समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

08 जनवरी 2022

➡दिल्ली- उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगा मतदान, पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा, पहले चरण में 11 जिलों में होगा मतदान, पहले चरण में शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर में वोटिंग, पहले चरण में बागपत, मेरठ हापुड़ में होगी वोटिंग, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा आगरा और अलीगढ, दूसरे चरण में 14 फरवरी को होगा मतदान, दूसरे चरण में 9 जिलों में होगा मतदान, दूसरे चरण में सहारनपुर,बिजनौर,अमरोहा में वोटिंग, दूसरे चरण में मुरादाबाद, रामपुर,बदायूं,बरेली में वोटिंग, दूसरे चरण में संभल और शाहजहांपुर में मतदान, तीसरे चरण में 16 जिलों में होगा मतदान, तीसरे चरण में 20 फरवरी को होगा मतदान, तीसरे चरण में महोबा, हमीरपुर, जालौन में वोटिंग, तीसरे चरण में कानपुर देहात,कानपुर नगर में वोटिंग, तीसरे चरण में औरैया, इटावा, कन्नौज में मतदान, तीसरे चरण में मैनपुरी, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद तीसरे चरण में,  एटा, हाथरस, कासगंज में वोटिंग, तीसरे चरण में झांसी और ललितपुर में वोटिंग होगी, चौथे चरण में 23 फरवरी को होगा मतदान, चौथे चरण में 9 जिलों में होगी वोटिंग, चौथे चरण में लखनऊ, सीतापुर में वोटिंग, चौथे चरण में उन्नाव, पीलीभीत में होगी वोटिंग, चौथे चरण में रायबरेली, फतेहपुर,बांदा में वोटिंग, चौथे चरण में हरदोई और खीरी में होगा मतदान, 5वें चरण में 11 जिलों में 27 फरवरी को वोटिंग, 5वें चरण में कौशांबी, चित्रकूट,प्रयागराज में वोटिंग, 5वें चरण में प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी में वोटिग, 5वें चरण में अयोध्या,गोंडा,बाराबंकी में होगी वोटिंग, 5वें चरण में बहराइच,श्रावस्ती में होगी वोटिंग, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों में होगी वोटिंग, छठे चरण में बलरामपुर, सिद्धार्थनगर में वोटिंग, छठे चरण में महराजगंज, कुशीनगर में वोटिंग, छठे चरण में बस्ती,संतकबीरनगर में होगी वोटिंग, छठे चरण में गोरखपुर,अंबेडकरनगर में होगी वोटिंग, छठे चरण में देवरिया, बलिया में होगी वोटिंग, सातवें चरण में 7 मार्च को 9 जिलों में वोटिंग, सातवें चरण में सोनभद्र, मिर्जापुर में होगी वोटिंग, सातवें चरण में चंदौली,वाराणसी में होगी वोटिंग, सातवें चरण में गाजीपुर,संतरविदासनगर में वोटिंग, सातवें चरण में जौनपुर,आजमगढ़,मऊ में वोटिंग।

➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, इन दिनों का जनता इंतजार कर रही थी-अखिलेश, प्रदेश से इस सरकार का जाना तय है- अखिलेश, प्रदेश के नौजवानों को लाठी मिली है- अखिलेश, कोरोना में सरकार ने अनाथ छोड़ दिया था-अखिलेश, डिजिटल प्रचार भाजपा कर सकती है- अखिलेश, क्योंकि उनके पास उपकरण है- अखिलेश यादव, भाजपा के जाने का तारीख आ गई है-अखिलेश यादव। 

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट, विधानसभा चुनाव की तारीखों का स्वागत है-केशव, होगी विकास की जीत, होगी भाजपा की जीत-केशव,  सुशासन का कमल खिलेगा, जनता के आशीर्वाद से। 

➡लखनऊ-  चुनाव का शंखनाद के बाद हटने लगी होल्डिंग, लखनऊ में होल्डिंग हटाने में लगा जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश में आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है,  बैनर,पोस्टर,वॉल पेंटिंग हाटाने की कार्रवाई जारी। 

➡रायबरेली-  आचार संहिता लागू होने से पहले तबादला, राजेश कुमार  ऊंचाहार के नए एसडीएम, आशीष कुमार मिश्र बने डलमऊ के एसडीएम, धीरज श्रीवास्तव को अतिरिक्त में भेजा गया, अशोक कुमार सिंह बने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, उमेश चन्द्र सदर तहसीलदार बने, ऋचा सिंह तहसीलदार न्यायिक बनीं।

➡कानपुर- कानपुर पुलिस कमिश्नर ने इस्तीफा दिया, असीम अरुण ने नौकरी से इस्तीफा दिया, कन्नौज सदर से चुनाव लड़ेंगे कमिश्नर, आईपीएस अफसर असीम अरुण का इस्तीफा, बीजेपी से कन्नौज सदर से चुनाव लड़ेंगे अरुण। 

---------------------------------------------------------
➡लखनऊ- SGPGI के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण कार्यक्रम, PGI के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूरा देश,दुनिया कोरोना से लड़ रही-सीएम योगी, कोरोना को लेकर रोजाना समीक्षा करता हूं- CM, SGPGI ने कोरोना प्रबंधन में बेहतरीन काम किया-CM, टीम वर्क के साथ कोरोना से जंग जारी- सीएम, पहली-दूसरी लहर में कोरोना को नियंत्रित किया-CM, बेहतर कोरोना प्रबंधन से काबू पाया गया-CM, आज लोगों की पहली प्राथमिकता PGI- सीएम, आम नागरिक से लेकर VIP तक का इलाज-CM, सदी की सबसे बड़ी महामारी है कोरोना- सीएम, बेहतर कार्य करने के लिए PGI टीम को बधाई-CM, यूपी के हर जिले को मेडिकल कॉलेज दे रहे-CM, 'प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने काम किया', अटकी-लटकी परियोजनाओं को पूरा किया- सीएम, 'पहले दशकों में भी परियोजनाएं पूरी नहीं होती थीं'।

➡लखनऊ- यूपी में 9 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, महेंद्र पाल सिंह सीओ LIU अलीगढ़ बने, प्रीती सिंह सीओ एलआईयू मेरठ बनीं, कमलेश त्रिवेदी सीओ एलआईयू बरेली, अखिलेश राय सीओ वाराणसी ग्रामीण, अमित सक्सेना सहायक सेनानायक PAC, 47वीं वाहिनी पीएसपी गाजियाबाद भेजे गए, बिजेंद्र सिंह भड़ाना सीओ शामली बने, विनोद कुमार शर्मा सीओ ललितपुर, विनोद कुमार द्विवेदी सीओ हरदोई, संजीव कटियार सीओ सोनभद्र बनाए गए।

➡लखनऊ- युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम में सीएम योगी, युवाओं को खेल की सामग्री का वितरण, प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण, सीएम आवास पर कार्यक्रम का आयोजन, युवाओं के लिए अनेक कार्यक्रम- सीएम, पीएम ने कई कार्यक्रम चलाए-सीएम योगी, खेलो इंडिया से प्रोत्साहित किया गया-सीएम, 5 साल पहले इस विभाग को कोई पूछता नहीं था-CM, आज युवाओं को प्रोत्साहित किया जाता है- सीएम, प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री दे रहे हैं- सीएम, गांव-गांव में खेल के मैदान बनाए गए- सीएम, गांवों में ओपन जिन का निर्माण कराया-सीएम

➡लखनऊ- एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में कोरोना का विस्फोट, पीजीआई हॉस्पिटल में 55 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, PGI स्टाफ और डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, पीजीआई में कोरोना की दस्तक से स्टाफ में खौफ, सरकारी, प्राइवेट अस्पतालों में फैल रहा संक्रमण, कोरोना की चपेट में आए सभी होम आइसोलेशन में।

➡लखनऊ- इको गार्डन में बीडीसी सदस्यों का धरना प्रदर्शन, लखनऊ में BDC सदस्यों का धरना प्रदर्शन जारी, BDC सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर दिया धरना, मानदेय, विकास निधि की मांग को लेकर प्रदर्शन।

➡लखनऊ- कोठारी बंधुओं की बहन पहुंची सीएम आवास, 5केडी आवास पर सीएम योगी से की मुलाकात,  कारसेवा में शहीद हुए थे कोठारी बंधु, कोठारी बंधुओं की बहन ने सीएम से की मुलाकात।

➡मेरठ- चीनी रिकवरी में अव्वल मिलें भुगतान में फिसड्डी, मोटी कमाई के बावजूद नहीं दे रही हैं गन्ना भुगतान, रिकवरी में टॉप मिलों पर पिछले साल का बकाया, 700 करोड़ का पिछला बकाया दबाए बैठीं हैं मिलें, उप गन्ना आयुक्त भुगतान के लिए भेज रहे नोटिस।

➡मुरादाबाद- 60 लाख के जेवर लेकर नौकर हुआ फरार, सर्राफा व्यापारी उपेंद्र अग्रवाल ने की शिकायत, नौकर सुधीर को जेवर लेकर संभल भेजा था, नौकर के नेपाल भागने की जताई जा रही आशंका, शहर कोतवाली के साहू स्ट्रीट मंडी चौक का मामला। 

➡वाराणसी- काशी हिंदू विवि के अस्पताल ने जारी किया आदेश, ओपीडी सेवा को सर सुंदरलाल चिकित्सालय में किया सीमित, विभागावार केवल 50 मरीज ही देखेंगे डॉक्टर, ओपीडी के लिए मरीजों को कराना होगा ऑनलाइन बुकिंग, चिकित्सा अधीक्षक की ओर से जारी किया गया आदेश।

➡फतेहपुर- बेकाबू डीसीएम ने चार लोगों को रौंदा, हादसे में 3 की मौत, एक की हालत नाजुक, घायल को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, मिस्त्री और बाप-बेटे की मौके पर हुई मौत, खागा के महिचा मंदिर के पास की घटना। 

➡फतेहपुर- खेत गई युवती की निर्मम हत्या से सनसनी, धारदार हथियार से गला काटकर हुई हत्या, रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही, सरसों के खेत में पड़ी थी युवती की लाश, ललौली थाना के कोर्राकनक गांव में हत्या। 

➡मुरादाबाद- भाजपा विधायक रितेश गुप्ता कोरोना संक्रमित, विधायक पुत्र सहित 237 लोग कोरोना संक्रमित, मुरादाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 65

➡मेरठ- EOW को STAG के 16 करोड़ घोटाले की जांच, STAG की निदेशक विनीता कोहली ने की शिकायत, मेडिकल थाने में दर्ज हुआ था घोटाले का मुकदमा, आरोपी प्रणव कोहली ने धोखा देकर किया घोटाला।

➡वाराणसी- मुख्य सचिव और डीजीपी कल काशी दौरे पर, मुख्य सचिव डॉ दुर्गा शंकर मिश्रा का दौरा, डीजीपी मुकुल गोयल भी कल काशी में होंगे, विकास कार्य,कानून व्यवस्था को लेकर बैठक।
 
➡मेरठ- रालोद की लोकक्रांति रथयात्रा टाली गई, कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर फैसला, आगरा से शुरू होनी थी रालोद की रथयात्रा, रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने लिया फैसला।

➡मेरठ- चुनावी सीजन में स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद, निजी कंपनी को मिला कूड़ा एकत्रीकरण का काम, एक फरवरी से घर-घर जाकर उठाया जाएगा कूड़ा, सूरजकुंड के 25 वार्डों से होगी अभियान की शुरूआत।

➡अमेठी- खाली पड़े बीडीओ के पद पर की गई तैनाती, सीडीओ की स्वीकृत के बाद की गई तैनाती, 9 ब्लाकों पर विकास खंड अधिकारियों की तैनाती, भादर ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार अमेठी बीडीओ को।

➡दिल्ली- देश भर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख पार, देश में बीते 24 घंटे में 1,41,986 नए मरीज, देश में बीते 24 घंटे में 40,895 मरीज ठीक हुए, बीते 24 घंटे में 285 कोरोना मरीजों की मौत, देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर 9.28%, देश में एक्टिव मरीज़ो की संख्या 4,72,169 हुई, देश में अब तक 3,44,12,740 मरीज ठीक हुए, देश में कोरोना से अब तक 4,83,463 मौत हुई, महाराष्ट्र में 40,925,बंगाल में 18,213 नए केस, दिल्ली में 17335,केरल में 5296 नए केस मिले, तमिलनाडु में 8,981,झारखंड में 3,825 नए केस, हरियाणा में 3784,पंजाब में 2901 नए केस मिले, छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 2,828 नए मरीज।

➡दिल्ली- देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 3 हज़ार पार, देश के 27 राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट फैला, दिल्ली में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 500 पार, देश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजो की संख्या 3071, देश में ओमिक्रॉन से अब तक 1203 लोग ठीक हुए, महाराष्ट्र में 876, दिल्ली 513, कर्नाटक में 333 केस, राजस्थान 291, केरल 284, गुजरात 204 ओमिक्रॉन केस।

➡दिल्ली- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को कोरोना, स्वाति मालीवाल कोरोना से संक्रमित हुईं, स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी, संपर्क में आए लोगों से  टेस्ट कराने को कहा।
-------------------------------

✴️उदयपुर :  07/01/2022 को गांव लॉयरा में विगत दिनों कुका जी पिता कालू जी डांगी के साथ उन्ही के जमाई सबलपुरा निवासी पुष्कर लाल डांगी मिस्टर कांति कुमार पुत्र स्व जानकी लाल जी डांगी के द्वारा पहले धोखे से अपने ससुर जी को गाय भैंस के बाड़े में मारपीट करने और धोखाधड़ी करने के मामले में अंबामाता पुलिस थाना द्वारा  प्रथम दृष्टया मुकदमा न 667 दिनांक 29/01/2022 दर्ज कर जांच प्रारंभ किया ,
लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा नही की जाकर अपराधी खुल्ले आम घूम रहे है ,इस बाबत अखिल भारतीय डांगी क्षत्रिय संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्दीचन्द जी डांगी सोभागपुरा ,जिला अध्यक्ष विष्णु पटेल मनवा खेड़ा ,जिला प्रवक्ता पंचायत समिति सदस्य-हीरालाल डांगी सुखेर , कोषाध्यक्ष शंकर डांगी ,सरपंच मोहन डांगी भुवाणा ,मदन लाल डांगी कानपुर , हेमराज डांगी बेदला, कैलाश डांगी रमेश डांगी हुंदर हेमंत डांगी मदार ,लोकेश डांगी फेनियो का गुड़ा ,कालू डांगी, कुका डांगी लॉयरा आदि समाज जनों ने संभागीय पुलिस महानिरीक्षक श्री हिंगलाज दान साहब से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और इस कुकृत्य को करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके की मांग हेतु ज्ञापन दिया गया  रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण

✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में दिनांक 07/1/2022 को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अंग्रेजी विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
स्लोगन प्रतियोगिता की थीम-एथिकल वोटिंग( नैतिक मतदान) थी। स्लोगन प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कुमारी मुस्कान BA 3rd  ने प्रथम स्थान, कुमारी तरन्नुम ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी संजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l वरिष्ठ वर्ग में कुमारी शिवानी सिंह  M A अंग्रेजी  प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान ,कुमारी आकांक्षा द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा कुमारी रूपाली शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य, प्रोफेसर( डॉ .)अंजू सिंह ने विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा उनका उत्साहवर्धन किया। छात्राओं को अधिक से अधिक वोट डालने के लिए प्रेरित भी किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. मोनिका चौधरी, विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया । निर्णायक मंडल में इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता गोस्वामी एवं समाजशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका डॉ. गीता चौधरी रही। उक्त कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डॉक्टर शबीना परवीन एवं डॉ. मुनेश   कुमार जी का भी  योगदान रहा। उक्त कार्यक्रम में 19 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में अंग्रेजी विभाग की विभाग प्रभारी डॉ मोनिका चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

✴️कासगंज : भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री का पुतला दहन, आक्रोश व्यक्त ।
पंजाब दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार द्वारा की गई लापरवाही के खिलाफ भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ खूब सिंह लोधी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कटु शब्दों में निन्दा की गई तथा पंजाब सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री पंजाब सरकार  का पुतला फूंका, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र यदुवंशी के नेतृत्व में मिशन चोराहे पर डॉ आशीष शर्मा के डेन्टल क्लीनिक पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने भी पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल में लापरवाही की कठोर शब्दों में निन्दा की गई !

✴️मैनपुरी : स्कूलों के जरिए गति पकड़ेगा किशोरों का टीकाकरण - स्कूलों में विशेष शिविर लगाकर 15 वर्ष से अधिक उम्र के किशोरों को लगाया जा रहा टीका ।
कोरोना वायरस संक्रमण से किशोरों को बचाने के प्रयास तेज हो गए हैं। जनपद में 15 वर्ष से अधिक उम्र के किशोरों का टीकाकरण भी शुरू हो गया है। इसमें और गति लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग स्कूलों का सहयोग लेगा। शुक्रवार को जनपद के विभिन्न स्कूलों में  कोविड टीकाकरण शिविर लगाकर किशोरों का टीकाकरण किया गया। शुक्रवार को जनपद में कुल 222 केंद्रों पर 13714 लोगों को टीका लगाया गया।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी सिंह ने बताया कि किशोरों का जल्द से जल्द टीकाकरण करने के लिए स्कूलों से सहयोग लिया जा रहा है। स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्य से संपर्क करके किशोरों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और स्कूलों में विशेष शिविर लगाकर उनका टीकाकरण किया जा रहा है ।
सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को नगर के सेंट मैरीज स्कूल विशेष शिविर लगाकर 15 वर्ष से अधिक उम्र के 276 किशोरों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर सीएमओ ने निरीक्षण किया और शिक्षकों छात्र-छात्राओं को मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने, हाथों को सैनिटाइजर या साबुन-पानी से अच्छे से साफ करने के बारे में बताया।
सीएमओ ने बताया कि 15 से 18 साल तक के किशोर को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण करवाना आवश्यक है। अभिभावक अपना संकोच दूर करके बच्चों को बूथ पर लेकर आएं और उनका टीकाकरण कराएं।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक दीपक दास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीपी सिंह, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, डीएचईआईओ रवीन्द्र गौर, यूनिसेफ के डीएमसी संजीव पांडेय उपस्थित रहे।

✴️कासगंज : निराश्रित गौवंश अस्थायी गौशालाओं में संरक्षित कराये, जिलाधिकारी ।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि गोवंशो किसी भी हालत में लावारिस नहीं घूमने दिया जाए, उन्हें अस्थायी गौशालाओं में संरक्षित किया जाय, वहाँ भूसा, हरे चारे की समुचित व्यवस्था रहे, जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में  गोवंश मुक्त अभियान चलाया जाए, उनका टीकाकरण और ईयर टेगिंग भी होनी चाहिए, जिलाधिकारी ने कहा कि आसरा योजना के तहत नव निर्मित आवासों का एक सप्ताह के अन्दर विद्युतीकरण करा कर लाभार्थियों को आवासित कराया जाए, उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का बकाया अति शीघ्र भुगतान कराया जाए, जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि जनपद में गन्ना किसानों का 08 करोड़ 39 लाख का भुगतान करा दिया गया है, शेष भुगतान प्रक्रिया जारी है !

➡लखनऊ- एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में कोरोना का विस्फोट, पीजीआई हॉस्पिटल में 55 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में फैल रहा संक्रमण, पीजीआई में कोरोना की दस्तक के बाद कर्मचारियों में खौफ, कोरोना की चपेट में आए सभी होम आइसोलेशन में।

➡लखनऊ- अजीत सिंह हत्याकांड की जांच अब STF करेगी, हत्याकांड में धनंजय सिंह पर 25 हज़ार का इनाम, एडीजी LO ने जांच लखनऊ पुलिस से STF को सौंपी, लखनऊ पुलिस चार्जशीट पहले ही दाखिल कर चुकी, धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते वीडियो हुआ था वायरल।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस, 1 बजे सपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता करेंगे अखिलेश, सपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश यादव।

➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी की आज वर्चुअल रैली, AAP सांसद संजय सिंह करेंगे संबोधित, AAP के प्रदेश कार्यालय से करेंगे संबोधित, 3 बजे वर्चुअली संबोधित करेंगे संजय सिंह।

➡अम्बेडकरनगर- गर्म कपड़े की मार्केट में लगी भीषण आग, आग में मार्केट पूरी तरह जलकर हुई खाक, कई लाख रुपये के गर्म कपड़े जलकर हुए राख, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, हिमांचल प्रदेश के लोगों ने लगाई थी मार्केट, शहजादपुर कोल्ड स्टोर परिसर में थी मार्केट।

➡आगरा- सीएचसी के फार्मासिस्ट की दबंगई आई सामने, मरीज को नहीं लगाया एंटी रेबीज इंजेक्शन, 500 रूपए लेने के बाद इंजेक्शन लगाने का आरोप, पीड़ित मरीज ने ऑनलाइन की शिकायत, आगरा के जौतपुर सीएचसी का मामला।

➡शामली- मामोर रेत खनन प्वाइंट पर फायरिंग, मामूली बात पर दो पक्षों के बीच संघर्ष, विवाद के दौरान हुई कई राउंड फायरिंग, सतबीर नाम का व्यक्ति गंभीर घायल, घायल को कराया अस्पताल में भर्ती, कैराना क्षेत्र में स्थित है मामोर खनन प्वाइंट।

➡आगरा- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाशों के लगी गोली 8 अन्य गिरफ्तार, संजय और वीरेन्द्र समेत 10 बदमाश गिरफ्तार, 2 गोली लगने से हुए घायल,अस्पताल में भर्ती, 8 कुंटल गांजा,दो ट्रक, एक कार,तमंचे बरामद, सैया थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड का मामला।

➡बुलंदशहर- चौक बाजार में सरेआम युवती से छेड़छाड़, छेड़छाड़ के विरोध पर युवती के फाड़े कपड़े, पुलिस ने मनचले फाजिल को किया गिरफ्तार, सिटी कोतवाली के शेखसराय का रहने वाला है आरोपी।

➡बुलंदशहर- स्याना हिंसा का आरोपी योगेश राज आजमाएगा किस्मत, योगेश राज विधानसभा चुनाव में आजमाएगा किस्मत, स्याना में जगह-जगह लगाए गए बैनर और होर्डिंग्स।

➡बांदा- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम रद्द, कृषि प्रौद्योगिकी विवि में 7वां दीक्षांत समारोह, 72 घंटे से हो रही बारिश के चलते कार्यक्रम रद्द, वर्चुअल माध्यम से दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

➡संभल- सीएचसी में प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जुनावई थाना क्षेत्र का मामला।
 
➡दिल्ली- गोरखपुर में व्यापारी मनीष गुप्ता की मौत का मामला, मौत के मामले में CBI ने चार्जशीट दाखिल की, 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगाई गई हत्या की धाराएं, तत्कालीन इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह का भी नाम, तत्कालीन इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मियों के नाम, हत्या,मारपीट साक्ष्य छिपाने समेत अन्य धाराएं लगाईं, जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप दाखिल किए गए हैं, उनमें गोरखपुर के रामपाल थाने के तत्कालीन एसएचओ , तत्कालीन उप निरीक्षक अक्षय कुमार मिश्रा,विजय यादव, राहुल दुबे तत्कालीन हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह यादव, कॉन्स्टेबल प्रशांत कुमार का भी नाम शामिल है।

➡दिल्ली- दिल्ली NCR में देर रात से रुक-रुककर बारिश जारी, मौसम विभाग ने आज यलो अलर्ट भी जारी किया, दिल्ली में 9 जनवरी तक हल्की बारिश की संभावना, बारिश की वजह से तापमान में भी काफी गिरावट, दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने का अनुमान।

➡दिल्ली- 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू जारी, शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 तक रहेगा कर्फ्यू, कर्फ्यू के दौरान बस और मेट्रो 100% क्षमता के साथ चलेंगी, मेट्रो बस में सिर्फ ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोगों यात्रा की इजाजत, यात्रा में जांच के दौरान लोगों को आईकार्ड भी दिखाना होगा, हवाई और रेल यात्रा के लिए यात्रियों को इजाजत मिलेगी।

➡गाजियाबाद- 24 घण्टे में कोरोना के 683 नए केस मिले, एक्टिव केस की संख्या 2 हजार के पार पहुंची, जिले में 2428 पहुंची मरीजों की संख्या।

➡दिल्ली- गुरुग्राम में बच्चों में भी फेल रहा कोरोना संक्रमण, गुरुग्राम में अब तक 170 बच्चे कोरोना संक्रमित, 10 साल से कम उम्र के 170 बच्चे कोरोना संक्रमित, 11 से 18 साल तक के उम्र के 410 बच्चे संक्रमित।

✴️उदयपुर - 7 जनवरी 2022 को श्रीमान मुख्य चकित्सा एवं मुख्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश खराड़ी की अध्यक्षता में जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ट द्वारा स्टेक होल्डर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन RTDC होटल कजरी में किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग परिवहन विभाग व्यापार मंडल बीड़ी पान मसाला एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला में उपमुख्य चकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राघवेन्द्र रॉय द्वारा ppt के माध्यम से तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावो से व तम्बाकू नियत्रण अधिनियम कोटपा 2003 की जानकारी दी। कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉक्टर पी सी जैन द्वारा वर्तमान में युवाओं व बच्चो मैं तम्बाकू सेवन के बढ़ते प्रचलन पर चिंता जताते हुए प्रतिभागियों को जिला तम्बाकू नियंत्रण गतिविधियों में अपने सहयोग की आपील की ।  
कार्यक्रम प्रभारी मनोचकितस्क श्रीमति सोनिया चौहान द्वारा जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की समस्त गतिविधियों से परिचित कराते हुए बताया कि सरकार द्वारा तम्बाकू छोड़ने हेतु जिला चकित्सल्य में परामर्श, उपचार एवं निशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था की गई हैं, साथ ही तम्बाकू छोड़ने हेतु सभी प्रकार की जानकारी टोल फ्री नम्बर 104 पर सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चकित्सा विभाग से एडवोकेट श्रीमति मनीष भटनागर, फ्लोरोसिस जिला सलाहकार श्रीमति सपना चौधरी श्रीमति शिवानी शर्मा, पंकज चौधरी एवं महेंद्र सिंह चौहान द्वारा भाग लिया गया। रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण ।

✴️उदयपुर/ पूर्णतया अस्थाई अधार पर नियुक्त होंगे पेरा लीगल वॉलेन्टियर
उदयपुर, 7 जनवरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु 45 पैरालीगल वालेंटियर्स का मनोनयन पूर्णतया अस्थायी आधार पर किया जायेगा। प्राधिकरण सचिव कुलदीप सूत्रकार ने बताया इस हेतु योग्यता 10वी पास, सेवारत एवं सेवानिवृत शिक्षक, सेवानिवृत राजकीय कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिक, एमएसडब्ल्यू छात्र व छात्राएं एवं शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, चिकित्सकगण, विधि छात्र-छात्राएं, एनजीओ के सदस्यगण, महिला संगठनों के कार्यकर्ता, पिछडे तबकों के लिये कार्य कर रहे स्वयंसेवी समूहों के सदस्यगण, समाजसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित संगठनो के लिये कार्य कर रहे कार्यकर्ता शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय परिसर के कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर 14 जनवरी तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। पैरालीगल वोलेन्टीयर्स को चयन करने के समस्त अधिकार चयन समिति के पास सुरक्षित रहेंगे। इनके चयन में उदयपुर मुख्यालय, तहसील वल्लभनगर, सराडा, सेमारी, जयसमंद, सलूंबर, झल्लारा, खेरवाड़ा, ऋषभदेव, नयागांव, झाड़ोल, फलासिया, गोगुन्दा, सायरा के मूल निवाासियों को प्राथमिकता दी जाएगी। नियुक्त वोलेन्टीयर्स विधिक सेवा क्लिनिक का संचालन करेंगे तथा आमजन एवं विधिक सेवा संस्थानों के मध्य कड़ी का कार्य करेंगे। पैरालीगल वोलेन्टीयर्स को केवल राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर  द्वारा निर्धारित प्रतिदिन कार्य करने के हिसाब से मानदेय देय होगा।
जिला विधिक चेतना समिति की बैठक 10 को
उदयपुर, 7 जनवरी। जिला विधिक चेतना समिति की बैठक 10 जनवरी को शाम 4..30 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित होगी यह जानकारी प्राधिकरण सचिव एवं अपर जिला व सेशन न्यायाधीश कुलदीप सूत्रकार ने दी। रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण

➡️लखनऊ- मुरादाबाद के 14 वाणिज्य कर अधिकारी निलम्बित, कर चोरी में संलिप्त अधिकारी निलंबित किए गए, निलंबित किए गए अधिकारियों में 2 एडिशनल कमिश्नर, 4 ज्वाइंट कमिश्नर, 4 असिस्टेंट कमिश्नर निलंबित, निलंबन कार्रवाई में 4 वाणिज्य कर अधिकारी शामिल हैं, इन लोगों ने मिलकर 25 लाख रुपये का घपला किया था।

➡️लखनऊ- सीएम योगी आज खेल सामग्री वितरित करेंगे, प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री करेंगे वितरित, युवक एवं महिला मंगल दलों को वितरण करेंगे, आज 10 बजे सीएम आवास पर होगा कार्यक्रम।

➡️लखनऊ- निषाद पार्टी की आज लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस, पार्टी अध्यक्ष डॉ संजय निषाद करेंगे प्रेस वार्ता, आज 12 बजे गोमतीनगर के होटल रेंन्सा में पीसी।

➡️बहराइच- नाइट कर्फ्यू,कोरोना गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन, एएनएम भर्ती में नियुक्ति पत्र देने में बड़ी लापरवाही, भारी संख्या में अभ्यर्थियों को CMO कार्यालय बुलाया, नियुक्त पत्र देने के लिए CMO कार्यालय बुलाया, प्रदेश भर से आई हैं बहराइच जिले में महिलाएं, सुरक्षा के अभाव में दर दर भटक रही महिलाएं, आखिरकार रात में क्यों महिलाओं को रोका गया, अभ्यर्थी महिलाओं ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, सीएमओ ऑफिस में जमीन पर पड़ी हैं महिलाएं, रात 10 बजे के बाद CMO कार्यालय पर लगी भीड़।

➡️मुरादाबाद- राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम कंबल वितरण में पहुंचे, कंबल वितरण समारोह में शिरकत करने मुरादाबाद पहुंचे, सपा 300 यूनिट बिजली फ्री देने के झूठे वादे कर रही-जफर, सपा ने उत्तर प्रदेश में कुछ भी फ्री नहीं दिया-जफर इस्लाम, केवल सपा ने यूपी में गुंडागर्दी दिये हैं-जफर इस्लाम, समाजवादी पार्टी इस बार चुनाव में हारने वाली है-जफर, सपा वोटरों को लुभाने के लिए बड़े वादे कर रही है-जफर

➡️अमरोहा- छात्राओं के उत्साहवर्धन को जिला प्रशासन की अनोखी पहल, प्रशासन ने कैलेंडर के 12 महीने 12 छात्राओं के नाम किए, विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल योगदान देने वाली छात्राओं के नाम किया कैलेंडर, कैलेंडर पर महीने वार छात्राओं के फोटो,इंटरव्यू  प्रकाशित कराए, डीएम बीके त्रिपाठी ने 12 छात्राओं को किया सम्मानित, यह कैलेंडर सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में दिखाई पड़ेगा।

➡️बाराबंकी- टोल प्लाजा पर कार में ट्रक ने मारी टक्कर, टोल जमा करते समय पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर, काफी दूर तक कार को घसीटता ले गया ट्रक, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक से कूदकर फरार, कार सवार चालक समेत एक युवक हुआ घायल, कार में टक्कर की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, हैदरगढ़ कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर मौजूद।

➡️मुरादाबाद- जिले में 24 घंटे में कोरोना के 237 नए केस मिले, स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में जारी किया अलर्ट, कोविड अस्पतालों को दिये अलर्ट रहने के निर्देश, सरकारी और निजी लैब से आई रिपोर्ट में मिले मरीज, जनपद में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 639 हुई, मुरादाबाद सीएमओ डॉ.एम सी गर्ग ने दी जानकारी।

➡️बाराबंकी- जनपद बाराबंकी में लगातार तीसरी दिन फूटा कोरोना बम, बाराबंकी में 33 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह ने की पुष्टि, जनपदवासियों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की, जनपद बाराबंकी में एक्टिव केसों की संख्या 113 हुई।

➡️रायबरेली- विद्यालय प्रबंधक के पुत्र पर लगा गंभीर आरोप, अच्छे नम्बर से पास कराने के नाम पर शारीरिक शोषण, पीड़िता को बहला फुसला कर मामला मैनेज करने में जुटे, तथाकथित आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल, रायबरेली के डलमऊ कोतवाली इलाके का मामला।

➡️फिरोजाबाद- एसएसपी ने पुलिस बूथों का किया औचक निरीक्षण, रात में पुलिस पिकेट पर तैनात नहीं मिले पुलिसकर्मी, पुलिस कर्मियों की मौजूदगी ना होने पर जताई नाराजगी, एसएससी के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप।

➡️कानपुर- भाजपा का आगाज 2022 व्यापारी सम्मेलन आज, निराला नगर रेलवे मैदान में आज होगा सम्मेलन, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल होंगे शामिल।

➡️इटावा- जिले में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, इटावा में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 14, स्वास्थ्य विभाग लोगों की लगातार कर रहा जांच।

➡️दिल्ली- चुनाव आयोग आज कर सकता है प्रेस कॉन्फ्रेंस, चुनावों की तारीख का हो सकता है एलान-सूत्र, यूपी समेत 5 राज्यों में होना है विधानसभा चुनाव।

➡️दिल्ली- आज से शुरू होगा कांग्रेस का वर्चुअल चुनाव अभियान, प्रियंका गांधी के साथ लाइन में जुड़ सकेंगे लोग, प्रियंका गाधी ने वर्चुअल अभियान शुरू करेंगी, आज 2 बजे फेसबुक, यूट्यूब पर करेंगी लाइव, ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान पर बात करेंगी।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022