समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

16 जनवरी 2022

✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय  मेरठ मेहंदी प्रतियोगिता आख्या ।
15 जनवरी 2022 को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में युवा महोत्सव के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्या डॉ अंजू सिंह की अध्यक्षता मे डॉक्टर ममता सागर एवं डॉक्टर शालिनी वर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बहुत खूबसूरत मेहंदी लगाते हुए युवा संस्कार एवं संस्कृति को दर्शाया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी हिरन्यवाल  द्वितीय स्थान शीबा खान तथा तृतीय स्थान सोनाली ठाकुर का रहा। श्रुति ,शाहीन, सिमरन, रिजवाना, निदा, मीनू, काजल, खुशी रस्तोगी, सोनी गौतम, कोमल, शिल्पी, सोफिया तनु इत्यादि छात्राओं ने भी बहुत खूबसूरत प्रदर्शन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू सिंह द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति एवं संस्कारों को संजोकर रखना चाहिए । निर्णायक मंडल में B. Ed विभाग से डॉ अमर ज्योति एवं डॉ पारुल मलिक रही। इस अवसर पर डॉ. लता कुमार, डॉ स्वर्ण लता कदम, डॉ राधा रानी आदि उपस्थित रहे।

✴️कासगंज : दवा प्रतिनिधि संघ के पुन: जिलाध्यक्ष बने प्रदीप
उत्तर प्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स एसोसिएशन की बैठक में वर्ष 2022 की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्व सम्मति से प्रदीप यादव को पुन: जिलाध्यक्ष बनाया गया। मुख्य अतिथि ने एसोसिएशन के आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही बताया कि 19 जनवरी को दवा प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। 
दवा प्रतिनिधि संघ कासगंज की बैठक सोरों गेट स्थित रेस्टोरेंट पर हुई। मुख्य अतिथि आगरा से आए चुनाव पर्यवेक्षक सुनील चौहान रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रदीप यादव ने की। बैठक में 2021 की सेक्रेटरी रिपोर्ट ओर ट्रेजरार रिपोर्ट चुनाव पर्यवेक्षक के सामने प्रस्तुत की गई। चुनाव पर्यवेक्षक सुनील चौहान ने बताया कि 19 जनवरी को एक बार पुन: दवा प्रतिनिधि मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। जनपद के भी दवा प्रतिनिधियों को भी हडताल में सम्मिलित होकर उसे सफल बनाना है। उन्होंने वर्ष 2022 की नई कार्यकारणी की भी घोषणा की। जिसमें कासगंज से दवा प्रतिनधि संघ के जिलाध्यक्ष पद पर पुन: प्रदीप यादव, सचिव राजेश वशिष्ठ, उपाध्यक्ष केके सक्सेना, सहसचिव शाहिद खान, कोषाध्यक्ष अरमान खान, काउंसिल कंवेनर राहुल खरे बनाए गए। इसके अलावा अदनान खान, अर्पित कुमार, सौरभ कुमार, आशीष सक्सेना, आतिफ जिलानी, अंकित कोहली, अवनीश सक्सेना सदस्य बनाए गए हैँ।

✴️कासगंज : बताता है एक साल का अनुभव - टीकाकरण से ही कोविड से बचाव संभव
कोविड टीका लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाएं : डॉ. सूर्यकांत
संक्रमण रोकने को टीकाकरण के साथ पांच जरूरी मंत्र भी अपनाएं 
16 जनवरी-2022 । कोविड टीकाकरण के एक साल पूरे होने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश के कोविड टीकाकरण के ब्रांड एंबेस्डर व केजीएमयू के रेस्परेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष डॉ. सूर्यकान्त ने अपना अनुभव साझा किया । उन्होंने कहा कि साल भर के अनुभव और दुनिया के आ रहे अध्ययन से यह साफ पता चलता है कि कोविड-19 के संक्रमण से अगर खुद के साथ घर-परिवार व समुदाय को सुरक्षित रखना है तो कोविड टीकाकरण कराना सभी पात्र लोगों के लिए बहुत जरूरी है । टीकाकरण के साथ जरूरी प्रोटोकाल (पाँच मंत्र) का पालन भी सभी की भलाई के लिए आवश्यक है । ज्ञात हो कि 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए कोविड टीकाकरण के पहले दिन पहला टीका डॉ. सूर्यकान्त ने लगवाया था ।    
डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि कोविड की पहली लहर में तो बचाव का कोई टीका था ही नहीं लेकिन दूसरी लहर में ज्यादातर वही लोग गंभीर रूप से कोरोना की चपेट में आए जिन्होंने टीका नहीं लगवाया था । देश में इसबीच कोरोना एक बार फिर तेजी से पाँव पसार रहा है । ऐसे में अभी हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल से आए आँकड़े बताते हैं कि अस्पताल में भर्ती होने वाले 95 फीसद कोरोना संक्रमित ने टीके की दोनों डोज नहीं लगवा रखी थी । इसलिए सभी से यही अपील है कि संक्रमण को रोकने के लिए जब जिसकी बारी आए टीकाकरण जरूर कराएं । टीका कोरोना से सुरक्षा तो प्रदान ही करेगा और अगर उसके बाद भी कोरोना की चपेट में आते हैं तो ऐसी गंभीर स्थिति नहीं बनेगी की अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आए । 
 डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि देश के साथ ही प्रदेश ने एक साल के भीतर अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने का कीर्तिमान बनाया है । इसे अभी आगे भी जारी रखना है ताकि कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने में देश कामयाब बन सके । उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की बात करें तो 18 साल से अधिक उम्र के करीब पौने पंद्रह करोड़ लोगों को टीका लगाना था जिसमें से करीब 13.71 करोड़ (93 फीसद) को पहली डोज लगाई जा चुकी है और 8.56 करोड़ (58 फीसद) को दोनों डोज लग चुकी है । 10 जनवरी से फ्रंट लाइन और हेल्थ केयर वर्कर के साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित बुजुर्गों को प्री काशन डोज (एहतियाती डोज) लगाई जा रही है, जिसके तहत अब तक करीब 3.84 लाख लोगों ने इस डोज को भी अपनाया है । 15 से 18 साल के किशोर-किशोरियों का भी टीकाकरण भी इसी माह तीन जनवरी से शुरू हुआ है । प्रदेश में इस श्रेणी के करीब 1.40 करोड़ बच्चों को टीका लगना है, जिसमें से 12 दिन में लगभग 50 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है । 12 साल से कम उम्र के बच्चों का टीकाकरण अभी नहीं चल रहा है, ऐसे में घर के सभी बड़ों की जिम्मेदारी है कि वह अपने साथ उन छोटे बच्चों की सुरक्षा के लिए टीके की निर्धारित डोज जल्दी से जल्दी लगवा लें । 
पाँच जरूरी मंत्र अपनाएं - कोरोना से समुदाय को सुरक्षित बनाएं : 
 डॉ. सूर्यकान्त का कहना है कि यह बात शुरू से बताई जा रही है कि कोरोना को मात देना है तो दो काम हाथों के लिए बहुत जरूरी हैं और दो काम पैरों के लिए । इसके तहत सबसे पहले तो किसी से भी हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करना है और दूसरा हाथों को बार-बार साबुन-पानी से धुलते रहना है । तीसरा मंत्र यह है कि पैरों को भीड़भाड़ में जाने से रोकना है और चौथा एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखनी है । पाँचवाँ और आखिरी सबसे जरूरी मंत्र है कि मास्क से परेशान हुए बगैर उसका पालन करें क्योंकि कोरोना हर जगह और हर वक्त ताक लगाए बैठा है । जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए सार्वजनिक जगहों पर हमेशा मास्क लगाकर रखें । यह कोरोना ही नहीं बल्कि वायु प्रदूषण व टीबी-निमोनिया समेत कई अन्य संक्रामक बीमारियों से भी बचाएगा ।

✴️मथुरा : बच्चों को खांसी आए-पसली चले तो डाक्टर से परामर्श

सर्दी के साथ बढ़ी कोरोना की रफ्तार, आक्सीजन सेचुरेशन 94 फीसद से अधिक होना जरूरी  

लक्षण विहीन, मामूली लक्षण वाले पाजिटिव व लक्षण युक्त के लिए दवाएं तय

 15 जनवरी-2022 । कड़ाके की सर्दी के बीच कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए इस वक्त छोटे बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखना सभी के लिए बहुत ही जरूरी है । एक साल तक के बच्चे को अधिक खांसी आ रही हो, पसली चल रही हो, बच्चा दूध व खुराक लेना बंद कर दे, तेज बुखार हो और दस्त न रुके तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से जरूर संपर्क करें । इसके साथ ही दिन में तीन-चार बार बच्चे के सांस लेने की दर (रेस्परेटरी रेट) और आक्सीजन सेचुरेशन (पल्स आक्सीमीटर से) जरूर नापें, आक्सीजन सेचुरेशन 94 फीसद व उससे अधिक ही होना चाहिए । इससे कम होने पर चिकित्सक से सलाह ली जानी चाहिए ।    

 महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं वेदव्रत सिंह ने इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न आयु वर्गों के कोविड पाजिटिव व लक्षणयुक्त व्यक्तियों के इस्तेमाल के लिए समिति द्वारा तय की गईं दवाओं को लोगों को उपलब्ध कराने को कहा है । इसके तहत शून्य से 12 साल तक के बच्चों को तीन श्रेणी में बांटते हुए और 12 साल से ऊपर वालों के लक्षणों के आधार पर जरूरी दवाओं के सेवन की सलाह दी है । इसके तहत शून्य से 12 माह, एक से पाँच साल और छह से 12 साल तक के बच्चों की तीन श्रेणी बनाई गई है और लक्षणों के आधार पर व कोरोना पाजिटिव होने की स्थिति में निर्धारित दवाओं के सेवन की सलाह दी गई है ।   

 मेडिकल किट में शामिल दवाएं : 

 शून्य से 12 माह तक के शिशुओं के लिए निर्धारित दवाएं :

  लक्षण युक्त शिशु (जिनका कोविड टेस्ट रिजल्ट अभी ज्ञात नहीं है या टेस्ट नहीं हुआ है) तथा पाजिटिव शिशु जिनको केवल बुखार है, उनके लिए दी जा रही किट में पैरासिटामाल ड्रॉप (100 मिग्रा प्रति मिली.) की दो शीशी, मल्टी विटामिन ड्रॉप की एक शीशी और ओआरएस का एक पैकेट शामिल है । पैरासिटामाल ड्रॉप बुखार आने की स्थिति में बच्चे को देना है और ध्यान रहे इसे खाली पेट नहीं देना है । शून्य से दो माह तक के शिशु को पैरासिटामाल ड्रॉप दशमलव पाँच मिली. दिन में तीन बार देना है, तीन से छह माह तक के शिशु को एक मिली. दिन में तीन बार और सात से 12 माह के शिशु को एक मिली. दिन में चार बार बुखार आने पर देना है । मल्टी विटामिन का ड्रॉप छह माह तक के शिशुओं को नहीं देना है, सात से 12 माह तक के शिशु को दशमलव पाँच मिली. सात दिन तक देना है । इसके अलावा दस्त की स्थिति में ओआरएस का घोल थोड़ी-थोड़ी मात्रा में दें ।  

 एक से पाँच वर्ष के लिए :

  पैरासिटामाल सिरप (बुखार आने पर दें, ध्यान रहे खाली पेट नहीं देना है)- एक से दो वर्ष के बच्चे को पाँच मिली. छह घंटे के अंतराल पर दिन में चार बार, दो से तीन वर्ष को 10 मिली. आठ घंटे के अंतराल पर दिन में तीन बार, तीन से पाँच वर्ष के बच्चे को 10 मिली. छह घंटे के अंतराल पर दिन में चार बार देना है । मल्टीविटामिन सिरप- एक से दो वर्ष के बच्चे को ढाई  मिली. रात को एक बार, दो से पाँच वर्ष तक के बच्चे को ढाई मिली. सुबह और रात को सात दिन तक देना है । ओआरएस का घोल दस्त आने पर देना है ।    

छह से 12 वर्ष के लिए :  

    टैबलेट पैरासिटामाल (500 मिलीग्राम) बुखार आने पर आधी गोली दिन में तीन बार (खाली पेट नहीं देना है)-आठ घंटे के अंतराल पर, टैबलेट आइवरमेक्टिन छह मिलीग्राम-रात को खाना खाने के एक घंटे बाद एक गोली तीन दिन तक, मल्टीविटामिन टैबलेट- रात को सोने से पहले एक गोली सात दिन तक, ओआरएस का घोल दस्त आने पर देना है । 

    12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए

     टैबलेट पैरासिटामाल (650 अथवा 500 मिलीग्राम) की 15 गोली-पाँच दिन के लिए,  टैबलेट आइवरमेक्टिन 12 मिलीग्राम पाँच दिन के लिए पाँच गोली-रात के खाने के बाद  (गर्भवती व धात्री महिलाओं और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं देना है), टैबलेट एजिथ्रोमायिसिन-500 मिलीग्राम पाँच दिन के लिए पाँच गोली, टैबलेट विटामिन-सी, टैबलेट/कैप्सूल विटामिन बी काम्प्लेक्स, विटामिन डीथ्री । इन दवाओं के सेवन के साथ ही सांस संबंधी व्यायाम, योग व प्राणायाम करने की सलाह दी गई है । तीन से चार लीटर प्रतिदिन हल्का गर्म या गुनगुना पानी पियें और दिन में तीन से चार बार आक्सीजन सेचुरेशन पर ध्यान दें । आक्सीजन सेचुरेशन 94 फीसद से अधिक होना चाहिए ।

इस वक्त छोटे बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखना सभी के लिए बहुत ही जरूरी है । एक साल तक के बच्चे को अधिक खांसी आ रही हो, पसली चल रही हो, बच्चा दूध व खुराक लेना बंद कर दे, तेज बुखार हो और दस्त न रुके तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक से जरूर संपर्क करें

- डॉ. अजय कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी


➡लखनऊ- ग्राम प्रधानों से सीएम योगी का संवाद, कोविड में हेल्थ वर्कर्स ने अच्छा काम किया-CM, हमने आशा वर्कर्स का मानदेय बढ़ाया- सीएम, कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है- CM, कोरोना काल में अहम योगदान रहा है-CM, 'सभी ग्राम पंचायतों में सचिवालय का काम पूरा', ग्राम पंचायत विकास की नींव है- सीएम योगी, गांव के लोग भी स्मार्ट बन रहे हैं-CM योगी, ग्राम प्रधानों का सराहनीय काम रहा है-CM

 

➡लखनऊ- पूर्व IAS रामबहादुर ने बीजेपी ज्वॉइन की, स्वतंत्रदेव सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलाई, सपा MLC घनश्याम लोधी बीजेपी में शामिल, पूर्व सपा MLA ओम प्रकाश बीजेपी में शामिल, सभी सदस्यों का बीजेपी में स्वागत है-स्वतंत्र, विजय प्रताप सिंह ने भी BJP की सदस्यता ली, MLC शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने भी BJP ज्वॉइन की।


➡लखनऊ- अटेवा प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु का ट्वीट, कर्मचारियों की है यही पुकार-विजय कुमार बंधु, अबकी बार पेंशन वाली सरकार-विजय कुमार बंधु, पेंशन हमारा हक है,उसे लेकर रहेंगे-विजय कुमार, 'चलो मतदान करें,लोकतंत्र का सम्मान करें-विजय, पुरानी पेंशन पाना है,चलो मतदान करें-विजय बंधु।


➡लखनऊ- बीएसपी नेता साकिब अनवार RLD में शामिल, RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कराई ज्वॉइनिंग।


➡प्रयागराज- कोरोना को लेकर HC ने जारी किए आदेश, जिला न्यायालयों के लिए हाईकोर्ट के आदेश, 50% क्षमता से काम करेंगे न्यायिक अधिकारी-HC, जिला न्यायालयों में रोटेशन पर लगेगी ड्यूटी-HC, वादकारीयों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक- HC, जिला जज के आदेश से ही मिलेगा प्रवेश-HC, महत्वपूर्ण केस में प्रवेश पा सकेंगे वादकारी-HC।

 

➡मुरादाबाद- धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, वेस्टेज गत्ता सप्लाई के नाम पर की गई थी ठगी, 1.40 लाख की धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल, दो आधार कार्ड,1.32 लाख रुपए बरामद, 3 एटीएम 3 चेक बुक 5 सिम कार्ड किए बरामद, सिविल लाइन पुलिस और साइबर सेल को सफलता।


➡नोएडा- छत्तीसगढ़ के सीएम के खिलाफ दर्ज हुई FIR, कार्यक्रम की परमिशन न लेने पर हुई FIR, कोविड नियमों की अनदेखी को लेकर FIR, पंखुड़ी पाठक के समर्थन में की थी कैम्पेनिंग, रिटर्निंग अफसर ने सेक्टर 113 थाने दर्ज कराई।


➡जालौन- 230 लीटर अवैध शराब की गई बरामद, 2000 लीटर लहन मौके पर किया नष्ट, 2 शराब तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल, उरई के चौरसी, उमरारखेड़ा कबूतरा डेरो पर छापेमारी।


➡कौशाम्बी- बाइक और साइकिल में जोरदार भिड़ंत, साइकिल सवार की हुई दर्दनाक मौत, होमगार्ड ने बाइक सवार को पकड़ा, मंझनपुर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।


➡हापुड़- एसओजी, पिलखुवा पुलिस टीम को मिली सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 172 पेटी अवैध शराब, और यात्री बस को बरामद, वोटरों को लुभाने के लिए जा रही थी अवैध शराब।


➡नोएडा- दो पक्षों की तलवार बाजी में कई घायल, बच्चों के विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, फेस 1 थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 की घटना।


➡️लखनऊ- सीएम आज किंग चॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी जाएंगे, कोरोना टीकाकरण,कोविड-19 वार्ड का दौरा करेंगे, आज 9 बजे किंग चॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी जाएंगे सीएम।


➡️लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉफ्रेंस आज, आज दोपहर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अखिलेश, सपा कार्यालय में आज दोपहर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस।


➡️लखनऊ- आज लखनऊ बीजेपी पार्टी कार्यालय में होगी बैठक, बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने के बाद बैठक, बैठक, में चुनाव प्रचार पर रणनीति बनाई जाएगी।


➡️गोरखपुर- सामाजिक माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्त, सामाजिक माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी कार्रवाई, वायरल वीडियो में गलत बयानबाजी करने पर केस, CM के खिलाफ अभद्र भाषा बोलने पर केस दर्ज, पार्टी विशेष पर टिप्पणी करने के खिलाफ केस दर्ज, पवन सिंह पुत्र सुभाष सिंह पर केस दर्ज, आर्य नगर के BJP मंडल अध्यक्ष ने कराया केस, तहरीर के बाद गोरखनाथ थाने में केस दर्ज।


➡️सहारनपुर- जिले में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा, राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर कोरोना संक्रमित, आरपीएफ इंस्पेक्टर समेत 295 पॉजिटिव केस मिले, अफसर कॉलोनी, जिला अस्पताल कैंपस में केस मिले, चिलकाना थाना, कमिश्नर कार्यालय में कर्मचारी संक्रमित, सहारनपुर जिला कचहरी में भी कोरोना संक्रमित मिले, जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1669 हुई।


➡️रायबरेली- नहीं थम रहा अवैध असलहों का प्रदर्शन, अवैध रिवॉल्वर को लहराकर प्रदर्शन किया, मेगाशाप की बिल्डिंग के मालिक का फोटो वायरल, अवैध असलहों का प्रदर्शन कर दूसरों को धमकाता है, फेसबुक में डाल रखी है अवैध असलहे के साथ फोटो, शहर कोतवाली के जेल गार्डेन रोड का निवासी है।


➡️मुरादाबाद- जनपद में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 297 नये कोरोना पॉजिटिव केस मिले, बेकाबू कोरोना का आंकड़ा 3,450 के हुआ पार, सरकारी,निजी लैब से आई रिपोर्ट में मरीज मिले, सीएमओ डॉ.एम सी गर्ग ने दी जानकारी।


➡️अलीगढ़- बौनेर के निकट ट्रक ने कार सवारों को रौंदा, हादसे में छर्रा के दो व्यापारियों की मौत, एक शराब कारोबारी,दूसरा रेस्टोरेंट्स संचालक था, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा, महुआखेड़ा इलाके के NH-91 बौनेर की घटना।


➡️पीलीभीत- खेत से लौट रहे किसान पर कुत्तों का हमला, किसान को जख्मी कर किया गंभीर घायल, जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे गांव का मामला।


➡️प्रयागराज- संगम नगरी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा, जनपद में 414 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में कल 414 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2646


➡️कानपुर- स्वाट टीम,कल्याणपुर पुलिस को मिली सफलता, एटीएम फ्राड करने वाले 2 शातिरों को पकड़ा, अब तक एटीएम बदलकर लाखों का कर चुके फ्राड, 3 हजार रुपए कैश,6 लाख खाते में जमा किये थे।


➡️बदायूं- चेकिंग के दौरान कार से 3 लाख रुपए मिले, संदिग्ध व्यक्ति,चेकिंग के दौरान मिले रुपए, स्पष्ट ब्यौरा नहीं दे पाए कार सवार व्यक्ति, मूसाझाग थाना पुलिस ने इनके साथ की कार्रवाई।


➡️रायबरेली- एक साथ 15 दुकानों में चोकी से मचा हड़कंप, चोरों ने दुकानों के शटर काटकर की चोरी, 15 दुकानों से लाखों का सामान किया पार, मिल एरिया थाना क्षेत्र के राही की घटना।


➡️रायबरेली- चलती कार में लगी अचानक भीषण आग, कार सवारों ने कूद कर बचाई अपनी जान, आग का गोला बनी कार, धू धू कर जली, गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के ढकिया की घटना।


➡️बुलंदशहर- जिले में कोरोना के 299 नए मरीज़ आये सामने, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 1605, कोरोना मरीजों के कांटेक्ट को तलाश करने में जुटा।


➡️अम्बेडकरनगर- देर रात आई जांच रिपोर्ट में 39 नये केस मिले, कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या हुई 198, जिले में एक मरीज ठीक होकर हुआ डिस्चार्ज।


➡️नोएडा- छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का नोएडा दौरा, आज से नोएडा में डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत करेंगे।


➡️दिल्ली- उत्तराखंड चुनाव को लेकर BJP मुख्यालय पर बैठक आज, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी होंगे मौजूद, पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, खटीमा से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे पुष्कर सिंह धामी।


➡️दिल्ली- रैलियों, सभाओं पर बैन 7 दिन बढ़ा, क्योंकि 6 दिन में UP में 150% केस बढ़े इसबार।


➡️दिल्ली- आज टीकाकरण के एक साल पूरे होंगे, आज एक डाक टिकट जारी किया जाएगा, एक साल पूरा होने पर डाक टिकट जारी होंगे।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक का बयान,भाजपा ने सोच समझकर प्रत्याशी उतारे-पाठक,स्थानीय समीकरणों के अनुसार कैंडिडेट- पाठक,'सीएम के चुनाव लड़ने से अच्छा संदेश जाएगा',पार्टी जो भी निर्देश देगी उसका पालन होगा-पाठक,प्रदेश भर में भाजपा की प्रचंड लहर है - पाठक,अखिलेश की बयानबाजी उनपर भारी पड़ेगी- पाठक।


➡लखनऊ- पूर्व आईपीएस असीम अरुण का बयान, राजनीति में आने का फैसला 7 दिन में हुआ- असीम, मौका मिला तो मैं राजनीति में आ गया - असीम, बीजेपी देश सेवा के लिए अच्छा प्लेटफार्म - असीम।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दारा सिंह चौहान का पार्टी में स्वागत-अखिलेश, बहुत से लोग दफ्तर आना चाहते थे- अखिलेश, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी-अखिलेश, ‘लड़ाई में साथ देने के लिए दारा सिंह का स्वागत’, बीजेपी की जमानत जब्त कराना है- अखिलेश, मुख्यमंत्री योगी पर अखिलेश यादव का तंज, उनकी पार्टी ने ही उन्हें घर भेज दिया-अखिलेश, इस बार जनता उनकी पक्की विदाई करेगी-अखिलेश, झूठे सर्वे में जनता नहीं आने वाली- अखिलेश, जमीनी सच्चाई को जनता जानती है-अखिलेश, बीजेपी के लोग हकीकत में टूट रहे है-अखिलेश, ‘विभाजन,नफरत,तोड़ने की बीजेपी की राजनीति’, दिल्ली-लखनऊ का इंजन टकरा रहा है-अखिलेश, बीजेपी के लोगों ने झूठ का सहारा लिया-अखिलेश, बीजेपी की जमानत जब्त कराएंगे- अखिलेश, हमारी विकास और खुशहाली की राजनीति-अखिलेश, बीजेपी वाले डिप्रेशन में चले गए हैं –अखिलेश, ‘ये लोग जनता का दुख, तकलीफ नहीं समझते’, महंगाई के लिए डबल इंजन जिम्मेदार है-अखिलेश, दलित के घर खिचड़ी खाने पर अखिलेश का तंज, दलित के घर बे-मन खिचड़ी खाई- अखिलेश यादव, वोट के लिए भाजपा वाले खिचड़ी खा रहे-अखिलेश, सभी को साथ लाने के लिए त्याग कर रहे-अखिलेश‘सरकार बनने पर 3 महीने के अंदर जातीय गणना होगी’, बीजेपी हर चीजों का निजीकरण कर रही- अखिलेश, ‘निजीकरण के सहारे आरक्षण खत्म करने की साजिश’, संविधान और लोकतंत्र को खतरा है- अखिलेश यादव, वर्दी के पीछे बीजेपी के लोग छिपे थे- अखिलेश यादव, ‘80% लोग हमारे साथ, 20% लोग बीजेपी के खिलाफ’, ‘पंचायत चुनाव में भाजपा-अधिकारी मिलकर चुनाव लड़ रहे थे’, दूसरे राज्यों से आकर लोग साजिश रच रहे-अखिलेश, ‘ऐसे लोग नफरत फैला रहे, उनको वापस भेजा जाए’, चुनाव आयोग से आज ही शिकायत करेंगे- अखिलेश, ‘जो अधिकारी कार्यकर्ता की तरह काम रहे उन्हें हटाया जाए’।


➡लखनऊ- कानून मंत्री बृजेश पाठक की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 'बड़ी संख्या में लोगों को कोविड वैक्सीन लगी', 'बिना आधार कार्ड के लोगों को भी वैक्सीन लगी', '10 दिन में 3 करोड़ से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन', कोरोना वैक्सीन का एक साल पूरा हुआ है-ब्रजेश, हमने एतिहासिक उपलब्धि हासिल की है-ब्रजेश, एक अहम जिम्मेदारी मोदी जी ने निभाई-ब्रजेश, भारत में 2 वैक्सीन बनाई गई-ब्रजेश पाठक, देश में 76 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगी-ब्रजेश, देश में 76 करोड़ महिलाओं को वैक्सीन लगी है।


➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आम आदमी पार्टी ने 150 टिकट जारी किए, अच्छे उम्मीदवारों को टिकट दिया गया-संजय, 41 ग्रेजुएट उम्मीदवारों को टिकट मिला-संजय, डॉक्टरों,इंजीनियरों को टिकट दिया गया-संजय, जनता योग्य उम्मीदवारों का चयन करे-संजय, एससी जाति के 31 उम्मीदवारों को टिकट-संजय, 36 ब्राह्मण,55 OBC उम्मीदवारों को टिकट-संजय, '14 मुस्लिम, व्यापारी वर्ग से 7 लोगों को टिकट', फतेहाबाद से चंद्रपाल सिंह गुजर को टिकट-संजय।


➡लखनऊ- सपा महासचिव प्रो.रामगोपाल यादव का हमला, CM और डिप्टी CM के खिलाफ ट्वीट किया, सपा को गाली देने वालों का चेहरा बेनकाब-रामगोपाल, सीएम, डिप्टी सीएम पर खुद कई केस हैं-रामगोपाल, ट्वीट में प्रोफेसर ने पुराना शपथ पत्र भी लगाया, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी बरसे रामगोपाल।


➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया, कोरोना के बढ़ते केस को देखते सेनिटाइजेशन किया गया, नगर आयुक्त की मौजूदगी में विशेष अभियान चलाया गया, 1090 चौराहे से विशेष सेनिटाइजेशन अभियान की शुरुआत, गली मोहल्लों में सेनिटाइजेशन का काम करेगी नगर निगम, कोरोना की रोकथाम के लिए विशेष अभियान की शुरुआत।


➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आम आदमी पार्टी ने 150 टिकट जारी किए, अच्छे उम्मीदवारों को टिकट दिया गया-संजय।

 

➡एटा- जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दो पक्षों में हुई मारपीट में 5 लोग हुए घायल, सभी घायलों को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती, बागवाला क्षेत्र के गांव नगला रंजीत का मामला।

➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला, मामले में मृतक पत्रकार के भाई की राजनीति में एंट्री, मृतक पत्रकार के भाई पवन कश्यप ने कांग्रेस ज्वाइन की, लखनऊ में पवन कश्यप ने कांग्रेस ज्वाइन की, निघासन से कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं पवन।


➡कौशांबी- मंझनपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लुटेरों से लगभग 4 लाख की संपत्ति बरामद, पुलिस ने 5 मोबाइल लुटेरों को किया गिरफ्तार।


➡बदायूं- दीवार गिरने से अलाव ताप रहे 4 लोग दबे, 2 की मौत, दो गंभीर घायल लोगों को अस्पताल में कराया भर्ती, सहसवान थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गड़ी का मामला।

 

➡बुलंदशहर- अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़,दो आरोपियों को मौके से किया गिरफ्तार,दर्जनों बने अधबने तमचे,अपकरण बरामद,खुर्जा कोतवाली नगर का मामला।


➡प्रतापगढ़- जंगली जानवर ने बुजुर्ग का किया शिकार,गैराज की रखवाली करता था बुजुर्ग चौकीदार,हथिगवा थाना क्षेत्र के मोहद्दी नगर का मामला।


➡बुलंदशहर- पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार, 9 मोबाइल,2 तमंचे,चोरी की बाइकें भी बरामद, कोतवाली नगर क्षेत्र के मामन चुंगी रोड से पकड़ा।.


➡अमेठी- छुट्टा जानवरों को प्राइमरी पाठशाला में किया बंद, खेतों में नुकसान पहुंचा रहे 5 दर्जन से अधिक जानवर, भेटुआ के थौरा में किसानों ने विद्यालय में किया बंद।


➡देहरादून- उत्तराखंड चुनाव के लिए सपा की सूची जारी,सपा ने 30 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी,देहरादून कैंट से राकेश त्रिपाठी सपा प्रत्याशी। 

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान,पूरा देश,दुनिया महामारी का सामना कर रहा-CM,बचाव और रोकथाम के प्रभावी कदम उठाए गए-CM,भारत के कोरोना प्रबंधन की दुनिया ने सराहा-CM,PM के मार्गदर्शन में कोरोना से जंग जारी-CM,यूपी में कोरोना का बेहतर प्रबंधन- सीएम योगी,यूपी में हर रोज 4 लाख कोरोना टेस्ट की सुविधा-CM,ओमिक्रॉन से सतर्कता और सावधानी जरूरी-CM,0.5 फीसदी मामले ही अस्पतालों में - सीएम,हर रोज करीब 4 लाख टेस्ट हो रहे हैं- सीएम,हर जनपद में बूस्टर डोज उपलब्ध कराई-CM,15-18 वर्ष के बच्चे भी वैक्सीन लगवाएं-CM,'22.5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लग चुकी',मेरी अपील, सभी लोग वैक्सीन जरूर लें-CM,हर जिले में कोरोना जांच की सुविधा- सीएम,प्रदेश में लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध है-CM,प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट भी हैं- सीएम योगी,'किसी को घबराने की जरूरत नहीं,सतर्क रहें','कोरोना से निपटने के लिए यूपी में पूरी तैयारी',उम्मीदवार बनाए जाने पर CM का बयान,पार्टी और पीएम का आभार- सीएम योगी,पार्टी अध्यक्ष का भी बहुत आभार-सीएम,'बीजेपी प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी',एक बार फिर मुझे मौका दिया गया- CM,'सरकार सबका साथ,सबका विकास कर रही'।


➡आजमगढ़- अज्ञात बदमाशों ने महिला को मारी गोली, गोली लगने से महिला घायल, वाराणसी रेफर, बाइक सवार दो बदमाश गोली मारकर हुए फरार, दिनदहाड़े गोली चलने से इलाके में मचा हड़कंप, मुबारकपुर थाना के पुरुषोत्तम पुर गांव की घटना।


➡आगरा- पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय बीजेपी में शामिल हुए,ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने दिलाई सदस्यता,आगरा के शास्त्रीपुरम स्थित आवास पर दिलाई सदस्यता,हाथरस की राजनीति के धुरी माने जाते हैं रामवीर उपाध्याय,रामवीर की पत्नी सीमा हाथरस जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।


➡शामली- कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन गिरफ्तार,पूर्व में दर्ज मुकदमों को लेकर की गई गिरफ्तारी,कैराना कोर्ट में नाहिद हसन को पेश किया गया,कैराना कोर्ट के बाहर सर्मथकों की भारी भीड़,11 महीने पहले गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था,कैराना से सपा के उम्मीदवार भी हैं नाहिद हसन।


➡सीतापुर- सैकड़ों की संख्या में रामपुर से कार्यकर्ता पहुंचे सीतापुर, अब्दुल्लाह आजम की जमानत को लेकर पहुंचे सीतापुर, जिला जेल के बाहर अब्दुल्लाह आजम का कर रहे इंतजार, करीब शाम 6 बजे जिला जेल से किया जाएगा रिहा, आजम खान के साथ अब्दुल्लाह आजम जेल में थे बंद।


➡सीतापुर- माइनर में युवक का कंकाल मिलने से सनसनी, माइनर में कंकाल के बहकर आने की आशंका, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम को भेजा, महोली कोतवाली के चवाबेगमपुर माइनर का मामला।


➡दिल्ली- चुनाव पाबंदी को लेकर EC की बैठक खत्म,विधानसभा चुनावों में पाबंदी को लेकर हुई खत्म,5 राज्यों में चुनावी रैलियों पर रोक जारी रहेगी-सूत्र,अगले 7 दिनों तक रैलियों,सभाओं रोक रहेगी-सूत्र,राज्यों में कोरोना के हालात पर CEC ने की बैठक,मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने बैठक किया,प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू कराने का निर्देश दिए-सूत्र।


➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट, BJP हर वर्ग के विकास के लिए संकल्पित- नड्डा, जनता का आशीर्वाद,समर्थन हमारे साथ है- नड्डा, प्रचंड बहुमत के साथ विजयी होंगे – जेपी नड्डा।


➡दिल्ली- बिथरी चैनपुर से पप्पू भरतौल का टिकट कटा, बीजेपी ने पप्पू भरतौल का टिकट काटा, बरेली कैंट से पूर्व वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल का टिकट कटा, भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हैं राजेश अग्रवाल।


➡दिल्ली- सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस प्रत्याशी,कांग्रेस ने मोगा से मालविका को उम्मीदवार बनाया,पंजाब की मोगा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगी मालविका।


➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्वीट,यूपी के घोषित उम्मीदवारों को शुभकामनाएं-नड्डा,हर कार्यकर्ता ने हर वर्ग के लिए काम किया-नड्डा।

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा, कोविड गाइडलाइंस का पालन करने संबंधी निर्देश, कल जिला प्रशासन ने दर्ज कराया था मुकदमा, गौतमपल्ली SHO को सस्पेंड करने के EC ने आदेश दिए।


➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, बीएसपी सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की बधाई दी।


➡लखनऊ- आजाद समाज पार्टी ऑफिस पर पहुंची पुलिस, चंद्रशेखर की प्रेसवार्ता के पहले पुलिस पहुंची, इंदिरा नगर में पार्टी कार्यालय को पुलिस ने घेरा, चंद्रशेखर आजाद को प्रेसवार्ता की अनुमति नहीं।


➡लखनऊ- सपा कार्यालय के बाहर पहुंची पुलिस, माइक से अनाउंस कर कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, धारा 144 का उल्लंघन ना करने निर्देश दिए, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी-पुलिस।


➡जालौन- जिले में कोरोना संक्रमण के 9 नए केस आए सामने, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11601, जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या हुई 40,  ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हुई 11379, संक्रमण से होने वाली कुल मौतों की संख्या हुई 201


➡प्रतापगढ़- बसपा ने दो और प्रत्याशियों की घोषणा की,  प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी को टिकट, सुशील कुमार गौतम को बाबागंज से प्रत्याशी बनाया, विश्वनाथगंज से अशफाक अहमद को दिया टिकट।


➡मुरादाबाद- ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर महिला की मौत, महिला का देवर मामूली रूप से घायल हुआ, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, छजलैट क्षेत्र के कोकरपुर के पास की घटना।

 

➡कन्नौज-  डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार बस, 6 यात्री घायल,  घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती, घायलों में ज्यादातर अररिया बिहार के रहने वाले, तिर्वा के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा। 


➡कन्नौज-  चोरों ने की एटीएम काटकर रुपए उड़ाने की कोशिश, बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चारों अज्ञात चोर, कार से गैस कटर,अन्य औजार लेकर आए थे चोर, सदर के सरायमीरा एसबीआई एटीएम का मामला। 


➡आगरा- चंबल नदी पेंटून पुल पर स्लीपर हटने से आवागमन बंद, आवागमन करने वाले वाहनों की दोनों तरफ लगी लाइनें, स्लीपर हटने से वाहन चालकों, यात्रियों को हो रही परेशानी, थाना पिनाहट क्षेत्र के चंबल नदी घाट का मामला।


➡चंदौली- महिला दारोगा के नशेड़ी पति ने कार से रौंदा, हादसे में लोगों को आईं चोट कराया गया भर्ती, मौजूदा भीड़ ने महिला दारोगा के पति को पीटा, चकिया कोतवाली के भीड़ भाड़ कस्बा का मामला।


➡औरैया- घर में देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, घर से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, तीन युवकों को हिरासत में लिया गया, सदर कोतवाली के ब्रम्हनगर चौकी का मामला।


➡हमीरपुर- मासूम बच्ची से रिस्तेदार ने किया दुष्कर्म, बच्ची ने परिजनों को बताई आप बीती, कुरारा थाना क्षेत्र का मामला।

 

➡कौशाम्बी- जिले में 7 लोग नए कोरोना संक्रमित मिले, जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 25, 22 लोगों को होम आइसोलेट किया गया, 3 लोगों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती।


➡गाजियाबाद-  जिले में 1422 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में एक्टिव केस की संख्या 10,801 पहुंची।


➡दिल्ली- यूपी विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची जारी, बीजेपी ने 57 प्रत्याशियों की सूची जारी की, पहले चरण की 57,दूसरे चरण की 48 सीटों पर प्रत्याशी, बीजेपी ने कुल 107 सीटों पर प्रत्याशी के नाम घोषित किए, सीएम योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे, केशव प्रसाद मौर्या सिराथू से चुनाव लड़ेंगे, श्रीकांत शर्मा मथुरा से बीजेपी के प्रत्याशी घोषित, कैराना से मृगांका सिंह,बुढ़ाना से उमेश मलिक प्रत्याशी, मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल प्रत्याषी घोषित, सिवालखास से मुनेंद्र पाल सिंह बीजेपी प्रत्याशी, सरधना से संगीम सोम बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए, थाना भवन से सुरेश राणा बीजेपी प्रत्याशी होंगे, मेरठ से कमल दत्त शर्मा बीजेपी प्रत्याशी घोषित, बड़ौत से केपी मलिक,लोनी से नंदकिशोर गुर्जर प्रत्याशी, साहिबाबाद से सुनील शर्मा,गाजियाबाद से अतुल गर्ग BJP प्रत्याशी, चरथावल से सपना कश्यप, मुरादनगरसे अजीत पाल त्यागी, नोएडा से पंकज सिंह बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए, धौलाना से धर्मेश तोमर, बुलंदशहर से प्रदीप चौधरी प्रत्याशी, स्याना से दिवेंद्र सिंह लोधी, शिकारपुर से अनिल शर्मा प्रत्याशी, खुर्जा से मीनाक्षी सिंह, खैर से अनूप प्रधान बीजेपी प्रत्याशी, अतरौली से संदीप सिंह, बरौली से ठाकुर जयवीर सिंह, कोल से अनिल परासर,इगलास से राजकुमार सहयोगी, छाता से चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह बीजेपी प्रत्याशी, गोवर्धन से ठाकुर श्याम सिंह बीजेपी प्रत्याशी होंगे, एत्मादपुर से डॉ धर्मपाल सिंह,आगरा कैंट से जीएस धर्मेश, आगरा दक्षिण से योगेंद्र उपाध्याय बीजेपी प्रत्याशी, आगरा नॉर्थ से पुरुषोत्तम खंडेलवाल बीजेपी प्रत्याशी, आगरा ग्रामीण से बेबीरानी मौर्य बीजेपी प्रत्याशी होंगी

मेरठ से नरेश सैनी, नकुड़ से मुकेश सैनी प्रत्याशी, सहारनपुर नगर से राजीव गुंबर बीजेपी प्रत्याशी होंगे, देवबंद से बृजेश सिंह रावत,रामपुर मनिहारन देवेंद्र निम, गंगोह से धीरज सिंह गुर्जर,नगीना से डॉ यशवंत प्रत्याशी,. धामपुर से अशोक राना, नरहौल से ओम कुमार प्रत्याशी, मुरादाबाद नगर से रितेश गुप्ता,कुंदरकी से कमल प्रजापति, चंदौसी से गुलाबो देवी, असमौली से हरेंद्र सिंह रिंकू प्रत्याशी, संभल से राजेश सिंघल,चमरौवा से मोहन कुमार लोधी प्रत्याशी, बिलासपुर से बलदेव सिंह औलख बीजेपी प्रत्याशी होंगे, शेखपुर से धर्मेंद्र शाक्य बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए, मीरगंज से डॉ डीसी वर्मा,फरीदपुर से श्याम बिहारी लाल, आंवला से धर्मपाल सिंह, कटरा से वीर विक्रम सिंह प्रत्याशी, पुवायां से चेतराम पासी,शाहजहांपुर से सुरेश खन्ना प्रत्याशी, 63 सिटिंग विधायकों को बीजेपी ने टिकट दिया, 21 नए चेहरों को बीजेपी ने मैदान में उतारा, बागपत से योगेश धामा को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया, बरेली कैंट संजीव अग्रवाल,बरेली से डॉ अरुण सक्सेना, बदायूं से महेश गुप्ता, सहसवान से डीके भरद्वाज प्रत्याशी, अमरोहा से राम सिंह सनी, मुरादाबाद देहात कृष्ण कांत मिश्रा, नजीबाबाद से कुंवर भारतेंदु बीजेपी के प्रत्याशी होंगे, शामली से तेजेंद्र सिंह निर्वाल, पुरकाजी से प्रमोद उटवाल, सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह,हस्तिनापुर से दिनेश खटिक, किठौर से सत्यवीर त्यागी, मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल, मेरठ दक्षिण सोमेंद्र तोमर,छपरौली से सहेंद्र सिंह रमाला, मोदीनगर से मंजू सिवाच, हापुड़ से विजय पाल आड़ती, बलदेव से पूरन प्रकाश जाटव,बाह से रानी पक्षालिका सिंह, बिजनौर से सुची मौसम चौधरी,चांदपुर से कमलेश सैनी।


➡दिल्ली- भारत निर्वाचन आयोग की आज मीटिंग, 3 बजे भारत निर्वाचन आयोग की मीटिंग, रैली,जनसभा पर रोक के फैसले की समीक्षा करेंगे, आयोग ने रैली,जनसभा,रोड-शो पर रोक लगाई थी, चुनावी राज्यों में रैली,जनसभा पर रोक लगाई थी। 


➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में कोरोना के 2,68,833 नए केस मिले, 24 घंटे में कोरोना से 402 मरीजों की मौत हुई, कोरोना से अबतक कुल 485752 मौत हुई। 

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर नोटिस चस्पा, कोविड गाइडलाइंस का पालन करने संबंधी निर्देश, कल जिला प्रशासन ने दर्ज कराया था मुकदमा, गौतमपल्ली SHO को सस्पेंड करने के EC ने आदेश दिए।


➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया, बीएसपी सुप्रीमो मायावती को जन्मदिन की बधाई दी।


➡लखनऊ- आजाद समाज पार्टी ऑफिस पर पहुंची पुलिस, चंद्रशेखर की प्रेसवार्ता के पहले पुलिस पहुंची, इंदिरा नगर में पार्टी कार्यालय को पुलिस ने घेरा, चंद्रशेखर आजाद को प्रेसवार्ता की अनुमति नहीं।


➡लखनऊ- सपा कार्यालय के बाहर पहुंची पुलिस, माइक से अनाउंस कर कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, धारा 144 का उल्लंघन ना करने निर्देश दिए, आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी-पुलिस।


➡जालौन- जिले में कोरोना संक्रमण के 9 नए केस आए सामने, जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11601, जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या हुई 40, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या हुई 11379, संक्रमण से होने वाली कुल मौतों की संख्या हुई 201


➡प्रतापगढ़- बसपा ने दो और प्रत्याशियों की घोषणा की, प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी को टिकट, सुशील कुमार गौतम को बाबागंज से प्रत्याशी बनाया, विश्वनाथगंज से अशफाक अहमद को दिया टिकट।


➡मुरादाबाद- ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर महिला की मौत, महिला का देवर मामूली रूप से घायल हुआ, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, छजलैट क्षेत्र के कोकरपुर के पास की घटना।

 

➡कन्नौज- डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार बस, 6 यात्री घायल, घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती, घायलों में ज्यादातर अररिया बिहार के रहने वाले, तिर्वा के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा। 


➡कन्नौज- चोरों ने की एटीएम काटकर रुपए उड़ाने की कोशिश, बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चारों अज्ञात चोर, कार से गैस कटर,अन्य औजार लेकर आए थे चोर, सदर के सरायमीरा एसबीआई एटीएम का मामला। 


➡आगरा- चंबल नदी पेंटून पुल पर स्लीपर हटने से आवागमन बंद, आवागमन करने वाले वाहनों की दोनों तरफ लगी लाइनें, स्लीपर हटने से वाहन चालकों, यात्रियों को हो रही परेशानी, थाना पिनाहट क्षेत्र के चंबल नदी घाट का मामला।


➡चंदौली- महिला दारोगा के नशेड़ी पति ने कार से रौंदा, हादसे में लोगों को आईं चोट कराया गया भर्ती, मौजूदा भीड़ ने महिला दारोगा के पति को पीटा, चकिया कोतवाली के भीड़ भाड़ कस्बा का मामला।


➡औरैया- घर में देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, घर से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया, तीन युवकों को हिरासत में लिया गया, सदर कोतवाली के ब्रम्हनगर चौकी का मामला।


➡हमीरपुर- मासूम बच्ची से रिस्तेदार ने किया दुष्कर्म, बच्ची ने परिजनों को बताई आप बीती, कुरारा थाना क्षेत्र का मामला।

 

➡कौशाम्बी- जिले में 7 लोग नए कोरोना संक्रमित मिले, जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 25, 22 लोगों को होम आइसोलेट किया गया, 3 लोगों को अस्पताल में करवाया गया भर्ती।


➡गाजियाबाद- जिले में 1422 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में एक्टिव केस की संख्या 10,801 पहुंची।


➡दिल्ली- यूपी विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों की सूची जारी, बीजेपी ने 57 प्रत्याशियों की सूची जारी की, पहले चरण की 57,दूसरे चरण की 48 सीटों पर प्रत्याशी, बीजेपी ने कुल 107 सीटों पर प्रत्याशी के नाम घोषित किए, सीएम योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे, केशव प्रसाद मौर्या सिराथू से चुनाव लड़ेंगे, श्रीकांत शर्मा मथुरा से बीजेपी के प्रत्याशी घोषित, कैराना से मृगांका सिंह,बुढ़ाना से उमेश मलिक प्रत्याशी, मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल प्रत्याषी घोषित, सिवालखास से मुनेंद्र पाल सिंह बीजेपी प्रत्याशी, सरधना से संगीम सोम बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए, थाना भवन से सुरेश राणा बीजेपी प्रत्याशी होंगे, मेरठ से कमल दत्त शर्मा बीजेपी प्रत्याशी घोषित, बड़ौत से केपी मलिक,लोनी से नंदकिशोर गुर्जर प्रत्याशी, साहिबाबाद से सुनील शर्मा,गाजियाबाद से अतुल गर्ग BJP प्रत्याशी, चरथावल से सपना कश्यप, मुरादनगरसे अजीत पाल त्यागी, नोएडा से पंकज सिंह बीजेपी के प्रत्याशी बनाए गए, धौलाना से धर्मेश तोमर, बुलंदशहर से प्रदीप चौधरी प्रत्याशी, स्याना से दिवेंद्र सिंह लोधी, शिकारपुर से अनिल शर्मा प्रत्याशी, खुर्जा से मीनाक्षी सिंह, खैर से अनूप प्रधान बीजेपी प्रत्याशी, अतरौली से संदीप सिंह, बरौली से ठाकुर जयवीर सिंह, कोल से अनिल परासर,इगलास से राजकुमार सहयोगी, छाता से चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह बीजेपी प्रत्याशी, गोवर्धन से ठाकुर श्याम सिंह बीजेपी प्रत्याशी होंगे, एत्मादपुर से डॉ धर्मपाल सिंह,आगरा कैंट से जीएस धर्मेश, आगरा दक्षिण से योगेंद्र उपाध्याय बीजेपी प्रत्याशी, आगरा नॉर्थ से पुरुषोत्तम खंडेलवाल बीजेपी प्रत्याशी, आगरा ग्रामीण से बेबीरानी मौर्य बीजेपी प्रत्याशी होंगी

मेरठ से नरेश सैनी, नकुड़ से मुकेश सैनी प्रत्याशी, सहारनपुर नगर से राजीव गुंबर बीजेपी प्रत्याशी होंगे, देवबंद से बृजेश सिंह रावत,रामपुर मनिहारन देवेंद्र निम, गंगोह से धीरज सिंह गुर्जर,नगीना से डॉ यशवंत प्रत्याशी,. धामपुर से अशोक राना, नरहौल से ओम कुमार प्रत्याशी, मुरादाबाद नगर से रितेश गुप्ता,कुंदरकी से कमल प्रजापति, चंदौसी से गुलाबो देवी, असमौली से हरेंद्र सिंह रिंकू प्रत्याशी, संभल से राजेश सिंघल,चमरौवा से मोहन कुमार लोधी प्रत्याशी, बिलासपुर से बलदेव सिंह औलख बीजेपी प्रत्याशी होंगे, शेखपुर से धर्मेंद्र शाक्य बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए, मीरगंज से डॉ डीसी वर्मा,फरीदपुर से श्याम बिहारी लाल, आंवला से धर्मपाल सिंह, कटरा से वीर विक्रम सिंह प्रत्याशी, पुवायां से चेतराम पासी,शाहजहांपुर से सुरेश खन्ना प्रत्याशी, 63 सिटिंग विधायकों को बीजेपी ने टिकट दिया, 21 नए चेहरों को बीजेपी ने मैदान में उतारा, बागपत से योगेश धामा को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया, बरेली कैंट संजीव अग्रवाल,बरेली से डॉ अरुण सक्सेना, बदायूं से महेश गुप्ता, सहसवान से डीके भरद्वाज प्रत्याशी, अमरोहा से राम सिंह सनी, मुरादाबाद देहात कृष्ण कांत मिश्रा, नजीबाबाद से कुंवर भारतेंदु बीजेपी के प्रत्याशी होंगे, शामली से तेजेंद्र सिंह निर्वाल, पुरकाजी से प्रमोद उटवाल, सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह,हस्तिनापुर से दिनेश खटिक, किठौर से सत्यवीर त्यागी, मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल, मेरठ दक्षिण सोमेंद्र तोमर,छपरौली से सहेंद्र सिंह रमाला, मोदीनगर से मंजू सिवाच, हापुड़ से विजय पाल आड़ती, बलदेव से पूरन प्रकाश जाटव,बाह से रानी पक्षालिका सिंह, बिजनौर से सुची मौसम चौधरी,चांदपुर से कमलेश सैनी।


➡दिल्ली- भारत निर्वाचन आयोग की आज मीटिंग, 3 बजे भारत निर्वाचन आयोग की मीटिंग, रैली,जनसभा पर रोक के फैसले की समीक्षा करेंगे, आयोग ने रैली,जनसभा,रोड-शो पर रोक लगाई थी, चुनावी राज्यों में रैली,जनसभा पर रोक लगाई थी। 


➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में कोरोना के 2,68,833 नए केस मिले, 24 घंटे में कोरोना से 402 मरीजों की मौत हुई, कोरोना से अबतक कुल 485752 मौत हुई। 

➡लखनऊ- प्रथम चरण के लिए शनिवार को नामांकन का दूसरा दिन, 58 विधानसभा सीटों के लिए होंगे नामांकन, पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटें, 21 जनवरी को नामांकन की अन्तिम तिथि, प्रत्याशी नामांकन को ऑनलाइन भी दाखिल कर सकते हैं, सुविधा एप के माध्यम से कर सकते हैं आवेदन, पहले चरण की 58 विधानसभा सीटों में 9 सीटें आरक्षित, नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ 2 लोगों को अनुमति, कोरोना के चलते प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं।


➡लखनऊ- सपा कार्यालय में हुए कार्यक्रम को लेकर कार्रवाई, बड़ा कार्यक्रम करने पर चुनाव आयोग हुआ गंभीर, इंस्पेक्टर गौतमपल्ली को निलंबित करने का आदेश, भीड़ जमा होने के मामले में चुनाव आयोग की सख्ती, SHO गौतमपल्ली को सस्पेंड करने का निर्देश दिया, एसीएम प्रथम और एसीपी से जवाब तलब किया। 


➡मुजफ्फरनगर-  बहुजन समाज पार्टी ने 6 प्रत्याशी किये घोषित, सदर विधानसभा से पुष्पांकर पाल को टिकट, पुरकाजी विधानसभा से सुरेंद्रपाल सिंह को टिकट, चरथावल विधानसभा से सलमान सईद को टिकट, बुढ़ाना विधानसभा से हाजी अनीस को टिकट,  खतौली विधानसभा से माजिद सिद्दीकी को टिकट, मीरापुर विधानसभा से शाहनवाज कुरैशी को टिकट, जिले की 6 विधानसभाओं पर बसपा के प्रत्याशी उतरे।


➡हापुड़- लाठी डंडों से युवक की जमकर पिटाई, पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन दबंगों ने युवक को जमकर पीटा, पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया, गढ़मुक्तेश्वर के राजीव नगर कॉलोनी की घटना।


➡मुरादाबाद- जनपद में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 633 नये कोरोना संक्रमित केस मिले, जनपद में तेज से फैल रहा कोरोना संक्रमण, कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 3,200 के पार, सरकारी,निजी लैब से आई रिपोर्ट में मरीज मिले, जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 3287 हुई, सीएमओ डॉ.एम सी गर्ग ने दी जानकारी।


➡मुरादाबाद- आशा कार्यकर्ता ने 100 रुपए की रिश्वत मांगी, जन्म प्रमाण पत्र सत्यापन के नाम पर रिश्वत, रिश्वत न देने पर पीड़ित का फार्म जमीन पर फेंका, आशा कार्यकर्ता के पति ने पीड़ित को दी धमकी,  धमकी देते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, ठाकुरद्वारा क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का मामला। 


➡मुरादाबाद- संदिग्घ हालत में सड़क किनारे युवक का शव मिला, गश्त कर रही पुलिस को सड़क के किनारे मिला शव, पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन से हुआ हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा, मझोला के लाकडी फाजलपुर रोड पर मिला शव। 


➡गोरखपुर- सीएम योगी ने गुरु गोरखनाथ की लंबी पूजा अर्चना, सीएम योगी ने गुरु गोरक्षनाथ को चढ़ाया खिचड़ी, मकर संक्रांति के मौके पर आज सुबह पहुंचे मंदिर, भगवान को खिचड़ी का प्रसाद चढ़ाया,पूजा अर्चना की, देश में अलग-अलग रुपों में ये पर्व मनाया जाता है, दूर दूर से आए भक्तों का जत्था लगातार खिचड़ी चढ़ा रहे हैं। 


➡कानपुर- 40 दुकान मार्केट में अचानक लगी भीषण आग, 5 दुकानों में लगी आग से सामान जलकर खाक, दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी, गारमेंट्स,गिफ्ट की दुकानें जलकर हुई खाक, सूचना मिलते ही दुकानदारों में मचा हड़कंप, बाबूपुरवा क्षेत्र के 40 दुकान मार्केट की घटना। 


➡बांदा- घर के बाहर टहल रहे युवक को मारी गोली, संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात ने मारी गोली, गंभीर हालत में हायर सेंटर किया गया रेफर, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,  शहर कोतवाली के मर्दन नाका मोहल्ले की घटना।


➡सुल्तानपुर- जिले में 117 नए कोरोना के मरीज मिले, लखनऊ से आई रिपोर्ट में 103 लोग संक्रमित मिले, जिले की अन्य रिपोर्ट में 14 लोग संक्रमित मिले, सीएमओ डॉ डी के त्रिपाठी ने दी जानकारी।


➡झांसी- युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शिवपुरी हाईवे के पास पड़ा मिला शव, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के शिवपुरी की घटना।


➡दिल्ली- रेल मंत्रालय ने नया आदेश किया जारी, ट्रेनों में चलने वाले गार्ड का नाम बदला, गार्ड शब्द के स्थान पर ‘ट्रेन मैनेजर’ नाम होगा, अब ‘ट्रेन मैनेजर’ शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा, अधिकारियों के अनुसार गार्ड नाम सम्मानजनक नहीं था, पिछले साल नवंबर में ही रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी थी, इस बदलाव को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। 


➡दिल्ली- आज स्टार्टअप कारोबारियों से संवाद करेंगे पीएम, वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए संवाद करेंगे पीएम मोदी, 150 से अधिक कारोबारियों से संवाद कार्यक्रम, ग्रोइंग फ्रॉम रूट्स समेत 6 विषयों पर प्रेजेंटेशन, प्रधानमंत्री कार्यालय से संवाद करेंगे पीएम मोदी। 


➡दिल्ली- 15 जनवरी तक वर्चुअल रैली पर रोक लगा रखी है, चुनाव आयोग रैलियों पर रोक जारी रख सकता है, चुनावी रैलियों,रोड शो,पद यात्रा अन्य रैलियों पर रोक 15 जनवरी तक, चुनावी रैलियों पर रोक लगा रखी है। 


➡दिल्ली- कांग्रेस चुनाव समिति की वर्चुअल बैठक आज, उत्तराखंड चुनाव को लेकर बैठक में होगी चर्चा, प्रत्याशियों के नामों पर बैठक में लगेगी मुहर, आज शाम 5 बजे CEC की वर्चुअल बैठक होगी।


➡दिल्ली- सीएम अरविंद केजरीवाल का गोवा दौरा आज, विधानसभा चुनाव से पहले गोवा जाएंगे केजरीवाल, डोर-टू डोर अभियान,अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेंगे।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन