समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

18 जनवरी 2022

➡️लखनऊ- आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा की, पहले चरण की 20 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित, एत्मादपुर से सुमित जाटव,खेरागढ़ से बनवारी लाल शर्मा, बरौली से सुनीता शर्मा,छर्रा से सुशील कुमार बघेल, कोल से मनोज शर्मा,अनूपशहर से हरेंद्र सिंह प्रत्याशी, सिकंदराबाद से जगवीर प्रधान,गाजियाबाद से ललित यादव, हापुड़ से वीरपाल सिंह,बलदेव से जीवन लाल जाटव, गोवर्धन से अनंत कौशिक,मथुरा से कृष्णा शर्मा प्रत्याशी, हस्तिनापुर से अनमोल,किठौर से राहुल आप प्रत्याशी, सरधना से संजय गुप्ता,सिवालखास से कुलदीप उर्फ कल्याण, चरथावल से यावर रोशन,खतौली से फिरदौस खान प्रत्याशी, मुजफ्फरनगर से आभा शर्मा,कैराना से अमित शर्मा प्रत्याशी, ट्वीट कर आप सांसद संजय सिंह ने दी शुभकामनाएं।

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े जारी, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 14,803 नए मरीज, प्रदेशभर में 14,803 नए कोरोना के केस मिले, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या एक लाख पार, प्रदेशभर में कोरोना के 1,01,114 एक्टिव केस, राजधानी लखनऊ में 2173 नए कोरोना मरीज, गौतम बुद्ध नगर में 1262 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में बीते 24 घंटे में 12 मरीजों की मौत।

➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, यूपी में कोरोना के 14803 नए केस मिले, 24 घंटे में लखनऊ में 2173 नए केस मिले, कोरोना से यूपी में 12 मरीजों की मौत हुई, नोएडा में 1262,गाजियाबाद में 909 नए केस, मेरठ में 909,वाराणसी में 672 नए कोविड केस।

➡️लखनऊ- BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने ट्वीट किया, 10 राजनीतिक दलों ने BSP को समर्थन दिया- सतीश मिश्रा, सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए विचारधारा के साथ हैं- सतीश, साथ बढ़ने और काम करने का संकल्प लिया- सतीश मिश्रा

➡️लखनऊ- दीपिका खत्री के फैशन कलेक्शन को मिली बड़ी पहचान, फ्रेंकफर्ट फैशन लाउंज-2022 में कलेक्शन का चयन हुआ, अंतर्राष्ट्रीय पटल पर खादी,चिकनकारी को पहचान मिली, जर्मनी की फ्रेंकफर्ट फैशन लाउंज संस्था ने दिया सम्मान।

➡️लखनऊ- सपा ने प्रचार के लिए सहयोगियों की लिस्ट जारी की, प्रचार के लिए विधानसभा वार सहयोगियों की सूची, सपा के यूथ विंग के कार्यकर्ता करेंगे घर-घर प्रचार, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सूची जारी की।

➡️लखनऊ- अलीगढ़ में बस और ट्रक में टक्कर मामला, सीएम योगी ने घटना पर दुख व्यक्त किया, मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, घायलों का समुचित इलाज कराया जाए- CM

➡️लखनऊ- मंत्री बृजेश पाठक ने शिया धर्मगुरू से मुलाकात की, मौलाना यासूब अब्बास से मिले मंत्री बृजेश पाठक, यासूब अब्बास के नक्खा़स आवास पर हुई मुलाकात।

➡️लखनऊ- आरएलडी ने 2 प्रत्याशियों की सूची जारी की, सिवालखास से गुलाम मोहम्मद आरएलडी प्रत्याशी, मेरठ कैंट से मनीषा अहलावत आरएलडी प्रत्याशी।

➡️लखनऊ- बीजेपी ने 2 प्रत्याशियों की सूची जारी की, बहेड़ी से छत्रपाल गंगवार बीजेपी प्रत्याशी बने, भोजीपुरा से बहोरन लाल मौर्य बीजेपी प्रत्याशी।

➡️लखनऊ- लखनऊ जिला कोर्ट 2 दिन के लिए बंद, बढ़ते कोरोना को देखते कोर्ट बंद की गई, जिला कोर्ट परिसर में सेनिटाइजेशन होगा।

➡️रामपुर- रामपुर की 3 विधानसभा सीटों पर सपा प्रत्याशी घोषित, मिलक शाहाबाद विधानसभा से विजय सिंह, बिलासपुर विधानसभा से सरदार अमरजीत सिंह, चमरौआ विधानसभा से नसीर खान उम्मीदवार।

➡️कानपुर- घाटमपुर एसडीएम कोर्ट के पैरोकार ने ली घूस, पैरोकार उमेश कुमार का घूस लेते वीडियो वायरल, जमानत देने के एवज में घूस ले रहा था उमेश कुमार, घाटमपुर एसडीएम कोर्ट कार्यालय का मामला।

➡️शाहजहांपुर- समाजवादी पार्टी ने 6 प्रत्याशियों की घोषणा की, शाहजहांपुर की 6 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी, नगर विधानसभा से तनवीर खां प्रत्याशी घोषित, कटरा विधानसभा से राजेश यादव प्रत्याशी घोषित, तिलहर सीट से रोशन लाल वर्मा सपा प्रत्याशी बने, पुवायां से उपेंद्र पाल को सपा ने प्रत्याशी बनाया है, ददरौल विधानसभा से राजेश वर्मा प्रत्याशी घोषित, जलालाबाद से नीरज मौर्या को सपा ने प्रत्याशी बनाया।

➡️मुरादाबाद- बिलारी विधानसभा सीट पर BJP प्रत्याशी का विरोध, प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, लगातार 2 दिन से बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे हैं विरोध, यादव बाहुल्य सीट पर सैनी को टिकट देने से नाराज, बीजेपी कार्यकर्ता टिकट बदलने की मांग कर रहे हैं।

➡️पीलीभीत- पाइप लाइन डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट में दबंगों ने महिला पर चढ़ाई ट्रैक्टर, ट्रैक्टर चढ़ने से महिला की हालत गंभीर, परिजनों ने महिला को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, महिला पर ट्रैक्टर चढ़ाने का वीडियो वायरल, पूरनपुर के नवदिया मुजफ्फरनगर का मामला।

➡️चंदौली- सैयदराजा पुलिस ने गौ तस्करी का किया भंडाफोड़, गौ तस्करी के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 कंटेनर से 44 गौवंशों को किया बरामद, आरोपियों के पास से कट्टा, कारतूस बरामद, चंदौली के कमरौर एरिया से की गिरफ्तारी।

➡️बरेली- आदर्श आचार संहिता के बाद भी लगे होर्डिंग्स, आचार सहिंता का हो रहा खुलेआम उल्लंघन, कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन के लगे होर्डिंग्स, आम आदमी पार्टी के भी लगे पोस्टर,होर्डिंग्स, सुभाष नगर थाना क्षेत्र में लगे हैं होर्डिंग्स।

➡️रायबरेली- SP ऑफिस  में शव रखकर प्रदर्शन, परिजनों और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, दबंगों पर लगाया हत्या का आरोप, दबंगों के पीटने से हुई कमलेश की मौत, खीरो थाना क्षेत्र के रामनगर का मामला।

➡️लखीमपुर- गन्ने के खेत में महिला शव मिलने का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ मौत का खुलासा, महिला की गला दबाकर की गई दर्दनाक हत्या, मितौली इलाके में मिला था महिला का शव।

➡️जौनपुर- बंदर के धक्के से सड़क पर गिरा दुकानदार, सड़क पर गिरे दुकानदार को ट्रक ने रौंदा, ट्रक क नीचे आने से दुकानदार की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुंगराबादशाहपुर के कस्बे का मामला।

➡️सीतापुर- कार चोरी की वारदात CCTV में हुई कैद, पुलिस ने कार चोरी का नहीं दर्ज किया मुकदमा, महिला ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, शहर कोतवाली के सिविल लाइन का मामला।

➡️संभल- पुलिस का शस्त्र माफियाओं के खिलाफ अभियान, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 32 अवैध हथियार बरामद, 3 थानों की पुलिस ने मामले में की कार्रवाई।

➡️चित्रकूट- युवती से गैंगरेप के बाद हत्या का मामला, मामले में 3 आरोपियों को किया गया अरेस्ट, CBCID कर रही है मामले की जांच-पड़ताल, बहिलपुरवा थाने के सेमरदहा गांव का मामला।

➡️वाराणसी- वाराणसी में फूटा कोरोना बम, कोरोना के 629 नए मामले मिले, एक्टिव मामलों की संख्या 4540 हुई, कोरोना का संक्रमण दर 8 % हुआ, कोरोना के 1804 मरीज हुए स्वस्थ।

➡️सुल्तानपुर- आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, जिलाध्यक्ष डॉ संदीप शुक्ला सुभासपा में शामिल, अरविंद राजभर ने दिलाई पार्टी की सदस्यता, लखनऊ में दिलाई पार्टी की सदस्यता।

➡️प्रतापगढ़- शार्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, आसपास के दुकानदारों में मची भगदड़,  फायर ब्रिगेड ने आग पर पाई काबू, नगर कोतवाली के भंगवा चुंगी का मामला।

➡️लखीमपुर- खाताधारकों के लाखों रुपए गबन करने का मामला, डीएम ने बैठक के बाद बैंक कर्मी को किया बर्खास्त, सम्पूर्णानगर के DCB बैंक में तैनात था कर्मी मुकेश।

➡️फतेहपुर- महरहा नाले में मिला युवक का शव, शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, परिजनों ने मृतक युवक की शिनाख्त की, बिंदकी थाने के महरहा नाले का मामला।

➡️बांदा- संदिग्ध हालत में युवती की मौत, युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने कहा मानसिक रोगी थी मृतिका, चिल्ला थाना के गुगौली गांव का मामला।

➡️लखीमपुर- पुलिस ने चरस के साथ 3 तस्करों को किया अरेस्ट, आरोपियों के पास से 10 किलो चरस बरामद, हैदराबाद पुलिस और SOG ने की संयुक्त कार्रवाई।

➡️बरेली- पुलिस ने चरस के साथ 2 लोगों को किया अरेस्ट, आरोपियों के पास से 2 तमंचे,कारतूस,चाकू बरामद, सीबीगंज थाना क्षेत्र के सरायतल्फ़ी का मामला।

➡️फतेहपुर- पुलिस ने 25 हजार के इनानी बदमाश गिरफ्तार, कई महीने से लापता बदमाश को किया अरेस्ट, थरियांव पुलिस ने वाहन चोर को किया अरेस्ट।

➡️मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में फूटा कोरोना बम, जिले में कोरोना के 332 नए मामले मिले, कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2528 हुई।

➡️दिल्ली- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान, UPA सरकार में हुई एंट्रिक्स-देवास डील-वित्त मंत्री, भारत के खिलाफ धोखाधड़ी- निर्मला सीतारमण, निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस से मांगा जवाब, 'तत्कालीन UPA सरकार ने सौदे का जानकारी नहीं थी', सौदे की खबर कैबिनेट को भी नहीं दी थी-निर्मला, 'आज मोदी सरकार कई अंतर्राष्ट्रीय अदालतों में लड़ रही', 'UPA सरकार के लालच के चलते अदालतों में लड़ रहे हैं', कांग्रेस के लिए घोटाला किया गया- निर्मला सीतारमण, रक्षा मंत्रालय के बैंड को निजी कंपनी को बेचा गया-निर्मला

➡️दिल्ली- बीजेपी मुख्यालय में कोर ग्रुप की बैठक जारी, गृह मंत्री अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान मौजूद है, सीएम योगी आदित्यनाथ भी बैठक में मौजूद, यूपी के दोनों डिप्टी CM भी बैठक में मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद हैं, साथी दलों की सीटों पर पहले ही हो चुका मंथन, तीसरे,चौथे और 5वें फेज के उम्मीदवारों पर मंथन।

➡️दिल्ली- देशभर में सामुदायिक रसोई की मांग का मामला, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिए निर्देश, 'सामुदायिक रसोई बनाने पर मॉडल प्लान तैयार करें', राज्यों से दो हफ्ते में आंकड़े और सुझाव देने को कहा, 'पार्टियां चुनाव में कई चीजें मुफ्त देने की बात करती हैं', पर मजबूरों की भूख शांत करने पर ध्यान नहीं देतीं-SC

➡️दिल्ली- गणतंत्र दिवस पर कोई विदेशी मुख्य अतिथि नहीं होगा- सूत्र, कोरोना की वजह से विदेशी मुख्य अतिथि नहीं होंग शामिल, कोई विदेशी मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल नहीं होगा- सूत्र, 5 मध्य एशियाई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को निमंत्रण भेजा गया था, कोरोना के चलते इसे रद्द कर दिया गया है- सूत्र

➡️दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को पत्र जारी किया, केंद्र का सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश, केंद्र सरकार ने टेस्टिंग को तुरंत बढ़ाने के निर्देश दिए, हॉटस्पॉट,घनी आबादी वाले क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाने को कहा, टेस्टिंग तुरंत रणनीतिक तरीके से बढ़ाने पर जोर दें-केंद्र

➡️दिल्ली- दिल्ली में कोरोना के 11684 नए केस आए, बीते 24 घण्टे में कोरोना के 11684 नए केस, दिल्ली में बीते 24 घंटे में 38 मरीजों की मौत, दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 22.47% हुआ, दिल्ली में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 78112 हुई।

➡️दिल्ली- कोरोना काल में सबसे ज्यादा बिक्री वाली दवा DOLO-650, DOLO-650 ने बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़े, बुखार की इस दवा ने बिक्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, मार्च 2020 के बाद से 567 करोड़ रुपए की बिक्री हुई।

➡️दिल्ली- पॉर्न वीडियो केस में पूनम पांडे को SC से मिली राहत, SC ने पूनम पांडे की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई, SC ने पूनम की ज़मानत याचिका पर नोटिस जारी किया, बॉम्बे HC से ज़मानत न मिलने पर SC में अर्जी दाखिल की है।

➡️दिल्ली- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का लाइव संवाद, सोशल मीडिया के जरिए संवाद कर रहीं प्रियंका, महिलाओं का नकारा जाता है- प्रियंका गांधी, हम महिलाओं को आगे लाना चाहते हैं-प्रियंका, हम सकारात्मक राजनीति करना चाहते-प्रियंका

➡️दिल्ली- छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल का कल यूपी दौरा, CM भूपेश बघेल कल लखनऊ का दौरा करेंगे, लखनऊ में कल 3 बजे भूपेश बघेल की प्रेसवार्ता।

➡️दिल्ली- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेसवार्ता, थोड़ी देर में प्रेसवार्ता करेंगी निर्मला सीतारमण, बड़े राहत पैकेज का एलान कर सकती हैं निर्मला।


✴️आगरा : मलिन बस्तियों में आंगनबाड़ी करेंगी बच्चों की कोरोना से रक्षा
-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दी कोविड से बचाव की किट, उपयोग करने के तरीके बताए
-थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर पर दिया प्रशिक्षण ।
बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से मलिन बस्तियों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बच्चों की रक्षा करेंगी। कोविड की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट नरेश पारस ने बच्चों को सुरक्षित करने की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने कालिंदी विहार स्थित कांशीराम आवास योजना और इंदिरा नगर मारवाड़ी बस्ती की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया।
कालिंदी विहार कांशीराम आवास योजना तथा इंदिरा नगर मारवाड़ी बस्ती की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) संस्था के कंसलटेंट नरेश पारस ने सैनेटाइजर, थर्मल स्कैनर, ऑक्सीमीटर तथा थर्मामीटर की किट दी। उनको बताया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले हर बच्चे की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए। उनका तापमान मापा जाए। उनके सैनेटाइजर से हाथ धुलवाएं। बच्चों को संक्रमण से बचाया जाए। समुदाय के लोगों की पल्स रेट और ऑक्सीजन स्तर भी मापते रहें।
संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी
सीडीपीओ राय साहब यादव ने बताया कि क्राई संस्था की इस पहल से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निगरानी समिति में कोरोना संक्रमितों की स्क्रीनिंग में मदद मिलेगी और कोरोना वायरस की रोकथाम हो सकेगी।
किशोरियां रखें सफाई
इस अवसर पर मलिन बस्ती झुग्गी झोपड़ी के लोगों को साफ सफाई तथा कोविड से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। क्राई संस्था द्वारा 90 किशोरियों को सैनेटरी पैड और सैनेटाइजर वितरित किए। मलिन बस्तियों तथा झुग्गी झोपड़ी की किशोरियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नरेश पारस ने उन्हें बताया कि खुद की नियमित सफाई करें। हाथों को सैनेटाइज करती रहें। राजनगर लोहामंडी रेलवे किनारे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सभी परिवारों को घर-घर जाकर सैनेटाइजर वितरित कर स्वच्छता की अपील की।


✴️मेरठ : मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत ‘नैतिक मतदान’ विषय पर ऑनलाइन रैली का आयोजन ।

शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में शासन के निर्देशानुसार, मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता (स्वीप) के अंतर्गत महाविद्यालय एनसीसी इकाई द्वारा रेंजर्स और एनएसएस इकाई-प्रथम के साथ ‘नैतिक मतदान’ विषय पर ऑनलाइन  रैली का आयोजन किया गया। आयोजन में कैडेट्स, रेंजर्स व स्वयंसेविकाओं ने आयोजन समिति के निर्देशानुसार अपने घरों के आसपास स्लोगन लेकर मतदान हेतु जागरुक किया और प्रयासों की वीडीओ आयोजक समिति को प्रेषित की। इस आयोजन में कैडेट्स, रेंजर्स और स्वयमसेविकाओं ने सायं 4 बजे तक सहभागिता की। रैली का समापन 04:00 बजे ऑनलाइन जूम मीटिंग पर हुआ जहाँ सभी उपस्थित छात्राओं और प्राध्यापकों ने प्राचार्य के साथ निष्पक्ष मतदान की शपथ ली और समवेत स्वर में नैतिक मतदान का आह्वान किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने कोविड संक्रमण काल में ऑनलाइन प्रतिभागिता द्वारा आयोजित रैली के प्रयासों की प्रशंसा की और निष्पक्ष मतदान को स्वस्थ लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी अधिकारी लेफ़्टि. ( डा.)  लता कुमार ने किया। सभी वीडिओ को समन्वित कर यूटयूब पर अपलोड किया गया और सोशल मीडिया के माध्यम से नैतिक मतदान हेतु प्रचार प्रसार किया गया। छात्राओं ने ऑनलाइन रैली में लोगों को वोटर कार्ड बनवाने, मतदान अनिवार्य रूप से करने और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। रैली के आयोजन में रेंजर्स प्रभारी डा. अनुजा गर्ग और एनएसएस इकाई प्रथम प्रभारी डा. स्वर्णलता कदम ने सहयोग किया। सहित महाविद्यालय के प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने भी सहभागिता की।     - डा० लता कुमार   मीडिया प्रभारी


✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम, मेरठ में 12 जनवरी से 19 जनवरी 2022 तक विवेकानंद जी के जन्मोत्सव पर "युवा महोत्सव सप्ताह" के  अंतर्गत दिनांक 18.01.2022 को  आनलाइन  महाविद्यालय स्तरीय अर्थशास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता एवं युवा महोत्सव का समापन ।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ राधा रानी (संगीत विभाग) तथा डॉ अमर ज्योति (बी एड विभाग) द्वारा किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।महाविद्यालय की छात्राओ ने अपने घर पर ही नृत्य कर उसे आनलाइन प्रदर्शित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजू सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी  भारतीय युवाओ के प्रेरणास्रोत है, इनके जीवन से सभी युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिए। जैसा कि उनका कहना था "उठो,जागो और तब तक चलते रहो जब तक लक्ष्य प्राप्ति ना हो जाए" युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करके उसकी प्राप्ति में निरंतर लगे रहना चाहिए जब तक उसे हासिल ना करें लें। प्राचार्य ने छात्राओ द्वारा की गई नृत्य प्रस्तुतियों की प्रसंशा करते हुए कहा कि  शास्त्रीय नृत्य हमारी  सांस्कृति व राष्ट्रीयता का प्रतीक रहा है, जिसे हम त्योहारो, पूजा, उत्सव, आयोजन, विवाह आदि शुभ अवसरो पर करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राएं बधाई की पात्र हैं ।

 प्रतियोगिता के निर्णयको मे डॉ. ममता सागर तथा डॉ. पारुल मलिक रहीं। निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं के नाम की घोषणा की गई। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान ऋषिता पुत्री श्री राजीव कुमार( प्रथम बी एड द्वितीय वर्ष), द्वितीय स्थान इशिका पुत्री श्री संजय ( बी ए प्रथम वर्ष) व प्रेरणा शर्मा  पुत्री श्री राजेंद्र कुमार शर्मा (बी एड द्वितीय  वर्ष) तथा तृतीय स्थान कामिनी पुत्री श्री सोहनपाल (एम ए प्रथम वर्ष)ने प्राप्त किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने मे डॉ शालिनी वर्मा, डॉ लता कुमार, डॉ स्वर्णलता कदम का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता मे महाविद्यालय की छात्रा ऋषिता पटेल, श्रुति सिंघल, रिया, शिवानी हिरण्यवाल, अक्षिता, कुमुद, प्रेरणा,प्रगति, इशिका आदि ने प्रतिभाग किया।


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, स्वामी प्रसाद मौर्या भी अखिलेश के साथ मौजूद, पिछड़े समाज के कई संगठनों का सपा को समर्थन, जय भारत पार्टी ने भी सपा को समर्थन दिया, ओम प्रकाश मौर्य,राज कुमार मौर्य ने समर्थन दिया, 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे – अखिलेश यादव, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम साथ में मौजूद, फ्री बिजली के लिए कल से घर-घर अभियान चलेगा, घर-घर नाम रजिस्टर्ड करने के लिए अभियान चलेगा, जिनके पास कनेक्शन नहीं वो लोग भी नाम लिखाएं-अखिलेश, फ्री कनेक्शन फ्री बिजली दी जाएगी – अखिलेश यादव, सपा नेता और कार्यकर्ता कल से घर-घर जाएंगे, सपा नेताओं पर फर्जी केस दर्ज किए गए – अखिलेश, रामपुर के डीएम ने बहुत फर्जी केस लिखाए- अखिलेश, एक IPS दूसरे IPS पर आरोप लगाते रहे हैं – अखिलेश, सपा का अभियान “नाम लिखाओ” – अखिलेश यादव, फ्री बिजली योजना के लिए कल से रजिस्ट्रेशन- अखिलेश, ये लड़ाई लगातार लड़नी पड़ेगी – अखिलेश यादव, यूपी की जनता बीजेपी से नाराज है- अखिलेश यादव, यूपी का वित्तीय घाटा 18 हजार करोड़ था – अखिलेश, अब घाटा बढ़कर 90 हजार करोड़ हो गया - अखिलेश।


➡लखनऊ- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का बयान, 26 जनवरी को दिल्ली में बड़ा कार्यक्रम होता है-ADG, प्रदेश में सुरक्षा का व्यापक इंतेजाम- ADG, प्रदेशभर में चेकिंग अभियान जारी है- एडीजी, पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया - ADG, EC के निर्देशों का पालन कराया जा रहा- एडीजी, आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई हो रही-ADG, पुलिस कर्मियों को बूस्टर डोज दिया जा रहा-ADG, फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज लगवाई जा रही-ADG, 50 परसेंट असलहे जमा कराए जा चुके हैं- एडीजी, अबतक बड़ी संख्या में शराब,नकदी पकड़ी गई-एडीजी, सभी पार्टियों से सहयोग की अपील की गई है- एडीजी।


➡लखनऊ- बीजेपी सांसद बृजलाल की प्रेस कॉन्फ्रेंसस, सपा गुंडे,माफिया को टिकट दे रही है – बृजलाल, नाहिद हसन हिंदुओं के पलायन का जिम्मेदार- बृजलाल, नाहिद हसन ने कई गुंडों को पाल रखा था – बृजलाल, अब्दुल्ला आजम पर फ्रॉड समेत 45 केस हैं – बृजलाल, मुलायम,अखिलेश ने आतंकियों के केस वापस लिए- बृजलाल, दलितों को गुमराह कर रहे हैं अखिलेश यादव – बृजलाल, योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ - बृजलाल, अखिलेश राज में 400 से ज्यादा दंगे हुए – बृजलाल


➡लखनऊ- लखीमपुर खीरी कांड से जुड़ी खबर, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई पूरी, आशीष मिश्रा की जमानत पर फैसला सुरक्षित, मंत्री के बेटे की जमानत पर फैसला सुरक्षित, 3 तीन दिन में आएगा हाईकोर्ट का फैसला।


➡लखनऊ- बीएसपी नेता मैकू लाल ने भाजपा ज्वाइन की, बांगरमऊ से 2017 में बीएसपी के प्रत्याशी रहे, अनिल सिंह कुरील ने भी भाजपा ज्वाइन की।


➡लखनऊ- पत्नी की हत्या के बाद पति ने लगाई फांसी, गंभीर हालत में पति ट्रामा सेंटर में भर्ती, लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र का मामला।


➡लखनऊ- सपा दफ्तर से निकले शिवपाल यादव, अखिलेश से मुलाकात कर निकले शिवपाल, तकरीबन 40 मिनट तक चली मुलाकात।


➡संतकबीरनगर- ट्रेजरी विभाग में तैनात सहायक लेखाकार अरेस्ट, 20 हजार की रिश्वत लेते अवधेश मिश्रा अरेस्ट, एंटी करप्शन टीम ने रिश्तव लेते रंगेहाथ दबोचा, धनघटा थाने के खाजो गांव का है पीड़ित व्यक्ति, भुगतान के लिए ट्रेजरी के काट रहा था चक्कर।


➡कौशाम्बी- चायल विधायक संजय गुप्ता पर मुकदमा दर्ज, चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज, समारोह कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ जुटाई थी, 40 लड़कियों को चायल विधायक ने स्कूटी दी थी, प्रतियोगिता में 40 लड़कियां विजेता घोषित हुई थीं।


➡नोएडा- फॉर्च्यूनर गाड़ी से 99 लाख कैश बरामद, रेंडम चेकिंग के दौरान पकड़ा गया कैश, इनकम टैक्स को दी गई बरामदगी की सूचना, गाड़ी में मौजूद युवक से की जा रही पूछताछ, सेक्टर 24 थाने के 12-22 चौराहे से पकड़ा।


➡मिर्ज़ापुर- अपना दल अध्यक्ष कृष्णा पटेल का बयान, गठबंधन के बाद से इनकम टैक्स की नोटिस -पटेल, अनजान कॉल से किया जा रहा परेशान-कृष्णा पटेल, आशीष के बहकावे में अमन कर रही बगावत-पटेल, बीजेपी के इशारे पर परिवार में फूट डाला जा रहा-पटेल, समाजवादी पार्टी को हम हर जगह सपोर्ट करेंगे – पटेल


➡वाराणसी- कांग्रेस नेता सचिन पायलट का वाराणसी दौरा कल, दोपहर 12 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे पायलट, दोपहर 2 बजे रीजेंसी होटल में करेंगे प्रेस वार्ता, शाम 5.30 बजे दिल्ली रवाना होंगे सचिन पायलट।


➡मथुरा- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का मथुरा दौरा, बांके बिहारी मंदिर में किए दर्शन और पूजन, प्रदीप माथुर के समर्थन में करेंगे जनसंपर्क, झींगुरपुरा,बाढ़पुरा,वृंदावन इलाके में करेंगे जनसंपर्क।


➡ग्रेटर नोएडा- आजाद समाज पार्टी लड़ेगी विधानसभा चुनाव, आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने की घोषणा, प्रथम चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, 33 प्रत्यशियों के नाम की लिस्ट की जारी।


➡मथुरा- वरिष्ठ BJP नेता एसके शर्मा ने दिया इस्तीफा, 2017 में मांट विधानसभा से लड़ा था चुनाव, बीजेपी से टिकट कटने के बाद दिया इस्तीफा, फुट-फुटकर रोने का वीडियो हो रहा वायरल।


➡अलीगढ़- ट्रक और बस की हुई जोरदार भिड़ंत, हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका, पुलिस टीम घायलों के रेस्क्यू में जुटी, महुआ खेड़ा के धनीपुर NH-91 का मामला।


➡उन्नाव- तेज रफ्तार टेंपो अनियंत्रित्र होकर पलटा, टेंपो सवारा युवक की मौके पर हुई मौत, हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल, उन्नाव थाने के करोवन मोड़ का मामला।


➡अमरोहा- BJP प्रत्याशी राम सिंह सैनी पर दर्ज हुआ मुकदमा, आचार संहिता के उल्लघंन को लेकर मुकदमा दर्ज, अमरोहा विधानसभा से BJP प्रत्याशी हैं राम सिंह सैनी।


➡गाजियाबाद- भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर मुकदमा, आपत्तिजनक बयान को लेकर दर्ज हुआ मुकदमा, लोनी के लोनी बॉर्डर थाना में दर्ज हुआ मुकदमा।


➡सहारनपुर- पुलिस ने 2 शातिर तस्कर को किया अरेस्ट, आरोपियों से अवैध शराब और बाइक बरामद, नानौता पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट।


➡बुलंदशहर- भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी सिंह का वीडियो वायरल, अनुमति के बिना सभा करने का वीडियो वायरल, बुलंदशहर के नावेल्टी रोड का मामला।


➡फतेहपुर- नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या का मामला, मामले में आरोपी व्यक्ति को फांसी की सजा, खागा कोतवाली के एक मोहल्ले का था मामला।


➡झांसी- पुलिस चेकिंग में स्कार्पियो से 18 लाख बरामद, पुलिस ने रुपयों को जब्त कर कार्रवाई की, एरच थाना क्षेत्र के बेहतर घाट का मामला।


➡दिल्ली- धर्मेंद्र प्रधान के घर से केशव मौर्य निकले, धर्मेंद्र प्रधान भी अपने आवास से निकले, धर्मेंद्र प्रधान,केशव मौर्य BJP मुख्यालय के लिए रवाना, अनुप्रिया पटेल, सुनील बंसल भी आवास से निकले, BJP मुख्यालय में सहयोगी दलों की संयुक्त प्रेसवार्ता, थोड़ी देर में संयुक्त प्रेसवार्ता हो सकती है, आज सीट बंटवारे का हो सकता है एलान- सूत्र


➡दिल्ली- बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का बयान, रीता बहुगुणा जोशी के बयान पर बोले सुब्रत पाठक, रीता का कार्यकाल 24 में खत्म हो रहा - सुब्रत, कार्यकाल खत्म होने पर बेटे के लिए टिकट मांगे- सुब्रत, ‘परिवार के लिए टिकट मांगेंगे तो कार्यकर्ता क्या करेगा’, पार्टी को दबाव में नहीं आना चाहिए –  सुब्रत पाठक, रीता की नाराजगी का कारण स्वार्थ है – सुब्रत पाठक, जिसका स्वार्थ पूरा नहीं हो रहा वो नाराज हो रहा- सुब्रत 


➡दिल्ली- रीता बहुगुणा जोशी ने धर्मेंद प्रधान से कहा, अगर परिवारवाद के चलते बेटे का टिकट कट रहा- रीता, बेटे के टिकट के लिए मैं इस्तीफा देने को तैयार- रीता, इस्तीफे के बाद बेटे मयंक को टिकट दिया जाए – रीता


➡लखनऊ- शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की चुनावी ड्यूटी पर रोक, चुनाव आयोग ने आरक्षित पूल में रखने के निर्देश किये जारी, रोजगार सहायकों,आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों पर भी लगी रोक, बढ़ेगी मुशिकल 3,90 लाख कर्मचारियों की जाएगी कमी।


➡कौशाम्बी - बीजेपी विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, क्रिकेट टूर्नामेंट में सैकड़ों लोगों के बीच हुए थे शामिल, विधायक बिना मास्क के बैठे है सैकड़ों लोगों के बीच, फेसबुक एकाउंट पर MLA ने किया था वीडियो अपलोड, आचार संहिता का उल्लंघन करते दिखे बीजेपी विधायक, हिसमबाद में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे, मंझनपुर सदर सीट से विधायक हैं लाल बहादुर।


➡मुजफ्फरनगर- अंगेठी के धुंए से भाई-बहन की मौत, सर्दी से बचाव के लिए रखी थी कोयले की अंगेठी, दोनों भाई-बहन की धुंए में दम घुटने से हुई मौत, दो भाई बहन की मौत से परिवार में मचा कोहराम, परिवार में दोनों भाई बहन थे अकेली संतान, चरथावल कोतवाली इलाके के दधेड़ू गांव की घटना।


➡जौनपुर- अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण आज, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई जाएगी शपथ, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष पाण्डेय दिलाएंगे शपथ, दिन में 1 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह, मछलीशहर तहसील परिसर में होगा कार्यक्रम।


➡चित्रकूट- घाट पर बालू ढुलान को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां, खदान संचालक, उसके सहयोगी बाल-बाल बचे, पुलिस ने भाजपा नेता के पुत्र को किया गिरफ्तार, पुलिस ने 2 लोगों को तमंचा समेत किया गिरफ्तार, बालू लदा ट्रैक्टर भी पुलिस ने किया बरामद, मऊ थाना के बियावल घाट का मामला।


➡लखीमपुर- गौशाला में गौवंशो का बुरा हाल, गौशाला के 3 गौवंश नहर में मृत मिले, गौशाला के रखरखाव में बंदरबाट किया जा रहा, गौशाला केयरटेकर पर केस दर्ज करने के आदेश, पसगवां ब्लॉक गौशाला के हालात बेहद खराब।


➡कौशाम्बी- अपहरण के बाद महिला की हत्या का मामला, ज्वैलरी के लिए महिला का किया गया था किडनैप, रिश्तेदारों ने ही हत्या कर शव जंगल में फेंका था, 11 दिसंबर से महिला की गुमसुदगी दर्ज थी, गिरफ्तार आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ, कोखराज के मेवा का डेरा गांव आई थी महिला।


➡ललितपुर- झूले की रस्सी में गला फंसने से बच्चे की मौत, गेंद उठाने कमरे में गया था बच्चा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महरौनी क्षेत्र सिलवान गांव का मामला।


➡कौशाम्बी- 7 दिन से लापता दोनों बहने बरामद, पिता की डांट से क्षुब्ध होकर गई थी, दिल्ली हरियाणा बॉर्डर से हुई बरामद, पिपरी थाने के चायल कस्बे का मामला।


➡संभल- राज्यमंत्री गुलाबो देवी को प्रत्याशी बनाने का विरोध, नगला खाकम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, चंदौसी से दूसरा प्रत्याशी बनाए जाने की है मांग, BJP ने राज्यमंत्री गुलाबो देवी को बनाया है प्रत्याशी।


➡रायबरेली- महिला सिपाहियों ने जमकर की मारपीट, बीच सड़क पर 2 महिला सिपाही आपस में भिड़ी, जमकर की मारपीट, मारपीट का वीडियो वायरल, शहर कोतवाली के जेल रोड के पास की घटना।


➡झांसी- शहर घने कोहरे की चपेट में आया, झांसी-कानपुर मार्ग पर वाहनों की रफ्तार हुई धीमी, भारत समाचार की टीम ने मौके पर जायजा लिया, लगातार कोहरा से किसानों की फसलों को नुकसान।


➡दिल्ली- देश में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई, देश में आज भी ढाई लाख से कम नए केस आये, महाराष्ट्र में 31,111 और कर्नाटक में 27,156 केस, केरल में 22,946 और उत्तर प्रदेश में 15622 केस, दिल्ली में 12,527,पश्चिम बंगला में 9,385 केस मिले, हरियाणा में 9,204, असम में 6,982 केस मिले, मुंबई में 5,956,आंध्र प्रदेश में 4,108 केस मिले, जम्मू कश्मीर में 2,827 और झारखंड में 2,499 केस।


➡दिल्ली- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां, इस बार 10.30 बजे होगी गणतंत्र दिवस परेड, हर साल सुबह 10 बजे शुरू होती थी परेड, कोविड की पाबंदियां के चलते समय आगे बढ़ा, पहले शहीदों जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।


➡दिल्ली- 12-14 साल के बच्चों को नहीं लगेगी वैक्सीन, बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर नहीं हुई चर्चा, वैक्सीनेशन को लेकर DGCI ने नहीं दी इजाजत।


➡बदायूं- आचार सहिंता की आड़ में पुलिस ने की वसूली , 5 हजार कैश और साथी के पेटीएम नें कराया ट्रांसफर, बरेली निवासी महिला प्रधान ने लगाया आरोप, पुलिस पर लगाया 10 हजार रुपए वसूलने का आरोप, बरेली के आलमपुर गांव की महिला प्रधान का आरोप, एडीजी बरेली जोन तक पहुंचा मामला,जांच के आदेश, पूरे मामले की सीओ सिटी को सौंपी गई जांच, 13 जनवरी को बदायूं से लौट रहे थे भुक्तभोगी दंपति, गाड़ी में झंडा लगा देख पुलिस ने की थी वसूली, पुलिस ने एनडीपीएस में केस की धमकी देकर की उगाही, कुंवरगांव थाने में तैनात दारोगा,सिपाहियों पर आरोप।

➡कानपुर- चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों से मुठभेड़, अमेरिका से गृह स्वामी ने चोरों को पकड़वाया, इंटरनेट से जुड़े सीसीटीवी के जरिए पकड़वाया, चोरों को घर में घुसते देख पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस और चोरों में हुई मुठभेड़, डीसीपी ईस्ट,10 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल, चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर इलाके की घटना।


➡वाराणसी- आज प्रधानमंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे, आज वाराणसी के बीजेपी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद, नमो एप से जुड़ेंगे पीएम, वर्चुअल संबोधन करेंगे, नमो ऐप के जरिए PM मोदी करेंगे संबोधित, 10 हजार से अधिक बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद, पीएम काशी के कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र।


➡प्रयागराज- यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा 23 जनवरी को होगी, परीक्षा को लेकर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा करेंगे वीसी, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार वीसी करेंगे, UPTET 2021 परीक्षा की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने दी जानकारी।


➡रायबरेली- सरकारी खड़ंजा उखाड़ते युवक का वीडियो वायरल, दबंगई के चलते सरकारी खड़ंजा उखाड़ रहा युवक, शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने की अनदेखी, दबंग महिलाओं को गाली-गलौज कर उखाड़ता रहा खड़ंजा, सरेनी थाना क्षेत्र के गोपालीखेड़ा गांव का मामला।


➡रायबरेली- सीएमओ ऑफिस के स्टोर से 4 मोबाइल गायब, यूपी सरकार ने वितरित करने के लिए भेजे थे मोबाइल, आशा बहुओं को देने के लिए भेजे थे 1002 मोबाइल, एसीएमओ ने सदर पुलिस से की मामले की शिकायत।


➡देवरिया- पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एक साथ कई जगहों पर की गई छापेमारी, टीम ने 1200 लीटर कच्ची शराब की बरामद, 500 क्विंटल लहन को कराया गया नष्ट, 28 भट्ठियों,शराब बनाने के उपकरण किए नष्ट, 365 अभियुक्तों के खिलाफ की कार्रवाई।


➡रायबरेली- सपा पूर्व विधायक के बेटे पर मुकदमा दर्ज, आचार संहिता उल्लंघन करने पर मुकदमा, सपा पूर्व विधायक के बेटे दिगंबर सिंह पर केस, जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों की उमड़ी थी भीड़, डलमऊ एसडीएम के निर्देशन पर 15-20 अज्ञात पर केस, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कुंभड़ौरा गांव का मामला।


➡पीलीभीत- कच्ची शराब पकड़ने गई पुलिस का कारनामा, धरपकड़ के दौरान पुलिस ने महिलाओं को पीटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सेहरामऊ थाने के गांव रानीगंज का मामला।


➡सुल्तानपुर- दीवानी में MP-MLA कोर्ट के जज कोरोना संक्रमित, जज परिवार समेत  कोरोना संक्रमित हुए, गनर समेत 3 अन्य कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव।


➡दिल्ली- यूपी चुनाव के मद्देनजर चंद्रशेखर का दौरा आज, नोएडा में 12.30 बजे प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे चंद्रशेखर, चंद्रशेखर आगे की रणनीति का करेंगे खुलासा।

➡दिल्ली- बीजेपी मुख्यालय में देर रात तक चली बैठक, भाजपा कोर ग्रुप की बैठक से निकले केशव मौर्य, यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी बैठक से निकले, कोर ग्रुप की बैठक में उम्मीदवारों पर मंथन हुआ, 3-4 और 5वें चरण के उम्मीदवारों पर मंथन हुआ , प्रदेश में चल रहे वर्चुअल कार्यक्रमों की चर्चा हुई, वर्चुअल कार्यक्रम को और तेज करने पर का निर्णय, 18 जनवरी कोर ग्रुप की दूसरे राउंड की बैठक होगी, अमित शाह ने केशव मौर्य से यूपी की जानकारी ली, दूसरे दलों से आने वाले नेताओं की जानकारी ली, दूसरे दलों से बीजेपी में आने वाले नेताओं के बारे में पूछा, बैठक के बाद संभवता 19 जनवरी को CEC की बैठक होगी, जिसमें प्रत्याशियों पर आख़िरी मुहर लगायी जाएगी।


➡दिल्ली- उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन दलों की बैठक हुई, यूपी भाजपा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर बैठक, सीट शेयरिंग को लेकर आवास पर चल रही बैठक, अनुप्रिया पटेल,संजय निषाद के साथ हुई बैठक, अमित शाह,जेपी नड्डा भी बैठक में मौजूद रहे, बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के बाद हुई दूसरी बैठक, दोनों को दिए जाने वाले विधानसभाओं पर हुई चर्चा।


➡दिल्ली- आज सुबह 11 बजे से दूसरे दौरे की बैठक होगी, भाजपा मुख्यालय में देर रात तक हुई कोर ग्रुप की बैठक, आज 11 बजे से होगी कोर ग्रुप की दूसरे दौर की बैठक, बैठक में गठबंधन के साथ टिकट बंटवारें पर होगी चर्चा, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य रहेंगे मौजूद, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी रहेंगे मौजूद।


➡दिल्ली- आम आदमी पार्टी आज पंजाब को लेकर बड़ा ऐलान करेगी, पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करेगी आप, सीएम अरविंद केजरीवाल आज मोहाली जाएंगे, दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाम का ऐलान करेंगे, पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान करेंगे।


➡दिल्ली- यूपी में प्रियंका गांधी वर्चुअल प्रचार करेंगी, आज UP की जनता से वर्चुअल प्रचार करेंगी, शाम 4 बजे से लोगों से संवाद करेंगी प्रियंका।


➡लखनऊ- गोमती में युवक का शव मिलने का मामला, राजस्व विभाग में चररासी था मृतक व्यक्ति, मृतक की वजीरगंज थाने में दर्ज थी गुमशुदगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस, सुबह शनि देवमंदिर के पास मिला था शव।


➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट, प्रदेशवासियों को आश्वस्त करता हूं-CM, 10 मार्च को प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी, जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से सरकार बनेगी।


➡एटा- फर्जी सिम रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने मामले में 7 लोगों को किया अरेस्, 3-4 हजार में बेचते थे लोगों को फर्जी सिम, आरोपियों से कई सिम,मोबाइल,नगदी बरामद, एटा कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला।


➡फतेहपुर- पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, बड़ी मात्रा में अवैध असलहे,अर्धनिर्मित असलहे मिले, जिंदा कारतूस,अवैध असलहा बनाने का उपकरण मिले, पुलिस ने 3 अपराधियों को मौके से किया गिरफ्तार, खागा कोतवाली के भवानीपुर गांव से मिली कामयाबी।


➡मुजफ्फरनगर- पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, मौके से आरोपी शहजाद अरेस्ट, एक आरोपी फरार, आरोपी से 15 तमंचे, राइफल,बंदूक बरामद, भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद, भनवाड़ा  जंगल में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, रतनपुरी  पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट।


➡जालौन- पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का मामला, हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र यादव से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश हुए गिरफ्तार, आरोपियों के पास से तमंचा,कारतूस बरामद, कालपी कोतवाली के रायड जंगल में हुई मुठभेड़।


➡बरेली- भाजपा प्रत्याशी ने आचार संहिता की उड़िया धज्जियां, संजीव अग्रवाल ने आचार संहिता की उड़िया धज्जियां, कैंट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं संजीव अग्रवाल, संजीव अग्रवाल को पहनाया गया नोटों की माला, कोतवाली इलाके के रामपुर गार्डन का मामला।


➡कानपुर देहात- ट्रक चालक से 30 हजार की लूटपाट का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार,2 मौक से हुए फरार, आरोपियों से नगदी,तमंचा, कारतूस बरामद, इटावा जिले के निवासी हैं आरोपी बदमाश, अकबरपुर के बारा टोल प्लाजा का मामला।


➡बरेली- भाजपा प्रत्याशी ने आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां, संजीव अग्रवाल ने आचार संहिता की उड़ाई  धज्जियां, कैंट विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं संजीव अग्रवाल, संजीव अग्रवाल को पहनाया गया नोटों की माला, कोतवाली इलाके के रामपुर गार्डन का मामला।


➡आगरा- दोहरे हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा, मां-बेटी की हत्या में आजीवन कारावास की सजा, अधिवक्ता की पत्नी और बेटी की हुई थी हत्या, हत्यारे गौरव गुलाटी को हुई आजीवन कारावास, 6.5 साल पहले हुई थी हत्या,कोर्ट ने सुनाई सजा।


➡उन्नाव- TET परीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक, कैमरे की निगरानी में होगी TET परीक्षा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश, 23 जनवरी को 37 केंद्रों पर होगी परीक्षा, कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगी TET परीक्षा।


➡मुरादाबाद- 7वीं की छात्रा हुई लापता, सुबह घर से मार्केट के लिए निकली थी छात्रा, परिजनों ने की पुलिस से शिकायत की, कुन्दरकी थाने के मोहल्ला नुरुल्ला का मामला।

➡लखीमपुर- घास काटने गई महिला का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मितौली के खुटेहना गांव का मामला।


➡बाराबंकी- सपा नेता अरविंद सिंह गोप का बयान, सपा ने प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया-गोप, सपा सरकार में यूपी में ऐतिहासिक कार्य हुए-गोप, भाजपा सरकार ने यूपी के विकास को रोका –गोप।


➡बरेली- दबंगों ने आशा वर्कर पर किया हमला, दबंगों ने आशा वर्कर को जमकर पीटा, घायल आशा वर्कर अस्पताल में भर्ती, फतेगंज पूर्वी के नगरिया कला का मामला।

 

➡सोनभद्र- युवती की संदिग्ध हालत में मौत, पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, अनपरा के लैंको गेट नंबर 3 का मामला।


➡दिल्ली- दिल्ली में 24 घंटे में 12527 नए कोरोना केस, दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना से 24 मौतें हुई, दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 27.99% हुई, दिल्ली के अस्पतालों में 2784 मरीज भर्ती है, दिल्ली में कोरोना के कंटेनमेंट जोन 34958।


➡दिल्ली- UP चुनाव को लेकर BJP कोर ग्रुप की बैठक शुरु, गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी मुख्यालय में मौजूद, सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी मौजूद, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी हैं मौजूद।


➡दिल्ली- यूपी चुनाव को लेकर BJP कोर ग्रुप की बैठक, सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में मौजूद, डिप्टी CM केशव मौर्य BJP मुख्यालय पहुंचे, तीसरे,चौथे के प्रत्याशियों पर हो रहा मंथन।


➡दिल्ली- 12-15 साल तक के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, मार्च से 12 से 15 साल के बच्चों को वैक्सीन, NTAGI के प्रमुख एनके अरोड़ा ने दी जानकारी।


➡दिल्ली- निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद का बयान, गृह मंत्री, BJP अध्यक्ष के साथ बैठक है-निषाद, बैठक में सीटों के बंटवारे पर निर्णय होगा-निषाद, 'यूपी में 15 सीटों पर निषाद पार्टी चुनाव लड़ेगी'।


➡दिल्ली- यूपी चुनाव को लेकर BJP कोर ग्रुप की बैठक, शाम 7 बजे बीजेपी के शीर्ष नेताओं की मीटिंग, CM योगी, डिप्टी CM दिनेश शर्मा होंगे शामिल, यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह होंगे शामिल।


➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, SC वकील डीके गर्ग,उनके बेटे को मिली धमकी, वकील DK गर्ग को केस ना लड़ने की धमकी मिली।


➡दिल्ली- स्कूटी में बम मिलने की सूचना से हड़कंप, दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे, दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी, शाहदरा जिले के कृष्णा नगर का मामला।


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, किसानों ने संघर्ष किया,अन्याय के खिलाफ लड़े- अखिलेश, किसानों की बात सरकार को माननी पड़ी – अखिलेश, संघर्ष में किसानों की जान चली गई – अखिलेश, किसानों पर अन्याय करने वालों को हराएंगे – अखिलेश, किसान बीजेपी को हराएं और हटाएं – अखिलेश यादव, हम सभी लोगों ने आज संकल्प लिया- अखिलेश यादव, हाथ में अन्न लेकर अखिलेश यादव ने संकल्प लिया, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अन्न संकल्प लिया, सभी फसलों की एमएसपी निर्धारित करेंगे – अखिलेश, 15 दिन में गन्ना भुगतान कराया जाएगा – अखिलेश, किसानों के लिए फार्मर रिवॉल्विंग फंड बनाएंगे- अखिलेश, बीजेपी नेता अचार संहिता का उल्लंघन कर रहे – अखिलेश, जगह-जगह रैली,जुलूस निकाला जा रहा- अखिलेश यादव, चुनाव आयोग से हम लिखित शिकायत करेंगे – अखिलेश, तेजिंदर ब्रिक का सम्मान सपा करेगी – अखिलेश यादव, किसानों पर दर्ज सभी केस वापस लिए जाएंगे- अखिलेश, शहीद किसानों के परिजनों को 25-25 लाख देंगे-अखिलेश, सपा का मेनिफेस्टो बीजेपी के बाद लाएंगे- अखिलेश।


➡लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में ज्वाइनिंग कार्यक्रम, केशव प्रसाद मौर्य करा रहे हैं ज्वाइनिंग, कई दलों के नेताओं ने BJP ज्वाइन की, सभी नेताओं का BJP में स्वागत – केशव मौर्य, 2022 में 300 से ज्यादा सीट जीत रहे- केशव, सपा की हवा निकलने वाली है – केशव मौर्य, सपा किसानों की दुश्मन है – केशव प्रसाद मौर्य, गन्ना का भुगतान तक नहीं होता था- केशव, सपा सरकार में किसानों को मुआवजा नहीं मिलता था – केशव, हमने किसानों का कर्ज माफ किया था- केशव मौर्य, सपा,बसपा ने प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया – केशव, किसानों का समर्थन भाजपा के साथ है – केशव मौर्य, किसानों के लिए भाजपा ने काम किया है- केशव मौर्य, सभी वर्गों के उत्थान के लिए BJP ने काम किया- केशव, समाजवादी पार्टी दंगाइयों,गुंडों का कल्याण करती है-केशव, गुंडे, माफिया को सपा टिकट दे रही है – केशव मौर्य, 2022 में सपा को जनता सबक सिखाएगी – केशव मौर्य, गुंडे का टिकट काटा तो उसकी बहन को दिया – केशव।

 

➡लखनऊ- भाजपा कार्यालय में चल रही बैठक खत्म,यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बैठक ली,तीसरे और चौथे चरण के प्रत्याशियों के लिए बैठक,चुनाव प्रचार अभियान को लेकर दिया गया निर्देश,केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का बयान,BJP परफॉर्मेंस के आधार पर टिकट देती है- चौधरी,पार्टी छोड़कर गए नेताओं से फर्क नहीं पड़ता- चौधरी।


➡लखनऊ- यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का ट्वीट, गन लेकर घूमने वाले आज अन्न लेकर घूम रहे, किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रहे है-स्वतंत्र, सपा शासन में हमारे किसान घबराते थे-स्वतंत्र, किसान रात को खेतों में नहीं जाते थे-स्वतंत्र।


➡वाराणसी- अपना दल कमेरावादी अध्यक्ष कृष्णा पटेल का बयान, कृष्णा पटेल ने अपनी जान को खतरा बताया, हमारी जान को सरकार से है खतरा-कृष्णा पटेल, सपा से गठबंधन के बाद उत्पीड़न हो रहा-कृष्णा पटेल, लगातार अज्ञात नंबरों से फोन कॉल आ रहे-कृष्णा पटेल, फोन पर जान से मारने की दी जाती है धमकी- पटेल, बिना डरे समाजवादी पार्टी को करेंगे समर्थन- पटेल, अखिलेश यादव की सरकार बनाने में करेंगे मदद-पटेल।


➡लखीमपुर- भाकियू चढूनी का धरना प्रदर्शन जारी, गोला पुलिस ने किसानों से धक्का-मुक्की की, एक किसान को लाठी मार खदेड़ा गया, कोविड को देखते हुए 5 किसान धरना दे रहे, बजाज गोला मिल पर 250 करोड़ का बकाया, बकाया भुगतान मांग को लेकर धरना जारी।


➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया,पंडित बिरजू महाराज के निधन पर दुख व्यक्त किया,अखिलेश यादव ने बिरजू महाराज को श्रद्धांजलि दी।


➡अमरोहा- BJP के 2 प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज,नौगावां सादात से प्रत्याशी देवेंद्र नागपाल पर केस,हसनपुर से प्रत्याशी महेंद्र खड़गवंशी पर केस दर्ज,एसपी के आदेश पर दोनों BJP प्रत्याशियों पर केस,गजरौला और हसनपुर में जुलूस निकालने पर केस,अचार संहिता,कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर केस,गजरौला, हसनपुर थाने में एसपी के आदेश पर केस दर्ज।


➡बागपत- बड़ौत से बीजेपी प्रत्याशी के पी मलिक ने किया नामांकन, अपने दो प्रस्तावकों के साथ पहुंचे थे नामांकन करने, बीजेपी ने भरोसा जाता उसके लिए धन्यवाद- मलिक, यूपी में फिर से बनेगी बीजेपी की सरकार- मलिक, बागपत कलक्ट्रेट में किया गया नामांकन।

 

➡अमरोहा- चुनाव को लेकर नामंकन स्थल का निरीक्षण किया, DM बीके त्रिपाठी और SP पूनम ने किया निरीक्षण, बैरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण, अमरोहा में 21 जनवरी से शुरू होंगे नामांकन, नामांकन स्थल पर पर्याप्त फोर्स रखने के निर्देश दिए, आचार संहिता,कोरोना नियमों का कराया जाएगा पालन-DM।

➡सीतापुर- ट्रक ने टेम्पो में मारी जोरदार टक्कर, टेम्पो सवार 6 से ज्यादा यात्री घायल, जितिन प्रसाद ने काफिला रोककर भेजा अस्पताल, सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया, खैराबाद इलाके के NH24 टोल पर हुआ हादसा।


➡पंजाब- चुनाव आयोग ने पंजाब में मतदान की तारीख बदली, पंजाब में अब 20 फरवरी को मतदान होगा, रविदास जयंती के चलते EC से मांग की गई थी, 14 फरवरी की बजाए 20 फरवरी को मतदान होगा, सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को वोटिंग।


➡मुरादाबाद- कुशांक गुप्ता हत्याकांड में आया नया मोड़, परिजनों की तहरीर पर 2 भाई हुए थे अरेस्ट, दोनों युवकों के परिजनों ने उठाए सवाल, जेल भेजे गए दोनों भाई निर्दोष- परिजन, सिविल लाइन पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग।


➡कानपुर- तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में मजदूर की हुई दर्दनाक मौत, भरुआ से ईंट उतारकर लौट रहा था मजदूर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सजेती के अजयोरी गांव का निवासी था मृतक, सजेती थाना क्षेत्र के आनुपुर मोड़ का मामला।


➡गोरखपुर- 25 हजार का इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने गौ तस्कर मिंटू अली को किया अरेस्ट, गौ तस्कर मिंटू अली ने पुलिस पर की फायरिंग, बिहार के सिवान जिले से हुई आरोपी  की गिरफ्तारी।


➡उन्नाव- आदर्श अचार सहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां, जरूरतमंदो में बांटे गए कंबल में लगा फोटो, बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता का फोटो लगा कंबल, उन्नाव के सदर सदर का मामला।


➡बरेली- आंवला से कांग्रेस प्रत्याशी ओमवीर यादव पर केस,25 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज,पाबंदी के बावजूद ओमवीर यादव कर रहे थे जनसभा,सिरौली थाना क्षेत्र के लिलौर में हुई थी जनसभा।


➡दिल्ली- यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान,किसान और कृषि भाजपा की प्राथमिकता है- शर्मा,किसानों के हित में भाजपा ने काम किया है- शर्मा,इस चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा – शर्मा,सपा-बसपा 2 नंबर के लिए लड़ रही हैं - शर्मा।


➡दिल्ली- कोविड में सड़क पर रह रहे बच्चों का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया, SC ने मामले में राज्यों से नाराजगी भी जताई, बच्चों की जानकारी पोर्टल ने देने से नाराजगी, कोर्ट के आदेशों को गंभीरता से लेना चाहिए-SC।


➡दिल्ली- गाजीपुर फ्लावर मार्केट से IED बरामदगी मामला, एनएसजी ने दिल्ली पुलिस को एक रिपोर्ट सौंपी, IED में अमोनियम नाइट्रेट, RDX हुआ था इस्तेमाल, IED में टाइमर डिवाइस भी इस्तेमाल की गई थी।


➡लखनऊ- राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा दिया गया सम्मान,लोक निर्माण विभाग के निजी सचिव को मिला सम्मान,रतन कुमार श्रीवस्तव को 1 लाख रुपए की सम्मान राशि,‘ख्वाबों में जिंदगी मुस्कुराती रही’ गजल संग्रह के लिए सम्मान,जय शंकर प्रसाद पुरस्कार से किया गया सम्मानित।


➡लखनऊ- 2022 चुनाव को लेकर लखनऊ पुलिस की अपील,लाइसेंसी असलहे थानों में जमा कराने की अपील,लाउडस्पीकर के जरिए लखनऊ पुलिस कर रही अपील।


➡वाराणसी- वाराणसी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका,कांग्रेस नेता अनिल उपाध्याय ने कांग्रेस छोड़ी,साइकिल पर सवार हुए अनिल उपाध्याय,जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ली सपा की सदस्यता।


➡महराजगंज- BJP विधायक जय मंगल कन्नौजिया पर केस दर्ज,कोरोना पॉजिटिव होने पर भी गोरखनाथ मंदिर गए थे,महराजगंज सदर सीट से भाजपा MLA हैं जय मंगल,बर्थडे पार्टी में भी देखे गए थे जय मंगल कन्नौजिया,जिला प्रशासन ने BJP विधायक पर दर्ज कराया केस।


➡अमरोहा- बिना अनुमति जुलूस निकालने का मामला,BJP के विधायक ने निकाला था जुलूस,पुलिस ने मामले में किया मुकदमा दर्ज,अज्ञात लोगों पर पुलिस ने दर्ज की FIR,महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने निकाला था जुलूस,हसनपुर क्षेत्र में BJP विधायक ने निकाला था जुलूस।


➡अमरोहा

-BJP विधायक महेंद्र खड़गवंशी ने निकाला जुलूस

,अमरोहा में अचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन

,हजारों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल रहे,

कोरोना गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन किया,

महेंद्र खड़गवंशी को चुनाव आयोग का डर नहीं है

,प्रतिबंध के बाद भी महेंद्र खड़गवंशी ने जुलूस निकाला।


➡मथुरा- जनपद में लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण,24 घंटे में 276 नए कोरोना मरीज मिले,कोरोना से 1 महिला समेत 2 लोगों की मौत,स्वास्थ्य विभाग ने कोराना टेस्टिंग को बढ़ाया,कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 2505 के पार।


➡मुजफ्फरनगर- टिकैत आवास पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान,BKU राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से की मुलाकात,किसान नेता राजू अहलावत के साथ पहुंचे बालियान,सिसौली में टिकैत आवास पर पहुंचे थे संजीव बालियान।


➡मुजफ्फरनगर-भाजपा विधायक उमेश मलिक पर केस दर्ज,चुनावी रोड शो निकालने पर हुआ मुकदमा,बुढ़ाना से बीजेपी प्रत्याशी हैं उमेश मलिक।


➡कौशांबी- अनियंत्रित होकर नहर में कूदी ट्रक,ट्रक चालक की मौके पर हुई मौत,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सैनी कोतवाली के गुरुकुल की घटना।


➡कानपुर-फैक्ट्री में मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत,फैक्ट्री प्रबंधन,मालिक पर हत्या करने का आरोप,वेतन न देकर मजदूर को किया जा रहा था प्रताड़ित,2 माह से दे रहे थे देख लेने की धमकी-परिजन,पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट,पनकी के गीता प्लास्टिक फैक्ट्री का मामला।


➡गाजीपुर- गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी बीमार हुए,गंभीर हालत में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्तीफूड प्वाइजनिंग के चलते अफजाल अंसारी बीमार हुए

मेदांता अस्पताल में ICU में भर्ती हैं अफजाल अंसारी


➡महराजगंज- बड़ौदा यूपी बैंक में सेंध काटकर चोरी,चोर दीवार में सेंध काटकर बैंक में घुसे,बैंक का लॉकर नही तोड़ पाए चोर,बैंक का डीवीआर, राऊटर उठा ले गए चोर,मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी,घुघली के बड़ौदा यूपी बैंक का मामला।

➡श्रावस्ती-24 घंटे में 48 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 132 हुई,पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट।


➡प्रयागराज-माघ मेले में पौष पूर्णिमा का चल रहा स्नान,,श्रद्धालुओं, संत महात्माओं ने लगाई आस्था की डुबकी,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री भी पहुंचे,जूना अखाड़े के संत के साथ संगम में किया स्नान।


➡दिल्ली- देश में आज ढाई लाख से ज़्यादा कोरोना के नए केस,देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16 लाख से ज्यादा,24 घंटे में कोरोना के 2,58,089 नए केस मिले,1,51,740 ठीक हुए और 385 मरीजों की मौत हुई,कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 16,56,341 हुई,देश में कोरोना से अब तक कुल 3,52,37,461 ठीक,देश में कोरोना से अब तक कुल 486451 मौत हुई,देश में 24 घंटे में कोरोना के 13,13,444 टेस्ट हुए।


➡दिल्ली- सपा की मान्यता खत्म करने को लेकर SC में याचिका,याचिका में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना का हवाला,सपा ने गैंगस्टर के आरोपी नाहिद हसन को टिकट दिया था,अश्विनी उपाध्याय ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका,सपा ने कैराना से नाहिद हसन को उम्मीदवार बनाया था,गिरफ्तारी के बाद सपा ने नाहिद हसन का टिकट काटा।


➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मामला,सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी का गठन किया था,कमेटी अध्यक्ष पूर्व जज इंदु मल्होत्रा को धमकी मिली,इंदु मल्होत्रा को जांच ना करने की धमकी दी गई,पहले भी कई वकीलों को धमकी भरे कॉल आए थे।


➡दिल्ली- गणतंत्र दिवस परेड में नहीं शामिल होंगे विदेशी मेहमान,बतौर मुख्य अतिथि नहीं शामिल होंगे विदेशी मेहमान,अन्य देशों के प्रमुखों को न्योता देने का रिवाज रहा है,कोविड-19 से जुड़े हालातों को देखते फैसला लिया गया।


➡पंजाब- आप नेता भगवंत मान ने चुनाव आयोग से मांग की,पंजाब में चुनाव की तारीख बदलने की मांग की,रविदास जयंती के चलते चुनाव तारीख बदलने की मांग,इस दिन श्रद्धालु दर्शन करने वाराणसी जाते हैं – मान।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन