुभासपा ने संडीला से सुनील अर्कवंशी को टिकट दिया।


➡लखनऊ- सरोजिनी नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,4 शातिरों से चोरी के माल भी बरामद किया,2 तमंचे और 3  जिंदा कारतूस हुए बरामद,बंद फैक्ट्री से कीमती माल पर करते थे साफ।


➡गोरखपुर- 25 हजार की इनामी बदमाश गिरफ्तार,गैंगेस्टर एक्ट में वांछित शेर मोहम्मद अरेस्ट,आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद,कैंट थाना क्षेत्र से पुलिस ने किया अरेस्ट।


➡बाराबंकी- सपा नेता अरविंद सिंह गोप का बयान,जनता उम्मीदों से सपा की ओर देख रही-गोप,सपा ने हर वर्ग के लिए काम किया-गोप,सपा सरकार में बांटा जाएगा लैपटाप-गोप,हर प्रदेशवासी को 300 यूनिट फ्री बिजली-गोप।


➡कानपुर देहात- 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,आरोपी दीपक पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें,आरोपी गैंगेस्टर मामले में चल रहा था फरार,कानपुर देहात के थाना सट्टी का मामला।


➡प्रतापगढ़- UP TET परीक्षा में मुन्नाभाई हुआ गिरफ्तार,दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल कर रहा था युवक,प्रतापगढ़ के साकेत गर्ल्स इंटर कॉलेज का मामला।


➡रायबरेली- युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला,बाग में फांसी से लटकता मिला शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,महाराजगंज के कैर गांव का मामला।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन