समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

04 जनवरी 2022

✴️उदयपुर : यंग सिक्ख सेवा दल के अध्यक्ष आयुष अरोड़ा के नेतृत्व में दिनांक 3 जनवरी 2022 को सेवाश्रम-ठोकर पर लगी शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों द्वारा कालिख पोतने एवं प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की निंदनीय घटना का सिक्ख समाज  द्वारा विरोध किया गया है ।
सिख समाज द्वारा मौके पर जाकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी की प्रतिमा को दूध एवम पानी से धोकर नारे लगाए गए और भूपालपुरा थाने पर आयुष अरोरा द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज करवाई गई एवं जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई।
इस अवसर पर गुरुद्वारा सचखंड दरबार अध्यक्ष धर्मवीर सिंह सलूजा, इंदरजीत सिंह सोनी (अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री गुरु अरजन दरबार सेक्टर-11), हरविंदर सिंह (उपाध्यक्ष), परमजीत सिंह (संरक्षक), अमरजीत सिंह चावला (सचिव), रविन्द्र पाल सिंह "कप्पू", गुरमीत सिंह चावला (कोषाध्यक्ष), करन गंभीर, हरदीप सिंह गंभीर, हरपाल सिंह मोंगा, जसमीत सिंह, राजू सिंह गुरदत्ता, जसबीर कौर सोनी, कनबीर अरोड़ा, कमलप्रीत कौर, नीता चावला, नीता अरोड़ा, मंजीत कौर, देविन्दरजीत कौर
मनविंदर सिंह "सोनू", जयदीप सिंह सलूजा, देवेन्द्र पाल सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे। रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण

✴️फिरोजाबाद : ओमिक्रोन से बचने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन
-मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने और हाथों को साफ रखने से ही ओमिक्रोन से होगा बचाव
--जल्द से जल्द करा लें टीकाकरण
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से बचाव के लिए भी  कोविड प्रोटोकॉल के नियम ही काम करेंगे। इसलिए कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करें। मास्क पहनें, सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखें और हाथों नियमित तौर पर साफ करते रहें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि ओमिक्रोन कोरोना वायरस का ही एक वेरिएंट है। इससे बचाव के लिए भी कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना जरूरी है। इसलिए सभी लोग नियमित रूप से मास्क पहनें, सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन करें और हाथों को नियमित तौर पर सैनिटाइजर या साबुन-पानी से साफ करते रहें।
वैक्सीनेशन में न करें देरी
सीएमओ ने कहा कि जिन लोगों ने अब तक अपना कोविड टीकाकरण नहीं कराया है वे जल्द से जल्द अपनी टीकाकरण करा लें। जिनकी दूसरी डोज लगना बाकी रह गया है वे अपने समय रहते दूसरी डोज लगवा लें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण की दोनों डोज लगवाना जरूरी है। इसलिए अपना पूर्ण टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि जनपद में 200 से अधिक केंद्रों पर रोजाना टीकाकरण किया जा रहा है। किसी भी केंद्र पर जाकर अपने टीका लगवा सकते हैं।
डीसीपीएम रवि कुमार ने बताया कि जिम्मेदार नागरिक की तरह सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें और विदेश से आने वाले लोग अपनी यात्रा को छिपाने से बचें। हो सकता है कि उनमें बीमारी के लक्षण न हों, लेकिन यदि वे संक्रमित होंगे तो दूसरे लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।
इन नियमों का करें पालन
-मास्क का उपयोग करें
--सार्वजनिक स्थान पर शारीरिक दूरी का पालन करें
-हाथों को सैनिटाइजर या साबुन-पानी से साफ करते रहें
--अपना कोविड टीकाकरण समय से पूर्ण कराएं

✴️ कासगंज : जिले के 1431 किशोर किशोरियों ने उत्साह से लगवाया कोविड टीका 
जिन लोगों ने टीका की दूसरी डोज़ नहीं ली है वें जल्द से जल्द कोरोना टीका की दूसरी डोज़ लगवा लें - जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ।
 जिले में मंगलवार को 18 केंद्रों पर  15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण किया गया | मंगलवार को जिले में 1431 किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण किया गया। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में जिलाअधिकारी महोदया ने आज मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं परखीं । कोविड-19 नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए, जिसमें कोविड कमांड सेंटर को क्रियाशील करने के संबंध में निर्देश दिया गया। टेस्टिंग को लेकर एंटीजन किट के द्वारा अधिक से अधिक लोगों का जांच करने के लिए निर्देश दिया गया। जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टेस्टिंग हो रही है । इसके साथ ही बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्कैनर और टेस्टिंग भी किया जा रहा है ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि कल से किशोर किशोरियों का टीकाकरण शुरू हुआ है । जिसमें किशोर किशोरियों का टीकाकरण थोड़ा कम रहा है | उन्होंने बताया कि कल 450 किशोर किशोरियों ने टीकाकरण कराया | कल की अपेक्षा आज 1431  किशोर किशोरी बड़े उत्साह से टीकाकरण करा रहे है | उन्होंने बताया कि18 केंद्रों पर किशोर किशोरियों का  टीकाकरण किया गया। डीआईओ ने  कहा कि 2007 या उससे पहले जन्मे बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण कराएं | डीआईओ ने कहा कि जनपद का लक्ष्य 1लाख बीस हज़ार रखा गया है। शासन द्वारा टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया था | उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था विभाग के द्वारा की गई है। इसके लिए उन्हें अपना आधार कार्ड, स्कूल का प्रमाण पत्र ,बैंक पासबुक ,राशन कार्ड में से कोई एक प्रमाण पत्र व फोन लाना अनिवार्य है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए | 18 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति जिसने पहली डोज़ नहीं लगवाई है, वो स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीका की पहली डोज़ लगवा लें । जिन लोगों के टीका की दूसरी डोज़ नहीं लगी है | वें जल्द से जल्द कोरोना टीका की दूसरी डोज़ लगवा लें ।
कोरोना टीकाकरण में यूनिसेफ संस्था  लगातार सहयोग कर रही है |यूनिसेफ डीएमसी अनुराग दीक्षित ने बताया कि टीका लगवाने से कोई नुकसान नहीं है | बल्कि कोरोना टीका कोरोना  संक्रमण से बचाव के लिए है,  डीएमसी ने बताया कि ब्लॉक मोबालाइज़ेशन कोर्डिनेटर ब्लॉक में बैठक के द्वारा लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रहे है। 

तान्या ने कहा कि टीका लगवाने से कोई डर नहीं लगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपना टीकाकरण ज़रूर कराएं | और ओमिक्रोन से खुद को सुरक्षित करें |

➡लखनऊ- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान, अखिलेश यादव से हमारा गठबंधन हुआ– शिवपाल, जल्द मैं और अखिलेश एक मंच पर आएंगे- शिवपाल, बिना शर्त हमने गठबंधन किया है- शिवपाल यादव, अखिलेश यादव से दिल मिले हैं तभी गठबंधन हुआ, हम चाहते हैं कि अखिलेश यादव सीएम बनें -शिवपाल, प्रदेश में राजनीतिक छापेमारी चल रही है- शिवपाल, छापेमारी से भाजपा को नुकसान होगा- शिवपाल यादव। 

➡लखनऊ- यूपी के स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक आज, कोविड के बढ़ते केस के मद्देनजर समिति की बैठक, आज शाम 6.30 बजे सीएम आवास पर होगी बैठक, टीम-9 के सदस्य बैठक में मौजूद रहेंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लेंगे बैठक। 

➡लखनऊ- कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान, महिलाओं से क्यों भाजपा डरती है- सुप्रिया, लड़कियां आज समानता के लिए लड़ रहीं-सुप्रिया, महिला को शौचालय,सिलेंडर तक सीमित रखा-सुप्रिया, ‘अमेरिका में कम उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लग रही’, चर्चा हमेशा सही विषय पर होनी चाहिए- सुप्रिया श्रीनेत।

➡लखनऊ- यूपी BJP ने लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम स्थगित किया, लाभार्थी संपर्क अभियान एक हफ्ते आगे बढ़ाया गया, अब 11 जनवरी को शुरू होगा लाभार्थी संपर्क अभियान, योजनाओं का लाभ पाए लोगों से संपर्क का कार्यक्रम, यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर फैसला।

➡लखनऊ- 30 साल बाद जूनियर हॉकी टीम ने जीता स्वर्ण पदक, 25 दिसंबर को हुआ था तमिलनाडु में फाइनल मैच, जीतकर आने वाली टीम को 5.5 लाख का पुरस्कार, हॉकी टीम के 18 प्लेयरों को किया गया सम्मानित, केडी सिंह बाबू स्टेडीयम में हुआ सम्मान समारोह।

➡लखनऊ- लखनऊ विवि में मास्क, थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर हुआ फैसला, कुलसचिव डॉ.विनोद सिंह ने जारी किया आदेश।

➡लखनऊ- 2 गांजा तस्करों को यूपी STF ने किया अरेस्ट, 50 लाख का 2.10 कुन्तल गांजा किया जब्त, कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी।

➡लखनऊ- लखनऊ में चल रहा बच्चों का कोविड टीकाकरण, DM ने वैक्सीनेशन की व्यवस्थाएं का जायजा लिया, एनके रोड कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे डीएम, टीकाकरण कराने आए हुए बच्चों से किया संवाद।
 
➡लखनऊ- BJP अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सपा में शामिल, प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार वर्मा सपा में शामिल हुए, अपने साथी-समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए अशोक।

➡अलीगढ़- मुख्यमंत्री योगी का अखिलेश यादव पर हमला, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बोला हमला, कुछ लोगों को लखनऊ में सपने आ रहे होंगे- CM, उनके सपने में भगवान श्रीकृष्ण आ रहे हैं- सीएम, भगवान उन्हें नाकामियों की याद दिला रहे हैं- CM, भगवान कृष्ण आज उनको कोस रहे होंगे – सीएम, उन्हें कृष्ण से नहीं कंस से मतलब था – सीएम, मथुरा में कंस को जन्म दिया,जवाहरबाग कांड हुआ। 

➡बलिया-  सभासद राजीव गुप्ता का अनोखा प्रदर्शन, विभिन्न मांगों को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन, सभासद ने पानी की टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन, नाली खड़ंजा, इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव के लिए प्रदर्शन, सभासद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले सभासद का किया चालान, सहतवार कस्बे के पानी टंकी पर कर रहा था प्रदर्शन। 

➡कानपुर- रोटोमैक समूह के चेयरमैन विक्रम कोठारी का निधन, 4 हजार करोड़ के बैंक घोटाले के आरोपी का निधन, बैंक घोटाले के आरोपी विक्रम कोठारी का निधन, लंबी बीमारी के बाद विक्रम कोठारी का निधन, तिलक नगर आवास में विक्रम ने आखिरी सांस ली, बीमारी के चलते जमानत पर थे विक्रम कोठारी। 

➡मुरादाबाद- असदुद्दीन ओवैसी को होटल ने नहीं दिया कमरा, प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने जताई नाराजगी, होटल में शौकत अली ने किया जमकर हंगामा, जिला प्रशासन पर लगाए कई गंभीर आरोप, LIU पर होटल में कमरा देने से रोकने का आरोप, मझोला इलाके के ड्राइव इन 24 होटल का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- आप सांसद संजय सिंह ग्रेटर नोएडा पहुंचे, कार-बाइक रैली में हुए शामिल हुए संजय सिंह, दादरी विधानसभा प्रत्याशी के समर्थन में रैली, कार्यकर्ताओं ने रैली का किया भव्य स्वागत, दादरी के दुजाना में जनसभा को करेंगे संबोधित।

➡कानपुर देहात-  दबंगों ने युवक को घर बुलाकर की मारपीट,  युवक गंभीर घायल, इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, 2 आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश में जुटी पुलिस, बरौर थाने के मुंडेरा गांव का मामला।

➡बहराइच-  पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, हत्या से पहले पति ने की थी पत्नी की पिटाई, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दर्ज की FIR, रिसिया थाने के बेड़ियनपुरवा गांव का मामला।

➡आगरा- के जूता व्यापारियों पर आईटी रेड, आगरा में 3 लोकेशन पर आईटी की छापेमारी, 3 शू एक्सपोर्टर पर आयकर की छापेमारी, समाजवादी पार्टी के समर्थक माने जाते हैं ये व्यापारी, मन्नू अलख,मानसी चंद्रा, विजय आहूजा के यहां छापा।

➡कानपुर देहात- बिना कर्मचारी के अंडरपास में रोजाना लगता है जाम, जाम के चलते राहगीर, वाहन चालक परेशान, भारी वाहनों के बैन के बाद निकल रहे वाहन, दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बनाया गया अंडरपास, तहसील मैंथा क्षेत्र के अंडरपास मैंथा का मामला।

➡सीतापुर- जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट में दोनों पक्षों के तरफ से चली गोली, दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग हुए घायल, घायलों को CHC से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया, रामपुर कला इलाके के सरवा जलालपुर का मामला।

➡आगरा - विजय आहूजा के पार्टनर के यहां भी छापेमारी, विभव नगर में रूबी सहगल के घर छापेमारी, आईटी छापेमारी का दायरा बढ़ा।

➡प्रतापगढ़- दबंगों ने बुजुर्ग को मारी गोली, जमीनी विवाद को लेकर चल रही थी रंजिश, घायल बुजुर्ग का CHC में कराया गया भर्ती, लालगंज कोतवाली के भागीपुर का मामला।

➡गोंडा- जेल में बंदी की मौत से हड़कंप, अचानक तबीयत बिगड़ने पर शुभम की मौत, केस अंडर ट्रायल होने के दौरान हुई मौत, लंग इन्फेक्शन से शुभम की मौत: जेलर, देहात के वादीपुरवा खरगूपुर गांव का मृतक।

➡नोएडा- ACE ग्रुप पर 8 घण्टे से चल रही आईटी रेड, ACE ग्रुप ने भी दी कम्पनी की तरफ से सफाई, कानून का पालन करने वाली है कम्पनी-ACE, IT विभाग का पूरी तरह कर रहे कॉपरेशन-ACE।

➡बाराबंकी- बुजुर्ग महिला झोपड़ी में रहने को मजबूर, बैंक की लाइन में लगे पति की हुई थी मौत, अकेली महिला दर-दर भटकने को है मजबूर, सिरौलीगौसपुर ग्राम पंचायत किंतुर का मामला।

➡रायबरेली- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 25 हजार के इनामी समेत 11 बदमाश अरेस्ट, बड़ी संख्या में असलहे, बाइक, कार हुई बरामद, SOG, सलोन पुलिस को मिली कामयाबी।

➡कन्नौज- जमीनी विवाद में दबंगों का खूनी संघर्ष, किसान परिवार पर धारदार हथियार से हमला, 3 लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, सदर कोतवाली के अलियापुर गांव का मामला।

➡रायबरेली- डीएम कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, PACL के जमाकर्ताओं का धन वापस दिए जाने पर प्रदर्शन, कांग्रेसियों ने प्रदर्शन में जमकर की नारेबाजी। 

➡हरदोई- पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटीकरप्शन ने निरीक्षक को रंगे हाथों किया अरेस्ट, अमित चौधरी ने मांगी थी 10 हजार की रिश्वत, संडीला में तैनात है पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी। 

➡चित्रकूट- मारपीट में घायल किशोरी की मौत, इलाज के दौरान हुई किशोरी की मौत, जमीन के विवाद में हुआ था मारपीट, सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, राजापुर थाना के कुटी का मामला।

➡फर्रुखाबाद-  युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, मऊदरवाजा थाने के खदिंया का मामला।

➡हापुड़- गन्ने के खेत में मिला महिला का शव, पहचान छिपाने के लिए चेहरे को जलाया, खेत में पड़े शव को जानवरों ने नोचा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, धौलाना थाना के सपनावत का मामला।

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान, शनिवार,रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू - सिसोदिया, सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे – सिसोदिया, कर्फ्यू में सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट – सिसोदिया, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से लागू है- सिसोदिया, मेट्रो,बस में बिना मास्क के यात्रा की इजाजत नहीं, बसें, मेट्रो पूरी कैपेसिटी के साथ चलेंगी- सिसोदिया।  

➡दिल्ली- कोरोना को लेकर चल रही DDMA की बैठक खत्म, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला, प्राइवेट,सरकारी दफ्तरों में 50% क्षमता के साथ काम, 50% कर्मचारियों को ऑफिस आने की इजाजत, कोरोना के चलते वीकेंड कर्फ्यू का लिया गया फैसला, डीडीएमए एक गाइडलाइन भी जारी करेगा। 

➡दिल्ली- 7 अस्पतालों में डॉक्टरों,स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना, सफदरजंग अस्पताल में 23 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, LHMC अस्पताल में 15,RML में 5 कर्मचारी कोविड संक्रमित, LNJP में 5 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना हुआ, बीते एक हफ्ते से डॉक्टर,स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित।

➡दिल्ली- सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का AIMPLB ने विरोध किया, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिम छात्र-छात्राओं से कहा, मुस्लिम छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में शामिल ना हों- AIMPLB, भारत बहु संस्कृति और धर्मनिरपेक्ष देश है– AIMPLB, बोर्ड ने सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को असंवैधानिक कृत्य बताया।

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का बयान, शनिवार,रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू- सिसोदिया, सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे– सिसोदिया, कर्फ्यू में सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट– सिसोदिया, दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से लागू है- सिसोदिया। 

➡दिल्ली- 5 राज्यों में चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की मीटिंग, राज्यों के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की बैठक,  चुनाव में गाइडलाइन बनाने को लेकर हो रही चर्चा, कोरोना के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए बैठक।

✴️रंग निवास से मामाजी हवेली मार्ग होगा बंद। स्मार्ट सिटी के तहत शुरू होगा कार्य।
उदयपुर। उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहरी परकोटा क्षेत्र में प्रगतिरत कार्य के तहत मंगलवार से रंग निवास होटल (समोर बाग) से होटल राज पैलेस  (मामाजी हवेली) भट्टियांनी चौहट्टा तक मार्ग वाहनों हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
स्मार्ट सिटी सीईओ नीलाभ सक्सेना ने बताया कि मंगलवार से रंग निवास होटल (समोर बाग) से होटल राज पैलेस  (मामाजी हवेली) भट्टियांनी चौहट्टा तक इंटीग्रेटेड का कार्य जिसमें सीवर लाइन, पानी की पाइप लाइन, भूमिगत नाली एवं इलेक्ट्रिक डक्ट का कार्य किया प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान उक्त रोड पर वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। सक्सेना से नक्शा जारी कर इन क्षेत्रों में जाने के वेकल्पिक मार्ग की जानकारी दी है। नक्शे के अनुसार जगदीश चौक की ओर जाने वाले वाहनों का वैकल्पिक मार्ग हाथीपोल से घंटाघर होते हुए जगदीश चौक पहुंचा जा सकेगा तथा जगदीश चौक से गढ़िया देवरा, चांदपोल हाथीपोल का मार्ग का खुला रहेगा। दोपहिया वाहनों हेतु भट्टियानि चौहट्टा मामा जी की हवेली एवं अन्य छोटे मार्ग खुले रहेंगे। रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण ।


➡लखनऊ- दलित युवक के कपड़े उतारकर जमकर पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, इटौंजा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की घटना, वीडियो के आधार पर पुलिस कर रही मामले की जांच।


➡बागपत- अजय राठी के घर इनकम टैक्स का छापा, समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों पर छापेमारी, इत्र के साथ अब बिल्डर भी निशाने पर आए, नोएडा से लेकर बागपत और दिल्ली-मुंबई में छापे, अजय चौधरी से जुड़े लोगों पर आईटी की छापेमारी, अजय चौधरी से जिसका भी लेनदेन उसपर छापे, नोएडा के मशहूर बिल्डर हैं ACE ग्रुप के अजय चौधरी, अजय चौधरी को अखिलेश का करीबी माना जाता है। 


➡बरेली- कांग्रेस की तरफ से मैराथन दौड़ का आयोजन, ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान के तहत मैराथन, बड़ी संख्या में महिलाएं,छात्राएं कार्यक्रम में शामिल, विशप मंडल इंटर कॉलेज से शुरू हुई थी मैराथन दौड़, बरेली में मैराथन दौड़ के दौरान मची भगदड़, मैराथन में शामिल कई छात्राओं को आई मामूली चोट। 


➡हरदोई- अनियंत्रित कार हुई दुर्घटना का शिकार, बाइक सवार को बचाने में हुआ हादसा, हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत, कार सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, हरदोई-लखनऊ मार्ग पर सुजानपुर के पास हुआ हादसा।


➡नोएडा- ACE ग्रुप पर सुबह से चल रही है छापेमारी, 16 सदस्यीय आयकर विभाग की टीम का छापा, अजय चौधरी के 7 ठिकानों पर आयकर का छापा, अखिलेश यादव के करीबी अजय चौधरी के यहां रेड, सेक्टर 126 ACE  दफ्तर पर चल रही है छापेमारी। 


➡आगरा- आगरा के जूता व्यापारियों पर आईटी रेड, आगरा में 3 लोकेशन पर आईटी की छापेमारी, 3 शू एक्सपोर्टर पर आयकर की छापेमारी, समाजवादी पार्टी के समर्थक माने जाते हैं ये व्यापारी, मन्नू अलग,मानसी चंद्रा, विजय आहूजा के यहां छापा। 


➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर दंगे के मुकदमों की सुनवाई, फास्ट ट्रैक कोर्ट मेंफास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी दंगे के मुकदमों की सुनवाई, मामले में कादिर राणा, सईदुज्जमां सहित 10 लोग आरोपी, दंगे में आरोपी मंत्री और विधायकों के मुकदमें भी ट्रांसफर।


➡मुरादाबाद-  झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत, परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर लगाया आरोप, डॉक्टर परिजनों पर समझौते का बना रहा दबाव, झोलाछाप डॉक्टरो के कारनमों से विभाग अनजान, कुंदरकी थाने के जलालपुर गांव का मामला।


➡नोएडा- अजय चौधरी पर 3 महीने पहले भी पड़ा था छापा, ACE ग्रुप पर 3 महीने पहले भी आईटी रेड हुई थी, तब पड़े छापे की जांच आज तक पूरी नहीं हुई, ACE ग्रुप के अजय चौधरी पर 3 महीने में दूसरी बार छापा।  


➡गोरखपुर- आलू व्यापारी से लूटपाट का मामला, व्यापारी का गला दबाकर की गई लूटपाट, 1.91 लाख नगदी और स्कूटी लूटकर हुए फरार, 6 दिन बाद भी गोला पुलिस के हाथ खाली, गोला क्षेत्र के कस्बे का मामला। 


➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, आरोपियों से तमंचा,बाइक,कारतूस बरामद, पुलिस लाइन के पास हुई बदमाशों से मुठभेड़। 


➡सीतापुर- ट्रक और टेम्पो में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 3 लोगों की अस्पताल में मौत, हादसे में घायल 5 लोग अस्पताल में भर्ती, कमलापुर थाना इलाके का मामला। 


➡संभल-  संभल  में 13 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हुई, प्रशासन गाइडलाइन का पालन नहीं करा पा रहा। 


➡मेरठ-  डीजीपी मुकुल गोयल अचानक पहुंचे मेरठ, IG, अधिकारियों से कानून व्यवस्था की समीक्षा की, असामाजिक गतिविधियों को रोकने के आदेश,  सर्किट हाउस में पुलिस अफसरों के साथ बैठक। 


➡मऊ-  MLC, भाजपा उपाध्यक्ष एके शर्मा की विशाल रैली, दोहरीघाट के विक्ट्री इंटर कॉलेज में होगी रैली, हजारों लोगों की भीड़ रैली स्थल पर आना शुरू, गोरखपुर देवरिया से भी लोगों का आना शुरू। 


➡चन्दौली- पुलिस ने पशु तस्कर को किया अरेस्ट, आरोपी से 7 पशु,तमंचा और कारतूस बरामद, बिहार के भभुआ निवासी है पशु तस्कर, नौगढ़ के औरवा टाड़ रोड से की गिरफ्तारी। 


➡लखीमपुर- लखीमपुर के तिकुनिया इलाके में हिंसा मामला, आशीष मिश्रा समेत 14 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, मामले में संयुक्त किसान मोर्चा करेगा बैठक, 6 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी। 


➡गाजियाबाद- लोनी में किसानों ने लगाए गुमशुदा के पोस्टर, वीके सिंह,नंदकिशोर गुर्जर के पोस्टर लगाए गए, मडोला योजना में अधिग्रहित जमीन का मामला, जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।


➡बाराबंकी-  नमकीन व्यापारी समेत 2 घरों में लूटपाट,  जेवरात और नकदी लेकर फरार हुए बदमाश, विरोध करने पर व्यापारी के बेटे को किया घायल,  रामसनेहीघाट कोतवाली इलाके के भिटरिया की घटना।  


➡दिल्ली- देश में तेजी से पांव पसार रहा ओमिक्रॉन, देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 18922 हुई, देश में ओमिक्रॉन के 176 नए मामलों मिले हैं, महाराष्ट्र में अभी तक सबसे अधिक 578 मरीज, उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन के 8-8 मरीज।


➡दिल्ली- एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया को रद्द करने की मांग, दिल्ली हाईकोर्ट याचिका पर फैसला गुरुवार को सुनाएगा, सभी पक्षकारों से कल तक लिखित नोट देने को कहा गया, वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दायर की याचिका, स्वामी ने याचिका में मामले की CBI जांच की मांग की है। 


➡दिल्ली- दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक, वर्चुअल माध्यम से हो रही DDMA की बैठक, बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल कर रहे हैं। 


➡दिल्ली- एम्स ने डॉक्टर्स की छुट्टियां रद्द की, डॉक्टर और स्टाफ की छुट्टियां रद्द की, सभी को तत्काल ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश, कोविड के मद्देनजर छुट्टियां रद्द की गईं। 


➡दिल्ली- बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित, सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर जानकारी दी, 2 जनवरी की रात से हल्के बुखार की शिकायत।


➡दिल्ली- ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली किट OMISURE को मंजूरी, ICMR ने पहली किट OMISURE को मंजूरी दी, टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक ने तैयार किया है किट। 


➡लखनऊ- यूपी में 4 आईपीएस अफसरों का तबादला, एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी हटाए गए, SP हरदोई अजय कुमार SSP प्रयागराज बनाए गए, राजेश द्विवेदी को एसपी हरदोई बनाया गया, अभिसूचना विभाग में तैनात थे राजेश द्विवेदी, ओम प्रकाश सिंह एसपी अभिसूचना बनाए गए, कमिश्नरेट लखनऊ में तैनात थे ओम प्रकाश सिंह।


➡लखनऊ- जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह का बहराइच दौरा आज, युवा मोर्चा सम्मेलन में शामिल होंगे मंत्री महेंद्र सिंह, सेंट जेवियर्स स्कूल पयागपुर में युवा मोर्चा सम्मेलन, दोपहर 1 बजे पयागपुर में सम्मेलन में शामिल होंगे।


➡गोंडा- विधानसभा के सामने आत्मदाह का मामला, आत्मदाह करने वाली महिला पहुंची कर्नलगंज, हजरतगंज पुलिस महिला को लेकर आई थाने, महिला का कोतवाल कर्नलगंज पर आरोप, जमीन पर अवैध रूप से कब्जे का पूरा मामला, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कर रही थी कार्रवाई, महिला ने कोतवाल से बताया जान का खतरा, कर्नलगंज के कोतवाल हैं प्रदीप कुमार सिंह, कर्नलगंज के मोहल्ला बालूगंज का पूरा मामला।


➡नोएडा- उत्तर प्रदेश में फिर से आयकर विभाग की , नोएडा के बड़े बिल्डर अजय चौधरी पर आईटी का छापा, ACE बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी, अखिलेश यादव के करीबी बिल्डरों पर आईटी की छापेमारी, दिल्ली,नोएडा,आगरा और मुंबई में बड़ी छापेमारी, 40 से ज्यादा आईटी टीमें छापेमारी में जुटी।


➡जौनपुर- सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, सुरेश यादव ने गोली मारकर की आत्महत्या, कैंप में सर्विस राइफल से की आत्महत्या, जौनपुर के बरैया गांव निवासी था जवान, CRPF के 49 वें बटालियन में थी तैनाती, श्रीनगर के करणनगर इलाके का मामला।


➡रायबरेली- रात के अंधेरे में हो रही यूरिया की कालाबाजारी, यूरिया की कालाबाजारी कैमरे में हुई कैद, रात को चोरी से लोडरों में भरी जा रही यूरिया, रात के अंधेरे में खाद की कर रहे कालाबाजारी, दीनशाह गौरा ब्लाक के सहकारी समिति साई का मामला।


➡गाजियाबाद- फ्लिपकार्ट के निदेशक समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज, कोर्ट के आदेश पर मसूरी थाने में गैर इरादतन हत्या का केस, कैब चालक ने ऑनलाइन कीटनाशक मंगाकर खाया था, अस्पताल में कैब चालक की इलाज के दौरान मौत हुई थी।


➡गाजियाबाद- जिले को सीएम योगी आदित्यनाथ कई सौगातें, 47 करोड़ से बने ऑडिटोरियम का करेंगे लोकार्पण, शॉपिंग कॉम्पलेक्स,गार्बेज फैक्ट्री ,TSTP का करेंगे शिलान्यास, सीएम योगी ऑनलाइन माध्यम से करेंगे लोकार्पण,शिलान्यास।


➡संभल- श्रीलंकाई नागरिक के खिलाफ  FIR दर्ज, वीजा खत्म होने बाद भी 2 साल से रह रहा भारत में, आरोपी पर पैन,आधार कार्ड बनवाने का आरोप, आरोपी ने संभल निवासी युवती से की शादी, संभल के नखासा थाना इलाके का मामला।


➡कन्नौज- पम्पी जैन के घर छापेमारी का मामला, सूत्रों के हवाले से खबरIT की टीम पम्पी को छोड़कर हुई वापस- सूत्र, मीडिया से बचकर बिना जानकारी दिए टीम वापस, IT टीम ने अभी तक प्रेस रिलीज नहीं जारी किया, पम्पी जैन भी अभी कैमरे के सामने नहीं आए हैं। 


➡शामली- एक ही गांव के 2 युवकों की हत्या से सनसनी, दोनों युवकों की गोली मारकर की गई हत्या, पुरानी रंजिश में युवकों की हत्या की आशंका, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली क्षेत्र के लाक गांव का मामला।


➡नोएडा- ACE ग्रुप पर इनकम टैक्स की बड़ी छापेमारी, NCR के बड़े बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर छापा, नोएडा,दिल्ली,आगरा समेत कई ठिकानों पर छापेमारी, ACE बिल्डर ग्रुप के अजय चौधरी के घर छापेमारी।


➡मथुरा- चौकी प्रभारी हरनौल मोड ऋषभ यादव निलंबित, एसएसपी ने लापरवाह चौकी प्रभारी को किया निलंबित, चौकी प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश, हरनौल मोड चौकी पर तैनात थे उप निरीक्षक।


➡गोंडा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का गोंडा दौरा, 7 जनवरी को गोंडा दौरे पर अखिलेश यादव, पूर्व मंत्री पंडित सिंह की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, अखिलेश यादव के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज।


➡कौशांबी- मारपीट में घायल वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत, दबंगो के पीटने से वृद्ध व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मंझनपुर कोतवाली के सेलरहा गांव का मामला।


➡औरैया- पुलिस गिरफ्त में हत्या, बलात्कार का आरोपी, आरोपी ने नाबालिग से साथ किया था दुष्कर्म, दुष्कर्म के बाद मासूम की कर दी थी हत्या, औरैया के क्योटरा गांव का मामला।


➡अम्बेडकरनगर- शराब माफिया मोतीलाल गुप्ता की अवैध संपत्ति कुर्क, एक करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति हुई कुर्क, गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई में कुर्क हुई संपत्ति।


➡मेरठ- अमित जानी पर दर्ज किया गया मुकदमा, चुनावी रैली में बंटवा दिए थे कंबल, कंबल लूटने में बेकाबू हुई रैली में आई भीड़, मेरठ के जानी खुर्द में हुई थी रैली।


➡बांदा- भाजपा का महिला सम्मेलन आज, प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह होंगी शामिल,  होटल वृंदावन गार्डन में कार्यक्रम का आयोजन।


➡संभल- शादी समारोह में हत्या का मामला, मामले में 2 आरोपी हुए गिरफ्तार, बहजोई के सिसौना गांव का मामला।


➡दिल्ली- आतंक के खिलाफ NIA के हाथ होंगे मजबूत, केंद्र ने 6 शहरों में कार्यालयों को दी मंजूरी, केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने प्रस्ताव को मंजूरी दी, केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, 6 नए शहरों में कार्यालय खोलने का रास्ता साफ, 6 नए कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, पटना, जयपुर, भोपाल और भुवनेश्वर में खोले जाएंगे, 300 नए पदों को भी केंद्र की ओर से मंजूरी मिली।


➡दिल्ली- दिल्ली में आज SEC की होगी अहम बैठक, वैक्सीन को बूस्टर डोज के लिए मंजूरी पर चर्चा, भारत बायोटेक ने ट्रायल का डाटा सौंपा, लगभग 5000 लोगों पर ट्रायल का डाटा सौंपा, डाटा में दोनों वैक्सीन लिए 50-50% लोग, आज स्पूतनिक लाइट की अर्जी पर भी होगी चर्चा, रेड्डीज ने इसके लिए 3rd फेज का डाटा सौंपा।


➡दिल्ली- कोरोना संक्रमण पर DDMA की अहम आज, बैठक में दिल्ली के एलजी, मुख्यमंत्री होंगे शामिल, उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे, NDMA, नीति आयोग के सदस्य भी होंगे शामिल, नए प्रतिबंध और नई गाइडलाइंस पर होगी चर्चा, दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 6.29% है।


➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित, केजरीवाल ने खुद को होम आइसोलेट किया, सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी, संपर्क में आए सभी लोग टेस्ट कराएं-केजरीवाल, मैंने खुद को घर में आइसोलेट किया-केजरीवाल


➡दिल्ली- देश में तेजी से पांव पसार रहा ओमिक्रॉन, देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या 1889 हुई, देश में ओमिक्रॉन के 176 नए मामलों मिले हैं, महाराष्ट्र में अभी तक सबसे अधिक 578 मरीज, उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन के 8-8 मरीज।


➡दिल्ली- भारत में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए केस, कोरोना से 24 घंटे में 124 मरीजों की मौत, कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,71,830, कोरोना से अबतक कुल 4,82,017 मौतें हुई।


➡दिल्ली- देश में 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण, बच्चों के टीकाकरण अभियान का दूसरा दिन आज, अबतक कुल 54,75,630 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ, 42,14,383 बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया।


➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब दौरा कल, पंजाब के फिरोजपुर में रैली को सम्बोधित करेंगे।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन