समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

28 जनवरी 2022


✴️कासगंज : शिविर में  26 महिलाओं ने अपनाई नसबंदी - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर नसबंदी कैंप का हुआ आयोजन ।
परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परीक्षण के बाद 26 महिलाओं ने नसबंदी अपनाई।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार ने बताया कि शिविर  में परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है । महिला नसबंदी के साथ ही कंडोम, आईयूसीडी व पीपीआईयूसीडी, अंतरा व  माला-एन जैसे परिवार नियोजन के साधनों के बारे में  आशाओं द्वारा विस्तार से जानकारी दी जा रही है । इन साधनों को अपनाने से होने वाले फायदों को भी गिनाया जा रहा है ।
परिवार नियोजन स्पेशलिस्ट राजतौमर ने बताया जिले में जनवरी माह में 177 नसबन्दी हुई है, जिसमें 55पटियाली, 56अमापुर, 40 सोरों स्थित है । जिले में चलाए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर में गुरुवार को  लगे शिविर में 26 महिलाओं के नसबंदी की गई ।
अशोकनगर प्रभारी चिकित्साधिकारी  डॉ. आकाश सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के लिए क्षेत्र से करीब 33 महिलाओं ने रजिट्ररेशन कराया था। लेकिन जांच के बाद 26 महिलाओं का सफल ऑपरेशन किया गया। 
ब्लॉक कासगंज मुस्तफाबाद भऱसोंली निवासी लाभार्थी  पूजा पति दिनेश ने बताया कि उनके तीन बच्चे है, उन्होंने आशा बहनजी से नसबन्दी की सलाह ली आज उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर नसबन्दी कराई | उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार |फ़ोन नंबर 9034777563
भड़पूरा निवासी लाभार्थी  निशा पति विक्रम पुंडीर ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं | उन्होंने बताया आशा बहनजी ने उन्हे परिवार नियोजन के साधनों के बारे मे जानकारी दी | और आज अशोकनगर पर वे नसबन्दी कराने आई | फ़ोन नंबर 7703922292 शिविर में सर्जन आर के बंसल के साथ अस्पताल की महिला डॉक्टर प्रियम यादव,  स्टाफ नर्स सपना दास , बीपीएम सुनील, बीसीपीएम भवानी शंकर, परिवार नियोजन काउंसलर पूनम सक्सेना ।

✴️फिरोजाबाद : गर्भवती व धात्री का कोविड टीकाकरण जरूरी, सभी निभाएं जिम्मेदारी
घर-परिवार के साथ स्वास्थ्य इकाइयां टीकाकरण के लिए करें प्रेरित 
गर्भावस्था में इम्यूनिटी कमजोर होने से संक्रमण की जद में आने से रहें सुरक्षित  
 कोविड टीकाकरण आम लोगों की तरह ही गर्भवती व धात्री माताओं के लिए भी बहुत ही जरूरी है । गर्भवती के लिए तो यह इसलिए भी अधिक जरूरी है क्योंकि उनके खुद के साथ गर्भ में पल रहे शिशु की सुरक्षा भी जो उनसे जुड़ी है । गर्भवती व धात्री माताओं की बेहतर देखभाल के लिए घर-परिवार के सदस्य भी बराबर उनके निकट संपर्क में होते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए भी गर्भवती का कोविड टीकाकरण जरूरी है । प्रसव पूर्व जांच व अन्य गतिविधियों और प्रसव के दौरान चिकित्सक, एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी उनके संपर्क में आते हैं । इस लिहाज से गर्भवती व धात्री महिलाओं के साथ ही कई अन्य की भी कोविड से सुरक्षा की दृष्टि से गर्भवती का टीकाकरण बहुत जरूरी हो जाता है । 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी  ने बताया कि कोविड का टीका गर्भवती व गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए पूरी तरह सुरक्षित व कारगर है, इसके लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइन भी आ चुकी है । इसलिए कोविड टीके को लेकर किसी भी तरह के भ्रम में न पड़ें । गर्भवती को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने में घर-परिवार के बड़े बुजुर्ग समेत मातृ स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां सहायक बन सकतीं हैं । गर्भधारण का पता चलने पर आशा कार्यकर्ता, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण दिवस पर उपस्थित महिलाएं, हर माह की नौ तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी, खुशहाल परिवार दिवस, अंतराल दिवस और गोदभराई जैसी सामुदायिक गतिविधियों के दौरान घर-परिवार व समुदाय की महिलाएं गर्भवती को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित कर सकतीं हैं । 
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि उनको यह भी बताना जरूरी है कि गर्भावस्था के दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) कमजोर पड़ जाने के कारण भी संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने की आशंका बनी रहती है । इसलिए खुद के साथ अन्य की सुरक्षा के लिए वह जल्द से जल्द कोविड टीकाकरण करा लें । स्कूलों में चल रहे किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण इसका बड़ा उदाहरण है कि शिक्षकों व अन्य के प्रेरित करने से बहुत ही कम समय में बड़ी तादाद में किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया जा चुका है । इसलिए सभी लोग ठान लें तो शत-प्रतिशत गर्भवती का भी कोविड टीकाकरण कम समय में ही पूरा किया जा सकता है । 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश के महाप्रबंधक- मातृत्व स्वास्थ्य व टीकाकरण डॉ. मनोज शुकुल का कहना है कि कोविड टीकाकरण के साथ ही गर्भवती और धात्री महिलाएं अपने खानपान का भी पूरा ख्याल रखें ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे और उनका शरीर संक्रामक बीमारियों से आसानी से लड़ सके । वह अपने भोजन में हरी साग सब्जियों को जरूर शामिल करें और चिकित्सक के बताए अनुसार आयरन व कैल्शियम की गोलियों का भी सेवन करें ।  इसके अलावा कोविड प्रोटोकाल का भी पालन पूरी तरह से करें, बहुत जरूरी होने पर ही बाहर जाएँ और इस दौरान मास्क जरूर लगाकर रखें, भीड़भाड़ में बिल्कुल न जाएँ ।  घर पर आने वाले मेहमानों से भी दो गज की दूरी बनाकर रखें और खाना बनाने, खाने से पहले और शौच के बाद साबुन-पानी से हाथों को अच्छी तरह से अवश्य धुलें । इसके अलावा हर गर्भवती प्रसव पूर्व चार जांच जरूर कराएं ताकि किसी भी उच्च जोखिम वाली स्थिति का पहले से पता चल सके । इससे सुरक्षित प्रसव में बड़ी मदद मिल सकती है ।

✴️कासगंज : तीनों विधान सभाओं के भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन ।
जिला कार्यालय पर एकत्रित होकर समर्थकों के साथ पहुंचे कलेक्ट्रेट
प्रत्याशियों ने प्रस्तावकों के साथ रिटर्निंग अफसरों को सौंपा नामांकन सैट ।
विधान सभा निर्वाचन के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए जनपद में नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। शुक्रवार को तीनों विधान सभाओं से भाजपा प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष, समर्थक जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां से सभी एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, यहां तीनों प्रत्याशियों ने प्रस्तावकों के साथ रिटर्निंग अफसर के समक्ष पहुंचकर नामांकन पत्र सौंपा। 
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को तीनों विधानसभा क्षेत्र कासगंज सदर, अमांपुर एवं पटियाली के भाजपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने की तैयारी में सुबह से ही जुट गए। कासगंज विधान सभा से प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राजपूत, अमांपुर से हरिओम वर्मा एवं पटियाली से ममतेश शाक्य समर्थकों के साथ जिला कार्यालय पर एकत्रित हुए। यहां भाजपा जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य,  जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी समेत अन्य भाजपा नेता पहुंचे। तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए घोषित किए गए भाजपा प्रत्याशियों ने नामांकन से पूर्व शूकर क्षेत्र सोरों पहुंचकर हरपदी गंगा का विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया। तत्पश्चात भगवान वराह मंदिर पहुंचकर दर्शन किए भोग प्रसाद के बाद महंत स्वामी विदेहानंद गिरि महाराज से आशीर्वाद लेकर कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुए। कासगंज के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राजपूत ने रिटर्निंग ऑफीसर एसडीएम पंकज कुमार को अपना नामांकन सौंपा। अमांपुर के प्रत्याशी हरिओम वर्मा ने अपना नामांकन सहावर के एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर रविंद्र कुमार को नामांकन पत्र दिया। पटियाली के प्रत्याशी ममतेश शाक्य ने अपना नामांकन पटियाली के एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर प्रेम नारायण सिंह के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान नीरज शर्मा, राजवीर भल्ला, संजय सोलंकी, हीरा लाल कश्यप, शिव कुमार भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी, महेंद्र सिंह बघेल, रामनिवास राजपूत, केपी सिंह, डा. बीडी राना, महेंद्र राना, प्रवेंद्र राना, जयसिंह वर्मा, खूब सिंह, सीमा शाक्य, डा. सांत्वना पाराशर, नीतू सिंह, डा. मिथलेश राना, रानू वर्मा, कृष्णकांत वशिष्ठ, यशवीर राजपूत, नम्रता त्रिवेदी, रविंद्र ब्रह्मचारी, संजय दुबे, आदित्य कांकोरिया, हेमंत पंडित, ब्रजेश उपाध्याय, मिथुन गुप्ता, अभिषेक पुंढीर, प्रेमनरायण राजपूत, रणजीत प्रधान, श्यामू यादव, हरी सिंह बघेल, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना समेत अन्य भाजपाई मौजूद रहे।

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी के संकल्प, 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, प्रत्येक फसल के लिए MSP दी जाएगी, सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी, गन्ना किसानों का 15 दिन में भुगतान होगा, किसानों को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा, समाजवादी पेंशन योजना फिर शुरू होगी, नौजवानों को लैपटॉप दिया जाएगा, शहीद किसानों के परिवार को आर्थिक मदद मिलेगी, परिवार को 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे, शहीद किसानों के सम्मान में स्मारक बनेगा, सांड के हमले में मौत पर 5 लाख की मदद, IT क्षेत्र में 22 लाख रोजगार की व्यवस्था, पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा, यश भारती सम्मान को दोबारा शुरू किया जाएगा, अच्छा काम करने वाले को ‘नगर भारती सम्मान’ दिया जाएगा। 

➡लखनऊ- आचार संहिता के अनुपालन में कार्रवाई जारी, अबतक 65,99,088 प्रचार सामग्री हटाई गई, अब तक 7,04,202 लीटर शराब बरामद की, अबतक 6991 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की गई, अब तक 18.85 करोड़ से अधिक का कैश बरामद, अबतक 7,78,213 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराए गए, 472 लाइसेन्स जब्त, 1337 लाइसेन्स निरस्त।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, सपा-रालोद ने लिया ‘संयुक्त अन्न संकल्प, भाजपा सरकार को हराने-हटाने का ‘संयुक्त अन्न संकल्प', किसानों का इंक़लाब होगा.बाइस में बदलाव होगा, किसान एकता का नारा,हमारी ताक़त भाईचारा।

➡लखनऊ- 10-10 हजार के इनामी 2 अपराधी गिरफ्तार, शातिर अपराधी अंकुर और दिलीप गिरफ्तार, एक तमंचा और कारतूस पुलिस ने किया बरामद, पीजीआई पुलिस ने गिरफ्तार किए अपराधी। 

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में सपा-RLD का साझा प्रेस वार्ता, अखिलेश यादव- जयंत की साझा प्रेस कॉन्फ्रें, सहमारा संगम पहले ही हो चुका है-जयंत चौधरी, यूपी में आज एक ही चेहरा ‘अखिलेश’- जयंत, कर्मचारी सरकार से बहुत नाराज हैं- जयंत चौधरी, गठबंधन की तरफ उम्मीद से देख रहे कर्मचारी-जयंत, गठबंधन सरकार बनने पर समस्याएं हल होंगी-जयंत, जयंत चौधरी का धन्यवाद और आभार-अखिलेश, देरी के लिए क्षमा मांगता हूं- अखिलेश यादव, देरी का मुझे कारण नहीं बताया गया- अखिलेश, मैं कई घंटे हेलिकॉप्टर में बैठा रहा- अखिलेश, चौ. चरण सिंह जी के रास्ते पर हमसब-अखिलेश, चौ. चरण सिंह जी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं, चरण सिंह जी किसानों को सम्पन्न बनाना चाहते थे, ये चुनाव किसानों,नौजवानों के भविष्य का- अखिलेश, बीजेपी ने किसानों से किए वादे पूरे नहीं किए-अखिलेश, चरण सिंह जी के सपने को बढ़ाने का चुनाव-अखिलेश, किसानों का भुगतान समय पर किया जाएगा-अखिलेश, कोई भी काला कानून यूपी में लागू नहीं होने देंगे-अखिलेश, नकारात्मक सोच को चुनाव में नकारने का समय-अखिलेश, किसानों के लिए अखिरी दम तक लड़ेंगे- अखिलेश, हम सब अन्न संकल्प लेने वाले लोग हैं- अखिलेश, 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे- अखिलेश यादव, सपा-RLD की ऐतिहासिक जीत होगी- अखिलेश, नकारात्मक राजनीति को खत्म करना है-अखिलेश, सत्ता में आने पर सिंचाई मुफ्त करेंगे- अखिलेश, भर्ती को लेकर नौजवान आंदोलित हैं- अखिलेश, लेकिन बीजेपी इन मुद्दों पर बात नहीं करती है, बीजेपी के लोगों का राजनीतिक पलायन होगा, बीजेपी पुराने मुद्दे और सवाल उठा रही है-अखिलेश, बीजेपी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही, बीजेपी के लोग कोरोना फैलाने के लिए पर्चे बांट रहे, पर्चा बांटकर बीजेपी नेता कोरोना फैला रहे अखिलेश, चुनावआयोग को संज्ञान लेना चाहिए- अखिलेश यादव, गन्ने का भुगतान 15 दिन के अंदर होगा- अखिलेश, महिलाओं को बेहतरीन सुरक्षा देंगे- अखिलेश यादव, MSP पर खरीद का सरकारी इंतजाम होगा- अखिलेश, पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करेंगे-अखिलेश यादव, 22 में अच्छी सरकार होगी, बेहतर होगी- अखिलेश, उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सबसे खराब-अखिलेश, जरूरत पड़ने पर नया एक्सप्रेस-वे बनवाएंगे-अखिलेश, प्रदेश में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाएंगे-अखिलेश यादव। 

➡हापुड़- हापुड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 2017 से पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं- सीएम, पश्चिमी यूपी में बहन-बेटियां असुरक्षित थीं-CM, बीजेपी सरकार ने बहन-बेटियों को सुरक्षा दी-CM, भर्ती नें गड़बड़ी करने पर कार्रवाई की- सीएम, पहले पैसा और चेहरा देखा जाता था- सीएम, बीते 5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ-सीएम, 5 साल में एक बार कर्फ्यू नहीं लगा- सीएम, आज अपराधी पर बुल्डोजर चलता है- सीएम, पहले गरीब भूख से मरता था- सीएम योगी, व्यापारियों से अवैध वसूली होती थी- सीएम, आज गरीब को महीने में 2 बार राशन मिल रहा। 

➡आगरा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने व्यापारियों से किया संवाद, आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में किया संवाद, व्यापारियों ने अपनी समस्याएं भूपेश बघेल से बताई, भाजपा के शासन में सभी व्यापार पर असर पड़ा, नोटबंदी और जीएसटी से व्यापार चौपट हुआ। 

➡कानपुर- युवक ने नाबालिक से किया बलात्कार का प्रयास, नशे में धुत युवक ने किया बलात्कार का प्रयास, बहला-फुसला कर बच्ची को कमरे में बुलाया था, कमरे में बुलाकर किया बलात्कार का प्रयास, बिठूर थाने के बगदौधी बांगर गांव का मामला। 

➡वाराणसी- 3 गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 करोड़ 18 लाख रुपये का 590 किलो गांजा बरामद, चावल की भूसी के बीच भेजा जा रहा था गांजा, उड़ीसा से मुरादाबाद भेजा जा रहा था गांजा, लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा से बरामद। 

➡सहारनपुर- पूर्व MLA महिपाल सिंह माजरा ने बसपा को दिया इस्तीफा, एमएलसी सुरेश कश्यप ने भी बसपा को दिया इस्तीफा, दोनों नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिलाई सदस्यता। 

➡फर्रुखाबाद- भारत समाचार की खबर का असर, बीजेपी प्रत्याशी ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, मेजर सुनील दत्त द्धिबेदी पर दर्ज हुआ मुकदमा, सैकड़ों समर्थकों के साथ किया था नामांकन, फतेहगढ कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा। 

➡मुजफ्फरनगर- सपा नेता गौरव स्वरूप ने पार्टी से दिया इस्तीफा, पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के पुत्र हैं गौरव, सदर सीट से टिकट न मिलने पर नाराज थे गौरव, सपा छोड़कर गौरव स्वरूप बीजेपी में हुए शामिल। 

➡अमरोहा- अनोखे अंदाज में नामांकन कराने पहुंचा प्रत्याशी, हाथ मे संविधान की किताब लेकर पहुंचा प्रत्याशी, ASP से शिव कुमार ने नामांकन दाखिल किया, चंद्रशेखर की पार्टी के प्रत्याशी का अनोखा नामांकन, अमरोहा से आजाद समाज पार्टी से प्रत्याशी हैं शिव कुमार।

➡वाराणसी- 287 नए कोरोना केस मिले, बीते 24 घंटे में जिले में 287 नए केस, बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हुई, जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 2417।

➡कानपुर- छात्रों ने विश्वविद्यालय कुलपति का किया घेराव, एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों ने किया घेराव, 2019 के रिजल्ट को लंबित रखने के लिए किया घेराव, 3 साल से लंबित रिजल्ट नहीं आने से छात्र परेशान।

➡चन्दौली- रेलवे ट्रैक पर मिला प्रेमी प्रेमिका का शव, शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली के लीलापुर रेलवे क्रासिंग की घटना। 

➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत, भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 1 की हालात गंभीर, अस्पताल में भर्ती, खीरो क्षेत्र के रमपुरवा चौराहे की घटना। 

➡एटा- युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, शराब पीने का आदी था युवक, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, देहात कोतवाली थाने के फरीदा गांव का मामला। 

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट के पास व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, D नंबर गेट के पास व्यक्ति ने खुद को लगाई आग, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग को बुझाया, झुलसे व्यक्ति को लेकर अस्पताल ले जाया गया। 

✴️आगरा, 27 जनवरी : 100 परसेंट टीकाकरण कराने पर मिला सम्मान - सीडीओ ने किया सम्मानित ।
जनपद में कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए कोविड टीकाकरण अभियान तेजी से संचालित किया जा रहा है। जनपद अब 100 प्रतिशत टीकाकरण की ओर बढ़ रहा है। कुछ क्षेत्रों में 100 प्रतिशत टीकाकरण होने पर मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन द्वारा उन क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बिचपुरी के एमओआई डॉ. कृष्णा कुमार, बीडीओ श्रीमती नेहा सिंह, एडीओ श्री राहुल उपाध्याय, सीडीपीओ श्री राजेंद्र सिंह और अकोला  एम ओ आई सी डॉ. अभिषेक परिहार, बी डी ओ श्री आर के त्रिपाठी, ए डी ओ श्री टी सी गुप्ता , सी डी पी ओ  श्री यश मेहता को सम्मानित किया। शहरी क्षेत्र से जीवनीमण्डी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा, लोहामंडी द्वितीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन श्रीवास्तव और विभवनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शालिनी शर्मा को 100% कोविड टीकाकरण कराने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
दूसरी डोज अवश्य लगवाएं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में कोविड टीकाकरण की पहली डोज का लक्ष्य लगभग प्राप्त हो चुका है। तय लक्ष्य के आधे से ज्यादा लोगों ने दोनों डोज भी लगवा लिए हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की दूसरी डोज ड्यू है वे इसे अवश्य लगवा लें। उन्होंने बताया कि जनपद में चार लाख लोग ऐसे हैं जिनको दूसरी डोज लगना बाकी है और उनकी दूसरी डोज लगने तारीख निकल चुकी है। सीएमओ ने कहा विभाग द्वारा उन्हें फोन करके कोविड टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए बोला जा रहा है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि जिन लोगों की दूसरी डोज लगना बाकी रह गया है। वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर अपने दूसरी डोज लगवा लें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज लगवाना जरूरी है। इसलिए सभी लोग कोविड टीके की दोनों डोज लगवा लें।

➡️लखनऊ- भारतीय सेना का रिटायर्ड जवान लोकेंद्र गिरफ्तार, फर्जी कंपनी से लोगों को बनाया ठगी का शिकार, सैकड़ों लोगों से 4200 करोड़ से अधिक की ठगी, आरोपी लोकेंद्र साथी भूदेव के साथ करता था ठगी, आरोपी पर दादरी थाने में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें, यूपी STF ने मथुरा से आरोपी को किया गिरफ्तार।


➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज कार्यक्रम, अखिलेश यादव का आज मुजफ्फरनगर,मेरठ दौरा, 1.10 बजे सोलीटेयर होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, 3.30 बजे मेरठ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश, मेरठ के होटल गॉडविन में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।


➡️लखनऊ- अखिलेश-जयंत की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश, सपा-रालोद गठबंधन का आज बड़ा कार्यक्रम, अखिलेश और जयंत आज मुजफ्फरनगर जाएंगे, दोपहर 1 बजे निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।


➡️रायबरेली- रायबरेली में जहरीली शराब से मौतों का मामला, जहरीली शराब से अबतक 11 लोगों की हुई मौत, 37 लोगों को अस्पताल में चल रहा इलाज, गंभीर 10 लोगों को लखनऊ किया गया रेफर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण जहरीली शराब, मुख्य आरोपी धीरेंद्र सहित सेल्समैन गिरफ्तार, मामले में अभी तक 9 लोगों पर हो चुकी कार्रवाई, महराजगंज के पहाड़पुर में शराब कांड का मामला।


➡️मेरठ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज मेरठ दौरा, दोपहर 12.30 बजे जिला अस्पताल में निरीक्षण, कोविड सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे सीएम, 1 बजे से डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे सीएम योगी, कंकरखेड़ा के रामनगर, मंगलपुरी जाएंगे CM, 2 बजे हस्तिनापुर के जम्बूद्वीप पहुंचेंगे CM, प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में रहेंगे सीएम, 3.10 बजे गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना होंगे CM


➡️सोनभद्र- तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, हादसे में बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर घायल, पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में कराया भर्ती, घोरावल थाना के खरुआंव के खाक मोड़ का मामला।


➡️शाहजहांपुर- बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज आएंगे, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ होगी बैठक, 12 बजे शाहजहांपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे जेपी नड्डा, 1 बजे गांधी सभागार में वोटर्स से करेंगे संवाद, सुरेश खन्ना के लिए घर-घर मागेंगे वोट।


➡️कानपुर- वाहन चेकिंग के दौरान कार से 9.5 लाख नगदी बरामद, मनीष कटारिया के पास से 9.5 लाख नगदी बरामद, पुलिस ने कार से बरामद 9.5 लाख रुपए किए जब्त, कानपुर के फज़लगंज पुलिस ने की कार्रवाई।


➡️आगरा- डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज आगमन, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे डिप्टी सीएम, छावनी,एत्मादपुर विधानसभा में करेंगे जनसंपर्क, डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य।


➡️मुजफ्फरनगर- बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का विरोध, चुनाव प्रचार करने गए विक्रम सैनी का विरोध, विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, खतौली कोतवाली के भैंसी गांव का मामला।


➡️रायबरेली- शराब तस्कर शराब फेंककर हुए फरार, चार बोरी देशी शराब फेंककर हुए फरार, मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, मिल एरिया थाना के रूपा मऊ का मामला।


➡️रायबरेली- कांग्रेस के पूर्व विधायक ने लगाया उपेक्षा का आरोप, पूर्व विधायक अशोक सिंह ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने में जताई असमर्थता।


➡️मुज़फ्फरनगर- रालोद-सपा गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता आज, दोपहर 1 बजे संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, अखिलेश यादव और जयंत करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।


➡️मुरादाबाद- जिले में कोरोना के 76 नए मामले मिले, कोविड पॉजिटिव 270 मरीज हुए डिस्चार्ज, कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 989 हुई।


➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज कार्यक्रम, NCC गणतंत्र दिवस शिविर का आज समापन, एनसीसी के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, करियप्पा ग्राउंड में पीएम करेंगे संबोधित, दोपहर 12 बजे करियप्पा ग्राउंड में कार्यक्रम, प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे, एनसीसी टुकड़ियों के मार्च पास्ट की समीक्षा करेंगे, सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को मेडल और बैटन दिया जाएगा।


➡️दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज यूपी दौरा, जेपी नड्डा आज शाहजहांपुर-बरेली के दौरे पर, डोर टू डोर कैंपेन करेंगे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा, दोपहर 1.25 बजे शाहजहांपुर पहुंचेंगे नड्डा, सदर बाजार में 3 बजे डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे, 4.30 बजे बरेली में डोर-टू-डोर कैंपेन करेंगे, 5.30 बजे इन्वर्टिस विवि में मतदाता संवाद कार्यक्रम।


➡️दिल्ली- चुनाव वाले राज्यों में आज कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ़्रेंस, उत्तर प्रदेश में 3 जगहों पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ़्रेंस, मेरठ, वाराणसी और लखनऊ में प्रेस कॉन्फ़्रेंस होगी, लखनऊ में पृथ्वी राज चौहान, मेरठ में दीपेन्द्र हुड्डा, वाराणसी में सुप्रिया श्रीनेत करेंगी प्रेस वार्ता।


➡️दिल्ली- प्रमोशन में आरक्षण मामले पर SC का फैसला, मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, सरकारी नौकरियों में SC/ST के लिए प्रमोशन में आरक्षण मामला।


➡️दिल्ली- शेखूपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी बदली गईं, फराह नईम की जगह ममता देवी बनी प्रत्याशी, कांग्रेस ने ममता देवी प्रजापति को प्रत्याशी घोषित किया।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022