समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
02 जनवरी 2022
- Get link
- X
- Other Apps
✴️उदयपुर खुदराखाद्य पदार्थ व्यापार संघ का वार्षिक कैलेंडर विमोचन व क्षेत्रीय बैठक सम्पन्न ।
उदयपुर : रविवार को संघ का नवीन बहुउपयोगी 2022 का कैलेंडर का विमोचन मुख्य अतिथियों मयूर शाह ( वसंत मसाला) , नरेश जैन (वैरायटी चाय) एवं क्षेत्रीय पार्षद गिरीश भारती द्वारा किया संघ के प्रचार प्रसार मंत्री योगी अशोक जैन नें बताया कि आज की क्षेत्रीय बैठक सज्जन गढ़ रोड स्थित गैलेक्सी गार्डन में रखी गई संघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश खमेसरा ने बैठक को संबोधित करते हुए संघ की वार्षिक गतिविधियो की जानकारी दी व आने वाले समय में प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले नए नियमों की जानकारी प्रदान की
संघ के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता नें संघ में जुड़ रहे नए सदस्यों का स्वागत किया व नवीन तरीक़े से व्यापार करने व शुद्ध माल बेचने व सबको लाइसेंस रखने हेतु अवगत करवाया, धन्यवाद मुकेश त्रिवेदी ने दिया उक्त बैठक में संघ के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश खमेसरा, महामंत्री जितेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कनकमल जैन उपाध्यक्ष हरिलाल सचदेव एवं सलाहकार हेमराज नागदा, संगठन मंत्री रामसिंह चूंडावत, प्रह्लाद गोयल ( गोयलब्रदर्स) राजकुमार पोरवाल, विनोद सिंघवी, शब्बीर भाई (परचेज पॉइंट )सहित 150 व्यापारी उपस्थित थे ।
योगी अशोक जैन प्रचार प्रसार मंत्री रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण
➡️लखनऊ- अखिलेश यादव की रथ यात्रा आज निकलेगी, समाजवादी विजय रथ यात्रा का दसवां चरण, HCL लखनऊ से गोसाईगंज तक जाएगी यात्रा, गोसाईगंज के महुराकला में मंदिर का अनावरण, भगवान परशुराम के मंदिर का अनावरण करेंगे, सुबह 11 बजे से शुरू होगी रथ यात्रा।
➡️लखनऊ- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू करेंगे प्रेस वार्ता, आज दोपहर 1 बजे कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता।
➡️लखनऊ- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव करेंगे चादरपोशी, हजरत मखदूम शाहमीनाशाह दरगाह में करेंगे चादरपोशी आज दोपहर 12.30 बजे चादर पोशी करेंगे शिवपाल।
➡️लखनऊ- प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का सीतापुर दौरा आज, पूर्व पीएम अटल जी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, सीतापुर के रेउसा में प्रतिमा का अनावरण करेंगे, विशाल किसान सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे, आज दोपहर 3 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा।
➡️लखनऊ- सीएम अरविंद केजरीवाल का लखनऊ दौरा आज, यूपी विधानसभा चुनाव से पहले रैली करेंगे केजरीवाल, लखनऊ में रोजगार गारंटी रैली को संबोधित करेंगे, दोपहर 12 बजे स्मृति उपवन में होगी रैली।
➡️उन्नाव- जिले में सपा का पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आज, सम्मेलन में सपा MLC राजपाल कश्यप होंगे शामिल, सरोसी के निजी स्कूल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन।
➡️औरैया- भाजपा ब्लॉक प्रमुख पर मारपीट करने का आरोप, राजस्व अधिकारियों को पीटने का मुकदमा दर्ज, नायब तहसीलदार, कानूनगो व लेखपाल को पीटा, ब्लॉक प्रमुख पर लगाये गम्भीर आरोप, पैमाइस न करने पर पूरी टीम को दौड़ाकर पीटा, टंकी की जगह का सीमांकन करने गयी थी टीम, बीजेपी ब्लॉक प्रमुख शरद राणा ने बेरहमी से पीटा, अछल्दा थाना क्षेत्र के रजुआमउ का मामला।
➡️भदोही- किसान की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, अज्ञात हमलावरों ने किसान को मारी गोली, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, भदोही क्षेत्र के कार्पेट सिटी के पास की घटना।
➡️बलिया- एक साथ 3 लोग कोरोना संक्रमित मिले, बलिया स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, सभी को बसंतपुर L-2 हॉस्पिटल में कराया भर्ती, तीनों व्यक्तियों की नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री, जिला महामारी अधिकारी ने दी जानकारी।
➡️बलिया- न्यू इयर पर पुलिस की सुरक्षा में बड़ी चूक, रेलवे ट्रैक पर बच्चों ने मनाया नववर्ष का जश्न, रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बच्चे, रेलवे ट्रैक पर चलने का वीडियो हुआ वायरल, कोई बड़ी अप्रिय घटना के इंतजार में थी पुलिस, घाघरा नदी तुर्तीपार मुजौनि रेलवे ट्रैक का मामला।
➡️आगरा- रेडीमेड कपड़े के शोरूम में लगी भीषण आग, आस पास के दुकानदारों में दहशत का माहौल, दमकल की गाड़ियों आग पर पाया काबू, आग से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका, मंटोला के बिजलीघर मदीना तिराहे की घटना।
➡️मेरठ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेरठ दौरा आज, 11.35 बजे आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे पीएम मोदी, 11.50 बजे शहीद स्मारक पहुंचेंगे पीएम, पीएम अमर जवान ज्योति पर देंगे श्रद्धांजलि, स्मारक में स्वतंत्रता म्यूजियम जाएंगे पीएम, 12.15 बजे पर औघड़नाथ मंदिर पहुंचेंगे पीएम, औघड़नाथ मंदिर में महादेव की करेंगे पूजा, आर्मी हेलीपैड से सलावा जाएंगे पीएम मोदी, सलावा में खेल विवि का करेंगे शिलान्यास, मेजर ध्यानचंद खेल विवि की रखेंगे आधारशिला, सलावा में जनसभा को भी करेंगे संबोधित, 32 खिलाड़ियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में होंगे शामिल, राज्यपाल भी कार्यक्रम में होंगी शामिल।
➡️जौनपुर- बदलापुर में आज ‘ब्रह्मादेश समागम’ का आयोजन, पूर्व MLA ओम प्रकाश दुबे, अरुण दुबे करा रहे आयोजन, हजारों की संख्या में ब्राह्मण विद्वान कार्यक्रम में आएंगे, आज सुबह 10 बजे से जौनपुर के बदलापुर में आयोजन, बदलापुर-महराजगंज मार्ग पर कुड़ेरेपुर में ‘ब्रह्मादेश समागम
➡️दिल्ली- कोरोना को लेकर केन्द्र ने राज्यों को लिखा पत्र, देश में बढ़ते संक्रमण पर केन्द्र ने पत्र लिखा, केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को पत्र लिखा, पत्र में कहा ओमिक्रॉन दुनियाभर में तेजी से फैल रहा, भारत में भी कोविड केस तेजी से बढ़ रहे हैं-केन्द्र, राज्यों को स्वास्थ्य की बुनियादी ढांचा बढ़ाना होगा, इमरजेंसी हेल्थ पैकेज का समुचित उपयोग करें-केन्द्र, जिला स्तर से लेकर कंटोल रुम बनाने की जरुरत है, गांव में कोविड के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com