समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

22 जनवरी 2022

➡लखनऊ- मायावती ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, दूसरे चरण के 51 प्रत्याशियों की सूची जारी, 55 में से 51 प्रत्याशियों की सूची मायावती ने जारी की, हर पोलिंग बूथ को जिताना है,BSP को सत्ता में लाना है-माया, नकुड़ से साहिल खान, बेहट से रईस मलिक को टिकट, गंगोह से नोमान मसूद,सहारनपुर नगर से मनीष अरोड़ा प्रत्याशी, देवबंद से चौधरी राजेंद्र सिंह को बीएसपी का टिकट, सहारनपुर ग्रामीण से अजब सिंह, रामपुर मनिहारन से रविंद्र कुमार, नगीना से ब्रजपाल सिंह को बीएसपी का टिकट, नजीबाबाद से शहनवाज आलम,बढ़ापुर से मोहम्मद गाजी, धामपुर से कमाल अहमद,नहटौर से सुप्रिया सिंह प्रत्याशी, बिजनौर से रूची वीरा, चांदपुर से शकील हाशमी प्रत्याशी, नूरपुर से जियाऊद्दीन अंसारी, कांठ से अफाक अली खां, ठाकुरद्वारा से मुजाहिद अली,मुरादाबाद देहात से अकील चौधरी, मुरादाबाद नगर से इरशाद हुसैन सैफी,कुंदरकी हाजी चांदबाबू, बिलारी से अनिल चौधरी, चंदौसी से रणविजय सिंह प्रत्याशी, असमौली से रफातउल्ला, संभल से शकील अहमद कुरैशी, गुन्नौर से फिरोज, स्वार से शंकर लाल सैनी प्रत्याशी, चमरौवा से मुस्तफा हुसैन, बिलासपुर से राम अवतार कश्यप, रामपुर से सदाकत हुसैन,मिलक से सुरेंद्र सिंह नागर, धनौरा से हरपाल सिंह, नौगावां सादात शादाब खान प्रत्याशी, अमरोहा से नावेद अयाज, हसनपुर से फिरेराम उर्फ फिरे गुर्जर, बिसौली जयपाल सिंह,सहसवान हाजी विट्टन मुर्सरत प्रत्याशी, बिल्सी ममता शाक्य, बदायूं से राजेश कुमार सिंह, शेखूपुर से मुस्लिम खां, दातागंज से रचित गुप्ता प्रत्याशी, बहेड़ी से आसेराम गंगवार, मीरगंज से भानू प्रताप सिंह, भोजीपुरा से योगेश पटेल, बिथरी चैनपुर से आशीष पटेल, बरेली कैंट अनील वाल्मीकि, आंवला लक्ष्मण प्रसाद लोधी, कटरा से राजेश कश्यप, जलालाबाद से अनिरूद्ध यादव, तिलहर नवाब फैजान अली खां, पुवायां उदयवीर सिंह जाटव, शाहजहांपुर से सर्वेश चंद्र धांधू मिश्रा को बीएसपी का टिकट। 

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सपा सरकार में छात्रों को लैपटॉप मिलेगा- अखिलेश, गांव-गांव में सपा का लैपटॉप दिखाई देता है-अखिलेश, यूपी में 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे– अखिलेश यादव, हमारा लैपटॉप रोजगार के काम भी आ रहा- अखिलेश, 22 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम करेंगे, आईटी सेक्टर के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा– अखिलेश, 2022 में आईटी सेक्टर के लिए अखिलेश का संकल्प, 2022 में 22 लाख युवाओं को IT सेक्टर से जोड़ेंगे-अखिलेश, प्रवीण सिंह ऐरन,सुप्रिया ऐरन ने सपा ज्वाइन की, बरेली से सांसद और मंत्री भी रहे हैं प्रवीण ऐरन, बरेली से मेयर रही हैं उनकी पत्नी सुप्रिया ऐरन, बरेली कैंट से कांग्रेस की उम्मीदवार थीं, सुप्रिया ऐरन कांग्रेस को छोड़कर सपा में शामिल हुईं, सुप्रिया ऐरन, रीता सिंह पूर्व विधायक संडीला सपा में शामिल हुईं, यूपी की जनता विकास,खुशहाली चाहती है- अखिलेश, यूपी की जनता ने बदलाव का मन बना लिया-अखिलेश, बरेली कैंट से सपा की उम्मीदवार होंगी सुप्रिया ऐरन, पूर्व MLA रीता सिंह संडीला से सपा प्रत्याशी होंगी, बिहार के एक गाने से सरकार घबरा गई– अखिलेश, आगरा,आजमगढ़,बनारस गाजीपुर में IT हब बनाएंगे-अखिलेश, पूर्वांचल में आईटी हब बनाया जाएगा– अखिलेश यादव, अधिकारी BJP कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे- अखिलेश, ऐसे अफसरों को चुनाव आयोग हटाए– अखिलेश यादव, जो सर्वे में आगे हैं उनके विधायक पीटे जा रहे- अखिलेश, बबूल के पेड़ पर आम की उम्मीद नहीं करते– अखिलेश। 

➡लखनऊ- कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बयान, कांग्रेस आने पर छात्रसंघ बहाल करेंगे– सिद्दीकी, 20 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी- सिद्दीकी, 20 लाख में 8 लाख महिलाओं को नौकरी-सिद्दीकी, पुलिस विभाग में भर्ती करेंगे- नसीमुद्दीन सिद्दीकी। 

➡लखनऊ- यूपी चुनाव के लिए बना भागीदारी परिवर्तन मोर्चा, असदुद्दीन ओवैसी, बाबू सिंह कुशवाहा साथ आए, मोर्चा में जन अधिकार पार्टी के बाबू सिंह कुशवाहा, भारत मुक्ति मोर्चा के वामन मेश्राम मोर्चा में शामिल, यूपी चुनाव के लिए बनाया भागीदारी परिवर्तन मोर्चा। 

➡लखनऊ- प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान, अखिलेश यादव करहल से चुनाव लड़ेंगे- रामगोपाल, मैनपुरी की करहल सीट से लड़ेंगे अखिलेश- रामगोपाल, हम उनकी जीत के लिए आशीर्वाद देते हैं- रामगोपाल। 

➡लखनऊ- यूपी के सभी स्कूल 30 जनवरी तक बंद, सरकारी और प्राइवेट स्कूल 30 जनवरी तक बंद रहेंगे, सरकार ने कोरोना के चलते बंद किए स्कूल, सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चला सकेंगे स्कूल।

➡लखनऊ- रुपए को विवाद में पत्नी की हत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, दूसरी पत्नी के साथ मिलकर की थी हत्या, आरोपी दम्पति को पारा पुलिस ने किया अरेस्ट।

➡अलीगढ़- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे अलीगढ़, अलीगढ़ जिला अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, सीएम योगी ने अस्पताल का निरीक्षण किया, CM योगी ने कोविड प्रबंधन का जायजा लियाहर जनपद का दौरा कर रहा हूं- सीएम योगी, कोविड प्रबंधन की समीक्षा कर रहा हूं- सीएम, तीसरी लहर खतरनाक नहीं है- सीएम योगी, कोरोना का ओमिक्रॉन संक्रमण तीव्र है- सीएम, कोरोना से सतर्क,सावधान रहने की जरूरत-CM,अस्पतालों में सारी सुविधा उपलब्ध कराई-CM, हर जनपद में ऑक्सीजन की उपलब्धता है-CM, वैक्सीनेशन से कोरोना कमजोर हुआ-सीएम योगी, कोरोना पर स्वदेशी वैक्सीन प्रभावी- सीएम योगी, अलीगढ़ में 96 फीसदी लोगों को पहली डोज लगी, अलीगढ़ में 57 फीसदी लोगों को दोनों डोज लगी, अलीगढ़ में 62% पात्रों को बूस्टर डोज भी लगा, 551 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए, सभी क्रियाशील निगरानी समितियां बेहतर काम कर रहीं- सीएम, बुजुर्ग,बच्चे,बीमार लोग अनावश्यक बाहर न निकलें, जो लोग भी घर से बाहर निकले मास्क लगाए-CM, जिन्होने वैक्सीन नहीं ली वो जरूर लगवाएं- सीएम, जीवन,जीविका बचाने के लिए हम प्रतिबद्ध- सीएम, आपदा के समय सरकार सहयोग कर रही- सीएम। 

➡मुजफ्फरनगर- हथियार फैक्ट्री से 2 आरोपी अरेस्ट, 3 फरार, हथियार फैक्ट्री से 20 अवैध तमंचे किए बरामद, सैनपुर गांव के गन्ने के खेत में चल रही थी फैक्ट्री, शातिर आरोपियों पर गैंगस्टर, हत्या के 21 केस दर्ज, बुढ़ाना पुलिस व STF टीम को मिली बड़ी सफलता।

➡आगरा- उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने किया प्रचार, विधायक और मंत्री जीएम धर्मेश के लिए किया प्रचार, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ओवैसी पर बोला हमला, 25-30 सालों तक बीजेपी को कोई हिला नहीं सकता-शर्मा, यूपी के बच्चे-बच्चे के दिल में योगी और मोदी- शर्मा। 

➡उन्नाव- पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भडा फोड़, 12 अवैध तमंचे,14 जिंदा कारतूसें किया बरामद, असलहा बनाने के उपकरण समेत कई पार्ट्स बरामद, आसीवन थाना पुलिस ने पमेधिया के जंगलों से पकड़ा।

➡संभल- नखाशा क्षेत्र के हत्याकांड का हुआ खुलासा, लूट के इरादे से हुई थी युवक की हत्या, दोनों महिलाओं की हत्या का भी खुलासा, पुलिस ने मामले में आरोपी को किया अरेस्ट, हत्याकांड का दूसरा आरोपी हुआ फरार, संभल के नखाशा थाना क्षेत्र का मामला।

➡कानपुर देहात- किशोरियों के साथ छेड़छाड़ का मामला, विरोध पर दबंगों ने की थी पीड़ितो की पिटाई, दबंगों पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, अमराहट थाना के मंशापुर गांल का मामला। 

➡एटा- पल्लेदारों की मनमानी से राशन डीलर परेशान, डीलरों ने गोदाम से राशन उठाने से किया मना, 10- 12 रुपए प्रति क्विंटल की मांग रहे पल्लेदारी, सकीट ब्लॉक के राशन गोदाम का मामला। 

➡आगरा- आगरा पुलिस ने चुनाव को लेकर की कार्रवाई, पुलिस ने 7339 शरारती तत्वों को किया पाबंद, 400 बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई, बाह सर्किल क्षेत्र में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई।  

➡फतेहपुर- पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा, अवैध अर्धनिर्मित असलहे पुलिस ने किया बरामद, उपकरणों के साथ दो असलहा तस्कर गिरफ्तार, मलवां और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को सफलता। 

➡बागपत- हत्या के पांच हत्यारों को उम्रकैद की सजा, दुकान में घुसकर गोली मारकर की थी हत्या, 12 साल पहले बीच बाजार में मारी थी गोली, सिंघावली अहीर के अमीनगर सराय का मामला। 

➡अमेठी- 13 परीक्षा केंद्रों पर 11612 परीक्षार्थी टीईटी की परीक्षा, परीक्षार्थी 3 दिनों तक रोडवेज में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे, कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को ध्यान में रखकर होगी परीक्षा।  

➡मुरादाबाद- 6 वर्षीय मासूम के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, दुष्कर्म पीड़िता की मां ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने आरोपी अजय को भेजा जेल, मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का मामला। 

➡ललितपुर- चन्द्रभूषण बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा का सपा से इस्तीफा, सदर सीट से बसपा से लड़ सकते हैं चुनाव, झांसी लोकसभा से दो बार सासंद भी रहे चुके हैं। 

➡सीतापुर- जिले में 197 नए कोरोना मरीज निकले, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 629, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि। 

➡दिल्ली- चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से खबर रैली,रोड शो और बड़ी सभाओं पर पाबंदी जारी रहेगी-सूत्र, चुनाव में रैली और रोड शो पर पाबंदी जारी रहेगी-सूत्र, भारत निर्वाचन आयोग ने पाबंदी को और आगे बढ़ाया, अगले हफ्ते तक जारी रहेगी रैली, रोड शो पर पाबंदी, चुनाव आयोग के अगले आदेश तक पाबंदी जारी रहेगी, चुनाव आयोग ने समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला, बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लिया गया फैसला। 

✴️कासगंज : स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ शाखा नगर पालिका परिषद कासगंज ने अपनी समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के संरक्षक एवं स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राज बहादुर उपाध्याय को दिया
 स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ कई बार मौखिक रूप से एवं लिखित रूप से  अधिशासी अधिकारी को अवगत करा चुका है की महा दिसंबर 2021 का वेतन देय माह जनवरी 2022 का भुगतान न कर स्थाई कर्मचारियों के सामने आर्थिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस  करोना कॉल एवं महंगाई के दौर में कर्मचारी को सामाजिक दायित्व के निर्वहन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है मुख्य परेशानी का विषय है कि कर्मचारियों द्वारा बैंक से जो ऋण लिया गया है ऋण की किस्त का समय से भुगतान ना होने से उनको ब्याज का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा साथ ही उनकी सिविल खराब हो जाएगी और भविष्य में कभी  लोन भी नहीं मिलेगा पालिका प्रशासन द्वारा शासन से मिलने वाली राज वित्त आयोग की प्राप्त अनुदान राशि से नियमित रूप से कार्यरत कर्मचारियों का वेतन भुगतान रोक कर अन्य भुगतान करना नियम के विरुद्ध है जो कि एक गंभीर समस्या है उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य शासन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बालेश्वर मिश्र ने अपने प्रतिनिधि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष राज बहादुर उपाध्याय को भेजकर नगर पालिका परिषद शाखा कासगंज की समस्याओं के संबंध में गंभीरता से लेते हुए कहां की प्रदेश उपाध्यक्ष कासगंज जाकर कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन लेकर अग्रिम कार्रवाई करें ताकि कर्मचारियों के वेतन का भुगतान हो सके इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजबहादुर उपाध्याय ने कहा पालिका कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में पालिका प्रशासन एवं  स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के साथ बैठकर वार्ता करनी चाहिए ताकि पालिका प्रशासन एवं कर्मचारियों के युवा समन्वय से ही पालिका की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा और उन्नत पालिका में ही कर्मचारियों का भविष्य सुखद व उज्जवल होगा पालिका प्रशासन को स्थाई कर्मचारी एवं पेंशनर्स कर्मचारियों का समस्त देय का भुगतान करना ही पालिका का प्रमुख दायित्व है अगर ऐसा पालिका प्रशासन नहीं करेगा तो कर्मचारी महासंघ अगला कदम उठाने को बाध्य होगा इस अवसर पर प्रदेश उप महामंत्री विजय राजपूत जिला अध्यक्ष रोहन सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा  नौरंग पाल जिला मंत्री खलीक अहमद शाखा अध्यक्ष अमर जयंत शाखा महामंत्री अनिल कुमार टीसी मंडल संगठन मंत्री राजकुमार श्रीमती रंजना महेश्वरी श्रीमती संगीता गुप्ता कर निर्धारण अधिकारी अभय प्रताप सिंह बॉबी यादव सुमित कुमार इसरार अहमद प्रदीप वर्मा प्रदीप लोधी रामबीर रामसेवक रईस अहमद कृष्णकांत सुनील कुमार प्रवीण कुशवाहा सोनू दुर्गेश यादव राजकुमार गोस्वामी रामबीर प्रेमचंद आदि कर्मचारी तथा पेंशनर्स  कर्मचारी उपस्थित थे ।

✴️कासगंज : जनपद कासगंज के एसडीएम  सहावर ने आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार लोधी की चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन  में चेकिंग के दौरान गाड़ी की सीज,चेकिंग के दौरान गाड़ी से बरामद की  प्रचार सामग्री
 चुनाव आचार संहिता के चलते सेक्टर मजिस्ट्रेट ने वाहनों को रोककर चेक किया इसी दौरान लोधी मनोज कुमार राजपूत आप प्रत्याशी की गाड़ी को चेक किया गया जिसमें पंपलेट एवं विजिटिंग कार्ड होने पर गाड़ी को सीज किया ।

✴️कासगंज : विधानसभा क्षेत्र कासगंज के गांव नगला पीपल ,नगला शीशम, का नर खेड़ा , में  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क ।
विधानसभा प्रभारी मान पाल सिंह कश्यप के लिए मांगे वोट ,वही तीनों गांव के बीच जनता का भारी बहुमत से जनसमर्थन मिला जनता ने अपने खुले स्वरों से उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की मांग जताई वहीं जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता संतोष कुमार राजपूत के द्वारा जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत के निर्देशन में नगला पीपल के मौजूदा प्रधान संजय सिंह ठाकुर को सदस्यता देकर आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल किया गया और उन्हें आम आदमी पार्टी प्रधान संघ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया संजय सिंह प्रधान जी के जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में एवं उत्तर प्रदेश की जनता में खुशी की लहर है जनसंपर्क के दौरान जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता संतोष कुमार राजपूत, सोनू अरुण कुमार सविता वेदपाल सिंह ,अमरपाल सिंह , रामगोपाल कुमरपाल जय किशन ,डॉक्टर के पी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,सभी विधानसभाओं में प्रचार रथ जाएगा- सीएम,बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया – सीएम,2017 से पहले यूपी में पलायन होता था- सीएम,2017 के बाद अपराधी पलायन कर रहे हैं-सीएम,डबल इंजन की सरकार विकास कार्य कर रही-CM,डबल इंजन की सरकार का लाभ जनता को मिला-CM,एक बार फिर जनता का आशीर्वाद चाहिए – सीएम।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट किया,कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमला बोला,लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे पर बोले सिद्धार्थनाथ,प्रियंका गांधी का यह नारा खोखला है- सिद्धार्थनाथ,खुद को कांग्रेस का CM चेहरा घोषित किया- सिद्धार्थनाथ,अगली सुबह खुद ही प्रियंका पीछे हट गईं- सिद्धार्थनाथ,प्रियंका जी अपना नारा सही साबित करें- सिद्धार्थनाथ।

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस, BSP नेताओं,कार्यकर्ताओं से मायावती की अपील, कोविड गाइडलाइन का पालन कर प्रचार करें-माया, 2022 में बसपा सरकार के लिए मेहनत करें- माया, मायावती ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, दूसरे चरण के 51 प्रत्याशियों की सूची जारी, 55 में से 51 प्रत्याशियों की सूची मायावती ने जारी की, हर पोलिंग बूथ को जिताना है,BSP को सत्ता में लाना है-माया। 

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,यूपी में अब पलायन नहीं हो रहा है– केशव,पलायन कराने वाले खुद पलायन कर गए- केशव,उत्तर प्रदेश में अब कानून का राज है– केशव,यूपी मतलब भाजपा सरकार–केशव मौर्या।

➡लखनऊ- पारा क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या, काकोरी निवासी संदीप की गोली मारकर हत्या, पारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर में हत्या की घटना, युवक की हत्याकर बदमाश मौके से फरार हुए। 

➡लखनऊ- विधानसभा के सामने निकाली गई परेड, गणतंत्र दिवस की परेड का रिहर्सल किया गया, परेड में अलग-अलग तरह की झांकियां शामिल रहीं, विधानसभा के सामने भारी संख्या में पुलिस तैनात। 

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी की वर्चुअल रैली आज,11.30 बजे संबोधित करेंगे इंद्रजीत सरोज,4 बजे पूर्व MLC मधु गुप्ता संबोधित करेंगी,4.15 बजे मीरा वर्धन वर्चुअली संबोधित करेंगी।

➡लखनऊ- सीएम योगी ने प्रचार रथों को रवाना किया,बीजेपी कार्यालय से प्रचार रथ रवाना किया गया,अनुराग ठाकुर,स्वतंत्रदेव सिंह,केशव मौर्य रहे मौजूद,प्रदेश की सभी विधानसभाओं में जाएगा प्रचार रथ।

➡लखीमपुर- किसान नेता राकेश टिकैत के दौरे का दूसरा दिन,तिकुनिया कौडियालाघाट गुरुद्वारा जाएंगे टिकैत,गुरुद्वारे में मृत किसानों के परिवार से मिलेंगे,हिंसा में समझौते पूरे न होने से चिंतित हैं टिकैत,टेनी गिरफ्तारी,नौकरी,घायलों को इमदाद नहीं दी जा सकी।

➡उन्नाव- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा, मौत की खबर सुनकर परिजनों में मचा कोहराम, बेकाबू ट्रक ने दो साइकिल सवार युवकों को कुचला, बदली पुरवा गांव के रहने वाले थे दोनों युवक, बांगरमऊ के गहर पुरवा गांव के पास की घटना। 

➡मुरादाबाद- सपा के नासिर कुरैशी सहित 60 अज्ञात पर केस दर्ज,  आदर्श आचार संहिता सहित कोविड-19 का उल्लंघन, देहात विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार हैं कुरैशी।

➡बदायूं- मीडियाकर्मियों को विधायक समर्थकों ने जमकर पीटा, अन्य समेत साथियों को विधायक समर्थकों ने पीटा, विधायक समेत 15 लोगों पर दर्ज  हुआ मुकदमा,  बिसौली से भाजपा विधायक हैं कुशाग्र सागर। 

➡महोबा- छेड़खानी से परेशान युवती ने लगाई फांसी,फांसी लगाकर पीड़िता ने की आत्महत्या,युवती की मौत से परिवार में मचा कोहराम,महोबकंठ थाना क्षेत्र के पहाड़िया का मामला।

➡दिल्ली- मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का इस्तीफा,भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया,उत्पल पर्रिकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया।

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया,भर्ती प्रक्रियाओं में युवाओं का भरोसा कायम करेंगे- प्रियंका,परीक्षाओं के आवेदन के लिए शुल्क नहीं लगेगा- प्रियंका,हर भर्ती का अपना कैलेंडर होगा – प्रियंका गांधी,भर्ती प्रक्रिया भ्रष्टाचार मुक्त,पारदर्शी बनेगी- प्रियंका,UP के युवाओं को मजबूत,उज्ज्वल भविष्य देंगे- प्रियंका।

➡दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान,खुद के विधानसभा चुनाव लड़ने पर बोलीं प्रियंका,चर्चा हो रही है अभी निर्णय नहीं लिया गया- प्रियंका,मेरे चुनाव लड़ने पर पार्टी में अलग-अलग राय- प्रियंका,चुनाव लड़ने पर जल्द फैसला लिया जाएगा- प्रियंका गांधी।

➡लखनऊ- सीएम योगी का अलीगढ़, बुलन्दशहर का दौरा,11.35 बजे पीएसी बटालियन अलीगढ़ पहुचेंगे सीएम,दीनदयाल चिकित्सालय में कोविड सम्बन्ध का निरीक्षण,सीएम योगी आदित्यनाथ मीडिया ब्रीफिंग करेंगे,रघुनाथ पैलेस अलीगढ़ में शामिल होंगे सीएम,1.40 बजे पुलिस लाइन बुलंदशहर पहुंचेंगे सीएम,दोपहर 3.10 बजे बुलंदशहर से रवाना होंगे सीएम,4.40 बजे एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे सीएम योगी।

➡लखनऊ- BJP कार्यालय से प्रचार रथ किया जाएगा रवाना,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिखाएंगे हरी झंडी,कुल 403 विधानसभा क्षेत्र में प्रचार रथ जाएगा,कार्ययोजनाओं को प्रचार रथ से पहुंचाया जाएगा,कार्यक्रम के दौरान केंद्रिय मंत्री अनुराग रहेंगे मौजूद,स्वतंत्र देव सिंह, केशव मौर्या रहेंगे मौजूद।

➡सहारनपुर- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का आगमन,आज सहारनपुर में चुनावी शंखनाद करेंगे स्वतंत्र देव,कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।

➡शामली- कैराना से आज बीजेपी करेगी चुनाव प्रचार का शंखनाद,बीजेपी के स्टार प्रचारक अमित शाह करेंगे प्रचार,घर घर जाकर बीजेपी के लिए मांगेंगे वोट,कैराना में पलायन से वापस लौटे व्यापारियों से मुलाकात करेंगे
फिर से कैराना पलायन के मुद्दे को हवा देगी भाजपा,4 परिवारों से मुलाकात करेंगे अमित शाह।

➡मुरादाबाद- 24 घंटे में 322 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले,बेकाबू कोरोना का आंकड़ा 2,200 के पार हुआ,जीआरपी एसआई समेत 313 कोरोना मरीज मिले,सरकारी,निजी लैब से आई रिपोर्ट में मरीज मिले,कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,265 हुई,सीएमओ डॉ.एम सी गर्ग ने दी जानकारी।

➡ललितपुर- 24 घण्टे में 103 नए कोरोना संक्रामित मरीज मिले,24 घण्टे 50 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर किया डिस्चार्ज,जिले में कुल 357 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या,संक्रमित 71 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत,ललितपुर मुख्य चिकित्साधिकारी ने दी जानकारी।

➡अलीगढ़- सपा के पूर्व विधायक ठा० राकेश सिंह ने किया नामांकन,छर्रा से टिकट कटने के बाद बरौली से बने निर्दलीय प्रत्याशी,लखनऊ से दिल्ली तक दौड़ने के बाद भी नहीं मिला टिकट,बरौली विधानसभा में टक्कर हुई रोचक।

➡दिल्ली- देश में तीसरे दिन कोरोना के 3 लाख से ज़्यादा नए केस,देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,37,704 नए केस,24 घंटे में कोरोना से 2,42,676 ठीक हुए 488 मौत हुई,कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 21,13,365 हुई,देश में कोरोना से कुल 4,88,884 लोगों की मौत हुई,देश में कोरोना से अब तक कुल 3,63,01,482 ठीक हुए। 

➡दिल्ली- दिल्ली में NCR में शीतलहर का सितम जारी,दिल्ली में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया,दिल्ली NCR में सुबह से हल्की बूंदाबांदी जारी,NCR में आज और कल भारी बारिश की संभावना,दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री का अनुमान,अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान,दिल्ली, राजस्थान, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान। 

➡दिल्ली- रैलियों को लेकर चुनाव आयोग की अहम बैठक आज,रैलियों पर जारी रोक को लेकर चुनाव आयोग की बैठक,रैलियों, जुलूसों आदि पर प्रतिबंध को लेकर फैसला लेगा,चुनावी रैलियों पर से रोक फिलहाल नहीं हटेगी- सूत्र,मुख्य चुनाव आयुक्त की बैठक 10.30 बजे शुरू होगी,आयोग की 11.30 बजे से स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक,चुनावी राज्यों के मुख्य सचिव,अधिकारियों के साथ बैठक। 

➡दिल्ली- कोरोना टीकाकरण को लेकर नई गाइडलाइन जारी,कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगेगी वैक्सीन-केंद्र,प्रिकॉशनरी डोज़ भी तीन महीने बाद लग सकती है- केंद्र,सभी राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को पत्र लिखा।


✴️कासगंज : भाजपाइयों ने गांवों में किया संपर्क, गिनाईं सरकार की योजनाएं ।
भारतीय जनता पार्टी के सामाजिक संपर्क अभियान के अन्तर्गत बुधवार को कासगंज विधानसभा के सोरों देहात मंडल के ग्राम करुआवारा, बरकुला, नगला काशी, बाबू नगला, नगला कृष्णा एवं सोरों नगर में अनुसूचित जाति बस्तियों में लाभार्थियों एवं ग्राम वासियों से जन संपर्क किया गया। इस दौरान लोों से विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इसा अवसर पर भाजपा जिला मंत्री केपी सिंह, दरवेश,महामंत्री सुमित कुमार, सुमित बाल्मीकि, धर्मेन्द्र, संजू दिवाकर,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।


➡लखनऊ- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का यूपी दौरा आज,आज दोपहर 1 बजे बिजनौर पहुंचेंगे जेपी नड्डा,दोपहर 1.30 नगीना मुजफ्फरनगर में लेंगे बैठक,विधानसभा पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे,दोपहर 3 बजे गजरौला पहुंचेंगे अध्यक्ष जेपी नड्डा,सांसद कंवर सिंह तंवर के आवास पर होगी बैठक,अमरोहा, मुरादाबाद, मेरठ के पदाधिकारियों की बैठक।


➡लखनऊ- आज से बीजेपी का चुनाव प्रचार अभियान शुरू होगा,बीजेपी मुख्यालय से प्रचार रथों को किया जाएगा रवाना,सीएम योगी आदित्यनाथ प्रचार रथों को रवाना करेंगे,आज सुबह 9.30 बजे पार्टी मुख्यालय से रवाना करेंगे,,प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,केशव मौर्य रहेंगे मौजूद,प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर भी रहेंगे मौजूद।


➡लखनऊ- यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह आज सहारनपुर में,स्वतंत्र देव सिंह आज सहारनपुर में प्रवास पर रहेंगे,देवबंद में घर-घर जनसम्पर्क करते हुए प्रचार करेंगे,2 बजे रामपुर मनिहारन, सहारनपुर में जनसम्पर्क,4 बजे सहारनपुर महानगर में घर-घर जनसम्पर्क।


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पीसी आज,दोपहर 1 बजे अखिलेश यादव करेंगे प्रेसवार्ता,पार्टी कार्यालय में दोपहर 1 बजे से प्रेसवार्ता।


➡मेरठ- गृह मंत्री अमित शाह का शामली,मेरठ दौरा आज,दोपहर 2.30 बजे घर-घर जनसंपर्क अभियान,कैराना में पलायन से लौटे परिवारों से मिलेंगे,शामली,बागपत के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक,शामली के होटल आर्किड में अमित शाह की बैठक,बजे 5.15 बजे मेरठ पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह।


➡कौशाम्बी-डिप्टी सीएम केशव मौर्य का सिराथू दौरा आज,उम्मीदवार घोषित होने के बाद सिराथू का पहला दौरा,कौशांबी जिले में पड़ती है सिराथू विधानसभा सीट,शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे डिप्टी सीएम,ग्राम प्रधानों के साथ भी मुलाकात करेंगे केशव मौर्य।


➡रायबरेली- मतदान की तारीखों का ऐलान होने के बाद अलर्ट,जिला प्रशासन मतदान निपटाने के लिए जुट गई है,पुलिस प्रशासन ने कई लोगों पर की कार्रवाई,चुनावों में गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित किया,चिन्हित कर शांतिभंग में पाबन्द कर दिया,शातिर अपराधियों को गुंडा एक्ट में पाबन्द कर दिया,जेल भेजने के साथ तीन दर्जन लोगों को जिला बदर किया,साथ ही 90 प्रतिशत लाइसेंसी शस्त्रों को जमा करा लिया।


➡अलीगढ़- CM योगी आदित्यनाथ का अलीगढ़ दौरा आज,सुबह 11 बजे अलीगढ़ पहुंचेंगे सीएम योगी,रघुनाथ पैलेस में सीएम योगी करेंगे बैठक,कोविड नियंत्रण पर कार्यक्रम का लेंगे जायजा।


➡बुलंदशहर- सीएम योगी आदित्यनाथ आज बुलंदशहर आएंगे,दोपहर एक बजे बुलंदशहर पहुंचेंगे सीएम योगी,भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम की पुष्टि की।


➡दिल्ली- बीजेपी ने यूपी के लिए तीसरी सूची जारी की, बीजेपी ने यूपी में 85 टिकट जारी किए, हाथरस से अंजुला माहौर को बीजेपी का टिकट, सादाबाद से रामवीर उपाध्याय को बीजेपी का टिकट, सिकंदराराऊ से वीरेंद्र सिंह राणा को बीजेपी का टिकट, टूंडला से प्रेमपाल धनगर,जसराना से मानवेंद्र सिंह लोधी, फिरोजाबाद मनीष असीजा,शिकोहाबाद से ओम प्रकाश वर्मा,  सिरसागंज से हरिओम यादव,कासगंज से देवेंद्र सिंह लोधी,  अलीगंज से सत्यपाल सिंह राठौर,एटा से विनय वर्मा डेविड,  मैनपुरी से जयवीर सिंह,भोगांव से राम नरेश अग्निहोत्री,  पीलीभीत से संजय गंगवार,बरखेड़ा से स्वामी प्रवक्ता,  नंद पूरनपुर सुरक्षित से बाबूराम पासवान को BJP का टिकट,  बीसलपुर से विवेक वर्मा,जलालाबाद से हरि प्रकाश वर्मा,  तिलहर से सलोना, ददरौल से मानवेंद्र सिंह बीजेपी प्रत्याशी, पलिया से रोमी साहनी को फिर से BJP का टिकट मिला, निघासन से शशांक वर्मा,गोला से अरविंद गिरि प्रत्याशी, श्रीनगर सुरक्षित से मंजू त्यागी,धौरहरा से विनोद शंकर अवस्थी,  लखीमपुर से योगेश वर्मा,कस्ता सुरक्षित से सौरभ सिंह सोनू,  मोहम्मदी से लोकेंद्र प्रताप,हरगांव से सुरेंद्र राही को टिकट, लहरपुर से सुनील वर्मा,सेवता से ज्ञान तिवारी को टिकट, महमूदाबाद से आशा मौर्या, मिश्रिख से राम कृष्ण प्रत्याशी, सवायजपुर से मानवेंद्र प्रताप, शाहाबाद से रजनी तिवारी, हरदोई से नितिन अग्रवाल ,गोपामऊ से श्याम प्रकाश प्रत्याशी, सांडी से प्रभास वर्मा, बिलग्राम मल्लावां से आशीष सिंह आशू, बालामऊ सुरक्षित से रामपाल वर्मा को बीजेपी का टिकट, संडीला से अलका अर्कवंशी, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, सफीपुर से बम्बालाल दिवाकर,मोहान से बृजेश रावत, उन्नाव से पंकज गुप्ता,पुरवा से अनिल सिंह को टिकट, रायबरेली में कांग्रेस से आए दोनों विधायकों को टिकट, हरचंद्रपुर से राकेश सिंह, रायबरेली से अदिति सिंह प्रत्याशी, अमृतपुर से सुशील शाक्य, फर्रूखाबाद से सुनील दत्त प्रत्याशी, भोजपुर से नागेंद्र राठौर, छिबरामऊ से अर्चना पांडे प्रत्याशी, तिरवा से कैलाश चंद्र राजपूत को बीजेपी का टिकट, कन्नौज से पूर्व आईपीएस असीम अरुण को टिकट, इटावा से सरिता भदौरिया,बिधूना से रिया शाक्य को टिकट, दिबियापुर से लाखन सिंह,अकबरपुर रनिया से प्रतिभा शुक्ला, सिंकदरा से अजीत पाल, बिल्हौर से राहुल सोनकर प्रत्याशी, बिठूर से अभिजीत सांगा, कल्याणपुर से नीलिमा कटियार, गोविंदनगर के सुरेश मैथानी,सीसामऊ से सलिल बिश्नोई, आर्यनगर से सुरेश अवस्थी, किदवईनगर से महेश त्रिवेदी, कानपुर कैंट से रघुनंदन भदौरिया, महराजपुर से सतीश महाना, माधौगढ़ से मूलचंद्र निरंजन, उरई सुरक्षित से गौरीशंकर वर्मा, बबीना से राजीव पारीक्षा, झांसी नगर से रवि शर्मा प्रत्याशी, ललितपुर से रामरतन कुशवाहा,महरौनी सुरक्षित से मनोहर लाल मन्नू, राठ से मनीषा अनुरागी को टिकट,महोबा से राकेश गोस्वामी, चरखारी से बृजभूषण राजपूत, बबेरू से अजय पटेल प्रत्याशी, नरैनी से ओम मणि वर्मा, बांदा से प्रकाश द्विवेदी को टिकट, फतेहपुर से विक्रम सिंह,अयाहशाह से विकास गुप्ता को टिकट, हुसैनगंज से धुन्नी सिंह, खागा सुरक्षित से कृष्णा पासवान। 


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, कैराना में पलायन रुक गया– सीएम योगी, अपराधियों के मन में भय पैदा किया– सीएम, युवाओं को रोजगार मिला, प्रदेश आगे बढ़ा- सीएम, बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ मिला– सीएम, बीजेपी ने जो कहा वो करके दिखाया– सीएम, निवेश की संभावनाओं को आगे बढ़ाया– सीएम योगी, सीएम योगी का MSME उद्मियों से संवाद कार्यक्रम, केंद्र की 50 योजनाओं में यूपी नंबर वन– सीएम, 1 करोड़ 61 लाख लोगों को रोजगार मिला- सीएम, बीजेपी शासन में कानून व्यवस्था बेहतर हुई- सीएम, 2017 के बाद प्रदेश की तस्वीर बदली- सीएम योगी, आज कैराना में विकास के कार्य हो रहे हैं– सीएम, दंगाई अब जान की भीख मांग रहे हैं- सीएम योगी, मेडिकल डिवाइस पार्क हम बनाने जा रहे हैं- सीएम, नोएडा में फिल्म सिटी का निर्माण हो रहा– सीएम, बिना भेदभाव के 24 घंटे बिजली मिल रही– सीएम, रैपिड मेट्रो का काम युद्धस्तर पर जारी है– सीएम। 


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, हमने यूपी के विकास का संकल्प लिया था– सीएम, 2017 में जो वादे किए हमने पूरे किए- सीएम योगी, आज दंगाइयों की फोटो चौराहों पर लगी है – सीएम, पिछली सरकार में CM, मंत्री अपना घर बनाते थे-CM, BJP सरकार ने गरीब परिवारों को आवास दिए– सीएम, 55 लाख मीट्रिक टन धान किसानों से खरीदा- सीएम, बीजेपी सरकार कानून के राज के लिए जरूरी है- CM


➡लखनऊ- STF ने अवैध शत्र बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की, गिरोह के दो बदमाशों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया, हरप्रीत सिंह और हरपाल सिंह को एसटीएफ ने पकड़ा, तमंचा,कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद, शाहजहांपुर से संचालित अवैध फैक्ट्री का हुआ खुलासा। 


➡लखनऊ- सपा में तीसरे चरण की सीटों पर अंतिम मंथन, प्रोफेसर रामगोपाल के साथ अखिलेश की मीटिंग जारी, सपा कार्यालय में प्रत्याशियों को लेकर मीटिंग, जारी कुछ प्रत्याशियों के नाम बदल सकती है सपा, सेंट्रल यूपी की सीटों पर टिकट आज फाइनल होगा। 


➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, यूपी में कोविड के 16142 नए केस मिले, 24 घंटे में लखनऊ में कोविड के 2290 केस, नोएडा में 1465,मेरठ में 1020 नए कोविड केस, 24 घंटे में यूपी में कोरोना से 22 लोगों की मौत। 


➡लखनऊ- भारतीय अंबेडकर महासभा के लोगों ने BSP ज्वाइन की, BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के कराई ज्वाइनिंग, सपा,कांग्रेस के नेताओं,कार्यकर्ताओं ने बसपा ज्वाइन की। 


➡लखनऊ- कई सामाजिक संगठन आज भाजपा में शामिल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का बयान, सभी संगठन के नेताओं का भाजपा में स्वागत- सिंह, योगी जी और BJP की विचारधारा को मजबूत करें- सिंह। 


➡लखनऊ- कोविड टीकाकरण में लखनऊ ने बनाया रिकॉर्ड, 68 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण, सबसे अधिक टीकाकरण कराने वाला जिला लखनऊ, प्रयागराज में 67 लाख,आजमगढ़ में 59 लाख टीकाकरण।


➡बुलंदशहर- बिना अनुमति के चुनावी कार्यक्रमों का आयोजन, आचार संहिता, कोविड नियमों की धज्जियां उड़ी, सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हुए शामिल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यक्रम कराया बन्द, चुनाव प्रचार के लिए मंगाई गई सामग्री जब्त की, मैरिज होम संचालक समेत सैकड़ों लोगों FIR दर्ज, खुर्जानगर कोतवाली के मुंडाखेड़ा चौराहे का मामला।  


➡गाजियाबाद- 2 शातिर ठग 28 लाख कैश के साथ अरेस्ट, पुलिस ने ठगों से 10 मोबाइल बरामद किए, सोने का चूरा बेचने के नाम पर करते थे ठगी, भोपाल के सुनार को ठगी कर लगाया था चूना, गाजियाबाद कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी।


➡गाजियाबाद- पहले चरण के लिए जिले में नामांकन हुए खत्म, 5 विधानसभाओं से 73 उम्मीदवारों ने किए नामांकन, साहिबाबाद-गाजियाबाद विधानसभा से 18-18 प्रत्याशी, मुरादनगर में 16 नामांकन, मोदीनगर में 8 नामांकन, 24 जनवरी को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 27 जनवरी को प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे।


➡फिरोजाबाद- संदिग्ध हालत में घर में दम्पति का मिला शव, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कल देर रात पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा, मृतक महिला के गले पर मिले चोट के निशान, उत्तर थाना क्षेत्र के विभग नगर का मामला। 


➡एटा- लोगों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया, रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ प्रदर्शन, बारिश में लोगों का सड़क पर निकलना है दूभर, वोट उसी को देंगे जो कराएगा सड़क सही-ग्रामीण, विकासखंड सकीट के कुल्ला हवीबपुर का मामला।  


➡उन्नाव- अन्ना जानवरों से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में बंद किए अन्ना जानवर, शिकायत करने के बाद भी अधिकारी बने अंजान, भूख प्यास से परेशान अन्ना मवेशी स्कूल में बंद, बेहटा मुजावर थाने के गौरिया कला का मामला।  


➡गोरखपुर- युवक की गोली मारकर हत्या का मामला, पुलिस ने हत्या आरोपी को किया गिरफ्तार, दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने की थी हत्या, हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल बरामद, कैंट क्षेत्र की कचहरी की पार्किंग का मामला। 


➡बाराबंकी- नाली के विवाद में दबंगों ने महिलाओं को पीटा, दबंगों के हमले से 12 साल की किशोरी हुई घायल, पीड़ित पिता ने पुलिस को दी शिकायत, घायल किशोरी CHC सिरौलीगौसपुर में भर्ती, कोतवाली बदोसराय के बरदरी गांव का मामला। 


➡बुलंदशहर-  से इस वक्त की बड़ी खबर, भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने सपा छोड़ी, गुड्डू पंडित ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ा, डिबाई सीट से टिकट नहीं मिलने पर सपा छोड़ी, डिबाई से शिवसेना के टिकट चुनाव लड़ेंगे गुड्डू पंडित। 


➡इटावा- शातिर चोरों ने बैंक में 2 लाख रुपए पार किए, बैंक में व्यापारी 9 लाख कैश जमा करने पहुंच था, कैश काउंटर से चोरों ने 2 लाख रुपए उड़ाए, सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश हुई तेज, भर्थना कोतवाली के स्टेट बैंक शाखा का मामला। 


➡लखीमपुर- किसान नेता राकेश टिकैत का बयान, 2 दिन जिले में रुककर चीजे जानेंगे-टिकैत, तिकुनिया पीड़ित परिवार से कल मिलेंगे-टिकैत, DM-SP से मिलकर जानकारी लेंगे- टिकैट। 


➡उन्नाव- जिले के कई थानाध्यक्षों के CUG नंबर स्वीच ऑफ, कई चौकी इंचार्जों के भी सीयूजी नंबर स्वीच ऑफ, चुनाव के समय फोन बंद होना बड़ी लापरवाही, चुनाव को लेकर जिले की पुलिस बनी लापरवाह। 


➡अमेठी- 2 बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर हुई मौत, बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल,  मोहनगंज कोतवाली के लोधवरिया की घटना। 


➡दिल्ली- संदिग्ध हालत में युवक ने खुद को लगाई आग, सुप्रीम कोर्ट गेट नंबर 1 के बाहर का मामला, राजभर गुप्ता नाम के शख्स ने खुद को आग लगाई, घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, आग लगने के कारणों की जांच पुलिस कर रही। 


➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट, 'नए यूपी' की जनता प्रगति चाहती है-CM, जनता पलायन नहीं, प्रगति चाहती है-CM, 'दंगा मुक्त प्रदेश' जनता का संकल्प है-CM, 'सपा मुक्त प्रदेश' जनता का संकल्प है-CM।


➡लखनऊ- चोरों से भिड़ गई महिला असिस्टेंट प्रोफेसर, घर में घुसे चोरो से भिड़ गई महिला प्रोफेसर, हथौड़ा मारकर चोरों ने महिला को किया घायल, 6 लाख रुपए,लाखों के जेवरात लेकर चोर फरार, गोमती नगर विस्तार के गीतापुरी कॉलोनी की घटना।


➡पीलीभीत- खबर छपने से नाराज प्रधान की खुलेआम गुंडई, पत्रकार के घर दर्जन भर गुंडे लेकर की चढ़ाई, लाठी डंडों,तलवारों सहित हतियारों से लैस गुंडे पहुंचे, भीड़ इकट्ठा होने पर फरार हुआ प्रधान और गुंडे, थाना बरखेड़ा इलाके के भोपतपुर गांव का मामला।


➡गोरखपुर- कार्य में लापरवाही बरतने पर जीडीए VC की कार्रवाई, आवासीय योजना पत्रकारपुरम की धीमी प्रगति पर नाराजगी, अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को बदला, ठेकेदारों पर 25-25 हज़ार का जुर्माना भी लगाया, राप्तीनगर में मानबेला में बन रही है आवासीय योजना।


➡बुलंदशहर- कांग्रेस जिलाध्यक्ष और जिला महामंत्री ने दिया इस्तीफा, टिकट बंटवारे से खफा थे कांग्रेस जिलाध्यक्ष,जिला महामंत्री, टिकट बंटवारे में पार्टी के सीनियर लीडर्स की उपेक्षा का आरोप, जिलाध्यक्ष अनूपशहर सीट से टिकट के भी थे दावेदार।


➡आगरा- सपना के प्रोग्राम में प्रोटोकॉल की उड़ीं धज्जियां, प्रोग्राम के दौरान उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़, पूरी रात चला प्रोग्राम,पुलिस को नहीं लगी भनक, प्रोग्राम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ताजगंज के KNCC का बताया जा रहा है वीडियो।


➡आगरा- आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, घने कोहरे के चलते ट्रक में जा घुसी कार, कार में सवार थे एक ही परिवार के 5 लोग, हादसे में कार चला रहे शख्स की मौके पर मौत, चार गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, फतेहाबाद के एक्सप्रेस वे 36 माइल स्टोन का मामला।


➡बांदा- रेलवे प्रशासन की घोर लापरवाही आई सामने, घायल अवस्था में काफी देर तक तड़पता रहा युवक, हेल्प डेस्क से नदारद रहे रेलवे के सुरक्षाकर्मी, यात्रियों ने घायल को पहुंचाया जिला अस्पताल, बांदा रेलवे स्टेशन का मामला।


➡कानपुर देहात- बुखार से पीड़ित महिला की हालत गंभीर, उपचार के दौरान महिला की हुई मौत, महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम, थाना राजपुर क्षेत्र के दमनपुर का मामला।


➡ललितपुर- मृतकों को भी कई महीने बाद लगाई जा रही वैक्सीन, मृतक के बेटे के मोबाइल पर मैसेज आने पर खुलासा, बेटे ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप, तालबेहट के सीएचसी तालबेहट-1 का मामला।


➡ललितपुर- ग्राम प्रधान पुत्र की गोली मारकर हत्या, स्कार्पियो गाड़ी में सवार था प्रधान पुत्र, नाराहट क्षेत्र के गोना तिराहा का मामला।


➡बांदा- बोलेरो से पुलिस ने 8 लाख रुपए किए बरामद, BJP झंडा लगी बोलेरो पुलिस ने किया बरामद, चुनाव के मद्देनजर की जा रही थी चेकिंग, देहात कोतवाली गेट के सामने का मामला।


➡दिल्ली- देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी, देश में 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा मामले, लगातार दूसरे दिन 3 लाख से ज़्यादा केस, महाराष्ट्र में 46197, कर्नाटक में 47754 केस, दिल्ली में 12306,केरल में 46387 नए केस, तमिलनाडु में 28561,गुजरात में 24485 केस, यूपी में 18554, बंगाल में 10959 नए केस, आंध्र प्रदेश में 12615,असम में 7929 केस, जम्मू कश्मीर में 5992,गोवा में 3390 केस, बिहार में 3475, हिमाचल में 2368 नए केस।


➡दिल्ली- दिल्ली में कोहरे और ठंड से आज भी राहत नहीं, NCR में अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना, 21, 22 और 23 जनवरी को तेज बारिश हो सकती, मौसम विभाग का दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी, 22 जनवरी के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया, दो दिनों में उत्तर भारत में घना कोहरा रह सकता।


➡दिल्ली- देश में 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस, देश में 24 घंटे में कोरोना के 317532 नए केस, देश में 24 घंटे में कोरोना से 491 मौतें हुई, देश में कोरोना के एक्टिव मरीज 19,24,051, देश में कोरोना से अबतक 487693 मौतें हुई, देश में कोरोना का रिकवरी रेट 93.69% पहुंचा, दैनिक संक्रमण दर 16.41%, एक्टिव केस 5.03%।


➡दिल्ली- अमर जवान ज्योति पर राहुल गांधी का ट्वीट, अमर ज्योति को आज बुझा दिया जाएगा-राहुल, दु:ख की बात है कि उसे बुझा दिया जाएगा-राहुल, वीर जवानों के लिए जलती थी अमर ज्योति-राहुल।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन